हेलो फ्रेंड, सबसे पहले तो आपका मेरी यूटूब चैनल में स्वागत है आज की वीडियो में आपको बताऊंगा कि आप अपने e-commerce की website बनाने के लिए कहा से फ्री में e-commerce की template को डाउनलोड कर सकते हैं तो सबसे पहले तो आपको अपने ब्राउजर को उपद कर लेना है और यहाँ पर टाइप करना है e-commerce website template free download तो मैं जल्दी से फटाफट यहाँ पर टाइप कर देता हूँ e-commerce वेबसाइट टेंपलेट फ्री डाउनलोड आप जब यह टाइप करोगे तो यहां पर आपको www.freecss.com नाम की एक वेबसाइट दिखेंगी इसको आपको ओपन कर लेना है यहां पर कई सारी तगड़ी से तगड़ी ईकॉमर्स की टेंपलेट आपको मिल जाएगी यहाँ पर 46 e-commerce की templates अवेलेबल है यहाँ पर आपको अच्छे से अच्छे सी अच्छे से अच्छी e-commerce की template मिलेगी तो इसमें से आपको जो भी अच्छे लगे वो template को आपको choose करके उसे open कर लेना है कि आप जब नीचे की और स्क्रॉल करें को करोगे तो यहां पर आपको लाइव डेमो का भी ऑप्शन मिल जाता है मैं इसकी लाइव डेमो आपको दिखा देता हूं मैं अभी इसके बारे में बात नहीं करूंगा क्योंकि मैंने इसके बारे में पूरी डिटेल आपको पहले वीडियो में दे दिए हैं तो मैं इसे प्लोस करके इसे डाउनलोड कर लेता हूं कि इसको मैं अपने फोल्डर में ओपन कर लेता हूं सबसे पहले यहां पर हमें टेंपलेट की एक जिफ फाइल बनी हुई है तो हमें इससे सबसे पहले एक्सट्रैक्ट करना होगा एक्सट्रैक्ट करने के लिए हमें यहां पर पर क्लिक करके एक्सट्रैक्ट पर पर क्लिक करके इससे एक्सट्रैक्ट कर लेना है अ यहां पर हम यहां पर हमें सीएसस फॉर्ट इमेजीज जस यह सारे फोल्डर दिखेंगे इसके नीचे हमें यह सारी टेंपलेट भी मिल जाएगी हम यह CSS, Font, Image और JS के लिए एक static file create करेंगे और ये HTML template के लिए हम template का एक folder को create करेंगे जहाँ पर हमारी सारी HTML template होगी अगर आपको मेरी ये series अच्छी लगे तो please like कर देना, share कर देना, subscribe भी कर देना और bell icon को भी press कर लेना