हेलो हाय एव्रीवन वेलकम टू अपना कॉलेज और इस वीडियो में शुरुआत करने वाली में अपनी जावा कोर्ट के साथ इस कोर्स होंगे 2 पार्ट्स में डिवाइड कि इसमें सबसे पहला पार्ट है इंट्रोडक्शन टो प्रोग्रामिंग यानि हम चावल को यूज करके कोड क्या होता है कोडिंग और प्रोग्रामिंग क्या होता है वह सब देख रहे होंगे जितने भी फंडामेंटल्स जरूरी है जावा को जानने-समझने के लिए हम उन सबको सीखेंगे शुरुआत में और इसके सेकंड पार्ट में हम सीख रहे होंगे डाटा स्ट्रक्चर्स एंड एल्गोरिथम्स को तो जो हमारा प्लान रहेगा इंट्रोडक्शन टू प्रोग्रामिंग का कुछ इस तरीके का रहेगा जिसमें फर्स्ट क्लास क्योंकि आज हम सीखेंगे कोड क्या होता है कोडिंग किस तरीके से होती है साथ-साथ इंस्टॉल करेंगे अपनी को डिटेल्स को अगली क्लास में इनपुट आउटपुट वैरियेबल्स एंड डाटा इज एंड इसी तरीके से आगे के कुछ टॉपिक्स को हम 12 दिन के अंदर 12 क्लास में कवर कर रहे होंगे तो चलिए जावत देखते हैं अपने शानदार कोर्स के साथ रियल लाइफ में अगर हमें किसी व्यक्ति से बात करनी होती है तो एक सेटअप इंस्ट्रक्शन हम उसे देते हैं जो एक लैंग्वेज के माध्यम से देते हैं कि जैसे मैं आपसे बात कर रही हूं तो मैं हिंदी लैंग्वेज में बात कर रही हूं हम इंग्लिश में भी बात कर सकते हैं लेकिन अगर हम एक कंप्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल से काम करवाना है तो उन्हें बताना पड़ेगा अब इंग्लिश या हिंदी तो उसे समझ में आता नहीं इसे समझ में आता है बायनरी यानि 0413 अब यह जरूर बन ही क्यों इसलिए यार क्योंकि हमारे लैपटॉप इन कंप्यूटर इलेक्ट्रिकल डिवाइस इस होते हैं जो कि बिजली से चलते हैं तो जब सर्किट के अंदर कारण जाता है उसे हम रिप्रेजेंट कर देते हैं 102 और जब सर्किट के अंदर कोई कारण नहीं जाता तो उसे हम रिप्लेसिंग कर देते हैं जीरो से यहां से ऐसे समझो कि जब डिवाइस हाई वोल्टेज detect कर रही होती है तो उसे प्लस वन से भी प्रेजेंट कर दिया या जब लो-वोल्टेज detect कर रही है तो इसे हम जोरों से रिप्रेजेंट कर दें तो ऐसे ने मान लो कि जो हमारे रियल लाइफ डेसिमल नंबर्स होते हैं उनमें से 0को विकिरण रिप्रेजेंट विद्रोह इन बायनरी डेसिमल के वन को वी कैन रिप्रेजेंट विद्वान एंड बाइनरी टो डेसिमल के पति को वीक प्रेजेंट वन वन इन बायनरी एंड डेसिमल गिफ्ट को वी कैन रिप्रेजेंट 1000 इन बायनरी और इसी तरीके से हम आगे चले जाते हैं ऐसे ही ए बी सी डी ई एफ जी स्पेशल कैरक्टर्स जितनी भी चीजें हैं उन्हें हम जरूर वन के कोंबिनेशन में कंप्यूटर को संख्या सकते हैं अब ऐसे में आपको दिमाग में चीज जाएगी तो बहुत ढेर लग रहा है कल को अगर मुझे दो नंबर का निर्देशन भी करना हुआ जैसे 53.72 तो इसको तो जरूर मन में कन्वर्ट करने में बहुत सारे टाइम लग जाएगा तो मैंने कहा कि यहां आती है