Transcript for:
2024 में लैपटॉप खरीदने की गाइड

2024 के अंदर आपको लैपटॉप में क्या देख के लेना चाहिए सारी चीजें इस वाली वीडियो के अंदर बताएंगे काफी सारे लोगों को लगता है भाई बस ग्राफिक कार्ड ले लो प्रोसेसर ले लो लैपटॉप बढ़िया हो जाएगा बट 6 महीने बाद वो बनसा पड़ जाता है काफी केस में बिना ग्राफिक कार्ड वाले लैपटॉप्स काफी बेटर परफॉर्म कर रहे हैं और कभी कार हम नया प्रोसेसर सोच के ले लेते हैं बट एक दो साल पुराने वाले बेटर प्रोसेसर्स आपको मिल जाते हैं सेम प्राइस में कहीं आपको 8gb रम दिखती है कहीं 4gb रम दिखती है आप 8gb ज्यादा समझ के ले लेते हो बट वो बेकार क्वालिटी की रम निकलती है जो हम लैपटॉप लेने जाते हैं हम देखते हैं प्रोसेसर तगड़ा है ग्राफिक कार्ड तगड़ा है हमको लगता है ओ हो हो मजेदार लैपटॉप आ गया हाथ में बट ऐसा नहीं है काफी सारी चीजें लैपटॉप के अंदर होती हैं जो ग्राफिक कार्ड और प्रोसेसर से भी ज्यादा इंपॉर्टेंट है और इसके साथ-साथ भाई हम लैपटॉप पे इतना सारा टाइम बिताते हैं तो हेल्थ के लिए भी भाई आंखों के लिए और अपने जंगो के लिए क्या-क्या चीजें आपको चेक करनी चाहिए वो सब बताएंगे कैसे बेस्ट ऑफ द बेस्ट आप लैपटॉप ले सकते हैं फिर दबा की कोडिंग जो आप में से कुछ लोग अपनी अम्मी को बताएंगे बट करेंगे गेमिंग और काफी सारे लोग अपने ऑफिस में लेंगे कुछ वाले लोग अपने घर वालों को इंप्रेस करने के लिए दोस्तों के सबका ध्यान रख के बताएंगे लेट्स गो हमने जैसे स्मार्टफोंस पे ईयरफोन पे सब पे अलग-अलग गाइड्स बना रखी हैं कि कैसे आपको लेनी चाहिए बट ये वाली पूरी एक लैपटॉप के ऊपर होने वाली है हमने इससे पहले बनाई थी बट उसको थोड़ा सा टाइम हो गया अब और इन डेप्थ डिटेल में घुस के बताएंगे और अगर आपके पास पुराना लैपटॉप आपका नहीं मन है लेने का तो मैं आपको कुछ ट्रिक्स बताऊंगा पुराने वाले को भी नया कैसे कर सकते हैं अब जैसे गाड़ियां अलग-अलग टाइप की आती है एक सेडन गाड़ी होती है थोड़ी लंबी वाली एक हैचबैक होती है अपनी छोटी गाड़ी एक होती है अपनी एसयूवी भारी भरकम तीनों के अलग-अलग अलग काम है एसयूवी भारी भरकम होती है बट बहुत ज्यादा तेज नहीं चलती है बैग आपकी गलियों गलियों में भाई दौड़ा सकते हो आप काफी तेजी से और जो सिडन है वो भाई सीधी सधी तगड़ी भागती है बट अगर स्पीड बेकर आ गए दर्द हो सकता है सेम लैपटॉप्स के अंदर भी एक होते हैं अपने स्लिम एंड लाइट पतले पतले लैपटॉप बाहर से दिखने में तगड़े रहेंगे सारी चीजें मस्त मक्खन चलेंगी जैसे ही आपने गेम डाली व कांप जाएंगे उसके बाद मोटे भारी भरकम लैपटॉप्स होते हैं उसपे गेम तो जबरदस्त चलेगी बट टांगे टांगे पीठ ऐसी हो जाएगी और तीसरे होते हैं अपने बीच का बिच्छू छुप रुस्तम कुछ लैपटॉप निकल आते हैं इसमें अब देखो ये