Transcript for:
रोल्स रॉयस की ऐतिहासिक यात्रा

Rolls Royce दुनिया की सबसे luxurious cars बनाती है और दुनिया के सबसे अमीर लोग एक Rolls Royce ओन करने के सपने देखते हैं लेकिन surprisingly इसी luxurious Rolls Royce की शुरुवात एक ऐसे लड़के ने की थी जिसका पूरा बच्पन गरीबी में child labor करते हुए निकला कहानी की शुरुवात होती है 1863 में इंग्लैंड के एक छोटे से गाउं में जन्ब होता है Henry Royce का जब Royce केवल 4 साल के थे तब ही उनके father का business बरबाद हो गया और पूरी family सड़क पे आ गई लेकिन ये तो केवल problems की शुरुवात थी इसके बाद महस 9 साल की उम्र में रॉयस ने अपने father को हमेशा के लिए खो दिया जिस कारण उनकी mother को maid का काम करना पड़ा और रॉयस न्यूस पेपर डिलिवरी करने लगे अब तक रॉयस का फ्यूचर डार्कनेस से भरा हुआ था लेकिन 14 साल की उम्र में उनकी लाइफ में एक टर्निंग पॉइंट आया उनकी एक आंट ने हेन्री में पोटेंशल देखा और वहाँ 20 पाउंट फर एनम देके रॉयस को एज एन एपरेंटिस जॉइन करवा दिया अगले तीन सालों में रॉयस ने दिन रात एक कर दिये कारपेंट्री, मैथ्स और सबसे इंपोर्टेंट इलेक्ट्रोनिक्स का काम सीखा 17 साल की एज तक वो एक एक fully capable mechanic बन चुके थे 21 साल की age आते तक वो Maxim Western नाम की company में as an engineer काम कर रहे थे लेकिन financial difficulties के चलते ये company बंद होने वाली थी ऐसे में Royce के पास कई और companies में job लेने का option था लेकिन उन्होंने अपनी खुद की electrical engineering company खोलने का फैसला लिया उन्होंने अपनी 20 pounds की savings use की और Manchester में एक छोटे से office space से शुरुवात की FH Royce & Company की Ernest Claremont को as a partner partner भी join करा लिया इनिशियली सर्वाइव करने के लिए रॉयस को जो भी काम मिला उन्होंने किया जैसे सूइंग मशीन रिपेयर करना एलेक्ट्रिकल फिटिंग्स करना वगैरह लेकिन फिर रॉयस ने देखा कि टाइम के साथ एलेक्ट्रिकल एलेक्ट्रोनिक डोर बैल की मैनुफैक्चरिंग का काम चालू कर दिया और इसी काम दें कंपनी की किस्मत बदल दी यह 1900 तक कंपनी की सेल्स 20,000 पांट्स क्रॉस कर गई थी 38 की एज में रॉयस की एक फैमिली थी और वह एक बहुत बड़ी factory build करने का plan कर रहे थे, सब कुछ अच्छा चल रहा था, कि तभी कहानी में एक twist आता है, 1901 में German और American companies ने, British electronics market में entry ले ली, competition एकदम से बढ़ गया, और electronics equipment के prices काफी गिर गए, पूरी कोशिश के बाद भी, Royce का business crash करने लगा, और इतनी महनत से बनाए हुए business को fail होते देख, Royce की physical और mental health तेजी से खराब होने लगी, जब Royce ने doctor को consult किया, तो उन्हें एक simple advice, ठीक होने के लिए रॉयस को fresh air में रहने की ज़रूरत थी साथ में उन्हें एक car खरीदने की सला दी गई ताकि वो अपनी body को बिना strain दिये travel कर सके रॉयस ने एक vacation लेके खुद को ठीक किया और फिर Decoville नाम की एक French made car भी खरीद ली ये car काफी आवास करती थी brakes ineffective थे और overheating जैसी problems भी थी Henry जैसे perfectionist के लिए ये car below