कितने तरह के डिजीज है बैक्टीरियल वायरल जब पेशेंट इग्नोर करेगा तो सीवियर कंडीशन में पहुंच जाएगा अच्छा स्किन क्या वायरस को अंदर एंट्री अलाव करेगी अरे हेल्दी सेल के अंदर वायरस जाएगा पर कुछ कर नहीं पाएगा इसके बाद अपन बात करें पुराने समय में लोग भाग लाइफ के ओरिजिन के बारे में क्या कहते थे इसका मतलब ऑरिन हेल्डन थ्योरी वा और एविडेंस में अगर आपसे पूछा जाए सीक्वेंस बेस्ट एविडेंस फॉर इवोल्यूशन आपको होमोलॉजी एनालॉजी के बहुत सारे क्वेश्चन करने के लिए मिलते हैं लेकिन उसके अंदर एक नियम अगर आप लगा दोगे तो आप एक एं सिस्टर अलग-अलग माहौल में चला गया डाइवर्ट [संगीत] हो अब डिजीज जो है बैक्टीरियल भी हो सकती है वायरल भी हो सकती है प्रोटोज भी हो सकती है और फंगल भी हो सकती है कितने तरह के डिजीज है बैक्टीरियल वायरल प्रोटोज और फंगल एनसीआरटी के हिसाब से देखें तो सबसे पहले अपने पास कौन सी है बैक्टीरियल डिजीज और बैक्टीरियल डिजीज में जो इंपॉर्टेंट डिजीज है वह है टाइफाइड बोर्ड पर दिख रहा है टाइफाइड जिसको अपन कहते हैं एंटरिक फीवर टाइफाइड को क्या कहा जाता है एंटिक फीवर बिकॉज इट इफेक्टस द इंटेस्टाइन का इफेक्ट हो रहा है इसका इंटेस्टाइन पर इफेक्ट हो रहा है इसलिए क्या कहा गया है इसको एंटिक फीवर कहा गया है अच्छा बताओ पैथोलॉजिस कॉजिंग एजेंट कौन है इसका साल्मोनेला टाइफी और यह फैलता है कंटेम फूड और वाटर से तो ज्यादातर बीमारी हमारी कंटेम मिनेटेस्ट किससे फैल रही है कंटेम फूड एंड वाटर से यह बैक्टीरिया जो है आपके इंटेस्टाइन के अंदर जाता है और फिर वहां पर इफेक्ट करना शुरू करता है फर्स्ट सिमम क्या आएगा देखो सस्टेंड फीवर आ रहा है और 39 से 40 डिग्री तो इसके अंदर ये टेंपरेचर है ना यहां 39 से 40 डिग्री सेंटीग्रेड लिखा हुआ है फेरेट नहीं लिखा हुआ है तो ये ध्यान रखना है एग्जामिनर कन्फ्यूज करने के सी की जगह एफ लगा देगा और आप फिर आंसर गलत करा आओगे तो टेंपरेचर कितना है बॉडी टेंपरेचर 39 टू 40 डिग्री इसके अलावा वीकनेस कॉन्स्टिपेशन मतलब कब्ज हो जाना इसके अंदर लूज मोशन नहीं होते हैं बल्कि कॉन्स्टिपेशन हो जाता है यानी कब्ज होने लग जाती है इसके अलावा स्टमक पेन हो रहा है यानी कि पेट दर्द हो रहा है और यह सारी चीजें टाइफाइड के सिम्टम्स लॉस ऑफ एपेटाइट कहते हैं हेडेक यानी कि सर दर्द होता है ये सारे के सारे सिमटम्स के हैं टाइफाइड के सिमम पर बेस्ड डिजीज का नाम डिटेक्ट करने के लिए आ सकता है आपको एग्जामिनर क्या दे देगा सिम्मन टू 40 डिग्री सेल्सियस के सिंटमोबाइल किससे हो रहा है साल्मोनेला टाइफी से अब देखो जब सीवियर कंडीशन हो जाती है तो फिर इंटेस्टाइनल परफोरेट हो जाता है मतलब आंतों में छेद बन जाते हैं क्या बन जाते हैं हाथों में छेद बन जाना इसको कहते हैं अपन इंटेस्टाइनल परफोरेट और फिर अगर कंडीशन सीवियर हो गई तो डेथ भी हो सकती है इसलिए टाइम पर अगर ट्रीटमेंट लेंगे तो पूरी तरह से क्योर हो जाएंगे 100% क्यूरेबल डिजीज है लेकिन जब पेशेंट इग्नोर करेगा तो सीवियर कंडीशन में पहुंच जाएगा और ऐसे में फिर आतो में छेद हो जाएंगे इंटेस्टाइनल परफोरेट हो जाएगा और डेथ होने के चांसेस हैं इसको अपन डायग्नोसिस करते हैं डायग्नोसिस का मतलब जांच जांच होती है विडाल टेस्ट क्या कहते हैं विडाल टेस्ट इसके ऊपर भी क्वेश्चन बनता है तो ध्यान रखें इसके जो डायग्नोसिस है वो है विडाल टेस्ट और एक नाम आपको एनसीआरटी में दिया हुआ है जिसका नाम है मैरी मेलोन मैरी मेलोन को टाइफाइड मैरी भी कहते हैं शी वास कैरियर ऑफ टाइफाइड तो यह कैरियर थी और जब तक इसकी डेथ हुई मरी भी ये टाइफाइड से ही थी और तब तक इसने बहुत सारे लोगों को टाइफाइड पॉजिटिव बना दिया और शी वास कुक बाय प्रोफेशन जिसके यहां पर खाना बनाने जाती थी उसका फूड इफेक्ट कर दिया करती थी और फिर उस फैमिली को भी टाइफाइड हो जाता था और ऐसे में बहुत सारे लोगों को टाइफाइड का पेशेंट बनाया इसलिए नाम क्या दे दिया हमने इसको मैरी मेलोन या टाइफाइड मैरी सेकंड जो डिजीज आपके डिस्प्ले पर दिख रही है वह है निमोनिया निमोनिया का पथोजेनेसिस बजी पथोजाइम निया और इसी को अपन क्या कह सकते हैं हीमो फिलस इनफ्लुएंजा ये ड्रॉपलेट इंफेक्शन से फैल रहा है मतलब अगर मैं छींक हूं स्नीज करता हूं तो मुंह से जो सलाइवा के ड्रॉपलेट निकलते हैं वो काफी दूर तक का एरिया कवर करते हैं और अगर कोई इस इफेक्टेड पर्सन के एरोसोल या ड्रॉपलेट के कांटेक्ट में आ गया है तो फिर उसको निमोनिया होने के चांसेस होते हैं यानी इफेक्टेड पर्सन जब खांसे का छींके का या अपना कफ बाहर निकालेगा उससे जो बैक्टीरिया उड़ेंगे एयर में उसके कांटेक्ट में आने पर कोई भी पर्सन निमोनिया का पेशेंट बन सकता है ज्यादातर जिसकी इम्युनिटी वीक होती है जो छोटे बच्चे होते हैं उनको निमोनिया ज्यादा होता है आप जैसे एज वाले बच्चों को निमोनिया होने के चांसेस कम होते हैं क्योंकि आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग है और कोटा में रहकर तो वैसे भी स्ट्रांग होई जाती है तो अपन ने देखा कि यहां पर आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग है तो निमोनिया होने के चांसेस उतने ज्यादा इस एज के बच्चों में कम होते हैं छोटे एज के बच्चे या ओल्ड एज के पर्सन जिनकी इम्युनिटी वीक होती है उनमें निमोनिया के चांसेस ज्यादा होते हैं अब देखो इसके अंदर यह लंग्स को इफेक्ट कर रहा है निमोनिया किसको इफेक्ट कर रहा है एल्वी लाइफ लंग्स को और एल्वी लंग में फ्लूइड फीड हो जाता है फ्लूइड फिलिंग हो जाती है तो इसका एक सिमम है फ्लूइड फीड एल्लाई जैसा आप देख पा रहे हैं वहां पर एल्लाई गेट फीड विथ फ्लूइड लीडिंग टू सीवियर प्रॉब्लम इन रेस्पिरेशन अब इसके अंदर क्या होता है कि जब ए एलाई से ही तो co2 और o2 एक्सचेंज होता है अब अगर एल्लाई के अंदर फ्लूइड भर गया तो o2 co2 एक्सचेंज