Transcript for:
शिक्षा जाल: नई सोच और समाधान

30 अप्रैल 2024 मैंने अपना पहला डॉक्यूमेंट्री इस चैनल पे अपलोड किया द एजुकेशन ट्रैप जिस एजुकेशन सिस्टम को आप बचपन से आंख बंद करके फॉलो करते आ रहे हो उस एजुकेशन सिस्टम को बनाया ही इसीलिए गया था ताकि आप एक ओबेडिएंट फैक्ट्री वर्कर बन सको मैं चाहता था कि लोगों को पता चले कि जिस डिग्री के लिए जिस एजुकेशन सिस्टम के पीछे हम अपनी पूरी लाइफ लगा दे रहे हैं और एट दी एंड हम एक 20300 की नौकरी की उम्मीद में लग जा रहे हैं और वह भी हमें नहीं मिल पा रही है दुख है सर क्या बोलूं मैं अपने दुख और को किसी पा सामना नहीं कर सकता हूं सर बहुत संघर्ष से पढ़ा हूं ट्यूशन पढ़ा पढ़ा के मैं 2012 से ट्यूशन पढ़ा पढ़ा के अभी तक मैं पढ़ाई किया हूं और मैं कुछ भी हासिल नहीं कर पाया उस डॉक्यूमेंट्री को बनाने में 60 डेज लगे थे और उन 60 डेज में हर एक दिन मेरा दिमाग मुझसे बस एक ही चीज बोल रहा था अरे भाई कौन ये एक्सेप्ट करेगा कि वो सिस्टम जो पिछले कई जनरेशन से फॉलो किया जा रहा है वो सिस्टम असल में एक ट्रैप है लेकिन जब वो डॉक्यूमेंट्री अपलोड हुई तो पूरे इंटरनेट पे तहलका मच गया 30 लाख से भी ज्यादा लोगों ने उस डॉक्यूमेंट्री को अब तक देखा है इस बंदे ने अपनी पहली वीडियो से ही [संगीत] youtube0 सवाल है कि सकलैन भाई आपने बता तो दिया कि जिस एजुकेशन सिस्टम को आज हम फॉलो कर रहे हैं वो एक ट्रैप है पर आपके पास कोई सलूशन है कि इस ट्रैप से खुद को और खुद के बच्चों को कैसे बाहर निकाला जाए या फिर बाकियों की तरह आप भी बस प्रॉब्लम्स बताकर शांत हो जाओगे पर आज मैं आप सबके सामने फिर से प्रेजेंट हूं और हां आई हैव द सॉल्यूशन मेरे पास वो एग्जैक्ट फ्रेमवर्क है जिसको यूज करके हम खुद भी और हमारे आने वाली जेनरेशंस को भी इस ट्रैप से बाहर निकाल सकते हैं वक्त आ गया है कि अब हम अपनी जिंदगी की पूरी जिम्मेदारी खुद ले ले 10 लाख खर्चा कर दिया चा साल की डिग्री में और आपको जॉब मिलेगा 4 लाख का यह ऐसी इंसाफी है भाई हां जी सर इ ऑडियो वीडियो एवरीथिंग ओके एवरीथिंग गुड और लाइफ में वो करें जो हम सच में करना चाहते थे को करने के बाद हम खुश भी रहे खूब सारा पैसा भी कमाएं और अपने देश को आगे भी बढ़ा सकें 28000 पोस्ट ग्रेजुएट्स ने उत्तर प्रदेश में अप्लाई करा एक प्यून की नौकरी के लिए यानी 93000 सुपर क्वालिफाइड लोगों ने एक ऐसी नौकरी के लिए अप्लाई करा जिसके लिए पांचवी पास होने की आवश्यकता थी आई थिंक मेको और लाइटिंग सही कर लेना चाहिए जिस फ्रेमवर्क को मैंने आज से एक साल पहले जुलाई 2023 में डेवलप किया था आज मैं उसे आप सबके सामने शेयर करने वाला हूं पर मैं आपको वॉर्न कर देता हूं ये कोई ऐसा फ्रेमवर्क नहीं है जो 30 दिन में आपको इस ट्रैप से बाहर निकाल देगा या सिक्स मंथ्स में आपको करोड़पति बना देगा वो जो हसल वाला फेज है तुम उसको स्किप आउट करके जंप ऑन करना चाह रहे हो कि नहीं ये वाला फेज छोड़ दो जल्दी से कुछ मिल जाए वो वाला होता नहीं है ये फ्रेमवर्क कोई गेट रिच क्विक स्कीम नहीं है बल्कि ये एक प्रूवन तरीका है खुद को इस ट्रैप से बाहर निकालने का और इसमें आपको अपना आने वाला 2 साल 3 साल या हो सकता है 5 साल देना पड़ जाए और इस दौरान आपको बहुत सारी डिफिकल्टीज का सामना करना पड़ सकता है और आपका मन हर रोज आपको यह कहेगा कि ठीक तो चल रहा था सब कुछ क्यों ही खुद को इस ट्रैप से बाहर निकालना जो जैसा चल रहा है वैसा चलने देते हैं आराम से खाते हैं रील्स और शॉर्ट्स देखते हैं और फिर सो जाते हैं वैसे भी एक दिन तो मरना ही है तो फिर ये फालतू के स्ट्रगल्स