Transcript for:
सक्सेस नंबर और व्यक्तित्व की समझ

दोस्तों आज के इस वीडियो में आप सीखो कि अपनी ही डेट ऑफ बर्थ से वो एक नंबर की कैलकुलेशन जो कि आपको ये बताएगी कि क्या आप अपने जीवन में सही रास्ते पे हैं या फिर नहीं जी हां आपने अभी तक मेरे इस चैनल पे कई सारे अंक ज्योतिष के वीडियो देखे मैंने आपको मूलांक के बारे में भागन के बारे में कुआ नंबर के बारे में और अपनी खुद की न्यूमर स्कोप ग्रेड बनाने के बारे में सिखाए लेकिन आज एक नया टॉपिक आपके लिए लेकर आया हूं जो कि अभी भी जैसे मूलांक भाग्यांक वैसे इसका नाम है सक्सेस नंबर इसकी कैलकुलेशन एक डिफरेंट तरीके से होती है जो कि मैं अभी आपको करना भी सिखाऊंगा लेकिन उससे पहले इसके बारे में समझ लेते हैं सक्सेस नंबर आपके बारे में बताता है कि ऊपर वाले ने जो सोचा था कि आपकी जो पर्सनालिटी होगी क्या वो पर्सनालिटी आज वैसी ही है या फिर समाज सोसाइटी प्रेशर गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड इन सब चक्रों में पढकर आपका व्यक्तित्व अब बदल चुका है देखिए जब आप इस नंबर के बारे में मुझसे बातें सुनेंगे ना तो आपको रिलेट होगा कि हां यार मैं ऐसा ही हूं अगर ऐसा रिलेट हो रहा है तो समझ जाइएगा आप बिल्कुल सही रास्ते पे चल रहे हैं हो सकता है कुछ लोगों को यह रिलेट हो कि आज से 5 साल पहले मैं ऐसा था आज ऐसा नहीं रह गया तो समझ जाइएगा वो जो पर्सनालिटी थी वो जो बीता हुआ आपका कल था जो आप कल थे ना वही आपको रहना चाहिए था आपको नहीं बदलना था कई लोगों को ऐसा भी लग सकता है कि मैं तो बिल्कुल ही नहीं रिलेट कर रहा हूं तो समझ जाइएगा ऊपर वाले ने जो सॉफ्टवेयर आपके अंदर डाला है वो अभी एक्टिव नहीं हुआ है तो देखिए मोस्टली मैं जहां तक कोशिश करूंगा इसको बहुत इजली तरीके से आपको को समझाने की कोशिश करूंगा लेकिन उसके लिए आपको वीडियो के एंड तक जरूर जुड़े रहना है कुछ रेमेडीज भी डिस्कस करेंगे जो कि वीडियो के एंड में ही डिस्कस करूंगा बीच-बीच में मैं काफी इंपॉर्टेंट बातें आपको बताता रहूंगा आपको कौन सा रुद्राक्ष पहनना है कौन सा रुद्राक्ष बिल्कुल नहीं पहनना है कितने रुद्राक्ष आप पहन सकते हो और क्या आप रुद्राक्ष पहन भी सकते हो रुद्राक्ष इतने सारे होते हैं उनका क्या मतलब होता है वह किस कुंडली के लिए बने हैं किस मूलांक के लिए बने हैं किस चीज में हमें फायदा करते हैं हेल्थ में रिलेशनशिप में या फिर हमारी किसी भी प्रॉब्लम को रुद्राक्ष सॉल्व कर सकते सता है या नहीं कर सकता है स्पिरिचुअल हाइट चाहिए तो रुद्राक्ष का यूज कैसे करना है कोई मनोकामना पूरी करनी है तो रुद्राक्ष किस तरह से काम आएंगे ऐसे ना जाने कितने प्रश्न लोगों के मन में रुद्राक्ष को लेकर होते हैं कभी यदा-कदा कोई रील देख ली कोई वीडियो देख लिया तो थोड़ा बहुत रुद्राक्ष के बारे में पता चला लेकिन सारे प्रश्न अभी तक नहीं आंसर हुए हैं रुद्राक्ष पहनने की सही विधि क्या है लड़का पहने का कि लड़की पहनेगी बच्चे पहनेंगे कि बूढ़ा पहने का किसको कैसे कब कहां पहनना है रुद्राक्ष और रुद्राक्ष पहनने के बाद क्या प्रिकॉशंस लेने हैं आपको इन सारे क्वेश्चंस का आंसर है मेगा रुद्राक्ष वेबिनार्स में दो दिन मैं आपको रुद्राक्ष से रिलेटेड हर एक चीज बताऊंगा रुद्राक्ष को पहनने से लेकर आपका रुद्राक्ष कौन सा है उसे किस तरह से अभिमंत्रित करना है और ना जाने क्या ही क्या जॉइन करिए मेरी रुद्राक्ष वेबीनार को रुद्राक्ष क्लासेस को 22 और 23 अगस्त 2024 को तो अब देर किस बात की डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया हुआ है उसे क्लिक करिए इस वेबीनार को ज्वाइन करिए और रुद्राक्ष से रिलेटेड हर एक क्वेश्चन को समझिए और अपने और अपने घर वालों की मदद करिए मिलता हूं मैं आपसे वेबीनार में राधे-राधे तो अगर आप हमारे चैनल प पहली बार आए हैं तो हमें आपके लिए अक्षर ज्योतिष अंक ज्योतिष से जुड़े खूबसूरत टॉपिक लेकर आता रहता हूं तो चैनल को जरूर सब्सक्राइब करिए बेल आइकन दबा दीजिए अब आपका बिल्कुल टाइम नहीं लेंगे और शुरुआत करते हैं कि कैसे आप कैलकुलेट कर सकते हो आपका सक्सेस नंबर क्या है देखिए सक्सेस नंबर कैलकुलेट करने के लिए आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ में जैसे कि हर किसी