इफेक्ट हो जाएगा और इसके अंदर पेशेंट के ब्लड में ऑक्सीजन की कमी होने लग जाएगी ऑक्सीजन की कमी होने लग जाएगी तो जब पेशेंट जैसे मान लो छोटा बच्चा है 5 साल का छोटा बच्चा है उसे निमोनिया हो रहा है तो जब वो उसकी ब्लड में ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी तो रोएगा ना तो उसके जो लिप्स और फिंगर नेल्स है वो ब्लू कलर के हो जाते हैं कैसे हो जाते हैं ब्लू कलर के हो जाते हैं तो ये इसका एक पर्टिकुलर सिमम आता है कि जब वो पेशेंट सीवियर कंडीशन में पहुंच जाता है तो जब वह बच्चा रोता है तो उसके नाखूनों का रंग नीला हो जाता है और यह ऑक्सीजन की कमी की वजह से होता है किसकी वजह से हो रहा है ये ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो रहा है फिर इसको हाथों हाथ ट्रीटमेंट की जरूरत होती है अगर अ भी इग्नोर किया गया तो फिर इसकी डेथ हो सकती है तो निमोनिया मे बी फेटल ऐसा माना जाता है निमोनिया जानलेवा भी हो सकता है अगर समय पर ट्रीटमेंट ना मिले वैसे एंटीबायोटिक के इंजेक्शन से इसको पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है 5 दिन के अंदर ठीक हो जाता है अगर समय पर ट्रीटमेंट मिल जाए तो आजकल निमोनिया के वैक्सीन भी आ गए हैं मार्केट में तो अगर कोई छोटा बच्चा है तो उसको वैक्सीन लगा लेना चाहिए हाईली इनफेक्शियस डिजीज होता है बहुत तेजी से फैलता है तो अब देखो वायरल डिजीज के अंदर अपन आ रहे हैं तो कॉमन कोल्ड और कॉमन कोल्ड जिसको अपन सामान्य जुकाम भी कह सकते हैं और आप सभी लोग इससे लाइफ में कभी न कभी इफेक्ट हुए होंगे अब एक ग्रुप ऑफ वायरस है जिसको अपन कहते हैं राइनो वायरस क्या कहते हैं राइनो वायरस ये क्या है ग्रुप ऑफ वायरस है और इसके कांटेक्ट में आने पर कॉमन कोल्ड हो सकता है मान लो आपके पास में कोई बच्चा बैठा है व लगातार उसको कॉमन कोल्ड है वह आपकी तरफ मुंह करके छींक देता है या खांस देता है या आप उसका इस्तेमाल किया व पेन इस्तेमाल कर लेते हैं मान लो आपके पेन की इंक खत्म हो गई है आपके पड़ोसी को जुकाम हो रहा है और आप उससे बार-बार कहते हैं यार पेन देना और वह नाक साफ करता है पेन से लिख रहा है वही वाला पेन आपको दे देता है तो उस पेन के ऊपर भी वायरस लगे होते हैं इसका मतलब यह इस्तेमाल की चीजों से फैल जाता है तो ऐसे में कॉमन कॉल्ड हाईली इनफेक्शियस डिजीज है बहुत जल्दी से फैलता है खांसने से चीखने से मतलब ड्रॉपलेट से तो फैलता ही है साथ में पेशेंट की इस्तेमाल की हुई चीजें इस्तेमाल करने से भी हो जाता है तो यह काफी फास्ट स्प्रेड होने वाली डिजीज है अब यह खतरनाक तो नहीं है लेकिन बस परेशान करने वाली डिजीज है और इसके जो सिमटम्स होते हैं वो थ्री टू सेवन डेज में पूरी तरह से नॉर्मल हो जाते हैं अच्छा सिमटम्स परीय किए होंगे अरे बोले किए या नहीं कभी नहीं हुआ जुकाम लाइफ में हुआ है बताओ बिना पढ़े हुए बताओ क्या-क्या सिमट म आते हैं सर दर्द हो रहा है और थकान हो रही है और या तो नाक बंद हो जाती है नाक से पानी गिरना चालू हो जाता है तो वहां पर लिखा हुआ है देखिए नेजल कंजेशन या डिस्चार्ज लिख गया इसके अलावा सोर थ्रोट गला बैठ जाता है गले से फटी हुई आवाज निकलना इसको होरोस निस कहते हैं खांसी सर दर्द और थकान और सिम्मन दिन तक रहते हैं ्र टू सेन डेज उसके बाद दवा लो तब भी इतने टाइम रहेंगे नहीं लो तब भी इतने टाइम लेंगे क्योंकि देखो वायरल इंफेक्शन है और वायरस के अगेंस्ट एंटीबायोटिक काम नहीं करती है वायरस के अगेंस्ट क्या लेनी पड़ती है एंटीवायरल मेडिसिन तो इसके अंदर अगर आप एंटीबायोटिक लेंगे तो केवल सपोर्ट मिलेगा ले वो वायरस का कुछ बिगाड़ेगी नहीं अब थर्ड नंबर पर जो डिजीज है उसको अपन कहते हैं डेंगू या ब्रेक बोन फीवर हड्डी तोड़ बुखार क्या कहा जा रहा है हड्डी तोड़ बुखार या ब्रेक बोन फीवर क्योंकि इसके अंदर हड्डियों में भी दर्द होता है जब य ठीक होने लगता है तो हड्डियों में दर्द के साथ होता है तो ऐसे में अपन इसको डेंगू या ब्रेक बोन फीवर भी कहते हैं वायरस देखो आर्बो वायरस फ्लेवी इस वायरस की फैमिली है फ्लेव रेडी फैमिली कौन सी फैमिली है तो डेंगू और चिकन गुनिया इसके ठीक चे देखो आपको वहां पर जब एनसीआरटी पढ़ रहे हो तो चिकन गुनिया और डेंगू दोनों लिखा हुआ है अब चिकनगुनिया और डेंगू को फैलाने वाले वायरस की फैमिली एक ही है इसलिए इनका कैरियर भी एक है यह दोनों फ्लेवरेट फैमिली के वायरस है और इसको कैरी करने के लिए जो मॉस्किटो होता है वोह है एडिस इजिप्ट या टाइगर मॉस्किटो अब इसको टाइगर मॉस्किटो इसलिए कहते हैं क्योंकि मॉस्किटो की बॉडी के ऊपर ब्लैक ब्लैक कलर की लाइंस ब्लैक कलर का मॉस्किटो है उसके ऊपर लाइंस होती है टाइगर में देखा आपने लाइंस होती हैं तो टाइगर की स्कन में जैसे लाइन है वैसे इसकी बॉडी पर भी वाइट कलर की लाइंस होती है काले रंग का मच्छर सफेद रंग की लकीर तो इसलिए इसको अपन कहते हैं टाइगर मॉस्किटो अर्ली मॉर्निंग हाइपर एक्टिव होता है सवेरे 5:00 बजे से लेकर के अगर 8 बजे तक आपको मच्छर काट रहे हैं तो वह एडी स इजिप्ट हो सकता है रात में फीमेल एनोफिलीस ज्यादा एक्टिव होती है तो रात में अगर मच्छर काटेगा मलेरिया होने के चांसेस ज्यादा होंगे लेकिन अगर दिन में मच्छर काट रहा है तो डें या चिकन गुनिया होने के चांसेस ज्यादा होते हैं वायरस एक ही फैमिली का है अब देखो अगर अपन पहले डेंगू की बात करें फिर चिकन गुनिया की बात करेंगे तो डेंगू के अंदर सबसे पहले यहां पेन बिहाइंड द आई बॉल्स आंखों के पीछे से दर्द की शुरुआत होती है फिर वह ऊपर की तरफ बढ़ता है यानी फ्रंटल हेडेक होता है इसके अंदर यहां से आंखों के पीछे से दर्द की शुरुआत होगी और कहां पर होगा फ्रंटल हेडेक होगा और उसके बाद फिर यहां पर प्लेटलेट का काउंट कम होने लगता है तो जैसे आंखों के पीछे दर्द की शुरुआत हुई ये सिर में पहुंचा उसके बाद