तीन अलग-अलग तरीके के लैपटॉप होते हैं उसके बाद आपका बजट आ जाता है काफी सारे लोग अपना पहला बजट लैपटॉप लेने जा रहे हैं 0000 के नीचे काफी सारे लोग मिड रेंज में लैपटॉप लेते हैं 50 से 0000 और कुछ लोग एकदम ही हाई एंड लैपटॉप्स लेना प्रेफर कर रहे हैं अब तीनों ही बजट में अलग-अलग चीजें आपको देखनी पड़ती है सबसे पहले सबसे ऊपर से स्टार्ट करते हैं अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप लेने जा रहा हूं मेरे को पता है ज्यादातर गेमर्स देखते हैं कि अपना प्रोसेसर तगड़ा है ग्राफिक कार्ड तगड़ा है ब मैं आपको बताता हूं प्रोसेसर और ग्राफिक कार्ड से ज्यादा इंपॉर्टेंट उस लैपटॉप की कूलिंग होती है क्योंकि हम जब यहां पे लैपटॉप्स टेस्ट करते हैं काफी सारे ऐसे लैपटॉप तगड़े तगड़े ग्राफिक कार्ड तगड़े तगड़े प्रोसेसर के साथ आते हैं बट वो एक घंटे बाद लैग मारने उसमें इतनी गर्मी हो जाती है कि आप उसको कहीं रख भी नहीं सकते और जैसे ही आप चार्जर निकालो वैसे परफॉर्मेंस एकदम गई एंड बैटरी बहुत तेजी से चूस लेता है तो अगर आपके लैपटॉप की कूलिंग सही नहीं है तो चाहे भाई कितना भी तगड़ा प्रोसेसर हो कितना भी तरा ग्राफिक कार्ड हो लैपटॉप अच्छा नहीं चल पाएगा एंड अगर स्टार्टिंग में अच्छी परफॉर्मेंस दे भी रहा है तो थोड़े टाइम बाद 6 महीने बाद उसके अंदर धूल ूल जम जाती है फिर आपको सर्विस सेंटर के चक्कर काटते रहने पड़ेंगे ऐसे हमने जितने भी लैपटॉप्स टेस्ट कर मैं बहुत सारे लैपटॉप्स में नोटिस करा है होता क्या है काफी सारी बाहर की कंपनीज आती है उन्होंने यूएस चाइना इनके हिसाब से कूलिंग डिजाइन करी होती है जब वो भाई इंडिया की धरती प लैंड करते हैं थोड़ा मिट्टी थोड़ा धूल पोल्यूशन जब अंदर जाता है लैपटॉप के उसके बेचारी की सांसें रुक जाती है भाई तो एक गेमिंग लैपटॉप जो भी पर्सन ले रहा है चाहे प्रोसेसर थोड़ा सा नीचे आ जाए परट उसमें कूलिंग भाई टॉप नॉच होनी चाहिए और आप ये प्राइस पॉइंट पे अगर आप एक गेमिंग लैपटॉप लेने जा रहे हो तो हमने अलग-अलग प्राइस पॉइंट के हिसाब से सीपीयू की एक ये शीट बना रखी है ये कौन सा किस प्राइस पॉइंट पे अच्छा है एक कॉमिनेशन अगर मैं बता के दूं तो अगर आपका प्रोसेसर थोड़ा सा कम होगा तो चलेगा बट आपका ग्राफिक कार्ड अगर तगड़ा है तो भाई ग्राफिक कार्ड ही सबसे ज्यादा मेहनत करता है गेम को चलाने में जैसे अगर 12थ जनरेशन का i5 मिल रहा है बट उसके साथ ग्राफिक कार्ड आपको 4050 मिल रहा है तो वो मैं ज्यादा प्रेफर करूंगा राद देन 13th जनरेशन वाला वाला i5 और 3050 ग्राफिक कार्ड ठीक है तो ये बेसिक कॉमिनेशन है ये गेमिंग के लिए ये गेमिंग वीडियो एडिटिंग अपना ग्राफिक वर्क जो होता है उसमें बहुत ज्यादा काम आता क्योंकि ग्राफिक कार्ड ज्यादा यूज होता है और