नमस्ते दोस्तों सेवन सेंस यूट्यूब चैनल में मैं विकास भूपेंद्र आप सभी ट्रेडर्स लोगों का रहे दिल से स्वागत करता हूं आज के इस वीडियो में हम टॉपिक 30 के जरिए राउंड टॉप रिवर्सल चार्ट पैटर्न को देखने जा रहे हैं दोस्तों तो इसके पहले हमने रिवर्सल चार्ट पैटर्न में हेड एंड शोल्डर इनवर्टेड हिडन शोल्डर डबल टॉप एम पैटर्न डबल बॉटम व पैटर्न और उसके बाद हमने देखा है राउंड बॉटम पैटर्न और यहां पे हम देखेंगे राउंड टॉप पैटर्न को तो चलिए लिए दोस्तों आज के शानदार सेशन को स्टार्ट कर देते हैं दिखेगा यहां पर यह राउंड टॉप यह देखिए इसका ऊपर ही भाग जैसे है राउंड के जैसा है ठीक है तो इसीलिए इसको राउंड टॉप पैटर्न बोलते हैं या फिर इनवर्टेड सौसर भी बोल सकते जो हम चाय पीने के लिए सॉफ्टवेयर उसे करते हैं तो यह उल्टा शोषण पैटर्न भी बोल सकते हैं ना साद मूड हो गया तो भी हमारा ऐसा चेहरा बन जाता है तो ऐसा मुंह बन जाता है तो यह साइड पैटर्न भी हो जाएगा या फिर रेनबो पैटर्न ठीक तो आपको जो भी नाम अच्छा लगे उसके सहारे आपने इस पैटर्न को याद रखना है नाम कोई भी हो दोस्तों लेकिन पैटर्न वही रहेगा ठीक है तो पैटर्न को याद रखने के लिए एक सही नाम आपके लिए चुन लीजिएगा रेनबो पैटर्न सेट पैटर्न ठीक है यह स्माइल के उल्टा दिख रहा है ना तो इसके लिए इसको सेट पैटर्न बोला है इनवर्टेड सौसर राउंड टॉप ठीक है तो चलिए इससे रिलेटेड जो भी बातें हैं सारे पॉइंट्स को यहां पे डिस्कस कर लेते हैं तो देखिएगा जो पैटर्न बोलता है वही समझ के उसे पैटर्न को आपने आईडेंटिफाई करना है ठीक है तो अब देखिए पैटर्न क्या बोलता है जब मार्केट तेजी से बढ़ रहा होता है दोस्तों ठीक है जब मार्केट तेजी से बढ़ रहा होता है फिर उसके बढ़ाने में एक धीमी गति ए जाती है दोस्तों धीरे-धीरे बढ़ाने लगता है फिर धीरे-धीरे बढ़ के इस पॉइंट के आने तक वह बाद में धीरे-धीरे उतरने लगते हैं शेयर्स के दम जैसे धीरे-धीरे उतर जाते हैं और फिर है यहां पर एक पॉइंट आता है उसको जब ये क्रॉस करता है तो यहां से धाड़ करके मार्केट गिर जाता है दोस्तों है ना शेयर्स के दम एकदम से घटने लगते हैं तो जब ये इस तरीके से पैटर्न बन जाता है तो यहां पे आप देखिएगा ये एक राउंड टॉप यहां पे बन चुका है ना ये राउंड टॉप जैसा आपको ये पैटर्न है आपको आईडेंटिफाई करना है दोस्तों जो भी चार्ट आप देख रहे होंगे कैंडलेस्टिक पैटर्न देख रहे होंगे तो उसमें ये इसको आपने आईडेंटिफाई करना इसको अगर आपने आईडेंटिफाई कर लिया तो आपकी निकल पड़ी दोस्तों इसमें देखिए एक इसका आधा साइड जो होता है राउंड बॉटम का यह बुलिस साइड होता है धीरे-धीरे बढ़ाने वाला होता है फिर एक यहां पे हाईएस्ट पॉइंट ए जाएगा उसके बाद में इसका यही साइड तैयार हो जाएगा दोस्तों धीरे-धीरे मार्केट गिरने लगे गा और यहां पे जो बेयर इस साइड है और पुलिस साइड है ये राउंड टॉप की उसकी यहां लोएस्ट पॉइंट में आपने एक लाइन बना देनी इमेज मेरी लाइन तो ये लाइन जो है नेक लाइन इसको आप पकड़ के chaliyega जब तक ये वैरायटी इसको क्रॉस नहीं कर जाती है इस पॉइंट को ब्रेक नहीं कर जाती तब तक ये राउंड टॉप पैटर्न नहीं होगा दोस्तों जब ये इस पॉइंट को ब्रेक करेगी तभी ये राउंड टॉप पैटर्न बनेगा ठीक है तभी आपने इस पर विश्वास करना है तभी बोलना है की ये राउंड टॉप पैटर्न बन चुका है अब यहां से मार्केट में गिरावट आएगी डाउन ट्रेंड होगा तेजी से मार्केट गिरेगा कहां तक गिरेगा इसका टारगेट क्या होगा दोस्तों तो देखिएगा यह इसका हाईएस्ट पॉइंट है यहां से लेकर नेक लाइन तक वाला जितना फैसला होगा उतना ही फैसले तक ये गिर जाएगा मार्केट यहां से ठीक है तो मैन लीजिएगा ये हाईएस्ट पॉइंट 125 पे है और ये नेक लाइन 100 रुपए पे है तो