तेज बुखार आएगा इसको घबराहट होगी पेशेंट उल्टियां भी करेगा और इसके बाद तीसरे दिन से प्लेटलेट का काउंट कम होता चला जाएगा अगर प्लेटलेट का काउंट बहुत कम हो जाता है यानी 20000 से नीचे पहुंच जाता है तो फिर इंटरनल बीडिंग होने के चांसेस होते हैं और वो क्रिटिकल कंडीशन होती है उसके अंदर डेथ भी हो सकती है इसलिए जब भी किसी पेशेंट को डेंगू के सिंटमोबाइल उसके अंदर प्लेटलेट काउंट करवाता है आप जानते हैं सीबीसी नाम का टेस्ट होता है कंप्लीट ब्लड काउंट तो सीबीसी सुबह शाम सुबह शाम करवाया जाता है और प्लेटलेट काउंट पर नजर रखी जाती है और अगर प्लेटलेट काउंट क्रिटिकल काउंट से कम होने लगता है तो फिर प्लेटलेट ट्रांसफ्यूजन करवाया जाता है यानी प्लेटलेट चढ़ाई जाती है वरना ब्लीडिंग होने के चांसेस होते हैं और अगर ब्लीडिंग हो गई तो फिर डेथ भी हो सकती है ऑर्गन फ फेलियर भी हो सकते हैं इसलिए शुरुआत की स्टेज में ही जाकर के ट्रीटमेंट ले लेना बहुत अच्छा रहता है अब देखो चिकन गुनिया भी इसी फैमिली के वायरस से फैल रहा है और नाम उसका चिकन गुनिया वायरस है अब वहां पर अपन देखें इसके अंदर फीवर भी आता है सिमटम्स शुरुआत में वही होते हैं सर दर्द होगा लेकिन लास्ट में जब बुखार उतर जाता है तो जोड़ों का दर्द रहता है जॉइंट पेन आर्थराइटिस जैसे सिम्मन तो आपका तीन से पाच दिन में खत्म हो जाएगा लेकिन जोड़ों का दर्द किसी के अंदर 15 दिन रह सकता है किसी में एक महीना भी रह सकता है तो किसी को तीन महीने तक जोड़ का दर्द रह सकता है तो चिकन गुनिया एक खतरनाक नहीं बल्कि दर्दनाक बीमारी है क्या है खतरनाक नहीं दर्दनाक बीमारी क्योंकि जॉइंट पेन आपका बहुत लंबे समय तक रहेगा और बॉडी का हर एक जॉइंट दर्द करता है इसके अंदर तो ऐसे में पेशेंट का चलना फिरना बड़ा मुश्किल हो जाता है पेन किलर भी अपन ज्यादा दिन तक नहीं ले सकते हैं क्योंकि उसके साइड इफेक्ट ज्यादा होते हैं किडनी वगैरह परसर आता है इसलिए डॉक्टर साहब सात दिन के पेन किलर देकर बंद कर देते हैं अब अगली अगर अपन देखें तो हेपेटाइटिस बी देखो हेपेटाइटिस ए इसको अपन कहते हैं कॉमन जॉन्स क्या कहा जाता है कहते ना कई बार के जंडिस हो गया था सर तो व हेपेटाइटिस ए होता है जिसे कॉमन जंडिस कहते हैं वह फैलता है फूड और वाटर से और यह है हेपेटाइटिस बी जिसको कहते हैं सीरम जंडिस कॉमन जंस तो खाने और पीने के पानी से फैलता है और हेपेटाइटिस बी क्या है सीराम जॉन्डिस यह कंटेम ब्लड से फैलता या सेक्सुअल कांटेक्ट विद इफेक्टेड पर्सन से फैलता है तो य ब्लड कांटेक्ट या सेक्सुअल कांटेक्ट से फैलता है और इसे सीरम जंडिस कहा जाता है हेपेटाइटिस बी वायरस डीएनए वायरस है कैसा वायरस है डीएनए वायरस है और बताओ सिंगल स्टैंडर्ड है या डबल स्टैंडर्ड है तो डबल स्टैंडर्ड डीएनए वायरस है अब यह वायरस खतरनाक होता है और यह प्लेसेंटा को भी क्रॉस कर सकता है देखो लास्ट में लिखा हुआ है इट कैन क्रॉस प्लेसेंटा अब देखो ब्लड कांटेक्ट यानी पैरेंटल रूट जो लिख रहा है ना इसका मतलब होता है ब्लड कांटेक्ट ब्लड कांटेक्ट या सेक्सुअल कांटेक्ट विद इफेक्टेड पर्सन फैलता है इसके अंदर लीवर डैमेज हो जाता है लीवर डैमेज होकर के फिर पेशेंट की डेथ हो जाती है अभी तक हेपेटाइटिस बी का कोई इलाज हमारे पास नहीं है केवल इसका वैक्सीन है और वैक्सीन आप जानते हैं हेपेटाइटिस बी वैक्सीन कौन सी टेक्निक से बनाया जाता है आरडीटी आरडीटी का मतलब रिकम बिनेट डीएनए टेक्नोलॉजी और किसम बनाया जाता है ट्रांसजेनिक यस्ट में बनाया जाता है किस में बनाया जाता है ट्रांसजेनिक ईस्ट में बनाया जाता है बाय रिकट डीएनए टेक्नोलॉजी इसके बाद आगे चलते हैं अपन इम्युनिटी हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने की पावर यानी वहां देखो इट इ ओवरल एबिलिटी ऑफ होस्ट टू फाइट अगेंस्ट डिजीज कॉजिंग ऑर्गेनिको इम्युनिटी कहते हैं इम्युनिटी दो तरह की है एक इनेट और एक एक्वायर्ड जो बाय बर्थ होती है नॉन होती है यह इनेट होती है अच्छा स्किन बाय बर्थ है या आफ्टर बर्थ है बाय बर्थ है ना अच्छा स्किन क्या वायरस को अंदर एंट्री अलाव करेगी नहीं करेगी बैक्टीरिया को नहीं करेगी इसका मतलब सबके लिए एक जैसा व्यवहार है अगर सबके लिए एक जैसा व्यवहार है तो अपन इसको क्या कहेंगे नॉन स्पेसिफिक क्या कहेंगे नॉन स्पेसिफिक अगर ऐसा होता कि बैक्टीरिया को अंदर नहीं घुसने दे रही है लेकिन वायरस से कह रही है अरे आप तो वायरस है आप तो जल्दी से आ जाओ अंदर ऐसा नहीं करेगी ना इसका मतलब ये क्या है नॉन स्पेसिफिक है दूसरी वाली कैसी है एक्वायर्ड इम्युनिटी कैसी है पथोजाइम बॉडी बनी है उसी को मारेगी दूसरे से कोई मतलब नहीं है इसका मतलब ये क्या है आफ्टर बर्थ आ रही है इसलिए क्या है यह आफ्टर बर्थ है और इसमें मेमोरी प्रेजेंट रहती है आपने देखा होगा कुछ बीमारिया आप में लाइफ में केवल एक ही बार होती है जैसे कि चिकन पॉक्स कई सारे बच्चों में लाइफ में केवल एक ही बार चिकन पॉक्स होता है 99.9 पर बच्चों में लाइफ में केवल एक ही बार चिकन पॉक्स होता है कुछ केसेस में दो बार हो सकता है बाकी ज्यादा कर में क्या होता है केवल एक ही बार चिकन पॉक्स होता है क्योंकि उसकी मेमोरी सेल्स बन जाती है जिस के अगन मेमोरी सेल बन गई तो लाइफ टाइम के लिए बनती है फिर और इसलिए वह बीमारिया आपको दोबारा नहीं होती है अच्छा वैक्सीन लेकर भी हम क्या कर रहे हैं मेमोरी सेल्स तो बना रहे हैं अच्छा बचपन में आपने पोलियो की टीका पिया था क्या अभी पोलियो हुआ इसका मतलब मेमोरी सेल्स बन चुकी है तो बताओ मेमोरी किसकी फीचर होगा एक्वायर्ड का या इनेट का इनेट में मेमोरी नहीं होती है एक्वायर्ड में मेमोरी हो है तो सबसे इंपॉर्टेंट प्रॉपर्टी क्या है इसकी मेमोरी और वैक्सीनस भी कौन सी प्रॉपर्टी पर बेस्ड होते हैं ऑन द मेमोरी प्रॉपर्टी ऑफ आवर इम्यून सिस्टम वैक्सीनस आर