2011 में एक बहुत ही इंटरेस्टिंग बात हुई हुआ ये कि एक लड़का था जिसका नाम है स्कॉट यंग उसने एमआईटी के 4 साल के कंप्यूटर साइंस के सिलेबस को एक साल में कंप्लीट कर दिया बहुत से लोगों को लगा कि यार वाओ ये तो बहुत ही इंटेलिजेंट है बाद में पता चला कि यह सारी चीजें उसने फ्री youtube4 कोर्स वेयर की जो वेबसाइट है उसमें वीडियोस देख के कंप्लीट किया था इसके बाद तो उसकी और तारीफ हुई लेकिन बाद में लोगों को यह भी पता चला कि उसने 30 दिन के अंदर एक बेसिक पेंटिंग से एक प्रोफेशन ने लेवल पेंटिंग बनाना सीख लिया है और साथ में उसने एक बिल्कुल नई लैंग्वेज सीख ली थी जो कि थी स्पेनिश इसके बाद तो लोग उसके पीछे पड़ गए कि भाई यह बताओ कि आप सीखते कैसे हो उसने ब्लॉग लिखना स्टार्ट किया और फाइनली एक बुक लिखी जिसका नाम है अल्ट्रा लर्निंग जिसमें उसने नौ प्रिंसिपल्स दिए हैं कि कैसे हम कोई भी नई चीज सीख सकते हैं और यह जो वीडियो है यह उन्हीं नौ प्रिंसिपल्स के बारे में है तो हम एक-एक करके सारे नौ प्रिंसिपल्स इस वीडियो में सीखेंगे आइए स्टार्ट करते हैं ओके दो सबसे पहले और सबसे इंपॉर्टेंट प्रिंसिपल आता है जिसका नाम है मेटा लर्निंग फॉर एग्जांपल आपकी जितनी भी नॉलेज है उसको हम चार टुकड़ों में तोड़ सकते हैं नोन नोन नोन अननोन अननोन नोन और अननोन अननोन नोन नोन वो चीज है जो आपको पता है कि आपको पता है फॉर एग्जांपल आपको पता है कि आपको लिखना आता है फॉर एग्जांपल आपको पता है कि आपको टाइपिंग करने आती है एंड सो ऑन नोन अननोन वो है कि आप आपको पता है कि ये चीजें नहीं आती फॉर एग्जांपल आपको पता है कि आपको रॉकेट बनाने नहीं आता आपको यह पता है कि आपको शायद प्लेन उड़ाने नहीं आता एंड सो ऑन फिर आपके पास कुछ ऐसी सेगमेंट की नॉलेज है जो अननोन नोन में आती है फॉर एग्जांपल वो आप इतनी बार कर चुके हो कि आपको ये भी नहीं पता कि वो आपको चीजें आती हैं जैसे कि लेट्स से आप शूलेस टाय कर रहे हैं आपने शूलेस टाय किए बिना कुछ सोचे हुए आप ये भी भूल गए कि आपको ये चीज आती थी आप कार ड्राइव कर रहे हैं तो आप भूल गए हैं कि आपको कार ड्राइव करने आती थी आप कुछ और ही सोचते हैं और बस कार को ड्राइव करते जाने लेकिन लास्ट क्वाड्रेंट आता है अननोन अननोन ये ऐसी नॉलेज है जो आपको पता भी नहीं कि एजिस्ट करती है फॉर एग्जांपल अगर आप 12थ में हैं या किसी और स्ट्रीम के हैं तो आपको ये नहीं पता होगा कि इंजीनियरिंग में फोर ईयर सीरीज एजिस्ट करती है लपलास ट्रांसफॉर्म एजिस्ट करती है तो ये जो सारी नॉलेज है वो आपके अननोन अननोन में है तो मेटा लर्निंग जो है वो बोलती है कि आपको कोई भी जो नया सब्जेक्ट सीखना है उसमें जो भी अननोन अननोन है वो आपको नोन अननोन में लाने पड़ेंगे यानी आपको पहले यह पता करना पड़ेगा कि ऐसी कौन सी