Transcript for:
ड्रॉप शिपिंग के लिए संपूर्ण मार्गदर्शिका

तो मैंने इन चार महीनों में ड्रॉप शिपिंग से ₹ लाख की सेल्स जनरेट की है जिसमें मैंने ऐड्स में ₹ लाख खर्च किए थे और मेरा प्योर प्रॉफिट 4 से ₹ लाख का निकला है और जब से इंडिया में यूपीआई आया है ना तब से ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड तो बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है सो दिस इज द राइट टाइम टू स्टार्ट ड्रॉप शिपिंग एंड लेट मी टेल यू आप यहां पे सिर्फ पैसे कमाने के गोल से मत आओ क्योंकि यहां पे आपको इवैल्युएबल लर्निंग्स भी बहुत सारी मिलती है प्रोडक्ट कैसे ढूंढोगे शिपिंग कैसे करोगे अपनी सेल्स कैसे जनरेट करोगे यू लर्न एवरीथिंग तो ये वीडियो ना एक क्रैश कोर्स होने वाला है जहां पे मैं बिगिनिंग से सिखाऊंगा कि आप प्रोडक्ट कैसे ढूंढोगे और फाइनली सेल्स कैसे जनरेट करोगे तो इस वीडियो के एंड तक स्टिक करना क्योंकि आई बेट ये वाली वीडियो आपको इंटरनेट पर कहीं भी नहीं मिलने वाली है तो फटाफट उठाओ अपने लैपटॉप प्रैक्टिकली करो या उस पर नोट्स बनाओ लेकिन शुरू हो जाओ अब पॉइंट्स पे आने से पहले हम ये समझते हैं कि ड्रॉप शिपिंग एक्चुअली में होती क्या है तो ड्रॉप शिपिंग में बेसिकली आप किसी और का प्रोडक्ट सेल करते हो जिसकी इन्वेंटरी आपके पास नहीं होती है आप सिर्फ सेलिंग करते हो और प्रोडक्ट कोई और श करता है सेल करने के बाद जो कमीशन होता है वोह आप अपने पास रखते हो बेसिकली ये ई-कॉमर्स ही है बस यहां पर आपके पास किसी भी प्रोडक्ट की इन्वेंटरी नहीं होती है तो अगर आप ई-कॉमर्स में घुसना चाहते हो तो दिस इज द बेस्ट वे पॉसिबल क्योंकि यहां पर आपको प्रोडक्ट इन्वेंटरी इन सब चीजों का झंझट रखने की बिल्कुल जरूरत ही नहीं होती है आपको सिर्फ और सिर्फ फोकस करना पड़ता है कि मैं इस पर्टिकुलर प्रोडक्ट की सेल्स कैसे लेकर आ सकता हूं और इसमें ना आपको प्रोडक्ट शिपमेंट पेमेंट गेटवे अपनी प्रोडक्ट्स ऐड्स के थ्रू कैसे सेल करोगे ई-कॉमर्स स्टोर ये सारी चीजें सीखने की जरूरत पड़ती है जो आज मैं इस वीडियो में इन डेप्थ कवर करने वाली हूं ताकि आपको हर एक पॉइंटर की इन डेप्थ डिटेल हो और आप बहुत इजली स्टार्ट कर सको अब मैं आपको स्टार्टिंग स्टेज में ड्रॉप शिपिंग स्टार्ट करने इसलिए कह रही हूं क्योंकि क्या होता है ना जब आप ई-कॉमर्स स्टार्ट करते हो तो वहां पे आपको अपने प्रोडक्ट की इन्वेंटरी रखनी पड़ती है जिस कारण आपका इन्वेस्टमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाता है वेयर एज अगर हम ड्रॉपशिपिंग की बात करें तो यहां पे आपको इन्वेंटरी का झंझट नहीं रहता है तो आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ अपना ई-कॉमर्स स्टार्ट कर सकते हो तो अब हम चलते हैं हमारे पहले पॉइंटर की तरफ जो है प्रोडक्ट रिसर्च तो ड्रॉपशिपिंग स्टार्ट करने से पहले ना एक प्रोडक्ट होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि जब तक हम प्रोडक्ट नहीं डिसाइड करेंगे हम हमारी वेबसाइट का नाम भी नहीं खरीद सकते हैं और इसके अलावा हम हमारी वेबसाइट भी नहीं डिजाइन कर पाएंगे क्योंकि प्रोडक्ट के हिसाब से ये सारी चीजें होती हैं अब जब भी आप प्रोडक्ट सिलेक्ट करो ना तो आपको तीन चीजें दिमाग में रखने की बहुत ज्यादा जरूरत है नंबर वन क्या वो आप जो प्रोडक्ट सिलेक्ट कर रहे हो वो सीजनल तो नहीं है नंबर टू क्या वो मार्केट में चल