आज हम नेटवर्क टोपोलॉजी का अभ्यास करने वाले हैं सबसे पहले तो हमें ये समझना की जरूर है की टोपोलॉजी का मतलब क्या होता है देखो एक नेटवर्क के अंदर अगर कुछ डिवाइसेज है तो वो सारे के सारे डिवाइसेज उसे नेटवर्क के अंदर किस तरीके से प्लेस किया गए हैं उस हम कहते हैं उसे हम कहते हैं टोपोलॉजी ठीक है अब जरा डिफरेंट टाइप्स ऑफ तू क्लासेस एक-एक करके और टाइप्स को देखते हैं सबसे पहले टाइप ऑफ टोपोलॉजी इस बस टोपोलॉजी बस टोपोलॉजी का मतलब क्या होता है देखो बस टोपोलॉजी के अंदर जितने भी डिवाइसेज होते हैं वो सारे के सारे डिवाइसेज एक आम चैनल के साथ कनेक्ट होता है सीक्वेंटीली और सीरियसली वन आफ्टर दिया था यहां पे देखो सारे के सारे डिवाइसेज एक आम चैनल के साथ कनेक्ट करें सीक्वेंसेली और वन आफ्टर डी अदर ए बी सी दी अच्छे से अच्छे बच्चों की तरह राइट इसको हम कहते हैं बस स्टोपॉलजी अब यह जो आम चैनल है इसको हम बैकबोन केवल भी कहते हैं और यह जो तुम लोग को केवल दिखे रहा है छोटा सा इसको हम ड्रॉप केवल भी कहते हैं तुम लोगों को यह समझना की जरूर है की बस टोपोलॉजी के अंदर कोई भी डिवाइस या तो वह डायरेक्टली आम चैनल के साथ कनेक्ट हो सकता है या तो एक ड्रॉप केवल के थ्रू इस आम चैनल के साथ वो कनेक्ट हो सकता है दोनों में से ओके तो बेसिकली बस स्टोपॉलजी का ये हमारा पहले पॉइंट था अब जो हमारा पॉइंट नंबर तू है वो ये कहता है की लेट पर एग्जांपल बस टोपोलॉजी के अंदर नोट ए ने एक मैसेज डाला है नेटवर्क के अंदर पर नो दी अब भले नोट दी के लिए वो मैसेज नेटवर्क के अंदर डाला है बट फिर भी वो मैसेज नोट दी को तो मिलेगा ही बट बाकी के सारे के सारे नोट्स को भी मिलेगा मतलब बस टोपोलॉजी के अंदर अगर कोई भी एक नोट नेटवर्क के अंदर मैसेज डालता है तो वह जो मैसेज है वो मैसेज उसे नोट ने जी नोट के लिए डाला हो उसे नोट को तो मिलता ही है बट साथ-साथ उसे नेटवर्क में बाकी जितने भी नोट्स हैं उन बाकी के नोट्स को भी मिलता है तो बेसिकली यह दूसरा पॉइंट है तीसरा पॉइंट यह कहता है की बस टोपोलॉजी का जो कॉन्फ़िगरेशन है डेट कॉन्फ़िगरेशन इसे मोर सिंपल एस कंपेयर्ड तू डी अदर टाइप्स ऑफ टोपोलॉजी अब बस टोपोलॉजी का फोर्थ पॉइंट ये कहता है की जो हमारा फर्स्ट टोपोलॉजी प्यार सा वो है यूनी डायरेक्शनल अब तुम्हारे मां में सवाल आएगा की यूनिडायरेक्शन का मतलब क्या होता है यूनिट डायरेक्शन का मतलब ये होता है की लेट्यूस पर एग्जांपल अगर लेट से नोट ए ने नोट दी के लिए कोई पैकेट सेंड किया तो वो पैकेट एक ही डायरेक्शन में ट्रैवल करेगा और दी के पास जाएगा मतलब अगर सपोर्ट डायरेक्शन ऐसा है तो हमेशा जब भी कोई नोट किसी दूसरे नोट के लिए पैकेट सेंड करेगा तो वह जो पैकेट है वह ऐसे ही ट्रैवल करेगा वह पैकेट ऐसे नहीं जा सकता मतलब अपोजिट डायरेक्शन में नहीं