तो आखिरकार ऐसा है क्या कि लोग प्रोडक्शन में जाने से डरते हैं बहुत सारी एप्लीकेशंस आपने देखी होगी लोग बिल्ड करते हैं लोकल सिस्टम पे भी बिल्ड कर लेते हैं कई बार कुछ लैब्स को यूज करके भी बिल्ड कर लेते हैं लेकिन क्यों खुद का प्रोडक्शन नहीं सेटअप कर पाते हैं हां जी स्वागत है आप सभी का चाय और कोड में हमारा अनोखा इंजीनियर पर्सपेक्टिव से समझ सकते हैं इसी के अंदर आज हम डिस्कस करेंगे कि क्यों लोग प्रोडक्शन में जाने से डरते हैं बड़ा ही रॉ वीडियो रहेगा क्योंकि एस सच कोई प्लान प्रिपेयर्ड स्क्रिप्ट यह सब कुछ नहीं है रॉ चर्चा करेंगे देखते हैं हम कहां तक पहुंच पाते हैं और एक गोल देखते हैं कि किस तरह से हम पहुंच पाते हैं उन दिमाग तक उन पर्सपेक्टिव तक कि लोग क्यों डरते हैं आखिर प्रोडक्शन में जाने से अभी तक अगर आप चैनल पे पहली बार आए हैं तो प्लीज सब्सक्राइब कर लीजिएगा और अगर पुराने हैं तो ज्यादा नहीं सिर्फ 400 कमेंट का ट गट है फटाफट से कंप्लीट करवा दो थोड़ा आजकल डिले चल रहा है कमेंट टारगेट बहुत लेट लेट पूरे हो रहे हैं तो क्यों चल रहा है ऐसा बताइएगा और चलिए चलते हैं इस वीडियो के डिटेल में तो इस वीडियो में करते हैं डिस्कस कि क्यों लोग आखिर प्रोडक्शन में जाने से डरते हैं अगर आपको नहीं पता तो पता हो जाना चाहिए अब तक कि बहुत सारे लोग एप्लीकेशन बिल्ड करते हैं हालांकि कम ही लोग बिल्ड करते हैं बाकी सब तो सिर्फ बेसिक्स और उसी में ही रह जाते हैं उनके 4 साल कि लैंग्वेज सीख लिया है लैंग्वेज पे दो प्रॉब्लम सॉल्व कर लिए लेकिन जो असली काम था सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का वो तो किया ही नहीं सॉफ्टवेयर तो बिल्ड नहीं किया बट ठीक है चलिए मान लिया कि आप में से बहुत सारे लोग जो चाय और कोड पे हैं वो तो कुछ ना कुछ बिल्ड करते ही हैं और यह बात भी 100% है कि आप में से बहुत सारे लोग जो वीडियो देख रहे हैं वो भी प्रोडक्शन में जाने से थोड़ा सा तो डरते हैं कि यार लोकल पे बिल्ड हो गया है अब इसको डिप्लॉयड क्शन पे कैसे डाला जाए तो यह डर है क्यों और कहां से आता है इसके बारे में हम देखते हैं अच्छा एक दो चीजों के बारे में चर्चा करने से पहले हम चलते हैं स्क्रीन पे क्योंकि यह चर्चा ना सिर्फ बैठ के नहीं हो सकती हमें कुछ डायग्राम ड्र करने पड़ेंगे कुछ कांटेक्ट लेना पड़ेगा और एंड ऑफ द डे आपको काफी जवाब मिल जाएंगे जैसा कि हमेशा मिल जाते हैं यहां पे तो चलिए पहले शेयर करते हैं आपके साथ स्क्रीन पे एक्सली ड्रॉ पे देखिए प्रोडक्शन में जाने पे डर तो सभी को होता है लेकिन हम क्या करते हैं थोड़ा सा कैटेगरी करते हैं यहां पे कि किस तरह से हमारी चीजें होती है देखिए एक सबसे पहले तो हम ले लेते हैं यहां पे एक सबसे स्मॉल सर्कल आई थिंक यह हमारा जो सर्कल है यह बिगिनर्स के लिए मैं रखना चाहूंगा कि जितने भी हमारे पास बिगिनर्स होते हैं अ बिगिनर्स ठीक है जी यह बिगिनर्स के साथ हमने स्मॉल सर्किल पर हमने रख