Transcript for:
शिवा साहू: कारपेंटर से करोड़पति

आप सबसे इस वीडियो की शुरुआत में एक सवाल है चलिए बताइए आप ₹1 करोड़ कितने दिन में कमा सकते हैं सोचने और बताने दोनों में समय लगेगा लेकिन आपसे अगर हम कहें कि आपके अपने प्रदेश यानी कि छत्तीसगढ़ के एक शख्स ने बहुत तेजी के साथ करोड़ों रुपए कमा लिए हैं तो यह बात आपको सुनकर हेराफेरी मूवी की याद आएगी और भला आए भी क्यों ना 2 साल पहले तक जो शख्स कारपेंटर था अचानक से वह करोड़ों रुपए का आसामी कैसे बन सकता है यही सवाल आपके दिमाग में भी चल रहा होगा लेकिन ऐसा हुआ है इस शख्स का नानाम शिवा साहू है यह सारंगढ़ जिले के सरसीवा थाना क्षेत्र के गांव राय कोना का रहने वाला है शिवा की रईसी का नमूना जरा आप इन तस्वीरों के माध्यम से भी देख लीजिए शिवा के पास जब हम गांव पहुंचे तो वहां के लोगों ने हमें अंदर जाने से रोक दिया जब हमने इस बारे में वहां के कुछ लोगों से बातचीत की तो कुछ ऐसी बात सामने निकल कर आई जो कि आपके होश उड़ा सकती है जानकारों का कहना है कि गांव का 24 साल का ये युवा 2 साल पहले तक कारपेंटर का काम करता था उसने अचानक से पैसे कमाना शुरू कर दिया शुरुआती दौर में किसी को कुछ समझ नहीं आया कि पैसे आ कहां से रहे हैं लेकिन कुछ दिनों बाद गांव के अन्य बेरोजगार युवाओं ने भी शिवा का हाथ थाम लिया इसके बाद में जो बेरोजगार युवा शिवा के साथ जुड़े थे उन्होंने भी लग्जरी लाइफ मेंटेन करना शुरू कर दिया लोगों के मुताबिक शिवा साहू ने गांव के लोगों को 6 महीने में रकम दोगनी करने का भरोसा दिलाया पहले तो लोगों ने छोटी-छोटी रकम इन्वेस्ट करना शुरू की इसके बाद में गांव के लोगों को मैच्योरिटी के समय पैसे भी वापस मिल गए इससे हुआ यह कि लोगों के मन में शिवा को लेकर विश्वास बन गया उसके बाद हाल यह हुआ कि शिवा के घर पैसे जमा करने वालों की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी इलाके के लोग बताते हैं कि शिवा लोगों को शेयर मार्केट और क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाकर पैसे डबल कर कर लौटता है पैसे डबल करने का भरोसा दिलाता है इस वजह से रायगढ़ सारंगढ़ शक्ति खरसिया जैसे इलाकों से भी लोग बड़ी संख्या में करोड़पति बनने के लिए शिवा के पास आने लगे इसके बाद में हुआ कुछ ऐसा कि 2 साल के भीतर शिवा साहू की संपत्ति करोड़ों रुपए की हो गई शिवा के पास अलग-अलग नामों से कई ट्रक लग्जरी बस थार स्कॉर्पियो एन बिलासपुर में करोड़ों रुपए का आलीशान बंगला रायपुर बिलासपुर सारंगढ़ में करोड़ों रुपए की जमीन गर्लफ्रेंड ऋतु साहू के नाम पर कि कोई उसके खिलाफ एक शब्द सुनने को तैयार नहीं है गांव के बाहर के व्यक्ति को बिना किसी कारण गांव के अंदर नहीं आने दिया जाता आईबीसी 24 ने जब शिवा साहू से बात करने की कोशिश की तो उसने मिलना तो दूर बात करने तक से मना कर दिया इसके बाद हमने उन पीड़ितों को ढूंढने की कोशिश की जिसने शिवा साहू के पास पैसे इन्वेस्ट किए हैं जानकारी मिली कि शक्ति के सौरभ अग्रवाल सरिया के दीपक अग्रवाल और कमल प्रधान ने भी शिवा साहू के झांसे में आकर 2 करोड़ से ज्यादा की अधिक राशि इन्वेस्ट की है जब इन पीड़ितों से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि शिवा साहू ने उनकी राशि क्रिप्टो करेंसी और शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की बात कही है इन्होंने बताया कि जब शिवा से उनकी बात हुई तो शिवा ने कहा कि अगर वो रकम इन्वेस्ट करते हैं तो 6 महीने में पैसे डबल हो जाएंगे राशि हर महीने उन्हें मिलेगी शिवा के झांसे में आकर उसने शिवा के आदमी वृंदा साहू को ₹ करोड़ दे दिए लेकिन पैसे दिए जाने के बाद भी ना तो पैसे डबल किए गए और ना ही उनका मूल धन वापस किया गया अब वो पैसे देने से भी मुकर रहा है पीड़ितों ने इस पूरे मामले की शिकायत सर सिवा थाने में की है सर सवा क्षेत्र में शिवा साहू के फॉलोअर्स इतने ज्यादा हैं इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता 23 मार्च को जब पुलिस ने बयान के लिए शिवा को थाने बुलाया तो उसको छुड़ाने के लिए ट्रकों में सैकड़ों लोग भर के आ गए इसके बाद उन सभी लोगों ने थाने का घेराव कर लिया लोगों के दबाव के बाद में पुलिस को शिवा को छोड़ना पड़ा तब शिवा ने बकायदा थाने के बाहर आकर विजय जश्न मनाते हुए उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया जो उसे छुड़ाने आए थे आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस बेशर्मी के साथ में शिवा साहू पुलिस से से छूटने के बाद में लोगों को शुक्रिया अदा कर रहा है मामले ने जब सुर्खियां बटोर शुरू की इसके बाद में शिवा साहू ने अपने गांव राय कोना से दूरी बना ली है शिवा कब आ रहा है कब जा रहा है इसके बारे में किसी को कुछ नहीं मालूम वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता मयूरेश केशरवानी ने सीएम और जिला कलेक्टर को पत्र लिख इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है केशरवानी ने शिवा और उसके परिजनों की संपत्ति की जांच करने की मांग की है शिकायत मिलने के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि शिवा साहू या उसके परिजनों के पास इतनी संपत्ति कहां से और कैसे आई यह जांच का विषय है इस संबंध में आयकर विभाग को जानकारी भेजी जा रही है शिवा साहू के मामले में भी धोखाधड़ी की शिकायतों के बाद जांच शुरू कर दी गई है पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की रकम शिवा साहू के पास निवेश की है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें यह खबर जो पूरी बॉलीवुड मूवी की तरह लग रही है इसका डी एंड कैसा होगा ये अपने आप में देखने वाली बात होगी इस वीडियो में फिलहाल इतना ही है यह वीडियो आपको पसंद आया हो तो इसको लाइक करें शेयर करें और छत्तीसगढ़ से जुड़ी हर खबर जानने के लिए खबर विभाग को सब्सक्राइब करना ना [संगीत] भूले