रहा है मतलब ऐसा तो नहीं है कि पहले लोग उसे बहुत ज्यादा खरीद रहे थे लेकिन अब उसका कोई ट्रेंड नहीं है और नंबर थ्री क्या आप उस प्रोडक्ट को मेटा एड्स या फिर facebooksignup.in उनका सबसे पुराना पब्लिश्ड ऐड सेट कौन सा है और क्या वो अभी भी एक्टिव है कि नहीं क्योंकि इससे क्या होता है ना आपको समझ जाता है कि इनका ये जो ऐड है ना उनको कन्वर्ट करके दे रहा है क्योंकि कोई भी सेलर इतने लंबे समय तक एक ही ऐड चालू करके नहीं रखता है अगर वो उसको प्रॉफिट नहीं दे रहा है तो और ये जो प्रोसेस है ना ये एक बार का नहीं है आपको बार-बार चेक करना पड़ेगा कि वो पर्टिकुलर एड सेट कितनी बार लॉन्च हुआ है और अगर आपको एक ही प्रोडक्ट बहुत सारे एड सेट में दिखता है ना तो आप ये भी समझ सकते हो कि ये वाला प्रोडक्ट इनका बहुत ज्यादा सेल हो रहा है अब ड्रॉप शिपिंग के लिए ना दो तरह के प्रोडक्ट होते हैं एक जो प्रॉब्लम को सॉल्व करें जैसे आप कार की कोई एक्सेसरीज रहे हो या फिर किचन के कोई अप्लायंस बेच रहे हो या फिर कोई कटर बेच रहे हो ये ऐसी चीजें होती हैं जो किसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर रही है और ड्रॉप शिपिंग में जो मैंने पर्सनली एक्सपीरियंस किया है ऐसे प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा सेल होते हैं और दूसरे होते हैं नीट को सॉल्व करने वाले जैसे कपड़े हो गए जूते हो गए आप इसमें भी ट्राई कर सकते हो कपड़ों में कर सकते हो बट जूते जैसे जो पार्ट होते हैं वहां पर आपको ज्यादा टाइम लगता है ड्रॉप शिपिंग में सक्सेसफुल होने में क्योंकि जूते एक ऐसी चीज है ना जो लोग ब्रांडेड पहनना पसंद करते हैं तो देयर आर रेयर चांसेस कि आपकी ड्रॉपशिपिंग गिग में जूते वाला पार्ट चल पाएगा तो आप ऐसा कर सकते हो कि कोई ऐसा प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट निकालो जो किसी प्रॉब्लम को सॉल्व कर रहा है और आप उसको सेल कर पाओ एक बात मेरी हमेशा ध्यान में रखना कि आपका जो प्रोडक्ट होता है वही आपकी ड्रॉप शिपिंग का सक्सेस डिसाइड करता है आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो आप ड्रॉप शिपिंग में कितनी भी मेहनत कर लो आप नहीं चलोगे प्रोडक्ट चूज करना एक बहुत इंपॉर्टेंट पार्ट होता है ड्रॉप शिपिंग का अब जब आपने बहुत सारी प्रोडक्ट की रिसर्च कर ली और आपको लग रहा है कि आपको अच्छा प्रोडक्ट मिल गया है तब भी यहां पर काम कामने खत्म होता है आपको तीन-चार चीजें और चेक करने की जरूरत है सबसे पहला कि वो पर्टिकुलर प्रोडक्ट को कितने लोग मार्केट में बेच रहे हैं जो आप है तो सबसे पहला पॉइंटर ये चेक करने की जरूरत है कि आपके कंपट र्स कितने हैं और किस प्राइस पॉइंट पर उसको बेच रहे हैं नंबर टू आपको चेक करने की जरूरत है कि मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है क्या वो प्रोडक्ट अभी भी ट्रेंडिंग है कि वो डिक्लाइन हो चुका है फॉर एग्जांपल एक टाइम पे ड्रॉप शिपिंग में टेंपरेचर बॉटल्स का बहुत बड़ा ट्रेंड आया था जहां पे लोग टेंपरेचर बॉटल्स ही बेच रहे थे अलग-अलग प्राइस पॉइंट पे एंड मैंने भी ये खुद किया है मैंने टेंपरेचर बॉटल्स ड्रॉपशिपिंग के थ्रू बेची है मैंने वो वेबसाइट वर्डप्रेस प बनाई थी जिसका नाम है e.in आपको देखना है तो आप जाके देख सकते हो शुरू में ना उसमें बहुत अच्छी सेल आई थी बट धीरे-धीरे जो मार्केट ट्रेंड था ना उसका वो डिक्लाइन होता गया जिससे मेरी