आल्सो बेस्ड ऑन मेमोरी प्रॉपर्टी ऑफ इम्यून सिस्टम वैक्सीन लेकर हम मेमोरी सेल्स का प्रोडक्शन कर रहे हैं और अगर वो मेमोरी एक बार बन गई तो लाइफ टाइम के लिए बनेगी और फिर जिसका वैक्सीन आपने ले लिया है वह बीमारी दोबारा होने के चांसेस नहीं होते हैं अच्छा आपने कोरोना का पहला टीका लिया बताओ मेमोरी बनी या नहीं अरे कोरोना का पहला टीका लिया मेमोरी बनी या नहीं बनी और सेम टीका दूसरी बार लिया मेमोरी ज्यादा हुई या कम हो गई और थर्ड डोज ले लिया तो इसका मतलब अब अगर कोरोना का वायरस अटैक करेगा तो क्या बीमार कर पाएगा नहीं कर पाएगा तो जितने ज्यादा डोज अपन वैक्सीन के ले रहे हैं उतनी मेमोरी सेल्स का प्रोडक्शन हाई होता जा रहा है इसलिए तो आजकल वैक्सीन मल्टीपल डोज में दिए जा रहे हैं अरे पोलियो की दवा एक ही बार पिलाते हैं या दो तीन बार पिला देते हैं साल का जब तक बच्चा होता है जब तक वह दो से तीन बार दवा पी लेता है यानी मेमोरी सेल्स का प्रोडक्शन हाई होता है जैसे कोरोना का टीका लिया तीन डोस दिए थे तो उससे मेमोरी सेल्स हाई बनती है यह देखो अब इनेट इम्युनिटी के अंदर कुछ बैरियर्स होते हैं बैरियर में सबसे पहले फिजिकल बैरियर में स्किन और म्यूकस मेंब्रेन सबसे पहला क्या है फिजिकल बैरियर में स्किन और म्यूकस मेंब्रेन है और स्किन स्किन में बताओ टिश्यू कौन सा होता है एपिथीलियम टिश्यू है अच्छा बताओ इसमें गैप होते हैं या नहीं हो होते हैं नहीं होते हैं तो यहां से कोई बैक्टीरिया की एंट्री होगी या नहीं नहीं होगी इसका मतलब आपकी स्किन जब तक सही सलामत है आप कम बीमार पड़ते हैं लेकिन अगर आपकी स्किन जल गई है कट गई है या कहीं से घाव बन गया है तो वहां से बैक्टीरिया अंदर जा सकते हैं और फिर आपके बीमार होने के चांसेस बहुत ज्यादा हो सकते हैं जहां स्किन नहीं है वहां क्या है म्यूकस मेंब्रेन अच्छा बताओ नाक के अंदर क्या है डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में क्या है यूरोजेनिटल ट्रैक्ट में क्या है म्यूकस मेंब्रेन यानी जहां स्किन नहीं है वहां किससे प्रोटेक्टेड है म्यूकस मेंब्रेन से यह दोनों पहला बैरियर बनाती है जिसको अपन कहते हैं फिजिकल बैरियर सेकंड बैरियर है फिजियोलॉजिकल बैरियर इसके अंदर सेल सेक्रेशन आते हैं क्या आते हैं सेल सेक्रेशन वहां लिख सकते हो फिजियोलॉजिकल बैरियर में सेल सेक्रेशन है अच्छा बताओ स्टमक में एसिड कौन सीक्रेट करता है ऑक्ट सेल्स पैराटल सेल्स वहां से एसील आता है सलाइवा सलाइवेरी ग्लैंड का सेक्रेशन है और टियर लक ग्लैंड का सेक्रेशन है तो जितने भी सेल सेक्रेशन है कौन सा बैरियर बना रहे हैं फिजियोलॉजिकल बैरियर बना रहे हैं इसके अलावा देखो सेल्यूलर बैरियर है और सेल्यूलर बैरियर में न्यूट्रोफिल है मोनोसाइट है और मैक्रो फेजेस है और नेचुरल किलर सेल और एनसीआरटी लिख रही है कि नेचुरल किलर सेल आर लार्ज ग्रेनर लिंफोसाइट ध्यान रखना है एन के सेल क्या है लार्ज ग्रेनर लिंफोसाइट है तो यह इंपोर्टेंट बात है यहां से क्वेश्चन बनता है अब इसके अंदर यह सेल्स है जो फगोसाइटोसिस करती है फगोसाइटोसिस का मतलब सेल ईटिंग यह बैक्टीरिया को वायरस को पकड़ के खा जाती हैं और इसलिए अपन इनको कहते हैं फगोसाइट सेल लेकिन एनके सेल जो है वो नॉन फगोसाइट सेल है देखो न्यूट्रोफिल हो गई मोनोसाइट हो गई मैक्रोफेज हो गई यह सब क्या है फगोसाइट्स है यानी खा जाने वाली सेल्स है लेकिन एन के सेल कैसी है नॉन फगोसाइट सेल है तो ऊपर देखो व पर लिख रहा है केवल तीन सेल के आगे लिख रहा है फगोसाइटोसिस एन के सेल के आगे नहीं लिख रहा है एन के सेल नॉन फगोसाइट सेल है साइटोन बैरियर में इंटरफेरॉन बेरियर में क्या आता है इंटरफेरॉन मेड अप ऑफ 270 एमीनो एसिड एंड इट इ सेक्रेटेड बाय वायरस इफेक्टेड सेल तो इंटरफेयर प्रोटीन किससे बना है 270 अमानो एसिड से कौन बना रहा है वायरस इफेक्टेड सेल इंटर फेर नेवर किल्स अ वायरस इंटरफेरॉन वायरस को मारता नहीं इट ओनली इन एक्टिवेट द वायरस बाय मेकिंग टीआई पी इनसाइड द हेल्दी सेल्स तो इंटर फेरोन वायरस को मारता है या नहीं मारता है नहीं मारता है इट ओनली इन एक्टिवेट द वायरस बाय मेकिंग टीआई पी इनसाइड द हेल्दी सेल्स तो याद रखें अपने क्या इंटरफेरॉन उस सेल को बचा लेता है जो उसे बना रही है बोलो यस या नो नहीं वो सेल तो मरेगी ना जो इंटरफेस तो बचा नहीं रहा है अच्छ बताओ क्या इंटरफेरॉन आसपास के सेल्स के अंदर वायरस एंट्री को रोक लेता है गलत नहीं रोकता है वायरस तो जाएगा पर इनक्टो हो जाएगा वायरस की एंट्री को नहीं रोकेगा इट ओनली इनक्टो फेनोम वायरस को मार देता है नहीं हेल्दी सेल्स में वायरस की एंट्री को रोक लेता है नहीं क्या अपनी बनाने वाली सेल को बचा लेता है नहीं तो क्या करता है इट ओनली इन एक्टिवेट द वायरस बाय मेकिंग टीआई पी इनसाइड द हेल्दी सेल्स अब देखो आगे क्या है एक्वायर्ड इम्युनिटी की बात करें तो एक्वायर्ड इम्युनिटी यह आफ्टर बर्थ बनती है और यह स्पेसिफिक होती है जब कोई पैथोली बार अटैक करता है तो उसके खिलाफ एंटीबॉडी बनती है और जो एंटीबॉडी बनती है वो होती है आईजीएम कौन सी एंटीबॉडी होती है आईजीएम आप जानते हैं हेवियस्ट एंटीबॉडी होती है और इसकी आता है प्राइमरी इम्यून रिस्पांस और प्राइमरी इम्यून रिस्पांस क्योंकि पहली बार एंटीबॉडी बनी है तो यह लन टेंसिटी का होता है और प्राइमरी इम्यून रिस्पांस के बाद मेमोरी सेल्स का प्रोडक्शन हो जाता है अच्छा मान लो एक इंसान में इंफेक्शन हुआ क्या बनी आईजीएम आईजीएम की वजह से कौन सा रिस्पांस उसके बाद क्या बन गई मेमोरी आईजीएम क्योंकि हेवियस्ट होती है तो थोड़े समय के बाद यह आईजीजी में कन्वर्ट हो जाती है और आईजीजी की वजह से सेकेंडरी इम्यून रिस्पांस होता है जब वो पैथोली बार आता है तो इस बार कौन काम करेगी आईजीएम या आईजीजी आईजीजी और उसकी वजह से कौन सा रिस्पांस सेकेंडरी