दोस्तों आज हम लोग जूलियस सीजर का एक्ट 3 सीन वन पढ़ेंगे लाइन बाय लाइन आपको बहुत ही आसान लैंग्वेज में समझाऊ अ ट्रंपेट साउंड्स सीजर ब्रूटस कैसियस कास्क डिसियस बटेल रबोनिया सीना एंटनी लेपिड पोपेयस एंड पब्लियस एंटर अलोंग विद द क्राउड ट इंक्लूड्स आर्टम ोरस एंड द सूथ सेयर दोस्तों इस सीन में जूलियस सीजर का एसिनेट होगा मर्डर होगा तो बाजे बज रहे हैं और यह सारे के सारे लोग सेनेट में जा रहे हैं जूलियास सीजर के साथ सीजर द आट्स ऑफ मार्च आर कम सीजर सू शेर को देखकर उसे चढ़ाता है सू शेर ने कहा था ना कि 15 मार्च को सावधान रहना 15 मार्च को तुम्हें खतरा है तो सीजर कहता है 15 मार्च तो आ गई ऐसे ना उसको चढ़ाता है कि भाई 15 मार्च तो आ गई देखो कुछ भी नहीं हुआ सशर सी सर बट नॉट गॉन हां सीजर 15 मार्च तो आ गई है लेकिन दिन खत्म नहीं हुआ सशर के कहने का मतलब यह है कि अभी दिन बचा हुआ है और खतरा टहला नहीं है जब तक यह दिन पूरा नहीं होता तब तक खतरा टहला नहीं है आर्टम ोरस ऑफि हिज लेटर हेल सीजर रीड दिस शेड्यूल इसी दौरान वहां पर आर्टम ोरस आता है और सीजर से आगे कहता है जय हो सीजर की यह लेटर पढ़िए है दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आर्टम डोरस भी एक सूत शेयर है भविष्यवाणी करता है यह भी और इसके पास में भी एक लिस्ट है और इस लिस्ट में उन सभी कंस्पिरेटर्स के नाम लिखे हुए हैं जो सीजर का एसासिनेशन करेंगे आपको याद है एक्टू सीन 3 एक्टू सीन थ में हमने आर्टम डोरस को देखा था इसने एक लिस्ट को तैयार किया था जिसमें कंस्पिरेटर्स के नाम लिखे हुए थे तो अब ये उसी लिस्ट को सीजर को देने आया है डीसीएस ट्रिब नियस डॉट डिजायर यू टू ओवर रीड एट योर बेस्ट लीजर दिस हिज हंबल सूट इसी बीच में डीसीएस आ जाता है वहां पर और वो एक पेपर लेकर आया है डीसीएस जो पेपर लेकर आया है उसे टिबो नियस ने लिखा है तो वो आके बताता है सीजर को कि टिबो नियस ने यह लेटर लिखा है आपको और उनकी ये रिक्वेस्ट है कि जब भी आपके पास में फ्री टाइम हो ना तब आप उनकी ये रिक्वेस्ट को पढ़ें जब टाइम हो आपके पास में तब इसे पढ़ लेना ट्रिब नियस ने लिखा है इसे आर्टम ोरस ओ सीजर रीड माइन फर्स्ट फॉर माइंस अ सूट दैट टचेस सीजर नियरर रीड इट ग्रेट सीजर ओ सीजर पहले मेरा लेटर पढ़ो मेरा लेटर तुमसे ही रिलेटेड है तुम्हारे बारे में ही है पहले इसे पढ़ लो पढ़ लो महान सीजर तुम्हारे बारे में ही है यह सीजर व्हाट टचेस अस रसेल्फ शल बी लास्ट सर्व्ड दोस्तों आप तो जानते ही है कि सीजर कितना घमंडी है कितना कॉन्फिडेंट है तो जब वह सुनता है कि यह लेटर मेरे बारे में है तो बोलता है कि जो चीज मुझसे रिलेटेड है मेरे बारे में है उसे मैं सबसे आखिर में देखूंगा आर्डी मडरस डिले नॉट सीजर रीड इट इंस्टेंट अरे देर मत करो सीजर फौरन पढ़ लो इसे अभी के अभी पढ़ लो सीजर व्हाट इज द फेलो मैड क्या अरे यह आदमी पागल है क्या पब्लियस सरा गिव प्लेस इसी दौरान वहां पर पब्लियस आ गया और आर्टम ोरस से उस ने कहा सर थोड़ा साइड में खड़े हो आप आर्टम डोरस को ना उसने साइड में कर दिया कि आप थोड़ा सा साइड में होके खड़े हो ऐसे मत बोलो कि अभी पढ़ो अभी पढ़ो थोड़ा साइड में हो कैसियस टू आर्टम ोरस व्हाट अर्ज यू योर पेटिश इन द स्ट्रीट कम टू द कैपिटल कैसे आर्टम डोरस से कहता है क्या तुम सीजर को गली में यह लेटर देना चाहते हो अरे कैपिटल में देना जो भी देना है गली में लेटर थोड़ी दिया जाता है इस तरह से कैपिटल में आके बात करना सीजर एंड द क्राउड विद गो अप टू द सेनेट हाउस और दोस्तों सीजर आर्टम ोरस की बात को नहीं सुनता उसके लेटर को नहीं पढ़ता और वह सेनेट में चला जाता है भीड़ के साथ पपिलियर आई विश योर एंटरप्राइज टुडे मे थ्राइव पपिलियर कैसियस से कहता है कि मैं आशा करता हूं कि तुम जो एफर्ट करोगे ना उसमें तुम कामयाब हो जाओ अब कैसियस के कान खड़े हो गए कि ये कौन से एफर्ट की बात कर रहा है हम तो सीजर को मारने जा रहे हैं इसे कैसे पता कि हम