तो इन्विटेशन एक बहुत बढ़िया प्रोसेस रहता है हमारे बिजनेस की शुरुआत का कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन इ लास्ट इंप्रेशन अगर यह आप अच्छे से नहीं कर पाए तो कभी नहीं कर पाओगे बिजनेस ठीक है पहला बुलावा अगर अच्छा नहीं हुआ आपका तो आप आगे क्या खा बिजनेस समझाओ किसी को कभी नहीं समझा पाओगे तो मेरे भाई मेरी बहनों एक इंसान जिसको मैं कॉल कर रहा हूं जिसने मेरा ऑनलाइन फॉर्म फिल किया था अगर उससे बात करने से मैं डर गया तो ड यू थिंक वो मेरे साथ काम करना चाहेगा क्योंकि वो एक ऐसी उम्मीद कर रहा है कि जिसने मेरे को फोन किया मुझे हेल्प करेगा पैसा कमाने में क्या उम्मीद कर रहा है कि जो इंसान मेरे को फोन कर रहा है यानी कि आपका प्रोस्पेक्ट आपसे उम्मीद कर रहा है कि भाई जो इंसान ने मुझे कॉल किया है शायद यह मेरे को पैसा कमाने में मदद करेगा लेकिन अगर हमारी आवाज मेंही बुलंदी नहीं हुई हमें ही कॉन्फिडेंस लाक हो गया तो सच में ऐसा होगा कि सामने वाला आपको जज ही कर लेगा तो जो बोलो जितना आता है उतना ही बोलना लेकिन कॉन्फिडेंस के साथ बोलना दूसरी बहुत बड़ी मिस्टेक इन्विटेशन करते हुए इसको अपने सामने रख लेना अबे देख नहीं रहा स्क्रीन में आ रही है तो ये पीछे बैकग्राउंड की वजह से दिख नहीं रहा चलो मैं बता देता हूं अपने सामने डायरी और पेन रखना और उससे पढ़ पढ़ के कॉलिंग करना ये एक बहुत बड़ी गलती इन्विटेशन करने के समय आप पाप करते हो अपने आप के लिए दोबारा रिपीट करता हूं जो लोग इन्विटेशन करते हैं कॉपी से पढ़ पढ़ के डायरी से पढ़ पढ़ के दूसरा तरीका आप अपने आप के लिए पाप करने जा रहे हो एक बार जो आपको समझ आ गया एक बार जो आपको याद हो गया वही आपके इन्विटेशन है कॉल के दौरान आप कोई भी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ोगे प्लीज ठीक है यह फंडामेंटल बता रहा आपको इनविटेशन के अर्जेंसी तो बहुत लोग बता देते लेकिन आपको फंडामेंटल क्लियर कर द मेरे भाई और बहने भी बुरा मत मानना तो आज के बाद इनविटेशन की ट्रेनिंग लेना आज के बाद अपने अपलाइन से सीखना कॉल रिकॉर्डिंग मांगना लेकिन स्क्रिप्ट बना के डायरी पेन को साइड कर देना और बंद कर देना जब भी कॉलिंग करो तो और मैं आपको एक बात बता दू कभी भी स्क्रिप्ट एज इट इज तो बोलनी ही नहीं होती सर हमने तो ये लिखा था कि पहले ये पूछेंगे फिर हमने सोचा था हम दूसरी बार में ये पूछेंगे फिर हमने सोचा था कि तीसरी बार में ऐसा बोलेंगे और कॉल काट देंगे अगर सामने वाला लड़का नहीं हो लड़की हुई तो अलग बात करनी पड़ेगी सामने वाला 18 का नहीं हुआ 26 साल का हुआ तो नौकरी करने वाला हुआ तो अलग बात करनी पड़ेगी सामने वाला कह रहा है कि टाइम नहीं है थोड़ा जल्दी बना दो तो अलग बात करनी पड़ेगी इसलिए स्क्रिप्ट का मतलब ये होता है बेसिक नॉलेज स्क्रिप्ट का मतलब क्या होता है मेरे भाई बेसिक नॉलेज पर उसके पीछे पड़ जाना या उसी की तरह ही काम करना तो भैया यह तो बिल्कुल गलत बात है ना और उसी की वजह से आपका कॉन्फिडेंस लैक होता है सबसे बड़ी प्रॉब्लम य मैंने दो वजह बताई कॉन्फिडेंस घटने की पहला ये कि आपको लगता है कि सामने वाला मेरी परीक्षा ले रहा है ऐसा कुछ नहीं है आप उसको काम दे रहे हो आपका कॉन्फिडेंस हाई रहना चाहिए सिखाने वाला अगर वीक पड़ गया तो सीखने वाला तो वैसे ही वीक पड़ जाएगा समझ ग अगर टीचर को