Transcript for:
Trump's Remittance Tax and India

नमस्कार वेलकम टू करियर 247 मैं हूं प्रशांत धवन नाउ डॉनल्ड ट्रंप बहुत ही जल्द कुछ ऐसा करने वाले हैं जिससे भारत को बिलियंस ऑफ डॉलर्स का लॉस होगा। यह हो सकता है नहीं कह रहा यह लॉस होगा। ऑलरेडी आप देखोगे इस पर बहुत सारे आर्टिकल्स पब्लिश होने स्टार्ट हो गए हैं। डोन्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल। यह बहुत ही जल्द आने वाला है और इससे जो भारतीय अमेरिका में पैसा कमाकर भारत में पैसा भेजते हैं। उस पर ट्रंप लगा देंगे टैक्स और इसकी वजह से हो सकता है कि बहुत सारा बिलियंस ऑफ डॉलर्स का पैसा जो यूएसए से भारत में आता है इसमें रोक लग जाए। कई लोग या तो पैसा भेजें ना या फिर कुछ और प्रॉब्लम आ सकती है। मगर आप एक बात नोट करना। हर जगह हेडलाइन में आपको सेम बात मिलेगी। डॉनल्ड ट्रंप का जो बिग ब्यूटीफुल टैक्स वाला बिल है, जैसे ही यह पास होता है, इसका बड़ा इंपैक्ट होगा भारतीयों पे। सबसे बड़ा इंपैक्ट एक्चुअली भारतीयों पे ही होगा। यह बिल डिजाइन ऐसे नहीं किया गया कि इस पे लिखा है कि अच्छा इंडियंस यूएसए में आकर खूब कमाकर अपने घर ले जाते हैं। इन पर टैक्स लगाओ। टैक्स इस बात पे लगाया जाएगा कि यूएसए में फॉरेन वर्कर्स आते हैं। अपने देश में पैसा पहुंचा देते हैं। इस पर टैक्स लगाओ। मगर बाय डिफॉल्ट सबसे बड़ा विक्टिम यहां पे भारत होने वाला है क्योंकि सबसे ज्यादा भारतीय ही आज के समय आप अगर देखो रेमिटेंस के रूप में दुनिया में कमा रहे हैं और उनकी अर्निंग का सबसे बड़ा सोर्स है यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका और मैं आपको बता दूं यह जो मूव है ना ट्रंप का इससे भारत की जो हाउसिंग मार्केट है इस पर भी बहुत बड़ा इंपैक्ट आ सकता है। बेसिकली यू नीड टू नो अबाउट दिस क्योंकि आने वाले समय में भारत पर इसका बड़ा प्रभाव पड़ेगा और एक्चुअली मैं ऑनलाइन देख रहा था डॉनल्ड ट्रंप के जो कई कट्टर सपोर्टर हैं यूएसए में फॉर एग्जांपल यह एक Twitter हैंडल है जॉनी मागा के नाम से मागा जैसे आप लोग जानते हैं मेक अमेरिका ग्रेट अगेन यह ट्रंप की मूवमेंट का नाम है यह कह रहे हैं ट्रंप का जो बिल आने वाला है रेमिटेंस टैक्स वाला उसको लेकर इंडियंस बहुत ज्यादा डरे हुए हैं। लगातार वीडियो बनाई जा रही है। 5% टैक्स लगेगा। क्या करें? वेल, यह सारी चीजें मैं आपको समझाता हूं बहुत ज्यादा सिंपल लैंग्वेज में। नाउ, इंडियंस देखिए जो भारत से बाहर निकलकर यूएई, यूएसए, यूरोप में जाकर काम करते हैं। काम करके पैसा कमाते हैं और वह पैसा अपने घरों को भेजते हैं इंडिया में। इस पैसे को कहा जाता है रेमिटेंस। और पिछले 3 सालों में भारतीयों ने कमाल किया है। इतना सारा पैसा बाहर के देशों से कमाकर भारत में भेजा है कि लगातार 3 साल भारत ने $100 बिलियन का रेमिटेंस कमाया है। यह पैसा देखिए भारत की इकॉनमी में आता है। लोग यह पैसा खर्चते हैं। लोगों की लाइफ इंप्रूव होती है और रेमिटेंस के मामले में देखो भारतीयों से कोई भी देश टक्कर नहीं ले सकता। भारतीय सबसे ज्यादा पैसा विदेशों में कमाकर वापस भेजते हैं भारत में। इसका एक बड़ा रीजन हमारा कल्चर भी है। आज भी आप देखो ज्यादातर भारतीय जमीन से