कौन सा एफर्ट करने वाले हैं और यह दुआएं दे रहा है हमें कि तुम जो काम करने जा रहे हो जो एफर्ट करने जा रहे हो उसमें तुम कामयाब हो जाओ एकदम उसके कान खड़े हो गए हैरान हो गया वो तो कहता है व्हाट एंटरप्राइज पपिलियर ऐसे बन गया अनजान जैसे उसे कुछ पता ही नहीं है बोलता है कौन से एफर्ट्स क्या बात कर रहे हो पॉपल अस फेयर यू वेल पपिलियर इसके आगे कुछ बोलता नहीं है कहता है गुड लक गुड लक बोलता है और चला जाता है वहां से पॉपल अस अप्रोच सीजर अब वो गया सीजर के पास में ब्रूटस टू कैसियस व्हाट सेट पोपय अस लेना ब्रूटस आता है कैसियस के पास में और पूछता है यार यह क्या बातें कर रहा था पोपय तुम्हारे पास में आके क्या बोल रहा था यह कैसियस अाइड टू ब्रूटस ही विश टुडे आर एंटरप्राइज माइट थ्राइव आई फियर आवर पर्पस इज डिस्कवर्ड धीमी आवाज में कैसियस बोलता है ब्रूटस के कान में ताकि सिर्फ ब्रूटस ही सुन सके कहता है अरे मुझे कह रहा था कि मैं आशा करता हूं कि तुम्हारे एफर्ट कामयाब हो मुझे तो लगता है कि हमारा प्लान लीक हो गया है पता लग गया है सबको ब्रूटस लुक हाउ ही मेक्स रसीसर मार्क हिम अरे देखो देखो वो सीजर के पास में जा रहा है निगाह रखो उसके ऊपर क्या कर रहा है वह कैसियस कास्का बी सडन फॉर वी फियर प्रिवेंशन कास्का जल्दी करो क्योंकि हमें डर है कि हमारा प्लान रुक जाएगा ब्रूटस व्हाट शैल बी डन इफ दिस बी नोन कैसियस और सीजर नेवर शैल टर्न बैक फॉर आई विल स्ले माइसेल्फ कैसियस ब्रूटस से कहता है कि ब्रूटस हम क्या करेंगे अगर हमारा प्लान के बारे में सबको पता लग गया तो अगर हमारा प्लान लीक हो गया होगा तो हम क्या करें अब या तो सीजर मरेगा या मैं मरूंगा क्योंकि अगर मैं सीजर को नहीं मार पाया तो मैं अपने आप को जान से मार लूंगा तो अब या तो सीजर मरेगा या मैं मरूंगा ब्रूटस कैसियस बी कांस्टेंट पोपय लेना स्पीक्स नॉट ऑफ आवर पर्पसस फॉर लुक ही स्माइल्स एंड सीजर डॉ नॉट चेंज कैसे शांत रहो तुम यार इतना टेंशन मत लो पॉपलर सीजर को हमारे प्लान के बारे में नहीं बता रहा है देखो तो सही कैसे हंस रहा है वो और सीजर के एक्सप्रेशन भी एक जैसे ही है सीसर के हाव भाव भी नहीं बदले एकदम मस्त है वह हंस रहा है खिलखिला रहा है तो हमारे प्लान के बारे में कुछ नहीं पता लगा किसी को ना वह हमारे प्लान के बारे में बात कर रहा है कैसियस ट्रिब नियस नोज हिज टाइम फॉर लुक यू ब्रिटस ही ड्रॉस मार्क एंटोनी आउट ऑफ द वे टिबो नियस को पता है कि उसे क्या करना है देखो ब्रूटस देखो कैसे टिबो नियस मार्क एंटोनी को बाहर लेके जा रहा है टिबो नियस को ना यह काम मिला था कि वह मार्क एंटोनी को बाहर ले जाएगा बातों में उलझा के तो कैसियस बड़ी तारीफें कर रहा है टिबो नियस की तो ब्रूटस से कहता है देखो ब्रूटस टिबो नियस को कितना अच्छी तरह से अपना काम करना आता है कैसे वो बातों में लगा के मार्क एंटोनी को बाहर लेकर जा रहा है यह सब ना इनका प्लान है कि मार्क एंटनी को टिबो नियस बाहर ले जाएगा बातों में ताकि जब ये लोग सीजर को मारे तो सीजर बिल्कुल अकेला हो उसका कोई साथी ना हो उसे कोई बचा ना पाए ट्रिब नियस एंड एंटोनी एग्जिट तो अब ट्रिब नियस एंटोनी को लेके वहां से चला गया डिसियस वेयर इज मिडल सिंबर लेट हिम गो एंड प्रेजेंटली प्रेफर हिज सूट टू सीजर मेडलेस सिंबर कहां पर है उसे अब सीजर के पास में जाना चाहिए अपनी पेटीशन प्रेजेंट करने के लिए यह सब ना इन लोगों का प्लान है कि ट्रिब नियस एंटोनी को बाहर लेके जाएगा उसके बाद में मिडिल सिंबर आएगा अपनी पेटीशन रखेगा सीजर के सामने उससे गुजारिश करेगा कि मेरी ये इच्छा है मेरी ये रिक्वेस्ट है आप प्लीज इसको मान लो उसके सामने थोड़ा सा ड्रामा करेगा भीख वगैरह मांगेगा कि मेरी बात मान लो प्लीज मेरी बात मान लो इस तरह से सब ड्रामा करेंगे तो अब देखते हैं क्या होता है आगे ब्रूटस ही इज एड रेस्ट प्रेस नियर एंड सेकंड हिम ब्रूटस कहता है कि मेडलेस सिंबर तो तैयार है अब हमें मेडलेस सिंबर