ए सकता हूं लेट हैव पर एग्जांपल नोट अन्य पैकेट और केयर पर नो दी तो भी ये पैकेट कैसे ट्रैवल करेगा वो पैकेट सबसे पहले नोट ए से नोट बी के पास जाएगा फिर नोट बी से नोट सी के पास जाएगा और फिर नोट सी से वो पैकेट नोट दी के पास जाएगा और ऐसे नोट दी को उसका पैकेट मिल जाएगा अब तुम्हारे मां में सवाल आएगा की बाबा ठीक है बिगार्डेड वॅटीवर ऑफ बट तब क्या होगा जब नोट सी को नोट बी को कोई पैकेट सेंड करना अब हमारा पैकेट तो ऐसे जा रहा है हमेशा बट नोट सी को तो नोट बी को पैकेट सेंड करना है तो वो पैकेट ऐसे थोड़ी ना जा सकता है अपोजिट डायरेक्शन में कैसे जाएगा का वह थोड़ी ना यूनियन डायरेक्शन हो गया फिर तो अभी यह पैकेट कैसे नोट बी को मिलेगा देखो अभी इस कैसे में क्या होगा इस कैसे में नोट सी ने पैकेट सेंड किया अब ये जो पैकेट है वो नोट सी से नोट दी के पास जाएगा अब नेटवर्क के आखरी में दरअसल डिवाइस कॉल्ड स टर्मिनेटेड वह जो पैकेट है वो पैकेट टर्मिनेटर को मिलेगा जैसे ही वो पैकेट टर्मिनेटर को मिलता है वैसे ही वो टर्मिनेटर उसे पैकेट को इनीशिएटर के पास ट्रांसफर कर देगा अब इनीशिएटर से वो पैकेट नोट ए के पास जाएगा और फिर नोट ए से नोट बी के पास जाएगा और ऐसे वो पैकेट नोट बी को मिलेगा तो यूनिट डायरेक्शन ऐसे कम करता है यह फैसिलिटी ऐसे कम करते हैं अब हम बस टोपोलॉजी के एडवांटेज और डिसएडवांटेजेस का अभ्यास का रंग लिमिटेड अगर कोई एक डिवाइस फेल हो गया तो इससे जो बाकी के डिवाइसेज है उनके ऊपर कोई भी इंपैक्ट पढ़ने नहीं वाला दूसरा बेनिफिट या दूसरा एडवांटेज मॉडरेट डाटा स्पीड इसका मतलब ये है की बस टोपोलॉजी के अंदर जो केबल्स उसे होता है वो केबल्स या तो कोएक्सियल केवल हो सकता है या तो ट्विस्टेड पैर केबल्स हो सकता है और ये जो केबल्स होता है उनका स्पीड होता है 10 एमबीपीएस विच इस एन एडवांटेज अब हम बस स्टॉप डिफिकल्टी मतलब नेटवर्क के अंदर तुम जितने ज्यादा डिवाइसेज एड करोगे उतना ज्यादा तुम्हारा नेटवर्क स्लो होने वाला है मतलब एक बस टोपोलॉजी के अंदर अगर दो या दो से ज्यादा डिवाइसेज साथ में मैसेज सेंड करता है या सिमुल्टेनियसली मैसेज सेंड करते हैं तो इससे उन डिवाइस इसके जो सिगनल्स हैं वो कोलाइड होंगे या उन सिगनल्स का कोलाइजन होगा और ये एक डिसएडवांटेज है फिर वो मैसेज किसी को भी नहीं मिलेंगे अब रिंग टोपोलॉजी के अंदर जो सबसे पहले चीज तो मैं समझना की जरूर है वह चीज यह है की रिंग टोपोलॉजी बस टोपोलॉजी की गर्लफ्रेंड है मतलब बेसिकली दोनों तोपॉलजिस्ट काफी सिमिलर है अब तुम्हें एग्जाम में यह लिखने की जरूर नहीं है की ये दोनों टोपोलॉजी रिलेशनशिप ठीक है तो यह पहले पॉइंट है दूसरा पॉइंट यह है की रिंग टोपोलॉजी के अंदर जो डाटा है वह क्लाकवाइज ट्रैवल करता है तीसरा पॉइंट यह है किरण टोपोलॉजी मतलब रिंग