कॉस्ट पर परचेस भी बढ़ गई एंड आई स्टॉप्ड दैट तो आपको यह भी चेक करने की जरूरत है कि मार्केट में क्या उस प्रोडक्ट का ट्रेंड चल रहा है कि नहीं चल रहा है नंबर थ्री आपको चेक करने की जरूरत है कि क्या वो प्रोडक्ट सीजनल है कि नहीं फॉर एग्जांपल बारिश का सीजन आ रहा है और मैं मिनी एसी या फिर मिनी कूलर अगर ड्रॉप शिपिंग के थ्रू बेच रही हूं तो देयर आर रेयर चांसेस कि कोई उसे खरीदेगा ऑन दी अदर हैंड अगर मैं छाता जैसा कोई चीज या फिर कुछ रेनी सीजन से रिलेटेड उसी सीजन में बेच रही हूं तो हो सकता है कि वो प्रोडक्ट बहुत अच्छे से बिके कई सारे ड्रॉपशिपर्स होते हैं जो सीजनली भी बहुत ज्यादा खेलते हैं जो सीजन आता है उस सीजन में उस पर्टिकुलर चीज से रिलेटेड कुछ ना कुछ बेचते हैं तो आपको ये चीज भी चेक करने की बहुत ज्यादा जरूरत है अब मानिए आपको ना एक प्रोडक्ट बहुत अच्छे से समझ आ गया है अब आपको ये प्रोडक्ट्स मिलेंगे कहां ये आपको सोचने की जरूरत है तो मैं ना आपको ये चीज पहले ही क्लियर कर देती हूं कि मैं जितने भी टूल्स यहां मेंशन करूंगी ना कोई से भी स्पंस नहीं है ये मेरा पर्सनल एक्सपीरियंस है मुझे जो टूल्स अच्छे लगे हैं वो मैं आपको बता रही हूं और अगर आपको ड्रॉप शिपिंग चालू करनी है तो आपको टूल्स का यूज़ तो करना ही पड़ेगा तो दिस इज नॉट एट ऑल स्पंस वीडियो अब इंडिया में ड्रॉप शिपिंग पे सबसे ज्यादा अच्छा प्लेटफॉर्म ोो क्लाउ है क्योंकि यहां पर आपको मल्टीपल वैरायटी में प्रोडक्ट्स भी मिल जाते हैं और इसका यूजर इंटरफेस ना बहुत ज्यादा आसान है तो बहुत इजली प्रोडक्ट भी ढूंढ सकते हो और डायरेक्टली इसे अपनी ई-कॉमर्स स्टोर से कनेक्ट भी कर सकते हो मैंने पर्सनली ोो क्लाउ यूज़ किया है मुझे अच्छा लगता है तो अगर आप शुरुआत करने जा रहे हो तो आप इसका यूज़ कर सकते हो और अगर आप सोच रहे हो कि आपको यूएस टारगेट ऑडियंस लेकर चलना है तो वहां पर सीजे ड्रॉपशिपिंग करके ऐप बहुत ज्यादा चलता है तो आप उसे भी ट्राई कर सकते हो और रोपोसो क्लाउड की बेस्ट चीज यह है कि आपको वहां पे बहुत कम प्राइस से लेकर बहुत हाई प्राइस पॉइंट तक सारे प्रोडक्ट की रेंजेस मिल जाती हैं तो आप अपने हिसाब से चूज कर सकते हो कि आपको कौन सा प्रोडक्ट सिलेक्ट करना है और अगर आप बहुत ही ज्यादा इनिशियल फेज में हो आपको लग रहा है ये सारी चीजें नहीं कर पाऊंगा तो मैं सजेस्ट करूंगी आप मू से ट्राई करके देख लो दो वहां पर बहुत सारी कॉम्प्लिकेशंस हैं आपको ऑर्डर्स मैनुअली प्लेस करने पड़ते हैं बट टेस्टिंग फेस के लिए या शुरू के 20-50 ऑर्डर्स के लिए लिए मू मोर देन इनफ है क्योंकि वो आपको रिसेल का भी ऑप्शन देता है बस दिक्कत वही है कि आपको सारी चीजें वहां पर मैनुअली ही करनी पड़ती है तो आप ो क्लाउड की तरफ थोड़ा ज्यादा मूव ऑन करो क्योंकि वहां पर आपको सब कुछ इजली इंटीग्रेटेड मिल जाता है इसके अलावा ना बहुत सारे एप्स और भी ऐसे हैं जहां से आप प्रोडक्ट सोर्स कर सकते हो उसकी भी फ्री चीट शीट आपको मेरे डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगी तो जाके चेक कर लेना और आपको जो भी समझ आए आप वहां से प्रोडक्ट मंगवा सकते हो अब आते हैं हमारे सेकंड पॉइंटर पे आपकी वेबसाइट का नाम क्या होगा अब यहां पर ना सबसे बड़ी गलती ड्रॉपशिपर यही करते हैं कि अगर वो फॉर एग्जांपल कार वैक्यूम के बारे में कुछ सेल कर रहे हैं तो वो ना नाम भी वैसे ही रख लेते हैं फॉर एग्जांपल का