हमारी हाई लेवल लैंग्वेज धो हमें हेल्प करती है कैसे इस कोर्स में जो हाई लेवल लैंग्वेज हम सीख रहे होंगे व होगी जागरूक तो जावा में हम अपना फोल्ड लिखते हैं और कंप्यूटर में एक कंपाइलर बैठा होता है जो इसे बाइनरी फार्मेट में कंवर्ट करके देता है जो कंप्यूटर को समझ में आने लगती है और यहां से शुरुआत होती है हमारे कोडिंग सफर की टॉप ने बात तो करना सीख लिया पर हमें कंप्यूटर को कोट आफ इंस्ट्रक्शंस मैंने यह इंस्ट्रक्शन देने के लिए हमें प्रोग्राम करना पड़ेगा तो हम यूज कर रहे होंगे जावा लैंग्वेज को टो गिव कमांड या फिर इंस्ट्रक्शंस टो थे कंप्यूटर टो परफॉर्म समथिंग अब यह चीज अगर समझ में नहीं आ रही तो एग्जांपल लेते हैं अब डे टुडे लाइफ में अगर हमें कोई काम एग्जीक्यूट करना है तो उसके लिए कोई स्पेसिफिक इंस्ट्रक्शंस बैठे हैं जैसे हम अभी एक्सप्लोर चार्ट से समझेंगे जैसे सबसे पहली में शुरुआत करूंगी स्टार्ट से मुझे कुछ रोमांटिक रियल चाहिए है जैसे Maggi मसाला और पानी उसके साथ एक बर्तन वृक्ष तो चाहिए उसे पकाने के लिए next होता है कि हम पानी मसाला मैगी बर्तन में डालें और उसके बाद इसे पकाने लगे उसे बॉईल करते हैं और चेक करते हैं कि क्या हमारी नागिन बन गई है अगर मैं ही नहीं बनी तो हम कहते हैं कि से और बॉईल करो और अगर बन गई तो कहते हैं कि गैस बंद कर दो फिर हम योगी को सौंप करते हैं और उसे खाते हैं फिर हमने एकजुट कर दिया अपनी फ्लो चार्ट से सिमिलरली इन जब हम कंप्यूटर को कोई बात आ जाना चाहते हैं तो हम ऐसे ही स्टेप इंस्ट्रक्शंस को यूज करते हैं इनको कोड में लिखने से पहले हम देख लेते हैं कि फ्लो चार्ट की हेल्प से इन्हें कैसे समझा रहे होंगे इससे हमें पता चल जाएगा कि रियल लाइफ में हमारे कम्युनिकेशंस कितना सिमिलर हो रहे हैं और इसी से टाइप इंस्ट्रक्शंस को जो हमारे राइट में लिखे हैं कंप्यूटर साइंस की भाषा में हम सूडो कोड कह देते हैं अब हमें क्या करना है मान लेते हैं कि हमारा काम है कि दो नंबर हमें किसी से लेने हैं और उनका सम कैलकुलेट करके हमें प्रिंट करवा देना उससे इन लॉजिक को हम फ्लो चार्ट की हेल्प से कैसे डिप्रेशन करेंगे अब हम सबसे पहले शुरुआत करेंगे तो इसीलिए हम ग्रो करेंगे सबसे पहले अपना स्टार्ट उसके बाद इनपुट के लिए हम अपने वैरियेबल्स को इनपुट लेंगे पहले वेरिएबल को छोड़ कर देंगे नंबर वन में दूसरे मेरी बिलकुल छोड़ कर देंगे हम नंबर टू यानि नंबर वन और नंबर टू हमने यूज़र से इनपुट ले ली हैं उसके बाद दोनों का सामना हमें सितम नाम के वीर्य में शर्करा देंगे यानि समय में नंबर वन प्लस नंबर टू हमने ले करके डाल दिया उसके बाद हम प्रिंट करवा देंगे अपने श्रम को एंड फाइनली हम कर जाएंगे एग्जिट तो कुछ इस तरीके से फ्लोर रहेगा जो काम हमें करना है उस काम का अब सिमिलरली अगर हम