चीज है जो आपको नहीं पता फॉर एग्जांपल ये जो बुक है द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर अगर आप इन्वेस्टिंग पहली बार पढ़ रहे हैं तो आपको सिर्फ इसके जो टॉपिक हैं वो पढ़ने हैं और उसके बारे में छोटी-मोटी youtube2 है वो बढ़ता कैसे है अगर मुझे यह पता चल गया कि स्टॉक का प्राइस बढ़ता कैसे है तो मैं पैसे कमा सकता हूं तो ये एक क्वेश्चन हो सकता है वैसे ही बाकी कई सारे क्वेश्चंस हो सकते हैं जो आप लिख सकते हैं जब आठ से 10 क्वेश्चन आपने ऐसे लिख दिए तो आपका मेटा लर्निंग का स्टेज कंप्लीट हो जाएगा और इसके के बाद आएगा स्टेज नंबर टू जो कि है फोकस एक लड़की थी जिसका नाम था मैरी सोमरवेल ये 18th सेंचुरी में थी उस टाइम इसको मैच पढ़ने का बहुत शौक था लेकिन होता क्या था कि उस टाइम लड़कियों को मैच पढ़ने नहीं दिया जाता था उनको कहता था कि सलाई वगैरह सीखो बाकी चीजें करो तो एक बार क्या हुआ कि मैच पड़ रही थी एक आंटी आई उन्होंने देखा और इनकी मदर को कहा कि यार ये क्या है ये तो मर्दों की तरह मैच पड़ रही है इसको सिलना सुलना भी नहीं आता इसको ये चीजें सिखाओ तो उनकी मदर ने क्या किया कि उनको मैच पढ़ने से मैक्सिमम टाइम रोका रात को लेट्स से कि अगर उनका मैच पढ़ने का मन है और वो बोलती थी मुझे कैंडल दे दो तो उनकी मदर बोलती थी नहीं नहीं कैंडल नहीं मिलेगी क्योंकि उस वक्त पर लाइट तो थी नहीं और कैंडल जो थी वो कॉस्टली थी तो उनको वो कैंडल नहीं दी जाती थी लेकिन यह क्या करती थी कि एक क्वेश्चन को पढ़ के कैंडल बंद होने के बाद अपने दिमाग में उस पूरे क्वेश्चन को सॉल्व करती थी और इस तरीके से एगजैक्टली जो उनको करना है उस पर्टिकुलर चीज पर फोकस करती थी शादी होने के बाद जब इनका बेबी भी हो गया तो भी उनको वो ब्रेस्ट फीड करते हुए उन क्वेश्चंस के बारे में सोचती थी इन शॉर्ट ये हर चीज को नो बोलकर सिर्फ कुछ चीजों पर फोकस कर करती थी और इसीलिए यह दुनिया की सबसे पहली औरत बनी जो कि रॉयल एस्ट्रोनॉमिकली सोसाइटी में इलेक्ट की गई जब हम यह चीज समझ आते हैं कि मेटा लर्निंग के बाद हमें सिर्फ कुछ चीजों पर फोकस करना है फिर आता है थर्ड स्टेज जो कि है डायरेक्टनेस वत्सल जैसवाल इंडिया से कैनेडा शिफ्ट हुए थे सिर्फ यह सोचकर कि वो एक बहुत अच्छे आर्किटेक्ट बनेंगे लेकिन आर्किटेक्चर कंप्लीट करने के बाद उन्होंने बहुत जगह वहां पर जॉब के लिए अप्लाई किया और उनको एक भी जॉब नहीं मिली फिर उन्होंने एक बहुत ही इंटेलिजेंट स्टेप लिया वो स्टेप यह था कि उन्होंने प्रिंटिंग शॉप में जॉब कर ली अब आप बोलोगे प्रिंटिंग शॉप में हां लेकिन वो जो प्रिंटिंग शॉप थी कोई वो ऐसी वैसी प्रिंटिंग शॉप नहीं थी उस प्रिंटिंग शॉप में जो बड़े-बड़े आर्किटेक्ट हैं वो अपने आर्किटेक्चरल प्लान प्रिंट करने को