लिया यहां पे और एक हम सर्किल रख लेते हैं कैटेगरी ऑफ पीपल जो थोड़ा इससे बड़ा काम कर रहे हैं अ मे बी और एक रख लेते हैं हम जाइगर वेबसाइट्स जो कि है ऑलमोस्ट लेवल ऑफ फैंग या इस तरह से तो इसको मैं मान लेता हूं बिगिनर्स इसको मैं मान लेता हूं हॉबी प्रोजेक्ट आपके और यह जो है यह हमारे हो गए फैंग लेवल प्रोजेक्ट या फिर बिग स्केल कंपनीज या फिर यूनिकॉर्न एमएनसी जो भी आप इसको नाम देना चाहो क्योंकि फैंग और एमएनसी नाम नहीं देंगे तो व्यूज कैसे आएंगे बिना फैंग के व्यूज थोड़ी आते हैं खैर चलते हैं एक-एक करके डिस्कस करते हैं कि प्रोडक्शन का जो मामला है वह कहां पे किस तरह से रहता है सबसे पहली बात फैंग लेवल पे देखिए ये सिर्फ फैंग लेवल कह देना कोई ठीक बात नहीं है यह सारी की सारी प्रोडक्शन ग्रेड कंपनियों की हम बात करते हैं वाजिब बात है हमारा भी जो लर्न सिस्टम है पूरा का पूरा जो चाय और कोड का बिहाइंड द सीन पूरा चलता है जहां पे वहां पे हमें भी डर लगता है प्रोडक्शन पे जो इंजीनियर्स सालों से यहां डिप्लॉयड वेयर एज अ सर्विस दे रहे हो किसी को अ तो ओबवियस सी बात है वो सर्विस डाउन नहीं होनी चाहिए एक सर्विस डाउन होने का मतलब है कितने लोग इंपैक्ट हो जाएंगे तो कोशिश ये की जाती है मैक्सिमम से मैक्सिमम के अच्छे टूल्स यूज़ किए जाए सॉफ्टवेयर्स यूज किए जाए अच्छी प्रैक्टिसेस यूज की जाए ताकि अवॉइड तो हम कर नहीं सकते डाउन टाइम को ले लेकिन एटलीस्ट रिड्यूस तो कर सकते हैं तो इस पेस पे इस लेवल पे अगर लोग डर रहे हैं तो उनका डर जायज है लेकिन डर के बावजूद वो लोग कहीं ना कहीं प्रोडक्शन में चीजें पुश तो कर रहे हैं यह बात भी ठीक है अब आते हैं हम हमारे हॉबी लेवल पे ये वो लोग हैं जिन्होंने कुछ प्रोजेक्ट्स बनाए हैं और एटलीस्ट ये डिप्लॉयड कितने आते हैं उससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि ये हॉबी प्रोजेक्ट्स है जैसे मेरा पास एक एग्जांपल दूं यहां पे तो फ्री एपीआई हमारा एक ओपन सोर्स प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट है फ एआई ए प आपको मिल जाता है इस प्रोजेक्ट के अंदर यह हॉबी प्रोजेक्ट ही है ओपन सोर्स है अगर किसी को भी एपीआई सीखनी होती है तो यहां से सीख लेता है इसका डाउन टाइम होता है क्या बिल्कुल होता है इनफैक्ट हर दो घंटे में हम हमारे डेटाबेस को पूरा ही क्लीन कर देते हैं तो तब पाच से 6 मिनट के लिए ऑलमोस्ट सिस्टम पूरा ही डाउन रहता है हमें इतना कोई खास फर्क पड़ता नहीं क्योंकि सिर्फ सीखने के पर्पस से बनाया गया है और हॉबी प्रोजेक्ट है तो इससे ना तो कोई अर्निंग हो रही है ना कोई बस ये कम्युनिटी सर्विस है तो हमने इसको रख दिया है अब आते हैं हम नेक्स्ट लेवल पे ये जो लोग हैं ये प्रोडक्शन के अंदर बिल्कुल ऑलमोस्ट जीरो जा रहे हैं हां ये वाला सिंपली आप कह सकते हो अ नो प्रॉड ये लोग प्रोडक्शन पे जा ही नहीं रहे हैं ऐसी बात नहीं है कि ये जाना नहीं चाहते हैं जाना चाहते हैं लेकिन कुछ ना कुछ कारणों से ये रह जाते हैं कि नहीं जा रहे हैं अब इसमें कौन से लोग आते हैं जिसमें इन्होंने प्रोजेक्ट्स बनाए हुए हैं और प्रोजेक्ट अलग-अलग टेक्स टैक पे हो सकते हैं आपका क्लासिक एटीएल सीएसएस हो सकता है रिएक्ट के प्रोजेक्ट्स हो सकते हैं अ व्यू के प्रोजेक्ट हो सकते हैं आपके और हो सकता है आपने नट जए में कोई बैक एंड डिजाइन किया हो हो सकता है जंगो के अंदर हो स्प्रिंग बूट हो अ और क्या होता है अ पीएचपी वाले तो खैर डिप्लॉयड डिप्लॉयड ही रहते हैं या और भी जिस भी और भी टेक्स टैक में आपने जो भी बिल्ड किया है तो यह सारे लोग बिगनर लेवल प्रोजेक्ट बना भी लेते हैं प्रोजेक्ट ठीक-ठाक लोकल पे भी चलता है तो क्यों नहीं जा रहे हैं यह प्रोडक्शन पे कंटेंट अगर इसको थोड़ा सा और एनालाइज मैं करना चाहूं यहां पे तो कुछ फैक्टर्स मेरे दिमाग में है हो सकता है आप भी उस परे एग्री करें एक है जो फर्स्ट फैक्टर है वो हो सकता है हमारा कि फियर हो सकता है या फिर इसको बोल सकते हैं फियर ऑफ अननोन फियर ऑफ अननोन वैलिड पॉइंट है फियर ऑफ अननोन क्योंकि प्रोडक्शन आज तक किया नहीं है तो प्रोडक्शन करने से भी डर लग रहा है कभी एप्लीकेशंस को इस तरह से रन नहीं किया है और इस पर्सपेक्टिव से सोचा भी नहीं है क्योंकि अगर आप सोचोगे तो अ पर्सपेक्टिव तो बड़ा ही आसान है जैसे कि सपोज करिए हमारे पास में यह हमारी एक लोकल मशीन है तो इसको लोकल कंप्यूटर आप बोल दीजिए यह लीजिए लोकल कंप्यूटर यहां पे आप जैसे भी करते हैं लोकल होस्ट पे अपनी मशीन चलाते हैं तो ठीक है वो आपका सॉफ्टवेयर रन हो जाता है सर्विसेस रिएक्ट की हो चाहे नोड की हो अब इसी सर्विस को अगर आप एक क्लाउड के कंप्यूटर पे ले जाते हो जो कि ऑलवेज ऑन मैं इसको बोल देता हूं कि ऑलवेज ऑन मशीन एक आपने ले ली या ऑलवेज ऑन एक कंप्यूटर आपने ले लिया तो ये क ये सोर्स कोड बस मुझे यहां से यहां ट्रांसफर करना था और बस ठीक है काम हो जाता है इतना भी कोई एडवांस चीजें नहीं आती है थोड़ी बहुत होती है सपोज करिए आपने कोई पीएम ट प्रोसेस चला रखी है छोटे-मोटे टूल्स हैं जैसे टूल्स लोकल में सीखे तो वहां पर भी सीख सकता था लेकिन सबसे मेजर जो रीजन है फियर फैक्टर है वह यही है कि फियर ऑफ अननोन कि लोकल से मेन मशीन पे अभी तक लेके नहीं गए हैं तो थोड़ा डर लगता है जैसे प्रोग्रामिंग स्टार्ट कर रहे थे तब लग रहा था तो वैलिड पॉइंट है ठीक है इवेंचर ये डर निकल जाता है आई थिंक इससे भी जो बड़ा और मेजर रीजन है वह है मनी फैक्टर यह मैं बात बिल्कुल कहूंगा कि मनी फैक्टर यहां पे बहुत ही बड़ा रीजन है कि लोक बाग प्रोडक्शन प अपना कोड नहीं लेके जा रहे हैं उनको चाहिए कि कोई फ्री सर्विस ही हमें मिल जाए और फ्री सर्विस नहीं होगी तो हम करेंगे ही नहीं इनफैक्ट कहीं कार्ड भी अगर हमें लगाना पड़ गया जो कि चार्ज नहीं कर रहा है तो भी हम नहीं करेंगे यह आई थिंक लर्निंग को बहुत ज्यादा रोक रहा है क्योंकि मैंने ऐसे भी लोग देखे हैं जो कुछ 