हेलो एवरीवन वेलकम टू ऑली बोर्ट सो माय नेम इ हिमांशु शर्मा और हम लोग यहां पर सेशन स्टार्ट कर लेते हैं आज हम लोग यूनिट नंबर थ्री डिस्कस करने वाले हैं हमारे जो सेशन डेली बेसिस पर हम लोग चला रहे हैं उसमें थ्योरी प्लस एमसीक्यू का तो आज हम लोग डिस्कस करेंगे इकोनॉमिक प्लानिंग इन इंडिया और साथ ही साथ हम डिस्कस करेंगे नीति आयोग को इकोनॉमिक प्लानिंग का मतलब क्या होता है आर्थिक नियोजन प्लानिंग मींस कि हमें किस चीज को कैसे प्लान वे में काम करना उसको हम बोलते हैं प्लान प्लान का मतलब यह है कि मान लीजिए मैंने यहां पर कोई काम स्टार्ट किया फॉर एग्जांपल मैं यहां बैठा हूं मैंने थॉट प्रोसेस मेरा स्टार्ट हुआ कि मुझे अभी क्लास आपकी प्लान कि की टॉपिक क्या होगा फर्स्ट फिर उस टॉपिक में मैं क्या क्या चीजें रखूंगा एमसीक्यू क्या होंगे यह सारी चीज ड ऑन होगी तो ये मैंने प्लान वे में प्लान कि और एग्जीक्यूट किया इसको तो इसके रिजल्ट मुझे ये मिले कि मैं लाइव क्लास आपकी ले पा राइट सो दिस इज कॉल्ड द प्लानिंग सो प्लानिंग और नीति आयोग की अगर हम बात करें तो इस टॉपिक को आज हम डिस्कस करने जा रहे हैं तो हम डिस्कशन स्टार्ट करें उसके पहले चैनल को कर दीजिए आप सभी लोग सब्सक्राइब एंड डोंट फॉरगेट टू लाइक द सेशन यह हमारा मोबाइल प है आप को डाउनलोड कर लीजिए यहां से आपको काफी सारी इंफॉर्मेशन काफी सारे पीडीएफ वगैरह मिल जाएंगे अलोंग विद दैट ऑलिव बोर्ड जी आईबी सीईबी का youtube.in पर भी जा सकते हैं राइट चलिए अब सबसे पहले डेफिनेशन की बात करें कि सर प्लानिंग की जो डेफिनेशन होती है वो क्या होती है डेफिनेशन का मतलब प्लानिंग एक्चुअल में है क्या चीज आप बारबार बोल रहे हैं सर इकोनॉमिक प्लानिंग इकोनॉमिक प्लानिंग इंडिया में प्लानिंग की अगर अपन बात करें तो इसको इकोनॉमिस्ट एचडी डिकिंसन ने क्या किया डिफाइन किया एचडी डिकिंसन ने ये बताया है कि इकोनॉमिक प्लानिंग का मतलब होता है कि हम एक बड़े लेवल पर अर्थव्यवस्था में आर्थिक निर्णय ले पाए कि हमें आगे क्या करना है मतलब हम क्या प्रोड्यूस करेंगे और वो जो प्रोडक्शन होगा उस प्रोड्यूस प्रोडक्शन करने के उस प्रोडक्शन को जो भी हमने प्रोड्यूस किया है वो किसको दिया जाएगा और इस चीज का डिसीजन लेगा कौन जो आपकी अथॉरिटी होगी किस बेसिस पर तो वो होगा कंप्रिहेंसिव सर्वे ऑफ द इकोनॉमिक सिस्टम एस अ होल मतलब मतलब अगर मैं बात करूं एचडी डिकिंसन की तो एचडी डिकिंसन के हिसाब से इकोनॉमिक प्लानिंग का मतलब यह है कि हम यहां पर एक मेजर डिसीजन ले मेजर इकोनॉमिक डिसीजन ले पाए कि हम क्या प्रोड्यूस करेंगे और जो प्रोडक्शन होगा उसे हमें किन लोगों को एलोकेट करना होगा और यह जो डिसीजन लिया जाएगा इसे डिटरमाइंड करेंगे हमारी अथॉरिटी जो हमारी हायर अथॉरिटीज होती है जो हमारी गवर्नमेंट होती है वो और यह जो पूरा के पूरा काम होगा यह होगा ऑन द बेसिस ऑफ सर्वे एक कंप्रिहेंसिव