देते थे और वत्सल उन्हीं को देख के आराम से उन्हें स्टडी करके उन्हें प्रिंट करते थे अब हुआ यह कि वो धीरे-धीरे बाकी मास्टर आर्किटेक्चर्स के डिजाइन सीखने लग गए और उन्होंने खुद का एक पोर्टफोलियो बनाया अलग से नए प्लांस बनाए और फिर वो नई फर्म्स को दिए और फाइनली उन्होंने तीन जॉब के लिए अप्लाई किया और तीनों जॉब में वो सिलेक्ट हो गए और इस पॉइंट का मतलब है डायरेक्टनेस यानी अगर मैं किताबें पढ़ता ही रहूंगा और कभी एक्चुअल में कुछ एग्जीक्यूट करूंगा ही नहीं तो रियल वर्ल्ड से मैं बिल्कुल दूर हो जाऊंगा तो आपको बुक पढ़ने के साथ-साथ उसे खोल के रियल वर्ल्ड में एक्चुअल में उसे अप्लाई करना ही पड़ेगा आपको खुद को उस जगह पर प्लेस करना पड़ेगा जहां पे वो नॉलेज एक्चुअल में यूज की जा रही है और तभी जो आपकी लर्निंग है वो एक्सपो शियल कर्व लेगी इसके बाद फोर्थ प्रिंसिपल आता है ड्रिल बेंजामिन फ्रैंकलिन जो थे वो राइटर बनना चाहते थे लेकिन उनकी राइटिंग जो थी वोह बहुत ही बकवास थी जिन लोगों को भी वो एसेज लिख के बताते थे फोन में पढ़ नहीं पाते थे बहुत बोर हो जाते थे उस वक्त पर वो एक बहुत ही फेमस मैगजीन पढ़ते थे जिसका नाम था स्पेक्टर उस स्पेक्टेड में उन्होंने नोटिस किया कि वहां पर जो ऑथर्स हैं वो जो स्टोरीज है बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में लिखते हैं लेकिन वो वैसी स्टोरीज नहीं लिख पाते थे तो वो क्या करते थे स्टोरी को पढ़ते थे स्पेक्टर मैगजीन बंद करते थे और खुद उसी स्टोरी को अपने वर्ड में लिखने की कोशिश करते थे उन्हीं इंटरेस्टिंग वे में उसके बाद कोई अपनी स्टोरी है वो उन ऑथर के राइटिंग स्टाइल में लिखते थे और इस तरीके से जिस चीज की एगजैक्टली उन्हें कमी थी उसको वो इंप्रूव करते रहे और फाइनली फिर उन्होंने अपनी एक स्टोरी लिखी उनके भाई की पब्लिशिंग कंपनी थी वो बहुत डरे हुए थे कि यार मैं दोबारा अपने भाई के पास जाऊंगा वो दोबारा मुझे रिजेक्ट कर देगा तो उन्होंने एक स्टोरी लिखी उसमें झूठा ऑथर का नाम डाला कोई और और फिर वो जो स्क्रिप्ट है वो दे दी अपने भाई की पब्लिशिंग कंपनी में और इस बार इस पब्लिशिंग कंपनी में ये स्क्रिप्ट सिलेक्ट हो गई तो पॉइंट यह है कि हमें ड्रिल करना पड़ेगा ड्रिल का मतलब है कि हमें एगजैक्टली पता होनी चाहिए कि हमें यह जो चीज है वो नहीं आती और एगजैक्टली उसी चीज पर बार-बार हमें प्रैक्टिस करनी है हम क्या करते हैं जिस चीज में अच्छे होते हैं उसी चीज में इंप्रूव करते रहते हैं लेकिन जो हमारे नेगेटिव पॉइंट्स हैं जहां पर स्कोप ऑफ इंप्रूवमेंट है उसको हम इग्नोर करते हैं और ये चीज हमें नहीं करनी है अल्ट्रा लर्निंग में फिफ्थ पॉइंट आता है रिट्रीव नॉर्मल एग्जाम्स में क्या होता है कि हम पूरे साल पढ़ाई करते हैं और एक बार