जुड़े हुए हैं। इसका मतलब यह नहीं कि यूएसए में कमाया। यूएसए में ही अनापशराब चीजों पे खर्च दिया। पैसा लोग बचा कर रखते हैं। वापस अपने मां-बाप को अपने पेरेंट्स को भेजते हैं इन इंडिया। और इसलिए आप देखोगे इंडिया के बाद सेकंड रैंक पे आपको दिखेगा मेक्सिको, फिलीपींस, फ्रांस। जी हां, इवन फ्रांस के लोग भी काफी रेमिटेंसेस कमाते हैं। और फिर पाकिस्तान आपको दिखेगा फिफ्थ रैंक पर विद 30 बिलियन डॉलर्स। इंडिया के अमाउंट के आसपास कोई देश आपको नहीं मिलेगा। इंडिया ऑलमोस्ट अभी के लिए 130 बिलियन डॉलर रेमिटेंसेस कमा रहा है हर साल। नाउ डॉनल्ड ट्रंप यह देखकर खुश नहीं है क्योंकि देखो भारतीय लोग जो यह रेमिटेंसेस कमाते हैं ना इसका सबसे बड़ा जरिया बन चुका है यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका। हमारे 23.4% रेमिटेंसेस यह आ रहे हैं यूएसए से। तो मतलब बिलियन डॉलर्स की अगर हम बात करें तो यह जो अमाउंट देख रहे हो 129 बिलियन इसमें से 30 बिलियन के आसपास तो हम यूएसए से निकाल रहे हैं हर साल। नाउ डॉन्ड ट्रंप यह चाहते हैं कि जो यह 30 बिलियन डॉलर्स इंडियंस कमा रहे हैं। ना सिर्फ इंडियंस चाइना के लोग, पाकिस्तान के लोग, बांग्लादेश के यह दुनिया भर के लोग जो कमा रहे हैं यूएसए से उस पर ट्रंप लगाना चाहते हैं 5% टैक्स। सो इसका मतलब यह है कि अगर कल को एक इंडियन माइग्रेंट है, इंडियन सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। यह यूएसए में गया। यूएसए में उसने कमाए ₹1 लाख और वह पैसा अपने पिताजी को वापस वह सेंड करना चाहता है उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु कहीं भी तो उसको पे करने होंगे ₹1,5,000। ₹5,000 एक्स्ट्रा। यह होगा डॉनल्ड ट्रंप का वन बिग ब्यूटीफुल बिल वाला टैक्स। अब एक बार को सुनने में ना यह ₹1 लाख पर ₹5,000 ज्यादा महंगे नहीं लग रहे। मगर एक बात सोच कर देखना। इंडियंस अमेरिका से ना 30 बिलियन डॉलर सालाना कमा कर वापस भारत में लेके आ रहे हैं। 30 बिलियन का 10% कितना हुआ? 3 बिलियन 5% कितना हुआ? 1.5 बिलियन यूएस डॉलर्स। दैट इज ए लॉट ऑफ़ मनी। हजारों करोड़ रुपए की हम बात कर रहे हैं। 10,000 करोड़ से भी ज्यादा का यह अमाउंट है। यह जाएगा सीधा यूएस गवर्नमेंट की जेब में। नाउ अब यहां पर एक बार को आप कह सकते हैं कि इसका इंपैक्ट भारत पर क्या होगा? क्या इसका मतलब यह है कि भारत से जो लोग जाते हैं यूएसए में काम करने के लिए यह नहीं जाया करेंगे। यह वापस पैसा नहीं भेजेंगे। वेल नहीं इंडियंस बिल्कुल यूएसए में जाते रहेंगे। काम करते रहेंगे। मुझे लगता नहीं है कि उसमें कुछ रुकावट आएगी और एक बार को 5% का टैक्स जो भरना है वो भी मजबूरी में लोगों को भरना होगा। मगर शॉर्ट टर्म में इसका इंपैक्ट क्या होगा यह देखना होगा क्योंकि देखो होता यहां पर क्या है आपने एक बात नोट करी होगी इंडिया में जो नए फ्लैट्स बन रहे हैं घर बन रहे हैं इनके रेट कमाल के हैं 2 करोड़ 3 करोड़ इससे कम में तो आपको कोई एवरेज फ्लैट भी नहीं मिल रहा आज के समय नाउ इसका एक बहुत बड़ा रीजन यह है कि कई इंडियंस जो भारत से बाहर जाकर पैसा कमाते हैं भारत में वह पैसा डालते हैं वो पैसा काफी बार ना जाता है प्रॉपर्टी में वह प्रॉपर्टी