00000 इस बात पर भी खर्च नहीं करते हैं कि एक डोमेन ले लूं क्योंकि डोमेन लेके तो काम आसान ही हो जाएगा जैसे आपने सपोज करिए एक डोमेन बाय कराया तो उसके बाद काम ही क्या है सपोज करिए आपके पास एक डोमेन है मेरा डोमेन सपोज करिए एआई है इस डोमेन को आपका सिंपल सा आप डीएनएस रिकॉर्ड में जाइए वहां पे एक ए रिकॉर्ड है आपके पास में ए रिकॉर्ड को पॉइंट कर दीजिए जो भी आपने मशीन ली है उस मशीन का कोई ना कोई आईपी तो आपको मिलेगा ही सपोज करिए 178.2 1.21 178 . 21.20 जो भी मैं जो भी आईपी है इस आईपी को पॉइंट करना था और एक रिकॉर्ड था बस दैट्ची खरीद सकते हो जींसे खरीद सकते हो तो आई थिंक एक डोमेन तो खरीद ही सकते हो ये इतना तो सब करते ही हैं अपने लिए ही कर रहे हो किसी और के लिए तो कर नहीं रहे और एक मशीन इजली अब चाहे e2 की मशीन हो चाहे डिजिटल ओसन हो और इसीलिए मैंने कोई स्पंस नहीं है इस वीडियो के अंदर आप डिजिटल ओसन से लेते हो आप वल्चर से लेते हो हेनर से लेते हो e2 से लेते हो जहां से भी आप लेते हो तो बेसिकली ये है क्या एक कंप्यूटर ही तो है एक मशीन है बेसिकली जिसका एक आईपी एड्रेस है आप इसको पॉइंट करके सीधा कर सकते थे लेकिन बात यह है कि मनी फैक्टर बीच में आया डोमेन लेने के लिए भी इस मशीन को लेने के लिए भी और और आप हमेशा फ्री अल्टरनेटिव ढूंढते रहे हालांकि कुछ कंपनियां बैक्ड बाय वीसी है जो बहुत अच्छे फ्री प्लांस देती है और जैसे कि वर्सल हो गया नेटलीफ हो गया तो हमारा जो काम है फ्रंट एंड वाला वो तो हो जाता है तो इसलिए आप देखोगे फ्रंट एंड के प्रोजेक्ट तो डिप्लॉयड नेटलीफ गेट हब हमने इंटीग्रेट कर दिया और वहां से कर दिया लेकिन बैक एंड के प्रोजेक्ट्स आप रेयरली ही डिप्लॉयड फ्रंट एंड को खुद की मशीन पे डिप्लॉयड देखोगे सिंपल सा रीजन है क्योंकि वहां पे मनी फैक्टर इवॉल्वड है और एटलीस्ट आपको कुछ भी लिए एक $ की मशीन तो लेनी ही पड़ेगी अब ये $ पर मंथ ना आपको इतना डरा के रखते हैं कि सिर्फ और सिर्फ $5 और वो भी नहीं कि आप पूरे साल ही चलाओ उस मशीन को एक बार रन करो एक महीने के लिए स्पिन करके देखो कैसे क्या चलता है चीजें और ये इतना सा फैक्टर ना लोगों को रोक देता है डेप्लॉयमेंट में प्रोडक्शन पे जाने से पहले तो यह भी एक इंटरेस्टिंग फैक्टर है कि मनी फैक्टर है सर फ्री अल्टरनेटिव बता दीजिए रेंडर डिजिटल ओसन या जो भी करके अगर फ्री अल्टरनेटिव है तब तक हम डिप्लॉयड जैसे ही हटा उसके बाद ट्स इट अब हम करना चाहते हैं हम डरते हैं बहुत ज्यादा ठीक है वैलिड फैक्टर है कि ठीक है एक्सेप्टेंस फैक्टर है कि ठीक है आप ऐसा कर रहे हो ठीक है चलिए यह भी हमने डिस्कस कर लिया कि क्यों लोग प्रोडक्शन पे नहीं जाते हैं एक और जो मेजर फैक्टर है ना वह मुझे लगता है कहीं ना कहीं इस चीज का भी है मैक स्ल और उस मशीन पे कुछ चीजें इंस्टॉल करनी है लेकिन वो इंस्टॉलेशन में आप कितना कंफर्टेबल रहोगे वो डिपेंड करेगा कि आप कौन सी मशीन पे अभी कंफर्टेबल हो अगर