वैक्यूम इ तो इससे क्या होता है आप एक ही कैटेगरी में स्टिक हो जाते हो और ड्रॉप शिपिंग एक ऐसा चीज है जहां पर आप एक प्रोडक्ट से हमेशा नहीं रन कर सकते हो आपको हमेशा हो सकता है एक प्रोडक्ट काम नहीं कर रहा हो तो दूसरे प्रोडक्ट पर स्विच करना पड़े मतलब अगर आप कार वैक्यूम बेच रहे हो तो आप कैटेगरी में आपको रुकने की जरूरत नहीं पड़ती है अब वेबसाइट का नाम खरीदने के लिए सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म्स है ग डडी हो गया होस्टिंगर हो गया नेम चीप हो गया यहां पर आप सर्च करो आप ब्रांड का नाम सोच के सर्च करो कि यह वाला अच्छा लग रहा है तो इसे आप बहुत इजली इन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हो अब हमने डोमेन नेम खरीद लिया है हमारा प्रोडक्ट भी चूज हो गया है अब हमारा नेक्स्ट स्टेप आता है हमारी ई-कॉमर्स स्टोर बनाना तो कमिंग टू पॉइंट नंबर थ्री कि हम अब हमारी ई-कॉमर्स स्टोर सेटअप करेंगे अब 90 पर से भी ज्यादा लोग इंडिया में वू कॉमर्स या फिर स्टोर बनाते हैं लेकिन मैं ना यूजुअली सजेस्ट करती हूं कि आप अपनी स्टोर शॉफ पे बनाओ एंड लेट मी टेल यू द रीज़न व्हाई क्योंकि शॉफ पे शुरू के 3 महीने आप सिर्फ शफ वही आपको चीज चार-पांच फ्री थीम्स पहले से मिलती हैं और सबसे अच्छी कस्टमाइज होने वाली थीम रिफ्रेश है अगर मैं भी कोई ड्रॉप शिपिंग एक चालू करती हूं ना तो रिफ्रेश थीम के हिसाब से ही अपनी वेबसाइट को डिजाइन करती हूं अब अपनी ई-कॉमर्स स्टोर सेटअप करने से पहले दो चीजें बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है आपने जो प्रोडक्ट सिलेक्ट किया है ना उसको सबसे पहले अपने घर पर मंगवा हो और वहां पर चेक करो कि उस प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी है कि नहीं और जिस प्राइस पर आप उसे बेचने का सोच रहे हो ना क्या वो उस प्राइस पॉइंट को जस्टिफाई कर रहा है कि नहीं सबसे पहले उसका क्वालिटी चेक करो उसका प्राइस पॉइंट चेक करो एंड एंड सबसे इंपॉर्टेंट चीज होगी कि आप उसका शूट करो क्योंकि यूजुअली लोग क्या करते हैं ड्रॉप शिपिंग के टाइम पे जो भी प्रोडक्ट की इमेजेस उन्हें इंटरनेट से मिलती है वही यूज कर लेते हैं अपनी वेबसाइट पर भी और ऐड्स में भी ऐसे आपको जल्दी कन्वर्जन नहीं मिलते हैं अगर आप बहुत अच्छे से कंटेंट शूट कर रहे हो अपने प्रोडक्ट का तो उससे आपकी ऑथेंटिसिटी भी बढ़ती है और आपका प्रोडक्ट अलग से ही निकल कर आता है और सबसे इंपॉर्टेंट चीज मैं आपको ना प्रोडक्ट घर पर इसलिए मंगाने के लिए कह रही हूं क्योंकि जब आप ड्रॉप शिपिंग चालू करते हो तो आपके बहुत सारे कंपटीसन प्रोडक्ट सेल कर रहे होते हैं और अगर आप facebooksignup.in प्र है वो कौन सी प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व कर रहा है और आपको इसके लिए कोई प्रोफेशनल फोटोग्राफर हायर करने की जरूरत नहीं है किसी स्टूडियो में जाने की जरूरत नहीं है आप घर पर ही बहुत अच्छे से इनका फोन से शूट कर लो और बहुत सारे एआई टूल्स हैं मार्केट में जो इन प्रोडक्ट को बहुत अच्छे से एनहांस करके दे देंगे उसकी भी फ्री चीट शीट आपको मेरे डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगी तो जाके चेक कर लेना कि कौन से टूल से आप कैसे अपनी प्रोफाइल को एनहांस कर सकते हो अब जब आपने अपने प्रोडक्ट का शूट कर लिया है ना तो सबसे पहले चले जाओ कैवा पे कैवा पे बहुत अच्छी डिजाइनिंग कर लो बैनर्स