एआई वाला जमाना आ रहा है एआई में भी ग्राफिक कार्ड्स का ही ज्यादा यूज होता है तो ये हो गया भाई हमारे थोड़े महंगे गेमिंग लैपटॉप्स का बट अगर थिन एंड लाइट अगर हल्का माल मसाला आपको चाहिए तो बेसिकली थिन एंड लाइट लैपटॉप्स में तीन चीजें जिसमें सबसे ज्यादा दिक्कत आती सबसे पहली चीज देखनी है आपको बैटरी बैटरी आपकी चा घंटे ऊपर चलनी चाहिए 75 वाट आर प्लस की आप बैटरी अगर लोगे तो सॉलिड रहता है ज्यादा चैलेंज नहीं आता उसके साथ दूसरी चीज ना बस बैटरी अच्छी हो आप लैपटॉप को चार्जिंग से निकाल के कैसी परफॉर्मेंस आ रही है वो भी चेक करना बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है कव टाइम होता क्या है थिन एंड लाइट लैपटॉप्स है आप चार्जिंग प कनेक्ट कर रहे हो तब तो बढ़िया परफॉर्मेंस आ रही बट जैसे ही आप चार्जिंग निकालते हो लैपटॉप लैक करने लगता है आपको डिले देखने के लिए मिलेगा वो एक ऐसी चीज है भाई जो चेक करना बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है इसके लिए आप रिव्यू ही चेक करो तो सबसे ज्यादा बढ़िया रता हम कोशिश करते हैं ये सारी चीजें कवर करने की तीसरी चीज है आपका एकलौता सहारा होता है आपका प्रोसेसर तो प्रोसेसर अच्छा होना चाहिए ऐसा प्रोसेसर नहीं होना चाहिए जो बहुत ज्यादा हीट प्रोड्यूस करता हो क्योंकि वो पावरफुल होगा बट वो आपको परफॉर्मेंस नहीं दे पाएगा इस लैपटॉप के अंदर अब बात कर लेते हैं भाई बजट में बेसिक क्या-क्या चीजें देखनी है बजट लैपटॉप में सबसे पहली चीज जो मैं रिकमेंड करूंगा आप देखो बिल्ड होती है क्यों काफी सारी सस्ती बिल्ड वाले लैपटॉप आते हैं जो अपना दम तोड़ देते हैं आपका लैपटॉप की स्क्रीन थोड़ी सी हिल गई ब्लू स्क्रीन आ जाएगी आपके बटन चलने बंद हो जाएंगे पर्ट्स ऐसे अलग से साइड से हिलने लगेंगे नेक्स्ट इंपोर्टेंट चीज भाई अगर आप डेली यूज़ कर रहे हो प्रोसेसर रम के ऑलमोस्ट बराबर ही इंपॉर्टेंट होती है आपकी जो स्टोरेज है क्योंकि नॉर्मल अगर आप एकल शीट खोल रहे हो या फिर अलग-अलग आपने टैब्स खोल रखे हैं जो 90 पर लोग करते हैं तो आपकी अगर स्टोरेज एनवीएमई एसएसडी है जो ये काफी फास्ट स्टोरेज होती है तो आपका लैपटॉप फास्ट चलेगा और 1 साल बाद 2 साल बाद स्लो नहीं होगा अगर आप नॉर्मल एसएसडी लेते हैं तब भी परफॉर्मेंस ठीक आएगी बट एवी ए भाई आप प्रेफर करना लेना ये मैंने आपको बेसिक्स बता दिए जो आपको चेक करने ही चाहिए अब डेट डिटेल में पोर्ट्स ग्राफिक कार्ड प्रोसेसर सारी चीजें सबसे पहला स्टार्ट करते हैं पोर्ट्स आप पोर्ट्स सोच रहे हो भाई हां एडीए पोर्ट चेक कर लो ूब पोर्ट है कि नहीं है हेडफोन जक नहीं नहीं मैं बात कर रहा हूं ूब थंडर बोट ये एक ऐसा पोर्ट है जो काफी सारे लोग इग्नोर भी कर देंगे हां भाई ठीक है इससे चार्जिंग