के साथ में खड़ा होना होगा और उसका साथ देना होगा कहता है सब कुछ तैयार है मेडल सिंबर भी तैयार है बस हमें उसका साथ देना है सीना कास्का यू आर द फर्स्ट दैट रियर्स योर हैंड कास्का तुम सबसे पहले अपना हाथ खड़ा करो सीजर आर वी ऑल रेडी व्हाट इज नाउ अमस रेट सीजर एंड हिज सेनेट मस्ट रिड्रेस अरे क्या तुम सब लोग तैयार हो कौन-कौन सी प्रॉब्लम है जो सीजर को और उसके सेनेट को डील करनी चाहिए बताओ कौन सी प्रॉब्लम्स हैं अब देखो प्लान के अकॉर्डिंग मेडलेस आएगा पेटीशन लेके इसके पास में मेडलेस आता है मोस्ट हाई मोस्ट माइटी एंड मोस्ट प्यूज ए सीजर मेडलेस सिंबर थ्रोस बिफोर द सीड एंड हंबल हर्ट मेटलिस अपने घुटनों के ऊपर बैठ गया झुकता है वह और बोलता है सबसे महान सबसे ताकतवर सीजर मेडलेस सिंबर तहे दिल से आपके सम्मान में झुकता है सीजर आई मस्ट प्रिवेंट सिंबर सिंबर मुझे तुम्हें रोकना होगा तुम यह झुककर बात मत करो दोस्तों रोम में अगर कोई झुक जाता है ना सामने अपने घुटने टेक लेता है तो अच्छा नहीं माना जाता ऐसा माना जाता है कि उसने हार मान ली व हार गया जिंदगी से सरेंडर कर दिया उसने तो रोम में घुटने टेकने को अच्छा कंसीडर नहीं किया जाता दीस कोचिंग्स एंड दिस लोली कोर्टेसीज माइट फायर द ब्लड ऑफ ऑर्डिनरी मैन एंड टर्न प्री ऑर्डिनेंस एंड फर्स्ट डिक्री इनटू द लॉ ऑफ चिल्ड्रन यह झुकना गिड़गिड़ाना इन सबसे आम आदमी के खून में तो उ बाल आ जाएगा जोश आ जाएगा तुम यह झुक रहे हो ना इससे आम आदमी तो खुश हो जाएगा लेकिन मैं ठहरा सीजर एक आम इंसान तो रोम के बने कानूनों को बच्चों की तरह से भुला सकता है लेकिन मैं सीजर हूं रोम में झुकना पसंद नहीं किया जाता तो यह झुकना यह गिड़गिड़ाना मुझे पसंद नहीं है बंद करो इसे टू थिंक दैट सीजर बेयर सच रेबल ब्लड ट विल बी थॉट फ्रॉम द ट्रू क्वालिटी विथ दैट चच मेल्ट इट्स फूल्स तुम इतने बेवकूफ मत बनो सीजर इन सब झुकने गिड़गिड़ाना से खुश नहीं हो सकता इन सबसे बेवकूफ लोग खुश होते हैं आई मीन स्वीट वर्ड्स लो क्रूड कट सीज एंड बेस स्पेनियल फनिंग थाई ब्रदर बाय डिग्री इज बनिश्ड चापलूसी यानी मक्खन लगाना फ्लैटरिंग या झुकना या फिर कुत्ते की तरह दुम हिलाना यह सब मुझे पसंद नहीं है और तुम्हारा जो भाई है ना उसको भी कंट्री से बाहर निकाल दिया गया था इफ दाउ डॉस बैंड एंड प्रे एंड फन फॉर हिम आई स्पन दी लाइक अ कर आउट ऑफ माय वे नो सीजर डॉ नॉट रंग नॉर विदाउट कॉज विल ही बी सेटिस्फाइड और अगर तुम अपने भाई के लिए झुके तुमने अगर अपने भाई के लिए भीख मांगी या फिर अपने भाई के लिए चिकनी चुपड़ी बातें करी तो फिर जिस तरह से कुत्ते को लात मार के हटाया जाता है रास्ते से बिल्कुल वैसे ही मैं तुम्हें लात मार के रास्ते से हटा दूंगा तुम यह जान लो कि सीजर कभी किसी के साथ में गलत नहीं करता तुम्हारे भाई को जो कंट्री से निकाला गया है सही निकाला गया उसको सजा मिली है तो उसके पीछे सही रीजन था तभी उसको सजा मिली है और ध्यान रहे कि सीजर उसकी सजा को भी बेवजह माफ नहीं करेगा ऐसे ही उसकी सजा को माफ नहीं करने वाला मैं कि तुम चिकनी चुपड़ी बातें करो थोड़ा सा झुक जाओ थोड़ा सा गिड़गिड़ा हो तो उसकी सजा को माफ कर दिया जाएगा ऐसा नहीं हूं मैं बेवजह सजा को माफ नहीं करूंगा सजा दी गई है तो सही दी गई है और अब उसकी सजा बेवजह माफ नहीं होगी ठीक है यहां पर बात हो रही है मिडले सिंबर के भाई की सीजर ये समझा रहा है कि ये जो तुम गिड़गिड़ा रहे हो झुक रहे हो और इस तरह से कर रहे हो हरकतें अगर तुम यह सब ड्रामेबाजी इस वजह से कर रहे हो कि तुम्हारे भाई की सजा खत्म हो जाए तो यह सब तो नहीं होने वाला सजा तो माफ नहीं होने वाली मेडलेस इज देयर नो वॉइस मोर वर्दी देन माय ओन टू साउंड मोर स्वीटली इन ग्रेट सीजर्स यर फॉर द रिपीलिंग ऑफ माय बेनिश ब्रदर दोस्तों यह सारी इनकी प्लानिंग चल रही है सीजर को मारने की सब कुछ एकदम प्लान है इनको पता है कि सीजर इस तरह से मना करेगा तो अब मेडलेस बोलता है