Transcript for:
कॉलेज के लिए लैपटॉप चयन गाइड

अगर आप आने वाले टाइम में कॉलेज या स्टडी पर्पस से एक लैपटॉप लेने की सोच रहे हो तो यह वीडियो सिर्फ आपके लिए है क्योंकि इस वीडियो के अंदर हमने वह सारे पॉइंट्स कंसीडर करें जो आपको स्टडी पर्पस लैपटॉप लेने से पहले पता होने चाहिए और आखिर में कुछ रिकमेंडेशन भी है जो मेरे को लगता है कि स्टूडेंट पर्सपेक्टिव से बढ़िया लैपटॉप है देखो स्टूडेंट्स को मैंने दो कैटेगरी में बांटा है पहला है सिर्फ स्टडी जिसमें फोकस है सिर्फ कॉलेज मतलब कि आप रिसर्च कर रहे हो एकेडमिक वर्क कर रहे हो प्रोजेक्ट्स कर रहे हो प्रोग्रामिंग कर रहे हो साथ में कंटेंट वाचिंग एक्सेट्रा और दूसरा है स्ट प्लस मतलब आप स्टडी तो कर ही रहे हो उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा काम भी कर रहे हो जैसे कि कंटेंट क्रिएशन हो गया गेम डेवलपमेंट हो गया एनिमेशन हो गया डिजाइनिंग हो गया 3डी हो गया गेमिंग हो गया एक्सट्रा इसके अंदर दो कैटेगरी और आएंगी अगर आप एआई एमएल सीखने वाले हो तो भी आप इसी के अंदर आओगे और अगर आप आर्किटेक्ट या मैकेनिकल में डिजाइनिंग करना पसंद है आपको तो भी आप इसी कैटेगरी में आओगे अब आप देखो आप किस कैटेगरी में फॉल करते हो अब सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट पर चलते हैं लैपटॉप के जो कि है सीपीयू देखो लैपटॉप जो है वो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट होता है मतलब आप 3-4 साल का कोर्स करोगे काफी लोग मास्टर्स भी करने जाएंगे कुछ लोग जॉब भी करेंगे तब भी वो लैपटॉप यूज़ में आएगा फॉर एग्जांपल देखो मेरा खुद का यह 10 साल पुराना लैपटॉप है और जब मैंने अपना कोर्स कंप्लीट किया था जॉब में मैं इसी लैपटॉप पे काम करता था इसीलिए प्रोसेसर चूज करते समय हमें सिर्फ लेटेस्ट जनरेशन ही चूज करना है 13th जन लेटेस्ट है बट 12थ जन भी काफी बढ़िया है उसको भी आप कंसीडर कर सकते हो बट क्वेश्चन यह है कि भाई इतने सारे प्रोसेसर्स के ऑप्शन है इसमें से लेना कौन सा है अगर आप सिर्फ स्टडी परपस से से देख रहे हो तो i3 का 12th जन या 13 जन या फिर ryle's काम आपका i3 प्रोसेसर भी कर सकता है बट i5 प्रोसेसर आपको थोड़ा सा स्मूदनेस और फ्लेक्सिबल देता है काम के अंदर मतलब थोड़ी प्रोसेसिंग फास्ट होगी थोड़ा मल्टीटास्किंग अगर आप करोगे तो आराम से हो जाएगा और अगर आपको कुछ हैवी सॉफ्टवेयर भी यूज करने हैं तो आपका लैपटॉप आराम से कर देगा आपको स्ट्रगल नहीं करना पड़ेगा और अगर आप स्टडी प्लस वाले हो तो मिनिमम आपको 12th जन या 13 जन i5 प्रोसेसर ही लेना है इसके ऊपर भी आप जा सकते हो वो आपके बजट पे डिपेंड करता है अब प्रोसेसर के नाम के आगे ना कुछ लेटर्स लिखे रहते हैं जैसे कि h hsf1 भी जा सकते हो नेक्स्ट इंपॉर्टेंट थिंग इज ग्राफिक्स अगर आप स्टडी पर्पस से ले रहे हो तो इस ग्राफिक्स का इतना हैवी काम तो नहीं पड़ता है आपके सीपीयू के अंदर एक इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स होता है वो सेल्फ कैपेबल होता है वह सारे टास्क हैंडल करने के लिए अगर 40000 तक का बजट होता है तो वहां पे आपको intel's इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स है अगर उससे ऊपर 50000 तक जाते हो तो मैं रिकमेंड करूंगा कि आप आस x