ही पढ़ाना नहीं आया तो बच्चा क्या पास होगा अगर काम देने वाले में ही ताकत नहीं हुई तो क्या आपके सामने कोई काम कर पाएगा नहीं इसलिए वीडियो तो सारे भेज देते हैं एनरोलमेंट की उठा उठा के लेकिन थोड़ा सा सोचा करो स्क्रिप्ट नहीं लेनी है आगे चलते हैं इन्विटेशन में 10 मिनट की इन्विटेशन लंबी लंबी फेंकते हैं भाई तुम पूरा फॉवर का प्लान दे दो ना चिपका दो पूरा फॉवर का प्लान दे दिया करो बता दिया करो कृष्णा सर कौन है बता दिया करो आपका अपलाइन कौन है उनके रेंज रोवर का नंबर में दे दिया करो हैंड टू हैंड है ना मेरी इन्विटेशन मैक्स जाती है चार मिनट की द स्मालेस्ट द टाइम इज द बेस्ट योर इन्विटेशन एस सून एस यू एंड द कॉल आपकी इनविटेशन उतनी ज्यादा बेस्ट हो सकती है लेकिन सून का मतलब दो मिनट भी नहीं होता एक एवरेज परफेक्ट टाइमिंग फॉर इनविटेशन मेरे हिसाब से होती है तीन से पाच मिनट की जहां पर आप उतनी ही इंफॉर्मेशन देते हो सामने वाले को जितनी मिलनी चाहिए उससे ज्यादा नहीं उससे कम नहीं नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बताना नहीं होता अच्छा और मैं पता नहीं क्यों अब ये भगवान की ऊपर वाले की कृपा है क्या है कि जब भी मैं किसी को कॉल करता हूं मेरे को कोई नहीं पूछता कि यह नेटवर्क मार्केटिंग है मेरी टीम से कई बार लोग मैसेज करते हैं कि सर हमें ऑब्जेक्शन आ रही है कि सर यह वही वाला काम है क्या च सिस्टम वाला एलम वाला मैंने मेरे से क्यों नहीं पूछते भाई क्योंकि मैं बात इस तरीके से पेल देता हूं बात इस तरीके से निकाल देता हूं सामने वाले के मन से कि उसको पता ही नहीं लगता कि एलम है या कोई और है राइट तो अगर सही तरीके से बात करोगे क्वेश्चन से क्वेश्चन निकाल लोगे तो आपको पूछेगा ही नहीं सामने वाला कि ये क्या काम है ठीक है तो फंडामेंटल्स ये थे मेरे ज्यादा लंबी कॉल भी नहीं करनी है ज्यादा छोटी कॉल भी नहीं करनी है ठीक है फॉवर के बारे में नहीं बताना है और स्क्रिप्ट को कॉपी नहीं करना है यह मैंने आपको बताया क्लियर हो गई पॉइंट सारे आपको कॉल काटने से पहले अगला पॉइंट मेरा यह है हर चीज लिखने से कुछ नहीं होगा थोड़ा सुन भी लेना मेरे को स्कूल की हरकत मत करो यार वई लिख फिर स्क्रिप्टिंग कर रहे हो दबा के स्क्रिप्टिंग कर रहे हो अभी भी मना कर रहा हूं स्क्रिप्ट हो जाओ फिर भी दबा दब स्क्रिप्ट अभी तो फंडामेंटल बता रहा हूं अभी तो मैंने बात करना नहीं बताया फिर तो लिखते ही रह जाओगे क्या करना है क्या नहीं करना वो सुन लो ठीक है अभी तो मैं सिर्फ इतना बता रहा हूं बात क्या है फंडामेंटल्स क्या है तो मैं ये बता रहा था कॉल काटने से पहले अर्जेंसी देना बहुत जरूरी है कॉल काटने से पहले अर्जेंसी देना बहुत जरूरी है और एक गलती हम लोग और करते हैं कि आप मुझे मैसेज करो के ऊपर जैसे मान लो आपके पास आज 50 लीड्स आपके अपलाइन से आई है आपने सबको कॉल किया कॉल काटने के समय क्या बोलते हैं आप मेरा नंबर सेव करो और मुझे ड करो बोलते हो ना कि आप हमें सामने से पर मैसेज करो तो नाम लिख के और अगर सामने से मैसेज नहीं आता तो आप एगोस्टिक हो जाते हो और उसको छोड़ देते हो इग्नोर कर देते हो यह गलती आपकी लीड्स वेस्ट कर देती है बहुत ज्यादा यह गलती आपकी बहुत सारी लीड्स को तबाह कर देती है क्योंकि हम इंतजार करते हैं सामने वाले के रिप्लाई का कि कोई हमें मैसेज करेगा