हो रही है बट ये एक जादुई पोर्ट है 0000 प्लस के लैपटॉप प अगर आपके में थंडर बोर्ड थ या थंडर बोर्ड 4 आ रहा है उससे आपके लैपटॉप में जादू हो सकता है आप एक एक्सटर्नल ग्राफिक कार्ड खरीद सकते हो जो अपने लैपटॉप में कनेक्ट हो जाए अगर आपके लैपटॉप में स्टोरेज कम है तो आप एक अलग से हार्ड ड्राइव कनेक्ट कर सकते हो उससे डायरेक्टली आप वीडियो एडिटिंग भी कर सकते हो आप उसके अंदर गेम इंस्टॉल करके भी डायरेक्टली उसी पे से गेम खेल सकते हो उसके अलावा अगर आपको एक 4k मॉनिटर से कनेक्ट करना है एक मल्टी मॉनिटर सेटअप बनाना है या फिर एक पूरा ऐसा पोर्ट्स का जंजाल होता है ना वो भी आपको लगा के यूज करना है तो ये सारे काम उस एक सिंगल पोर्ट से हो सकते हैं इसीलिए भाई मेरे हिसाब से से गोल्डन पोर्ट है अगर आपके लैपटॉप में है तो यह बहुत ज्यादा फायदा देता है उसके अलावा बाकी सारे जो पोर्ट्स हैं यब [संगीत] hdmp3.in डिस्प्ले आता है एक आईपीएस आता है ड आता है आईपीएस लेवल करके भी आता है भाई कंफ्यूजन है भाई क्या नाम है क्यों है ये देखो मैं एकदम सही बताता हूं टीएफटी डिस्प्ले आप लो ही मत यार क्यों टीएफटी डिस्प्ले ना आंखों के लिए सही नहीं रहता मतलब आप लैपटॉप पे काम करोगे ना आपको धुंदा सा दिखने लगेगा थोड़े टाइम बाद तो मैं रिकमेंड ही नहीं करूंगा भाई टीएफटी डिस्प्ले आप लो उससे बढ़िया आप मोबाइल पे कर लो या फिर दोस्त से मांग लो लैपटॉप या फिर टैबलेट ले लो क्योंकि वो बेटर रहेगा डिस्प्ले में बेसिक क्वालिटी आपके पास होनी चाहिए आईपीएस एलसीडी आते हैं आईपीएस एलसीडी बहुत ज्यादा कॉमन है 50000 तक कभी-कभार तो 1 लाख तक भी आईपीएस एलसीडी डिस्प्लेज मिल जाते हैं आपको ब्राइटनेस चेक करनी है 250 निट्स के ऊपर हो अगर 50000 के नीचे है लैपटॉप 50000 के ऊपर है तो 300 नेट्स के ऊपर हो तो काफी बेटर रहता है एंड अगर आप डे टू डे में काफी ज्यादा यूज करते हो अपने लैपटॉप को काफी ज्यादा टैब्स एस खोलते हो अलग-अलग मूवीज देखने का आपको शौक है ड डिस्प्ले आपको मजे देगा मैं पर्सनली जितने भी लोगों को दिखाता हूं भाई ₹ 40000 प्लस के लैपटॉप्स मेरे को ओलेड डिस्प्ले दिलाना बड़ा पसंद है क्य ओलेट डिस्प्ले से आपकी आंखें भी खराब नहीं होती एंड आपको मूवी मूवी देखने में भी काफी ज्यादा मजा मज आता है बट अगर आप गेमिंग करते हो तो भाई कॉम्प्रोमाइज करके आपको तगड़ा ग्राफिक कार्ड ले लेना चाहिए ड में आपके कलर्स कंट्रास्ट काफी अच्छे रहते हैं बट थोड़ा इतना फास्ट नहीं रहता है आपको 60 हर्ट्ज तक मिल जाएगा जो एलसीडी डिस्प्ले होते हैं उसमें आपको 120 हर्ट्ज तक डिस्प्ले मिल जाते हैं ये एक मैंने शीट बना रखी है डिस्प्लेज की कौन से डिस्प्ले किस कैटेगरी के लिए सही है मेरे हिसाब से अगर आप फोटो एडिटिंग वीडियो एडिटिंग करते