बना लो फोटोज बना लो जो आप अपनी ई-कॉमर्स स्टोर पर यूज करोगे क्योंकि ई-कॉमर्स स्टोर भी बहुत इंपॉर्टेंट है कि बहुत ऑथेंटिक लुकिंग लगे अगर आप वही घिसी पिटी इमेजेस यूज़ कर रहे हो तो लोग आपकी वेबसाइट से कन्वर्ट नहीं होंगे तो बैनर्स बनाओ कवा से कवा पे आपको बहुत सारे फ्री टेंपलेट्स मिल जाते हैं कोई भी यूज़ कर लो एक अच्छा सा बैनर क्रिएट कर लो और उसके बाद उसे अपनी ई-कॉमर्स स्टोर पर ऐड कर दो और जब भी आप डिजाइनिंग करते हो ना तो अपनी वेबसाइट के चार से पांच कलर पैलेट जरूर बना लो शॉफ पे बहुत इजली ये कस्टमाइज भी हो जाता है आप सेटिंग्स पे जाकर कलर पै पलेट अपने हिसाब से चूज कर सकते हो तो ब्रांड और आपके प्रोडक्ट के हिसाब से आपको जो भी कलर पैलेट अच्छा लग रहा है जिसमें आपके टेक्स्ट बहुत अच्छे से विजिबल हो वैसे कलर पैलेट चूज करो और हर एक स्लाइड में या हर एक पेज में कलर पैलेट चेंज करते रहो बस उसी कॉमिनेशन का रखो आप अपने शॉफ स्टोर तो बहुत इजली डिजाइन कर लोगे लेकिन कुछ पेजेस होते हैं जो ऐड करना बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं जैसे प्राइवेसी पॉलिसी का रिटर्न एंड रिफंड्स का शिपिंग पॉलिसी का क्योंकि ये जब पेजेस लोग आपकी वेबसाइट पर देखते हैं ना तो आपकी ट्रस्टबिन है और शॉफ पे आप डायरेक्टली इनके फ्री टूल्स या एआई का यूज करके बहुत अच्छे से ये सारे पेजेस बना सकते हो और अपनी ई-कॉमर्स स्टोर पे ऐड कर सकते हो मैंने ना पर्सनली शॉफ पे बहुत सारी ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट्स क्रिएट की है और ये इतना ज्यादा डिफिकल्ट नहीं है दो-तीन दिन में आप इसे मास्टर भी कर लोगे और बहुत अच्छे से अपनी स्टोर भी बना लोगे जस्ट मेक श्यर करो कि आपकी जो भी वेबसाइट है वो बहुत अच्छी दिखनी चाहिए एंड इसी पे आती हूं मैं अपने नेक्स्ट पॉइंटर पे अब ना आप दे रहे हो फ्री शिपिंग दे रहे हो या प्रीपेड पे कोई डिस्काउंट दे रहे हो तो उसे बहुत अच्छे से हाईलाइट करके देखो क्योंकि मैंने पर्सनली देखा है कि ये जो हेडर्स होते हैं ना ये आपके कन्वर्जन के चांसेस बहुत ज्यादा इंक्रीज कर देते हैं दूसरी बात करते हैं आपके प्रोडक्ट पेज की अब आपको प्रोडक्ट पेज ऐसा नहीं कि आपने इमेज डाल दी नाम लिख दिया और उसके बाद डिस्क्रिप्शन लिख दिया और आपको कन्वर्जंस आने लगेगी प्रोडक्ट पेज को बहुत अच्छे से ऑप्टिमाइज करना है जहां पर आप टाइटल में अच्छे से अपने कीवर्ड्स इंक्लूड कर रहे हो डिस्क्रिप्शन बहुत ज्यादा कड़क लिख रहे हो सब बता रहे हो कि प्रोडक्ट किस बारे में है कैसे प्रॉब्लम सॉल्व कर रहा है कस्टम को क्या मिलेगा ऑर्डर करने पे और इमेजेस बहुत अच्छी होनी चाहिए एक नॉर्मल इमेज रखो एक एडिटेड रखो मतलब पांच-छह इमेजेस अच्छे से ऐड करके रखो एंड आई वुड आल्सो सजेस्ट कि आप अपनी वेबसाइट पर कहीं ना कहीं यूजीसी कंटेंट भी अपलोड करके रखो शॉफ पे आपको इसके बहुत सारे एप्स मिल जाएंगे जिसके थ्रू आप यूजीसी कंटेंट बहुत इजली अपलोड कर सकते हो और शॉफ पे कौन-कौन से एप्स यूज कर रहे हैं ना उसकी भी फ्री चीटशीट आपको डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगी आप जाकर चेक कर सकते हो अब बात करते हैं आपके चेकआउट पेज की और यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट पार्ट होता है क्योंकि यहां पर कस्टम फाइनल स्टेज पे होता है आपके प्रोडक्ट खरीदने के तो आपका जो चेकआउट पेज होता है ना उसको बिल्कुल