सूडो कोर्ट की बात करें तो सुनो कोर्ट के अंदर सबसे पहला स्टेप क्या होगा कि हम सेट कर रहे हैं उसके बाद हम इनफर्टिले हैं दो नंबर को उसके बाद हम सम कैलकुलेट करने नंबर वन प्लस नंबर टू की हेल्प से फिर हम प्रिंट करवा रहे हैं उसी समय कोई एंड फाइनली हम अपने कोर्ट से कर जाते हैं एकजुट तो स्टूडियो कोड एक तरीके से जो भी स्लो होता है प्रोग्राम को उसको सिंपल इंग्लिश की भाषा में रिप्रेजेंट करने का तरीका होता है और इसी स्टूडियो कोड को बाद में हम कंवर्ट कर देते हैं आप चल जाएगा यार सीरियसली अपना पिन कोड के अंदर अपने कोड को लिखने के लिए सबसे पहले जावा के अंदर हमें इनस्टॉल करनी पड़ेगी कुछ चीजें इसमें से सबसे पहली चीज हमें इनस्टॉल करनी है वह है जावा जावा डेवलपमेंट किट एक ऐसा फिट है जिसके अंदर वह सारी चीजें भरी हुई है जो आप चाहिए आपके सिस्टम पंजावर चलाने के लिए तो जब भी आपको जावक उड़ लिखना होता है जवा प्रोग्राम लिखना होता है और उसे किसी भी इस टेंपल रन करना है तो हमें जावर डेवलपमेंट की जरूरत पड़ती है कुछ जरूरी टूल्स लेने के लिए उसके साथ-साथ हमें डाउनलोड करना पड़ेगा एक कोड एडिटर या ID यानि इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट यह कोई भी हो सकता है हम अपने कोर्ट में यूज करेंगे विजुअल स्टूडियो कोड नहीं दिए इस कॉर्ड इसके अलावा आप इंटेलीजें भी यूज कर सकते हैं आप एक फ्लिप भी यूज कर सकते हैं यह कुछ सॉफ्टवेयर है जैसे गेम के लिए हम गेम डाउनलोड कर रहे होते हैं वैसे ही कोड लिखने के लिए हम एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ता है अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के ऊपर तो इन सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद हम अपना कोड इनके ऊपर लिख रहे होते हैं और यह हमारी कोड को रन करके हमें कुछ दिखा रहे होते हैं कि एक्चुअल रिजल्ट आउट हमारा क्या आने वाला है अब हमने ऑलरेडी दो वीडियोस बनाए हुए हैं इंग्लिश और हिंदी में वीएस को डाउनलोड करने के लिए इनमें से सबसे पहला कुछ तो है जो आपको सीरीज हुए दूसरे इंडेक्स पर मिल रहा होगा उसके अंदर सी प्लस प्लस के अंदर हमने डाउनलोड करके दिखाया था आपको सी प्लस प्लस के कंपाइलर्स उन सबको हमें डाउनलोड नहीं करना हम इस ऐप डाउनलोड करना है जावर डेवलपमेंट को साथ के साथ विजुअल स्टूडियो कोड को अब चाहिए अब विंडोज़ पर काम कर रहे हैं या आप मै पर काम करें यह दोनों चीजें डाउनलोड करना सफिशिएंट है इसके लिए जाकर आप उन दोनों वीडियोस को रेफर कर सकते हैं साथ के साथ अगर आपको इंटेलीजेंट को डाउनलोड करना है तो उसके लिए भीम ने कॉमेडी वीडियो बनाए हुए जवान शॉट के नाम से जिसके अंदर एक मिनट पर जब आप जाएंगे तो वहां पर जाकर आपको पूरा इंस्टॉलेशन प्रोसेस मिल जाएगा कि जब डेवलपमेंट को कैसे