तो दोस्तों आज का वीडियो काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है क्योंकि हमारे साथ जुड़े हैं हमारे ऑफिस के एक्सेल एक्सपर्ट आसिफ सर और वो आपको कुछ इंटरेस्टिंग एक्सेल में बताने वाले हैं क्या इंटरेस्टिंग बताने वाले हैं ये हम उनसे जानते हैं थैंक यू सर कि आपने मुझे मौका दिया ट्रिक बताने का तो पहले मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि देखिए आज के टाइम में हमें स्मार्ट वर्क करना बहुत जरूरी है जैसे एग्जांपल के लिए मैं आपको बता दूं जैसे अगर आपके पास में एक डाटा है उस डेटा में आप ये चाहते हैं कि जैसे ऑटोमेटिक सीरियल नंबर आए पहले आप क्या करते थे पहले आप वहां पे कुछ नाम लिखते थे फी हैंडल का यूज कर के आप वहां पे सीरियल नंबर को पकड़ के ड्रैग करते थे इस तरीके से करते थे लेकिन आज के टाइम में मैं ऐसा चाहता हूं कि अगर मैंने कोई भी प्रोडक्ट का नाम किसी एंप्लॉय का नाम या कोई नंबर मैं वहां पे एंटर करता हूं तो ऑटोमेटिक सीरियल नंबर आने चाहिए तो ये कैसे होने वाला है आज के इस ट्रिक में आपको पता चलने वाला है काफी इंटरेस्टिंग ट्रिक है दोस्तों क्योंकि घंटों का काम यहां पे मिनटों में होने वाला है और भाई एकल में डाटा टाइप करते समय हर किसी को जरूरत होती है इसकी भाई सीरियल नंबर ऑटोमेटिक आए तो भाई ये कैसे होगा प्रैक्टिकली अगर आप जानने में इंटरेस्ट हो तो वीडियो एंड तक देखिए तो चलिए शुरू करते हैं और एक इंपोर्टेंट बात बताना चाहूंगा चैनल पे नए मेहमान हो ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हो तो सब्सक्राइब कर लो अभी के अभी और साथ ही में वीडियो बनाने के लिए हम दोनों बहुत मेहनत ले रहे हैं हमारी टीम भी बहुत मेहनत ले रही है तो भाई इस वीडियो को लाइक तो पहले ही कर दो लाइक पहले क्योंकि बाद में आप भूल जाते हो तो चलिए शुरू करते हैं आज का ये टॉपिक आसिफ सर स्क्रीन शेयर कीजिए ओके सर तो सबसे पहले देखिए एकल मैंने यहां पे ओपन करके रखा है अब मुझे यहां पे क्या करना है सिंपली एक सैंपल के लिए डाटा रेडी करना है तो मैं यहां पे क्या करने वाला हूं मैं यहां पे लिखने वाला हूं सीरियल नंबर नेक्स्ट सेल पे जंप करने के लिए टैप बटन की का आपको यूज करना है एग्जांपल ज्यादा डाटा हम लोग नहीं बनाएंगे स्मॉल डाटा रखेंगे अगर मैं यहां कोई भी नाम एंटर करता हूं ओके किसी एंप्लॉई का नाम अगर मैंने यहां पे एंटर किया तो उसी के अकॉर्डिंग यहां पे सीरियल नंबर आने चाहिए तो जो पुराना मेथड था आप उसमें क्या करते थे एक बार मैं आपको दिखा देता हूं जूम करके भी यहां पे पहले आप वहां पे क्लिक करेंगे वन नंबर आपने वहां पे एंटर किया और उसके बाद कॉर्नर पॉइंट पे आप कर्सर लेके जाते थे फील्ड हैंडल के थ्रू आप उसे पकड़ के ड्रैग करते थे तो पकड़ के ड्रैग करने में यहां पे तो आंसर ऑटोमेटिक तो आया नहीं तो उसके लिए क्या करते थे फिल हैंडल ऑप्शन में यहां पे ऑटो फील ऑप्शन जो दिया है