सर्वे किया जाएगा इकोनॉमिक सिस्टम का उसके बाद में ये डिसीजन लिए जाएंगे ठीक है मान लिया तो सर ये प्लानिंग कितने टाइप की होती है आप ये बता पाएंगे क्या बिल्कुल इकोनॉमिक वैसे अगर देखें तो बहुत सारे टाइप्स होते हैं अलग-अलग चीजों के पैरामीटर के बेसिस पर अलग-अलग टाइप की प्लानिंग की जाती है ठीक है यहां पर हम बेसिकली टाइप्स ऑफ प्लानिंग में दो टाइप के प्लानिंग की बात करते हैं पहली होती है रीजनल प्लानिंग जिसे हम क्षेत्रीय प्लानिंग बोलते हैं जो एक पर्टिकुलर क्षेत्र के लिए होती है और दूसरी होती है आपकी नेशनल प्लानिंग जो कि आपके राष्ट्रीय स्तर पर पूरी कंट्री के लिए प्लानिंग की जाएगी ठीक तो रीजनल प्लानिंग में हम क्या करेंगे पर्टिकुलर रीजन को कवर अप करेंगे जबकि पूरी कंट्री को हम कवर अप करेंगे इन द नेशनल प्लानिंग राइट चलिए आगे अगर मैं बात करूं कि जो प्लानिंग होती है इसका मेन मोटिव भा हम इकोनॉमिक प्लानिंग क्यों करें द इकोनॉमिक प्लानिंग इज सो रिक्वायर्ड हमारी कंट्री में या मैं किसी भी कंट्री की बात करूं क्योंकि प्लानिंग की शुरुआत हुई है रशिया से कहां से रशिया जब हुआ करता था यूएसएसआर तो ये इकोनॉमिक प्लानिंग करने की इसने बात की थी और इसने फाइव ईयर प्लांस को लंच किया था किसने रशिया ने और इंडिया ने भी इन रशिया के जो फाइबर प्लांस है ना उसको अडॉप्ट किया अगर मैं बोलू कि हम किसे अपना आइडल मानते हैं फॉर द फ यर प्लानिंग तो व है आपका रशिया करेक्ट राइट ठीक और कोई डाउट है तो बिल्कुल आप बीच में पूछ सकते हैं लाइव कमेंट्स आपके पास होते हैं यू कैन कमेंट योर डाउट एंड र आई ट्राई टू रिजॉल्व द क्वेरी ऑफ ल ऑफ यू राइट सो ऑब्जेक्टिव का मतलब होता है उद्देश्य उद्देश्य क्या है इकोनॉमिक प्लानिंग का हमारे देश में भारत की अगर मैं बात करूं तो प्राइमरी गोल जो है ना प्लानिंग का व यह नहीं होता है कि ओनली ब्रॉड बट ब्रॉड का मतलब यह नहीं होता कि सिर्फ बड़े लेवल पर करना नहीं इसको मैं ओपन एंडेड भी करना कि सबका इसमें कंट्रीब्यूशन हो पाए अगर कंट्रीब्यूशन नहीं है तो आउटपुट जो फायदा है वो सबको मिलना चाहिए सो कुछ ऐसी ब्रॉड ऑब्जेक्टिव्स है प्लानिंग के हमारे देश में जिनके बारे में हम बात करने जा रहे हैं देखते हैं क्या-क्या हमारी इकोनॉमिक प्लानिंग जब हम करने बैठते हैं हमारी कंट्री की आर्थिक नियोजन जब किया जाता है प्लान वे में प्लानिंग की जाती है उस टाइम पर हमारी उस प्लानिंग का उद्देश्य क्या होता है राइट नंबर वन सबसे पहले इकोनॉमिक ग्रोथ जिसे हम बोलेंगे आर्थिक वृद्धि आर्थिक वृद्धि का मतलब क्या होता है वो मैं आपको बताता हूं देखिए ग्रोथ का मतलब होता है वृद्धि वृद्धि का मतलब होता है आउटपुट जो हमने लास्ट ईयर हमने चाहे वो जीडी हो चाहे वो जीएनपी हो या पर कैपिटा इनकम हो या इंपोर्ट हो या एक्सपोर्ट हो या जो भी हमने यहां पर आउटपुट लेकर के आए जो भी हमने यहां पर आउटपुट रिजल्ट