चूज करो जो कि थोड़ा सा बेटर परफॉर्म करता है है सिर्फ nvl2 रेंडरिंग एंड गेम डेवलपमेंट और गेमिंग तो है ही यार जो रिकमेंडेबल बढ़िया है 4gb भी बहुत बढ़िया है बट अगर आपका बजट है मैं रिकमेंड करूंगा 6gb वाला लो उसमें आप बहुत स्मूथली काम कर सकते हो और हर जीपीयू का एक टीजीपी पावर होता है तो जितनी ज्यादा टीजीपी होती है उतना बेटर वह परफॉर्म करता है तो ये जरूर चेक कर लेना कि उस लैपटॉप में टीजीबी कितनी है अब 3050 वाले जो ग्राफिक कार्ड है वो अराउंड 60000 से स्टार्ट होते हैं बट अगर आपका 50000 का बजट है तो आपको 2050 ही मिलेगा नेक्स्ट सबसे इंपॉर्टेंट है आपका रम और एसएसडी अगर आप स्टडी ओरिएंटेशन से लैपटॉप ले रहे हो तो मेरे हिसाब से 8gb रम में आपका काम चल जाएगा बट ऐसा लैपटॉप लेना जिसके अंदर आप अपग्रेड कर सको रम एटलीस्ट 16gb तक जिससे कि अगर मान लो आगे चलके आपको थोड़ा सा प्रोसेसिंग पावर और चाहिए तो आप 8gb रम लगा के उसको को 16gb तक कर सको अगर आपका बजट 50000 से नीचे है तो आपको सिर्फ ddr4 ही जनरली देखने को मिलती है लेकिन 50000 से ऊपर अब ddr5 रम भी आने लगी है और अब वो टाइम चला गया जहां पे ddr4 और dd5 के बीच में बहुत बड़ा प्राइस गैप आता था अब दोनों सेम प्राइस पे आपको रम मिल जाती है और ddr5 लेटेस्ट है और उसकी ज्यादा रीड और राइट स्पीड होती है इसीलिए मैं रिकमेंड करूंगा कि आप 50000 से ऊपर जा रहे हो तो ddr5 लेना और अगर आप स्टडी प्लस वाले बंदे हो तो मेरे हिसाब से 16gb तो मिनिमम होना चाहिए और ये जरूर चेक कर लेना कि अपग्रेड कर सकते हैं कि नहीं क्योंकि कुछ लैपटॉप में 16gb मैक्स होती है मेरे हिसाब से 24 वाला या फिर 32gb एक्सपेंडेबल रम तक तो होना चाहिए अब जनरली एसएसडी ही आती है अगर 50000 से नीचे तो आपको जन 3 मिलती है 50000 से ऊपर जा रहे हो तो ट्राई करो कि जन 4 मिल जाए एक एक्स्ट्रा स्लॉट भी होना चाहिए जिससे कि आप अपनी एसएसडी अपग्रेड भी कर सको नेक्स्ट स्क्रीन अगर आप देखो स्टडी वाले बंदे हो तो स्क्रीन का उतना मैटर करता नहीं है और स्पेशली अगर आप बजट में हो हां ट्राई ये करो कि थोड़ा थोड़ा सा ब्राइटनेस अच्छी मिल जाए 250 या 300 नेट्स तक और एंटी ग्लेयर हो तो आपका काम बढ़िया चल जाएगा आप स्टेडी प्लस वाले हो और थोड़ा सा कलर रिलेटेड काम करते हो कलर एक्यूरेसी वाला तो ये जरूर देखना कि 100% डीसी p3 हो या फिर 100% एआजीबी हो और लास्ट में टू इन वन लैपटॉप अवॉइड करना स्पेशली अगर आप आर्किटेक्ट या डिजाइनिंग के स्टूडेंट नहीं हो टू इन वन लैपटॉप्स थोड़े से एक्सपेंसिव आते हैं मतलब अगर दोनों में सेम स्पेक्स है तो टू इन वन लैपटॉप एप्रोक्सीमेटली 10 से 15000 महंगा होगा अगर आप उतना बजट है आपका तो स्पेक्स में इन्वेस्ट करो करो ना कि टच स्क्रीन में और एक और इंपॉर्टेंट चीज बजट देखो कुछ कॉलेजेस के अंदर ना कुछ सब्सिडीज या फिर कुछ स्कॉलरशिप होती है लैपटॉप के रिगार्डिंग स्पेशली गवर्नमेंट कॉलेजेस में तो वो आप चेक कर सकते हो और दूसरा लैपटॉप्स को आप एजुकेशन लोन के अंदर भी इंक्लूड कर सकते हो और लास्टली जितना आपको बजट मिल रहा है उस बजट में बेस्ट लैपटॉप लेने की सोचो अननेसेसरी बजट को इंक्रीज मत करो 50 है तो उसको 70 मत करो हां थोड़ा बहुत चलता है 55 तक ठीक है अगर आपको अच्छा लैपटॉप उस बजट में