इम्यून रिस्पांस और इसको कहते हैं एन एमनेस्टिक रिस्पांस क्योंकि हाई इंटेंसिटी का होता है फास्ट होता है और इसलिए इसको एन एमनेस्टिक रिस्पांस कहते हैं और यह मेमोरी बेस्ड होता है अच्छा बताओ चच इम्यून रिस्पांस इ शोन वन एंटीजन ए अटैक फॉर फर्स्ट टाइम कौन सा इम्यून रिस्पांस आएगा जब पहली बार कोई एंटीजन आप पर अटैक करता है प्राइमरी इम्यून रिस्पांस कौन सी एंटीबॉडी की वजह से आईजीएम की वजह से लो इंटेंसिटी या हाई इंटेंसिटी का लॉ इंटेंसिटी का होता है और इसको क्या कहते हैं प्राइमरी इम्यून रिस्पांस इसके बाद क्या बनेगी मेमोरी और फिर जब यही पथोजाइम रिस्पांस कौन सी एंटीबॉडी लो इंटेंसिटी या हाई इंटेंसिटी कौन सा रिस्पांस कहेंगे एन एमनेस्टिक रिस्पांस कहेंगे कौन सा कहेंगे और यह मेमोरी बेस्ड होगा मेमोरी बनेगी किसमें प्राइमरी में मेमोरी बेस्ड कौन होगा सेकेंडरी होगा याद रखना मेमोरी बनेगी प्राइमरी में मेमोरी बेस्ड होगा सेकेंडरी तो एक क्वेश्चन आता है ना आपके टेस्ट पेपर में कि आवर इम्यून सिस्टम अटस मेमोरी ऑफ च्च इम्यून रेस्पों तो अपन कहते हैं प्राइमरी इम्यून रिस्पांस प्राइमरी इम्यून रिस्पांस के बाद मेमोरी बनती है लेकिन मेमोरी बेस्ड होता है सेकेंडरी इम्यून रिस्पांस अब देखिए ये जो इम्यून रिस्पांस होते हैं वो दो तरह के लिंफोसाइट की वजह से आते हैं एक बी लिंफोसाइट और एक टी लिंफोसाइट बी लिंफोसाइट का काम है एंटीबॉडी प्रोडक्शन और एंटीबॉडी कितने तरह के पांच तरह के होते हैं आईजीजी आई जीी ए आई जीी एम आई जीी डी आई जीी ई यानी कि गम दे क्या बन गया जी ए एम डीई क्या बन गया गम दे अगर आपसे पूछे एंटीबॉडी कौन बनाता है बी लिंफोसाइट कितने तरह के होते हैं पांच तरह के होते हैं अब देखो टी लिंफोसाइट खुद एंटीबॉडी नहीं बनाते हैं पर बी लिंफोसाइट को एंटीबॉडी बनाने के लिए स्टिमुलेटिंग डू नॉट फॉर्म एंटीबॉडी बट हेल्प्स टी लिंफो बी लिंफोसाइट फॉर एंटीबॉडी प्रोडक्शन अपन यहां पर देखते हैं कि जो टी लिंफोसाइट होते हैं इसके अंदर टी हेल्पर होता है टी किलर होता है टी सप्रे सर होता है और यह सीएमआई के लिए रिस्पांसिबल होते हैं यानी सेल मीडिएट इम्युनिटी और एंटीबॉडी किसके लिए रिस्पांसिबल एमआई के लिए यानी एंटीबॉडी मीडिएट इम्यून रिस्पांस अच्छा बताओ तो बी लिंफोसाइट से क्या मिलेगी एमआई और टी लिंफोसाइट से क्या मिलेगी सीएमआई ग्राफ रिजेक्शन के लिए जिम्मेदार होती है सीएमआई यानी टी किलर सेल्स अगर यह क्वेश्चन तीन बार पहले आ चुका है नीट में तो अपने को याद रखना है कि ग्राफ रिजेक्शन के लिए कौन जिम्मेदार सीएमआई में टी किलर सेल्स नेक्स्ट स्लाइड पे एंटीबॉडी स्ट्रक्चर है यहां पर आप देख पा रहे हैं यहां पर चार चेन है दो हैवी और लाइट यह वाली जो चैन है यह हैवी चेन है वह हैवी चेन है यह रेड और येलो वाली लाइट चैन है तो कितनी हैवी और कितनी लाइट दिखाई दे रही है दो हैवी और दो लाइट इसलिए वहां देखो लिखा है ए2 ए2 क्या लिखा हुआ है ए2 ए2 व लिखा हुआ है अब यह चार पॉली पेप्टाइड चेन की बनी हुई है दो लाइट चेन दो हैवी चेन इसलिए h2 ए2 और टाइप कितने इसके आईजी जीी आईजी ए आईजी एम आईजीडी आईजी ऊपर देखो जहा एन एन लिखा हुआ है वहां पर एंटीजन बाइंडिंग साइट है और इसको पैरा टॉप कहते हैं य एंटीजन आकर वाइंड होता है तो यह वाला जो है पैरा टॉप है यह बताइए किसकिस के बीच में है दो हैवी चेन के बीच में दो लाइट चेन के बीच में एक हैवी और एक लाइट के बीच में बोलो किसके बीच में है एक हैवी चेन और एक लाइट चेन के बीच में है पैराटोप और पैराटोप क्या होता है एंटीजन बाइंडिंग साइट यानी जो एंटीजन आएगा वो यही वाइंड होगा इसको अपन कहते हैं पैराटोप तो एंटीबॉडी का स्ट्रक्चर आपको एनसीआरटी में दिया हुआ है यह ध्यान रखना है अब देखो यहां पर यह दोनों हैवी चेन के बीच में और हैवी और लाइट के बीच में जो ब्लैक ब्लैक कलर से बने हुए हैं वह है डाई सल्फाइड बॉन्ड इसको क्या कहते हैं डाई सल्फाइट बॉन्ड है तो यह यह डाई सल्फाइड बॉन्ड है अब आप देखते हैं हैवी चेन के ऊपर भी है दूसरे चैन के ऊपर भी है और दोनों लाइट चैन के बीच में भी है और हैवी और लाइट चैन के बीच में भी है अच्छा यह जो सर ने डाई सल्फाइट बॉन्ड बनाया है बताओ ये लाइट चेन वाला है या हैवी चैन वाला है लाइट चेन वाला है अच्छा ये जो बीच में गोले गोले से बन रहे हैं नीचे यह हैवी चेन में यह दो हैवी चेन को जोड़ रहे हैं अच्छा आप देखो बीच में देखो जहा लाइट चेन लिखा है उसका बीच में एक ब्लैक कलर का बॉन्ड बना हुआ है वो एक हैवी और एक लाइट के बीच में है अच्छा एक हेवी और एक लाइट के बीच में है यानी इसको क्या कहेंगे इंटर या इंट्रा इंटर और लाइट वाला है इसको क्या कहेंगे इंट्रा हैवी और लाइट के बीच में है इंटर और लाइट वाला है तो क्या कहेंगे इंट्रा यानी डाईसल्फाइड बॉन्ड दो तरह के हो सकते हैं इंटर भी हो सकते हैं और इंट्रा भी हो सकते हैं अगर आपसे पूछे कि जो एंटीबॉडी की पॉली पेप्टाइड चेनस है वो किस बॉन्ड से जुड़ी हुई होती है तो क्या कहेंगे डाई सल्फाइट बॉन्ड और एटी बॉडी कितने तरह की है पांच तरह की है चलो बच्चों तो अब अपना जो नेक्स्ट चैप्टर है वह है इवोल्यूशन सबसे पहले अपन देखते हैं इवोल्यूशनरी बायोलॉजी और इसकी डेफिनेशन को इंपॉर्टेंट मार्क करो इवोल्यूशनरी बायोलॉजी इज स्टडी ऑफ हिस्ट्री ऑफ लाइफ फॉर्म ऑन द अर्थ इवोल्यूशनरी बायोलॉजी स्टडी ऑफ हिस्ट्री ऑफ लाइफ फॉर्म ऑन द अर्थ यानी चेंज इन फ्लोरा एंड फना अकॉर्डिंग टू टाइम अरे अर्थ के ओरिजिन से लेकर अभी तक इसके बाद अपन बात करें पुराने समय में लगभग लाइफ के ओरिजिन के बारे में क्या कहते थे तो कन्वेंशनल लिटरेचर टेल्स अस अबाउट थ्योरी ऑफ स्पेशल क्रिएशन हमारी जो धार्मिक किताबें हैं वह स्पेशल क्रिएशन थ्योरी के बारे में लिखती है और यह कहती है कि ऑलमाइटी गॉड हैज क्रिएटेडॉक्युमेंट्सफ्रैगमेंट पूरी तरह से