क्यों और भाई लाइफ में पैसा ही सब कुछ थोड़ी होता है पर आप मुझसे प्रॉमिस करो कि आप अपने दिमाग की यह बात बिल्कुल नहीं सुनोगे क्योंकि आपको पता है कि अगर आपको लाइफ अपनी कंडीशंस पे जीना है अगर आपको किसी और के भरोसे अपनी लाइफ नहीं गुजारनी है तो आपको यह डिफिकल्ट सफर तय करना ही पड़ेगा और अगर आप पूरे लगन के साथ डटे रहे देन आई प्रॉमिस यह फ्रेमवर्क आपको इस ट्रैप से निकालेगा जरूर साल 1760 में इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन आया था जिसने ग्लोबल इकॉनमी को पूरी तरीके से चेंज कर दिया जिस-जिस ने उस वक्त यह बात समझ लिया था वो सब वर्ल्ड के टॉप पोजीशंस पे बैठे थे और इस वक्त जब आप ये डॉक्यूमेंट्री देख रहे हो हम लोग फिर से एक बहुत ही बड़े रेवोल्यूशन के बीच खड़े हैं एवरीबॉडी [संगीत] पा रहे हो या फिर आप देख तो पा रहे हो पर कुछ कर नहीं पा रहे बट नॉट एनी मोर अब आपको भी इस रेवोल्यूशन का फायदा उठाना है और अपनी जिंदगी को पूरी तरह ट्रांसफॉर्म करना है अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा कि मैं किस रिवोल्यूशन की बात कर रहा हूं न अगले कुछ मिनट्स में आपको सब कुछ साफसाफ दिखाई देने लगेगा तो आप आ रहे हो ना मेरे साथ [संगीत] इस डॉक्यूमेंट्री में आगे बढ़ने से पहले एक छोटा सा इंफॉर्मेशन अगर आप स्क्रिप्ट राइटर हैं फ्रीलांसर हैं या फिर आप इस तरीके का डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं सो आप यह जो करंट डॉक्यूमेंट्री देख रहे हो उसका पूरा स्क्रिप्ट आप डाउनलोड कर सकते हो डिस्क्रिप्शन में जाकर एंड उससे कुछ सीखकर आप अपने वर्क में इंप्लीमेंट करके या तो अपने क्लाइंट्स को वैसा वर्क दे दो जिससे वो खुश हो जाए या फिर अपने डॉक्यूमेंट्री पे अप्लाई करके उसको आप इंप्रूव कर सकते हो और हां सिर्फ आपको पीडीएफ ही नहीं मिलेगा यह चीज बाद में रिलाइज हुआ आपको उसके साथ-साथ मेरे जो स्क्रिप्ट का टेंप्लेट है वो भी आपको मिल जाएगा सो आप डायरेक्टली उस टेंप्लेट में अपना स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर सकते हो लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा एंड हां यह फ्री ऑफ कॉस्ट नहीं है इसके लिए आपको कुछ पे करना पड़ेगा डॉक्यूमेंट्री में आगे बढ़ते हैं हम [संगीत] लोग जो आप देख रहे हो उसे हम पिरामिड कहते हैं इस पिरामिड के हेल्प से जब हम ग्लोबल वेल्थ का डि डिस्ट्रीब्यूशन मेजर करते हैं तो यह कहलाता है द ग्लोबल वेल्थ पिरामिड यह है टॉप ऑफ द पिरामिड और यहां बैठे हैं सारे मिलियनेयर मल्टी मिलियनेयर बिलियनर्स पूरे वर्ल्ड का सिर्फ 1.1 पर पॉपुलेशन यानी 59.4 मिलियन लोग ही यहां बैठे हैं और पूरे वर्ल्ड का 45.8 वेल्थ इस 1.1 पर लोगों के पास है एंड दिस दिस इज द बॉटम ऑफ द पिरामिड जहां पे हम बैठे हैं यानी वो लोग जिनकी आप पूरी संपत्ति मिला दो तब भी 8 लाख से कम कम होगी वर्ल्ड का 52.5 पर पॉपुलेशन यानी 2.8 बिलियन लोग यहीं पे बैठे हैं और यह 52.5 लोग पूरे वर्ल्ड का सिर्फ 1.2 पर वेल्थ पे ही जी रहे हैं बहुत बड़ा डिफरेंस है राइट बट आप सोच रहे होगे अरे भाई इसमें नया क्या है हर लोग मुझे यही बता रहे हैं यह सब कुछ मैं पहले ही सुन चुका हूं और आप भी यही चीज बता रहे हो इसीलिए तो मैं पहले ही बोल रहा था कि इस वर्ल्ड का पूरा का पूरा वेल्थ सिर्फ 1.1 पर लोगों के कंट्रोल में ही है हम लोग कुछ नहीं कर सकते हैं अगर आप भी ऐसा सोच रहे हो देन अभी जो मैं आपको दिखाने वाला हूं वो देखकर आपका ब्रेन हिल जाएगा पिरामिड के इस पार्ट को देखिए यहां बैठे हैं वो लोग जिनके पास $1000 या 80 लाख से 8 करोड़ तक की वेल्थ है साल 2016 में पिरामिड के इस हिस्से में वर्ल्ड के टोटल पॉपुलेशन में से 36.5 करोड़ लोग यहां बैठे थे बट सिर्फ 6 सालों के बाद साल 2022 में ये नंबर 36.5 करोड़ से बढ़कर 64.2 करोड़ हो जाता है यानी सिर्फ इन 6 सालों के अंदर लगभग 27.7 करोड़ लोगों ने खुद पिरामिड के इस सेकंड पोजीशन पे लाने में सक्सेसफुल रहे और अगर रिसर्च की माने तो ये नंबर अभी और तेजी से बढ़ने वाला है जब कोई भी इस पिरामिड की बात करता है तो या तो वो इस टॉप 1.1 पर के बारे में बात करता है या फिर बॉटम 52.5 की बात करता है पर किसी का भी ध्यान इस सेकंड पार्ट ऑफ द पिरामिड पे नहीं है पर हमें फोकस करना है इस सेकंड पार्ट ऑफ द पिरामिड पे और अगर हम थोड़ा सा भी कॉन्शियस हो जाए तो हम इस सेकंड पार्ट को और बड़ा कर सकते हैं अभी के टाइम में देयर इज नो एक्सक्यूज अगर कोई ये कह रहा है कि मैं बहुत गरीब हूं मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं तो तुम्हारे पास अगर फोन और इंटरनेट है और तब भी तुम कुछ नहीं कर रहे हो तो तुम्हारी प्रॉब्लम पर क्वेश्चन ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है पिछले 6 सालों में जो 27.7 करोड़ लोग खुद को पिरामिड के इस लैब में लाने में सक्सेसफुल रहे हैं वेल इसको समझाने के लिए थोड़ा पीछे जाना होगा साल 1760 से 1840 के दौरान हमारे वर्ल्ड पे इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन चल रहा होता है जिसके कारण वर्ल्ड इकॉनमी एग्रीकल्चर एज से इंडस्ट्रियल एज की तरफ शिफ्ट हो जाता है जिनके पास भी ह्यूज अमाउंट ऑफ कैपिटल्स था उन सब ने इसका पूरा फायदा उठाया फॉर एग्जांपल एंड्रू कार्नेगी जिन्होंने स्टील मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री से इतना पैसा कमाया कि आज उन्हें हम हिस्ट्री के वन ऑफ द रिचेस्ट पर्सन के नाम से जानते हैं जॉन डी रक फिलर जिन्होंने ऑयल इंडस्ट्री से इतना पैसा कमाया कि वन ऑफ द रिचेस्ट पर्सन इन द वर्ल्ड बन गए थॉमस एडिशन और ना जाने कितने एग्जांपल्स हैं पर अभी हम एक न्यू रेवोल्यूशन के बीच खड़े हैं और इस रेवोल्यूशन का नाम है डिजिटल रिवोल्यूशन यस आई एग्री इट स्टार्टेड इन 1990 बट उस वक्त सारे लोगों के लिए ये एक्सेसिबल नहीं था पर आज कोई भी इंसान इसका यूज करके अपनी लाइफ इंप्रूव कर सकता है और पता है इस डिजिटल रिवोल्यूशन की सबसे बड़ी बात क्या है कि इस रेवोल्यूशन का फायदा उठाने के लिए हमारे पास बहुत सारा कैपिटल हमारा एक बहुत ही रिच फैमिली में पैदा होना जरूरी नहीं है बिना पैसे का बहुत कुछ हो सकता है जब ग्रोथ स्कूल शुरू किया था तब लोगो बनाया था एक फ्री लोगो मेकर के साथ वेबसाइट बनाया था वर्डप्रेस में वो भी youtube1 का डोमेन था होस्टिंग और ₹ 000 का था बस इतने ही चीजों से सोशल मीडिया में कुछ नहीं ी इतने ही चीजों से ग्रोथ स्कूल शुरू हुआ था सुंदर नहीं था लेकिन टिकाव हमें काम चल जाता था जब पैसे बने तब इन्वेस्ट करके अच्छा करके ग इस रिवोल्यूशन में खुद की किस्मत बनाने के लिए जरूरत है चाहत और स्किल्स की एवरी डे आप ना जाने कितने एग्जांपल्स को देख रहे हो जो आज से 4 साल पहले 5 साल पहले बिल्कुल आपके ही तरह थे पर पिछले चार-पांच सालों में आपकी आंखों के सामने उन्होंने अपनी किस्मत बदल दी है पर हमारा बिलीफ आज भी वहीं रुका हुआ है कि भाई अगर कुछ बड़ा करना है तो बहुत सारा इन्वेस्टमेंट लगेगा और हमारी किस्मत इतनी अच्छी कहां हमारे मां-बाप बहुत ही गरीब है और इसका कारण बस एक ही है हमें आज आज तक स्कूल्स में कॉलेजेस में अपने घर पे हर रोज यही बोला जा रहा है कि अगर तुम्हें