हमारा टेस्ट लिया जाता है लेकिन अगर अल्ट्रा लर्निंग करनी है तो थोड़ा सा पढ़ के थोड़ा सा सीख के अपने को रियल वर्ल्ड में टेस्ट करना पड़ेगा और इस प्रोसेस को जितना छोटा कर सको उतनी जल्दी हमारी लर्निंग होगी और ये जो स्टेप है वो काम करेगा नेक्स्ट स्टेप के साथ जो कि है फीडबैक एक बार बहुत ही इंटरेस्टिंग स्टोरी हुई थी मैं अपने फ्रेंड को बोला था चल हम ब्लड टेस्ट करवाते हैं उसने बोला नहीं नहीं यार मैं ब्लड टेस्ट नहीं करवाऊंगी उसने बोला यार अगर मैं ब्लड टेस्ट करवाऊंगी कुछ निकल गया तो बेली जो है वो टेंशन हो जाएगी तो ब्लड टेस्ट क्यों करवाना और ये बात सुनके मुझे हंसी भी आई लेकिन मैक्सिमम लोगों का जो एटीट्यूड है वो यही होता है बाकी सारी चीजों में भी वो क्या होता है कि वो फीडबैक नहीं लेना चाहते यह जो स्टोरी है कुछ वैसी होगी कि एक चिड़िया है पेड़ पर बैठी है और वहां से जो शिकारी है वो उसको मारने वाला है तीर लेकिन चिड़िया सोचती है कि अगर मैं आंखें बंद कर दूंगी तो शायद शिकारी को भी मैं नहीं दिखू बट ऐसा नहीं है आपको जो फीडबैक है वो बहुत ज्यादा रखना पड़ेगा कि आपको हर बार यह पता चलता रहे कि आप गलती क्या कर रहे हो पॉजिटिव फीडबैक से हम इंप्रूव नहीं होते हम इंप्रूव होते हैं नेगेटिव फीडबैक से मैं गलती क्या करर हूं वो मुझे जितनी जल्दी पता चलेगी उतनी जल्दी मैं चीजों को सीख पाऊंगा अल्ट्रा लर्निंग में सेथ सबसे इंपोर्टेंट स्टेप आता है रिटेंशन नाइगल रिचर जो थे वो वर्ल्ड स्क्रेबल चैंपियनशिप जीते थे लोगों ने बोला यह कौन सी बड़ी बात है ये तो पहले भी तीन बार जीत चुका है इसमें क्या हुआ लेकिन इस बार वो फ्रेंच वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते थे तो एक अंग्रेजी बोलने वाला इंसान फ्रेंच में स्क्रेबल में कैसे जीत सकता है और ये जो अपने सीखने का तरीका है वो कभी किसीके साथ शेयर नहीं करते थे लेकिन इससे भी इंटरेस्टिंग बात क्या हुई कि यह चैंपियनशिप जीतने के बाद वो 200 माइल साइकिल चला के गए वहां पर साइकल की कंपटीशन जीते और वापस जब उनके दोस्तों ने बोला यार आप तो दो कंपटीशन जीत गए चलो पार्टी करते हैं तो उन्होंने बोला नहीं नहीं वो वापस दोबारा से 200 माइल साइकिल में चल के वापस अपने घर आए जब ऑथ ने काफी डिग किया और काफी रिसर्च आर्टिकल पब्लिश हुए कि ये जो सारी चीजें वो करते कैसे हैं तो ये सारी चीजें बॉयल हुई रिटेंशन में मतलब यह है कि ह्यूमन जो है वो दो या तीन चीजों में बहुत अच्छे हो सकते हैं और आपको वो बार-बार जो है वो प्रैक्टिस करना ही पड़ेगा फॉर एग्जांपल जैसे कि अगर बचपन में सेवेंथ एथ क्लास में आपने कोई सिलेबस पढ़ा है तो अभी वो आपको याद नहीं होगा क्यों क्योंकि आप आपने दोबारा से उसको प्रैक्टिस नहीं किया है वैसे ही अगर आप मसल