Transcript for:
हाथरस भगदड़ घटनाक्रम

देखिए हाथरस में भगदड़ से ठीक पहले का अब एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बाबा की सुरक्षा में लगे जो सेवादार हैं वो वीडियो बनाने से आम लोगों को रोक रहे हैं बाकायदा उन्हें धमका भी रहे हैं मैं वो वीडियो आपको दिखाती हूं किस तरीके से सेवादारों की य दादागिरी इस वीडियो में नजर आ रही है ये देख रहे हैं आप यह वर्दी पहने हुए सेवादार है यहां पर जो नजर आ रहे हैं और यहां पर जो भक्त जो श्रद्धालू पहुंचे थे वो वीडियो बना रहे हैं यह बिल्कुल जीटी रोड आपको नर रही और सड़क के दोनों तरफ बाबा का जो कार्यक्रम चल रहा था उसी का आयोजन और इसमें आप देखि किस तरीके से बड़ी संख्या में यहां पर लोग नजर आ रहे हैं और ऐसे में जो वीडियो बनाया जा रहा था उन लोगों को ते हुए यहां यह बाबा के सेवादार इस वीडियो में सुना पड़ सुना आपने फोन बंद करो फोन बंद करो इस तरीके से टोक रहे वो लोग [संगीत] फ बंद करो फन बंद और ये किस पर दादागिरी और धोस जमा रहे थे जो आम लोग यहां से गुजर रहे थे दरअसल ये जीटी रोड है जैसा कि मैंने आपको बताया ग्रैंड ट्रंक रोड आना जाना एक तरफ से रोड चल रही थी और उसी रोड में जो लोग गुजर रहे थे वाहन में बैठकर दूसरी तरफ से वो लोग इतनी भीड़ हो रही है इसका वीडियो बना रहे थे और उन पर भी अपनी धौज जमाते हुए यहां यह बाबा के सेवादार दिखाई दे रहे हैं सुनाई पड़ रहे हैं साफ तौर पर वीरेश पांडे किस तरीके से यह सेवादार धौज जमा रहे थे सिर्फ उन श्रद्धालुओं पर नहीं जो श्रद्धा में डूबकर यहां सत्संग में शामिल होने के लिए पहुंच रहे थे बल्कि जो सड़क से गुजर रहे आम लोग हैं उन पर भी पाबंदी लगाने की कोशिश कर रहे थे ये तो अपने आप इनका रवैया जो है उसको बेनकाब कर रहा है वरेश देखिए ये ये सेवादार एक तरीके से लठे हैं एक तरीके से गुंडे हैं और जिस तरीके से वो पूरे कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में लिए रहते हैं वहां पर जब प्रशासन के लोग पुलिस के लोग भी होते हैं उनके हाथ पांव भी फूले रहते हैं क्योंकि चलती केवल सेवादारों की है और यही वजह है कि सेवादार ही मुख्य विलन की भूमिका में है और जो प्रशासन है और पुलिस है उनकी छापेमारी कर रही है दबिश दे रही है और हर ठिकाने पर जांच की र की जा रही है ना केवल यूपी बल्कि पंजाब हरियाणा दिल्ली और उत्तराखंड के पुलिस के संपर्क में भी है यूपी पुलिस और सेवादारों की तलाश की जा रही है लगभग दो दर्जन से ज्यादा सेवादारों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है और यह जो घटना स्थल है घटना स्थल के आसपास के जो गांव हैं उन इलाकों में उन गांवों में उन कस्बों में भी जाकर पुलिस छापेमारी कर रही है क्योंकि जो सेवादार हैं उनकी भूमिका वीडियो में प्रशासन को प्रथम दृष्टि दोषी वो प्राप्त हुए हैं और ऐसे में सेवादारों की जो भूमिका वीडियो में दिख रही है वो सबसे ज्यादा बड़ी है और एबीपी न्यूज़ ने दर्शकों को कल बताया था कि सेवादारों को लेकर पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और जिस तर सामने आ पांडे आप बेबसी देखिए यहां पर कितनी बेबस यूपी पुलिस नजर आ रही है कि ये जोब हादसा हुआ हाथरस में ये जो भगदड़ मची 48 घंटे हो जाएंगे बस अब से कुछ ही देर के बाद है ना और अभी तक वह मुख्य आयोजक जिसका नाम एफआईआर में दर्ज किया गया था या वह अन्य लोग जिनके नाम एफआईआर में दर्ज है उनमें से कोई पुलिस के हाथ नहीं लगाया अभी तक किसी की गिरफ्तारी उनमें से नहीं कर पाए इसे किस रूप से देखा समझा जाए देखिए मुख्यमंत्री के लाख कोशिश के बाद जिस तरीके से मुख्यमंत्री ने यहां भूमिका निभाई आकर बरसात में पूरी समीक्षा की अधिकारियों की नकेल कसी बावजूद इसके जो प्रशासन है वह अभी तक असहाय है वह बाबा के जो मुख्य जो एफआईआर जिन पर हुआ है जो