Transcript for:
God's Love

सभी को जय मसी की सो आज का मेरा टॉपिक है गॉड्स लव तो सबसे पहले हम देखेंगे संसार के हिसाब से प्यार का मतलब क्या है तो मैंने सर्च किया है तो उसके हिसाब से देखेंगे अ स्ट्रंग फीलिंग दैट यू हैव वन यू लाइक सम बडी और समथिंग वेरी मच इसका मतलब है जब आप किसी चीज को या किसी इंसान को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो वह प्यार है तो आइए अब हम देखते हैं परमेश्वर के हिसाब से प्यार का मतलब क्या है तो हम उसके लिए बाइबल में से देखेंगे जॉन उसका ्र उसका वर्स जो कि सबसे ज्यादा कॉमन वर्स है और यह सबको पता होना चाहिए तो इसमें कुछ इस प्रकार लिखा है हम इंग्लिश में फर्स्ट देखेंगे तो उसमें लिखा है फॉर गॉड सो लव द वर्ल्ड दैट ही गेव हिज वन एंड ओनली सन दैट हु एवर बिलीव्स इन हिम शल नॉट पेरिश बट हैव इटरनल लाइफ और वही हम हिंदी में समझेंगे तो परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने एक अपना लता पुत्र भी दे दिया ताकि जो कोई इस पर विश्वास करे वह नाश ना हो परंतु अनंत जीवन पाए इस वचन से हम क्या समझते कि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम किया मतलब परमेश्वर ने हमसे ऐसा प्रेम किया है कि उसने अपने प्रिय पुत्र प्रभु यीशु मसीह को हमारे लिए भेजा ताकि हम नाश ना हो ताकि हम अनंत जीवन पाए तो यह पिता का प्रेम है हम हमारे लिए चाहे हम कितने भी पापी हो लेकिन तब भी वह अपने निर्दोष मेमने को जो प्रभु यीशु मसीह है उन्हें हमारे लिए भेजा ताकि हम उनके प्रेम को जान पाए तो बाइबल के हिसाब से प्रेम वो है जब कोई आपके उस आंसुओं को पछता है चाहे आपके पाप ने उसे क्रूस पर भी क्यों ना लटका दिया हो तो यहां पर वो कौन है यहां पर य प्रभु यीशु मसीह की बात कर रही हूं मैं तो प्रभु यीशु मसीह ने हमसे ऐसा प्रेम किया है कि वह क्रूस पर लटके हुए भी हमारे बारे में सोच रहे थे तो आज की जनरेशन को यह समझने की जरूरत है कि सच्चा प्यार जो हमें मिलता है वह परमेश्वर की ओर से मिलता है जो प्योर है जिसमें कोई धोखा नहीं है और वह हमसे हर परिस्थिति में हमसे प्रेम रखते हैं आइए हम एक और वचन को देखेंगे हम देखेंगे फर्स्ट जॉन उसका फोर उसका एट जिसमें कुछ इस प्रकार लिखा है अगर हम इंग्लिश में देखेंगे तो गॉड इज लव अब वही हम हिंदी में पूरे वचन को देखेंगे तो जो प्रेम नहीं रखता परमेश्वर को नहीं जानता क्योंकि परमेश्वर प्रेम है तो परमेश्वर क्या है परमेश्वर ही प्रेम है तो अगर आप प्रेम ढूंढना चाहते हैं तो आप परमेश्वर को ढूंढिए जब आप परमेश्वर को ढूंढते हैं तो आप प्रेम को पाते हैं क्योंकि परमेश्वर ही प्रेम है हमारे जीवन में आपको मैं एक चीज बताना चाहती हूं कि शैतान आप के जीवन से कुछ भी चुरा सकता है लेकिन वो आपके जीवन से और आपके हृदय से परमेश्वर का प्रेम कभी नहीं चुरा सकता क्योंकि परमेश्वर ने हमें अपने उस प्रेम से बनाया है जैसा हमने