कि क्या कोई मुझसे भी ज्यादा काबिल इंसान है यहां पर जिसकी आवाज मुझसे भी ज्यादा स्वीट लगती हो सीजर को मुझसे भी ज्यादा अच्छी लगती हो सीजर को मेरे भाई को बुला लो जिसे इस कंट्री से निकाल दिया गया है ब्रूटस नीलिंग आई किस दय हैंड बट नॉट इन फ्लटरी सीजर डिजायरिंग दी ट पब्लिस सिंबर मे हैव एन इमीडिएट फ्रीडम ऑफ रिपील दोस्तों अब यहां पर झुकता है ब्रूटस मैंने आपको बताया था कि ब्रूटस का कैरेक्टर बहुत स्ट्रांग है इंपॉर्टेंट कैरेक्टर है बहुत रेपुटेशन है इसकी तो अगर ब्रूटस झुका है ना तो बहुत बड़ी बात है और ब्रूटस सीजर का बहुत अच्छा दोस्त भी है तो अब इतना स्ट्रांग कैरेक्टर सीजर के आगे झुकता है और उसका हाथ चूमता है बोलता है कि मैं तुम्हारा हाथ चूमता हूं इसलिए नहीं कि मैं तुम्हारी फ्लैटरिंग कर रहा हूं फ्लैटरिंग के लिए तुम्हारा हाथ नहीं चूम रहा मैं मैं भी ये चाहता हूं कि आप मेटलिस सिंबर का जो भाई है ना पब्लियस सिंबर उसको कंट्री में वापस आने दें उसकी सजा को इमीडिएट माफ कर द सीजर व्हाट ब्रूटस सीजर को तो यकीन ही नहीं हुआ कि ब्रूटस यह सब कर रहा है वो कहता है क्या क्या कर रहे हो ब्रूटस कैसियस पार्डन सीजर सीजर पार्डन एज लो एज टू दाई फूड थ कैसियस फॉल टू बैक एनफ्रेंचाइजमेंट फॉर पब्लिस सिंबर इसके बाद कैसियस भी झुक जाता है और बोलता है सीजर पब्लियस को माफ कर दो सीजर उसे माफ कर दो मैं अपने आप को तुम्हारे कदमों में झोक रहा हूं कदमों में झुका रहा हूं और भीख मांग रहा हूं कि पब्लियस को माफ कर दो उसकी सिटीजनशिप उसे लौटा दो सीजर आई कुड बी वेल मूव्ड इफ आई वर एज यू अगर मैं तुम्हारे जैसा होता तो फिर बड़ी आसानी से इन्फ्लुएंस हो जाता लेकिन मैं तो ठहरा सीजर सीजर थोड़ी ऐसे इन्फ्लुएंस हो सकता है जो तुम ऐसे गिड़गिड़ा रहे हो मुझसे भीख मांग रहे हो मुझसे रिक्वेस्ट कर रहे हो मैं इन्फ्लुएंस नहीं होने वाला अगर कोई आम इंसान होता तो वह इन्फ्लुएंस हो जाता लेकिन मैं इन्फ्लुएंस नहीं होंगा इन सब हरकतों से मैं पब्लियस की सजा को माफ नहीं कर सकता यह कहने का मतलब है इफ आई कुड प्रे टू मूव प्रेयर्स वुड मूव मी बट आई एम कांस्टेंट एज द नॉर्दर्न स्टार ऑफ हुज ट्रू फिक्स एंड रेस्ट इंग क्वालिटी देयर इज नो फैलो इन द फर्म मेंट द स्काइज आर पेंटेड विद अननंबर्ड स्पार्क्स देयर आर ऑल फायर एंड एवरीवन डॉस शाइन बट देयर इज बट वन इन ऑल थ होल्ड हिज प्लेस सो इन द वर्ल्ड इट इज फर्निश्ड वेल विद मैन एंड मैन आर फ्लश एंड ब्लड एंड एप्प्रिहेंसिव यट इन द नंबर आई डू नो बट वन दैट अन सेलेबल होल्ड्स ऑन हिज रैंक अन शेक्ड ऑफ मोशन एंड दैट आई एम ही लेट मी अ लिटिल शो इट इवन इन दिस दैट आई वाज कांस्टेंट सिंबल शुड बी बनिश्ड एंड कांस्टेंट डू रिमन टू कीप हिम सो दोस्तों यहां पर घुमा फिराक सीजर यही बोलना चाह रहा है कि मैं बाकी लोगों की तरह से नहीं हूं मैंने जो फैसला ले लिया वह ले लिया मेरी बात पत्थर की लकीर है जो कह दिया वह कह दिया मैंने अब उस फैसले को नहीं बदला जाएगा सिंबर को कंट्री से निकाला गया है और वह कंट्री से बाहर ही रहेगा उस फैसले को नहीं बदला जाएगा उसकी सजा को माफ नहीं किया जाएगा सिना ओ सीजर सीना भी झुक जाता है गिड़गिड़ा नहीं लगता है ओ सीजर सीजर हेंस वेल द लिफ्ट अप ओलंपस बहुत हो गया एक-एक करके सब लोग झुके जा रहे हो झुके जा रहे हो क्या तुम लोग झुककर पहाड़ उठाने की कोशिश कर रहे हो मतलब तुम्हारा ऐसा झुकना बेकार है तुम इस तरह से झुक के पहाड़ को नहीं उठाने वाले हो ओलंपस दोस्तों एक पहाड़ का नाम है माउंट ओलंपस पूरा नाम है पहाड़ का तो कहता है कि एक-एक करके सब लोग झुके जा रहे हो क्या कोई पहाड़ उठाने वाले हो इस तरह से झुकने का कोई फायदा नहीं होगा तुम लोगों का डीसीएस ग्रेट सीजर अब डीसीएस भी झुक गया बोलता है ग्रेट सीजर महान सीजर सीजर डॉक नॉट ब्रूटस बूटिस नील अरे तुम क्यों झुक रहे हो भाई जब ब्रूटस के झुकने से कुछ नहीं हुआ तो फिर तुम्हारे झुकने से क्या ही हो जाएगा