लाइफ में सेटल होना है तो अच्छे मार्क्स लाओ और जॉब करो और हमारी जिंदगी का अल्टीमेट मकसद बस किसी तरह एक जॉब पाना बन जाता है फिर चाहे हमें कुछ और ही करना पसंद क्यों ना हो पर बस अब और नहीं अब वक्त आ चुका है कि हम अपनी सोच को बदलें हम रियलिटी को देखें अब वक्त आ चुका है कि हम इस इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन से डिजिटल एज के हो रहे शिफ्ट को समझे और काम पे लग जाएं जब पिछले 6 सालों में 27.7 करोड़ लोग अपनी किस्मत बदल सकते तो अगले चार पा साल मेहनत करके हम अपनी लाइफ को क्यों नहीं बदल [संगीत] सकते हम सब चाहते हैं कि लाइफ में रिच बन जाए खूब सारा पैसा हो और उन पैसों से हम अपनी जिंदगी को फुल्ली जी पाएं और बाकी लोगों की मदद कर सकें राइट लेकिन क्या हम अपने दिमाग को सच में यह मैसेज दे रहे हैं या कहीं हम उल्टा मैसेज तो नहीं दे रहे हैं याद है आप एक दिन किसी बस में खड़े होकर ट्रेवल कर रहे थे बस में इतनी भीड़ थी कि आपको बैठने की जगह तक नहीं मिली मि आप ट्रैफिक में फंसे हुए थे तभी आपने देखा कि आपके सामने एक खूबसूरत [संगीत] [संगीत] [संगीत] का दिमाग कभी भी आपको वैसा इंसान बनने के लिए मोटिवेट करेगा नहीं पर गलती आपकी नहीं है हम सबका बचपन से ही ब्रेन वॉश हो रहा है कि अगर आपको पैसे कमाने हैं तो आपको पसंद हो या ना हो आपको जॉब करना पड़ेगा और हम सब जानते हैं कि 99 पर लोग कभी भी जॉब करके यह कार नहीं ले सकते हैं तो ऐसे में इट इज ओबवियस कि अगर किसी के पास वो कार है तो हमें लगने लगता है कि वो कुछ ना कुछ तो गलत कर रहा है आप अपनी जिंदगी में 10 साल मेहनत करते हो एक ऐसी जॉब के लिए जो आपको पसंद भी नहीं होता पर जब वो जॉब आपको मिल जाती है तो पूरी सोसाइटी आपकी रिस्पेक्ट करने लगती है अरे भाई शर्मा जी का लड़का मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है अच्छा क्या बात कर रहे हो शर्मा जी की तो निकल पड़ी पर वहीं एक इंसान अपने ड्रीम्स पे वर्क कर रहा है स्ट्रगल्स कर रहा है खुद का कुछ करना चाहता है तो हम उसे सपोर्ट करने के बजाय उसको क्रिटिसाइज करने लगते हैं ये क्या मेंटालिटी बना दिया है सोसाइटी ने हमारा अगर आप 10 साल मेहनत कर सकते हो एक ऐसी जॉब के लिए जो शायद आपको पसंद भी नहीं है तो आप 5 साल मेहनत नहीं कर सकते खुद के ड्रीम्स पे सारा खेल मेंटालिटी का ही तो है मेरे दोस्त इवन कल को मैं कुछ लॉच करूंगा तो लोग इंस्पिरेशन ले ने के बजाय कुछ सीखने के बजाय मुझे भी क्रिटिसाइज करना शुरू कर देंगे पर आप रुकना नहीं आप अपना काम करते जाना क्योंकि जो लोग इस ट्रैप में फस चुके हैं वो कभी नहीं चाहेंगे कि आप इस ट्रैप से बाहर निकलो यह सब तो ठीक है सकलैन भाई पर मेरे मम्मी पापा को कौन समझाए मैं जितनी भी कोशिश करूं वो मेरे ड्रीम्स को समझते ही नहीं है मुझे सपोर्ट ही नहीं करते हैं है ना एक बात बताओ एवरी डे दो-तीन घंटे रील्स देखते हो इसमें मम्मी पापा सपोर्ट करते हैं क्या नहीं करते हैं ओ पर आप फिर भी दो-तीन घंटे रील्स देख रहे हो मतलब यहां पे सपोर्ट नहीं भी करें तब भी कोई बात नहीं लेकिन जब बात काम करने की आती है तो मेरे मम्मी पापा सपोर्ट नहीं कर रहे हैं यह बोलकर हम लोग शांत हो जाते हैं सोसाइटी से हमें सिंपैथी भी मिल जाता है अरे भाई मैं तो अपने ड्रीम्स पे काम करना चाहता था लेकिन मेरे मम्मी पापा ने ही मुझे सपोर्ट नहीं किया जब मैंने 2020 में अपना जर्नी स्टार्ट किया था तो शायद ही कोई ऐसा दिन रहा होगा जिस दिन मैंने डैड से झाड़ ना सुना हो तो क्या मैं रुक गया नहीं उन्हें क्या चाहिए था यही ना कि मैं पढ़ूं अच्छे