अपना नाम लिख के तो जाके हम उसको बोलेंगे कि हां भाई ठीक है और कुछ लोग मांगते हैं ईमेल भाई अपना नाम भेज और अपनी ईमेल आईडी भेज क्या करोगे उसकी ईमेल आईडी का मैं देखो मैं अपनी बातें बोलता हूं मुझे दूसरे ट्रेनर्स का पता नहीं कि लोग क्या करते हैं आपके एलाइन का मुझे नहीं पता सॉरी अगर मैं किसी के अगेंस्ट जा रहा हूं तो लेकिन मैंने आज तक कभी किसी की ईमेल आईडी नहीं मांगी है क्या करना है तुम अपनी एज अपनी उम्र ईमेल आईडी और नाम भेजो एज तो यार आप कॉल प कंफर्म कर लो सबसे बेस्ट तरीका है अगर आप चाहते हो आपका टाइम वेस्ट ना हो आज की डेट में अंडर एज लीड्स झूठी फॉर्म भर देती है दोबारा रिपीट करता हूं 17 16 साल के बच्चे फॉर्म फिल कर देते हैं 18 लिख के तो अपनी कॉल में जरूर पूछना कि अकॉर्डिंग टू योर आधार कार्ड आपकी प्रॉपर एज क्या है अकॉर्डिंग टू योर आधार कार्ड आपका डेट ऑफ बर्थ या आपकी एज क्या है अगर वो 18 साल का नहीं है तो प्लीज टाइम वेस्ट मत करो और उससे 00 लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अंत में वो काम तो आपके साथ नहीं कर सकता अब कुछ लोग कहते हैं सर जब पकड़ में आ ही गया तो दो ले लेते हैं ना लीड का पैसा निकल जाएगा यार देखो पहली बात तो 00 लेके आप गलत बन रहे हो है ना जब आपको पता है कि 18 से कम वालों को हम एनरोल नहीं करवा सकते तो 00 चार्ज करके आप एक गलती करते हो राइट लेने नहीं चाहिए और ले लिया तो फिर उसको बाद में बताते हैं कि भाई आपका काम तो नहीं हो सकता और आप अगर किसी अंडर एज वाले पर्सन को आईडी लगा रहे हो इस बिजनेस में उसके पापा के नाम पर या गलत कर रहे हो तो आप अपने करियर को दाव पर लगा रहे हो क्लियर एक चीज बताऊ छोटे लालच की वजह से करियर कभी दाव पर मत लगाना कभी किसी 18 से नीचे वाले इंसान कोने साथ काम नहीं करवाना आपने कोई आईडी नहीं कट करनी उसकी किसी और के नाम पर बिल्कुल मत करना जहां आपकी कॉल रिकॉर्ड हुई अगर फॉवर को पता लगा तो स्ट्रेट अवे फॉवर आप एक्शन ले सकता है आपको पता है इसलिए ना तो पैसे लिया करो सर हजर दिया था लीड का इसलिए सोचा कवर कर लेते हैं सर 00 दिया था लीड का सोचा पैसा कवर कर लेते हैं अरे भाई और भी तो लोग है इसलिए आधार कार्ड की पूछ लिया करो राइट ट पर नाम मंगवाने से पहले आप सिर्फ उतना बोला करो अगर आपको अपनी लीड्स खराब नहीं करनी बजाय उसको बोलने की कि भाई अपना मैसेज कर मुझे सिर्फ सिंपल सा बोल दो कि मैं कॉल को होल्ड पर डाल रहा हूं मैं इस कॉल को होल्ड पर डाल रहा हूं आप मेरा नंबर सेव करो करण चौधरी के नाम से मैं ऐसे ऐसे बोलता हूं या कुछ लोग मेरी टीम में ऐसे भी बोल देते हैं कि करण सर के नाम से सेव कर लो ऐसे ऐसे कर लो वट एवर अब उसको मैंने बोला भाई नंबर सेव हो गया वो कहता हां सर हो गया मैंने कहा ठीक है मैं आपको एक हाई का मैसेज भेज रहा हूं उस मैसेज पर रिप्लाई करो अपना नाम बस इतना करता हूं मैंने हाई का मैसेज कर दिया मेरी किस्मत खराब नहीं हो गई मेरी बेज्जती नहीं हो गई एक फायदा मुझे मिल गया बताऊ बहुत सारे लोग जो मुझे मैसेज नहीं करते थे ना उनसे भी मेरी बात हो गई जिनका इंतजार हम करते ना यार लोग है आलसी लोग है आलसी उनको मन नहीं करता यही अभी गर्लफ्रेंड होगी ना तो मिनट से पहले मैसेज कर देंगे य बॉयफ्रेंड होगा तो मिनट लगेगा मैसेज करने में लेकिन इनका आलस काम में इतना ज्यादा