गलत है इसके तीन कोनोटेशन है जो एनसीआरटी में दे रखे हैं और वो कोनोटेशन अपने को याद रखने हैं देखो ये स्टेटमेंट है ना यह कोनोटेशन ही है और इसके ऊपर क्वेश्चन आता है तो आपको नीट के हिसाब से इनको याद कर लेने है पहला कोनोटेशन क्या है ऑल लिविंग बीइंग्स दैट वी सी टुडे आर आया है अरे डायवर्सिटी तो लगातार बदल रही है लेकिन यह क्या कह रही है कि डायवर्सिटी क्रिएशन के टाइम पर भी यही थी और फ्यूचर में भी यही रहेगी अच्छा बताओ पहले डायनासोर थे जब हम थे क्या आज हम है तो डायनासोर हैं क्या मतलब डायवर्सिटी बदल रही है या नहीं बदल रही है बदल रही है लेकिन यह थ्योरी क्या कर रही है कि डायवर्सिटी पहले भी यही थी और आगे भी यही रहेगी इसका मतलब यह वाला पॉइंट भी क्या है गलत है और अर्थ इज ओनली 4000 ईयर ओल्ड अर्थ को बने केवल 4000 साल हुए हैं लेकिन अर्थ के ऊपर जो रॉक्स हैं अरे वो तो लाखों साल पुराने हैं इसका मतलब रॉक पहले बन गए होंगे और तो बाद में बनी होगी ऐसा नहीं हो सकता इसका मतलब ये तीनों पॉइंट क्या है यह तीनों पॉइंट गलत है और इस थ्योरी को चैलेंज किया है डार्विन और वेलेस ने 19 सेंचुरी में एनसीआरटी को ध्यान दो वहां लिखा हुआ है दीज आइडियाज वर स्ट्रंग चैलेंज बाय डार्विन एंड वेलेस इन 19 सेंचुरी दूसरी थ्योरी है वो है थ्योरी ऑफ पनि स्पर्मिया और पनस्पर्मिया का मतलब होता है कि दूसरे प्लेनेट से लाइफ फॉर्म यहां पर माइग्रेट करके आई हैं और उसको भी अंडरलाइन करो फेवरेट आइडिया ऑफ सम एस्ट्रोनोवा है यह दूसरे प्लेनेट से लाइफ फॉर्म यहां माइग्रेट करके आए हैं जैसे आपने देखा होगा हमारी अर्थ पर कई बार मटोरा इट टकरा जाते हैं मटोरा इट अगर टकराते हैं तो उनके साथ अमानो एसिड भी आते हैं अमानो एसिड सही सलामत अर्थ पर पहुंच गया है तो स्पोर और सीड भी मेटराइड के साथ अर्थ पर आ सकते हैं या फेवरेबल एटमॉस्फियर है तो वह वहां पर जर्मिनेट हो सकते हैं लाइफ फॉर्म बना सकते हैं इसका मतलब पनस्पर्मिया थ्योरी कहती है कि अर्थ पर लाइफ का ओरिजिन नहीं हुआ है किसी दूसरे प्लेनेट पर लाइफ ओरिजनेट हुई थी वहां से माइग्रेट करके यहां पर आई है और आज भी कुछ लोग इसको सही मानते हैं थर्ड थ्योरी अपन देखें स्पॉन्टेनियस जनरेशन या इसको ए बा जेनेसिस भी कहते हैं या ऑोजेनेसिस भी कहते हैं इसका मतलब नॉन लिविंग मटेरियल लाइक मड सैंड और क्ले मिट्टी भूसे और कीचड़ से लाइफ का बन जाना इसको स्पॉन्टेनियस जनरेशन या ए बायो जनेस कहा जाता है यह पुराने ग्रीक फिलोस फर्स का कहना था और यह तीनों थ्योरी गलत है तीनों थ्योरी क्या है गलत है पर नाम याद रख लेने है अपने को हालांकि है तीनों गलत इसके बाद अपन आगे देखते हैं थ्योरी ऑफ बायो जनेस और इसको दिया है हार्वे और हक्सले ने किसने ने दिया है थ्योरी ऑफ बायोसिस हार्वे और हक्सले ने दिया है और इन्होंने कहा कि लाइफ इज ओरिजनेटेड फ्रॉम प्री एसिस्टिंग लाइफ पुराने जीवन से ही नया जीवन बना है यानी लाइफ इज ओरिजनेटेड फ्रॉम प्री एसिस्टिंग लाइफ तो जो पुराने बैक्टीरिया है वही नए बैक्टीरिया बनाएंगे पुराने बर्ड्स हैं उनसे नए बर्ड्स बने हैं लेकिन यह थ्योरी य नहीं बता रही है कि पहला बैक्टीरिया कैसे बना होगा पहला बर्ड कैसे बना होगा मतलब ओरिजिन ऑफ लाइफ को एक्सप्लेन नहीं करती है कंटिन्यूटी ऑफ लाइफ एक्सप्लेन करती है किसको एक्सप्लेन करती है कंटिन्यूटी ऑफ लाइफ को एक्सप्लेन करती है पराज लाइफ को एक्सप्लेन नहीं करती है अब देखो लुईस पाश्चर है इसने इस थ्योरी को प्रूव करने के लिए स्वान नेक फ्लक्स एक्सपेरिमेंट किया है और इसको इंपॉर्टेंट मार्क करना है इसके ऊपर क्वेश्चन आता है यहां पर देखो एक फ्लास्क है जिसकी गर्दन को मोड़ कर के कैसा बना दिया गया है स्वान जैसा बना दिया गया है और इसके अंदर फिर यस्ट और शुगर सॉल्यूशन है इसको बॉयल कर रहे हैं यस्ट और शुगर सॉल्यूशन बॉल ने पर वह सॉल्यूशन स्टेरलाइज हो गया अब इसको ठंडा करने के लिए यहां रख दिया गया सात दिन हो गए लेकिन अभी तक इसके अंदर कोई भी बैक्टीरिया यहां पर डेवलप नहीं हुआ है अच्छा बताओ अगर प्री एसिस्टिंग लाइफ से लाइफ बनती या नॉन लिंग मटेरियल से लाइफ बनती अरे यहां भी तो ईस्ट है नॉन लिविंग है मर गया है उबलने के बाद क्या बैक्टीरिया बन रहे हैं नहीं बन रहे हैं दूसरा वाला डायग्राम देखो यहां पर इसकी गर्दन तोड़ दी गई है नेक ब्रेक हो गई है देखो और अंदर हवा जा रही है हवा के साथ जो माइक्रो ऑर्गेनिस्ट में है वह भी अंदर जा रहे हैं और उनसे अब अंदर नए बैक्टीरिया बनने लगे हैं अच्छा बताओ यह क्या प्रूव कर रहा है बायो जेनेसिस या ए बायो जनेस और डिस्प्रूव किसको कर रहा है ए बायो जनेस को इसका मतलब नॉन लिंग मटेरियल से लाइफ नहीं बनती है पुराने बैक्टीरिया से ही नए बैक्टीरिया बनते हैं और उसने कहा कि ही शड दैट इन प्री स्टेरलाइज फ्लास्क लाइफ डिड नॉट कम फ्रॉम किल्ड हिस्ट वाइल्ड इन फ्लास्क ओपन टू एयर न्यू लिविंग बीइंग्स अरोज फ्रॉम कील डिस्ट तो कील डिस्ट से नहीं बने हैं माइक्रोब जो एनवायरमेंट से आए हैं उनसे नए माइक्रोब बने हैं और यह बायो जेनेसिस है अगर आपसे पूछे व्हिच थ्योरी डिस्प्रूव ए बायो जेनेसिस थ्योरी ऑफ बायो जनेस वच साइंटिस्ट डिस्प्रूव्ड ए बायो जनेस लुईस पाश्चर व्हाट वाज द नेम ऑफ एक्सपेरिमेंट व्हाट वास फील्ड इन स्वान नेक फ्लास्क यस्ट एंड शुगर सॉल्यूशन और इस थ्योरी ने ए बायोजन इसको डिस्प्रूव कर दिया बट कुड नॉट ओरिजनेट ओरिजिन ऑफ लाइफ इसके बाद नेक्स्ट थ्योरी अपने पास आती है ओपन एंड हेलडन थ्योरी और इसको अपन कहते हैं मोस्ट एक्सेप्टेबल थ्योरी अबाउट ओरिजिन ऑफ लाइफ इसको क्या कहा जाता है मोस्ट एक्सेप्टेबल थ्योरी अबाउट ओरिजिन ऑफ लाइफ ओपेरिन हेल्डन थ्योरी या इसी को अपन कहते हैं थ्योरी ऑफ केमिकल इवोल्यूशन इसके अंदर दो साइंटिस्ट है ओपेरिन जो रशिया से है और हेल्डन जो इंग्लैंड से है और यहां पर देखो