बिल्ड कर रहे हो अगर आप थोड़े भी टाइम दो या तीन महीने तक भी मसल जो है वेट उठाना छोड़ दोगे तो आपकी जो मसल है वो डीके करने लग जाएगी क्योंकि उसको वो रेजिस्टेंस चाहिए तो दो या तीन वेरिएबल जब आप चूज कर लेते हो लाइफ में तो आपको वो रिटेन करने पड़ेंगे बार-बार उन चीज को प्रैक्टिस करना पड़ेगा और मेमोरी के केस में एक बहुत ही इंपॉर्टेंट कर्व आती है जो कि है एबिंगो फॉरगेटिका रिपीटेशन करनी है उसके लिए आप ये जो स्क्रीनशॉट है वो ले सकते हैं अल्ट्रा लर्निंग में आठवां सबसे इंपोर्टेंट प्रिंसिपल का नाम है इंटू जो रिचर्ड फाइम है वो हमारे फेवरेट फिजिसिस्ट के भी फेवरेट फिजिसिस्ट थे वो इतने इंटेलिजेंट थे कि एक बार क्या हुआ उन्होंने एक एग्जाम दिया मैथमेटिक्स का उस एग्जाम का जो मीडियन स्कोर था वो जीरो था यानी मैक्सिमम लोगों के जो इस एग्जाम में नंबर आते थे वो माइनस में आते थे लेकिन उन्होंने क्या किया वो एग्जाम देने गए आधे टाइम में वापस आ गए और रैंक वन स्कोर किया और जो बाकी रैंकर्स थे सेकंड थर्ड और फोर्थ उनके सारे स्कोर मिलाकर भी वो फाइन मैन के स्कोर तक नहीं पहुंच पा रहे थे और यह क्यों हुआ यह हुआ इंटू के कारण यानी कई बार आप कई चीजों को देखते हैं आपको इंटूटिव पता चल जाता है यार यह यह नहीं है यह है और उसका जो रीजन है वह आप पता नहीं कर पाते हो तो यह जो चीज है वह होती कैसे है इसके लिए एक पूरी बुक लिखी गई है थिंकिंग फास्ट एंड स्लो तो जो इंटू है किसी भी चीज के लिए बिल्ड तब होती है जब फीडबैक साइकिल बहुत छोटी है यानी जब आप काम कर रहे हो और बहुत जल्दी फीडबैक ले रहे हो कि मैं गलत था कि ठीक था मैं गलत था कि ठीक था तो आपकी इंटू उस पर्टिकुलर फील्ड में बहुत अच्छी होगी अगर आप फीडबैक नहीं ले रहे हो आप इग्नोर कर रहे हो कि या मेरे को नहीं पता मेरे को डर लग रहा है मैं पता नहीं पास हुआ हूं कि फेल हुआ हूं तो फिर उस पर्टिकुलर चीज में वो इंटू डेवलप नहीं होगी और जो भी वर्ल्ड क्लास अचीवमेंट किसी भी फील्ड में करना चाहता है वो बिना इंटू के नहीं कर पाएगा और इंटू आएगी फीडबैक से अल्ट्रा लर्निंग में जो लास्ट सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप आता है वो है एक्सपेरिमेंटेशन इसके लिए मैं आपको एक क्वेश्चन देता हूं 102 का स्क्वायर क्या है 10404 52 का स्क्वायर क्या है 2704 अब आप बोलोगे कि ये तो आपने स्क्रिप्ट के लिए लर्न किया होगा लेकिन ऐसा नहीं है इसे कहते हैं वैदिक मैथमेटिक्स तो जब हम पहली बार वैदिक मैथमेटिक्स सीख रहे थे तो क्या हो रहा था कि जब हम इस तरीके से मल्टीप्लाई करना सीख रहे थे जो भी वेदिक मैथमेटिक्स का है उसमें हमें ज्यादा टाइम लग रहा था एज कंपेयर टू नॉर्मल तरीके से तो हम हमें लग रहा था कि यार जो नॉर्मल तरीका है उसी से मल्टीप्लाई