टोपोलॉजी के अंदर भी जो डाटा है वो यूनिट डायरेक्शन में ट्रैवल करता है मतलब बेसिकली एक ही डायरेक्शन में ट्रैवल करता है मतलब लेट हैव पर एग्जांपल आ लेट से पर एग्जांपल ये ए है बी है सी है दी है और ये ए है ये नोट्स है बेसिकली रिंग टोपोलॉजी के लेट हैव पर एग्जांपल एक को दी को मैसेज सेंड कर रहा है तो तो उसे कैसे में जो मैसेज है वो ए से बी के पास जाएगा बी से सी के पास जाएगा सी से दी के पास जाएगा ऐसे अब तुम खाओगे की बाबा ठीक है बट अगर बी को ए को मैसेज सेंड करना हो तो भी ऐसे होगा बी से सी के पास जाएगा सी से दी के पास जाएगा डी से ए के पास जाएगा और इसे ए के पास जाएगा लेक्चर पर एग्जांपल जो हमारा ए है वो एक पैकेट सेंड करता है पर डी मां लेते हैं अब अगर ऐसा है तो वो पैकेट कैसे ट्रैवल करेगा वो पैकेट सबसे पहले ए से बी के पास जाएगा बी से सी के पास जाएगा मां लेते हैं की जब वो पैकेट सी के पास है तब सी एक नया पैकेट सेंड करता है फोर्थ से अंदर डी नोट तो अभी क्या है की सी के पास ऑलरेडी एक पैकेट है और वो और एक नया पैकेट सेंड कर रहा है इसके वजह से क्या होता है इसकी वजह से कॉलेजों हो जाता है और उसे कॉलेजन की वजह से फिर वो पैकेट किसी को नहीं मिलता मतलब वह पैकेट किसी को नहीं मिलता फिर वह पैकेट लास्ट हो जाता है तो मैं ऐसे भी का सकते हो तुम ये भी का सकते हो की वो पैकेट डिस्ट्रॉय हो जाता है तो अभी एक प्रॉब्लम है तो इस प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व किया जाता है इस प्रॉब्लम को अगर तुम्हें सॉल्व करना है तो डर से कॉन्सेप्ट इस प्रॉब्लम को कैसे सॉल्व करता है देखो मां लेते हैं की हमारे जो टोकन है वो ए के पास है टोकन अगर ए के पास है तो टोकन ए को बोलेगा की बाबा तेरे को कोई मैसेज सेंड करना है क्या किसी को ए बोलना है की हां मेरे को एक मैसेज आई को सेंड करना है तो जब तक ए का पूरा का पूरा कम खत्म नहीं हो जाता तब तक जो टोकन है वो ए के पास ही रहेगा और जिसके पास भी वो टोकन है वही मैसेज सेंड कर सकता है या वही पैकेट सेंड कर सकता है राइट अब जब ए का पूरा का पूरा कम हो जाएगा तब वो टोकन आगे बढ़ेगा बी के पास जाएगा बी को बोलेगा की बाबा तेरे को किसी को कुछ पैकेट सेंड करने गया भी बोलेगा नहीं मेरे को कुछ सेंड नहीं करना है किसी को नहीं बोलेगा ठीक है मेरे को क्या है मैं आगे जाऊंगा तब तक टोकन सी के पास ही रहेगा अब मां लेते हैं आगे जाएगा तो ऐसे दुकान आगे जाते जाएगा घूमते रहेगा तो इससे क्या होगा इससे जो प्रॉब्लम है जिसका जिक्र मैं कर रहा था वो प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा कोई कोलाइजन नहीं होने वाला तो बेसिक के लिए कॉन्सेप्ट ये कहता है अब हम रिंग टोपोलॉजी के एडवांटेज और डिसएडवांटेजेस का अभ्यास कराएंगे अब इसका सबसे पहले एडवांटेज