भी कॉम्प्लिकेटेड मत रखो इतना इजी रखो कि कस्टमर आए ऐड टू कार्ड करे और बहुत इजली चेक आउट करके पैसे देकर चला जाए अब इसके लिए वन क्लिक चेकआउट वर्क्स द बेस्ट और सिंगल चेकआउट पेज लगाने के लिए ना यहां पर ना आप कैश ऑन डिलीवरी के भी बटन ऐड कर सकते हो और अगर आप प्रीपेड ऑर्डर में कोई डिस्काउंट दे रहे हो ना तो उसका भी बटन ऐड कर सकते हो इससे क्या होता है ना आपकी कन्वर्जन बहुत ज्यादा इंक्रीज होती है इसके अलावा ना यही सेम चीज करने के लिए आपको बहुत सारे ए शफा पे मिल जाएंगे तो आप वो भी चेक कर सकते हो मुझे ये वाला सबसे बेस्ट लगता है अब यूजुअली मैं अपनी ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट पे एक चीज और करके रखती हूं वो है प्रोडक्ट का बंडल्स क्रिएट करना ये मैं यूजुअली करती हूं शफाई पे एक ऐप आता है जिसका नाम है प्रोडक्ट बंडलर प्रोडक्ट पेज पे नीचे आपको प्रोडक्ट के बंडल क्रिएट करने हैं और उस पर एक डिस्काउंट देना है इससे क्या होता है जहां पर एक कस्टमर आपका एक प्रोडक्ट खरीदने आता है ना तो वो डिस्काउंट के चक्कर में मल्टीपल प्रोडक्ट्स खरीद कर चला जाता है इससे ना आपकी बास्केट साइज का प्राइस बहुत ज्यादा बढ़ता है और आपका कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट बहुत कम हो जाता है अब हम बात करते हैं हमारे नेक्स्ट पॉइंटर की व्हिच इज डिसाइडिंग कि आपके प्रोडक्ट का प्राइस क्या रहेगा तो इसके लिए जैसे मैंने आपको पहले पॉइंटर में समझाया सबसे पहले आप अपने कंपटीसन करना स्टार्ट कर दो देखो कि आपके कंपीटीटर्स किस प्राइस पॉइंट पे उस पर्टिकुलर प्रोडक्ट को बेच रहे हैं जिससे आपको समझ आएगा कि उन्होंने अपना मार्जिन कितना रख रखा है लेकिन किसी भी प्रोडक्ट की जब हम प्राइसिंग करने जाते हैं ना तो हमें तीन-चार फैक्टर्स का इंपॉर्टेंट बहुत ज्यादा होता है सबसे पहला कि आप यह देखो कि आपको मैन्युफैक्चर से या आप कहीं से भी प्रोडक्ट ले रहे हो कितने में पड़ रहा है नंबर टू कि आपको एड्स का कितना ज्यादा कॉस्ट आने वाला है नंबर थ्री आपके शिपिंग का जो भी कॉस्ट है इन केस अगर उसमें रिटर्न्स आ जाते हैं तो आपको वो रिटर्न्स का कॉस्ट भी अपने प्राइस में इंक्लूड करना पड़ता है क्योंकि इन केस अगर रिटर्न आ भी जाएंगे तब भी आपके पास इतना अमाउंट रहेगा कि आप लॉस में नहीं जाओगे फॉर एग्जांपल अगर मैं कोई मैन फैक्चर से प्रोडक्ट खरीदती हूं ₹2000000 या ₹1 एक प्रॉफिट मार्जिन भी सेट करके रखूंगी और कई लोगों को लगता है कि अगर आप एक प्रोडक्ट पे बहुत हाई मार्जिन रखते हो तो आपको ज्यादा प्रॉफिट मिलता है बट ऐसा है नहीं आप मेक श्योर करो कि आप ऐसा प्रोडक्ट चुनो और उसका प्राइस पॉइंट ऐसा रखो कि आप सेल्स को मल्टीप्लाई कर पाओ क्योंकि अगर आप एक प्रोडक्ट पे सिर्फ 50 का भी प्रॉफिट निकाल रहे हो ना और दिन में आपके 30 यूनिट भी बिक रहे हैं तो ₹1500000 आपके पास स्ट्रेट होता है क्योंकि ड्रॉप शिपिंग में ना आपका मेन एम होना चाहिए कि आप उस प्रोडक्ट को जितना हो सके उतना ज्यादा स्केल करो क्योंकि एक टाइम फिर ऐसा भी आएगा कि आपके कंपट र्स ही आपके प्रोडक्ट का प्राइस मार्जिन कम करेंगे प्रॉफिट थोड़ा कम करेंगे और आप ही के साथ खेल जाएंगे सो इट्स रियली इंपोर्टेंट हर प्रोडक्ट में प्रॉफिट मार्जिन कम रखो बट मेक श्योर करो कि उसे आप स्केलेबल बना पाओ तो इसे ना एक स्ट्रेट एग्जांपल के साथ समझ लेते हैं अगर मेरा प्रोडक्ट ₹2000000 