हिंदी में पढ़ा जिसमें लिखा है जो प्रेम नहीं रखता परमेश्वर को नहीं जानता क्योंकि परमेश्वर प्रेम है तो अगर परमेश्वर का प्रेम आपके हृदय में है आपके जीवन में है तो सिर्फ आप परमेश्वर से नहीं लेकिन आप आसपास के सभी लोगों से प्रेम करेंगे आप चाहे अपने दुश्मन भी क्यों ना हो आप सबसे प्रेम रखेंगे और आप सबके लिए प्रार्थना करेंगे और उन्हें माफ करेंगे वही असली प्रेम है और परमेश्वर का प्रेम ना कि सिर्फ हमें परमेश्वर से जोड़े रखता है लेकिन हमें हमारे परिवारों को हम सबको जोड़े रखता है जब हम अपने बीच में परमेश्वर के प्रेम को अलाव करते हैं तो हमारे परिवार बने रहते है जैसे कि आजकल आप देख रहे हैं कि इतने घर टूट रहे हैं इतने टेंशन सो रहे हैं मां-बाप बच्चे की बातें नहीं मान रहे बच्चे मां-बाप की बात नहीं मान यह सब क्यों हो रहा है क्योंकि परमेश्वर का प्रेम उनके बीच में नहीं है उनके जीवनों में नहीं है तो जब परमेश्वर का प्रेम हमारे जीवनों में में होता है और हमारे बीच में होता है तो हम आपस में प्रेम में जुड़े रहते हैं हम वचन में देखेंगे फर्स्ट जॉन उसका फोर उसका 19 जिसमें कुछ इस प्रकार लिखा है वी लव हिम बिकॉज ही फर्स्ट लव्ड अस इसका मतलब है कि परमेश हम परमेश्वर से प्रेम करते हैं इसलिए परमेश्वर हमसे प्रेम नहीं करता है लेकिन पर परवर हमें पहले से ही प्रेम करता है तो अगर आप जैसे जैसे परमेश्वर के प्रेम में बढ़ते जाएंगे वैसे-वैसे यह आपके लिए उतना इजी होगा कि आप परमेश्वर की बातों को उनके वचन को समझ पाएंगे और उसे उबे कर पाएंगे और उसके अनुसार चल पाएंगे क्योंकि जब हम प्रेम करते हैं तो हम उनकी हर एक आज्ञा को भी मानते हैं सोशल मीडिया पर आपने ऐसे बहुत सारे वीडियोस देखे होंगे जिसमें स्पेशली लोग इस चीज का यूज करते हैं कि गॉड लव्स एवरीवन दैट इज ट्रू कि परमेश्वर सबसे प्रेम करते हैं ऐसा कोई नहीं परमेश्वर जिनसे प्रेम नहीं करते चाहे आप कितना भी पापी क्यों ना हो लेकिन परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप पाप में पड़े रहे क्योंकि अगर आप पाप में पड़े रहते हैं तो आप खुद को परमेश्वर के प्रेम से दूर करते परमेश्वर का प्रेम आपके जीवन में आपके हृदय में हमेशा बना हुआ है लेकिन आप परमेश्वर के प्रेम से दूर होते हैं जब आप पाप को नहीं छोड़ते हैं तो आज जिसकी किसी को भी लगता है कि उन्हें प्रेम या उनके जीवन में प्रेम नहीं है तो मैं उनको बता देना चाहती हूं कि इस क्षण में ही परमेश्वर आपको इतना प्रेम करते हैं जितना कोई भी कभी भी आपको पूरी जिंदगी भर प्रेम कर सकता है तो आप परमेश्वर को जानिए और उनके प्रेम को समझिए और अपने जीवन में महसूस करिए और फिर देखिएगा कि आप उनके प्रेम से कितनी अद्भुत रीति से भरते हैं और उसे जान पाते हैं मैं आशा करती हूं इस वीडियो को सुनने के बाद आप प्रभु के प्रेम में और गहराई से बढ़ेंगे और उसे और गहराई से जानेंगे सो गॉड ब्लेस यू ऑल