होता है कि पाच में से एक या दो लोग तो आपको मैसेज करना ही नहीं चाहते क्यों नंबर सेव करना पड़ेगा ट्स इट और कोई वजह नहीं है लोग नंबर सेव नहीं करना चाहते पहले नंबर सेव कराओ और बोलो मैं मैसेज कर रहा हूं आपको हाय का आप उस पर अपना नाम शेयर करो जल्दी से मैसेज भेजो बाकी मैं आपको अजेंसी के पॉइंट और बताता हूं यहां तक क्लियर हो गया फंडामेंटल क्लियर हो गए अब आगे चलते हैं एनरोलमेंट के फंडामेंटल्स के ऊपर वीडियो भेज रहे हो वीडियो भेजने से पहले टाइम पूछ लिया करो इस तरीके से पूछना कि आप कब देखने वाले हो आप अपना टाइम दोगे उसको क्या बोला मैंने दोबारा से रिपीट कर रहा हूं सामने वाला कब फ्री होता है इससे हमें लेन देन नहीं होना चाहिए हम अभी फ्री है और हम अभी अर्जेंसी देंगे नहीं देखेगा तो अलग बात है लेकिन हम तो कहेंगे भैया अभी देखो काम चाहिए उसको आप चाहते हो कि अर्जेंसी भी दे आप कहते हो कि सामने वाले से यह भी पूछ ले कि कब तक वीडियो देख लोगे तो फिर मतलब क्या रहा दोनों पॉइंट उल्टे आप क्या चाहते हो कि सामने वाला भी वीडियो भी देख ले आप क्या चाहते हो सामने वाला भी आपको पैसे भी दे दे और फिर उसी का उल्टा आप स्टेप लेते हो यह बोलकर कि आप कब फ्री हो वीडियो देखने के लिए भाई हमारे पास टाइम नहीं है हम तो अभी दिखाएंगे और अभी पैसे लेंगे क्या बोला मैंने हम अभी वीडियो दिखाएंगे और अभी पैसे लेंगे इनडायरेक्टली आप ये कह सकते हो कि भैया सिस्टम के नीचे रहना पड़ेगा हमारे काम तो करना पड़ेगा अभी के अभी ठीक है तो सवाल सही से पूछना शुरू करो बजाय ये पूछने की कि आप कब फ्री हो सिंपल सा क्वेश्चन जिस हिसाब से मेरी रिक्वायरमेंट है मैं प्रोस्पेक्टिंग के लिए बोल के दिखा रहा हूं कि देखो मान लो सामने वाले का नाम कुछ भी है लाइक अरुण नाम ले लेते हैं सामने वाले का नाम है अरुण मैंने उसको बोला कि अरुण देखो बड़ी सिंपल सी बात है जिस हिसाब से मेरी रिक्वायरमेंट है काम की मैं आपको ज्यादा से ज्यादा आधे घंटे का समय दे सकता हूं अगर आप इसी आधे घंटे में मेरी वीडियो को देखकर मुझे रिप्लाई दे सकते हो तो वेल एंड गुड है वरना ब्रदर बुरा मत मानना सॉरी मैंने आपका टाइम वेस्ट कर दिया क्योंकि मैं ऑलरेडी ऐसी वीडियो चार से पांच लोगों को और शेयर कर चुका हूं और जब उनका रिप्लाई आएगा तो मैं उनमें से दो लोगों को चूज कर लूंगा लेकिन मैं थोड़ा अर्जेंट प काम ढूंढ रहा था और मैं ज्यादा वेट नहीं कर सकता ठीक है तो थोड़ा अर्जेंसी को समझो आपको पैसा भी चाहिए ना निकालना पड़ेगा आपको वीडियो भी भनी है ना अभी भेजनी पड़ेगी अगर आपने सामने वाले को बोला कि आप कब फ्री हो तो पहले तो भैया उसके दिमाग में चलेगा मैं सोचता हूं कि कब क्या करना है है ना फिर वो कहेगा सर मैं तो शाम को फ्री हूं अब एक बात बताओ अगर 20 लोग आपको अलग-अलग टाइम दे दे तो क्या आप अलाम सेट करते रहोगे अपने फोन प कि 550 प साहिल को वीडियो भेजनी थी है 670 पे 670 कह र तो कोई टाइम ही नहीं होता 720 प सॉरी 720 प उसको वीडियो भेजनी थी या रात होगी उससे फॉलो अप ले ले इतना समय नहीं है बी अ प्रोफेशनल नेटवर्कर अपने टाइम की वैल्यू स्वयं खुद करो देख रहे हो कैसे हिंदी पढ़ा रहे हैं आजकल जब से थोड़ा सा स्पिरिचुअल जो है ना ऐसे स्वयं थोड़ी बहुत गीता के वो पढ़ली वीडियोस वगैरह देख ली तो ऐसे वड़ चेंज हो गए मेरे खैर आगे चलते हैं