नेटवर्क मैनेजमेंट है मतलब कभी-कभी या कुछ कुछ तोपोलॉजिस में क्या होता है अगर सपोज डेट से कोई एक डिवाइस फॉल्टी है तो उसे डिवाइस को नेटवर्क से बाहर निकालना के लिए पूरा का पूरा नेटवर्क शटडाउन करना पड़ता है बट रिंग टोपोलॉजी के अंदर ऐसा नहीं होता अगर सपोज लेट से नेटवर्क के अंदर कोई एक डिवाइस क्वालिटी है तो उसको अगर निकालना है तो मैं तो उसके लिए पूरा का पूरा नेटवर्क शटडाउन करने की कोई जरूर नहीं पड़ती दूसरा एडवांटेज इस प्रोडक्ट अवेलेबिलिटी इसका मतलब ये है की नेटवर्क के ऑपरेशंस के लिए नेटवर्क के मॉनिटरिंग के लिए कभी-कभी कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टूल्स की जरूर पड़ती है तो ये जो हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टूल्स है वो इजीली अवेलेबल होते हैं और तीसरा एडवांटेज कॉस्ट इसका मतलब क्या है इसका मतलब यह है की अगर तुम्हें रिंग टोपोलॉजी को इंस्टॉल करना है तो इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आने वाला इसमें ज्यादा कॉस्ट नहीं लगे वाले और ऐसा क्यों ऐसा इसीलिए क्योंकि रिंग टोपोलॉजी के अंदर जिन केबल्स का इस्तेमाल किया जाता है उन केबल्स का नाम होता है ट्विस्टेड पैर केबल्स अब ये जो केबल्स होता है वो एक तो इजीली अवेलेबल होता है और ज्यादा एक्सपेंसिव भी नहीं होते इसीलिए अगर तुम्हें रिंग टोपोलॉजी को इंस्टॉल करना है तो इसमें ज्यादा खर्चा नहीं आता अब इसके डिसएडवांटेजेस क्या है सबसे पहले डिसएडवांटेजेस फेलियर फेलियर का मतलब रिंग टोपोलॉजी में अगर कोई एक डिवाइस ब्रेकडाउन कर गया तो उसे एक डिवाइस के ब्रेकडाउन की वजह से पूरा का पूरा नेटवर्क फेल हो जाएगा इसका मतलब यह है की नेटवर्क के अंदर तुम जितने ज्यादा डिवाइसेज एड करोगे उतना ज्यादा जो नेटवर्क है वो स्लो हो जाएगा थर्ड डिसएडवांटेजेस डिले अब यह वाला जो डिसएडवांटेज है वह पहले वाले डिसएडवांटेज से काफी शिमला है यह डिसएडवांटेज यह कहता है की एक नेटवर्क के अंदर तुम जितने ज्यादा डिवाइसेज एड करोगे उतना ज्यादा कम्युनिकेशन डिले बढ़ेगा अब हम एक छोटा सा ब्रेक लेंगे और ब्रेक के बाद अगले टोपोलॉजी के ऊपर जंप करेंगे विच इसे स्टार टोपोलॉजी नवनीत कम्स तू स्टार्ट टोपोलॉजी तुम्हें तीन पॉइंट सामान्य की जरूर है सबसे पहले पॉइंट स्टार टोपोलॉजी के अंदर जितने भी नोट्स होता है वो सारे के सारे नोट्स एक सेंट्रल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट होता है दूसरा पॉइंट जो तुम्हें समझना की जरूर है वो ये है की वो जो सेंट्रल कंप्यूटर है उसको हम सर्वर भी का सकते हैं और जो भी नोट्स को सेंट्रल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है उन नोट्स को हम क्लाइंट का सकते हैं तीसरा पॉइंट जो तुम्हें समझना की जरूर है वो ये है की जिन केबल्स के मदद