नहीं मिल रहा है तो मैं यही बोलूंगा टाइमिंग पे खेलो नवंबर अक्टूबर में बहुत बढ़िया सेल आती है मतलब 70000 के लैपटॉप्स 45 50000 में मिल जाते हैं सारे ऑफर्स और क्रेडिट कार्ड वेट कार्ड लगाने के बाद तो थोड़ा सा रुक जाओ अगर आपको बहुत नीड नहीं है अभी तो और मैंने रिसर्च करके कुछ लैपटॉप्स को आइडेंटिफिकेशन में मिल जाएगी सिर्फ पहले स्टडी वालों के लिए बता देते हैं 30 1000 से शुरू करते हैं तो पहला लैपटॉप है एर एय लाइ इसके अंदर आपको i3 प्रोसेसर मिल जाता है 12 जनरेशन का रम 8gb है अपग्रेड कर सकते हो एसएसडी के साथ आता है मेटल बॉडी में स्क्रीन थोड़ी सी हल्के साइड पे है बट 30000 में बढ़िया लैपटॉप है अब अगर आपको स्क्रीन भी बढ़िया चाहिए तो 35000 में आप h का 15s ले सकते हो इसमें स्पेक्स लगभग बराबर ही है और सब कुछ अपग्रेड भी कर सकते हो और बेस्ट चीज है इसके अंदर आपको स्क्रीन अच्छी मिलती है और आपको ऑफिस भी मिलता है जो कि स्टूडेंट्स के लिए बहुत सही चीज है इसके बाद 40000 में आपको i3 का 13 जन मिल जाएगा h 15s में और vi3 12 जनरेशन वाला लो बट उसमें 16gb करा लो तो अराउंड 40000 में आपका बढ़िया लैपटॉप बन जाएगा 40 से 50000 में ms1 बहुत बढ़िया लैपटॉप है इसके दो वर्जन आते हैं एक तो 12 ज i7 के साथ और दूसरा है लेटेस्ट 13 ज i5 के साथ दोनों लैपटॉप बढ़िया है दोनों में से आप कोई भी चूज कर सकते हो जिस पे बढ़िया प्राइस आए दूसरा है hp15s i5 12 जनरेशन वाला और तीसरा है lenovo's 3 जिसके अंदर आपको लेटेस्ट जनरेशन r और एसएसडी देखने को मिलती है अब 50 टू 60000 में बेस्ट लैपटॉप आपको जो मिल सकता है और मेरे हिसाब से स्टूडेंट के लिए परफेक्ट लैपटॉप है asus2 ग पहली बात तो बहुत बढ़िया ऑप्शन है उसको आप कंसीडर कर सकते हो इस पे फुल डिटेल रिव्यू भी है यहां आई बटन में पिन कर दे रहा हूं चेक आउट कर सकते हो और अगर आप वि स्पेसिफिक भी हो तो जनरेशन का i5 प्रोसेसर मिल जाता है s सीरीज का और 2050 वाला ग्राफिक कार्ड मिल जाएगा रम भी 16gb है 512 एसएसडी और बेस्ट चीज है इसके अंदर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और 60000 के आसपास इसका बड़ा भाई मिल जाता है बस डिफरेंस यह है उसमें 3050 ग्राफिक कार्ड मिलता है और लगभग सब कुछ सेम है 65 से 70 के बीच में तीन लैपटॉप्स हैं जो कि काफी सही लगे मेरे को पहला है गीगाबाइट का जो काफी कम पॉपुलर है बट इसके स्पेक्स बहुत तगड़े हैं इसमें आपको i7 मिल जाता है 12 जनरेशन का प्लस 405 6gb वाला जो कि बहुत खतरनाक प्राइस टू स्पेक्स रेशो है इसके अलावा lenovo's प्रोसेसर मिल जाता है विद 3050 ग्राफिक कार्ड 6gb वाला और इसके अलावा n सीरीज जो है मेरे हिसाब से 70 टू 80000 में काफी बढ़िया है सीरीज उनमें से आप कोई भी लैपटॉप चूज कर सकते हो i7 में भी आता है i5 में भी आता है 4050 3050 तीन-चार ऑप्शन है सबकी लिंक्स आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएंगी और अगर आप m1a लेना चाहते हो हो स्पेशली स्टडी प्लस में तो मेरे हिसाब से आपको 16gb वाला लेना चाहिए ना कि 8gb वाला लेट मी नो अगर आपके अभी भी कोई भी डाउट्स बच जाते हैं तो आप कमेंट करके बता सकते हो और अगर आपको अभी लैपटॉप्स में और भी बहुत सारी चीजें डिटेल में समझनी है तो यह वीडियो जरूर चेक आउट करना