ये चीजें क्लियर है अपने टाइम की वैल्यू खुद बनाना सीखो और अर्जेंसी देना सीखो बाकी एनरोलमेंट्स को लेकर फंडामेंटल्स जो मैं यूज करता हूं वो बेसिकली ये होते हैं पहले तो मैंने आपको बताया कि आपने टाइम की वैल्यू करोगे सेकंड मैं उसको एक चीज बोलता हूं कि भाई आप खुद रिप्लाई करोगे मैं आपको मैसेज नहीं करूंगा आप खुद रिप्लाई करोगे अब करो या ना करो वो आपकी चॉइस है कर दोगे तो बढ़िया है लेकिन सामने वाले को यह बोलना कि मेरी तरफ से वीडियो आपको आ रही है और मैं खुद आपको रिप्लाई नहीं करूंगा या मैं खुद आपको मैसेज नहीं करूंगा अगर आपका मैसेज आएगा तो मुझे समझ आ जाएगा कि आप सीरियस हो पैसा कमाने के लिए नहीं आएगा तो यह चांस किसी और का है ही है फेयर ऑफ लॉस तो देना ही पड़ेगा सामने वाले को इसका पॉइंट का मतलब ये था फियर ऑफ लॉस अगला पॉइंट मैं एक और यूज करता हूं केरन एक बात बताओ आपने फॉर्म फिल किया मैंने आपको कॉल किया राइट मेरे भाई पैसा किसको कमाना है वो कहता है सर मुझे कमाना है मैंने कहा देखो दोस्त बुरा मत मानना कुआ पैसे के पास नहीं जाता पैसा खुद चल के कुए के पास जाता है सही है ना व कहता हा सर सही है मैंने कहा देखो भाई मेरा रोल था आपसे बात करना कुछ मिनट और मेरा फर्ज ये था कि मैं आपको काम के बारे में बता दूं और जो शेयर करना है कर दू लेकिन क्योंकि पैसा आपको कमाना है अब आपकी बारी है आप सामने से आप रिप्लाई करोगे अगर कमाना है तो चलेगा आपको यह भी चलेगा कि अगर मैं आपको मैसेज ना कर पाऊ क्योंकि मेरा शेड्यूल थोड़ा बिजी रहता है अगर मैं आपको मैसेज ना कर पाया तो आप खुद कर दोगे ये बोल दो आप सबसे बेस्ट अगर मैं आपको बिजी शेड्यूल की वजह से ज्यादा काम होने की वजह से अगर रिप्लाई ना कर पाया तो आप मुझे खुद मैसेज कर दोगे टस ये जरूर पूछ तो आज मैं थोड़े से आपको अर्जेंसी के पॉइंट शेयर कर देता हूं कि मैं इशन में खास किस चीज का ध्यान रखूंगा और क्या क्या बोल देता हूं अब आप इन्विटेशन कॉपी करना चाहो तो कर लेना लेकिन फिर से बेवकूफी होगी अगर स्क्रिप्टिंग करी तो मैं एक क्वेश्चन पूछता हूं कॉल मिलाता ही फॉर एग्जांपल फिर से का नाम लेते हैं क्योंकि आज मैं अरुण की बैंड बजाने वाला हूं अरुण से 00 भी लूंगा अरुण से 000 भी लूंगा और अरुण से ही दो सीसी करवाऊंगी सब कुछ कराऊंगा उसका सुपरवाइजर भी कराऊंगा ठीक है तो भाई पहले दिन से इंप्रेशन मैं क्रिएट करके चलूंगा कैसे फर्स्ट ऑफ ल मैं क्रेडिट कार्ड वाली कंपनी की तरह कॉल नहीं करूंगा किसकी तरह क्या मेरी बात अरुण जी से हो रही है जी होगा वो अपने घर में मेरे लिए तो अरुण रहेगा बस खाली तुम क्यों लगाते हो भाई जी हां जी क्या मेरी बात जी से हो रही है साउंड कर रहा है ना बिल्कुल क्रेडिट कार्ड कंपनी की तरह नहीं करना ऐसे सिंपल इज दिस अरुण या नॉर्मल अरुण बात कर रहे हो ट्स इट नॉर्मल रिप्लाई आते ही आपने एक फॉर्म फिल किया था नॉर्मली आपने क्या बोला कि आपने एक फॉर्म फिल किया था कोई वर्क के लिए तो बेसिकली मैं अभी आपको कॉल क्यों कर रहा था क्योंकि रैंडम मेरे पास बहुत सारे नंबर आ रखे मेरे पास बहुत सारे नंबर आ रखे थे और मैं रैंडम कुछ लोगों को कॉल कर रहा था और जैसे कि मैं देख पा रहा हूं आप हरियाणा से हो तो बेसिकली मैं भी अपना बिजनेस जो है या मैं भी जो अपना काम है वो एक्सपेंड कर रहा हूं इस सिटी में स्पेशली मैंने