Transcript for:
पांच देश जहाँ सिटीजनशिप आसान है

अस्सलाम वालेकुम व्यूवर्स क्या हाल है आपका उम्मीद है आप ठीक होंगे मजे में होंगे इस वीडियो में आपको पांच टॉप कंट्रीज का बताऊंगा जहां की सिटीजनशिप अभी भी पॉसिबल है और बाय नेचरलाइजेशन आप ले सकते हो अगर उस कंट्री में आप रहो चाहे आप वहां पे बिजनेस करो चाहे वहां काम करो चाहे वहां स्टडी करो तो वहां पे आप सिटीजनशिप ले सकते हो क्योंकि आपको पता है कि पाकिस्तानी पासपोर्ट अ पे जो है ना अभी जाना काफी मुश्किल होता जा रहा है दूसरे कंट्रीज में और दूसरे कंट्रीज की सिटीजनशिप जो है वो लेना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है स्पेशली आजकल की हालत में लेकिन स्टिल पांच ऐसे कंट्रीज है जो कि मैं अभी इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगा जहां पे आप पाकिस्तानी होते हुए भी सिटीजनशिप ले सकते हो यानी अपना पासपोर्ट चेंज कर सकते हो और आजकल के दौर में पासपोर्ट चेंज करना यह बहुत बड़ी कामयाबी समझी जाती है कि अगर आपके पास किसी और कंट्री का पासपोर्ट है तो उससे आपके लिए बहुत अपॉर्चुनिटी खुल जाते हैं आप बहुत जगह पे जा सकते हो किसी और जगह पे सेटल हो सकते हो और आपके पास एक बेसिकली सेकंड ऑप्शन आ जाता है ठीक है तो अ विदाउट वेस्टिंग टाइम इस हवाले से मैं आपको बताऊंगा और ये मैं आपको बता बताऊंगा कि लीगली उस कंट्री में आप रहते हो और स्पेशली जब आप बिजनेस बेस पे वहां जाते हो यानी कि वर्क इतना ज्यादा वहां पे शायद वर्क अपॉर्चुनिटी ना हो या जो लोग जॉब के लिए जाना चाहते हैं या पैसा कमाने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन एज अ सेकंड अ ऑप्शन एज अ सेकंड पासपोर्ट ये वाले कंट्रीज आप यूज कर सकते हो तो विदाउट एनी डाउट गाइज इसमें पहला नंबर अ कैनेडा का है कनाडा नंबर वन कंट्री है जहां पे आप जाके सिटीजनशिप ले सकते हो वहां पे जस्ट आप आपको रहना है और परमानेंट वहां पे रहना है आपने क्योंकि कनाडा बहुत सारे लोग बोलेंगे कि यार कनाडा जाए कैसे पहुंचे कैसे तो कनाडा का इस तरह है कि पहुंचना थोड़ा सा मुश्किल जरूर है लेकिन अभी भी बहुत सारे पाकिस्तानी अ कनाडा जा सकते हैं परमानेंट वीजा के ऊपर एक्सप्रेस एंट्री या जो है वहां पे अ ये अपना स्टार्टअप वीजा प्रोग्राम है बिजनेस इमीग्रेशन भी है कनाडा की तो उसके थ्रू कनाडा में जा सकते हैं और ये क्यों मैंने टॉप पे रखा है क्योंकि कनाडा जनरली जब आप वहां 3 साल रहते हो तो तो आप एलिजिबल हो जाते हो सिटीजनशिप अप्लाई करने के लिए और ये वो कंट्रीज है जो मैं पांच बता रहा हूं ये अ रेजिडेंसी बाय नेचरलाइजेशन के ऊपर सिटीजनशिप देती है मतलब ये मत समझना कि बहुत ज्यादा इजी ऑप्शंस है इजी नहीं है मेहनत आपको फिर भी करनी पड़ती है रहना पड़ता है वहां पे लेकिन ये लोग दे देते हैं क्योंकि कुछ कंट्रीज क्लेम करती है लेकिन वो देते नहीं है तो कनाडा पहले नंबर पे है बहुत सारे पाकिस्तानी लोग वहां जाके रहे हैं और उनको वहां का पासपोर्ट मिला है तो 3 साल ये जो ड्यूरेशन है ना जो दौरा निया है वहां रहने का मेन चीज वो है वो मैटर करता है तो कनाडा में 3 साल के बाद आप अप्लाई कर सकते हो सिटीजनशिप के लिए और उसके बाद 6 महीने से लेके 1 साल और लग जाता है सिटीजनशिप के प्रोसेस में तो टोटल 4 साल मिला लो या 5 साल लगा लो ज्यादा से ज्यादा तो उसमें आपको कनाडा का पासपोर्ट मिल जाता है सेकंड नंबर पे गाइस अर्जेंटीना को मैंने रखा है क्योंकि अर्जेंटीना जो है वो भी एक बहुत अच्छा ऑप्शन है अभी रिसेंटली मैं गया था और अर्जेंटीना में आप 2 साल कानूनी तौर प रहते हो चाहे आप स्टूडेंट हो चाहे आप वहां वहां पे बिजनेस पे गए हो या आपने वहां का रेंटे वीजा लिया हो पैसिव इनकम वीजा या डिजिटल नोमेड वीजा किसी भी तरीके से आपने वहां पे लीगली रहना है 2 साल और उसके बाद आप अप्लाई कर सकते हो सिटीजनशिप के लिए और फिर सिटीजनशिप 6 महीने से लेकर 1 साल तक उसका प्रोसेस होता है उसमें आपको सिटीजनशिप मिल जाती है तो इसीलिए मैंने अर्जेंटीना को सेकंड नंबर पे रखा है मैं रिसेंटली गया था और मैंने सारी चीजें वहां पे जो है सर्च की है और लोगों से भी मिला हूं मैं और मैं खुद जो है अर्जेंटीना के हवाले से सर्विस शुरू कर करने वाला हूं इंशाल्लाह बहुत जल्द अपनी कंपनी वहां एस्टेब्लिश कर करना चाहता हूं मैं और मैं जो है वहां पे किसी कोई इंटरेस्टेड हो तो उनको वहां का प्रोसेस भी करवा के दूंगा लेकिन अभी उसमें थोड़ा सा टाइम लगेगा क्योंकि अभी मैं रिसेंटली वहां से होके आया हूं ठीक है जी अ थर्ड नंबर पे इस हवाले से डोमिनिकन रिपब्लिक एक कंट्री है ये भी कैरीबियन रीजन के अंदर है साउथ अमेरिका के पास है और ये रिलेटिवली अच्छा कंट्री है यहां पे भी आपको रेजिडेंसी अगर आप लेते हो तो उसके 2 साल के बाद जो है आप सिटीजनशिप के लिए अप्लाई कर सकते हो क्योंकि यह कंट्री जो है यह भी सिटीजनशिप देता है और यहां पे इंग्लिश भी बोली जाती है स्पेनिश भी बोली जाती है तो डोमिनिकन रिपब्लिक जो है ये अ जनरली पीसफुल कंट्री है और अच्छा कंट्री है इसका पासपोर्ट भी स्ट्रांग है काफी सारे कंट्रीज अ वहां पे उस पासपोर्ट पे आप जा सकते हो ठीक है जी तो थर्ड नंबर पे डोमिनिकन रिपब्लिक सिर्फ इस वजह से मैंने रखा है कि साउथ अमेरिका में ये भी है कैरेबियन रीजन के अंदर और काफी इसकी आबादी भी बड़ी है बहुत छोटा जजीरा नहीं है यानी कि इसका जो रकबा है वो बड़ा है और अमेरिका के बहुत करीब पड़ता है ये और 2 साल के बाद आप एलिजिबल होते हो सिटीजनशिप के लिए लाजमी बात है फिर एक साल और इंतजार करना पड़ेगा प्रोसेस के लिए तो इस वजह से मैंने डोमिनिकन रिपब्लिक जो है उसको भी रखा है और यह डोमिनिका नहीं है आपने कंफ्यूज नहीं होना डोमिनिका के साथ डोमिनिका एक अलग कंट्री है वो छोटा सा आइलैंड है और वो पासपोर्ट सेल करता है अ सिटीजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट उसका प्रोग्राम है डोमिनिका का डोमिनिकन रिपब्लिक जो है यहां पे कोई सिटीजनशिप बाय इन्वेस्टमेंट नहीं है लेकिन आप वहां पे अ स्टे करोगे किसी भी वीजा पे तो आपको वहां पे नेचरलाइजेशन के थ्रू पास सपोर्ट मिल सकता है 2 साल रहने के बाद ठीक है जी अच्छा जी फोर्थ नंबर पे बड़ा इंटरेस्टिंग कंट्री है मैं गया था रिसेंटली राग ये एक ऐसा कंट्री है भाई जान कि ये भी