से वो सारे के सारे नोट्स को सर्वर के साथ जुड़े हुए हैं वो केवल या तो कोएक्सियल केबल्स हो सकता है या तो राज 45 केबल्स हो सकता है अब हम स्टार टोपोलॉजी के एडवांटेज और डिसएडवांटेजेस का अभ्यास करेंगे अब इसका जो सबसे पहले एडवांटेज है डेट इस लिमिटेड फेलियर इसका मतलब क्या है इसका मतलब यह है की जो सारे के सारे नोट्स हैं वो अपने खुद के केवल से इस सेंट्रल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है राइट अब अगर लेट हैव पर एग्जांपल किसी एक केवल के अंदर कोई खराबी ए जाति है तो इससे उसे सेंट्रल कंप्यूटर को कोई फर्क नहीं पढ़ने वाला मतलब इससे वो सेंट्रल कंप्यूटर डैमेज नहीं होने वाला दूसरा एडवांटेज कॉस्ट इफ़ेकटिव्स कॉस्ट इफेक्टिव का मतलब ये होता है की स्टार्टअपॉलजी के अंदर ना कोई एक्शन केवल का इस्तेमाल किया जाता है अब ये जो कोएक्सियल केवल है आईटी इसे नोट डेट एक्सपेंसिव ठीक है और इसलिए जो स्टार टोपोलॉजी है इसे वेरी कॉस्ट इफेक्टिव इसमें ज्यादा खर्चा नहीं है बेसिकली ठीक है अब इसके डिसएडवांटेजेस के ऊपर जंप करते हैं इसका एक-एक डिसएडवांटेजेस सेंट्रल पॉइंट ऑफ फेलियर इसका मतलब ये है क्योंकि अगेन सारे के सारे नोट्स इस सेंटर कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है अगर ये सेंट्रल कंप्यूटर डैमेज हो गया अगर इस सेंट्रल कंप्यूटर में कोई खराबी ए गई या ये सेंट्रल कंप्यूटर खराब हो गया तो इससे जितने भी नोट्स उसे सेंट्रल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट थे वो नोट्स एक दूसरे के साथ कम्युनिकेट नहीं कर पाएंगे अब हम अगले टोपोलॉजी के ऊपर जंप करते हैं जिसका नाम है टोपोलॉजी अब ट्री टोपोलॉजी के अंदर जो सबसे पहले चीज है जो तुम्हें समझना की जरूर है वो ये है की अगर तुम स्टार्ट टोपोलॉजी करैक्टेरिस्टिक्स और बस टोपोलॉजी के करैक्टेरिस्टिक्स कंबाइन करते हो तो जो निकाल के आता है या जो बंता है उसको हम कहते हैं ट्री टोपोलॉजी दूसरी चीज जो मैं समझना की जरूर है वो ये है की हर एक नोट एक दूसरे के साथ रिलेटेड होता है यहां पे इन ए हीरआर्किकल स्ट्रक्चर एवरी नोड इस रिलेटेड विद इ अदर इन और हीराक्कल स्ट्रक्चर मतलब यहां पे आम केवल है डेट इसे लेवल वन उसके बाद ये सेंट्रल कंप्यूटर कनेक्ट है डेट इस लेवल तू और इस सेंट्रल कंप्यूटर से बाकी के सारे के सारे नोट्स कनेक्ट है डेट इसे लेवल थ्री तो बेसिकली यहां पर स्ट्रक्चर में नोट्स एक दूसरे के साथ कनेक्ट होते हैं और यहां पर क्योंकि ऐसा है इसीलिए ट्री टोपोलॉजी को हम हीरआर्किकल टोपोलॉजी भी कहते हैं कभी कभी अब अगली चीज जो तुम्हें समझना की जरूर है वो ये है की जैसे की यहां पर लेवल्स की बात कारी तो एटलिस्ट तीन लेवल्स होने चाहिए और डी लास्ट पॉइंट से डेट की दो नोट्स के बीच में सिर्फ और सिर्फ एक म्युचुअल