मतलब ब्रूटस जो कि इतना बड़ा है इतना स्ट्रंग करैक्टर है मेरा इतना अच्छा दोस्त है जब उसके झुकने से कुछ नहीं हुआ तो तुम लोग झुक के क्या कर लोगे तुम्हारे झुकने को तो कोई कोई इंपॉर्टेंस ही नहीं है तुम्हारे झुकने का कास्का स्पीक हैंड्स फॉर मी कास्का अपने हाथों से कहता है बोल ए हाथ मेरे लिए बोलो मतलब अपने हाथों से कह रहा है कि बेटा अब टाइम आ गया है सीजर को मारने का अपने हाथों से कह रहा है कि अब मैं तो बहुत बोल चुका अब तुम्हारी बारी है काम करने की अब तुम बोलोगे तो अब यह लोग क्या करेंगे सीजर को जान से मारेंगे इसके बाद क्या होता है सभी कंस्पिरेटर सीजर में चाकू घूमते हैं और सबसे आखिर में ब्रूटस चाकू घुसता है सीजर के सीजर तू ब्रूट देन फॉल सीजर डाइज दोस्तों यह डायलॉग बहुत बहुत बहुत पॉपुलर भी है और इंपॉर्टेंट भी है सीजर जब यह देखता है कि ब्रूटस भी उसका कातिल है वो ब्रूटस जिस पर वह इतना भरोसा करता था वो ब्रूटस जो उसका इतना अच्छा दोस्त था तो फिर उसके मुंह से निकलता है तुम भी ब्रूटस और फिर सीजर अपने आप से कहता है कि अब तो मुझे मर ही जाना चाहिए और फिर वह मर जाता है मतलब अब तो मैं जीना ही नहीं चाहता मैं जीना डिजर्व ही नहीं करता तुम इतने अच्छे दोस्त होकर तुमने गद्दारी करी है तो अब तो मुझे मर ही जाना चाहिए सीना लिबर्टी फ्रीडम टरन इज डेड रन हैंड्स प्रोक्लेम क्राइड अबाउट द स्ट्रीट्स आजादी आजादी तानाशाही की मौत हुई भागो और गलियों में चिल्लाओ आजादी कैसियस सम टू द कॉमन पल्पिट्स एंड क्राई आउट लिबर्टी फ्रीडम एंड इफ्रांस मेंट कैसियस ये कहता है कि हम में से कुछ लोगों को ना पब्लिक प्लेटफार्म पर जाना चाहिए दोस्तों रोम में क्या होता है हर थोड़ी-थोड़ी दूरी के बाद में ना पब्लिक प्लेटफार्म बने होते हैं जहां पर ड्रामा वगैरह होता है तो कहता है कि हम में से कुछ लोगों को पब्लिक प् प्लेटफॉर्म पर जाना चाहिए और पब्लिक प्लेटफार्म पर जाकर चिल्लाना चाहिए आजादी आजादी और बताना चाहिए कि हम सबके पास में पूरी सिटीजनशिप है अब हम पूरे नागरिक हैं रोम के कंफ्यूजन सम सिटीजन एंड सेनेटर्स एसिट अब वहां पर कंफ्यूजन हो जाता है कि सीजर को मार दिया गया है पता नहीं क्या हो रहा है यहां पे तो लोग घबरा जाते हैं कंफ्यूज हो जाते हैं और कुछ सिटीजंस होते हैं सेनेटर्स होते हैं वो वहां से चले जाते हैं ब्रूटस पीपल एंड सेनेटर बी नॉट अफ्रेड ड फ्लाई नॉट स्टैंड स्टिल एंबिशन डेट इ पेड जब ब्रूटस देखता है कि कुछ लोग वहां से भाग रहे हैं जा रहे हैं घबरा रहे हैं कंफ्यूज हो रहे हैं तो वह बोलता है पीपल एंड सेनेटर्स आपको घबराने की या डरने की कोई भी जरूरत नहीं है आप मत जाओ भागो मत इस तरह से यहीं पर रुको हमें तो बस सीजर को ही मारना था उसके एंबिशन के लिए हम किसी और को नुकसान नहीं पहुंचाने वाले सिर्फ सीजर को हमें मारना था उसके एंबिशन के लिए कास्का गो टू द पल्पिट्स का कैरेक्टर बहुत पावरफुल है मैंने आपको बताया था और लोग भी ना ब्रूटस की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं उसकी बात को इंपॉर्टेंस देते हैं तो इसी वजह से कास्का ब्रूटस से कहता है कि ब्रूटस तुम जाओ प्लेटफार्म के ऊपर लोगों को बताओ जाके कास्का बहुत अच्छी तरह से यह बात जानता है कि ब्रूटस कुछ बोलेगा तो लोग उसकी बात को सुनेंगे ध्यान से डीसिस एंड कैसियस टू हां हां और ब्रूटस के साथ में कैसियस तुम भी जाओ डीसिस कहता है कैसियस से कि तुम भी जाओ ब्रूटस के साथ में ब्रूटस वयर इज पब्लियस अच्छा यह बताओ पब्लियस कहां पर है सिना हियर क्वाइट कंफा उंड विद दिस मटनी पब्लियस तो यहां पर है और यह बहुत डरा हुआ है इस रिबेलियस सीजर को मारा है ना उससे बहुत डर गया है बेचारा मेडेलेस स्टैंड फास्ट टुगेदर लेस्ट सम फ्रेंड ऑफ सीजर शुड चांस अच्छा एक काम करो सब लोग ना करीब-करीब खड़े हो जाओ हो सकता है कि सीजर का कोई दोस्त हो यहां पर सीजर का कोई सपोर्टर हो जो हम पर हमला करते इसलिए सब लोग नजदीक आ जाओ पासपास