वहां पे जा कर के फील सीरीज के ऊपर आप क्लिक करते थे और यहां पे सीरियल नंबर आपको मिलते थे ये एक ट्रिक हो गई दूसरी आप यहां पे काम करते थे वन लिखने के बाद में वहां पे कॉर्नर पॉइंट पे कर्सर रख के कीबोर्ड में कंट्रोल बटन को आपको प्रेस करके रखना है एक और प्लस का सिंबल आएगा जिसको जब आप पकड़ के ड्रैक करोगे आगे सीरियल नंबर आपको ऑटोमेटिक मिल जाएंगे इसे हम फिल हैंडल कह देते थे बेसिकली ये हमारा पुराना तरीका इनका कहना है लेकिन ये कुछ नया तरीका लेके आए भाई ये पुराने लोगों के लिए तरीका ठीक है लेकिन अभी पुराने लोगों को अपडेट होना है तो भाई नया तरीका का तो सीखना पड़ेगा तो नया तरीके के बारे में यस सर तो चलिए अभी नया तरीका सीखने के लिए आपको क्या करना है यहां पे कोई भी नाम एंटर हो उसी के अकॉर्डिंग यहां पे सीरियल नंबर आना चाहिए तो उसके लिए सबसे पहले आपको क्या करना है इक्वल यहां पे सीक्वेंस फंक्शन का आपको यूज करना है ये रहा आपको कीबोर्ड में डाउन एरो की का यूज करना है और उसके बाद में टैब बटन की आपको प्रेस करना है तो यहां पे सीक्वेंस फंक्शन आ चुका है अब इस सीक्वेंस फंक्शन के अंदर आप लोगों को वहां पे कुछ कंडीशंस बताई गई है जैसे वहां पे रोज है कॉलम्स स्टार्ट और स्टेप करके आपको दिया हुआ है एक और इंपोर्टेंट बात यहां पे मैं आपको बताना चाहूंगा दोस्तों ये जो सीक्वेंस फार्मूला है ये ओस 365 में ये पहले बता देता हूं क्योंकि बहुत सारे लोग पैरेलली प्रैक्टिस करते हैं वीडियो के साथ तो मैं चाहता हूं कि भाई आप अगर ऑफिस 365 है तो ये आपके इसमें ये सीक्वेंस फॉर्मूला नजर आएगा और इसकी मदद से आप ये कर पाओगे लेकिन अगर आपके पास ऑफिस 65 नहीं है तो उसके लिए भी एक पंडा है जो आसिफ सर आगे चलकर आपके साथ शेयर करेंगे डोंट वरी अबाउट इट कि भाई इसके लिए मतलब ऑफिस 65 नहीं है तो दूसरा कौन सा फार्मूला है जो आप इस इन सीरियल नंबर को ऑटोमेटिक कर सकते हैं तो इसमें जो सिंटेक्स है इसमें चार आर्गुमेंट है सर तो अभी एक-एक करके हमें आर्गुमेंट एक्सप्लेन कीजिए यस सर तो सबसे पहले यहां पे रोज अभी रोज में मुझे यहां पे कहां तक सीरियल नंबर चाहिए एग्जांपल के लिए अगर मैं यहां पे कोई भी एक नंबर एंटर करता हूं फाइ अब ये फाइ का मतलब ये होता है कि मुझे पांच रो तक जो है सीरियल नंबर चाहिए बाकी जो तीन कंडीशंस वहां पे तीन पैरामीटर्स भी आप उन्हें बोल सकते हैं आपके ऊपर डिपेंड है तो कॉलम्स स्टार्ट और ये स्टेप इसमें देखिए यहां पे आपको ब्रैकेट्स में दिए हुए तो ब्रैकेट्स का मतलब क्या होता है ये ऑप्शनल होते है स्क्वायर ब्रैकेट्स का मतलब होता है ऑप्शनल कभी भी आप ध्यान रखिए जब भी आप कोई भी फार्मूला एक्सेल में लिखते हो तो जो फार्मूला है उसमें स्क्वेयर ब्रैकेट के अंदर जितने भी आर्गुमेंट है वो ऑप्शनल होते हैं मतलब कंपलसरी आर्गुमेंट है रूल्स लेकिन ये ऑप्शनल आर्गुमेंट आपको बहुत सारी और भी एडिशनल चीजें अलाउ करते हैं जो आगे