कनेक्शन हो सकता है या दोनों और इसके बीच में सिर्फ और सिर्फ 1 मी कनेक्शन अलाउड है जैसे की ये लाइन तो पढ़ सकते हो हर अन्य तू लिंक नोट्स कैन हैव वन म्युचुअल कनेक्शन अब इसके एडवांटेज और डिसएडवांटेजेस पढ़ने हैं अब जो सबसे पहले एडवांटेज डेट इस इजीली एक्सपेंडेबल इसका मतलब ये है की अगर सपोज कोई एक्जिस्टिंग नेटवर्क है उसके अंदर तुम न्यू डिवाइसेज एड कर सकते हो विच मैक्स फ्री टोपोलॉजी इजीली एक्सपेंडेबल सेकंड एडवांटेज एरर डिक्टेशन इसका मतलब थ्री टोपोलॉजी के अंदर एरर्स को डायरेक्ट करना और उन एरर्स को करेक्ट करना बहुत ही ज्यादा इजी है अब आगे बढ़ाने से पहले मैं आपको मेरे नोट्स के बड़े में एजुकेटेड करना चाहता हूं अगर तुम्हें एग्जाम में पूरे के पूरे मार्क्स स्कोर करना है और अल्टीमेटली आपके प्वाइंट्स बढ़ाने हैं तो ऐसा करने के लिए आप हमारे नोट्स रेफर कर सकते हो नोट्स के अंदर आपको एग्जाम में आने वाले मोस्ट क्वेश्चन और उनके आंसर्स बहुत ही ज्यादा इजी तू अंडरस्टैंड लैंग्वेज में लिखे हुए मिल जाएंगे नोट्स के इस तरह के साड़ी डीटेल्स हमने आपके लिए नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में अवेलेबल कर दिया अब हम ट्री टोपोलॉजी के डिसएडवांटेजेस के ऊपर जाप करते हैं सबसे पहले डिसएडवांटेजेस रिटायरमेंट ऑफ बड़े नंबर ऑफ केबल्स अगर तुमने ट्वीट टोपोलॉजी को और स्टार और रिंग टोपोलॉजी को कंपेयर किया तो तुम्हें ये पता चलेगा की ट्वीट टोपोलॉजी के अंदर बहुत ज्यादा केबल्स की जरूर पड़ती है विच इस एन डिसएडवांटेज सेकंड डिसएडवांटेजेस कॉम्प्लिकेटेड मेंटेनेंस अगर तुमने नेटवर्क के अंदर बुक में नोट्स एड कर दिए तो इससे मेंटेनेंस बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड हो जाता है अब हम हमारे अगली टोपोलॉजी के ऊपर जब करता है विच इसे बेस्ट ऑफ लॉक अब मैच टोपोलॉजी का सबसे पहले पॉइंट यह कहता है की मैं टोपोलॉजी के अंदर हर एक कंप्यूटर नेटवर्क में बाकी जितने भी कंप्यूटर हैं उन सारे के सारे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट होता है पर एग्जांपल लेट से हम इस कंप्यूटर को कंसीडर करते हैं तो यह जो कंप्यूटर है वो इस कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है वो इस कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है वो इस कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है वो इस कंप्यूटर के साथ कनेक्ट और वो इस भी कंप्यूटर के साथ कनेक्ट है तो मतलब क्या है अगर सपोज हमने किसी भी एक कंप्यूटर को कंसीडर किया तो वो कंप्यूटर नेटवर्क में बाकी जितने भी कंप्यूटर अवेलेबल हैं उन सारे के सारे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट होता है अब इससे क्या होता है इससे मस्ट टोपोलॉजी हाली रिलायबल बंता है अब हाली