आप मैक पे कंफर्टेबल हो या wss4j तो ये भी एक फैक्टर है कि लोग प्रोडक्शन में जाने से डरते हैं अब डॉकर जैसे आप सभी यूज़ करते हैं डॉकर की फाइल बनाने में आपको कोई दिक्कत नहीं है आपको कंटेनर को डॉकराइज करने में कोई दिक्कत नहीं है मेजॉरिटी ऑफ आपको और वो अपनी मशीन पे आप चला लेते हो चलिए ये भी नहीं करते तो एटलीस्ट खुद के मशीन पे wss4j या कंफर्टेबल रहते हैं या एज अ डे टू डे मशीन भी नट या फड को यूज करते हैं वो सर्वर लेते इतना ज्यादा नहीं घबराते हैं वो सर्वर पे भी जिस तरह अपनी मशीन पे नोड इंस्टॉल करते हैं उसी तरह वहां भी इंस्टॉल कर देते हैं एडिशनल एक दो प्रोसेस सॉफ्टवेयर जैसे pm2 वगैरह इंस्टॉल करके और एक वेब सर्वर इंस्टॉल कर देते हैं अब वेब सर्वर कडी हो एनेक्स हो क्या ही फर्क पड़ता है तो यह भी एक मेजर फैक्टर है कि आप कौन से मशीन पे अभी ज्यादा टाइम स्पेंड कर रहे हो अननोन तो एक है ही जो अभी तक हट नहीं रहा है क्योंकि कोई प्रोडक्शन पे इतनी बात नहीं कर रहा है हम करेंगे बिल्कुल करेंगे आने वाले हैं जल्दी वीडियोस जहां पे हम आपकी बेसिक अ चाहे रिएक्ट पप हो चाहे नोड ऐ हो चाहे आपकी स्प्रिंग ऐप हो या फिर आपके पास पाइथन बेस्ड पप हो उन सबको हम प्रोडक्शन में लेके जाएंगे जल्दी ही मनी फैक्टर इसका मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि ये तो रहेगा $5 तो स्पिन करने ही पड़ेंगे इससे नीचे मशीन आती ही नहीं है हो सकता है आपको $3 4 के कुछ मिल जाए बट यह तो लगेगा आप लोकल होस्ट पे कब तक जिओगे कभी ना कभी तो मशीन लेनी पड़ेगी कहीं ना कहीं से तो आप वीपीएस चाहे गडी से लो चाहे आप होस्ट गेटर से लो वल्चर से लो जिससे भी आपका मन करे लो उसका तो मैं कुछ भी नहीं कर सकता बट आई थिंक यह जो छोटा सा आप पैसे नहीं खर्च करने का थोड़ा सा आरंभ हम कर रहे हैं क्योंकि देखिए आप youtube4 आप करा ही रहे हो एक 500 700 का डोमेन लेना और एक ₹ 800 का लेना इतना भी बड़ा नहीं है कुछ के लिए है मानता हूं वहां पे उस केस में तो एक्सेप्शन है क्या ही कर सकते हैं और एक जो केस है जो आप अपने आप कंट्रोल कर सकते हो वो यह है कि अगर आप विज पे ज्यादा हो तो एटलीस्ट आप कि मैं विज पे कभी था ही नहीं बेसिक में विज पे ही था लेकिन ws2 आपके सीडी डिलीवर करता था घर पे तो हमने काफी सीडीज वगैरह मंगाई और उसके बाद मुझे एक अपॉर्चुनिटी मिली थी जहां पे सर्वर मेंटेनेंस बेसिकली एक एक पर्सन ने अपने घर पे सर्वर इंस्टॉल कर रखे थे मशीनस लगा रखी थी और हमें वेब सर्वर वहां पे मेंटेन करने थे तो मेरा कोड तो था नहीं दूसरों का कोड था तो वो हम बकायदा किसी फोल्डर में रख के पूरे वेब सर्वर कॉन्फिन अच ही चलता था उस टाइम पे तो अपाचे कॉन्फिन तो मेरा अर्ली ऑन डेज पे ही वो डर खत्म हो गया था कि प्रोडक्शन में कुछ स्पेशल होता है कुछ भी नहीं होता वही सेम मशीनस है हमारी जैसी हमारी मशीनस है तो आई थिंक इस जर्नी की वजह से मुझे प्रोडक्शन से इतना ज्यादा डर नहीं लगता