आसिफ सर आपको दिखाएंगे बट फिलहाल आसिफ सर ये पांच अगर हम लिखते हैं तो मतलब पांच रो ऑक्यूपाइड नंबर 1 2 3 4 ऐसे फाइ आ जाएगा अगर मैं 100 लिखूंगा तो यस सर यहां पे एक काम कीजिए फाइव को कैंसिल करते हैं वहां पे हम लोग 100 लिखते हैं और 100 लिखने के बाद ब्रैकेट क्लोज करने की जरूरत नहीं है अगर आपने ब्रैकेट क्लोज किया तो भी चलेगा क्योंकि एकल खुद एक एआई है तो ब्रैकेट ऑटोमेटिक क्लोज हो ही जाता है तो चलिए एक काम करते हैं मैं डायरेक्ट ही एंटर कर देता हूं तो अब आप यहां पे मैजिक देख सकते हैं ऑटोमेटिक यहां पे 100 तक सीरियल नंबर जो है आ चुके हैं देखा आप लोगों ने वा ये इस तरीके से इंटरेस्टिंग जबरदस्त यस तो लेकिन अब मैं ये क्या चाहता हूं मुझे यहां पे कंबाइन मैं ये चाहता हूं कि यहां पे अगर कोई भी नाम एंटर किया जाए तो उसी के अकॉर्डिंग यहां पे सीरियल नंबर आना चाहिए तो वो कैसे होगा तो उसके लिए यहां पे तो पहले तो मैं उसे डिलीट कर देता हूं और डिलीट करने के बाद इक्वल यहां पे सीक्वेंस डाउन एरो की का यूज यूज करना है टैब बटन की आपको प्रेस करना है और वहां पे आपको उसके साथ कंबाइन करना है काउंट ए फंक्शन आपको कंबाइन करना है मतलब रोज जो आर्गुमेंट हम दे रहे थे हम अभी रोज आर्गुमेंट नहीं देंगे क्योंकि हमें चाहिए डायनेमिक डायनेमिक का मतलब होता है कि हमारे बी कॉलम में जितनी वैल्यूज है उन्हीं के आगे ए कॉलम में बस सीरियल नंबर आ जाए ये इनका कहना है तो इसलिए वहां पे रोज कॉलम इंस्टेड ऑफ एंटरिंग रोज नंबर ऑफ रोज हम वहां पे क्या कर रहे हैं वी आर एंटरिंग डायरेक्टली वन फार्मूला वन ट्रिक यही तो ट्रिक आसिफ सर आपको बता रहे हैं सो काउंट ए आसिफ सर अपने क्यों लिखा है बताइए जरा यस अभी देखिए काउंट ए लिखने का यहां पे मेन इंपोर्टेंट पॉइंट ये होता है कि अगर यहां पे कॉलम बी में मैं कोई प्रोडक्ट का नाम मेंशन करता हूं किसी एंप्लॉई का नाम है या कोई नंबर या वहां पे कोई सिंबल आ जाता है तो वहां पे अगर जो भी वैल्यू आ गई है तो उसी के अकॉर्डिंग यहां पे सीरियल नंबर आना चाहिए तो काउंट ए का मतलब होता है वही कि अगर उस सेल में जो भी वैल्यू है तो वो काउंट होके उसके आगे सीरियल नंबर दे दे अब यहां पे मैं क्या करने वाला हूं वैल्यू वन वैल्यू वन के अंदर आपको क्या करना है आप b2 से स्टार्ट करने वाले अब ये b2 मुझे कैसे मालूम पड़ा ये देखिए यहां पे कॉलम ब है और रो नंबर टू क्योंकि फर्स्ट रो पे तो मैंने वहां पे हेडिंग मेंशन किया है तो यहां पे मैं b2 लिखने वाला हूं और उसके बाद शिफ्ट के साथ डबल डॉट आपको कॉलन कर लेना है b2 से मैं स्टार्ट करूंगा और मुझे कहां तक चाहिए तो मैं उसे मेंशन करने वाला हूं b 100 तक मुझे 100 नंबर रोज तक वहां पे चाहिए ब्रैकेट मैं कर देता हूं क्लोज और उसके बाद एक और ब्रैकेट क्लोज होगा दो ब्रैकेट रहेंगे वहां पे और उसके बाद आपको करना है एंटर तो जैसे ही मैंने एंटर किया तो आप वहां पे देख सकते हैं