मार्क्स लाऊं ठीक है मैंने अच्छे मार्क्स लाए पर मैं एवरी डे उस परे भी काम करता रहा जो मेरे ड्रीम्स थे माय फादर वाज वन ऑफ द स्ट्रिक्टेस्ट फादर्स दैट आई नो ऑफ मेरे सारे दोस्त जो होते हैं सारे दोस्त मेरे पापा को डरते थे बिकॉज उतना स्ट्रिक्ट हुआ करते थे क्यों स्ट्रिक्ट हुआ करते थे बिकॉज़ ही वाज वो कभी देखे नहीं कि मैं कुछ ऐसे कर रहा हूं जिससे मेरा भला हो सो मैं जब कॉलेज गया इंजीनियरिंग गया ना दिस वाज द फर्स्ट टाइम व्हेन ही चेंज्ड मैं जब इंजीनियरिंग गया और जब मैं डिस्कवरिंग एंड बनाया जो मेरा पहला स्टार्टअप था जो स्टार्टअप नहीं बोल सकता हूं पैशन प्रोजेक्ट था और उससे ना अराउंड $500 मेरे अकाउंट में आए ठीक है एडसेंस से और मेरा अकाउंट जो था मेरा पापा और मेरा शेयर्ड अकाउंट था तो पापा बोले भाई ये 25000 कास का है मैं बोला पापा मैं एक साइड प्रोजेक्ट कर रहा हूं आपसे पॉकेट मनी नहीं पूछना था बिकॉज आप बहुत रीजंस पूछते हो तो मैं खुद कमाया और आया व्हेन ही हर्ड दिस ही वाज लाक यार कुछ तो कर रहा है ये एंड देन छ महीने के बाद ना मेरा वाइस प्रिंसिपल मैंने पापा को कॉल किए कि आपका बच्चा क्लास नहीं आता है र ऐसे चलेगा इसका जॉब नहीं लगेगा र पापा बोले कोई वो वो खुद का देख लेगा टेंशन मत लो आप उसको जॉब वब की जरूरत नहीं पड़ेगा तब से ना द मोमेंट आई प्रूव्ड माय फादर दैट आई एम कैपेबल ही डिंट अंडरस्टैंड उनको समझ में नहीं आया वेबसाइट से पैसे कैसे आते को यह समझ में आ गया कि इसको कुछ करना आता है वोह कुछ ना कुछ कर लेगा तब से ना अब तक कभी नहीं टोके अब वक्त आ गया है कि जो लोग सच में अपने सपनों पर वर्क करना चाहते हैं जो लोग चाहते हैं इस एजुकेशन ट्रैप से स्किप करना जो लोग यह बिलीव करते हैं कि मैं एक दिन में तो कामयाब नहीं हो सकता पर अगर मैं अगले 4 साल 5 साल मेहनत करूं तो एक दिन जरूर कामयाब बन जाऊंगा उनके लिए यह रहा फ्रेंड [संगीत] 23 जुलाई 2023 मैंने अपनी जिंदगी से जो भी थोड़ा बहुत सीखा था उसे एनालाइज करके एक फ्रेमवर्क डेवलप किया था आज की वीडियो में आपके साथ शेयर करने वाला हूं वो फोर स्टेप फ्रेमवर्क जिसको यूज करके मैंने पैसे अर्न करना शुरू किया एट द एज ऑफ 16 मेरे पढ़ाई के साथ-साथ एक ऐसा फ्रेमवर्क जो हमें एग्जैक्ट रोड मैप दे सके अपने सपनों को पूरा करने का इस फ्रेमवर्क में टोटल फोर स्टेजेस हैं और हमें स्टेज वन से शुरू करना है और स्टेज फोर पे जाते-जाते हम इस एजुकेशन ट्रैप को स्किप कर चुके होंगे सबसे पहला स्टेज है एक्सप्लो ड्यूरेशन अगर आप अच्छे से एनालाइज करो तो आपको पता चलेगा कि ऐसा नहीं है कि स्कूल में जो पढ़ाया जाता है या कॉलेज में जो पढ़ाया जाता है वो किसी काम का नहीं है बल्कि दिक्कत ये है कि हर किसी को सेम चीज ही पढ़ाया जा रहा है तो इट इज ओबवियस कि जिन्हें सच में वो फील्ड पसंद होगा वो तो सक्सेसफुल हो जाएंगे लेकिन बाकी सब फेल हो जाएंगे सो द फर्स्ट थिंग जो हमें अपने लाइफ में इंप्लीमेंट करना है और मेक श्यर करना है कि हम अपने आने वाले जनरेशन से भी इंप्लीमेंट करवाएं वो है एक्सप्लोरेशन हम हार्ड वर्क करना तो शुरू कर देते हैं लेकिन जिस फील्ड में हम हार्ड वर्क करते हैं उस फील्ड को एक्सप्लोर करना भूल जाते हैं अब सोचिए इससे ज्यादा तकलीफ की बात क्या होगी कि हम 1015 साल मेहनत करें फिर एक कंपनी में जॉब भी मिल जाए हमें हम एक ₹ लाख महीने के अर्न भी कर रहे हो पर हम हर रोज खुद को जबरदस्ती पुश कर रहे हो उस काम को करने के लिए क्योंकि हमें वो काम बिल्कुल भी पसंद नहीं है यू लाइक योर जॉब नो हाउ ल हैव यू बन वर्किंग इन दिस इंडस्ट्री इन द