standard थी इसलिए उन्होंने decide किया कि वो इस car में minor modifications करेंगे लेकिन जाने अनजाने उन्होंने car को को पूरी तरह ही री डिजाइन कर डाला ये री डिजाइन कार ओरिजिनल डेकोविल कार से काफी सुपिरियर थी और यही से रॉयस को कॉन्फिडेंस आया कि वो अपनी खुद की कार्स बिल्ड कर सकते हैं और इवन कार्स का बिजनस भी कर सकते हैं एवेंचुली रॉयस की 10 हॉर्स पावर और 2 सिलेंडर्स वाली एक कार शेप लेने लगी और अलमोस्ट हर एस्पेक्ट जैसे क्वाइटनेस lightness, durability और reliability में ये car हर मौजूदा car से better थी 1st April 1904 को इसे सबसे पहले road test किया गया और अपने पहले ही टेस्ट में इसने करीब 50 किलो मीटर का डिस्टेंस तै किया बिना किसी प्रॉबलम के रॉयस ने दो और कार्स बनवाई सेम मॉडल की और इन्हें टेस्ट कर करके इंप्रूव करने लगे अब उन्होंने वर्ल्ड क्लास कार्स तो बना ली थी लेकिन वो अकेले ही इन कार्स को पूरी दुनिया तक पहुचाने के केपेबल नहीं थे और ऐसे में एंट्री होती है कहानी के दूसरे हीरो की चारल्स रोल्स रॉयस एक एक्जिबिशन में अपनी कार्स को प्रेजेंट क और सुपीरियर कॉलिटी की कार्स का सक्ससफुल बिजनस करते थे। रोल्स अलरेडी एक लगजरी बृतिश कार मेकर को ढूंढ रहे थे। इसलिए उन्होंने रोयस से मुलाकात क��� और कार्स को क्लोजली देखा। रॉयस आगे बढ़ने से पहले आप से एक question है क्या आप भी एक successful startup बिल्ड करना चाहते हैं और खुद के लिए financial freedom चाहते हैं अगर हाँ तो मैं highly recommend करूँगा कि आप audible pay the lean आडियो बुक को सुने ये आडियो बुक आपको स्टेप बाई स्टेप गाइड करेगी और सिखाएगी कि कैसे टाइम और मनी को बिना वेस्ट किये आप अपने बिजनस आइडिया को टेस्ट करें वैल्यूबल प्राड़क्स बनाएं और बिजनस को ग्रो करें ये आडियो मैं खुद audible को अलग genres की audiobook सुनने के लिए और even videos की research के लिए काफी use करता हूँ also अब आप audible में UPI के थ्रू भी easily sign up कर सकते हो credit या debit card की ज़रूरत नहीं है तो अभी नीचे description या pinned comment में दिए हुए link से audible पे sign up करिए और दो महिने का free trial पाईए March 1906 में Rolls Royce Limited को officially established किया गया और सबसे पहले 4 Rolls Royce 10, 15, 20 और 30 हॉर्स पावर वाली मॉडल्स को सप्लाई करने का डिसिजिन लिया जाता है Rolls का मानना था कि किसी भी कार की मार्केटिंग करने का सबसे अच्छा तरीका है उस कार के साथ रेसिंग टूर्नमेंट्स में पार्टिसिपेट करना इसलिए Rolls ने Isle of Man Tourist Trophy जैसे प्रिस्टीजियस टूर्नमेंट्स में पार्टिसिपेट किया और Rolls Royce की कार्स यूज़ करके उन रेसिस को जीता भी साती सात उन्होंने इन कार से कई नए speed records भी बनाए इन सब से Rolls-Royce already एक great car company की तरह establish हो चुकी थी लेकिन अभी उनकी सबसे successful car का आना बाकी था Year 1906 के end में Rolls-Royce ने 40 और 50 horsepower और 6 cylinders के साथ एक model launch किया इसकी body का color silver था और ये चलाने में बेहद smooth और silent थी बिल्कुल एक ghost की तरह और इसलिए इसका नाम silver ghost रखा गया कार को मार्केट करने के लिए रोल्स ने 24,000 किलोमीटर का