जहां तक मेरी वैल्यूज लिखी गई थी वहीं तक उसने सीरियल नंबर दे दिया है काफी इंटरेस्टिंग सर जबरदस्त आपने मतलब बस रेंज लिख देनी है b2 से b100 तक कुछ फिक्स नहीं करना है कुछ नहीं करना है और डायरेक्टली एंटर करते ही वो ऑटोमेटिक कैच कर लेके कि भाई कहां-कहां कंटेंट अवेलेबल है अच्छा अगर मैं b6 में कुछ कंटेंट लिखूंगा यहां पे तो यस सर य देखिए यहां पे अगर आपने कोई भी यहां पे व नाम लिखिए ये देखिए यहां पे मैंने अभी ऐसा लिखा सतीश करके लिखा ये देखिए यहां पे मैंने आतिश करके ऐसा लिख दिया तो आप देख सकते हैं वहां पे ऑटोमेटिक सीरियल नंबर जनरेट होर है तो वहां पे आप लोगों को मतलब ज्यादा कुछ कुछ करना भी नहीं है काम आपका स्मार्ट तरीके से हो चुका है सिर्फ आपको नाम लिखना है सीरियल नंबर ऑटो जनरेट हो र और यही तो हमें चाहिए आज के टाइम में जबरदस्त जबरदस्त बहुत बहुत जबरदस्त बहुत ऑसम है आपने देखा कि भई यार इतना टाइम यहां पे सेव हो रहा है लेकिन मेरे कुछ सवाल है मुझे हमेशा सवाल आते हैं तो मैं आसिफ सर को सवाल करूंगा ये आपके मन में भी ये सवाल हो सकते हैं दोस्तों भाई जनरली होने चाहिए सवाल तो होने चाहिए अगर मैं इनमें से कुछ रोज डिलीट कर दूं तो क्या होगा मतलब मैं चाहता हूं पांच और छह नंबर का रो डिलीट करूं आप मुझे डिलीट करके दिखाएंगे यस सर डेफिनेटली तो चलिए आप भी लाइव खुद देख लीजिए कि अगर हमने यहां पे फाइव और सिक्स को डिलीट कर दिया देखिए मैंने यहां पे सेलेक्ट कर रहा हूं फिफ्थ और सिक्स्थ को और राइट क्लिक कर रहा हूं और राइट क्लिक करने के बाद यहां पे डिलीट ऑप्शन दिया हुआ है तो जैसे ही मैंने डिलीट किया तो आप देख सकते हैं यहां पे सीरियल नंबर ऑटोमेटिक उसने ले लिया उसके आगे के 3 4 5 सि देखा आप लोगों ने कितना काम सिंपल हो चुका है आपका बहुत ऑसम बहुत ऑसम मतलब ये सीक्वेंस फॉर्मूला एक एरे की तरह काम कर रहा है जैसे फिल्टर काम करता है शॉर्ट काम करता है ऑफिस 3 के फॉर्मूला वैसे ही ये काम कर रहा है एक ही बार एक्सेल में फॉर्मूला लगाओ एंटर करो काम खत्म मतलब ड्रैग नहीं करना है कुछ नहीं करना है एंड यू आर गेटिंग योर रिक्वायर्ड रिजल्ट जो हमें चाहिए था बेसिकली वो रिक्वायर्ड रिजल्ट यहां पे मिल चुका है ओके दैट्ची काउंटिंग करता क्या है तो चलिए एक काम करते हैं पहले काउंट ए को समझ लेते हैं कि यहां पे मैंने क्या किया इक्वल यहां पे मैंने काउंट ए ले लिया है और उसके बाद टैप बटन की का यूज करना है कोई एक रेंज मैं यहां पे सेलेक्ट कर लेता हूं ये देखिए इतने रेंज को मैंने सेलेक्ट कर लिया है ब्रैकेट क्लोज कर देता हूं और एंटर अब देखिए यहां पे वैल्यू जीरो इसलिए आ रही है क्योंकि यहां पे मैंने कुछ भी लिखा नहीं है तो यहां पे अगर मैं कोई भी नाम लिखता हूं ये देखिए यहां पे मैंने इस तरीके से नाम मेंशन किया आप देख सकते हैं वहां पे आंसर आ रहा है लेकिन नाम ही लिखना है ऐसा कंपलसरी नहीं है अगर आपने कोई नंबर भी बताया