खड़े हो जाओ ब्रूटस टॉक नॉट ऑफ स्टैंडिंग नहीं साथ में खड़े होने के लिए मत कहो पब्लियस गुड ियर देयर इज नो हार्म इंटेंडेड टू योर पर्सन नॉर टू नो रोमन एल्स सो टेल देम पब्लियस इसके बाद ब्रूटस पब्लियस से कहता है बोलता है कि पब्लियस खुश हो यार हम तुम्हें कोई नुकसान थोड़ी पहुंचाएंगे खुश हो तुम क्यों परेशान होते हो तुम्हें भी नहीं कुछ कहेंगे और बाकी किसी भी रोमन को हम कुछ नहीं कहेंगे लोगों को बताओ यह बात पब्लियस कि हम किसी को कुछ नहीं कहेंगे कैसियस एंड लीव अस पब्लियस लेस्ट ट द पीपल रशिंग ऑन अस शुड डू योर एज सम मिसफ और पब्लियस सुनो हो सकता है कि कुछ लोग हम पर अटैक करें हम पर अटैक होगा तो तुम्हें भी मार पड़ेगी तो तुम एक काम करना हमें छोड़ देना अगर हम पर कोई अटैक हो तो हमें छोड़ देना ब्रूटस डू सो एंड लेट नो मैन अाइड दिस डीड बट वी द डर्स हां हां बिल्कुल ठीक बा बात है पब्लियस तुम हमें छोड़ ही दो एक काम करो तुम हमें छोड़ ही दो हमने सीजर को मारा है ना तो जो भी कंसीक्वेंसेस हैं व हम ही झे लेंगे हमारी वजह से किसी और को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए तुम जाओ पब्लियस हमें छोड़ दो इसके बाद पब्लियस वहां से चला गया और अब एंट्री होती है ट्रिब नियस की कैसियस वयर इज एंटोनी कैसियस पूछता है ट्रिब नियस से कि एंटोनी कहां पर है आपको याद है ट्रिमो नियस को यह काम दिया गया था कि वो एंटोनी को बातों में उलझा के बाहर ले जाए और वो लेकर भी चला गया था तो अब जब टिबो नियस वापस आया तो कैसियस उससे पूछता है कि एंटोनी कहां पर है टिबो नियस फ्लैड टू हिज हाउस अमेज्ड मैन वाइव्स एंड चिल्ड्रन स्टेयर क्राई आउट एंड रन एज इट वर डूम्स डे अरे एंटोनी तो बहुत डर गया है और वह अपने घर में भाग गया डर के मारे अपने घर में भाग गया और रास्ते में मर्द औरतें बच्चे सभी भाग रहे हैं चिल्ला रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे मानो देश में कयामत आ गई हो मतलब हर जगह अफरातफरी है लोग डरे हुए हुए हैं भाग रहे हैं चिल्ला रहे हैं भगदड़ मची हुई है ब्रूटस फेट्स वीी विल नो योर प्लेजरस दैट वी शैल डाई वी नो इट इज बट द टाइम एंड ड्राइंग डेज आउट डेड मैन स्टैंड अपऑन अब जो किस्मत में लिखा है वो तो होके रहेगा थोड़ी देर में पता लग जाएगा कि हमारी किस्मत में क्या है हमें पता है कि एक ना एक दिन तो हमें मरना है बस देखना यह है कि वह दिन कब आएगा मरना तो है हमें लेकिन यह किस्मत में है कि हम कब मरेंगे वोह देखना है कि कौन सा दिन होगा मरने का लोग कोशिश तो करते हैं कि मौत का टाइम जितना हो सके उतना देर में आए लेकिन मरना एक ना एक दिन सबको है और किस्मत में जब लिखा होगा मरना तो सभी मरेंगे हम भी मरेंगे हमें यह देखना है कि हमारा दिन कब आएगा ही डेट कट्स ऑफ 20 इयर्स ऑफ लाइफ कट्स ऑफ सो मेनी इयर्स ऑफ फेयरिंग डेथ कैसियस कहता है कि जिस इंसान ने 20 साल गुजार दिए ना उसके 20 साल मौत से डरते हुए भी कम हो गए कहने का मतलब यह है कि मौत का खौफ ना हमें हमेशा सताता रहता है हम हमेशा मौत के बारे में सोचते रहते हैं सोचते रहते हैं तो 20 साल अगर गुजारे हैं तो 20 साल उसने मौत के बारे में भी सोचा है 20 साल आपको मौत का डर भी लगा है 20 साल अगर आप जिए हो तो 20 साल आपको मौत का डर भी लगा है ब्रूटस ग्रैंड डेड एंड देन इज डेथ अ बेनिफिट सो आरवी सीजर्स फ्रेंड्स दैट हैव अब्रिज हिस टाइम ऑफ फेयरिंग डेथ अच्छा अगर तुम इस तरह से सोच रहे हो तो फिर मौत तो बड़ी अच्छी हुई मौत तो एक तोहफा हुआ हमने तो सीजर को के उसका काम आसान कर दिया क्योंकि अगर वह जिंदा रहता तो मौत के बारे में सोचता रहता डरता रहता मौत से तो हमने उसे मार के उसके ऊपर एहसान किया है उसका काम आसान किया है अब वह मौत के बारे में नहीं सोचेगा उसके डर को हमने खत्म किया है मौत का जो डर था उसको खत्म किया है स्टप रोमंस स्टप झुको रोमंस झुको नील करो एंड लेट अस बाद आवर हैंड्स इन सीजस ब्लड अप टू द एल्बोज एंड