दिया है उसको इंक्रीज करना चाहे वो लिटरेसी के फॉर्म में हो चाहे वो रोजगार एंप्लॉयमेंट के फॉर्म में हो चाहे वो पोर्टी एलिवेशन मतलब हमने अच्छे काम किए उसको बढ़ाना उस आउटपुट को इंक्रीज करना इकोनॉमिक ग्रोथ है पोर्टी एलिवेशन का मतलब होता है निर्धनता को समाप्त करना धीरे-धीरे कम करना मतलब इनिशियली अगर मैं बात करूं तो सबसे पहले पॉवर्टी निर्धनता को कम किया जाता है फिर वो धीरे-धीरे अपने आप क्या हो जाती है खत्म होने लगती है एंप्लॉयमेंट जनरेशन का मतलब होता है रोजगार सजन रोजगार को पैदा करना यह कहलाता है एंप्लॉयमेंट जनरेशन सोशल जस्टिस का मतलब होता है सामाजिक न्याय सामाजिक न्याय का मतलब है समाज में रहने वाले हर तबके के लोगों को इक्वलिटी मिलना और सोसाइटी में उसे उतनी रेस्पेक्ट मिलना जितनी सभी को मिल फॉर एग्जांपल मैं इक्वलिटी की बात करूं तो आपको याद नहीं होगा मान लीजिए या मैं बोल सकता हूं तब हम लोग नहीं थे हम इंडिपेंडेंस के टाइम की बात करते हैं 1947 की तब हमारी कंट्री में जो दलित लोग हुआ करते थे या जो बैकवर्ड क्लास के लोग हुआ करते थे उनको बहुत सारी चीजें फेस करनी पड़ती थी इट मीस यह हमारी कंट्री के मेन स्ट्रीम में नहीं जुड़े हुए थे भाई उनके साथ इंजस्टिस हो रहा था सोसाइटी में उनके सोशल जस्टिस के लिए आरक्षण जिसे हम बोलते रिजर्वेशन रिजर्वेशन दिया गया यह तो हुआ उनको सोसाइटी में इक्वलिटी में लाने के लिए फिर इकोनॉमिक उनको स्ट्रंग करना है तो लोस में उनको प्रायोरिटी दी जाने लगी अगर मैं बात करूं इक्वलिटी इंजस्टिस की फार्मर्स या आर्टसन की तो उनके साथ भी अगर इंजस्टिस और इक्वलिटी हो रही है इन टर्म्स ऑफ द लोन तो उनको लोन ज्यादा से ज्यादा दिया जाने लगा अंडर द प्रायरिटी सेक्टर लैंडिंग राइट तो सोशल जस्टिस करना इनिक्वालिटी मतलब असमानता को कम करना सेल्फ रिलायंट का मतलब है अपनी अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करना और अर्थव्यवस्था को आधुनिकता में लेकर केना मॉडर्नाइजेशन करना आपकी इकोनॉमी का राइट ट अब अपन देखते इतिहास क्या है इकोनॉमिक प्लानिंग का भारत में सबसे पहले इकोनॉमिक प्लानिंग की अगर मैं बात करूं तो 1934 में सबसे पहला प्रयास फर्स्ट एफर्ट लगाया गया था बाय द एम विश्वेश रया के द्वारा इन्होंने बुक लिखी थी जिसका नाम था प्लान इकोनॉमी फॉर इंडिया फिर सेकंड जो एफर्ट था वह लगाया था कांग्रेस ने और यहां पर एक नेशनल प्लानिंग कमेटी बनाई गई थी अंडर द चेयरमैनशिप ऑफ ह अंडर द चेयरमैनशिप ऑफ पंडित जवाहरलाल फिर क्या हुआ फिर 1944 में सॉरी 1944 में एम एन रॉय लेकर के आए पीपल्स प्लान उसी ईयर एक और प्लान आया था जिसका नाम था बम्बे प्लान बम्बे प्लान कौन लेकर के आया तो बम्बे प्लान जो था ना वो लेकर के आया कौन ए एट इंडस्ट्रियलिस्ट जो थे ना बम्बे के वो लेकर के बम्बे प्लान 1944 में 1945 में क्या हुआ गांधियन प्लान आया यह स्टेप बाय स्टेप एक