की डेट ऑफ बर्थ में ना तीन एलिमेंट होते हैं एक तो डेट हो गया एक मंथ हो गया एक उसका ईयर होता है करेक्ट तो एक सैंपल डेट ऑफ बर्थ मैंने ले ली अब इसमें जब आप कैलकुलेट करना चाहते हो सक्सेस नंबर तो सबसे पहले जो ईयर है इसको क्रॉस कर दो यहां पर ईयर का कुछ लेना देना नहीं होता है अब आपको अपना डेट और अपने मंथ को ऐड कर देना यानी कि इस केस में पर्टिकुलर हो जाएगा 1 प् 8 = 9 ये नाइन आपका सक्सेस नंबर है इसका मतलब क्या होता है वो तो अभी मैं आपको बताऊंगा लेकिन अब कई लोगों की कैलकुलेशन इतनी सिंपल नहीं होगी तो थोड़ी मैं ट्रिकी कैलकुलेशन भी करके बता देता लेट सपोज आप पैदा हुए हैं 149 1980 में तो क्या करना है सबसे पहले ईयर को कट कर देना है 14 और 9 को आपको ऐड कर देना है यानी कि न 4 एंड ना इस तरह से ऐड करना है ओके अब इसको जोड़ के कितना आ जाएगा यह आपका आ जाएगा 23 अब इसको दोबारा आपको सिंगल डिजिट में कन्वर्ट करना है तो 2 प् 3 और एंड में आपको इसको लेकर आ जाना है सिंगल डिजिट में च इ फ पांच पे आप इसको लेकर आ जाओगे ओके तो बस डेट और मंथ को ऐड करके सिंगल डिजिट में लेकर आना है लेकिन अभी भी बात पूरी नहीं है कुछ लोगों की सिर्फ स्पेशल केसेस में होगा क्या अगर आपके लेट्स सपोज आपकी डेट है 10 जनवरी 1980 ठीक है मान लेते हैं ये आपकी डेट ऑफ बर्थ है आपने डेट और मंथ को ऐड किया यानी कि 10 प् 1 किया ट 11 आएगा अब आपका मन करेगा कि मैं क्या करूं 1 + 1 करके इसको टू में कन्वर्ट कर दूं नहीं जब भी आपकी कैलकुलेशन करते समय 11 नंबर अगर आ जाए सिर्फ और सिर्फ 11 के लिए बता रहा हूं बाकी नंबरों के लिए नहीं बता रहा हूं अगर 11 आ जाता है तो आप अपनी कैलकुलेशन वही रोक दोगे उसके आगे आप उसको सिंगल डिजिट में नहीं कन्वर्ट करोगे तो 11 के साथ एक स्पेशल केस है 11 को आपको सिंगल डिजिट में नहीं बदलना है अब एक स्पेशल केस और है और लास्ट है वो उसके बाद हम अपने टॉपिक प वापस आ सकते हैं और वो है कि अगर आप लेट्स सपोज 20 फरवरी 1990 में पैदा हुए थे तो पहला स्टेप क्या है ईयर से कुछ लेना देना नहीं है दूसरे स्टेप में क्या है कि 20 + 2 करना है आपको यहां पे 22 आ गया अब यहां पर भी आप इसको फिर से सिंगल डिजिट में नहीं कन्वर्ट करेंगे 22 देखते ही यहीं पर रुक जाएंगे मैं लिख भी दे रहा हूं रुक जाओ ओके तो अब दो स्पेशल केस आपके साथ आ गए 11 और 22 का तो अगर आपकी डेट और आपके मंथ को ऐड करके या तो 11 आए या तो 22 आए तो आपको इसको सिंगल डिजिट में नहीं कन्वर्ट करना है बाकी हर केस में आपको सिंगल डिजिट के नंबर ही कैलकुलेट करने यानी कि अगर मैं इसको एक और सिंपल भाषा में बोलूं तो आप यहां पर यह समझ सकते हैं कि आपका जो सक्सेस नंबर है ना यह जो मैंने ऊपर इतना बड़ा बड़ा लिखा है आपके लिए थोड़ी इरेजर बड़ी कर लेते हैं आपका जो सक्सेस नंबर है दोस्तों यह एक से लेकर नौ के बीच में होगा या फिर 11 होगा या फिर 22 होगा इसके अलावा कुछ हो सकता है क्या आंसर है नहीं ओके तो बस याद रखना इसमें बहुत लोगों कंफ्यूज हो जाते हैं ठीक है तो 11 और 22 में सिंगल डिजिट में नहीं कन्वर्ट करना है बाकी सभी केसेस में आपको सिंगल डिजिट में कन्वर्ट करना है तो अब आपकी जिम्मेदारी है कि आप कमेंट सेक्शन में बताएं कि आपका सक्सेस नंबर क्या है अब मैं एक से लेकर नौ के सभी सक्सेस नंबर की पर्सनेलिटीज के बारे में बताने जा रहा हूं उसके बाद मैं 11 की भी बताऊंगा और 22 की भी बताऊंगा तो टोटल यहां पर मैं एक से नौ और 11 22 यानी कि 11 नंबरों को ओवरऑल कवर करने वाला हूं तो आप धीरे से इम्तिहान से अपना भी सुनिए अपने घर पड़ोसी अपने गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हर चीज हर व्यक्ति का सुनिए और उनको बैठा ल के भी सुनाइए अगर सारी कैलकुलेशन करने के बाद आपका सक्सेस नंबर वन निकल कर आता है तो आपकी पर्सनालिटी कुछ इस तरह की होनी चाहिए आप कोई भी काम करते हैं तो अपना एक इंप्रेशन छोड़ते हैं यानी कि हर एक काम में एक यूनिक क्वालिटी होती है जो कि आपकी वजह से होती है चाहे आप वीडियो एडिटिंग कर रहे हो चाहे आप किसी के बाल ही क्यों ना काट रहे हो बट उसकी एक यूनिकनेक्ट अगर किसी ने छीनी तो उसकी कोई खैर नहीं या फिर अगर आपकी आजादी छीनने की कोई कोशिश करता है तो आप आप