पासपोर्ट देता है अच्छा ये जो कंट्रीज मैं आपको बता रहा हूं ये इसका मेन मकसद ये है कि ये पासपोर्ट देते हैं जब आप एलिजिबल हो जाते हो अप्लाई करते हो तो फिर देते हैं ये ये नहीं कि आपको लटका रहेंगे और आपको मुख्तलिफ बाने बनाएंगे क्योंकि बहुत सारी जगहों पे लिखा तो होता है कि यार इतने अर्से बाद मिलेगा लेकिन फिर मिलता नहीं है दिस इज द प्रॉब्लम ठीक है तो यानी बंदा ख्वार हो जाता है तीन चार साल लगाने के बाद यूरोप में जैसे ज्यादातर केसेस में होता है तो रागवानी के पास ही एक मुल्क है मैं गया था बहुत खूबसूरत है उसका कैपिटल मोंटी विडियो है और वहां भी आप 3 साल के बाद जो है सिटीजनशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं अगर आप शादीशुदा है अगर आप गैर शादीशुदा है तो फिर 5 साल वेट करना पड़ेगा तो जो बंदा शादी शुद्ध है या जिनके बच्चे हैं तो उनके लिए ये बड़ा बहुत अच्छा ऑप्शन है क्योंकि आप न साल वहां रहने के बाद अप्लाई कर सकते हो और 6 महीने से साल में आपको इनका पासपोर्ट मिल जाता है है अपना यराई का ठीक है तो यराई जाने के लिए लाजमी बात है आपको वीजा लेना होगा उनका रेजिडेंसी का भी वीजा है कंपनी बेस प भी है और काफी सारे उनके ऑप्शंस है पहुंचना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन कोशिश के साथ हो जाता है वहां पे लेकिन ये लोग आपको पासपोर्ट देते हैं और इसका कोई ऐसा मसला नहीं है अब इस कुछ लोग पेरू के बारे में सोचते हैं कि यार पेरू भी 2 साल के बाद देता है लेकिन पेरू का मसला ये है कि एक तो पेरू में रेजिडेंसी लेना बड़ा मुश्किल है और दूसरा मसला यह है कि पेरू के अंदर जो है भाईजान आप वहां पे सिटीजनशिप जल्दी नहीं मिलती वो क्योंकि नेशनलिस्ट कंट्री है ना तो इतना इजी नहीं है वहां पे इस लिस्ट में पांचवें नंबर का जो कंट्री है वो पैराग्वे है पैराग्वयन के पास है क्योंकि ये तीनों कंट्रीज जो है इनकी लॉज बहुत ही फ्रेंडली लॉज है इमीग्रेशन फ्रेंडली है और पासपोर्ट फ्रेंडली है सिटीजनशिप फ्रेंडली है तो पैराग्नेट करते हो आप पासपोर्ट के लिए तो फिर उसके बाद आपको पासपोर्ट इनका मिल जाता है रिलेटिवली और एक साल उसका भी प्रोसेस है ठीक है स्पेनिश बोली जाती है स्पेनिश जबान यहां पे सीखना बहुत जरूरी है इन कंट्रीज में तो अब खुलासा ये हुआ कि जो पांच कंट्रीज हैं जो अभी भी आपको पासपोर्ट अगर आप वहां पे स्टे करते हो लीगली तो पासपोर्ट आपको मिल जाएगा चाहे आप बिजनेस पे जाते हो चाहे जॉब पे जाते हो चाहे स्टडी पे जाते हो चाहे किसी भी तरीके से मैरिज पे जाते हो तो आपको यहां का पासपोर्ट मिल सकता है या बाय बर्थ वहां पे अगर आपका बच्चा वहां पे पैदा होता है तो ये सारे तरीके हैं इन कंट्रीज की सिटीजनशिप ये आपको मिल सकता है इतना कोई मुश्किल काम नहीं है और यह देते हैं वैसे बहुत सारे और भी कंट्रीज है मैं उस पर वीडियो बना सकता हूं लेकिन वो प्रैक्टिकली देते नहीं है यानी कि लटका रहते टाइम लगाते हैं आजकल के हिसाब से ठीक है जी तो आपका कोई क्वेश्चन हो तो इस हवाले से कमेंट में कर सकते थैंक यू वेरी मच फॉर वाचिंग मैं आपके साथ मजीद वीडियोस शेयर करूंगा इस हवाले से m