इंडस्ट्री अब 25 यर्स व्हाई ड यू चूज टू गो इनटू दिस जॉब इन द फर्स्ट प्स 25 यर्स अगो लेट्स से आ वाज लकिंग फर आ फ इन इी एंड नर्ड और इसीलिए इस फ्रेमवर्क का पहला स्टेज ही है एक्सप्लोरेशन अब क्वेश्चन ये उठता है कि हम एक्सप्लोरेशन कैसे करेंगे लेट्स से मुझे क्रिकेट खेलने के बहुत मजा लगता है और मुझे नेक्स्ट विराट कोहली बनना है सो आई एम लाइक कोचिंग प्रिपरेशन में चला गया और कोचिंग पहुंचते ही मुझे लगा कि यार मुझे तो बैटिंग करना चाहिए थी ये तो कोच तो मुझे 10 राउंड मरवा रहा है ये क्या हो रहा है एंड आई एम नॉट एंजॉयिंग द प्रोसेस सो इट इज नॉट फॉर मी समवन हु एंजॉय दैट प्रोसेस ऑफ गोइंग एंड टेकिंग दैट 10 राउंड्स और उसको समझ में आ रहा है कि यार ये 10 राउंड बहुत इंपॉर्टेंट है फॉर मी टू डिलीवर ऑन द पिच एंड वो वर्क पैशन ही नहीं हार्ड वर्क भी डाल पा रहे हो और उससे रिजल्ट्स भी आ रहे हैं दैट इज एक्चुअली द राइट कॉमिनेशन सबसे पहली बात आपको यह एक्सेप्ट करनी है कि आपको एक दिन में ही डिसाइड नहीं करना है कि किस फील्ड को सिलेक्ट करना है अब कुछ लोग बोल रहे होंगे कि आप ही एक दो फील्ड बता दीजिए ये तो वही बात हो गया जिस तरीके से आपको स्कूल्स में कॉलेजेस में कोई एक करियर थोप दिया जाता है आज आप मुझसे भी वही एक्सपेक्ट कर रहे हो सारा खेल एक्सपेरिमेंट्स का है मेक एवरी आईडिया योर पैशन प्रोजेक्ट एग्जीक्यूट द पैशन प्रोजेक्ट एंड एट एट एनी पॉइंट ऑफ टाइम आपको लगता है यार नहीं दिस इज नॉट इट आई एम बिल्ड फॉर समथिंग बेटर डोंट शाय अवे फ्रॉम लेटिंग इट को बिकॉज दे आर बेटर थिंग्स कमिंग फॉर यू मैं इस चैनल से पहले लगभग तीन-चार चैनल्स पे एक्सपेरिमेंट कर चुका हूं डिफरेंट स्टाइल एंड डिफरेंट नीश में आज की वीडियो में हम लोग डिस्कस करने वाले हैं पांच बेस्ट चैनल पार्टीशन ऑफ बंगल amazonindia.com [संगीत] के प्लेलिस्ट पड़े होंगे वो सारे प्लेलिस्ट चार्ट डालो इट्स लाइक कि मतलब अपना कंटेंट कंसंट पैटर्न जो है उसको पूरा अपने अपने पैशन वाला बना दो तुम्हें सिंगिंग सिंगर अगर बनना था तो तुम्हारे youtube4 में सिर्फ वही सब आना चाहिए आप किसी भी फील्ड को चुने बस दो बातों का ख्याल रखें यू लव योर वर्क एंड देयर आर इनफ पीपल हु आर विलिंग टू पे फॉर योर प्रोडक्ट और सर्विस और कैसे पता चलेगा कि लोग पे करेंगे कि नहीं ये आपको इस फ्रेमवर्क के थर्ड स्टेज में समझ आ जाएगा इस फ्रेमवर्क का सेकंड स्टेज है स्किल डेवलपमेंट अब नो मैटर आपका ड्रीम किस फील्ड में काम करना है बट एक चीज हर जगह अप्लाई होगा और वो है कि आपको उस फील्ड में जो भी रिक्वायर्ड स्किल्स है उसमें बेस्ट बनना पड़ेगा और अच्छी बात ये है कि अगर हमने खुद की मर्जी से किसी फील्ड को चुना है तो हमें मजा आना चाहिए उस फील्ड के लिए रिक्वायर्ड स्किल्स सीखने में सो क्वेश्चन ये उठता है कि हम लोग स्किल्स को सीखेंगे कैसे आई एम अ प्रोडक्ट ऑफ तब आपको कोर्स खरीदना चाहिए नहीं तो आप सेल्फ लर्निंग करो बिकॉज़ मैं खुद हूं सेल्फ लर्निंग का प्रोडक्ट वेबसाइट कैसे बनाना सीखा google2 म से लिया हं वो कोर्स लिया ये कोर्स लियां बहुत सारे कोर्सेस भी लि आऊं तब लिया जब पैसे आए जब पैसे नहीं था तब कहां से कोर्स लूंगा इंटरनेट में बहुत है जब पैसे नहीं होता ना टाइम होता है सो इन्वेस्ट योर टाइम सबसे पहले आप खुद की रिस्पांसिबिलिटी लेना शुरू करें एंड एक्सक्यूज देना बंद करें कि आई डोंट हैव मनी टू बाय कोर्सेस नाउ अब आपने एक स्किल को एक लेवल तक सीख लिया है आई एम नॉट सेइंग कि आपको उस स्किल को मास्टर करना है नो दैट इज नॉट द करेक्ट वे आपको बस एक लेवल