बड़े सेवादार हैं जिनकी बड़ी भूमिका है उन तक हाथ नहीं डाल पाई है उन तक नहीं पहुंच पाई है इसका सवाल एबीपी न्यूज़ लगातार पूछ रहा है कारण क्या है इसके पीछे का रहस्य समझना होगा क्योंकि बाबा कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है लाखों फॉलोअर हैं और यह लोकतंत्र है लोकतंत्र में चुनावी गणित को भी देखा समझा जाना चाहिए बाबा पिछड़े दलित और अति पिछड़े समुदाय के ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित करते हैं उनकी बड़ी संख्या बड़े फॉलोअर इसी बरादरी से संबंधित हैं और ऐसे में सुरेश पांडे मैं लूंगी आपके पास इस बीच एक और बड़ी खबर दर्शकों को देते हैं नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा को लेकर एक और बड़ा खुलासा मैं आपको बताने जा रही हूं भोले बाबा ने अपनी एक महिला सेना अलग से बना रखी थी जी एक तो देखिए वो सेवादार और इससे अलग बाकायदा महिला सेना थी भोले बाबा की महिला सेना का यह वीडियो भी सामने आया है तो भोले बाबा के सत्संग में महिलाएं क्योंकि बढ़चढ़ कर पहुंचती थी और इसीलिए महिलाओं के लिए जो महिला श्रद्धालु आ रहे हैं उनके लिए एक अलग से महिला सेना का इंतजाम भोले बाबा की तरफ से किया गया था यह देख रहे हैं आप भोले बाबा की महिला सेना देख रहे हैं किस तरीके से यहां पर एक ही वर्दी में नजर आ रहे हैं सब एक तरह का ड्रेस कोड पहने हुए सीधे रुक करते हैं हमारे साथ हमारे सहयोगी लगातार बने हुए हैं रेशी के पास एक बार फिर से लेकर चलेंगे रेश एक नया वीडियो है जो हम दर्शकों को दिखा रहे हैं अभी तो वो सेवादारों की दबंगई दिखा रहे थे हम सड़क पर किस तरीके से जो यात्री गुजर रहे थे उन्हें धमका रहे थे कह रहे थे वीडियो बंद करो फोन बंद करो और अब यह महिला सेना भोले बाबा की यह भी सामने आ गई है मतलब ऐसा लग रहा है जैसे अलग से अपना एक अलग ही साम्राज्य चलाने के मूड में यहां पर भोले बाबा थे सेवादार भी यह महिला सेना भी वीरेश देखिए यह कोई सामान्य बाबा नहीं है जब बसपा की सरकार थी तो इनकी गाड़ियां एक काफिले में जब चलती थी तो एस्कर्ट पुलिस उ उनके साथ रहती थी आज भी इनकी गाड़ियों में लग्जरी गाड़ियों का 30 से ज्यादा गाड़ियों का काफिला चलता है और महिला इनकी सुरक्षा में बड़ी संख्या में जत्थे में तैनात हैं और साथ ही साथ बाबा खुद अपने सुरक्षाकर्मियों के पर्सनालिटी पर ज्यादा ध्यान देते थे यानी सुरक्षाकर्मी अगर पुरुष होगा तो 6 फीट से कम की उसकी लंबाई नहीं होनी चाहिए ऐसे में महिला सुरक्षाकर्मी की अ की जो वहां पर बाबा के यहां व्यवस्था थी वो भी एक बड़ी संख्या उनकी थी तो बाबा खुद टाई सूट वाले बाबा हैं तो ऐसे में व बहुत कुछ व्यक्तित्व पर ध्यान देते थे पर्सनालिटी पर ध्यान देते थे इसलिए जो उनका लग्जरी है उनका आश्रम हो उनकी व्यवस्था हो उनका रहन-सहन हो उनकी क्वालिटी हो उनके उनका भाषण हो उन भाषणों में भी रहन-सहन पर व्यवस्था पर बहुत ज्यादा जोर दिया जाता था तो यह आधुनिक बाबा थे ये लौकिक बाबा थे और लौकिक बाबा ने जो कांड किया है उस पर सवाल एबीपी न्यूज़ उठा रहा है और मैं बार-बार कह रहा हूं कि पिछड़ी बिरादरी से दलितों में बाबा की गहरी पैठ है और ऐसे में बाबा पर हाथ डालना आसान नहीं है इसलिए पुलिस बहुत संभल संभल कर काम कर रही है यह जो आयोजन यह दुर्घटना जो हुई है बावजूद इसके प्रशासन और मुख्यमंत्री के कहने के बाद भी प्रशासन को पता है कि जरा सा गलती हुई तो यह संवेदनशील विषय है और इसमें उनके ऊपर भी कार्यवाही हो सकती तो ऐसे बिल्कुल इंतजार इसी बात का है कि आखिरकार बाबा पर कारवाई कब हो क्योंकि अभी तक तो एफआईआर में दूर दूर तक बाबा का नाम नहीं और इस बीच ये जो अलग-अलग वीडियोस आ रहे हैं अब सत्संग के यह बाबा के किसी एक सत्संग का वीडियो है और इस सत्संग में नजर आ रही है बाबा की महिला ब्रिगेड