नहीं रहते आपके काम भी ढीले ढीले होते हैं लप्पु जैसे काम आप करते हो इस तरह का आपका व्यक्तित्व है यानी कि आप वही काम अच्छे करेंगे जिसमें आपको फुल फ्रीडम मिलेगी ये लोग हमेशा आपको मोटिवेटेड दिखेंगे और सेल्फ ड्रिवन दिखेंगे यानी कि अपने आप से ही एक कंपटीशन है कल मैंने कुछ सीखा था आज मैं कुछ और सीखू और अपने आप को ही हरा दूंगा ऐसा इनका व्यक्तित्व होता है यह लोग बहुत जल्दी किसी से मदद मांगना पसंद नहीं करते इनके अंदर कंपटिंग नेचर आपको जरूर दिखाई देगा यह लोग कंपटीशन अपने आस-पास वालों से भी करते हैं यानी कि मान लीजिए यह किसी नौकरी में है वहां पर बैठे हैं बगल वाला कुछ अच्छा काम कर रहा है तो यह उससे भी कंपटीशन करेंगे कि यार मैं क्या ऐसा कर दूं कि बॉस की नजर में मैं आ जाऊं मैं ज्यादा अच्छे से परफॉर्म कर सकूं इस तरह का इनका नेचर होता है इनको लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मोट म वेशन बहुत जरूरी चीज होती है और एक चीज है कि जब ये एक्साइटेड बहुत ज्यादा हो जाते हैं ना कि किसी चीज को लेकर इनके मन में बड़ी एक्साइटमेंट उस वक्त इनकी लाइफ की बेस्ट परफॉर्मेंस निकल कर आती है ऐसे लोग जब लीडरशिप की पोजीशन पर होते हैं तो बहुत ज्यादा अच्छे से काम करते हैं और इनके अंदर वो क्वालिटी जो अभी तक इनको पता भी नहीं है जैसे कि पब्लिक स्पीकिंग या फिर पीपल मैनेजमेंट वो भी निकल कर आ जाती है जब ये लीडरशिप के रोल में होते हैं तो ऐसे लोगों को अक्सर कोशिश करनी चाहिए कि ये इस तरह के काम में जाएं जहां पर इनके हाथ में पावर हो ऐसे लोगों की लाइफ में सिर्फ एक चीज बहुत इंपॉर्टेंट है पैसे से भी ज्यादा इंपॉर्टेंट है वो है इनकी खुद की सेल्फ एस्टीम अगर इनकी सेल्फ एस्टीम पर कोई बात आई तो या आप कितनी भी मोटी नौकरी दो कितना भी मोटा पैसा दो ये उसको छोड़ने से कतराए नहीं तो इस तरह का पूरा व्यक्तित्व काम करने का तरीका या फिर शॉर्ट में कहूं आपका ये है एटीट्यूड अगर आपका सक्सेस नंबर वन आता है अब आगे बढ़ते हैं बात करते हैं अगर आपका सक्सेस नंबर टू है ऐसे लोग खुद को दयालु बहुत मानते हैं और दयालु होते भी हैं छोटी-छोटी चीजों में या फिर किसी नई चीज को लेकर बहुत जल्दी नर्वस हो जा ते हैं ये लोग दूसरों को इमोशनल देख नहीं सकते और खुद बहुत जल्दी इमोशनल हो जाते हैं हालांकि इनका स्वभाव सरल है सौम्य है और यह इस धरती पर या फिर इस पूरे समाज में इसी वजह से आए हैं ताकि यह दूसरों के इमोशंस को समझ सके और अपने इमोशंस को उनको समझा सके इनकी एक फिलॉसफी होती है लाइफ में कि यह भागदौड़ यह पैसे की रेस ये तो लगी रहेगी लेकिन इंसान तो इंसान है ना उसकी बातें समझो उसके इमोशंस को समझो इस वजह से ये अपने रिलेशनशिप्स में बहुत अच्छे साबित होते हैं क्योंकि अपने पार्टनर की सुनते हैं दे आर यूजुअली अ गुड लिस्नर ये किसी भी रिलेशन में हो सामने वाले को इंपॉर्टेंस देते हैं लव इनके लिए बड़ा जरूरी है प्यार इनके लिए बड़ा जरूरी है और वर्क लाइफ बैलेंस भी इनके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है यानी कि काम तो अपनी जगह मैं काम को काम के तरह लूंगा उसको ऐना इतना एंबिशियस नहीं बना देना है खुद को कि मैं घर परिवार वालों और अपने प्यार करने वालों को भूल जाऊं ये लोग काम को लेकर पैशनेट होते हैं मैं ऐसा नहीं कह रहा कि काम को लेकर पैशनेट नहीं होते लेकिन उससे ज्यादा अपने रिश्तो को ये लोग तवज्जो देते हैं ऐसे लोगों के अर अंदर ये भी देखा गया है कि ये लोग क्रिएटिव हैं डायनामिक हैं और सोशली बहुत एक्टिव रहते हैं इनिशियल एज ऑफ लाइफ में यानी कि 25 साल की उम्र तक ये लोग आपको सोशली एक्टिव मिल जाएंगे लेकिन उसके बाद धीरे-धीरे धीरे ये एकांत प्रिय हो जाते हैं और ऐसा नहीं है कि लोगों ने इनको छोड़ दिया इसलिए एकांत प्रिय हुए हैं इनको मजा आता है अकेले में रहने खुद में बातें करने का शांति पीस इ इस तरह की जीवन जीने का तो ये है उनका एटीट्यूड जिनका सक्सेस नंबर दो आता है अब आगे बढ़ते हैं बात करते हैं अगर आपका सक्सेस नंबर थ्री है तो डायनेमिक पर्सनालिटी आपका हिस्सा है आप आज पार्टी में हैं तो पार्टी एनिमल बन जाएंगे कल आप ऑफिस में है तो एक सीरियस एंप्लॉई बन जाएंगे परसों अगर स्कूल के दोस्तों के साथ है