इसके बीच में फैसला जो है 25 का तो यहां पर आने के बाद मार्केट भी कितने रुपए से गिरेगा 25 रुपए से गिरेगा दोस्तों यहां पे आपका 75 आएगा 25 रुपए से गिरेगा तो देखिए यहां पे ₹100 में जो शेयर था वो आगे जाके आपको ₹75 में होने वाला है तो आपने यहां पे शॉर्ट पोजीशन लेनी है दोस्तों ना की लॉन्ग पोजीशन शॉर्ट पोजीशन मतलब उल्टा करना है पहले यहां पे शेयर्स को भेज दीजिएगा और बाद में यहां टारगेट पे जाने के बाद में आपने उसे खरीद लेना है ठीक है तो यहां पर आप शेयर्स को भेज देते हो ₹100 में और यहां पे आने के बाद शेयर्स को खरीद लेते हो ₹75 में यानी आपका 25 रुपीस का मुनाफा हो जाएगा एक शेयर के पीछे और अगर ऐसे आपके पास 1000 शेयर है तो 25000 का आपका मुनाफा हो जाएगा दोस्तों ये पैटर्न को आपने पहचान लेना है और शॉर्ट पोजीशन शॉर्ट एंट्री लेकर शॉर्ट एंट्री मतलब पहले बेचो बाद में खरीदो ठीक है उल्टा व्यवहार हो रहा है यहां पे इसलिए इसको शॉर्ट पोजीशन बोलते हैं तो जितना शेयर आप यहां पे सेल करें उतना ही शेयर अपनी यहां पे खरीद लेना है तो ये पूरा नील होके आपका मुनाफा यहां प्रॉफिट बन जाएगा ये आपका टारगेट रहेगा दोस्तों ठीक है इसके आगे तक रिस्क नहीं लेना है जो पैटर्न बोल रहा है उसी को फॉलो करना है दोस्तों ठीक है तो यहां पे कुछ ग्रीडी वगैरा नहीं बन्ना है आपने तो एकदम कम पेशंस रखने जितना पैटर्न बोलता है उतना ही करना है उसके विपरीत आप करोगे तो वो रिस्क हो जाएगा ठीक है तो ये इसके साथ में चलोगे तो आप मुनाफा बना लोग दोस्तों और ये जो इसका आखिरी का जो ये पिक होता है ये छोटा वाला ये आपका स्टॉप लॉस हो जाएगा दोस्तों ये आपको रिस्की बचाएगा ठीक है गार्डन जिसका मेंटेन करेगा स्टॉप लॉस लगा के तो आपको यह पैटर्न से रिलेटेड सारी चीज पता हो गई है इसे समझ के हम एक छोटा सा रिवीजन लगा देते हैं इसको यहां पर इसको हमने बोला राउंड टॉप पैटर्न इसको साइड मोड है तो साइड पैटर्न भी बोल सकते हैं इसको इनवर्टेड सौसर के उल्टा है तो यह इन्वर्टर सॉफ्टवेयर है यहां पर यह चढ़ रहा था अब आखिरी में ये उत्तर रहा है तो ये रिवर्सल पैटर्न का एग्जांपल है राउंड ऑफ पैटर्न तो इसमें हमने ये इसका ये लॉक हाईएस्ट पॉइंट है वो नेक लाइंस निकल लेना है उतना जो फैसला होगा उतनी ही फैसले से मार्केट गिरने वाला है तो यहां पे आपने शॉर्ट पोजीशन लेकर पहले शेयर्स को बेचे बाद में खरीदी करके अपना प्रॉफिट बुक करना है दोस्तों और ये पैटर्न 15 मिनट में भी बन सकता है एक घंटे के चार्ट में भी बन सकता है एक दिन में एक वीक में एक इयर्स में भी यह बन सकता है दोस्तों सिर्फ आपको उसे देखना है ढूंढना है तो इसलिए ज्यादा करके ये बीच में या फिर मंथ में आपको दिखाई है और अगर आपके दिखाई पड़े यह आप इसे पहचान ले तो आपकी जरूर निकल पड़ेगी दोस्तों आप जरूर punafa बना लोग प्रॉफिट बना लोग दोस्तों ठीक है तो यह वीडियो आपको पूरा समझ में ए चुका होगा दोस्तों नेक्स्ट वीडियो में हम इन सारे रिवर्सल चार्ट पैटर्न को रिवाइज करेंगे और आशा करता हूं आपको ये वीडियो काफी अच्छा लगा होगा मजा आया होगा दोस्तों और अगर ऐसा हुआ है तो इस वीडियो को लाइक करना है शेयर करना और कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करना है दोस्तों और हान उन ट्रेडर्स लोगों से मेरी दिल से दरखास्त है गुजारिश है जिन लोगों ने अभी तक चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिएगा और उसके बाद आने वाले बेल आइकन को जरूर क्लिक करिएगा दोस्तों इस बेल आइकन को क्लिक करने की वजह से आपको नोटिफिकेशन आएगा और आपका कोई भी वीडियो मिस नहीं होगा दोस्तों पूरा पूरा ज्ञान आपको यहां पर मिलेगा आप भविष्य में एक अच्छे ट्रेडर्स बन जाओगे [संगीत]