डाउनलोड करना है और इंटेलिजेंट को कैसे डाउनलोड करना है उसके साथ-साथ हम आपको भी दिखा भी लेते हैं लेकिन जैसे ही आप अपने क्रोम पर जाएंगे कुछ तो करो यार जो भी ब्राउज़र आप यूज करते हैं उस पर जाकर आपको सर्च करना है जावा डेवलपमेंट के बारे में में है और कुछ इस तरीके से जो पहला ओरेकल का लिंक आ रहा होगा उस पर आप जाएंगे तो वहां पर आपको डाउनलोड करने के लिए डिफरेंट डिफरेंट फॉर्मैट्स मिल जाएंगे अगर आप लिंक पर काम कर रहे हैं तो आप इनमें से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप बिंदुओं पर काम कर रहे हैं तो आप अपने सिस्टम के हिसाब से जॉब डेवलपमेंट को डाउनलोड कर सकते हैं और मैं पर काम करें तो यह आपके लिंग से तो इस तरीके से आप डेवलपमेंट को डाउनलोड करें साथ के साथ डाउनलोड करिए एक एडिटर को इसके अलावा एक और ऑप्शन है जिसमें पूरा का पूरा जावर डेवलपर ताकि आपको मिल रहा है तो माइक्रोसॉफ्ट ने क्या किया है विजुअल स्टूडियो कोड के साथ कुछ टेंशन जरा दिए हैं चावल डेवलपमेंट मिला दिया है जिसकी वजह से एक ही लिंक में आपको सारी की सारी चीजें डाउनलोड करने को मिल जाएंगे तो उसके लिए हम सर्च कर लेते हैं इन विजुअल स्टूडियो कोड इंस्टॉल अरे पैक झाला है तो यहां पर यह जो पहला लिंक आएगा जवा इन विजुअल स्टूडियो कोड का उसके अंदर हमें जाना है थोड़ा सा स्क्रोल करना है और यह इंस्टॉलिंग अकॉर्डिंग पैक और जावा विंडो अगर आप विंडो यूज करते हैं तो या फिर इंस्टॉलिंग अकॉर्डिंग पैक और ज्यादा मैक ओएस अगर आप नेट यूज करते हैं तो तो इस तरीके से आप जाकर विजुअल स्टूडियो कोड को सेट अप कर सकते हैं अपने सिस्टम के ऊपर एंड आगे कि कोर जोन लिखेंगे जावा के साथ जो हम उसी को डिजिटल पर लिख रहे होंगे अब बात करें कि अगर यह को डिजिटल कैसा दिखता है तो डाउनलोड करने के बाद हमें विजुअल स्टूडियो कोड कुछ इस तरीके से दिख रहा होगा जिसमें हम क्रिएट करेंगे अपनी एक नई फाइल तो नई फाइल आप क्रिएट कर सकते हैं क्रिएट करने के बाद अब इस फाइल में हम लिखने वाले हैं अपना पहला ज्यादा खोट अब इसको लिखने से पहले हम एक छोटी सी बात करने की शुरू की तो तिन क्लास में हम जो कोड लिख रहे होंगे वह अगर आप प्रोग्रामिंग कोडिंग में नए है अगर आप पहली बार कोड को देख रहे हैं तो आपको थोड़ी सी परेशानी आ सकती है समझने में लेकिन हमें हार नहीं माननी है हमें चीजों को हंसने की कोशिश करनी है शुरू में जैसे अगर हम एवरेज या फिर फ्रेंड सीखने जाए तो में चीजें काफी अलग लगी और समझ नहीं आएगी लेकिन थोड़े टाइम के बाद हमें चीजे समझ आनी शुरू होगी तो वह फेंट हमें दिखाना पड़ेगा कोड के ऊपर हमें थोड़ा टाइम जब कोड को देखते हुए हो जाएगा तब हमें चीजों के मतलब समझ में आने शुरू होंगे तो पहली क्लास के अंदर हम कोड लिखेंगे कुछ चीजें समझ नहीं आएंगी बहुत