स्टेप जो हमारे इकोनॉमिक प्लानिंग में आई गांधियन प्लान लेकर के आया कौन श्रीमन नारायण अग्रवाल जी पर यह प्लान सक्सेस नहीं हो पाए फ फाइनली 1950 में एक प्लान आया जिसका नाम था सर स दया प्लान फिर सर्वोदया प्लान जो था ना ये कौन लेकर के आए थे सर्वोदया प्लान को लेकर के आए थे हमारे लोकनायक जेपी नारायण जी बट यह प्लान भी सक्सेस नहीं हो पाया था फिर फाइनली 1950 में हमारी कंट्री में बनाई गई प्लानिंग कमीशन और प्लानिंग कमीशन ने डिसाइड किया कि इंडिया में हमारे इंडिया में फाइव ईयर प्लानिंग की जाएगी और पंच वर्षीय योजना को शुरू किया जाएगा और यह पाच पाच साल के प्लान होंगे जिन्हें हम प्लान करेंगे और उनका एग्जीक्यूशन करेंगे सो दैट हमारी इकॉनमी के जो प्लानिंग इकोनॉमिक प्लानिंग के ऑब्जेक्टिव्स है उन ऑब्जेक्टिव्स को फुलफिल किया जाए उन ऑब्जेक्टिव्स को पूरा करने के लिए और हम प्लान वे में काम करेंगे पाच पाच साल के टारगेट डिसाइड करेंगे उन टारगेट्स को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे ऐसे अगर मैं बात करूं तो फर्स्ट फाइव ईयर प्लान जो था वो आपका लच हुआ था 19 वन में चलिए तो यहां पर मैं आपको पूरे 12 फाइव ईयर प्लान बता देता हूं कब-कब कौन से फाइव ईयर प्लान हुए देखिए आपको एक फार्मूला याद रखना है 3 2 2 5 मींस व्हाट 3 225 और 32 2 मतलब तीन फाइव ईयर प्लान आएंगे फिर 3 साल का गैप फिर दो फाइव ईयर प्लान दो साल का गैप फिर दो फाइव ईयर प्लान 2 साल का गैप फिर लगातार पांच फाइव ईयर प्लांस आएंगे तो मैं आपको एक शॉर्ट ट्रिक बता रहा हूं जो आपको याद रखने में आसान होगा 3225 ये फव यर प्लान है और 322 तीन फ ईयर प्लान आएंगे उसके ठीक बाद आपको क्या मिलेगा यहां पर तीन साल का गैप मिलेगा राइट हां जी चलिए तो मैं एक एक करके 12 फ यर प्लांट है तो मैं पूरे के पूरे 12 फ यर प्लांस की आपको यहां पर प्लानिंग बताता हूं देखो सबसे पहले हम बात करेंगे फर्स्ट फाइव ईयर प्लान की तो फर्स्ट फाइव ईयर प्लान जो था वो 19 में आया था और चला था य 1956 तक सेकंड फाइव ईयर प्लान जो आपका था यह 19 56 में आया और चलेगा 1961 तक थर्ड फाइव ईयर प्लान जो था व आपका स्टार्ट हुआ था 1961 से और चलेगा य कब तक 1966 तक तो यह तीन हुआ 3 25 में 3 फिर तीन साल का गैप फिर एक प्लान यहा पर एक गैप आ गया 1966 से 1969 तक कोई फाइव ईयर प्लानिंग नहीं हुई न साल का ये गैप आ गया फिर जो आपका फोर्थ फाइव ईयर प्लान था ना यह स्टार्ट हुआ 1969 से और चला 1974 तक फिर आपका जो फिफ्थ फाइव ईयर प्लान था ना ये स्टार्ट हुआ 1974 से और यह चलेगा 1979 तक नहीं याद रखिएगा जो फिफ्थ फाइव ईयर प्लान था वो शॉर्ट फाइव ईयर प्लान था ये 4 साल का आया था इसके बाद क्या हुआ जनता पार्टी हमारी कंट्री में रूल करने लगी तो जनता पार्टी ने इस फिफ्थ फाइव ईयर प्लान को रोका और रूलिंग प्लान लच कर दिया 2 साल का तो यहां पर फिर 2 साल 1978 से 1980 तक हमारे देश