लेकर चलूंगी 50 में एक्स्ट्रा ऐड करूंगी इन केस कोई रिटर्न्स हो जाते हैं और 50 ₹ अपना प्रॉफिट लेकर चलूंगी तो उस ₹2000000 कि आप शिप रॉकेट के साथ चले जाओ वहां पे आपको मल्टीपल डिलीवरी ऑप्शंस मिल जाएंगे और यह भी मिल जाएगा कि आपको कौन से प्राइस पॉइंट पर अपनी डिलीवरी करवानी है शिप रॉकेट का सबसे बेस्ट पार्ट यही है कि जब भी आप अपने प्रोडक्ट्स की डिटेल एंटर करते हो ना तो ये आपको मल्टीपल शिपिंग पार्टनर्स बता देता है और यह भी बता देता है कि कौन सा पार्टनर कितने रुपए चार्ज करेगा और कितने दिन में डिलीवरी करेगा तो आप ना उस हिसाब से अपने डिसीजंस बना सकते हो और मैं शिप रॉकेट इसलिए भी सजेस्ट करती हूं क्योंकि उसमें आपको ऑटोमेटिक मैसेजिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है तो जब भी प्रोडक्ट डिस्पैच होता है या डिलीवर होता है तो शिप रॉकेट ऑटोमेटिक आपके कस्टमर को एक टेक्स्ट मैसेज भेज देता है इससे क्या होता है आपके जो प्रोडक्ट की ट्रस्टबिन वो भी बहुत ज्यादा बढ़ती है और ऑथेंटिसिटी भी बढ़ती है अब हम बात करते हैं पेमेंट गेटवे की अगर आपको अपनी ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट पे पेमेंट गेटवे लगाना है तो इंडिया में बहुत सारे ऑप्शंस अवेलेबल है जैसे रेजर पे हो गया कैश फ्री हो गया फो p हो गया और अगर आप यूएस में कर रहे हो तो स्ट्राइप हो गया लेकिन मैं यूजुअली सजेस्ट करती हूं कि आप रेजर पे के साथ जाओ क्योंकि इन केस अगर आपको अपनी वेबसाइट पे प्रीपेड ऑर्डर्स पे डिस्काउंट लगाना है कह लो 5 पर ऑफ या फिर 10 पर ऑफ तो आप डायरेक्टली रेजर पे से से सेटअप कर सकते हो और इसे सेटअप करना बहुत ज्यादा इजी है तो रेजर पे बाकी प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले में बहुत ज्यादा यूजर फ्रेंडली है तो आप इसे ट्राई करके देखो अब हम हमारे मास्टर पॉइंट पर आए हैं उससे पहले मैं एक चीज और क्लियर करना चाहती हूं व्हिच इज ओपनिंग योर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब अपन को लगता है कि ड्रॉपशिपिंग एकक स्टार्ट कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पे ऑथेंटिक फॉलोअर्स कौन लेकर आएगा कौन कैसे करेगा बट इट्स नॉट इंपॉर्टेंट कि आप वहां पे फॉलोअर्स गेन करो ऑर्गेनिकली इट्स इंपॉर्टेंट कि आपकी एक सोशल मीडिया प्रोफाइल होनी ही चाहिए क्योंकि उससे ऑडियंस के सामने आपके ऑथेंटिसिटी ट्रस्टबिन बढ़ती है एंड आप अपनी जो प्रोडक्ट्स है होना ही चाहिए क्योंकि अगर मैं आपकी वेबसाइट पर आकर कोई भी प्रोडक्ट देखती हूं और मुझे लगता है कि यार ये खरीदना है तो मैं जाके आपका सोशल मीडिया जरूर चेक करूंगी यह देखने के लिए कि आप ट्रस्टेबल हो कि नहीं और कई बार क्या होता है ना अगर आप सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा अच्छा परफॉर्म करने लगे हो तो आपको वहां से ऑर्गेनिक सेल्स भी आने लग जाती हैं तो आपका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आपको मल्टीपल वेज में हेल्प कर सकता है और अगर आपका विजिट के ऐड्स रन करने का आप डायरेक्टली वहां से एड्स रन करो आप अपनी टारगेट ऑडियंस तक पहुंचो ग और वो अल्टीमेटली आपको फॉलो करेंगे आपका कंटेंट देखने के लिए बट इसके लिए आपको मेक श्यर करना पड़ेगा कि आप जो कंटेंट पोस्ट कर रहे हो ना instagram's के पैसे भी वेस्ट जाएंगे अगर आपको सीखना है instagram.in ड करोगे देखो अब कर रहे हैं तो जब भी