इसने कहा है कि लाइफ जो है वह ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल से आई है बाय केमिकल रिएक्शन और इसलिए इसको अपन कहते हैं थ्योरी ऑफ केमिकल इवोल्यूशन क्या कहा जाता है थ्योरी ऑफ केमिकल इवोल्यूशन और इसी को कहा जाता है प्राइमरी ए बायो जेनेसिस इसी को क्या कहा जाता है प्राइमरी ए बायो जेनेसिस कहा जाता है ए बायोसिस नहीं प्राइमरी ए बायो जेनेसिस कहा जाता है लिख लीजिए वहां पर प्राइमरी एजेनेसिस सबसे पहले इनर्ग निक मॉलिक्यूल बने फिर ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल बने फिर लाइफ फॉर्म बनी पहले केमिकल रिएक्शन से इऑर्टिक मॉलिक्यूल बने फिर ऑर्गेनिक मॉलिक्यूल बने और फिर लाइफ बनेगी यानी फॉर्मेशन ऑफ लाइफ वास प्रेसीडेड बाय केमिकल इवोल्यूशन ऐसा है इसके बाद आप देखो यह मिलर का एक्सपेरिमेंट है जो चीज ओपेरिन ने कही वही मिलर ने की है ओपेरिन ने अर्थ का टेंपरेचर 800 डिग्री बताया था वहां पर उसने कहा था कि बॉलिंग वाटर ऑफ ओश में लाइफ का क्रिएशन होता है तो इसने वही एटमॉस्फेयर कंडीशन लैब में बनाई देखो नीचे वाले फ्लास में पानी उबाल रहा हैं बताओ पानी क्यों उल रहा है क्योंकि प्रिमिटिव ओसस का वाटर बॉईल हो रहा था बॉलिंग वाटर ऑ ओसन में लाइफ बनी है इसलिए पानी यह भी उबाल रहा है अच्छा बताओ प्रिमिटिव एटमॉस्फियर में बिजलियां कड़क रही थी या नहीं बरसात हो रही थी या नहीं तो बिजलियां चमकाने के लिए इलेक्ट्रोड लगा दिए और और प्रिमिटिव एटमॉस्फियर में मिथेन अमोनिया और हाइड्रोजन का मिक्सचर था तो ऊपर वाले फ्लास में क्या भर दिए मिथेन अमोनिया हाइड्रोजन और नीचे वाला फ्लास से क्या जाएगी वाटर वेपर अच्छा बताओ वैक्यूम पंप क्यों लगाया गया है क्योंकि प्रिमिटिव एटमॉस्फियर रिड्यूस ंग था तो ऑक्सीजन बाहर निकाल कर के एनवायरमेंट कैसा बनाना है रिड्यूस बनाना है अब स्पार्क डिस्चार्ज के प्रेजेंस में गैसेस का मिक्सचर रिएक्ट करेगा और गैसेस का मिक्सचर रिएक्ट करेगा उसको वेपर में कन्वर्ट करने के लिए कंडेंसर लगा है अब ये एक्सपेरिमेंट 18 दिन तक चला न ऑन द 18th डे अ रेड कलर फ्लूइड वाज ऑब्टेंड इन यू शेप ट्यूब यह देखो यू शेप ट्यूब को अंडरलाइन कर रहे हैं सर और इस यू शेप ट्यूब में यहां जब बॉयलिक की ट्यूब दिखाई दे रही है इसके अंदर 18 दिन अमानो एसिड मिले हैं अमानो एसिड कौन-कौन से मिले हैं इसके ऊपर क्वेश्चन आता है अब को याद रख लेना है आग से ए फिर उसके नीचे ए फिर उसके नीचे जी कैसे याद रखना है आग से याद रखना है कैपिटल ए फिर उसके नीचे कैपिटल ए फिर उसके नीचे जी ए से एनिन दूसरे ए से एस्पार्क एसिड और जी से ग्लाइसन क्या कहेंगे 18 दिन आग लग गई तो आग में क्याक है अमानो एसिड है कौन-कौन से अमानो एसिड है एनिन फर्टिक एसिड और ग्लाइसन यहां से एआईपीएमटी में क्वेश्चन पूछा गया है ध्यान रखना है अपने को एआईपीएमटी में क्वेश्चन आया है कि मिलर को अपने एक्सपेरिमेंट में कौन सा अमानो एसिड नहीं मिला था बोला लेनिन था क्या एस्पार्क एसिड था क्या ग्लाइसिन था क्या लीन था क्या ग्लूटामिक एसिड नहीं था तो क्या-क्या थे आग मिली है और आग में क्या-क्या है एलेन एस्पार्टो एसिड मिले हैं और अमानो एसिड का मिलना ओपेरिन को भी मिले और मिलर को भी मिले इसका मतलब ओपेरिन हेल्डन थ्योरी वाज 100% करेक्ट एविडेंस ऑफ इवोल्यूशन सबब इवोल्यूशन के सबूत क्या है अब अपना सारा चैप्टर सबूतों पर ही चलेगा एविडेंस पर ही चलेगा और एविडेंस में अगर आपसे पूछा जाए सीक्वेंस बेस्ट एविडेंस फॉर इवोल्यूशन तो सबसे पहले प्रायोरिटी फॉसिल को देनी है एक सीक्वेंस लिख लो इसका आप सबसे पहले आपको फॉसिल प्रायोरिटी पर लेना है किसके लेना है फॉसिल या पलेटो ॉजी एजेंस फर्स्ट प्रायोरिटी पर आपको फॉसिल को देना है सेकंड नंबर पर आपको देना बायो ज्योग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन फर्स्ट प्रायोरिटी किसको दोगे फॉसिल सेकंड प्रायोरिटी बायो ज्योग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन थर्ड प्रायोरिटी पर आपका होगा होमोलॉग एनालॉग थर्ड प्रायोरिटी पर होमोलॉग होगा तो फर्स्ट प्रायोरिटी पर फॉसिल सेकंड नंबर पर बायोग्राफिकल डिस्ट्री डिस्ट्रीब्यूशन थर्ड पर होमोलॉग फोर्थ पर वेस्टील ऑर्गन फिफ्थ प एटा विजम फिफ्थ प एटा विज फर्स्ट पर फॉसिल दूसरे पर बायोग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन तीसरे पर होमोलॉग चौथे पर वेस्टील ऑर्गन और फिफ्थ पर एटा विजम य सीक्वेंस है और यहां से पहले भी क्वेश्चन आया है तो अगर बेस्ट एविडेंस फॉर ऑर्गेनिक लशन कहा जाए तो आंसर फॉसिल जाएगा अगर फॉसिल ऑप्शन में नहीं है तो बायो ज्योग्राफिकल डिस्ट्रीब्यूशन जाएगा दोनों है तो बोथ जाएगा फर्स्ट प्रायोरिटी पर फॉसिल देंगे फॉसिल नहीं है तो बायो जग्राफ डिस्ट्रीब्यूशन बहुत है तो बहुत जाएगा अगर दोन ही नहीं है तो फिर होमोलॉग जाएगा फिर होमोलॉग फिर वेस्टीज ऑर्गन फिर अटम यह सीक्वेंस रहता है तो अपन कहते हैं कि पलेटोजिंजाइवल या उनके इंप्रेशन भी अगर हो तो भी वो फॉसिल होते हैं ऐसा नहीं कि हमेशा हमको दांत और हड्डिया ही मिलेगी केवल अगर कहीं पर इंप्रेशन इंप्रेशन मिल रहा है वोह भी फॉसिल है उसको भी फॉसिल कहेंगे अब देखो मैक्सिमम फॉसिल जो मिलते हैं वो सेडिमेंट्री रॉक में मिलते हैं और सेडिमेंट्री रॉक आप जानते हैं एक लेयर के ऊपर एक और लेयर फिर एक और लेयर इस तरह से सेडिमेंट्री रॉक बनता है अब मान लो यह एक डायनासोर है और यह मर के जमीन पर गिर गया है इसके ऊपर एक मिट्टी की लेयर जम गई उसके ऊपर एक और लेयर फिर एक और लेयर और फिर यह हार्ड होकर के रॉक बन जाएगा और अंदर डायनासोर का स्केलेटन प्रिजर्व हो जाएगा तो यह बन गया फॉसिल अब मान लो यह डायनासोर की जगह एक छोटा एनिमल होता तो पूरा डीके हो जाता तो बताओ अंदर क्या दांत हड्डियां मिलेंगे नहीं लेकिन इंप्रेशन रहेगा यह रॉक अंदर से