में रोलिंग प्लान आए मतलब फाइव ईयर प्लानिंग आपकी हो गई स्टॉप फिर आपका आ गया सिक्सथ फाइव ईयर प्लान ठीक है दो फाइव ईयर प्लान आया फिर दो साल का गैप फिर सिक्सथ फाइव ईयर प्लान आपका 1980 में आया जो चलेगा 85 तक और आपका जो सेवंथ फाइव ईयर प्लान था वो 1985 से चला 1990 तक इसके बाद फिर दो साल का गैप आ गया 1990 से 1992 तक कोई फाइव ईयर प्लानिंग नहीं हुई फिर यहां पर आपका एथ नाथ 10थ 11थ और 12थ यह 12 फाइव ईयर प्लान लगातार आपको मिलते चले गए ए फाइव ईयर प्लान जो था वह स्टार्ट हुआ था 1992 में और यह चला 1997 तक अगला आपका 1997 से चला 2002 तक अगला 10थ 2002 से चला 2007 तक 2007 से चला 2012 तक और 2012 से जो फाइव ईयर प्लान चला 12वां आपका ये लास्ट फाइव ईयर प्लान है 2017 तक इसी बीच में 2014 में मोदी गवर्नमेंट आई और मोदी गवर्नमेंट हैज डिसाइडेड टू स्टॉप द फाइव ईयर प्लानिंग इन द कंट्री एंड दे डिसाइड टू एस्टेब्लिश अ न्यू इंस्टीट्यूशन दैट इज कॉल्ड दी नीति आयोग और फर्स्ट जन 2015 को हमारे देश में नीति आयोग एस्टेब्लिश हो गया राइट करेक्ट चलिए आगे चलते हैं राइट अब हम बात करें नीति आयोग की नीति आयोग है क्या एक्चुअल में नीति आयोग नीति बता रहे सर है क्या मोदी गवर्नमेंट जब आई तो उन्होंने डिसाइड किया कि अब हमें ये जो फाइव ईयर प्लानिंग चल रही है ना इससे काम नहीं बन पा रहा है हमारी कंट्री को जिन चीजों की अब जरूरत है क्यों क्योंकि जब हम इंडिपेंडेंट हुए थे ना तब हमें ऐसे सिस्टम की रिक्वायरमेंट थी जहां पर हम प्लान वे में काम करें बट राइट नाउ अब हम आजाद हो गए हैं अब हमें एक दूसरे तरीके की डेवलपमेंट की जरूरत होगी उसके लिए हमारे पास में क्या होना चाहिए दूसरा इंस्टिट्यूशन होना चाहिए तो फिर बना नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया का नाम ही नीति और आयोग का मतलब होता है कमीशन ठीक सो नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया नीति आयोग जनवरी 1 2015 को लांच किया गया बाय द यूनियन कैबिनेट और इसे हम थिंक टैंक ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं क्लियर तो ये जो हमारे नीति आयोग है या हमारा फाइव ईयर प्लानिंग जब हम करते थे तो इकोनॉमिक प्लानिंग के लिए फाइनेंशियल रिसोर्सेस क्या होते थे तो इसमें सबसे अगर अलग-अलग बात करूं तो डोमेस्टिक बजेट री सोर्स है डेफिसिट फाइनेंसिंग है और फॉरेन असिस्टेंसिया से पैसा निकाल लेते थे चलिए अब इतना सब जो हमने पढ़ा उसके कुछ एमसीक्यू हैं जो हम कवर अप करने जा रहे हैं और जिसके आंसर आप लोग बताएंगे और सेशन को लाइक भी करेंगे तो आंसर बताना है आपको क्वेश्चन का तो फर्स्ट क्वेश्चन इज सेइंग दैट कि हु डिफाइंड इनमें से किसने इकोनॉमिक प्लानिंग को डिफाइन किया एज द मेजर डिसी इकोनॉमिक डिसीजन व्हाट एंड हाउ मच इज टू बी प्रोड्यूस एंड टू हूम इट इज टू बी एलोकेटेड बाय दी कॉन्शियस डिसीजन ऑफ द डिटरमिनेट