खुद के वीपीएस स्पिन करने से और इजली मेरा काम हो गया बिना कोड लिखे ही वहां पे और अब जब कोड खुद लिख पाते हैं तो उनको डिप्लॉयड मैं और यहां पे मेंशन करना चाहूंगा कि यह सारे तो फैक्टर है ही हैं एक फैक्टर और है जिस परे कई लोग ऑलरेडी प्रोडक्शन के अंदर है बट अ लुक डाउन एक फीचर कह लो या अ लुक डाउन अ पर्सपेक्टिव कह सकते हैं इसको तो लुक डाउन जो विजन है ना यह भी काफी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है बताता हूं इसके पीछे क्या कारण है और क्या है ये लुक डाउन विजन कई बार हम ना कई चीजों को समझते हैं मन के अंदर कि यार ये बहुत कॉम्प्लेक्टेड पुश कर दिया अब गेट हप से आपने वर्सल को कनेक्ट कर दिया और वो डिप्लॉयडी पलॉइकोंपू कॉर्न से लेके हम हमारे लर्स तक पे कितना सारा हम वसेल से लेक नेटलीफ से लेकर amazonflex.in नहीं नहीं नहीं नहीं ऐसे थोड़ी ना होता होगा प्रोडक्शन में तो कुछ स्पेशल होता होगा जबकि नहीं होता ऐसा कुछ स्पेशल नहीं है बस हां वहां पे पाइपलाइंस थोड़ी सी अ और अ लंबी हो जाती है एक तरह से कह सकते हैं कि स्टेजिंग में भी जाता है टेस्टिंग में भी जाता है और रोज रिलीज नहीं होता है वहां पे मेन ब्रांच को बट प्रोसेस तो वही है अब हो सकता है इसमें आपने दो-चार चीजों के और नाम सुन लिए हो कि हमारे पास इस तरह की पाइपलाइन है x वाईज दूसरी पाइपलाइन है तो वो तो डिपेंड करता है उनका कैसा सिस्टम चल रहा है कैसा मैकेनिज्म हो काम तो वही हो रहा है तो ये जो लुक डाउन विज़न है ना आई थिंक यह भी कहीं ना कहीं कॉन्फिडेंस को ही लूज कर रहा है जबकि वो लोग इजली और बेहतर प्रोडक्शन एनवायरमेंट में जा सकते हैं बस वो सिर्फ ये देख रहे हैं कि नेटलिफाई जो है या वसल जो है या फिर डिजिटल ओशन की ऐप है नहीं नहीं ये तो सिर्फ है जिसकी वजह से आप प्रोडक्शन पे जा सकते हैं या एटलीस्ट ट्राई तो कर सकते हैं सबसे पहली तो जितने भी आपके फ्रंट एंड प्रोजेक्ट्स हैं ना उनको तो आप प्रोडक्शन पे लेके ही लेके जाइए इनका रास्ता बहुत ही सिंपल है कि आप सबसे पहले तो गिट सीख लीजिए नहीं है तो चैनल पे पूरी प्लेलिस्ट है आप आराम से सीख लीजिए और गेट हप पे पुश करिए गेट हप पे पुश करने के बाद आपके पास बहुत सारी सर्विसेस है जो आपके लिए यूज़फुल हो सकती है अ जैसे आपके पास एक सर्विस हो गई वसल एक सर्विस हो गई आपकी नेटलीफ और भी बहुत सारी ऐसी सर्विसेस हैं और इन सर्विसेस को सिर्फ यहां तक मत रहने देना एटलीस्ट एक आपका कस्टम डोमेन यहां पर जरूर कनेक्ट करना अब आप कहोगे सर खर्चे वाली बात कर रहे हो हां जी कर ही रहे हैं क्योंकि प्रोडक्शन में जाएंगे थोड़ा सा खर्चा तो होगा ही तो ये तो साथ में आता है डेवलपमेंट कि जैसे लैपटॉप के बगैर डेवलपमेंट नहीं होता ये भी करना ही चाहिए तो सबसे पहला काम तो ये कि आपके जितने फ्रंट एंड प्रोजेक्ट्स हैं ये एटलीस्ट यहां डिप्लॉयड फेज पे जाना है तो आप क्या करिए कि इसको गेट हप पे तो आपको रखना ही पड़ेगा बट इसको वर्सल