Transcript for:
डिस्ट्रैक्टेड ड्राइविंग पर चर्चा

यही उमर है गलती से मसके यही उम्र है गलती से यही नमस्कार दोस्तों मैं हूं प्रतीक स्वागत है आप सभी का तो भाई चैनल पर बहुत सारे ऐसे वीडियोस आपने देखे होंगे जहां पर डिस्ट्रैक्टेड ड्राइविंग को हाईलाइट किया गया है और इसके वजह से कितने बड़े एक्सीडेंट्स हो जाते हैं व भी दिखाया गया है डिस्ट्रैक्टर ड्राइविंग का सीधा सा मतलब है गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का ध्यान सामने से हट जाना अब इसका कोई भी रीजन हो सकता है या तो ड्राइवर फोन वगैरह यूज़ कर रहा हो या उसे नींद आ गई हो या फिर वह बातचीत करने में किसी से बिजी हो कुछ भी ऐसी चीज जो कुछ सेकंड्स के लिए ड्राइवर का ध्यान सामने से हटा दे उसे हम डिस्ट्रैक्टेड ड्राइविंग बोलते हैं हालांकि भाई ये सुनने में शायद बहुत छोटा या फिर नॉर्मल लग रहा हो लेकिन होता यह काफी ज्यादा खतरनाक है आप अगर अपने गाड़ी को शहर में चला रहे हैं जहां पर आपके अलावा बहुत सारी गाड़ियां आसपास चलती रहती हैं कम स्पीड में रहती हैं और वहां पर अगर आप डिस्ट्रक्ट होते हैं तो शायद उस टाइम पर कोई बहुत ज्यादा बड़ा एक्सीडेंट ना हो लेकिन अगर यही चीज आप हाईवेज या फिर एक्सप्रेसवेज पर करते हैं तो इसका रिजल्ट काफी खतरनाक निकलता है जो आप इन दो वीडियोस को देखकर बहुत अच्छे से समझ भी सकते हैं यह पहले एक्सीडेंट का वीडियो कर्नाटका से मिस्टर पृथ्वीराज ने शेयर किया है जो रिसेंटली इनके आगे कर्व पर इसका कंट्रोल खो गया और गाड़ी पूरे सड़क पर स्किड होते हुए मीडियन पर चढ़कर एक बार पूरी तरह से रोल हो गई अब यहां पर ड्राइवर के अनकंट्रोल हो जाने का एग्जैक्ट रीजन क्या था वो तो नहीं पता लेकिन लास्ट टाइम पर आप देख सकते हैं ड्राइवर ने कर्व के हिसाब से अपने गाड़ी को नहीं घुमाया है गाड़ी थोड़ी देर तक सीधा ही चलती चली गई है और जैसे ही यह रेलिंग में लड़ने वाली थी वैसे ही ड्राइवर ने अचानक से स्टेयरिंग को घुमा दिया है तो इस चीज से पता चल रहा कि कुछ सेकंड्स के लिए य ड्राइवर का ध्यान या तो इधर-उधर हुआ है या फिर उनको शायद नींद भी आ गई है इसके शायद कम चांसेस हैं क्योंकि यह हाई स्पीड में गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे हैं खैर जो भी रहा हो देखकर ऐसा लग रहा कि सेलेरियो टर्न होते हुए अपने बगल में चल रहे साइड फ्रंट पूरी तरह से डैमेज हो गया विंडशील्ड टूट गया और छत वत थोड़ा बहुत अंदर घुस गया है हालांकि अच्छी बात यह थी कि पलटने के बाद भी इसके पिलर्स कोलैक्स नहीं हुए या मुड़े नहीं और यही रीजन था कि गाड़ी चला रहा ड्राइवर बिल्कुल सेफ था उनको ज्यादा चोटें नहीं आई हैं जो कि अच्छी बात है लेकिन फिर भी भाई यह जिस भी वजह से एक्सीडेंट हुआ हो सिचुएशन काफी खतरनाक क्रिएट हुआ है यह गाड़ी कहीं साथ में चल रहे दूसरे गाड़ियों में तेजी से लड़ती तो शायद उनका भी बुरा हाल हो सकता था इसके अलावा यही नहीं यह अगर मीडियन को क्रॉस करके ऑपोजिट लेन में चली गई होती तो सामने से आप देख ही रहे हैं तेज रफ्तार में कार्स आ रही हैं और राइट वाले लेन में बस भी आ रही है बस के चपेट में अगर यह गाड़ी