तक सीख लेना है नाउ अब इस फ्रेमवर्क के थर्ड स्टेज में जाने का वक्त आ गया है पायलट टेस्टिंग अभी तक जिस कुल्हाड़ी को आप शार्प कर रहे थे अब वक्त आ चुका है कि आप उसको टेस्ट करें आपने जो भी स्किल सीखा है अब आपको उसे वर्ल्ड के सामने एक्सपोज करना होगा क्योंकि हम सबको पता है जो दिखता है वही बिकता है क्रिएट एन instagram2 का यूज करके कुछ बनाएं और शेयर करें शेयर इसलिए नहीं करना है कि मिलियंस में व्यूज आ जाए अंट्स यू वांट टू टू बिकम अ यूटर आप शेयर इसीलिए कर रहे हो कि आपका एक ऑनलाइन प्रेजेंस हो ताकि जब आप किसी को अप्रोच करें अपने सर्विसेस या प्रोडक्ट के लिए तो आपके पास कुछ दिखाने को हो आज लोगों को किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट की जरूरत होती है तो वो सबसे पहले ऑनलाइन सर्च करते हैं ऐसे में अगर आपका प्रेजेंस ऑनलाइन नहीं है न आप बहुत सारी अपॉर्चुनिटी मिस कर रहे हो आपके पास 1 लाख सब्सक्राइबर्स होने की जरूरत नहीं है आपको बस 100 ऐसे फॉलोअर्स चाहिए जो वाकई में आपके प्रोडक्ट या सर्विस लेने के लिए रेडी हो जिस रिवोल्यूशन की मैं बात कर रहा था वो यही तो है अगर आज से 10 साल पहले आपके पास कोई स्किल होता और आप चाहते कि उससे पैसा कमाया जा सके तो आपको बहुत स्ट्रगल करना पड़ सकता था क्योंकि आपके प्रोडक्ट या सर्विस लेने के लिए सिर्फ आपके लोकैलिटी के लोग ही अवेलेबल थे बट टुडे द होल वर्ल्ड इज वेटिंग फॉर योर प्रोडक्ट और सर्विस इफ इट रियली सॉल्व देर प्रॉब्लम अगर आपके पास स्किल कुछ है जो एक्चुअली वैल्युएबल है देयर आर इनफ पीपल आउट देयर इन द मार्केट हु आर विलिंग टू पे फॉर इट आप कोल्ड ईमेल्स कर सकते हो पर उसका भी एक तरीका है अब तक मुझे 500 मेल्स आ चुके हैं मैं आपकी थंबनेल्स फ्री में डिजाइन कर दूंगा मैं आपकी वीडियोस फ्री में एडिट कर दूंगा मैं आपकी रिसर्च फ्री में कर दूंगा पर भाई मुझे यह सब काम फ्री में नहीं करवाना है मुझे यह काम एक ऐसे इंसान से करवाना है जो या तो मेरे लेवल पे कर सके या फिर मुझसे बेहतर कर सके तो पहले अपना ध्यान स्किल्स को पॉलिश करने पे दे आप सोचते हो 10 दिन है अगर वो थंबनेल्स मेरे करंट थंबनेल से बेहतर होता तो मैं उसको मना कर पाता बिल्कुल नहीं पर नहीं हमें तो जल्दी-जल्दी पैसा चाहिए कौन जाए अपने स्किल्स को मास्टर करने है और इसी चक्कर में हम स्किल्स सीखने वाले कोर्सेस को छोड़कर ऐसी कोर्स के ट्रैप में फंस जाते हैं जो हमें ये प्रॉमिस करते हैं कि अगले 16 दिन के अंदर इस वेबीनार को करके आप करोड़पति बन जाओगे अगले चार महीने में इस वेबीनार को करके आप करोड़पति बन जाओगे क्योंकि वो जब मैंने आपको कहा था कि इस डॉक्यूमेंट्री का स्क्रिप्ट अगर आप देखना चाहते हो और उससे आप अपने लिए कुछ सीखना चाहते हो सो आप डिस्क्रिप्शन में जाकर उसे बाय कर सकते हो अब होगा क्या कि जो लोग भी उस स्क्रिप्ट्स को लेंगे वो लोग या तो इस डॉक्यूमेंट्री फील्ड में इंटरेस्टेड होंगे या फिर कोई फ्रीलांस वर्क कर रहे होंगे सो इन फ्यूचर अगर मैं कोई डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग के ऊपर या स्टोरी टेलिंग के ऊपर कोई क्लास लॉन्च करता हूं तो मुझे ऑलरेडी पता होगा कि ऐसे कितने लोग हैं जिनको वाकई में इन क्लासेस की जरूरत है पायलट टेस्टिंग करने के बाद आपको जो भी फीडबैक मिले उसपे वर्क कीजिए और अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेस्ट बनाने की कोशिश कीजिए नाउ इस ईएसपीएल फ्रेमवर्क का आखिरी स्टेज में जाने का वक्त आ गया है लॉन्च अब आपके पास एक फील्ड है जिसमें काम करने में आपको मजा आ रहा है