और नेटलीफ के राउट की जगह आप क्या कर सकते हैं कि आप खुद का एक वीपीएस इंस्टेंस डाल लीजिए अब हो सकता है आप खुद का एक वीपीएस डाल रहे हो या फिर हो सकता है आप अपनी एक ईट मशीन यूज कर रहे हो डिजिटल ओसन के अंदर ड्रॉपलेट बना रहे हो सबके अलग-अलग नाम है यहां पे क्या होगा कि आपको इस तरह की पाइपलाइंस ऑटोमेटिक नहीं मिलेगी यहां पे आपको गिट से कोड खुद ही लेना पड़ेगा तो इस गिट से कोड आपके पास खुद जाएगा और इसके बाद आपको सीखना चाहिए दो-तीन कुछ सर्विसेस के बारे में जैसे एक तो हो गया हमारे पास में कि कुछ वेब सर्वर्स के बारे में सीखिए अ जैसे एनेक्स है अचे तो है ही है उसके बारे में तो क्या ही बोलें तो आप गट से किस तरह से एक मशीन पे अ गट हब से अपना कोड ले सकते हो और कोड लेने के बाद उसको एक फोल्डर में रख सकते हो और फिर कैसे एक वेब सर्वर उसको सर्व कर सकता है अब सर्व करने के लिए हो सकता है आपको एक आधा सर्विस की मदद लेनी पड़े जैसे pm2 एक काफी फेमस सर्विस है नोड एप्लीकेशंस को रन करने के लिए अब जब आपको इनके बारे में नाम पता लग गया है तो आई थिंक आप थोड़ा सा इसके बारे में देखोगे किस तरह से pm2 के थ्रू मैं जिक्स सर्वर को यहां पर चला सकता हूं और उसके बाद फिर मैं यहां से एक डोमेन को पॉइंट कर सकता हूं तो यह भी एक बड़ा अच्छा राउट है अगर आपको और कॉन्फिडेंस चाहिए कि भाई फ्रंट एंड के अंदर भी चाहिए बैक एंड के अंदर भी सेम काम ही है कुछ इसी तरह से कि आप जो भी बैक एंड लिख रहे हो तो आपके पास बैक एंड के लिए भी सर्विसेस अवेलेबल होती है अ बैक एंड के लिए भी जैसे आप देखेंगे डिजिटल ओसन के अंदर काफी अच्छी ऐप बोलते हैं ड्रॉपलेट भी कर सकते हो आप बट डिजिटल ओशन में इसको ऐप बोलते हैं अ और भी सर्विसेस हैं इस तरह की एडब्ल्यू में भी सर्विसेस आती है जहां पे बीन स्टॉक नाम से एक एप्लीकेशन आती है मतलब एप्लीकेशन तो क्या सर्विस है बीन स्टॉक आपको ऑटोमेटिक पाइपलाइन वगैरह सब दे देगा तो आपका यह सारा काम भी यहां से हो सकता है कि बैक एंड हमने लिया बैक एंड हमने गिट प पुश करा और वाया गिट हब से मैंने ऐप पे लिया है अब प पे लिया है बीन स्टॉक पे लिया है जिस पे भी लिया वो आपके ऊपर है कि आप कैसे इसको लेते हो और कैसे काम करते हो इसको तो ये हो गया हमारा यहां पे और इसके थ्रू आप डायरेक्ट ही डिप्लॉयड कर सकते हो सिंपल सा है कि एक डोमेन ले लीजिए और उसको पॉइंट कर लीजिए तो यह हो गया हमारा डोमेन और आपने कर दिया यहां पे पॉइंट इसको जिसमें से भी सर्विस ली है और यह हमने पॉइंट कर दिया अब यह तो हो गया हमारा इजी राउट अब एक और राउट इसके अंदर आप ले सकते हो कि बैक एंड सर्विस लेने के बाद हम चलते हैं ईट या कोई वीपीएस के ऊपर अब इस वीपीएस के थ्रू वापस से करोगे तो काम इंजन और कडी और इन सब को यूज करके तो इनको कैसे मैं डिप्लॉयडी मैंने थोड़े नोड बेस्ड हैवी एग्जांपल लिए हैं बट ये सेम ही एग्जांपल्स आपके चलेंगे आप स्प्रिंग बूट में हो चाहे जंगो के अंदर हो