रिलायबल का मतलब क्या है वो मैं तुम लोगों को एडवांटेज के टाइम पे बताऊंगा रिलैक्स टेंशन नहीं है ओके नेक्स्ट पॉइंट नेक्स्ट पॉइंट ये कहता है की अगर तुम्हें किसी एक कंप्यूटर से किसी दूसरे कंप्यूटर के पास जाना है तो ऐसा करने के लिए दारा मल्टीपल पार्ट्स अवेलेबल इन मिस्ट्रोलॉजी मतलब अगर लेट से तुम्हें पॉइंट ए से पॉइंट बी जाना है तो ऐसा करने के लिए मल्टीपल 5 अवेलेबल है तुम ए से बी भी जा सकते हो तुम ए से सी और सी से बी भी जा सकते हो तुम ए से दी और दी से बी भी जा सकते हो तुम ऐसे ही सी दी और दी से भी जा सकते हो तुम ए से दी से सी और सी से भी जा सकते हो और अब इसका फायदा क्या है इसका फायदा यह है की अगर लेट से ए और बी के बीच में जो केवल है वो डैमेज हो गया या उसमें कोई प्रॉब्लम ए गया तो फिर भी हम किसी दूसरे पांच से बी तक पहुंच सकता है की अगर तुम्हें नंबर ऑफ केबल्स कैलकुलेट करना है मतलब अगर तुम्हें नंबर ऑफ डिवाइसेज दिए गए हैं और उन नंबर ऑफ डिवाइसेज के मदद से तुम्हें नंबर ऑफ केबल्स कैलकुलेट करना है तो ऐसा करने के लिए तुम्हें यह फॉर्मूला का इस्तेमाल नंबर ऑफ डिवाइसेज आर सिक्स यह नंबर ऑफ डिवाइसेज है एक दो तीन कर पांच छे छह डिवाइसेज हैं अब हमें ये पता है की हमारे नेटवर्क के अंदर 6 डिवाइस हैं हमें ये पता करना है की कितने केबल्स लगेंगे तो अगर तुम्हें ये पता करना है तो ये फॉर्मूला उसे करना पड़ेगा तो अभी इस फार्मूले के अंदर एन का मतलब होता है नंबर ऑफ डिवाइस अभी एन क्या है सिक्स राइट तो एन की जगह पे सिक्स दाल दो डेट इस 6 * एन - 1 यानी की 6 - 1 डेट इस 6 * 5 और अपन तू डेट इस 6 * 5 / 2 डेट इस 30 / 2 विच इस 15 इसका मतलब क्या है इसका मतलब ये है की अगर तुम्हारे पास 6 डिवाइसेज है तो मैं टोपोलॉजी के अकॉर्डिंग तुम्हें 15 केबल्स की जरूर पड़ेगी क्या यहां पे 15 केबल्स हैं एक दो तीन कर पांच छह साथ आठ नो दास 11 12 13 14 15 राइट और बाय डी वे इस फार्मूले के ऊपर एग्जामिनेरिकल्स ए सकते हैं तो तुम्हें बस तुम्हारा बस हाथ फॉर्मूला उसे कराया था बाकी का तो मैं बस इसी फार्मूले का इस्तेमाल करना है और आंसर्स निकालना है बाकी क्वेश्चन इट्स एजी पीसी लेमन स्क्विज़ी राइट अब मैं स्टॉप और देखिए एडवांस और डिसएडवांटेजेस देखेंगे अब इसका सबसे पहले एडवांटेज रिलायबल इसका मतलब क्या है इसका मतलब ये है की लेट्स और एग्जांपल अगर मुझे ए से बी तक पहुंचाना है और ये जो केवल है इस केवल के ऊपर कोई डैमेज ए गया तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पढ़ने वाला क्यों क्योंकि मेरे पास ए से बी तक पहुंचने के लिए बाकी के भी बहुत सर रास्ता है वो रास्ते क्या होता है बहुत ही ज्यादा रिलायबल बन जाता है सेकंड बेनिफिट एडवांटेज फास्ट कम्युनिकेशन मतलब दो नोट्स के बीच में बहुत ज्यादा फास्ट