आपको अभी कॉल की है बताइए क्या रिक्वायरमेंट आपकी कैसे फॉर्म फिल किया क्या रिक्वायरमेंट है तो वो बताएगा यह है वो है अब कुछ लोग पूछते हैं पट टाम करना चाहोगे फुल टाइम करना चाहोगे पूछते हैं ना कुछ लोग मर्जी है मैं नहीं पूछता आपकी मर्जी है मैं सीधा पूछता हूं कि जैसा कि आपने फॉर्म फिल किया था तो अभी आप करते क्या हो वो बताता है स्टूडेंट हूं कॉलेज जाता हूं यह है वो है खाली बैठा हूं तो मैं सीधा बोलता हूं अरुण अभी जैसे कि आपकी लाइफ में सबसे खास पर्पस क्या है अभी फिलहाल पैसे के अलावा कोई और मूड है अभी आपका मतलब जैसे कि अभी आप काफी यंग एज में हो तो इस टाइम सबसे बड़ा इंपोर्टेंट गोल क्या है आपका पैसा या कुछ और मैं पूछ लेता हूं क्लियर और 99 लोग यही बोलते हैं कि हां सर गोल तो पैसा कमाना ही है अब मैं बोलता हूं कि ठीक है चलो मैं आपकी एक शर्त पे हेल्प करूंगा मैं आपकी एक शर्त पे हेल्प करूंगा देख रहे हो रुतबा बना के चल रहा हूं भा पहले ही मैं आपकी एक शर्त प हेल्प करूंगा अगर मुझे दिखा कि आप सीरियस पर्सन हो तो ही करूंगा वरना फायदा नहीं है हमारी बात करने का आप सीरियस हो वो कहता है हां अब मेरा एक ब्रह्मास्त्र क्वेश्चन जो कि मैं हर इन्विटेशन में आप सबको बताता हूं अगर आप मेरी पुरानी ट्रेनिंग उठा के देखोगे तो बहुत क्लियर बताया हुआ है ये क्वेश्चन रिपीट कर देता हूं और ये वाले क्वेश्चन ने सैकड़ों लोगों को फायदा दिया हंड्रेड ऑफ लोगों को ठीक है मैं सामने वाले से पूछता हूं कि देखो यार जो अपॉर्चुनिटी या जो काम मैं आपसे शेयर करने जा रहा हूं बिजनेस नहीं नौकरी नहीं जो काम या जो नॉलेज मैं आपको देने जा रहा हूं य जो आईडिया मैं आपको देने जा रहा हूं इस काम के बारे में मुझे नहीं पता वो आपको सूट करता है या नहीं करता मुझे नहीं पता आपको वो सूट करता है या नहीं बहुत सारे लोगों का तो फायदा हुआ है उस चीज से खैर मेरे को यह बताओ अच्छा पैसा तो आपने कमाना है मुझे नहीं पता आपको ये बिजनेस सॉरी ये काम आपको सूट करता या नहीं करता लेकिन पैसों के खातिर पैसों के लिए कुछ नया सीखने को तैयार हो क्या बोला मैंने पैसों के लिए कुछ नया सीखने को तैयार हो हमेशा रिप्लाई आएगा हां सर नया सीखने को तैयार तो जैसे किना आप नया सीखने को तैयार हो मैं आपको बता देता हूं बेसिकली आज की डेट में इंटरनेट सोशल मीडिया अपने आप में बहुत पावरफुल चीज है और इसी सोशल मीडिया और इसी इंटरनेट की वजह से हजारों अपॉर्चुनिटी क्रिएट हो चुकी है क्या बोला मैंने हजारों अपॉर्चुनिटी या हजारों काम करने के तरीके निकल के आ चुके हैं और उन्हीं हजारों तरीको में से एक ऐसा तरीका जो कि बिल्कुल लीगल और स्कैम से बहुत दूर है आप चाहो तो बोल सकते हो जो कि एक बहुत लीगल प्रोसेस है जो कि एक बहुत लीगल और सही तरीका है पैसा कमाने का वह मेरे पास है आपके लिए और सोशल मीडिया और इंटरनेट की वजह से हम पैसा कमाते हैं आप भी कमाओगे लेकिन मैं अभी आपको सारी डिटे ओवर द कॉल नहीं दे सकता मैं आपको सारी डिटेल्स ओवर द कॉल इसलिए नहीं दे सकता क्योंकि मेरे पास पहली चीज तो टाइम की कमी है और दूसरी चीज मुझे ऐसा लगता है कि सारी चीज कॉल के दौरान समझ नहीं आ सकती जैसे कि आप पढ़ाई के लिए स्कूल गए थे घर पर पढ़ाई नहीं हुई आप कॉलेज गए थे घर में पढ़ाई नहीं हुई और मेरा ऐसा मानना है अरुण की जो चीज को समझने में 20 मिनट