अथॉरिटी ऑन द बेसिस ऑफ द कंप्रिहेंसिव सर्वे ऑफ द इकोनॉमिक सिस्टम एज अ होल एमसी रना डे दादा भाई नवरोजी एचडी डिकनसन प्रोफेसर वी के आर बी राव जल्दी से बताइए इसका करेक्ट आंसर क्या होगा राइट चलिए तो जैसे कि मैं देख पा रहा हूं इसका करेक्ट आंसर आप लोग क्या बता रहे हैं ऑप्शन नंबर सी वड बी द करेक्ट आंसर एचडी डिकनसन य मैंने स्टार्टिंग में ही आपको बताया था करेक्ट क्वेश्चन नंबर टू कहता है कि च ऑफ द फॉलोइंग इज नॉट आप ध्यान से सुनिए ऐसे ही क्वेश्चन आपके एग्जाम में पूछते हैं जो कि डायरेक्ट ना हो कर के थोड़ा सा इनडायरेक्ट क्वेश्चन होता है जिसमें आपको घुमा दिया जाता है क्वेश्चन यह कह रहा है कि इकोनॉमिक प्लानिंग के जो ऑब्जेक्टिव्स है ना उसमें से ऑप्शंस में से कौन सी चीज जो है या कौन सा ऑप्शन जो है वह यहां पर ऑब्जेक्टिव नहीं है देखते हैं इकोनॉमिक ग्रोथ पॉवर्टी एलिवेशन एंप्लॉयमेंट जनरेशन ट फ्रीडम सोशल जस्टिस एंड रिड्यूस द इक्वलिटी तो देखो इकोनॉमिक ग्रोथ है पवटी एलिवेशन है एंप्लॉयमेंट जनरेशन है सोशल जस्टिस रिड्यूस इक्वलिटी है क्या नहीं है टू गेट द फ्रीडम भाई य फ्रीडम के बाद 1950 में हमारा इकोनॉमिक प्लानिंग फर प्लानिंग स्टार्ट हुई है तो इसका बेसिक ऑब्जेक्टिव जो है य चार तीन है या चार है इसमें से टू गेट द फ्रीडम जो होगा नाय इसका मेन ऑब्जेक्टिव नहीं है राइट चलिए नेक्स्ट क्वेश्चन कहता है कि जवाहर रोजगार योजना जो थी वह कब लच की गई थी कौन से फाइव ईयर प्लान में लच की गई थी बताइए भाई राइट राइट तो यह की गई थी सेथ फाइव ईयर प्लान में कब की गई थी सेवंथ फाइव ईयर प्लान में देखते हैं सेवंथ फाइव ईयर प्लान 1985 से 1990 चला था इसमें जवाहर रोजगार योजना को शुरू किया गया था और 1989 में यह स्कीम आई थी जिसमें हमारा यह था कि जो वेज एंप्लॉयमेंट है मतलब मजदूरी करने वाले जो लोग है ना उनको इंप्रूव करें और साथ ही साथ उनको रोजगार के अवसर हम प्रदान कर पाए उन्हें प्रोवाइड कर सके क्वेश्चन नंबर फोर कहता है कि जो नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया है ना उसको हम नीति आयोग के नाम से जानते हैं जिसकी स्थापना जिसको एस्टेब्लिश किया गया था कब पप 10 2014 अगस्त 15 2014 जैन फ 2015 फ फ 2015 बताइए राइट करेक्ट राइट ठीक सो करेक्ट आंसर बिल्कुल जैन फ 2015 में इसका एस्टेब्लिशमेंट हुआ था और अनाउंसमेंट जो हुआ था ना मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को य अनाउंस कर दिया था कि नीति आयोग मतलब कोई ना कोई एक ऐसा इंस्टिट्यूशन आ रहा है जो रिप्लेस करेगा हमारे प्लानिंग कमीशन को इसके जो चेयरमैन है वह कौन है पीएम और पीएम कौन है अभी मिस्टर मोदी राइट चलिए व्हाट वाज द पीरियड ऑफ 10थ फाइव ईयर प्लान जो 10थ फाइव यर प्लान है ना इसका टाइम पीरियड क्या था यह आपको बताना है तो देखो याद कैसे रखेंगे 3 2 2 फ ठीक अब अगर अपन को 12 लास्ट फाइव ईयर प्लान थे 10 बताना