कम्युनिकेशन है एडवांटेज इजी है इसका मतलब यह है की अगर तुमने नेटवर्क में नए डिवाइसेज एड करें तो इससे जो नेटवर्क में अवेलेबल डिवाइसेज के बीच में कम्युनिकेशन है ओंगोइंग कम्युनिकेशन या कम्युनिकेशन का लो उसे कम्युनिकेशन के ऊपर कोई भी नेगेटिव इफेक्ट नहीं पड़ता अब हम इसके डिसएडवांटेजेस देखते हैं सबसे पहले डिसएडवांटेजेस हाय कॉस्ट ऑफ इंप्लीमेंटेशन मैंने तुम लोग को बोला था की अगर लेट से 6 डिवाइसेज है तो उसके लिए तो मैं 15 केबल्स डालने पढ़ेंगे तो बेसिकली बहुत ज्यादा केबल्स का इस्तेमाल करना पड़ता है रीजन की क्यों मैच टोपोलॉजी इतना ज्यादा कॉस्टली है मैं टोपोलॉजी बहुत ज्यादा कॉस्टली होता है बाय डी वे सेकंड पॉइंट इस परिसर तू इंप्लीमेंट इसका मतलब यह है की अगर तुम्हें मैं स्टॉकोलॉजिकल इंप्लीमेंट करना है तो ये बहुत ज्यादा परिसर टास्क है स्पेशली तब जब नंबर ऑफ डिवाइसेज ज्यादा है क्योंकि लेट पर एग्जांपल कितने सारे केबल्स होंगे वो भी देखना पड़ेगा हाइब्रिड टोपोलॉजी के बड़े में सबसे पहले चीज तो मैं समझना की जरूर है की हाइब्रिड टोपोलॉजी इस एन कांबिनेशन ऑफ मल्टीपल तोपॉलजिस्ट बट यहां पे ट्वीट है और वो ट्वीट है की जब दो या दो से ज्यादा अलग-अलग तोपॉलजिस्ट को हम कंबाइन करते हैं तो उसको हम हाइब्रिड अप्रोच कहते हैं बट जब सिमिलर टोपोलॉजी को कंबाइंड किया जाता है तो उसको हम हाइब्रिड टोपोलॉजी नहीं का सकते अब हाइब्रिड टोपोलॉजी का एग्जांपल क्या है देखो लेट हैव पर एग्जांपल एसबीआई बैंक है तो एसबीआई बैंक के एक ब्रांच में पर एग्जांपल देवर इस रिंग टोपोलॉजी और एसबीआई बैंक के किसी दूसरे ब्रांच में देवर इस एन टोपोलॉजी कॉल्ड आगे बस स्टोपॉलजी तो अभी जब हम इन दोनों तोपॉलजिस्ट को कंबाइन करेंगे तो ऐसे रिजल्ट जो टोपोलॉजी हमारे पास आएगा डेट वुड बी हाइब्रिड अपॉलिजी अब हम इसके एडवांटेज और डिसएडवांटेजेस देखते हैं अब इसका सबसे पहले एडवांटेज रिलायबल इसका मतलब ये है की नेटवर्क की अगर किसी एक पार्ट में कोई फॉल्ट ए गया तो इसे नेटवर्क का जो बाकी का पार्ट है उसे पार्ट के फंक्शनैलिटी एक्जिस्टिंग नेटवर्क की जो फंक्शनैलिटी है उसे फंक्शनैलिटी के ऊपर नेगेटिव इंपैक्ट नहीं पढ़ने वाला और डी थर्ड एडवांटेज फ्लेक्सिबल इसका मतलब ऑर्गेनाइजेशन के हिसाब से हम हाइब्रिड टोपोलॉजी को डिजाइन कर सकते हैं विच मैक्स हाइब्रिड टोपोलॉजी फ्लेक्सिबल अब इसका एक बहुत बड़ा डिसएडवांटेजेस कॉस्टली इंफ्रास्ट्रक्चर इसका मतलब ये है की अगर मैं हाइब्रिड टोपोलॉजी को इंस्टॉल करना है तो आईटी इस गोइंग तू बी वेरी कॉस्टली और ऐसा क्यों ऐसा इसीलिए क्योंकि इसके अंदर ना बहुत सारे नेटवर्क डिवाइसेज का इस्तेमाल होता है और बहुत सारे केवल इन का इस्तेमाल किया जाता है तो ये था मेरा एक्सपीरियनेशन ऑन नेटवर्क तोपोलॉजिस थैंक यू सो मैच