लगते हैं या दो घंटे लगते हैं वो मैं आपको कॉल पर नहीं समझा सकता राइट जैसे तीन साल की कॉलेज की डिग्री तीन दिन में खत्म नहीं हो सकती वैसे जो मेरा काम आपको मुझे समझाना है वो मैं दो मिनट में नहीं समझा पाऊंगा सो अब करना क्या है आपके मन में आ रहा होगा करना क्या है करना ये है कि सिखाऊंगा तो मैं आपको हुही हूं आपसे एक वीडियो शेयर करने वाला हूं मैं आपसे एक वीडियो शेयर करने वाला हूं लेकिन रिलैक्स ये वीडियो बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट है जो मैं आपसे शेयर करने वाला हूं कोई आपसे चार्ज नहीं ले रहा अगर मैं आपसे कांसेप्ट शेयर करूं और पर्सनली आपको गाइड भी करूं तो आगे के 30 मिनट आप मुझे अपने दे सकते हो मैं उसके रिप्लाई का वेट करता हूं कोई कहता है हां कोई कहता है अभी ये वो ऐसे मैंने कहा सुनो एक मिनट एक मिनट एक मिनट अभी के 30 मिनट मांग रहा हूं मैं आपसे बाद के नहीं क्योंकि आपको जो मैं वीडियो शेयर करने वाला हूं ना वो ऑलरेडी बाकी के चार लोगों तक पहुंच चुकी है आपको जो मैं वीडियो शेयर कर रहा हूं व रेडी बाकी के सात लोगों तक पहुंच चुकी है जैसे जैसे लोगों के रिप्लाई आते जाएंगे वैसे वैसे मैं किन्ही दो लोगों को चूज कर लूंगा यह नहीं कि जगह दे दूंगा किन ही दो लोगों को मैं चूज करूंगा कि कौन मेरे साथ राइट फिट है काम करने के लिए क्या पता आप राइट फिट हो अरु लेकिन लेन आपका रिप्लाई टाइम से आना बहुत जरूरी है क्लियर य तक क्लियर हुआ आपका रिप्लाई टाइम से आना बहुत ही ज्यादा जरूरी है यहां त उसको समझ आ जाता है अब मैं उसको एक अर्जेंसी और देता हूं आई थिंक जिससे मैं बात कर रहा हूं यानी कि आपसे मुझे बात करके ऐसा लगा कि आप एक मैचोर और एक समझदार इंसान हो आप एक मैच्योर और एक समझदार इंसान हो और एक समझदार इंसान की निशानी होती है कि वो जब भी कुछ नया सीखता है वो जवाब जरूर देता है हां या ना में जब भी एक समझदार इंसान किसी भी चीज को सीखता है तो वो जवाब जरूर देता है कि उसको वो चीज पसंद आई उसको समझ आया या नहीं और एक बेवकूफ इंसान अपने किए गए वादे को भूल जाता है या फिर बेवकूफ इंसान टाइम पर रिप्लाई नहीं करता तो जैसे कि मैंने अरु पहले ही बताया मुझे आप समझदार लग रहे हो तो आई थिंक आप अगले आधे घंटे में रिप्लाई दे सकते हो मुझे यह मैं उससे पहले ही बोल देता हूं अगर वो रिप्लाई नहीं करेगा तो उसको समझ आता है कि भा बेवकूफ हूं मैंने पहले ही बता के रख दिया कि समझदार इंसान रिप्लाई करता है हां या ना उसको अच्छा लगेगा तो हां नहीं लगेगा तो नो राइट वो लोग मुझे ज्यादा बढ़िया लगते हैं लेकिन जिसने रिप्लाई नहीं किया वो पहली वेफ कोप है तो आप बताओ अगले 30 मिनट के अंदर अगर आप रिप्लाई कर सकते हो तो वेल एंड गुड है वरना सो सॉरी यार मैंने आपको डिस्टर्ब किया मैं किसी और से बात कर लेता हूं क्लियर सो सॉरी मैंने आपको डिस्टर्ब किया मैं किसी और से बात कर लेता हूं अब गई वीडियो आपने नंबर सेव करवाया नाम मंगवाया वीडियो शेयर कर दी और वीडियो शेयर करते ही एक चीज बोल दिया करो राइट नाउ 8 बज रहे हैं राइट नाउ 8 बज रहे हैं अपने बाकी सारे कामों को छोड़कर यह 12 1 मिनट की वीडियो जो मैं आपको शेयर कर रहा हूं य देख के मुझे बताओ और सॉरी ऑडियो भेजना उसी टाइम ऑडियो भेजना और सॉरी अगर मेरा रिप्लाई नहीं आया तो आप जरूर कर देना हो सकता है मैं बिजी हूं