एक इंडियोरेंस टेस्ट प्लान किया जिसमें सिल्वर गोस्ट को संडेस को छोड़ कर धाई महीनों तक दिन और रात के लिए लगातार चल और 24,000 किलोमीटर का distance cover किया गया Silver Ghost ने बिना किसी issue के ये test pass भी कर लिया इसके लावा Rolls ने कई demonstrations ओर्गनाइस किये जिसमें उन्होंने Silver Ghost को whisper test से गुजारा इस test में वो car के bonnet के उपर एक coin को balance करते हुए उसे बिना गिराए चलाते थे जिससे prove होता था कि ये car extremely smooth है इनी strategies से Silver Ghost चारों तरफ best car in the world की तरह पॉपुलर हो गई और ये उस समय के किंग्स, क्वीन्स और इंडस्ट्री लीडर्स की फर्स चॉइस बन गई रोल्स और रॉयस की पार्टनर्शिप का डिसिजिन एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था उन्हें हर तरफ से सक्सेस मिल रही थी कि तभी एक भयानक हाथसा हो गया कार्स के साथ चार्ल्स रोल्स 12 जुलाई 1910 को और प्लेन 100 फीट की उचाई से crash कर गया इस हाथसे में 32 साल के Charles Rawls ने अपनी जान गवा दी unfortunately airplane accidents में जान गवाने वाले वो Britain के पहले इंसान बने इस हाथसे ने Royce को deeply impact कर दिया था वो इस loss से उभरने की कोशिश कर ही रहे थे कि 1911 में उन्हें एक और जटका मिला उनकी health तेजी से खराब होने लगी और doctors ने बताया कि उन्हें ball cancer है उनका एक major operation हुआ लेकिन इसके बाद भी doctors ने कहा कि वो केवल 3 महिने ही जी पाएंगे इस हालत में भी Royce बेट से ही सिल्वर गोस्ट के डिजाइन और इंजिनिरिंग को इंप्रूव करते रहे और फिर एक मिरेकल हुआ देखते ही देखते तीन महीने बीद गए और रॉयस ने 100% रिकवरी अचीव कर ली वापस आने के बाद रॉयस ने सिल्वर गोस्ट में मेजर इंप्रूवमें� लेकिन company चिंता में थी कि लोग inappropriate mascots लगा रहे हैं जिससे Rolls Royce की image negatively impact हो सकते हैं इसलिए उन्होंने खुद का मैसकॉट डिजाइन करवाया इनके मैसकॉट में एलिनॉर थॉर्टन नाम की बृतिश अक्टरेस और मॉडल को यूज किया गया है ये स्कल्प्चर एक वुमिन को आगे की ओर लीन करता दिखाता है उनके हाथ पीछे की ओर स्ट्रेज्ड हैं और उनके ओपर तेज हवा पढ़ रही है ये मैसकॉट एक सेंस ओफ ग्रेस, फ्रीडम और स्पीड को सिम्बोलाइस करता है इसका नाम है Spirit of Ecstasy Ecstasy का मतलब है Overwhelming Happiness इन सबी Improvements के चलते Rolls Royce की Sales और Profits Exponentially ग्रो कर रहे थे 1913 तक उनका profit 90,000 pound से भी जादा हो चुका था और branches को internationally expand करने के भी plans थे लेकिन फिर से कुछ ऐसा हुआ जिसने Rolls Royce को almost बरबात कर दिया 1914 में World War I की शुरुवात हुई लेकिन Rolls Royce इसके लिए तयार नहीं थी War के कारण economy crash हो गई जिसका impact सबसे ज़ादा Rolls Royce जैसी luxury car companies पे पड़ा Sales crash कर गई और company को employees को fire करना पड़ा रोल्स रॉयस वार को सर्वाइव नहीं कर पाएगी, लेकिन रॉयस के दिमाग में कुछ और ही प्लान्स थे, रॉयस ने मिलिटरी अथॉरिटीज से मीटिंग की, जिसके बाद उन्हें रियलाइज हुआ कि वार में रिलाइबल और हाई परफॉर्मेंस वाली गाड़ियों की टरेट भी लगाया गया जिसमें एक machine