आई होती तो नो डाउट अंदर बैठे लोगों का काफी बुरा हाल हो जाता क्योंकि भाई इस तरह के जो एक्सीडेंट्स होते हैं वह बहुत ही ज्यादा भयानक होते हैं और इसके कई सारे एग्जांपल्स मैंने आपको दिखा भी रखे हैं बिल्कुल ऐसा ही एक एक्सीडेंट महाराष्ट्र से मिस्टर अक्षय ने शेयर किया था यहां पर हुआ क्या कि भाई अपने mahindra's से फ्रेंड के साथ सुबह 7:00 बजे के आसपास लया नगर से पुणे की तरफ जा रहे थे वीडियो में आप देख सकते हैं ये एक फोर लेन हाईवे है यहां पर गाड़ी की स्पीड करीब 50 से 60 किमी पर आर के अराउंड है बहुत ज्यादा तेज रफ्तार में इसे नहीं जलाया जा रहा लेकिन होता क्या है थोड़ी दूर आगे चलते ही एक कर्व पर अचानक से गाड़ी अनकंट्रोल हो जाती है और डिवाइडर पर चढ़कर अपोजिट लेन में चली जाती है यहां पर आप देख सकते हैं स्कॉर्पियो डिवाइडर में लड़ने के बाद काफी तेजी से उछलकर रॉन्ग साइड में चली गई है हालांकि यहां पर स्कॉर्पियो वालों की किस्मत अच्छी थी या फिर कहिए सामने से आने वाले लोगों की किस्मत अच्छी थी जो गाड़ी एक दूसरे में लड़ी नहीं सबसे पहले आप देख सकते हैं यह बाइक वाले बच गए हैं गाड़ी थोड़ा पहले अगर गई होती राइट साइड में तो यह उसके चपेट में आ गए होते फिर यह बताया जा रहा है कि ड्राइवर को कर्व समझ में नहीं आया इसलिए वो गाड़ी मोड़ नहीं पाए और यह सीधा चढ़ गई हालांकि भाई यहां पर गाड़ी की स्पीड कोई बहुत ज्यादा तेज नहीं है नॉर्मल स्पीड में चल रही है ना ही रात वात का टाइम है कई बार होता है ना रात के समय विजिबिलिटी लो होने की वजह से टर्न वगैरह कायदे से समझ में नहीं आता है तो वहां पर ऐसा सिचुएशन क्रिएट होने के ज्यादा चांसेस होते हैं लेकिन यहां पर दिन है गाड़ी की स्पीड भी कम है तब भी ड्राइवर को टर्न समझ में नहीं आया अब हो सकता है यही चीज रही हो या फिर यहां पर भी यह हो सकता है कि ड्राइवर कुछ सेकंड्स के लिए डिस्ट्रक्ट हो गए हो क्योंकि भाई ऐसे सिचुएशन में अगर आप एक सेकंड के लिए भी ध्यान इधर उधर करते हैं तो आपके गाड़ी का एक्सीडेंट होना तय है खैर यहां पर चीजें क्या थी वो तो मैं एटली नहीं बोल सकता लेकिन जो भी हो अच्छी बात है किसी को नुकसान नहीं हुआ यही यही उम बाकी भाई जो गाड़ी में गाना चल रहा है वो एकदम सिचुएशन को मैच करते हुए चल रहा है हालांकि ध्यान यह रखें कि यह गलती से मिस्टेक जो होता है वह कई बार आखिरी होता है जिनकी किस्मत बहुत अच्छी होती है वोह तो बच जाते हैं वरना ऐसे एक्सीडेंट्स में बचने के चांसेस लगभग ना के बराबर होते हैं अभी यहीं सामने से कोई बड़ी गाड़ी आ रही होती जैसे यह ट्रेलर वगैरह तो उसमें लड़कर एसयूवी एकदम खत्म हो जाती तो यह सारी चीजें समझने वाली हैं हाईवेज और वेज पर चलते हुए सिर्फ स्पीड को ही कंट्रोल नहीं करना है बल्कि आंखें खुली रखकर और पूरी तरह से ध्यान सामने रखकर गाड़ी चलाना है वरना आपकी एक छोटी सी गलती आपको तो नुकसान पहुंचाएगी आपकी वजह से कई और लोगों की भी जान खतरे में पड़ सकती है तो चीजों को सीरियसली ले और सड़क पर सही तरह से ड्राइविंग करें बाकी भाई आपका इन एक्सीडेंट्स पर क्या मानना है कमेंट करके जरूर बताएं चकर चकलो रम गंडो वंड ल