आपको उस फील्ड में एकदम तगड़ा स्किल्स है आपने पायलट टेस्टिंग के जरिए यह भी पता कर लिया कि आपके प्रोडक्ट या सर्विस में दम है कि नहीं अब वक्त है कि आप एक ऐसी सर्विस बिल्ड करें जिससे किसी के लाइफ में या किसी के बिजनेस में कुछ पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ रहा हो और आप उसे लॉन्च करें अगर आप किसी क्लाइंट के साथ काम करना चाह रहे हैं तो आपने अपनी कोल्ड ईमेल के थ्रू अपने वर्क से उसे पहले ही इंप्रेस कर दिया है नाउ डिस्कस करें कि आप अपने सर्विस के लिए उनसे कितना चार्ज करना चाहते हैं और इस तरह स्लोली बट श्यर ज्यादा से ज्यादा तीन या 4 साल में आप खुद को इस एजुकेशन ट्रैप से बाहर पाओगे काफी ज्यादा ड्यूरेशन लग रहा होगा ना ये तीन-चार साल बट ट्रस्ट मी आज आप अगर जीरो पे भी हो तब भी इस फ्रेमवर्क से गुजरने के बाद आप सेल्फ डिपेंडेंट बन जाओगे और काम करते-करते आपको पता भी नहीं चलेगा कि कब ये तीन-चार साल निकल गए ये है मेरा पहला इनकम जो मैंने जनरेट किया था मेरे फर्स्ट एवर बैच लॉन्च करके अगर आप इस डॉक्यूमेंट्री को देखकर शांत हो जाओगे और कोई भी स्टेप्स नहीं लेने वाले हो देन मेरी यह बात याद रखना कोई नहीं आने वाला है आपको इस कंडीशन से बाहर निकालने के लिए ना कोई गवर्नमेंट ना कोई मिरेकल बस एक आप ही हो जो सब कुछ बदल सकते हो और अगर आप आज से बल्कि इसी वक्त से इस फ्रेमवर्क पे वर्क करने वाले हो और खुद को इस एजुकेशन ट्रैप से बाहर निकालना चाहते हो और वो करना चाहते हो जो आप हमेशा से करना चाह रहे थे देन आप मुझे इफॉर्म कर सकते हो [संगीत] के एक स्टेज से दूसरी स्टेज में एंटर करो तो आप मुझे जरूर टैग करके इफॉर्म करना क्योंकि मैं सच्चे दिल से चाहता हूं कि आप मेहनत करें और अपने सपनों पे वर्क करें क्योंकि यही एक तरीका है अपने देश को अपने इंडिया को आगे बढ़ाने का आप सोचिए वो इंडिया कैसा होगा जिसमें हर एक इंसान पूरे सच्चे मन से वो काम कर रहा होगा जो वो सच में करना चाहता है हम हर रोज कंप्लेन करते रहते हैं कि हमारा देश इस चीज में पीछे है हमारा देश इस चीज में खराब है पर हम यह नहीं समझते कि देश तभी है जब हम हैं एकएक इंसान मिलकर यह देश बन रहा है और अगर हर एक इंसान खुद को इंप्रूव करने के पीछे काम करने लगे तो यह देश खुद बखुदा [संगीत] [संगीत] [संगीत] फॉलो करें अपने लाइफ में और आप खुद देख रहे होंगे कि पिछले चार सालों में तीन सालों में आप सिर्फ इंटरटेन हो रहे हो देख देख देखकर लाइफ में आपका कुछ बदलाव नहीं हो रहा है आपके आंखों के सामने कई लोग आपको पीछे छोड़कर निकल जा रहे हैं सो आगे भी ऐसा ही होगा अगर आप कुछ इंप्लीमेंट नहीं करोगे तो सो इसीलिए आप वर्क करें काम करें और अपने सपनों पर काम करें ताकि आप भी आपके नजर में खुद के लिए रिस्पेक्ट बहुत ऊंचे लेवल पर बढ़ जाएगा अगर आप खुद के लिए और खुद के सपनों के लिए काम करेंगे तो इसी तरीके से मुझे सपोर्ट करते रहे आप मैं कोशिश करूंगा कि फ्यूचर में और भी इंपैक्टफुल डॉक्युमेंट्रीज लाऊं जिससे हमारे सबके अंदर एक अवेयरनेस भी बढ़े और साथ ही साथ कुछ ऐसे टॉपिक्स प भी डॉक्यूमेंट्री बनाऊ जिससे डायरेक्टली हमारे लाइफ में चेंजेज आ रहा हो जैसे कि यह वाला डॉक्यूमेंट्री था वंस अगेन थैंक यू सो मच फॉर योर लव एंड सपोर्ट और हां अगर आप इस स्क्रिप्ट को देखना चाहते हो और मुझे सपोर्ट करना चाहते हो या खुद कुछ लर्न करना चाहते हो सीखना चाहते हो डिस्क्रिप्शन में लिंक है वहां से जाकर आप इसको स्क्रिप्ट को बाय कर सकते हो और कुछ सीख सकते हो मिलता हूं आपसे नेक्स्ट डॉक्यूमेंट्री में टिल देन टेक केयर बा बाय