सारी चीजें समझ आएंगी तो हमें उन चीजों को समझने पर ध्यान देना है सबसे पहले जवा कोड में जो में लिखते हैं वह बनाते हैं एक क्लास तो क्लास का नाम हम लेते हैं पोस्ट क्लास हमने इसका नाम दे दिया इसके अंदर हम बनाएंगे पब्लिक स्टैटिक अवॉइड मेन नाम का फंक्शन जिसमें श्रृंगार डॉक्युमेंट आ रहे होंगे तो हैं तो कुछ इस तरीके से जावा में कोई रिकॉर्ड लिखने का यही टेंप्लेट रहता है जिसमें आप एक क्लास डिफाइन करते हैं और आप एक फंक्शन डिफाइंड करते हैं अभी क्लास और फंक्शन क्या होता है यह हम थोड़ा सा देर बाद समझेंगे पर अभी के लिए मान लेते हैं कि जब भी जवा कोड लिखने होता है हमें यह चीजें करनी होती है एस फाइल को सेव करने का क्या तरीका रहेगा जो भी आपने जावा के अंदर पाई के अंदर क्लास का नाम दिया है वहीं नाम आप अपनी ज्यादा फाइल को देंगे जैसे यहां पर क्लास का नाम दिया था फर्स्ट क्लास तो हम अपनी जावा फाइल को सेव करेंगे इस फर्स्ट क्लास डॉट जाऊं तो जाऊं के अंदर जितनी भी हम करते हैं वह के नाम से होती है जैसे या फिर कंप्यूटर साइंस स्कूल में तो डॉट एस फाइल से किया करते थे तो यहां पर सारी की सारी डेड सेल करेंगे इसको हमने कर दिया तो कुछ इस तरीके से कलर कोडिंग यह हमारे शरीर वहां कि कुछ वर्ड्स आपको अलग कलर से दिख रहे होंगे टाइम के साथ आपको पता चलेगा कि यहां पर डिफरेंट वर्ल्ड के डिफरेंट कलर्स क्यों है अभी के लिए हमने समझ गया कि यह कुछ टेंप्लेट है अपने ज्यादा कोर्ट को लिखने का अब इसमें सबसे पहली चीज सबसे पहला कोड जो युजुअली सारी की सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में को डर लेते हैं वह होता है हेलो वर्ल्ड जिसमें पहली बार वर्ल्ड को हेलो कह रहे हैं अपनी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को यूज करके तो उसे लिखते हैं सिस्टम डॉट डॉट प्रिंट एंड हेलो वर्ल्ड झाल मैं इसे सेव कर दिया अब हमे इस कोड को रंग करेंगे राउंड करने के बाद आपको पता चलेगा कि आप चली कोड से होता क्या है जवा कोड का मतलब क्या होता है यह कुछ लाइनें हमने अपनी फाइल में सेव कर दी अब यहां पर राइट में जाकर राज्यवार गर्म क्लिक करें तो हमारे लिए कुछ ऐसा प्रिंट का यह हेलो वर्ल्ड अब यह चीज हम कैसे समझ सकते हैं जैसे हम देखते हैं कि को डर बहुत सारा को लिखते हैं और फिर उसके आउटपुट में क्या आता है एक वेबसाइट हमें दिखने लगती है वैसे ही यहां पर जा व इधर छोटा सा कोड हमने लिखा है इसकी वजह से हमने अपनी स्क्रीन पर यह हेलो वर्ल्ड दिखना शुरू हो गया है तो यह कुछ जादू है जो कोडिंग में होता है जिसमें कोड की हेल्प से आप स्क्रीन पर कुछ भी दिखा सकते हैं अब स्क्रीन पर दिखाने को हम आउटपुट कहते हैं इसके अलावा अपने कोड की हेल्प से आप यूजर से कोई भी डेटा ले सकते हैं जिसको हम इनपुट कहते हैं इनपुट