बिस्म स्वर्ट्स देन वक वी फोर्थ इवन टू द मार्केट प्लेस चलो हम सब लोग अपने हाथ एल्बो तक सीजर के खून में धोते हैं पूरे हाथ धोएंगे एल्बो तक सीजर के खून में और अपनी तलवार सीजर के खून से पोटेंगे और फिर हम बाहर जाएंगे जो मार्केट प्लेस है ना जहां पर बहुत सारे लोग होते हैं वहां भी हम जाएंगे एंड वेविंग आवर रेड वेपंस ओवर आवर हेड्स लेट्स ऑल क्राई पीस फ्रीडम एंड लिबर्टी हम खून से संधी इन तलवारों को लहराएंगे और चिल्लाए पीस फ्रीडम लिबर्टी कैसियस स्ट्रूप देन एंड वश चलो चलो झुको और खून से धो इसके बाद सभी कंस्पिरेटर्स अपने हाथों को और अपनी तलवारों को सीजर के खून में सान लेते हैं कैसियस हाउ मेनी एजेस हैंड शेल दिस आर लॉफ्टी सीन बी एक्टेड ओवर इन स्ट्रेट्स अनबॉर्न एंड एसेंट्स यट अननोन जो हमने सीजर के साथ में आज किया है ना ना जाने फ्यूचर में ये एक्ट कितनी बार दोहराया जाएगा ना जाने कितने जालिमों को अत्याचार हों को इसी तरह से कत्ल किया जाएगा कुछ कंट्रीज तो अभी दुनिया में है भी नहीं कुछ लैंग्वेजेस तो अभी बोली भी नहीं जाती जो कंट्रीज नहीं है ना जो लैंग्वेजेस नहीं है वह भी फ्यूचर में इस मंजर को धराए कहने का मतलब यह है कि आज के बाद जुल्म का खात्मा होगा जब भी किसी देश में सीजर जैसा तानाशाह पनपे का तो उसका यही अंजाम होगा ब्रिटस हाउ मेनी टाइम्स शल सीजर ब्लीड इन स्पोर्ट दैट नाउ ऑन पॉम्पे बेसिस लाइज अलोंग नो वदर देन द डस्ट और कितनी बार ड्रामा में मरेगा जैसे अभी मरा हुआ है पॉम्पे के स्टैचू के नीचे ऐसे पड़ा है जैसे कि धूल मतलब बिल्कुल खत्म हो गया किसी काम का नहीं है धूल के समान है दोस्तों कहने का मतलब यह है कि ड्रामा होगा जगह-जगह पर और ड्रामा में सीजर का कैरेक्टर प्ले होगा और बार-बार बार-बार सीजर का कैरेक्टर मरेगा इसी तरह से मरेगा ड्रामा में स्पोर्ट का मतलब यहां पर प्लेस से है ड्रामा से है जैसे हम अभी ड्रामा पढ़ रहे हैं सीजर का हम दोहरा रहे हैं ना उस चीज को जो इवेंट हुआ है तो कई बार यह ड्रामा प्ले होगा जगह-जगह पूरी दुनिया में और बार-बार सीजर का रोल होगा कोई ना कोई रोल प्ले करेगा सीजर का और बार-बार सीजर मरेगा कैसियस सो ऑफ्ट एज ट शैल बी सो ऑफें शैल द नॉड ऑफ अस बी कॉल्ड द मैन दैट गेव दियर कंट्री लिबर्टी और जब भी यह ड्रामा चलेगा तो उसमें हमारा कैरेक्टर भी प्ले होगा दिखाया जाएगा कि यह ग्रुप था जिसने अपनी कंट्री को आजादी दिलाई देखो सीजर का कैरेक्टर प्ले होगा तो साथ में जो बाकी कंस्पिरेटर्स हैं का भी कैरेक्टर प्ले होगा समझ में आ रहा है ड्रामा प्ले होगा तो पूरा सीन ये क्रिएट होगा दोबारा कई बार जितनी बार ड्रामा दिखाया जाएगा उतनी बार यह सीन प्ले होगा डिसियस व्हाट शैल वी फोर्थ अच्छा यह सब छोड़ो यह बताओ कि क्या बाहर जाना चाहिए कैसियस आय एवरी मैन अवे ब्रूटस शल लीड एंड वी विल ग्रेस हिज हील्स विद द मोस्ट बोल्डेस्ट एंड बेस्ट हर्ट्स ऑफ रोम हां हां हर किसी को बाहर जाना चाहिए ब्रूटस लीड करेगा ब्रूटस आगे-आगे चलेगा ब्रूटस आ आगे आगे चले और हम सब उसके पीछे चलेंगे हम सब अपने दिलों को मजबूत किए हुए बहादुरी से चलेंगे जैसे कि एक रोमन चलता है वैसे ही चलेंगे दोस्तों इसी दौरान एंट्री होती है एंटोनी के सर्वेंट की ब्रूटस सॉफ्ट हु कम्स हियर अ फ्रेंड ऑफ एंटनी अरे रुको रुको देखो कौन आ रहा है एंटनी का दोस्त एंटनी सर्वेंट नीलिंग 10 ब्रूटस डिड माय मास्टर मि नील दस डिड मार्क एंटनी बिड मी फॉल डाउन एंड बीइंग प्रोस्टेट दस ही बेड मी ब्रूटस इज नोबल वाइस वेलियंट एंड ऑनेस्ट एंटोनी का सर्वेंट आता है और ब्रूटस के आगे झुक जाता है और कहता है कि मेरे मास्टर एंटोनी ने कहा है कि मैं आपके सामने ऐसे ही झुकू उन्होंने मुझसे कहा है कि मैं पूरे फर्श के ऊपर लेट जाऊं और उन्होंने कहा कि मैं जाके कहूं ब्रूटस से कि वह बहुत ही महान है समझदार है बहादुर है और ईमानदार हैं सीजर वाज माइटी बोल्ड रॉयल एंड लविंग से आई लव ब्रूटस एंड आई ऑनर हिम से आई फेयर्ड