हो या फिर आपका कुछ भी ऐसा ग्राफिक वाला काम है तो आपको लैपटॉप में ना एआजीबी की परसेंटेज आप जरूर चेक करना 100% एसआरजी भी होता है तो आपके कलर्स काफी एक्यूरेट दिखेंगे आपको नहीं तो तो लैपटॉप पे टमाटर लाल दिख रहा है भाई मोबाइल पे डाला ऑरेंज हो गया मैं आपको ऑनेस्ट बताता हूं स्टोरेज में ना ज्यादा बेटर नहीं है क्योंकि आप ज्यादा के चक्कर में जाओ ही मत आप लो सबसे ज्यादा हाई कॉल मैं बोल रहा हूं चाहे 128gb स्टोरेज हो आपके लैपटॉप के अंदर अगर एक थंडर बोल्ट पोर्ट है ना और वो 128gb तगड़ी स्टोरेज है उसकी स्पीड बहुत फास्ट है भाई अब वही वाला ले लो दूसरे लैपटॉप में दो टीवी मिल रहा हो क् होता क्या है कि स्टोरेज की स्पीड जितनी ज्यादा फास्ट होती है ना आपका लैपटॉप भी उतना ज्यादा तेज चलता है चाहे वो 30000 के नीचे का लैपटॉप है 70000 के ऊपर का लैपटॉप है सब में स्टोरेज बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है एक और ना सीक्रेट ट्रिक बताता हूं काफी सारे लैपटॉप में क्या होता है कि आपको ना एक 8gb रम वाला मॉडल मिल रहा है और फिर 16gb रम वाला मॉडल 00 महंगा है और काफी सारे में ना रम निकल जाती है तो आप 8gb रम निकालना 000 की आती है 16gb रम वो उसके अंदर लगाना मस्त भाई हाई क्वालिटी रम बढ़िया हो जाएगा मामला सेट देखा जुगाड़ बता दिया ना ये मैं करता था अगर आप प 35000 के नीचे लैपटॉप लेने जा रहे हो एक सीक ट्रिक बताता हूं काफी सारे लैपटॉप में एक विज वाला वेरिएंट आता है एक डस वाला वेरिएंट आता है अब विज वाला मत लो डस वाला वेरिएंट सस्ता आता है यूजुअली 4000 तक आपको सस्ता पड़ता है क् 000 विज की कॉस्ट होती है आप बोलो भाई डॉज कैसे चलाऊं डॉज चलाने की जरूरत उसमें आप विज इंस्टॉल कर सकते हो पेनड्राइव बस पूरे जीवन आपका एक्टिवेट विंडोज नीचे लिखा आता रहे नेक्स्ट चीज जो बहुत इंपोर्टेंट है सर्विस काफी सारे लैपटॉप्स लोग खरीद देते हैं फिर ब्लू स्क्रीन आ रही है ग्रीन स्क्रीन आ रही है कीज खराब हो रही है कुछ कुछ हो रहा है पोर्ट चलने बंद जा रहे है अब कहां चक्कर काटो ग सर्विस सेंटर के जो प्रेफर करना बेटर रहता है ऑन साइड सर्विस वाले लैपटॉप को जो घर आके आपके लैपटॉप की सर्विसिंग करके जाए क्यों झंझट बहुत कम हो जाता है बस यही सिंपल चीज है जो आपको सर्विस में देखनी चाहिए उसके अलावा आप देख सकते हो यूज होता है अगर आप फोटो एडिटिंग कर रहे हो वीडियो एडिटिंग कर रहे हो इन सब में ग्राफिक कार्ड ही सबसे ज्यादा यूज होता है अगर आपको थोड़ी सी कम परफॉर्मेंस के साथ एक अच्छा ग्राफिक कार्ड मिल रहा है तो मैं एनी डे उसको प्रेफर करूंगा तो अगर देखो मैं दो चीजों के लिए रेटिंग देता हूं गेमिंग के लिए मैं परफॉर्मेंस की रेटिंग देता हूं कि आपको क्या ऑर्डर में सेलेक्ट करना