आप सेल्स कैंपेन स्टार्ट करो मेक श्योर करो कि आप अपने ऐड क्रिएटिव्स आप अपनी हेडलाइन ऐड कॉपी के जितने भी एलिमेंट्स होते हैं सबको बहुत प्रेसा इजली टेस्ट करो अपनी ऐड टारगेटिंग भी टेस्ट करो क्योंकि जब तक टेस्टिंग से आपके पास विनिंग ऐड कॉपी विनिंग ऐड क्रिएटिव और विनिंग टारगेटिंग नहीं आएगी ना तब तक आप सेल्स जनरेट नहीं कर पाओगे एंड facebook's को कैसे ऑडियंस के सामने प्रेजेंट करना चाह रहे हो द मोस्ट इंपॉर्टेंट थिंग इन योर ड इज गोइंग टू बी योर ऐड क्रिएटिव ओनली क्योंकि जब तक आपका ऐड क्रिएटिव अच्छा नहीं होगा ना तब तक ऑडियंस आपके बारे में बिल्कुल भी इंटरेस्टेड नहीं होगी इसलिए मैंने आपको शुरू में भी कहा था कि आप एक प्रोडक्ट अपने घर पर मंगवा हो उसका बहुत अच्छे से ऐड शूट करो और उसके बाद उसके ऐड्स रन करना स्टार्ट करो क्योंकि अगर आप वही सेम इंटरनेट से प्रोडक्ट के ऐड्स निकाल करर यूज करने लगोगे तो कैसा बनाओगे एंड जब भी अपन सेल्स कैंपेन स्टार्ट करते हैं तो मैं यूजुअली सजेस्ट करती हूं कि आप वीडियो ड से ही स्टार्ट करो क्योंकि मार्केट में वीडियो ऐड ज्यादा कन्वर्ट करके दे रहे हैं अगर आपका कोई प्रॉब्लम सॉल्विंग प्रोडक्ट है ना तो आप वीडियो में दिखाओ कि कैसे वो एक्चुअल प्रॉब्लम सॉल्व कर रहा है और व्हाई पीपल शुड बाय इट तो ऐसे करके आपको ऐड्स क्रिएट करना है और उसके बाद सेल्स कैंपेन स्टार्ट करना है और अगर आप अभी भी facebooksignup.in रन कर पाओ अब सेल्स कैंपेन की मैं आपको एक बहुत छोटी सी ट्रिक बताती हूं जिससे आपकी कैंपेन की टेस्टिंग भी हो जाएगी और आपकी हो सकता है थोड़ी बहुत सेल्स भी जनरेट हो जाए आजकल क्या हो गया है facebooksignup.in का एक ऑप्शन आता है इसे बस आपको स्विच ऑन करना है एक बजट सेट कर लेना है आपके ओवरऑल ऐड कैंपेन का जिसमें आपके मल्टीपल एड्स रन होंगे फिर आपको अलग-अलग चीजें टेस्ट करनी है फॉर एग्जांपल एक सीबीओ कैंपेन में आप अपने ऐड क्रिएटिव टेस्ट कर सकते हो जिसमें आपने एक वीडियो ऐड और एक इमेज ऐड टेस्ट किया है दूसरे ऐड क्रिएटिव में आप इंटरेस्ट टेस्ट कर सकते हो और तीसरे ऐड क्रिएटिव में आप अपनी ऐड कॉपीज टेस्ट कर सकते हो तीनों में आपको रिजल्ट मिल जाएंगे कि कौन सा पार्ट हमारा ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रहा है फिर आप उनको मर्ज करके एक विनिंग ऐड क्रिएटिव निकाल सकते हो और उसके बाद उस पर सेल्स कैंपेन अच्छे से रन कर सकते हो जब आपको अपना विनिंग ऐड क्रिएटिव मिल जाएगा ना तो आप फिर उसके अराउंड और मल्टीपल सेम वैसे ऐड क्रिएट करो और जो भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है उसे स्केल करने की कोशिश करो लेकिन जब भी आप स्केलिंग प्रोसेस पर जाते हो तब आप मेक श्योर करो कि आप एक प्रॉफिटेबिलिटी मेंटेन करके हमेशा चलो में रन कैसे करते हैं और ये तो मैंने आपको एक बेसिक ओवरव्यू दिया है कि ड्रॉप शिपिंग आप स्टार्ट कैसे कर सकते हो अगर आप चाहते हो कि इस ड्रॉप शिपिंग गग को मैं प्रैक्टिकली लाइव करके दिखाऊं तो आप कमेंट सेक्शन में ड्रॉप शिपिंग जरूर लिखकर जाना तो नेक्स्ट वीडियो मैं उसी पर बनाऊंगी जहां पे मैं लाइव सेल जनरेट करके दिखाऊंगी और अगर आपको लगता है इस वीडियो को देखने के बाद आप ड्रॉप शिपिंग स्टार्ट करने जा रहे हो तो मुझे कमेंट में वो भी बता कर जाना इस वीडियो को एक लाइक दे देना और चैनल को सब्सक्राइब कर देना ताकि आप ऐसा कंटेंट हमेशा देखते रहो