आउटपुट के बारे में हम अगली क्लास में समझ रहे हो मैं अभी के लिए हमने समझ गया कि कुछ इस तरीके से ज्यादा का कोड रन करता है और हमें एक आउटपुट दिखा देता है अब थोड़ा सा समझते हैं कि जवा कोड आफ चिल्ड्रन कैसे करता है ज्यादा कोड को रन करने के लिए जो हमारा कोड होता है वह दोस्त ऐप के थ्रू जाता है जिसमें से सबसे पहला स्टेप होता है कंपाइलेशन का और दूसरा टेक होता है एक्जीक्यूशन अब थोड़ा सा इंपोर्टेंट है क्योंकि कभी-कभी आपसे बाद में प्लेसमेंट इंटरव्यू में जाएगी या फिर अगर आपके कॉलेज में पढ़ते तो वहां पर डेवलपमेंट के डाउनलोड किया है यानि कि उसके अंदर नाम जिसे हम कहते हैं रनटाइम एनवायरमेंट डे और जेरी के साथ-साथ इसके अंदर काफी सारे डेवलपमेंट टूल्स अवेलेबल हैं और यह दो जारी है इसके अंदर भी रिकॉर्ड कंप्लेंट है जिसको हम कहते हैं जय भीम जय भीम यानि जवा वर्चुअल मशीन तो जा वर्चुअल मशीन जेरी और जेडीए के यह एक के अंदर एक लेवल राइज फ्रॉम होते हैं लेवल विस्फोट होते हैं और इसी की हेल्प से हमारा पूरा का पूरा दवा जो कोड है वहीं हो पाता है अब इन दोनों से इसको अगर हम समझे तो कंपाइलेशन की स्टेज में क्या होता है जो भी कोड हमने लिखा है उसे हम कह देते हैं सोर्स कोड सोर्स कोड को हम डॉट ज्यादा से शेव करते हैं और यह सारा का सारा कोड एक कंपाइलर के पास जाता है यह जो कंपाइलर है यह जेडी के अंदर होता है और इस कंपाइलर के पास सारा का सारा सोर्स कोड जाता है और यह कंपाइलर सोर्स कोड को कंवर्ट कर देता है वाइट के अंदर जिसका एक टेंशन होता है डोंट क्लास और यह जो वाइट कोड कि यह किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन कर सकता है आज लॉन्ग जो ऑपरेटिंग सिस्टम के अंदर भी जे आर इन जवा रनटाइम एनवायरमेंट खूब तो अगर आपने को डीलक्स के अंदर लिखा है विंडो उसके अंदर लिखा है मैं को इसके अंदर लिखा है आप अपने कोड को वाइट कोण में कंवर्ट करके किसी भी सचिन के ऊपर रन कर सकते हैं यह चीज आप सीरियस इसके साथ नहीं कर सकते इसीलिए जावा को एक पोर्टेबल लैंग्वेज कहा जाता है क्योंकि इसमें बनाई हुई आप इसको आप बाइट कोर्ट में कंवर्ट करके किसी भी सिस्टम के ऊपर रन कर सकते हैं तो यह हमने पहली तेज कवर कर ली ज्योतिष कंपाइलेशन की सैस अगर अपनी दूसरी से इसकी बात करें जो है एक्जीक्यूशन की स्टेज तो एग्जीक्यूशन की सेज में क्या होता है यह जो वाइट कोड हमारे पास थाम लो मैं अब जा वर्चुअल मशीन इस वेबसाइट को लेती है और से नैत्य कोण में कंवर्ट कर दिए नेटिव कोड यानि वह कोड जो मशीन को समझ में आए अभी हमने बात की थी कि सबसे लो लेवल खोज मिशन को समझ में आता है बहुत है जरूर वन का तो उन्हें गिफ्ट वैसा ही कुछ कोड होता है जो मशीन को समझ में आता है अब यह वाइट कोर्ट ने टिकट में जब कन्वर्ट हो गया तो चाय आपकी मशीन विंडो