में निवेश कर देते हैं सेफ इन्वेस्टमेंट रहती 5 छ साल बाद आराम से पैसा डबल या फिर उससे भी ज्यादा हो जाता है। अब इस पर्टिकुलर केस में दो चीजें हो सकती है। ट्रंप के बिल आने से पहले यह सारे इंडियंस जो आज के समय यूएस में है यह पैनिकिक करके हो सकता है कि अपना सारा पैसा जल्द से जल्द भारत में भेज दे इससे पहले कि वह टैक्स लगे। उससे होगा क्या कि सडनली भारत में बहुत सारे डॉलर्स आ सकते हैं। इसका इंपैक्ट आपको हर जगह दिखेगा। चाहे घरों के दाम हो, हमारी स्टॉक मार्केट हो, हर जगह क्योंकि लोग पैनिकिक में भेजेंगे। कई जो लोग हैं, अमेरिकनंस हैं, उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में अगर मान लो $1 मिलियन, $2 मिलियन रखे हुए हैं। वह इमीडिएटली भेजेंगे क्योंकि $1 मिलियन बाद में अगर भेजे तो उस पे लग जाएगा 5% टैक्स जिसमें से कोई भी छूट आपको नहीं मिल पाएगी। तो, एक बार को तो हम देख सकते हैं कि पैनिकिक के मामले में भारत में बहुत सारा पैसा आए। दूसरी बात फिर यह है एक बार यह टैक्स लग गया। फिर नोट यह करना होगा कि क्या भारत में जो यूएसए से रेमिटेंस आ रहे हैं क्या इसमें धीरे-धीरे मामला स्लो पड़ रहा है? अब क्या इंडियंस फिर यूएस की जगह कहीं और जाना जरा पसंद करेंगे जहां पे रेमिटेंस टैक्स ना हो। क्योंकि आपको यह भी समझना होगा ट्रंप ने ना एक ऐसा स्टेप यहां पर उठाने का फैसला कर दिया है जो फ्यूचर में बढ़ता ही रहेगा। टैक्स अबॉलिश बड़े कम होते हैं। टैक्स एक बार लग गया, शुरू हो गया तो फिर बढ़ते ही रहते हैं। अभी जी 5% टैक्स है। ट्रंप को लगा आईडिया बड़ा अच्छा है। टैक्स बढ़ा देता हूं। 5% का जिस दिन कर दिया 10% 15% सडनली आप देखोगे इंडिया पे इसका बड़ा इंपैक्ट आएगा। और एक बात नोट करने वाली यह भी है कि दुनिया के कई देश हैं। वह यूएसए को कॉपी भी करते हैं। यूएसए में कोई पॉलिसी आती है। उससे इंस्पायर होकर वो सोचते हैं अगर यूएस कर रहा है तो हम क्यों नहीं करते? कोई बड़ी बात नहीं है। कल को बाकी देश भी डोनाल्ड ट्रंप की कॉपी करना स्टार्ट कर दे। वो भी 5% ना सही। 2% 2.5% कुछ पैसा तो सरकार के पास आए। तो अगेन यह बहुत ज्यादा बड़ा मूव देख रहे हैं हम। इसका एक ह्यूज इंपैक्ट होगा भारत पर। भारत की कंजमशन स्टोरी पर और कहीं ना कहीं भारत को बात करनी होगी यूएसए से कि अगर हम ट्रेड डील करते हैं यूएस के साथ तो उसमें क्या जो यह रेमिटेंस टैक्स है उसमें भारतीय वर्कर्स को भी कुछ रिलीफ मिलेगा अगर भारत ऐसा कर पाता है यह तो बहुत बड़ी जीत होगी नहीं तो मैं आपको यह बता दूं आने वाले समय में लॉन्ग टर्म में इसका एक बड़ा इकोनॉमिक इंपैक्ट भारत मेक्सिको समेत कई देशों पर पड़ने वाला है। तो अभी देखिए इस टॉपिक से रिलेटेड बहुत सी डेवलपमेंट्स आएंगी। जो ऐसा टॉपिक है मेरे हिसाब से इस पर बहुत चर्चा होने वाली है। अपडेटेड वीडियोस आपके लिए मैं लाता रहूंगा। फाइनली मैं आपसे यहां पे सवाल पूछूंगा वो कौन सा देश है जहां पर रिसेंटली याला ग्लेशियर पिघल गया और लिटरली इसको डिक्लेअ कर दिया गया कि यह डेड है क्लाइमेट चेंज की वजह से लोगों ने यहां पे फ्यूनरल किया। लोगों ने लिटरली पूजा करी कि जी देखिए यह जो याला ग्लेशियर है मर चुका है। बताइए यह किस देश