तो वही लफंडर बन जाएंगे जो आप अपने स्कूल के टाइम में थे कॉलेज वालों के साथ है तो वही पुरानी बातें वही पुराना आपका स्वैग वापस आ जाएगा तो ये एक डायनेमिक पर्सनालिटी है जो कि हर एक सिनेरियो में अपने आप को बदल लेती है अपने आप को ढाल लेती है आपका पोटेंशियल इतना ज्यादा है कि कई बार आप खुद नहीं पहचान पाते लेकिन आपके आसपास वाले लोग इसको जरूर पहचानते हैं और वो कई बार आपको कई सारी करियर डवाइज भी देते हैं कि यार तू इतना अच्छा दिखता है ना कि तुझे तो एक्टर होना चाहिए या फिर तुम तो गाते अच्छा हो यार सिंगिंग के लिए कभी ट्राई करो फोटोग्राफी इतनी अच्छी कर लेते हो अपना एक पेज बना लो दबा देते हैं और लोगों को हंसाने के प्रति अपना झुकाव बना देते हैं इसमें आप बहुत जीनियस होते हैं आपको मतलब कॉमिक टाइमिंग जिसके लिए लोग भारी-भारी कोर्स करते हैं ना वो कॉमिक टाइमिंग आपको ऊपर वाले ने दिया है वो सेंस ऑफ ह्यूमर ऊपर वाले ने कूटकूट के आपके अंदर भर दिया है ये लोग स्मार्ट हैं सोशल है सोशल एनिमल कह सकते हो फनी है थोड़े से मूडी भी होते हैं और अपने आसपास सबको खुश रखने की कला इनको बखूबी आती है कई बार होता है ना इस कला के अंतर्गत आते ही इतना मजाक इतना हंसी मजाक हो जाता है कि इनके आसपास वाले लोग ही एक ओवर द टाइम इनको हल्के में लेने लग जाते हैं लेकिन उससे भी कैसे ओवरकम करना है मतलब एक पार्टी एनिमल भी है लेकिन अगर आपने इनकी इज्जत नहीं करी तो किस तरह से कट ऑफ करके आपको दूर भगाना है ताकि अपनी इज्जत दोबारा गेन कर सके यह भी इनको बहुत अच्छे से आता है हालांकि जब ये लोग डिप्रेस्ड फील करते हैं तो इनके अपने लोग इन्हें मोटिवेट करने पहुंच जाते हैं यानी कि इनके कुछ रिलेशनशिप्स जो कि यूजुअली इनकी फैमिली या फिर इनके कुछ दो-चार दोस्त होते हैं जो ये बहुत अच्छे बनाते हैं लाइफ में जिस वजह से जब भी इनको प्रॉब्लम होती है तो वो लोग जरूर खड़े रहते हैं और वो लोग इनको सच में प्यार करते हैं इनके लिए इनके पार्टनर इनका परिवार इनके फ्रेंड्स बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं ये रिलेशन इन्होंने बनाए नहीं कमाए होते हैं तो ये है अगर आपका सक्सेस नंबर तीन है इस तरह की आपकी पर्सनालिटी होनी चाहिए थी ऊपर वाले ने तो यही सॉफ्टवेयर आपके अंदर डाला था बात करते हैं अगर आपका सक्सेस नंबर फोर है ये लोग बहुत ईमानदार आपको मिलेंगे लॉयल मिलेंगे इन पर आंख बंद करके भरोसा विश्वास किया जा सकता है इवन सच बता रहा हूं अगर ये सक्सेस नंबर वाला व्यक्ति पहले दिन आपके यहां जॉब पे आया है अब आप 2000 का नोट या 10000 का रुपए भी इसके सामने नीचे गिरा दोगे ना ये ईमानदारी से वापस कर देगा ये लोग इतने ऑनेस्ट होते हैं ये लोग अपने काम को लेकर डिटरमाइंड होते हैं फोकस्ड होते हैं और इनके मन में एक फिलॉसफी रहती है कि जितना हमने काम किया है उतनी मुझे रिस्पेक्ट और उतनी मुझे सैलरी या फिर इनकम दे दो उससे ज्यादा हमें आपसे कुछ नहीं चाहिए इनके अंदर मैनेजमेंट स्किल बड़े कमाल की होती है ये कई सारे लोगों को एक साथ मैनेज कर सकते हैं एक टाइम पे बहुत ज्यादा हार्ड वर्किंग एंप्लॉई बन सकते हैं उसी टाइम पे बहुत ज्यादा अच्छे ऑर्गेनाइजेशन स्किल रखने वाले मैनेजर भी बन सकते हैं तो ये दोनों क्वालिटी इनके अंदर होती है और ये एक दूसरे प इस जंप भी करते रहते हैं ऑर्गेनाइजेशनल स्किल की तो अगर इनको मौका मिला तो ये अपना लोहा मनवा के ही मानते हैं ये लोग वही लोग हैं जो ऑफिस में टाइम पर पहुंच जाते हैं हर चीज इनके पास लिखित में हिसाब होता है यानी कि ऐसे लोग जानते हैं कि मुझ पर किसी भी तरह की कोई आंच ना आ जाए देखिए ईमानदार लोगों की यही बीमारी होती है कि यह हर किसी को अ अपनी ईमानदारी सिखाना चाहते हैं ये बातें इनके अंदर भी होती है दैट इज व्हाई कई बार इनके साथ क्या होता है ना कि सामने वाले को भी लेक्चर दे देते हैं कि काम ऐसे करना चाहिए वैसे नहीं करना चाहिए अपने आप की सेफ साइड रखने के लिए सिक्योरिटी रखने के लिए रिटर्न में प्रूफ भी इकट्ठा करने की आदत होती है ये लोग बातों के धनी बहुत कम देखे गए हैं मतलब कई बार अपनी बातें नहीं समझा पाते हैं बहुत अच्छे टीचर होते हैं लेकिन अगर कोई टेक्निकल चीज है तो वो आपको बेहतर तरीके से