तोन पीछे से चलते हैं ठीक है तो यहां पे 10th 11थ और 12थ 12थ फाइव ईयर प्लान का जो टाइम था वो था 201 से 2017 तो फिर यह 2012 में एंड हुआ होगा स्टार्ट कब हुआ होगा 2007 में अब जब यह 2007 में स्टार्ट हुआ इट मींस कि 2007 में एंड हुआ होगा स्टार्ट कब हुआ होगा 2002 में तो यहां पर अगर मैं बात करूं कि 10थ फ ईयर प्लान का जो टाइम है वह क्या है आपका 2002 से 2007 का जो कि ऑप्शन नंबर डी में मुझे दिखाई दे रहा है अगला क्वेश्चन यह कहता है कि च पीरियड वास नेम द पीरियड ऑफ प्लान हॉलिडे इसमें से कौन से टाइम पीरियड को हम प्लान हॉलीडे बोलते हैं देखो यह तो फाइव ईयर प्लान है यह भी फ ईयर प्लान है 78 तक चला था यह भी फ ईयर प्लान है तो 3:2 5 हमने ऐसे याद किया ना 3 225 तो 3 साल के फाइव ईयर प्लान आए थे फिर 3 साल का गैप था और वो 3 साल का पहला गैप 1966 से 1969 का था उसी को हम यहां पर क्या बोलते हैं प्लान हॉलिडे के के नाम से जानते हैं राइट चलिए अगला क्वेश्चन कहता है डबलिंग पर कैपिटा इनकम मतलब जो हमारी पर कैपिटा इनकम है ना प्रति व्यक्ति आए इसको डबल करने का जो उद्देश्य था इसको डबल करने का दुगना करने का जो उद्देश्य था 10 साल में वोह ऑब्जेक्टिव था किस फाइव ईयर प्लान का 10थ का 12थ का सिक्सथ का या फिर एथ फाइव ईयर प्लान का बताइए जल्दी से बताएंगे आप सभी लोग [संगीत] राइट तो यह था हमारा 10थ फाइव ईयर प्लान का 10थ फव ईयर प्लान का हमने अभी टाइम ड्यूरेशन भी देखा था कि 2002 में य डिसाइड किया था कि आने वाले 10 सालों में हम क्या करेंगे हमारी जो पर कैपिटा इनकम है ना इसको डबल कर लेंगे अगला क्वेश्चन है द आइडिया ऑफ इंक्लूसिव ग्रोथ इंक्लूसिव ग्रोथ का मतलब होता है समा वेशीय वृद्धि और समावेशी वृद्धि इंक्लूसिव ग्रोथ का मतलब है ओवरऑल डेवलपमेंट में बहुत सारी चीजों को इंक्लूड करके आगे बढ़ाते है तो जो आइडिया था ना इंक्लूसिव ग्रोथ का वो कहां से आया था मतलब वो कौन से फाइव ईयर प्लान में हम लेकर के आए थे 11थ 10थ 12थ या फिर ए करेक्ट तो देखो यह जो ऑब्जेक्टिव था ना यह 11थ फाइव ईयर प्लान का था जिसमें हमने बात की थी इंक्लूसिव नहीं 12थ नहीं इंक्लूसिव ग्रोथ की बात जो हुई थी वो 11थ फाइव ईयर प्लान में हुई थी राइट राइट चलिए अगला देखते हैं नेक्स्ट क्वेश्चन कहता है नेक्स्ट क्वेश्चन ये कहता है कि जो नेशनल इंस्टिट्यूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया है उसे हम नीति आयोग के नाम से जानते हैं जिसे एस्टेब्लिश किया गया था बाय अ रेजोल्यूशन ऑफ द यूनियन कैबिनेट ये अपन ने देख ही चुके हैं जैन फ 2015 में इसका एस्टेब्लिशमेंट हुआ था चलिए लास्ट क्वेश्चन और थोड़ा सा टफ क्वेश्चन ठीक है ऐसे क्वेश्चन एग्जाम में आ जाते हैं क्वेश्चन है लेकिन थोड़ा सा टफ भी है लास्ट तो है ही लेकिन लास्ट के साथ-साथ यह क्वेश्चन आपको थोड़ा सा क्या करेगा ट्रिकी क्वेश्चन होगा इन दिसंबर 2018 वर्ष 2018 