खोकरी रहेगी और इसके अंदर उस एनिमल का इंप्रेशन मिलेगा तो या तो इंप्रेशन मिल जाए या रिमेंस ऑफ हार्ड पार्ट मिल जाए वह भी क्या होता है फॉसिल अलग-अलग जियोलॉजिकल टाइम में या अलग-अलग एज के जो रॉक सेडिमेंट है उनमें एनिमल के फॉसिल भी अलग-अलग मिले हैं इससे बताओ क्या बात पता चलती है कि डाइवर्सिटी लाइफ लाइफ फॉर्म या डायवर्सिटी टाइम के हिसाब से चेंज हुई होगी अरे पुराने जो ऑर्गेनिक थे आज के कॉम्प्लेक्शन ऑर्गेनिस्ट के फॉसिल मिलेंगे वो कैसे मिलेंगे कॉम्प्लेक्शन का डायरेक्शन कैसा चल रहा है सिंपल से कॉम्प्लेक्शन टाइम के हिसाब से वेरी करती जा रही है और कई बार इसके अंदर कुछ एक्सटेंट ऑर्गेनम के फॉसिल भी मिल जाते हैं जैसे हमें डायनासोर के फॉसिल मिले अरे तभी तो हमको पता चला कि पुरानी अर्थ पर डायनासोर जैसे ऑर्गेनिस्ट भी रहे होंगे अब देखो फॉसिल जो ऑर्गेनम मर कर के जिस एज में रहता था वह वहां मरा और वह रॉक के अंदर दब गया तो उसका फॉसिल बन गया तो इसका मतलब यह जो ऑर्गेनिस्ट में वह सेडिमेंट बनते समय मर के वहां दब गए होंगे वो उसी जज के रॉक सेडिमेंट मिलेंगे और अलग अलग एक सेडिमेंट में अलग-अलग फॉसिल मिले इसका मतलब लाइफ फॉर्म टाइम के हिसाब से चेंज होती जाती है अब अगले अपन देखते हैं मॉर्फो जीी और एनाटोमी यानी होमोलॉजी और एनालॉजी अब इसके लिए कुछ नियम होते हैं आपको होमोलॉजी एनालॉजी के बहुत सारे क्वेश्चन करने के लिए मिलते हैं लेकिन उसके अंदर एक नियम अगर आप लगा दोगे तो आपका आंसर कभी भी गलत नहीं जाएगा सबसे पहले देखो होमोलोग्राफिक सेम इंटरनल स्ट्रक्चर सेम फंक्शन मे बी डिफरेंट ओरिजिन क्या होना चाहिए सेम इंटरनल स्ट्रक्चर सेम फंक्शन अलग-अलग भी हो सकते हैं और एक बात और इंपॉर्टेंट याद रखनी है इफ वी कंपेयर इफ वी कंपेयर सेम ऑर्गन ऑफ टू डिफरेंट वर्टेब्रेट तो हमेशा आंसर होमोलॉग इफ वी कंपेयर सेम ऑर्गन ऑफ टू डिफरेंट वर्टेब्रेट तो आंसर हमेशा होमोलॉग एक तरफ इनवर्टेब्रेट और एक तरफ वर्टिबेलो गी तो सबसे पहला कांसेप्ट तो यह लगाओ कांसेप्ट में देखो क्वेश्चन में देखो दोनों वर्टेब्रेट है दोनों का सेम ऑर्गन कंपेयर हो रहा है आंसर बिना देखे होमोलॉग जाएगा एक तरफ इनवर्टेब्रेट है एक तरफ वर्टिबेलो ी जाएगा अच्छा बताओ विंग ऑफ बर्ड और बटरफ्लाई बटरफ्लाई क्या है वर्टेब्रेट या इनवर्टेब्रेट और बर्ड क्या है आंसर क्या जाएगा एनालॉग तो अगर एक तरफ इनवर्टेब्रेट एक तरफ वर्टेब्रेट दोनों का ऑर्गन कंपेयर करेंगे आंसर एनालॉग दोनों तरफ वर्टेब्रेट है तो आंसर होमोलॉग अच्छा बताओ स्ट्रक्चर सेम तो अरे स्ट्रक्चर सेम इंटरनल स्ट्रक्चर सेम ऑरिजिन सेम फंक्शन अलग-अलग होमोलॉग ऑरिजिन अलग-अलग स्ट्रक्चर अलग अलग फंक्शन सेम एनालॉग दो वर्टेब्रेट के सेम ऑर्गन कंपेयर करेंगे एक वर्टेब्रेट एक इनवर्टेब्रेट अच्छा बताओ आई ऑफ ऑक्टोपस आई ऑफ मैमल क्या है पोटेटो और जिंजर पोटेटो क्या है रूट स्टेम और लीफ जिंजर जिंजर अरे भाई सबसे पहले तो आपको यह पता होना चाहिए कौन सी चीज क्या है सबसे पहले तो यह पता होना चाहिए कौन सी चीज क्या है अगर यही पता नहीं है तो होमोलॉग एनोलॉजी बेकार है अच्छा सबसे बड़ी मछली का नाम गलत है वेल मेमल है मछली नहीं है अगर आप वेल को मेमल की जगह मछली मानते हो तो शार्क के साथ होमो लोगी दिखाओगे इसलिए ध्यान रखना है पहले तो यह पता करो कौन है क्या अच्छा वेल क्या है सील क्या है डॉल्फिन क्या है पेंग्विन क्या है बर्ड है मतलब मेमल मेमल लग गया तो मेमल ही हो गया पेंग्विन भी मेमल हो गया तो सबसे पहले तो अपने को ये याद रखना है कि कौन सी चीज क्या है अरे तभी तो होमोलॉग एनालॉग बताओगे पोटैटो क्या है रूट स्टेम या लीफ जिंजर स्वीट पोटैटो रूट रेडिश ट कैरेट ट रूट है तो ये ध्यान रखना है पहले अच्छा बताओ हार्ट ऑफ ह्यूमन एंड हार्ट ऑफ टाइगर होमोलॉग ऑल वर्टेब्रेट ब्रेन टेस्टीज इन मेल एंड ओवरीन फीमेल होमोलॉग अच्छा बताओ फ्लिपर ऑफ पेंग्विन और फ्लिपर ऑफ डॉल्फिन एनालॉग फ्लिपर ऑफ वेल फ्लिपर ऑफ डॉल्फिन होमोलॉग फ्लिपर ऑफ वेल फ्लिपर ऑफ डॉल्फिन होमोलॉग थ्रोन ऑफ गगन विलिया टेंडल ऑफ कुकुर बिटा एनसीआरटी का डायग्राम कौन सा है होमोलॉग है पोटेटो और स्वीट पोटेटो एनालॉग है पोटैटो और जिंजर होमोलॉग है रेडिश और कैरेट होमोलॉग है तो यह होमोलॉग एनालॉग के आंसर आपको इस तरह से लगाने क्या बताया मैंने नियम आपको सबसे पहले ओरिजिन सेम इंटरनल स्ट्रक्चर सेम फंक्शन अलग है तो होमोलॉग ओरिजिन अलग है इंटरनल स्ट्रक्चर अलग है केवल सेम है तो एनालॉग अच्छा बताओ दोनों तरफ वर्टेब्रेट दोनों का सेम ऑर्गन एक तरफ इनवर्टेब्रेट एक तरफ वर्टेब्रेट तो एनालॉग इस तरह से याद रखना है इसके बाद देखो यह यह डायग्राम इंपॉर्टेंट है इसके ऊपर क्वेश्चन बनता है मैन चीता वेल और बैट चारों मेमल है चारों के अंदर ह्यूमरस रेडियस अलना कार्पल मेटाकार्पल फलें जस है सारे वर्टेब्रेट है लेकिन फंक्शन अलग-अलग है देखो हैंड यह पकड़ने की काम में आ रहा है फुट रनिंग के काम में आ रहा है फ्लिपर तैरने के काम में आ रहा है और विंग उड़ने के काम में आ रही है लेकिन यह होमोलॉग है और होमोलॉग मतलब डायवर्जेंट इवोल्यूशन है होमोलॉजी मतलब डायवर्जेंट इवोल्यूशन है एक एंसर से अलग-अलग डायरेक्शन में इवॉल्व हुए हैं डाइवर्ट हुए हैं डाइवर्जंस है एंसर सेम तो बताओ कॉमन एंसेट कौन दिखाएगा डायवर्जेंट या कन्वर्जेंट और डिफरेंट एंसेट को कौन दिखाएगा कन्वर्जेंट तो सेम एंसर डाइवर्जंस देखो सेम एंसर डायवर्जेंट इवोल्यूशन होमोलोग्राफिक वर्जेंट इवोल्यूशन एनालॉग पहला वाला रिपीट करो सेम एंसर डायवर्जेंट होमोलॉग समझ में आया अलग-अलग एंसर एक जैसे माहौल में अडेप्ट हुए कन्वर्ज हुए कन्वर्जेंट एक एंसर अलग-अलग माहौल में चला गया डाइवर्ट हो गया डायवर्जेंट लेकिन क्योंकि एंसर एक है ना तो इंटरनल स्ट्रक्चर भी सेम होगी इसलिए होमोलोग्राफिक [संगीत] [प्रशंसा] [संगीत]