समझा पाएंगे लेकिन जीवन की फिलॉसफी लाइफ कैसे जियो ये सारी चीजें बहुत अच्छे से आप को नहीं समझा पाएंगे ये इनकी एटीट्यूड का पार्ट है इनकी पर्सनालिटी का पार्ट है इन्हें मजा आता है टीम के साथ कुछ बहुत बड़ा कंस्ट्रक्टिव करने में इसलिए ये लोग ऐसी फील्ड में करियर बनाना पसंद करते हैं जो थोड़ी टेक्निकल हो जिसमें इंजीनियरिंग इवॉल्व हो या फिर टेक्निकल चीजें कंप्यूटर्स इवॉल्व हो या मेडिकल ही क्यों ना हो ऐसी टेक्निकल चीजों में करियर बनाना बहुत ज्यादा पसंद करते हैं ऐसे लोग ये लोग इमोशनल भी होते हैं और अपने किसी खास के लिए बहुत ज्यादा जल्दी अटैच हो जाना और चीजों से बहुत जल्दी डिटैच ना हो पाना याद रखिएगा किसी खास के लिए बहुत जल्दी अटैच हो जाते हैं उसको सब कुछ मान लेते हैं लेकिन यूजुअली मान लीजिए अगर उसने धोखा दे दिया तो उसे डिटैच होने में बहुत टाइम लग जाता है और इनके दिल पे अगर कोई स्कार आ जाए कोई इनके दिल पे चोट आ जाए वो भी ये बहुत जल्दी नहीं भूल पाते तो इस तरह से आपके एटीट्यूड को बनाया गया है ऊपर वाले की तरफ से अब आप मुझे कमेंट करके बताइए कितनी बातें सच लग रही हैं आपको आगे बढ़ते हैं बात करते हैं इस वीडियो में अगर आपका सक्सेस नंबर पांच है ये लोग आपको एडवेंचरस मिलेंगे फेयरलेस मिलेंगे प्रोग्रेसिव नेचर के मिलेंगे इनकी खास बात यही है कि टाइम के अकॉर्डिंग खुद को बदलना कोई आपसे सीखे ये लोग जब भी लार्जर देन लाइफ वाला कोई काम होगा ना उसमें जरूर सफल होते हैं और इनकी लाइफ का मोटो भी यही होता है कि मुझे ऐसा कुछ बना कर जाना है या ऐसा कुछ करके जाना कि याद किया जाए मुझे मेरे खानदान में कि वो थे दादा जी उन्होंने हजार करोड़ की कंपनी बनाई थी तुम लोग क्या हो लप्पु जैसे नौकरी कर रहे हो ये लार्जर दन लाइफ बड़ी चीजें करने के बहुत शौक होता है इनका इन्हें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनने का भी बहुत ज्यादा शौक होता है ऐसे लोग यूजुअली मजाक मस्ती खूब करते हैं चुलबुले नेचर के होते हैं और अपनी मासूमियत के लिए बहुत ज्यादा फेमस होते हैं यानी चेहरे से आपको बहुत मासूम लगेंगे भोले लगेंगे लेकिन ये अंदर से सब समझते हैं कि कौन क्या सोच रहा है क्या करवा रहा है तो मतलब इनकी मासूम चेहरे के पीछे मत जाइएगा कि इनको कुछ समझ में नहीं आता भोला आदमी है भोले नहीं है बस उनका चेहरा ही भगवान ने ऐसा बनाया कि वो मासूम लगते हैं इनके जीने का अपना एक अलग अंदाज होता है अपने तौर तरीके से जीते हैं कुछ भी फिक्स नहीं है लाइफ में जहां भी जाना चाहे या जो भी बदलाव अगर आता है सामने उसे एक्सेप्ट कर लेते हैं लाइफ में इवन करियर भी बहुत ज्यादा फिक्स करके नहीं चलते कि ये करियर मेरा फिक्स कर दो है अब इसके ज्यादा मैं नहीं बदलूंगा अगर इन्हें अपॉर्चुनिटी मिली ये उसे चेंज करने से भी पीछे नहीं हटते हैं लाइफ में चेंजेज भी इनके ऊ पर पता नहीं क्यों आते हैं इनको फ्रीडम बहुत ज्यादा पसंद होती है बं कर काम नहीं कर पाते ये भी इनके व्यक्तित्व का हिस्सा है पैसा इनके लिए जरूरी है मनी मेकर ये बचपन से ही होते हैं एक साथ मल्टीपल इनकम सोर्स बनाने में भी अपनी काबिलियत रखते हैं तो इस तरह से आपके एटीट्यूड को या फिर आपकी पर्सनालिटी को डिजाइन किया गया है अगर आपका सक्सेस नंबर पांच है कितनी बातों से आपने रिलेट किया वो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अब आगे बढ़ते हैं बात करते हैं कि अगर आपका सक्सेस नंबर सिक्स है तो ऐसे लोग कैसे होते हैं ये लोग अपने काम को लेकर बहुत ही ज्यादा परफेक्ट निस्ट होते हैं बड़े ईमानदार होते हैं इनके लिए काम के साथ-साथ अपनी हेल्थ और फैमिली दोनों को इंपॉर्टेंस देना इनके नेचर में होता है मतलब इनके ब्लड में ये चीज घूम रही है कि मुझे अपने परिवार को बहुत आगे रखना है और अगर परिवार के लिए करियर को दाव पे लगाना पड़े नहीं सोचेंगे ज्यादा ये लोग बहुत केयरिंग नेचर के मिलेंगे खुद के साथ अपने लोगों की भी केयर करना यानी जो इनके कलीग हैं उनकी केयर करना जो इनके सपाटी जो उनके मित्र हैं उनकी भी केयर करना ये भी इनके नेचर में होता और भी एक चीज होती है इनके नेचर में कि खुद को डिसपे दूसरों की मदद करना लाइफ चाहे पर्सनल हो या फिर प्रोफेशनल हो किसी भी