सीजर ऑनर्ड हिम एंड लव्ड हिम दोस्तों एंटोनी एक बहुत अच्छा पॉलिटिशियन है वह जानता है कि तलवार के दम पर वह इन सभी का मुकाबला नहीं कर सकता तो अब एंटोनी ना माइंड गेम खेल रहा है यहां पे देखो उसको ना खतरा है यहां पे कि कहीं उसे कोई मार ना दे तो इस वजह से वह अपने सर्वेंट को भेजता है पहले अपनी बात कहलवान से और सर्वेंट आगे कहता है कि सीजर भी ताकतवर था बहादुर था रॉयल था लविंग था लेकिन एंटोनी ब्रूटस से प्यार करता है और ब्रूटस की इज्जत करता है एंटोनी को तो सीजर से डर लगता था लेकिन फिर भी एंटोनी सीजर की भी इज्जत करता था और उससे भी प्यार करता था इफ ब्रूटस विल वाज सेव दैट एंटोनी मे सेफली कम टू हिम एंड बी रिजॉल्वड हाउ सीजर हैड डिजर्व टू लाई इन डेथ अगर ब्रूटस यह प्रॉमिस करता है कि एंटोनी को कोई खतरा नहीं होगा कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा अगर एंटोनी उसके पास में आता है तो उसे कोई नुकसान ना पहुंचाया जाए और ब्रूटस अगर उसे बता देता है कि सीजर को मारना क्यों जरूरी था तो फिर एंटोनी भी मरे हुए सीजर से प्यार नहीं करेगा ब्रूटस से प्यार करेगा मतलब मैं वहां पर आ जाता हूं प्रॉमिस करो कि तुम मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाओ के और मुझे बताना कि क्यों मारा सीजर को तुमने अगर तुम्हारे पास में कोई वैलिड रीजन हुआ कोई ठोस वजह हुई सीजर को मारने की तो फिर मैं मार्क एंटोनी भी मरे हुए सीजर से प्यार नहीं करूंगा फिर मैं तुमसे प्यार करूंगा ब्रूटस मार्क एंटोनी शैल नॉट इ सीजर डेड सो वेल एज ब्रूटस लिविंग बट विल फॉलो द फॉर्च्यून्स एंड अफेयर्स ऑफ नोबल ब्रूटस थोरो द हजार्ड्स ऑफ दिस अन ट्रोड स्टेट विद ऑल द ट्रू फेथ सो सेज माय मास्टर एंटनी और मेरे मास्टर एंटोनी ने कहा है कि फिर वह आपको ब्रूटस को फॉलो करेंगे इस मुश्किल समय में इस मुश्किल समय में मार्क एंटोनी आपके साथ में खड़े होंगे ब्रूटस ब्रूटस दय मास्टर इज वाइज एंड वेलियंट रोमन आई नेवर थॉट हिम वर्स टेल हिम सो प्लीज हिम कम अन टू दिस प्लेस ही शैल बी सेटिस्फाइड एंड बाय माय ऑनर डिपार्ट अनटच तुम्हारे मास्टर एंटोनी बहुत ही समझदार और बहादुर रोमन है उन्हें बता दो कि अगर वह यहां पर आना चाहते हैं तो आ सकते हैं मैं उन्हें पूरी एक्सप्लेनेशन दूंगा पूरा समझाऊ कि हमने सीजर को क्यों मारा और उन्हें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा मैं कसम खाता हूं कि उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा एंटोनी सर्वेंट आईल फैच हिम प्रेजेंटली इसके बाद एंटोनी का सर्वेंट खड़ा हो जाता है और कहता है ठीक है मैं अभी उन्हें लेकर आता हूं और फिर एंटोनी का सर्वेंट वहां से चला जाता है ब्रूटस आई नो दैट वी शैल हैव हिम टू फ्रेंड मैं जानता हूं कि एंटोनी भी हमारी बात को मान लेगा और बहुत जल्द वह भी हमारा एक बहुत अच्छा दोस्त बन जाएगा कैसस आई विश वी मे बट यट हैव आई अ माइंड दैट फियर्स हिम मच एंड माय मिसगिविंग स्टिल फॉल्स स्टली टू द पर्पस दोस्तों कैसियस बहुत स्मार्ट है और उसे डर लग रहा है कि कहीं एंटोनी उन सब की वाट ना लगा दे और उसका डर सही भी है सच में एंटोनी इन सब की वाड लगा देगा कैसियस कहता है कि मैं उम्मीद करता हूं ऐसा ही हो सब अच्छा ही हो लेकिन मुझे एंटोनी से बहुत डर लगता है और मेरी जो गलतफहमियां है ना वह अक्सर बहुत दर्द भरी हकीकत बनती हैं जो गलतफहमियां होती है ना मुझे वह अक्सर बहुत बड़ी हकीकत बनती है रियलिटी बनती हैं और फिर फाइनली एंट्री होती है एंटनी की अब एंटोनी क्या करेगा आके क्या बोलेगा यह हम लोग देखेंगे एक्ट 3 सीन वन के सेकंड पार्ट में यह सीन काफी बड़ा है तो मैं इसको दो पार्ट्स या तीन पार्ट्स में बनाऊंगा अभी आपके स्क्रीन के ऊपर जो वीडियो आ रही है इस वीडियो के ऊपर आप क्लिक करो या एक्ट थ सीन वन का सेकंड पार्ट है आगे का ड्रामा देखने के लिए इस वीडियो के ऊपर आप क्लिक करें मिलता हूं आपसे किसी और वीडियो में जय हिंद