उनके भी बहुत सारे सर्विसेस है कुछ इसी तरह से ही चलती है बट यह जो आर्किटेक्चर है ना ये आई थिंक थोड़ा सा आपको फोकस करना चाहिए इसमें ज्यादा टाइम नहीं लगता है अगर आप डेडिकेट होके 15 डेज या दो वीक दे दोगे तो आपको काफी कुछ आईडिया लग जाएगा कि चीजें किस तरह से होती है बट हां कुछ फैक्टर्स आपके पास आएंगे पहला फैक्टर तो यह है कि थोड़ा दिल प हाथ रख के हिम्मत रखनी पड़ेगी कि हां प्रोडक्शन में लेके जा रहे हैं वो एक जो फियर ऑफ अननोन है वो छोड़ना ही पड़ेगा कोई ऑप्शन नहीं है उसका दूसरा एक जो ऑप्शन है जो डिफिकल्टी आपको आएगी वो आएगी इसकी मनी फैक्टर की कि हां थोड़ा सा इंतजाम करने पड़ते हैं कि आपके पास डेबिट कार्ड हो स्पेशली hdfcfund.com ता है तो यह फैक्टर जो वाली बात नहीं है वहां तो $ की मशीन लिए तो डलर चार्ज होगा हो सकता है आपने रिसोर्स एग्जॉस्ट कर दिए हो बैंडविथ या किसी ने डी डॉस कर दिया तो वो भी सीखने को ही मिलेगा किस तरह से प्रोटेक्शन किया जाता है किस तरह से काम होता है और इन केस अगर आप कोई सर्विस यूज कर रहे हैं जैसे वसल नेटलीफ तो उन्होंने भी आजकल सब जगह अपने पेड प्लान में कस्टम चेक इन ल लगा दिए कि इससे ज्यादा बिल पे नहीं करेंगे एडब्ल्यू वगैरह पे भी सब पे मिलता है बट हां ये तो है प्रोडक्शन पे थोड़ा सा डर तो रहता है और रहना भी चाहिए क्योंकि प्रोडक्शन का मामला है बट हमेशा इस डर में ही जीना कि यार नहीं चीजें प्रोडक्शन ही नहीं जा रही है कभी क्योंकि आप एक अलग लेवल अपने आप का कॉन्फिडेंस अनलॉक करोगे क्योंकि लोकल होस्ट में चीज बनाना और प्रोडक्शन प चीज डाल के उसको तीन लोगों को यूज करवाना बहुत अलग सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आपका पूरा लाइफ साइकिल है बहुत अलग एक्सपीरियंस है एक खुद के लिए सॉफ्टवेयर बनाना सीखने के लिए और एक किसी और के लिए बनाना जो कोई और यूज करेगा जमीन आसमान का अंतर है आपके कॉन्फिडेंस में भी काफी अंतर आएगा जो लोग कर रहे हैं ना कि 10 ऐप बना ली है इस यूटर को भी फॉलो कर लिया है मेरे पास 20 प्रोजेक्ट है वो लोग डर इस बात से रहे क्योंकि उन्होंने कभी तक प्रोडक्शन के अंदर कुछ पुश नहीं कराया और 10 लोगों को इनवाइट नहीं कराया कि हां ये लो मेरा ट्वीट ये एप्लीकेशन मैंने बनाई है इसको यूज करो कब तक कि वो डवाल नलीफ ड प इस पे चलोगे खुद का एक ले लो डोमेन और कर लो स्टार्ट अब हां ये कोई ऐसा नहीं था कि भाई इसको प्रमोट कर रहा हूं डोमेन आपका जहां मन करे वहां से डोमेन करे दो आपका जहां मन करे आप वहां से मशीन करे दो मुझे क्या ही फर्क पड़ रहा है लेकिन अच्छी बात है थोड़ा सा अगर आपको इससे गाइडेंस मिल गई हो रॉ चर्चा थी वैसे ऐसी रॉ चर्चाओं में कुछ ऐसा टारगेट या ये नहीं होता है कि यही आपको बताना था वीडियो में बस एक डिस्कशन था उम्मीद है आपको पसंद आया होगा ऐसा रॉ डिस्कशन और बस यही था सब्सक्राइब कर लेना कमेंट टारगेट पूरा कर देना और मिलते हैं आपसे अगले वीडियो के अंदर