gun fit की गई इस car को middle east के harsh desert regions में operations conduct करने के लिए use किया गया प्लस इनका use spying missions के लिए भी हुआ also क्योंकि silver ghost चलाने में काफी smooth थी वो किसी wounded सोल्जर को कैरी करने के लिए भी बेस्ट वीकल थी इसलिए कई सिल्वर गोस्ट को वार एम्बुलेंसेस की तरह मॉडिफाई कर दिया गया इनमें स्ट्रेचर्स मेडिकल एक्विप्मेंट्स और नर्सेस के लिए सफीशिंट स्पेस बनाई गई और नाइट टाइम मिशन् इंबुलेंसेज ने हजारों जिंदिगियां बचाईं। फाइनली अपनी लग्जरी फीचर्स के कारण वार के दोरान रोल्स रॉयस कार्स को हाई रेंकिंग ओफिसर्स, डिप्लोमेटिक मिशन्स और किंग मेसेंजर्स के दोरा भी यूज किया गया। मिलिटरी के साथ क्लोजली काम करते वक्त रोल्स रॉयस को रियलाइज हुआ कि ब्रिटिश एरफोर्स अपने एरप्लेइन इंजन्स के लिए फ्रेंच कंपनीज पे हेविली डिपेंडेंट थी और गवर्मेंट डेस्पिरेटली चाहती थी कि कोई ब्रिटिश कंपनी ही उन् अरो एंजन डिजाइन सीखा और 1915 में लॉंच किया अपना पहला एंजन द ईगल यह एंजन कंपेटिशन के मुकाबले ज्यादा रिलाइबल लाइट और फ्यूल एफिशेंट था इसलिए ब्रिटिश एयरफोर्स ने साल के एंड तक 500 इगल एंजन का ओडर दे दिया लेकिन रोयस यहां नहीं रुके उन्होंने 1915 एंड में लाइट एयरक्राफ्ट के लिए हॉक इंजन बनाया 1916 में इगल का स्मॉलर वर्जन फैलकन इंजन बनाया और 1910 में लार्ज और लॉंग रेंज एयरक्राफ्ट के लिए कॉंडोर इंजन बनाया इन इंजन के कारण ब्रिटेन को aerial combat, spying missions, anti-submarine operations और bombing missions इन सभी में एक major advantage मिला और यही उनकी जीत का एक important कारण बना Rolls-Royce का aero engine manufacturing में entry लेना एक brilliant step साबित हुआ और आज भी हजारों commercial aircrafts और military aircrafts में Rolls-Royce के ही engines use किये जाते हैं 1980 में World War I खत्म हो गई और अगले 15 साल Rolls-Royce ने cars और aero engine दोनों पे focus किया उन्होंने एक smaller और cheaper car launch किया जिसका नाम था 20, unfortunately 20 की sales जादा impressive नहीं थी, 1925 तक luxury car market में Bentley, Delmer और Cadillac जैसी brands के कारण competition बहुत बढ़ गया था, और Rolls Royce को अपनी position maintain करने के लिए एक bold car की ज़रूरत थी, इसलिए उन्होंने silver ghost को replace करते हुए better performance और 4 wheel brakes के साथ launch की, देखिए नही 22 एप्रेल 1933 को 70 साल के सर हेंरी रॉयस ने अपनी आखरी सासे ली कार के प्रोड़क्शन से कुछ ही महीने पहले सर हेंरी रॉयस की डेथ से लेकर आज तक रोल्स रॉयस ने कई अपस और डाउन्स देखे एक तरफ फैंटम थ्री, सिल्वर शैडो और गोस जैसी आइकॉनिक कार्स लॉच की तो वहीं दूसरी तरफ 1960 में फाइनेंशल डिफिकल्टीज का सामना करना पड़ा और करेंटली रोल्स रॉयस मोटर्स को BMW ओन करती है एक रोल्स रॉयस अपनी आइकॉनिक कार्स के कारण अल्टिमेट लग्जरी का ग्रेटेस्ट सिंबल है। एक रोल्स रॉयस को ओन करना एक ऐसी मास्टर पीस को ओन करने जैसा है, जो रोयस के परफेक्षन और रोल्स के करिज्मा को सिंबोलाइज करती है। परफेक्षन और रोल्स के कारण अल्टिमेट लग्जरी कारण एक रोल्स के कारण एक ऐसी मास्टर पीस को सिंबोलाइज करने जैसा है।