डैमेज को ये बहुत जल्दी मैनेज कर लेते हैं यानी कि डैमेज कंट्रोल की आदत बड़ी अच्छी होती है यानी कि आप इन्हें किसी भी केस में डाल दो कि ये हो गया ये फूट गया कुछ भी हो गया है ये वहां जाएंगे और उसको मैनेज करने को बहुत अच्छे से मेनेज करेंगे सारी चीजों को शांत कर देंगे आसपास वाले लोगों को शांत कर देंगे अब इसके लिए कई बार इनको उग्र रूप अपनाना पड़ता है डांटना भी पड़ता है वो भी कर लेते हैं कई बार सौम्यता से प्यार से पेश आना पड़ता है वो भी कर लेते हैं यानी कि सिचुएशन कंट्रोल के बाहर हो तो आप इनको याद कर सकते हैं आराम से ये लोग नेचर लवर होते हैं इनको बहुत ज्यादा माउंटेन से पता नहीं क्यों प्यार होता है और ये ऐसी जगहों पे घूमना भी पसंद करते हैं बच्चे फैमिली अगर ये आ गए हैं आपकी लाइफ में तो फिर वही आपकी दुनिया है आप अपने परिवार अपने बच्चों से ज्यादा दिन दूर नहीं रह पाते हो और यह भी नहीं चाहते हो कि बच्चे बड़े होकर ज्यादा कहीं पढ़ने वगैरह भी जाएं ऐसे लोग बहुत ज्यादा विजनरी देखे गए हैं इनके अंदर सक्सेस को अपनी ओर खींचने की एक मैग्नेटिक पावर देखी गई है यानी कि कोई भी चीज है जो बढ़ सकती है फ्यूचर में जाकर जैसे कोई शेयर हो गया गोल्ड के प्राइस हो गए सिल्वर के प्राइस हो गए कोई प्रॉपर्टी कोई रियल एस्टेट हो गया तो भी ऐसे लोग देखते जाते कि ये उसी तरफ खींचे चले जाते हैं या फिर इनको पता चल जाता है कि इसका पैसा बढ़ने वाला है और अगर इनके पास कैपिटल है तो ऑफकोर्स उसम लगा देंगे और ये बात दूसरों के साथ शेयर करने में भी हिचक चाते नहीं है बहुत ही ज्यादा अच्छा नंबर माना जाता है सक्सेस नंबर सिक्स तो इस तरह से आपकी पूरी पर्सनालिटी को मनाया गया है अब आप मुझे कमेंट करके बताएंगे कि आपने कितनी सारी बातों से यहां पर रिलेट किया अब आगे बढ़ते हैं बात करते हैं सक्सेस नंबर सेवन की ये लोग लॉजिकल मिलेंगे आपको डेटा ड्रिवन मिलेंगे दिल की जगह से दिमाग से काम लेने वाले मिलेंगे इनके हर काम के पीछे एक स्ट्रेटेजी छुपी होगी ये इतने जीनियस होते हैं कि काम कोई भी हो खेल कोई भी हो दे प्ले देयर ओन गेम यानी कि हर तरह के खेल का नियम सीखेंगे सबसे पहले उसमें प्रॉपर टाइम भी लगाएंगे और जब नियम सीख जाएंगे तो उसमें अव्वल भी आ जाएंगे ये अपनी लाइफ दूसरों से कंपेयर नहीं करते इनकी लाइफ ही अपनी वेवलेंथ पे चल रही होती यानी कि एक अलग दुनिया में चल रही होती बड़े मिस्टीरियस टाइप के लोग होते हैं आपको हो सकता है कि आसपास ये हंसते खेलते कूदते या फिर एकदम से सिंपल से आदमी लगे और दिमाग में उतने ज्यादा ख्याल चल रहे हैं जो क्रिमिनल एक्टिविटी है मान लीजिए जस्ट एग्जांपल मैं बोल नहीं रहा हूं कि क्रिमिनल एक्टिविटी चलती है दिमाग में पर इनके चेहरे या इनके हाव भाव से और सालों साल आपके साथ रहेंगे और इनकी व्यक्तित्व बिल्कुल ही अलग होगा यानी कि आप गेस भी नहीं कर पाओगे ये चीजें जिनकी सेवन है वो कमेंट करके जरूर बताएंगे कि लोग पता ही नहीं कर पाते कि एक्चुअल में ये इंसान है क्या सोच क्या रहा है और करने क्या वाला है ये लोग प्रैक्टिकल आपको मिलेंगे बहुत ज्यादा लॉजिक को धोरते हैं और हर चीज को एनालिसिस करने के बाद ही कोई फैसला लेते हैं कुछ चीज अगर समझ नहीं आती है तो अपने सवाल पूछने से भी पीछे नहीं हटते ये हर छोटी-छोटी चीज को ऑब्जर्व कर रहे होते हैं इवन ये हर छोटी-छोटी चीजों को उस वक्त भी ऑब्जर्व कर रहे होते हैं जब लोग बिल्कुल केयरसली जिए आपके आपके ऑफिस में आप काम कर रहे हो आप थोड़े से केयरसली हो आप किसी और से फोन पे बात कर रहे हो ये व्यक्ति सात सक्सेस नंबर वाला सेवन वाला ये आपको उस वक्त भी ऑब्जर्व कर रहा होगा तो ये इतनी ऑब्जर्वेशन की पावर इनकी इंक्रीज हो जाती छोटी-छोटी चीजों को नोटिस करते हैं जिस वजह से ये कई बार ना बहुत बड़ी प्रॉब्लम का वो सलूशन बता देते हैं जो कि बाकी के लोग नहीं बता पाते हैं जब भी हमारी ऑब्जर्वेशन पावर बहुत हाई होती है ना तब हमारी अवेयरनेस बहुत हाई होती है और उस वक्त हम वो सॉल्यूशन अपनी लाइफ का हो या किसी पर्टिकुलर प्रॉब्लम का हो ऐसा सॉल्यूशन निकाल के आते हैं जो हमेशा से सामने होता है कई बार आपने देखा होगा ना एक कहावत बनी है कि इस बगल में छोरा शहर में ढंडोरा वही बात