में हो या ना को अब उसे आपका ज्यादा कोड समझ में आने लग जायेगा उसी तरीके से जैसे आपको हेलो वर्ल्ड प्रिंट करवाना था तो आपकी मशीन उस कॉर्ड कंवर्ट होते-होते नैत्य कोण में कंवर्ट हुआ और फिर आपके सिस्टम में आपको हेलो वर्ल्ड दिखने लग गया अगर हम अपने कोड की कांफ्रेंस की बात करें तो उसमे से सबसे पहला कंपनी Tata है फंक्शन फंक्शन श्याम मित्र स्कोर्ड का वह पार्ट होते हैं जिसको हम कुछ काम परफॉर्म करवाने के लिए बोलते हैं जैसे अगर हमें दो नंबर को ऐड करवाना था तो वह सारा का सारा कोड और हमें फंक्शन के अंदर लिखते अगर हम हेरोल्ड प्रिंट करवाना तो उसका सारे के सारे कोड को हमने क्वेश्चन के अंदर लिखा और व फंक्शन किया था वह फंक्शन था यह बॉयल्ड में नाम की चीज यहां पर फंक्शन का नाम था में और उसका रिटर्न टाइट अवॉइड अवॉइड यानि खाली यह फंक्शन कुछ रिटर्न नहीं करता इसलिए सिर्फ हमारे लिए हेलो वर्ल्ड को प्रिंट करवाया था तो जो भी कोड हमें लिखना होता है जावा के अंदर हम फंक्शंस के अंदर लेते हैं और इंफेक्शंस को हम क्लास के अंदर लेते हैं तो क्लास एक बड़ी एंटी है जिसके अंदर काफी सारे फंक्शन जा सकते हैं क्लास को कैसे समझें जैसे हमारा एक बड़ा सा किचन होता है घर के अंदर जिसमें बहुत सारी छोटे-छोटे डिब्बे होते हैं जिसके अंदर कुछ तोड़ होता है जैसे किचन के अंदर एक डब्बा चीनी का है एक डब्बा नमक का है वैसे ही जावक के अंदर बड़ी सी क्लास होती इसके अंदर छोटे-छोटे फंक्शन सोते हैं एक फंक्शन में कुछ काम हो रहा है दूसरी फंक्शन में कुछ और काम हो रहा है अलावा की क्लासेस में डोमेन नाम का फंक्शन होता है वह पूरे के पूरे कोड का पहला पार्ट होता है जो एग्जीक्यूट होता है तो चावल के अंदर जो मेन फंक्शन में पहली चीज लिखिए सब आपके वह एग्जीक्यूट होगी बाद में सारी की सारी कोर्ट की चीजें हमारे पास एकजुट होकर आ रही होंगी तो आज के लिए इसमें हमें काफी सारी चीजें समझने की कोशिश करें कि जैसे कोड क्या होता है कोडिंग क्या होती है मशीन को चीज़ें कैसे समझ में आती है और हम अपने जवा कोड को आप चली कैसे लिखते हैं होम की नैकलेस से पहले आप अपना कोड एडिटर यानि विजुअल स्टूडियो कोड या फिर जो भी एडिटर आपको पसंद है चार के साथ जानवर डेवलपमेंट को आप डाउनलोड कर लेंगे ताकि आगे की क्या सच में हम क्लास के साथ-साथ कोण को लेकर देख सके रन करके देख सके कि हमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं आ रही है फिर सारी की सारी चीजें हम क्या अच्छे से सीक पारे कर पा रहे हैं क्योंकि कोडिंग में प्रैक्टिस करना ज्यादा इंपोर्टेंट है तो हम जितना प्रैक्टिस करेंगे उतना हम फूड को और अच्छे से समझ पाएंगे आज के लिए इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में चिल्ड्रन एंड कीप लर्निंग एंड कीप रोड स्थित है