का ग्लेशियर था जिसको रिसेंटली डेड डिक्लेअ कर दिया गया है। यह है यहां पे आपकी ऑप्शंस भूटान, तिब्बत, भारत या नेपाल। कमेंट सेक्शन में करिए उत्तर। जो लोग देंगे सही आंसर उनकी कमेंट को मैं दे दूंगा हार्ड ताकि बाकी लोग समझ पाएं कि सही उत्तर क्या है। देखिए करियर 247 मतलब जॉब ओपोरर्चुनिटीज। ऑलरेडी आपने देखा होगा कि हमारे Axis Bank प्रोग्राम के अंडर कई लोगों को ऑफर लेटर प्राप्त हो चुका है Axis Bank डेपुटी मैनेजर की पोस्ट के लिए और अब पहली बार करियर 247 आपके लिए लेके आया है हमारा फ्लैकशिप डाटा साइंस कोर्स विद जनरेटिव एआई। आज के समय मार्केट में कोई भी कंपनी ऐसा कोर्स ऑफर नहीं कर रही जहां पे आपको मिलती है लाइव क्लासेस। आप यूजुअली डाटा साइंस का कोर्स परचेस करेंगे। प्री रिकॉर्डेड क्लासेस आपको पकड़ा दी जाएंगी। मगर यहां पे आपको मिलती है लाइव क्लासेस। वर्ल्ड अनाउंस टीचर्स फॉर एग्जांपल दीपायन सरकार सर यह आपको पढ़ा रहे होंगे। यह बाय द वे काम कर रहे हैं विद द गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर एज एन एआई एडवाइजर और करियर 247 के डाटा साइंस कोर्स को कंप्लीट करके आप बिल्कुल आराम से 7 टू 9 लाख पर एनम की जॉब लैंड कर सकते हैं। दैट इज वेरी मच पॉसिबल। और अगर आपका सवाल यह है कि अगर आप एक डाटा साइंटिस्ट बन गए तो आप काम कहां करोगे? किस इंडस्ट्री में काम करोगे? हर जगह आपके लिए दरवाजे खुले होंगे। चाहे एफएमसी सेक्टर हो या फिर फार्मा सेक्टर हो। आप गवर्नमेंट में काम कर सकते हैं। इवन करियर 247 में मैं आपको बता दूं हम लोगों ने बहुत सारे डाटा साइंटिस्ट हायर कर रखे हैं। बिकॉज़ एव्री कंपनी नीड्स डेटा साइंटिस्ट। इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। और आपको करना क्या है? अभी भी आपके माइंड में बहुत सारे सवाल होंगे। आप सिंपली क्या करिए? यह जो वीडियो आप देख रहे हैं, इसके कमेंट सेक्शन में आपको जाना है और यहां पे आपको लिंक मिल जाएगा बिल्ड योर करियर विद इंडियास फर्स्ट डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग जैन एआई कोर्स। इस लिंक पर करिए क्लिक। यहां पर आपके सामने यह पेज खुल जाएगा। यहां पर अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर और ऑब्वियसली यहां पर कोड डालिएगा पीडी 10 ताकि आपको डिस्काउंटेड रेट पर यह कोर्स ऑफर हो। कोड आप अगर नहीं डालेंगे तो जो भी आपको प्राइस ऑफर किया जाएगा इट विल बी एलिवेटेड। तो मैक्सिमम डिस्काउंट पाने के लिए यूज़ द कोड P10। हमारी तरफ से आपको कॉल आएगा। यू कैन आस्क योर क्वेश्चंस। और अगर आप खुद को देखते हैं एज ए डाटा साइंटिस्ट इन द फ्यूचर देन यू कैन स्टार्ट विद करियर 247 डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग विद जनरेटिव एआई कोर्स ऐसा कोर्स आपको वैसे मार्केट में मिलेगा नहीं विद लाइव क्लासेस और साथ में आपको वेरियस और टूल्स भी मिलेंगे और बाय द वे इस कोर्स से रिलेटेड और जानकारी मैं वेरियस और वीडियोस में आपको देता रहूंगा। सो अगर आप इंटरेस्टेड हैं यूज़ द कोड पीडी 10 एंड गेट इन कांटेक्ट विद द करियर 247 कंसलटेंट। और इसी नोट के साथ यह है वीडियो का। थैंक यू फॉर लिसनिंग। एज आई ऑलवेज से, मे गॉड्स वॉच ओवर यू।