तो देखिए वहां पे आपको आंसर मिल रहा है तो नाम सिंबल या नंबर तीनों में से कोई भी रहेगा उसके अकॉर्डिंग यहां पे आप लोगों को इजली आंसर मिल जाएगा राइट ये काउंट ए ये जो फार्मूला बेसिकली होता है ये एक स्टेटिस्टिक्स जैसे तो ये काफी कमाल का फार्मूला है जो हम लोग सीक्वेंस के साथ यूज कर रहे हैं चलो यहां तक तो समझ में आया ये फार्मूला भी सबको समझ में आया लेकिन मेरे पास ऑफिस 65 नहीं है आसिफ सर अब मैं क्या बो बताओ तो सर उसके लिए कुछ टेंशन लेना आप लोगों को जरा भी नहीं है कि अगर आपके पास एमएस ऑफ 360 ऐसा उदास बैठे ऐसा कुछ नहीं है मैं आपको एक नई ट्रिक एक और बताता हूं उसके अंदर ऑलरेडी अवेलेबल है अगर आपके पास कोई पुराना वर्जन है उसमें डेफिनेटली आप कर सकते हैं क्योंकि अभी आप बता रहे थे ऑफिस में मैंने बताया ऑफिस 35 में अवेलेबल है तो बहुत सारे लोग बोल रहे हैं यार चलो ये अपना वीडियो नहीं है ऑफिस 35 में ये तो मेरे पास है नहीं मैं प्रैक्टिस क करो लेकिन अगर नहीं है तो भाई सलूशन तो है उसके लिए हमने निकाला है तो आसिफ सराभी आपको दिखाएंगे कि भाई क्या सलूशन है उसके लिए लेकिन दोस्तों मैं आपसे एक रिक्वेस्ट करना चाहूंगा आप जितना जल्दी हो सके उतना अपडेट हो जाइए क्योंकि आज के टाइम में अपडेट रहना बहुत जरूरी ताकि आपका जो काम है वो स्मार्ट और फास्ट हो सके टाइम सेविंग होना बहुत जरूरी है और अपने आप को अपडेट करना है बेसिकली आसिफ सर ने अपडेट करने की बात की इसलिए मैं बता दूं बहुत सारे लोग हमसे भी सीखना चाहते हैं मुझसे और आशिफ सर से तो हमने डिस्क्रिप्शन में लिंक दी है जहां पे हम आप हमारे ऑनलाइन लेक्चर के लिए जवाइन कर सकते हैं तो उसके google3 दूसरे फॉर्मूला बताओ कि जिसकी मदद से हम ये सीरियली कर सकते यस सर हर चीज का सॉल्यूशन हमारे पास आप लोगों को मिलने वाला है तो चलिए फिर अभी सेकंड जो सॉल्यूशन है उसकी तरफ बढ़ जाते हैं तो मैं इतने रेंज को पहले डिलीट कर देता हूं यहां पे मेरा काम कंप्लीट हो गया अब दूसरा जो सॉल्यूशन है मैं ये चाहता हूं कि यहां पे अगर मैंने कोई नाम लिखा है तो उसके अकॉर्डिंग यहां पे सीरियल नंबर आ जाए तो उसके लिए अब आपको क्या करना है यहां पे इक्वल करके आप सभी को एग्रीगेट फंक्शन का यहां पे यूज करना है अगेन वन मोर थिंग एग्रीगेट फॉर्मूला शायद आपके पास 2007 एक्सल रहेगा तो मेरे ख्याल से उसमें नहीं है 10 में भी नहीं है अ मे बी 16 19 और 2021 में ही शायद ये फॉर्मूला आ है तो वो देख लेना कि भाई आपका वर्जन कौन सा है सो एग्रीगेट फॉर्मूला अभी आगे बताएंगे आसिफ सर आप यस सर देखिए जब कभी भी आप फंक्शन यूज़ करते हैं अगर आपने सर के वीडियोस भी देखे होंगे तो सबसे पहले सर क्या करते हैं कोई भी फंक्शन स्टार्ट करने से पहले उनके मीनिंग बताते हैं तो हमेशा आप पहले सर के वीडियो देखेंगे तो पहले मीनिंग देख लीजिए क्योंकि आपका सबका एक ही डाउट रहता है कि हमें सर फंक्शन याद नहीं होते कब और कैसे