चाहिए उसके बाद जो नॉर्मल यूसेज है एवरीडे में उसमें आपको किस ऑर्डर में परफॉर्मेंस चेक करनी है अगर गेमिंग के लिए सबसे ऊपर जीपीयू आता है जो आपका ग्राफिक कार्ड है सेकंड नंबर पे कूलिंग आता है थर्ड नंबर पे आपका सीपीयू आता है एंड फोर्थ नंबर पे आपकी रम आती है और फिफ्थ नंबर पे आपकी स्टोरेज आती है जो आपकी मेमोरी है बट अगर आप परफॉर्मेंस एवरीडे यूसेज में देखना चाहते हो कि भाई कैसा आपका नॉर्मली टैब वब खोल र चीजें चलेंगी तो सबसे ऊपर आपकी स्टोरेज आती है सेकंड नंबर पे आपका सीपीयू आता है थर्ड नंबर पे आपकी कूलिंग आती है फोर्थ नंबर पे आपका ग्राफिक कार्ड और फिफ्थ नंबर पे आपकी रम आपको थोड़ा उलट पुलट लगेगा बट जो चीजें नॉर्मल एवरीडे परफॉर्मेंस में काम आती है वो बहुत ज्यादा डिफरेंट है जो गेमिंग में काम आती है या फिर वीडियो एडिटिंग में काम आती है तो इसीलिए अगर आप गेमिंग लैपटॉप देख रहे हो तो इस वाले बेसिस पे सेलेक्ट करना अगर नॉर्मल एवरीडे के लिए देख रहे हो तो इस वाले बेसिस पे सेलेक्ट कर लेना ये मैंने आपको थोड़ा सा आईडिया दे दिया अब जो एक्चुअल लिस्ट है कौन सा प्रोसेसर किस प्राइस पॉइंट पे अच्छा है वो मैंने आपको स्क्रीन पे दिखा रखा है कूलिंग में बहुत ज्यादा चीजें नहीं है एक बेसिकली फैन की स्पीड है फैन कितनी आवाज करता है और दो फैंस है तो बेटर होता है अगर कोई ऐसा फिल्टर लगा रखा है कि ताकि धूल ूल ना जाए वो भी आप चेक कर सकते कुछ और बेसिक चीजें हैं जो आप चेक कर सकते हो लैपटॉप के अंदर वाईफाई 6 या 6 ही होता है तो बेटर रहता है काफी फास्ट रहता है एक ट्र पैड अगर आपका बड़ा होता है तो नॉर्मल एवरीडे यूज में मस्त रहता है फुल साइज कीबोर्ड होता है तो भाई सारे बटन बुटन आपके दब जाते हैं टाइप सी वाली चार्जिंग होती है तो आप मोबाइल के चार्जर से भी भाई टिका तो सकते हो लैपटॉप को अगर काफी ज्यादा तेज है अगर थिन एंड लाइट लैपटॉप ले रहे हो तो एक एसएसडी उसके अंदर बहुत छोटी सी भी 64gb की एसएसडी लगा दो 000 22000 की आ पर बहुत तेज दौड़ने लगता है लैपटॉप दूसरी चीज उसके अंदर विज विंडोज सब हटा के अगर वो बहुत पुराना हो गया आप स्किन लगा देना लेयर्स मिलती है काफी प्यारी होप फुली मैंने आपको सारी चीजें इन डेप्थ इन डिटेल बता दी आपके लैपटॉप के बारे में अब आप बढ़िया से मस्त सा लैपटॉप ले लोगे जो गेम गम खेलोगे ना भाई की याद जरूर करना जीटीए 6 निकलेगी ना उसके लिए आपको रेडी कर रहा हूं मैं अभी से कि आपका जो लैपटॉप आ रहा ना आहा हा क्या मजा आएगा भाई होप फुली आप जो भी काम करना चाहे वो आपका बढ़िया से हो एंड आपका लैपटॉप आपका साथ दे इसीलिए हमने सोचा आपके लिए पूरी इन डेप्थ एक वीडियो बना दें आपको कोई कंफ्यूजन ना रहे और हम मिलते हैं आपसे नेक्स्ट में लव यू गाइस बाय बाय [संगीत]