आपका रिप्लाई देख के मेरे को याद आ जाएगा ठीक है लेकिन अगर आपसे पहले मुझे किसी का रिप्लाई आया तो भाई सॉरी इन एडवांस मुझे किसी और को मौका देना पड़ेगा अब वेट करो आप थोड़ा सा सामने इनने कहा मैंने वीडियो देख ली उसको कॉल पर लेलो सामने वाले इंसान ने क्या कहा उसको जो भी वो कह रहा है इंटरेस्टेड आओ भाई कॉल कर लो यह मत बोलना की कॉल कर लो तुम करना सीधा वेट मत करना सामने लेगा तू भाई कॉल कर मुझे छोड़ दो मिस कर दोगे लीड खराब कर दोगे अपनी बहुत सारी सीधा कॉल मिलाना शुरू करो पूछो भाई कोई डाउट काम स्टार्ट करने से पहले वीडियो देख ली समझ आया अब एक सवाल व जरूर पूछेगा आपसे कि 12 मिनट की वीडियो तो देख ली लेकिन काम समझ नहीं आया पूछेगा गारंटीड एक सेकंड मैं चार्जिंग पर लगा लू 12 मिनट की वीडियो जरूर देख ली लेकिन सर कुछ काम समझ में नहीं आया मैं जवाब पता क्या देता हूं एटली मैं भी यही चाहता था कि आपको काम समझना आए क्योंकि काम को समझाने से पहले मैं चाहता था कि सीरियस लोग आ जाए मेरे साथ और जो सीरियस नहीं है वो पीछे हो जाए एटली मैं भी यही चाहता था कि आपको काम समझ ना आए बोलना क्योंकि अगर सारा काम अभी समझ आ जाता तो आगे क्या सीखते और क्योंकि मैं आपसे 00 ले रहा हूं क्योंकि मैं आपसे 9 ले रहा हूं तो उसकी वजह पता है क्या है मैं चाहता हूं सीरियस लोग आगे हो जाए और जो नहीं सीखना चाहता वो पीछे हो जाए तो यह स्टेप और यह वीडियो इसलिए ही बनाई गई है क्योंकि जो मैं आपको काम देने वाला हूं वो कोई मजाक नहीं है एक नौकरी से ज्यादा वैल्युएबल काम है एक नॉर्मल सी जॉब से ज्यादा आपको इनकम आ सकती है तो मुझे भी तो आपका स्टेस्ट करना था ना मेरे भाई मुझे भी तो सिलेक्टेड लोगों को ही आगे लेकर जाना था ना मेरे भाई और अगर फिर भी आपको काम समझ नहीं आया तो मैं बता देता हूं यह काम है क्या उसको बोलो मोबाइल और इंटरनेट अपने आप में दो पावरफुल चीज है लेकिन इसका सही इस्तेमाल कैसे करना है वो बता दूंगा इसका सही इस्तेमाल कैसे करना है वो बता दूंगा वर्क फ्रॉम होम पैसा कमाने की एक अपॉर्चुनिटी दे दूंगा बुरा मत मानना लेकिन बहुत सारा पैसा लगाने के बाद भी आपके स्कूल और आपके कॉलेज ने आपको ये तरीके नहीं सिखाए जो मैं आपको 99 या 200 में सिखा रहा हूं तो मेरा काम वर्थ है सीखना और फिर भी अगर आप मुझे कहते हो कि कोई पैसा कमाने की टेक्नीक दो तो मेरे पास एक पांचवा बोनस पॉइंट या चौथा बोनस पॉइंट है जो आपका इंतजार कर रहा है सीखने का और अर्निंग दोनों एक साथ करने का सीखना और अर्निंग दोनों एक साथ करना वो मैं आपको देने वाला हूं तो ब्रदर आपकी चॉइस है कि या तो ये र आप कहीं और वेस्ट कर सकते हो या यह 00 अपने ऊपर इन्वेस्ट करके अगले तीन दिन अगले दो दिन मुझे दे सकते हो और मैं आपको सपोर्ट करने के लिए तैयार हूं बाकी आपको भी पता है कि 100 200 50 में इंसान की किस्मत खराब नहीं होती ना आप गरीब हो जाओगे ना मैं अमीर हो जाऊंगा राइट बाकी आपकी चॉइस है कि करना है या नहीं करना और अगर करना है तो अभी के अभी मैं आपको स्कैनर भेज रहा हूं उसी प पेमेंट करके जल्दी से अपना काम निपटा कल से हमारा नया बैच शुरू हो रहा है अर्जेंसी दे देना कल से हमारा नया बैच शुरू हो रहा है और मैं आपको एक जैसे टे ग्रा वगैरह होता है आप कुछ देना चाहो तो दे सकते हो उसको साथ में गिफ्ट वगैरह अर्जेंसी के लिए क्लियर हुई