इस्तेमाल करना है तो मैं आपको रिकमेंड ये करूंगा जब सर मीनिंग बता रहे तो उसे नोट डाउन करके लीजिए क्योंकि मीनिंग से आपको बहुत सारी चीजें क्लियर हो जाएगी एगजैक्टली कोई भी फंक्शन याद करने का तरीका हमेशा पूछते रहते लोग फिर से बता देता हूं मैं दो तरीके होते हैं एक तो उस फंक्शन का रिपीट रिपीट प्रैक्टिस करो और दूसरा है उस फंक्शन का लॉजिक समझ लो लॉजिक है तो मैजिक है आगे बढ़ते हैं अ चलिए तो यहां पे अभी मैं टैप बटन की का यूज़ करता हूं जैसे ही मैंने टैप बटन की प्रेस किया वहां पे सबसे पहला जो फर्स्ट कंडीशन आ रही है वो है फंक्शन नंबर अब फंक्शन नंबर यहां पे कुछ फंक्शंस आप लोगों को दिए हुए हैं इसमें से आप क्या चाहते हैं तो मैं ये चाहता हूं कि अगर मैंने b2 में कोई भी वैल्यू एंटर की तो उसी के अकॉर्डिंग ऑटोमेटिक सीरियल नंबर आ जाए तो उसके लिए आपको कौन सा फंक्शन यूज करना है अब आप समझ चुके हो वो है काउंट ए और काउंट ए की पोजीशन क्या है वो है थ्री काउंट ए के लिए अब आप आपको क्या करना है थ्री यहां पे लेना है तो यहां पे मैंने थ्री टाइप कर दिया है उसके बाद अब मैं करने वाला हूं कॉमा कॉमा करने के बाद अब यहां पे ऑप्शंस तो ऑप्शंस में यहां पे आपके पास में कुछ मैसेजेस आ रहे हैं जो आपको पढ़ना है पहले कि आप क्या चाहते हैं अपने अकॉर्डिंग जैसे एग्जांपल के लिए मैं चाहता हूं यहां पे इग्नोर हिडन रोज करके तो मैं चाहता हूं यहां पे कोई अगर हिडन रोज है तो वो उसे इग्नोर कर दे तो मैंने यहां पे टाइप किया फाइन उसके बाद में अब आपको क्या करना है कॉमा करना है और कॉमा करने के बाद एरे एरे में आपको वो रेंज बताना है जहां से आप वैल्यू लिखना स्टार्ट करोगे तो वो उसे कैलकुलेट करना शुरू करें तो उसके लिए सबसे पहले आपको यहां पे बताना है b2 b2 से मैं अपनी वैल्यू लिखना शुरू करूंगा और उसके बाद शिफ्ट के साथ आपको डबल डॉट करना है डबल डॉट करने के बाद आपको अगेन यहां पे आपको लिखना है कहां तक आप चाहते हो b2 फिर उसके बाद कॉलन उसके बाद में अगेन आपको यहां पे लिखना है b2 तो यहां पे बेसिकली मैं आसिफ सर को रोकना चाहूंगा यहां पे b2 b2 आपने लिखा है लेकिन दोनों भी b2 है यार तो मैं ड्रैग करूंगा तो प्रॉब्लम होगा नहीं होगा यस सर डेफिनेटली प्रॉब्लम होगा तो सॉल्यूशन क्या है उसका तो उसका सॉल्यूशन क्या है मैं आपको बता देता हूं कि यहां पे आप लोगों को जो फर्स्ट b2 आपने लिखा है आपको उसे फिक्स रेफरेंस दे देना है और फिक्स रेफरेंस के लिए आपको क्या करना है आपके कीबोर्ड में f4 की आपको प्रेस करना है जैसे ही आपने f4 की प्रेस कि वहां पे डॉलर का सिंबल आता है क्योंकि अभी हमने यहां पे इसे फिक्स इसलिए किया है कि जब मैं उसे पकड़ के ड्रैग करूं जैसे कि सर ने कहा तो पकड़ के ड्रैग करेंगे तो वो क्या होना चाहिए फर्स्ट वैल्यू सेल पे ही कर्सर रहना चाहिए और उसके बाद वो वहां से काउंटिंग करना चाहिए कि उसमें फर्स्ट सेल में वैल्यू लिखी