में दिसंबर में नीति आयोग जो था वो पब्लिश करता है अपनी कंप्रिहेंसिव नेशनल स्ट्रेटेजी को हमारी कंट्री के लिए फुल एक्सपोजिशन के साथ में डैश क्रिटिकल एरियाज की कौन-कौन से क्रिटिकल एरियाज को हमें डेवलप करना है और यह पहचान करेगा प्रीवियस अंपलिंग को जो पहले पूरा कर चुके हैं और कुछ रिस्ट्रिक्शंस को साथ ही साथ ये रिकमेंड करेगा नए रास्ते को और यह साथ ही नए ऑब्जेक्टिव्स भी लेकर के चलेगा तो इसमें कौन-कौन से या कित तने क्रिटिकल एरियाज को रिकॉग्नाइज किया था 51 62 41 या फिर 81 करेक्ट राइट सो द करेक्ट आंसर वुड बी ऑप्शन नंबर सी ये 41 क्रिटिकल एरियाज में काम कर रहा था चलिए तो आज हमने 10 क्वेश्चन प्लस कुछ डिटेल कुछ टॉपिक थ्योरी को डिस्कस किया आगे बढ़ते हैं ये मेरा टे ग्रा चैनल का लिंक है आप इसे ज्वाइन कर सकते हैं और लिंक के थ्रू या फिर आप क्यूआर कोड को स्कैन करके डायरेक्टली मेरे टे ग्रा चैनल पर आ जाएंगे आपको कोई भी डाउट है कोई प्रॉब्लम है कुछ भी है तो आप मुझसे डिस्कस कर सकते हैं जी आईबी सिलेक्शन बैच ये ऑलरेडी स्टार्ट हो गया है फर्स्ट ऑफ नवंबर से बाइलिंगुअल और इंग्लिश मीडियम बैच आप जिसमें चाहे उसमें एनरोल कर सकते हैं 20 पर ऑफ चल रहा है यदि आप यूज करोगे कोड हिमांशु तो आपको एडिशनल 5 पर डिस्काउंट मिल जाएगा सो गो एंड एनरोल ना ये दो तरीके के बैच है इंग्लिश मीडियम और बाइलिंगुअल जहां पर आपको क्लासेस मिल जाएंगी चारों सब्जेक्ट की आपको चारों चीजें मिल जाएंगी इसके अलावा अगर मैं बात करूं तो यह जी आईबी सुपर इलिट सब्सक्रिप्शन है जहां पर आपको मिलता है एक्सेस ऑफ ऑल द कोर्सेस जो भी हमारे अपकमिंग एग्जाम के लिए आ रहे हैं ई नोट्स आपको मिल जाएंगे टेस्ट सीरीज आपको मिलेगी तो ये सारी चीजें और जितनी भी बैच हमारे एग्जाम तक 2024 में तक जितनी भी बैचेज लंच होंगी उन सभी का एक्सेस आपको मिलेगा तो इसको भी अगर आप एनरोल करना चाहो तो आप यहां पर यूज करेंगे कोड हिमांशु तो आपको 20 पर का जो ऑफ चल रहा है प्लस 5 पर का ऑफ हाथो हाथ मिल जाएगा सो जल्दी से जाइए एनरोल कीजिए www.oliveboard.in पर कोर्सेस में जाके कोर्स चूज कीजिए वहां पर आपको सब्सक्राइब का ऑप्शन मिलेगा तो वहां से आप पेमेंट ऑप्शन पर जाएंगे तो ऐसा आपको ऑप्शन मिलेगा जहां पर लिखा होगा हैव अ कूपन कोड वहां पर आपको कोड यूज करना है हिमांशु एंड रिडीम कर देना है तो आपको 20 प् 5 पर ऑफ मिल जाएगा इंस्टेंट राइट गो एंड एनरोल नाउ इसके अलावा मैं बात करूं अगर आपने सेशन को पूरा देखा नहीं देखा तो देख लीजिए लाइक कीजिए शेयर कीजिए चैनल को सब्सक्राइब करने के साथ बेल को ट बेल आइकन को हिट कर देना आपको सारे नोटिफिकेशन आपके डिवाइस पर मिल पाएंगे और आप कमेंट करके हमें बताएंगे आपको हमारा सेशन कैसा लगा राइट सो आई एम एंडिंग द सेशन राइट नाउ मैं आपको मिलूंगा नेक्स्ट क्लास में तब तक के लिए थैंक यू सो मच हम मिलेंगे आपको नेक्स्ट क्लास में