मैं आपको यहां पे समझाना चाहता हूं तो इस तरह से सक्सेस नंबर सेवन की पर्सनालिटी को बता बनाया गया है आपको कितनी बातों से रिलेट हुआ कमेंट करके हमको जरूर बताइएगा आगे बढ़ते हैं बात करते हैं सक्सेस नंबर एट के बारे में ये लोग आपको कॉन्फिडेंट मिलेंगे स्टेबल मिलेंगे इनके अपने खुद के ओपिनियन होते हैं हर बात को लेकर जिनके लिए यह स्टैंड लेना भी जानते हैं इन्हें पैसों से ज्यादा अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट से प्यार होता है हालांकि ये पैसों की वैल्यू करना जानते हैं लेकिन उसको मैनेज करना नहीं जानते हैं ये फ्रीडम लवर होते हैं पावर और रिस्पेक्ट के साथ-साथ एक सिक्योर लाइव जीना पसंद करते हैं ये लोग बड़ा सोचते हैं पॉजिटिव सोचते हैं अपनी लाइफ में कुछ ऐसा करना चाहते हैं जि जिसके लिए दुनिया इन्हें याद रखे यानी कि इनके जाने के बाद भी लोग इनको याद रखें कि यार वो आदमी था उसने जो काम किया ना वो कोई और नहीं कर पाता है हालांकि नंबर आठ वालों को लाइफ में हमेशा मनी रिलेटेड एंड सेल्फ एंपावरमेंट को लेकर चैलेंजेबल में देखा गया है कि ऐसे लोगों के सामने यूनिवर्स बहुत सारे प्रॉब्लम्स फ फेंकता है कई बार फैमिली को लेकर प्रॉब्लम देता है कई बार हेल्थ को लेकर देता है लेकिन उस सारे प्रॉब्लम से ओवरकम होकर ये एक अच्छी फाइनेंशियल अपने लिए क्रिएट कर ले जाते हैं वो भी सिर्फ और सिर्फ अपनी बदौलत यानी कि आप कह सकते हैं कि ये एक सेल्फ मेड पर्सन की पूरी स्टोरी है तो इस तरह से सक्सेस नंबर आठ के बारे में का एटीट्यूड बनाया गया आपको कितनी बातों से रिलेट हुआ वो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अब आगे बढ़ते हैं बात करते हैं सक्सेस नंबर नाइन की तो ये लोग नेचुरल क्रिएटिव होते हैं आर्ट लवर होते हैं एक अच्छे टीचर होते हैं कंपैशनेट लीडर होते हैं ये लाइफ में कुछ काम ऐसे भी करते हैं जो मानवता के लिए होते हैं मतलब कि इन्हें ह्यूमैनिटी के लिए काम करना बहुत ज्यादा पसंद होता है और ऐसे लोग वही हैं जो कहते हैं कि अपनि श भगवान है इनको कई बार ऐसे लगने लग जाता है ना कि मैं जो सोचता हूं वो हो जाता है जो करता हूं वो हो जाता है जो कहता हूं वो हो जाता है इस तरह का इनका एक व्यक्तित्व हो जाता है ये लोग अभी जो चल रहा है ना लाइफ में उस पर ज्यादा फोकस करते हैं पीछे क्या हो गया आगे क्या होगा उस परे बहुत ज्यादा नहीं फोकस करते इस लाइफ को इस मूवमेंट पे जीना चाहते हैं लाइफ में जो भी आप सीखते हैं उसे दूसरों के साथ बांटते हैं नेचुरल टीचर है जैसे मैंने आपको बताया आपका ज्ञान ज्ञान का भंडार बहुत ज्यादा होता है क्योंकि आप हर एक चीज से सीख रहे होते हो आपने दिन में सुबह 10 रील देखी है आपको ना जाने वो रील क्यों याद रह जाती है एक महीने बाद उसी रील का ज्ञान किसी और को बता दोगे और लगेगा कि भैया इनको तो कितना आता है पर ये आपकी ग्रास्पिंग पावर है आप दिमाग में अगर कोई चीज आ जाती है तो कहीं ना कहीं किसी ना किसी पॉइंट ऑफ लाइफ में उसको आप यूज ही कर लेते हो आपकी लाइफ फुल ऑफ मैजिक से भरी होती है ये लोग नेचुरली बहुत जल्दी लोगों से कनेक्ट हो जाते हैं किसी से भी बात करेंगे तो लगा देंगे कि यार यार ऐसी बात कर रहा था जैसे मैं इसको सालों से जानता हूं यानी कि ये आपकी क्वालिटी है कि आप दूसरों को घर जैसी फीलिंग दे देते हैं आपके अंदर एक अजब सा अट्रैक्शन होता है जो कि लोगों को बहुत प्रभावित करता है ये आपकी क्वालिटी है आप एक और फिलॉसफी पे यकीन करते हैं फेक इट टिल यू मेक इट जी हां आपको कई सारी चीजें लाइफ में नहीं आती हैं लेकिन आप दुनिया को ऐसा दिखाते हो कि आपसे ज्यादा अच्छी किसी को नहीं आती है और दुनिया मान भी लेती है सबसे बड़ी बात तो यही है तो फेक इट टिल यू मेक इट की फिलॉसफी पे आप काम करते हैं और इतना बखूबी काम करते हैं कि कोई कभी आपकी कमजोरी पकड़ नहीं पाता है लेकिन आप अदर साइड में जब दुनिया इसमें बिजी होती है आपके इस भ्रम में जो चक्रव्यूह आपने बनाया है आप उस चीज को सीख भी रहे होते हो ताकि कभी सच्चाई दुनिया के सामने आ भी ना पाए तो आप सबका सक्सेस नंबर नाइन है तो इस तरह की आपकी स्टोरी बनाई गई है या फिर आपका एटीट्यूड बनाया गया आपने कितनी बातों से रिलेट किया हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा अब आगे बढ़ते हैं दो नंबर हमारे बच गए हैं एक है सक्सेस नंबर नंबर 11 और एक है सक्सेस नंबर 22 दोनों को जल्दी-जल्दी समझ लेते हैं अब 11 और 22 को समझाने से पहले थोड़ी बातें आपको और समझा देता हूं देखिए अगर आपका सक्सेस नंबर 11 आ रहा है यानी कि दो भी आपका सक्सेस नंबर है तो मैंने जो सक्सेस नंबर दो की बातें बताई हैं वो भी आपसे रिलेट करेंगी उसको भी आपको सुनना चाहिए 11 सक्सेस नंबर आने की वजह से कुछ चीजें आपको एक्स्ट्रा मिल जाएंगी वो मैं आपको बता दे रहा हूं जैसे सबसे पहले इंटू पावर आपकी इंटू बहुत गजब की होगी आप लोगों से बात करके उनके बारे में बता दोगे कि इसकी इंटेंशन कैसी है सही है या फिर गलत है दूसरा आप ड्रीमी बहुत होंग आपके दिन में भी खुली आंखों से भी बड़े-बड़े सपने आपको आ रहे होंगे और कई बार इस वजह से आपका टाइम वेस्ट भी खूब हो जाता है और एक चीज और होगी आप ना सेंसिटिव नेचर इतना ज्यादा आपका हो जाएगा कि छोटी-छोटी बातें भी आपको बहुत ज्यादा हर्ट करने लगेंगे आर्टिस्टिक होंगे क्रिएटिव होंगे इमेजिनेशन पावर बहुत गजब की होगी ये सारी चीजें आपके पास होंगी अगर आपका सक्सेस नंबर 11 है और जो मैंने सक्सेस नंबर दो में बातें बताई हैं वो भी आप पे अप्लाई होंगी अब बात करते हैं सक्सेस नंबर 22 के बारे में देखिए सक्सेस नंबर 22 को अगर आप देख रहे हैं तो आपको सक्सेस नंबर फोर भी देखना पड़ेगा वहां पर मैंने जो बातें बताई है वो भी आपसे रिलेट होंगी 22 सक्सेस नंबर होने की वजह से कुछ चीजें आपको एक्स्ट्रा मिल जाती हैं जैसे कि प्रैक्टिकल नेचर आप बहुत ज्यादा लाइफ में प्रैक्टिकल हो जाते हैं थोड़े से कम बोलने वाले हो जाते हैं और वही काम आप करते हैं जिसमें आपको कोई सेंस दिखाई दे रहा होता है अगर आपको चीजें समझ में नहीं आई हैं तो आप उस काम में हाथ नहीं डालते हैं ऐसे लोगों के जो आइडियाज होते हैं ना ये बिल्कुल रेवोल्यूशन हो सकते इतने रेवोल्यूशन कि कोई आपको समझ ही ना पाए सक्सेस नंबर 22 होने की वजह से आपको यह चीज समझ में आएगी कि शायद मैं वक्त से आगे हूं शायद मेरी सोच मेरे आसपास वाले लोगों से आगे है मुझे अपना फ्रेंड सर्कल बदलने की जरूरत है तो बस ये इतनी थोड़ी-थोड़ी चीजें 22 सक्सेस नंबर होने की वजह से आपके अंदर आ सकती है तो यहां पर हमने पूरा ये वीडियो कंप्लीट किया सक्सेस नंबर एक से लेकर नौ और फिर 11 और 22 को भी डिस्कस किया आपको ये वीडियो कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए लेकिन अभी ये वीडियो पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है अब देखिए देखिए मैं आपको क्रक्स समझाऊं यह वीडियो बहुत ज्यादा जरूरी है आपकी लाइफ को लेकर और आप किस तरह से अपने आप को देखते हो लोग किस तरह से आपको देखते हैं इसको समझने के लिए हो सकता है कि आप में से कुछ लोग ऐसे होंगे जिन्होंने मेरी एक भी बात से रिलेट ना किया हो बहुत कम होगी इनकी संख्या पर हो सकते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि समाज ने सोसाइटी ने आपको बदल के रख दिया आप ऐसे थे नहीं आपको जो बातें मैंने बताई है कहीं ना कहीं वैसा ही बनना था और आप भी वैसा ही बनना चाहते हो यह बात भी सच्चाई है अपने दिल से पूछेंगे तो आंसर मिल जाएगा अब जिन्होंने बातें रिलेट नहीं की है उनको ऐसा बनना है यह आपका नेचर था इस तरह से आपको बनना था यूनिवर्स इस तरह से आपको देखना चाहता था जिन्होंने बातें रिलेट की है कीप इट लाइक इट हमेशा ऐसे बने रहिए आपकी सक्सेस और आपकी खुशियां आपके रास्ते में ही है कुछ लोगों ने रिलेट किया होगा कि तीन बातों से तो रिलेट हो रहा है पर दो बातों से रिलेट नहीं हो रहा तो इन दो बातों की तरफ भी आपको अब आगे बढ़ना है कुछ रेमेडीज हैं जो कि सक्सेस नंबर एक से लेकर 9 11 और 22 वाले आप कर सकते हैं जो कि मैंने डिस्क्रिप्शन में लिख दी है उनको जरूर देख लीजिएगा और उन रेमेडीज पर आप काम करना भी शुरू कर सकते हैं इस तरह के वीडियोस आपको कैसे लगते हैं कमेंट करके जरूर बताइए अगर वीडियो अच्छा लगा है लाइक करना मत भूलिए और इस वीडियो को अपने दोस्तों फैमिली और फ्रेंड के साथ जरूर शेयर करिए मिलता हूं आपसे अगले वीडियो में तब तक के लिए राधे राधे और