है नहीं लिखी है उसी के अकॉर्डिंग वो आपको सीरियल नंबर ऑटो जनरेट करके देगा और ये जो फिक्स रेफरेंस होता है ना बेसिकली इसके ऊपर वीडियो बनाया है डिस्क्रिप्शन में आपको लिंक मिल जाएगी या ऊपर आई बटन पे हम लिंक डाल देंगे एब्सलूट रेफरेंस एंड फिक्स रेफरेंस क्या होता है एक्सल में ये समझना बहुत जरूरी होता है जो लोग एक्सेल में पहली बार काम कर रहे तो उनको मैं बताऊं कि भाई ये फिक्स रेफरेंस और एब्सलूट रेफरेंस का वीडियो देख लो क्योंकि इंटरव्यू में इससे रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं हम स्पेशली इस वीडियो की लिंक आपको आई बटन में दे रहे हैं आगे बढ़ते हैं सर तो चलिए अभी हमारा यहां पे फंक्शन जो है कंप्लीट हो चुका है ब्रैकेट क्लोज कीजिए या मत कीजिए डायरेक्ट एंटर करेंगे तो भी आपका आंसर आने वाला है तो अब मैं यहां पे ब्रैकेट क्लोज करके जैसे ही मैंने एंटर किया वहां पे वैल्यू जीरो अब जीरो इसलिए क्योंकि ये जो सेल है हमारा वो ब्लैंक है तो ब्लैंक सेल के लिए चलिए वहां पे कुछ फिल अप कर देते हैं देखिए वहां पे मैंने फिल अप किया लेकिन ये आगे आंसर जनरेट नहीं कर रहा है वो इसलिए क्योंकि आपको क्या करना है उस फंक्शन को कॉर्नर पॉइंट पकड़ के जो है ड्रैग कर लेना है तो देखा आप लोगों ने वहां पे जैसे ही मैंने पकड़ के ड्रैग किया आगे सीरियल नंबर वहां पर आ चुके हैं क्योंकि ये जो फंक्शन है ना एग्रीगेट ये पुराना फंक्शन है और ये सीक्वेंस की तरह काम नहीं करता है सो यू नीड टू ड्रैग इट बट अगर हमने यहां पे नीचे ड्रैग किया सिप सर यस सर चलिए मैं पकड़ के ड्रैग करके आपको दिखा देता हूं जैसे ही मैंने पकड़ के ड्रैग किया सब जगह पांच पांच आ रहा है तो उसका सलूशन मतलब कुछ तो लॉजिक इस पे लगाना पड़ेगा क्योंकि मैंने आगे तो नंबर टाइप नहीं किए बी कॉलम में तो उसके सलूशन में आप क्या करोगे यहां यस देखिए हो सकता है कि आप भी यहां पे जो है वैल्यूज आप देख सकते हैं ब्लैंक है लेकिन फिर भी वहां पे सीरियल नंबर आ रहे है तो उसका सॉल्यूशन क्या है तो उसके लिए सबसे पहले आपको यहां पे एक काम करना है उसके लिए भी सर का ऑलरेडी एक वीडियो दिया हुआ है जो आपको ध्यान से देखना है सर ने डिटेल में एक्सप्लेन किया है उसका यूज आप कब और कैसे कर सकते हो उस उसका फंक्शन का का नाम है इफ फंक्शन यस इफ कंडीशंस बेसिकली सबको आनी चाहिए एंड यहां पे इफ कंडीशन की जो है ना बेसिकली बहुत जरूरत है क्योंकि आगे ब्लैंक वैल्यू फिर भी नंबर असाइन हो रहा है यार ये तो नहीं चाहिए हमें तो क्या करेंगे देखते हैं तो उसके लिए सबसे पहले वहां पे मैं f2 करने वाला हूं और f2 करने के बाद एग्रीगेट जो फंक्शन लिखा वहीं पे मैं इफ करूंगा और ब्रैकेट ओपन करने वाला हूं और वहां पे लॉजिकल टेस्ट में मुझे ये बताना है कि अगर b2 सेल में ये देखिए यहां पे b2 आपको मेंशन करना होगा और उसके बाद करना है आपको इक्वल तो यहां पे अब आपको इक्वल करना है और उसके बाद