कर द इसमें तो और ज्यादा टाइम लग रहा है लेकिन हमें पता था कि अगर हम ये वाला तरीका सीख लेते हैं तो हमें जो टाइम है वो बहुत कम लगेगा इन शॉर्ट मेरे पास जितनी भी टूल किट थी मेरे पास जितने भी अस्त्र थे उसमें एक और अस्त्र ऐड हो गया जब मैंने वेदिक मैथमेटिक्स सीखा और यह कब आता है ये आता है एक्सपेरिमेंटेशन से जब आप दूसरे लोगों की स्किल सीखते हैं तो एक हमारे बहुत ही अच्छे एडिटर हैं जिनका नाम है साहिल उन्होंने रिसेंटली मुझसे क्वेश्चन पूछा कि मेरी जो स्टोरी टेलिंग है वो बहुत अच्छी है लेकिन मेरा क्वेश्चन है कि अगर मैं दूसरे की स्टोरी टेलिंग सीखूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपनी जो स्टोरी टेलिंग है वो ना भूल जाऊं और ऐसा कई बार हमारे पास ये क्वेश्चन आता है कि यार जो हम अपना स्किल है क्योंकि मैं उसमें बहुत अच्छा हूं लेकिन दूसरे की अगर मैं स्किल सीखूं तो वो क्या है मेरी स्किल क्या खराब हो जाएगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है जो एक ग्रोथ माइंड सेट है जो बंदा इंप्रूव करते हैं वो क्या है अपनी स्किल के साथ-साथ वो हमेशा देखते हैं कि दूसरे का स्टाइल क्या है तीसरे का स्टाइल क्या है चौथे का स्टाइल क्या है आप किसी को भी स्टडी कर लो आर्नोल्ड स्वेज नेगर पोजिंग के लिए अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए एक बैले डांसर के पास गए थे उससे सीखने गए थे कि तू मेरे को सिखा जबकि बॉडी बिल्डिंग और बैले डांसर का कुछ भी लेना देना नहीं है तो कभी भी आपको इंप्रूव करना है यू हैव टू सी हाउ अदर पीपल आर डूइंग इट और जब आपको उनका तरीका पता चलेगा तो वो आपसे सीखेंगे आप उनसे सीखो और तभी दोनों मिलके गो करेंगे जो एक बंद कमरे में आइसोलेटेड रहेगा दूसरों के लिए जो उनके काम करने का तरीका है उसके लिए ओपन माइंडेड नहीं रहेगा तो आप हमेशा भूल जाओगे जो वो स्किल है वो एक्सचेंज होना ही पड़ेगा आईएल का सबसे बड़ा बेनिफिट क्या हुआ कि क्रॉस टीम में खेलने लगे एक बंदा दूसरे का स्टाइल सीखने लग गया एक बॉलर दूसरे बोलर का स्टाइल सीखने लगे और ये जो है वो सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है तो ये नौ प्रिंसिपल है जो हमने डिस्कस करे थे अगर आप चाहे तो आप इनकी फोटोग्राफ ले सकते हैं और अगर आप 1700 से ज्यादा बुक समरी सुनना चाहते हैं तो ये सारी की सारी मेरी लाइब्रेरी है तो वो आप गग एप्लीकेशन में जाक सुन सकते हैं जहां पर 200 से ज्यादा बुक सरीज हिंदी में फ्री में अवेलेबल है बाकी भी सारी लैंग्वेजेस हैं तो वहां पर आप जाइए हमारा काम देखिए अगर आपको अच्छा लगता है तो आप उसकी सब्सक्रिप्शन ले लीजिए वरना आप को डिलीट कर दीजिए तो मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में दोबारा से जय हिंद