यहां पे शिफ्ट को प्रेस करके डबल इनवर्ट कॉमा कि अगर वहां पे ब्लैंक वैल्यू है मतलब ब्लैंक सेल है तो उसके अकॉर्डिंग वहां पे आंसर जो है ब्लैंक हमारा आना चाहिए ये देखिए यहां पे शिफ्ट को प्रेस करके डबल इनवर्टेड कॉमा और उसके बाद में कॉमा दो बार डबल इनवर्टेड मतलब b2 में ब्लैंक है तो रिजल्ट ब्लैंक आएगा सिंपल सा लॉजिक है एकदम सिंपल है b2 में ब्लैंक है तो ब्लैंक आएगा नहीं तो हमने जो फंक्शन या आशिफ सर ने जो फंक्शन दिखाया था बेसिकली एग्रीगेट वो काम करेगा क्लियर है क्लियर रहेगा तो आप भाई चैट सेक्शन चैट नहीं है हमारा कमेंट सेक्शन है लाइव नहीं चल रहा है बेसिकली तो कमेंट सेक्शन में जरूर क्लियर लिख दीजिए कि भाई हमने जो चीजें समझाई हमने जो मेहनत ली है तो वो आपको समझ में आई तो क्लियर लिख दीजिए हमेशा कमेंट में रिप्लाई दीजिए ताकि हमें भी लगता है कि भाई यार चलो ठीक है हमारे वीडियो सीख के आपको अच्छा लग रहा है राइट जो भी मतलब आपको जो भी कमेंट आ रहा है मन में वो लिख दीजिए फिलहाल एंटर करके रिजल्ट देखते हैं चलिए तो मैं अभी एंटर कर देता हूं और एंटर करने के बाद यहां पे ब्रैकेट क्लोज करना रह गया था कोई बात नहीं है गस कर देते हैं ब्रैकेट ऑटोमेटिक क्लोज हो जाएगा अब जैसे ही मैंने पकड़ के ड्रैग किया तो आप यहां पे मैजिक देख सकते हैं जो सेल्स यहां पे बैंक है उसके सामने वो वैल्यूज नहीं दे रहे है सीरियल नंबर अगर मैं टाइप करूंगा तो यस डेफिनेटली अगर आपने वहां पे टाइप किया तो आप देख सकते हैं वहां पे आपको नंबर एंटर कीजिए वहां पे कोई सिंबल एंटर कर कर दीजिए तो उसी के अकॉर्डिंग आपको ऑटो सीरियल नंबर जो है मिल जाएंगे तो यहां पे आपको एक नहीं दो नहीं तीन-तीन फॉर्मूला सीखने मिले एक तो सीक्वेंस मिला काउंट ए भी मिला इ भी मिला मतलब एक ही ट्रिक के अंदर तीन फॉर्मूला यूज करके हमने कैसे आपको सॉल्यूशन बताया बेसिकली आसिफ सर ने पूरा सलूशन बताया तो हमने ये प्लान किया कि भाई चलो यार एक कुछ नई ट्रिक सीखते हैं तो आसिफ सर ने मुझे दिखाया कि सर सीक्वेंस की ट्रिक है जो सबको पता नहीं होती है तो हम उसको आज वीडियो उसके ऊपर बना देते हैं सो काफी इंटरेस्टिंग आसिफ सर बहुत-बहुत थैंक यू आपका कि आपने यहां पे ये वीडियो बनाया काफी इंटरेस्टिंग आपको कैसा लगा वीडियो जरूर कमेंट सेक्शन में बता देना आसिफ सर का जो ट्रेनिंग या एक्सप्लेनेशन तरीका है मतलब आपको लग रहा है कि भाई वो थोड़ा रैपिड गए है या स्लो होना चाहिए जो भी है मतलब आपको कोई सजेशन देना है तो आप कमेंट सेक्शन में बचक लिख दीजिए हम आपके सजेशंस पे आपके कमेंट पे काम करेंगे बिकॉज हम आपसे सजेशन लेके कुछ अपने आप को इंप्रूव और करना चाहते हैं आप इन वीडियोस को देख के अपने आप को इंप्रूव कर लीजिए फिलहाल तो इस वीडियो में इतना ही मिलते हैं अगले वीडियो के अंदर तब तक के लिए अपना ख्याल रखिए और सीखते रहिए सखते रहिए सिखाते रहिए यस ओके बाय बाय थैंक यू वेरी [संगीत] मच