Transcript for:
आडविनो: इलेक्ट्रॉनिक्स की नई दिशा

वैसे आजकल हम आई दिन कुछ ना कुछ नया सुनते ही रहते हैं। वैसे आपने आडविनो के बारे में सुना है या फिर आप इसे यूज करना भी जानते हैं। और ये भी हो सकता है कि इसके बारे में आपने पहले कभी न सुना हो और ना ही आपने इसे कभी यूज किया हो। तो फिर ये कैसे पता चले कि ये आडविनो है क्या? हम है ना हम आपको बताएंगे आडविनो के बारे में वो सब कुछ जो आप के लिए जानना जरूरी हो और यूसफुल भी। और ऐसे एलेक्ट्रॉनिक गैजट्स हैं, स्मार्टफोन्स, टेलिविजियन्स और कम्प्यूटर्स जैसे बहुत सारी गैजट्स। ऐसे में टेक्नोलॉजी में इंट्रस्ट तो डिवलप हो ही जाता है और मन करता है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिये कु बनाते रहें लेकिन आसान तरीकों से बस ऐसा ही कुछ आपको आट्विनों के साथ भी महसूस होगा जो एक ऐसी स्मॉल पॉपिलर एलेक्ट्रोनिक मशीन है जो आपके लिए एलेक्ट्रोनिक थिंग्स बनाना बहुती जादा आसान बना देती हैं और इसके लिए आपका इं� आज आर्ट्विनो टाइम के साथ हजारों प्रोजेक्स का ब्रेन बन चुका है, जिनमें एवरी डे ओब्जेक्स भी शामिल हैं, तो कॉंपलेक्स साइंटिफिक इंस्टुमेंट्स भी, इसलिए आप इस फीडियो को लास्ट तक जरूर देखिए, तो चलिए आगे बढ़ते हैं और ये जानते हैं कि ये आर्ट्विनो है क्या? आडविनो एक ऐसी एलेक्ट्रोनिक मशीन है जिसके दो पार्ट्स होते हैं, एक सरकिट बोर्ड और एक प्रोग्राम. मशीन पार्ट ओपन सोर्स होता है यानि कि हर कोई आडविनो मशीन का अपना खुद का फ्री वर्जन बना सकता है. यानि आडविनो एक ओपन सोर्स प्लै पोर्ट्स को रीट कर सकते हैं और उन इंपुट को आउटपुट में बदल सकते हैं आपको बता दी कि माइक्रो कंट्रोलर्स आटो मुबिल इंजिन्स में भी मिल सकते हैं इसे और क्लियरली इस तरीके से समझते हैं कि जिसे लिखने के लिए हमें टूल्स यानि की पैंसिल या पैन की जरूरत पड़ती है वैसे ही एलेक्ट्रोनिक्स को कंट्रोल करने का एक टूल है ओडविनो, यानि अगर आप किसी एलेक्ट्रोनिक स्टफ को कंट्रोल करना चाहें तो आप ओडविनो की हेल्प ले सकते हैं। इस एलेक्ट्रोनिक स्टफ में आते हैं इंपुट्स और आउटपुट्स। इंपुट्स पे वो एलेक्ट्रोनिक डिवाइसेस आती हैं जो इंफुमेशन को कलेक्ट करती हैं और आउटपुट ऐ इन्पुट डिवाइसेस के रूप में आप हर तरह के सेंसर्स को गिन सकते हैं, जैसे टेंप्रेचो सेंसर्स, लाइट सेंसर्स, टच सेंसर्स और ह्यूमिडिटी सेंसर्स. और इन सारे सेंसर्स को ओड्विनो बोर्ड के जरिये रीड किया जा सकता है. और पिर इन से जो भी आउटपुट मिलेंगे वो होंगे DC मोटर्स, स्टैपर, मोटर्स, सर्वो मोटर्स, एलसीडी डिस्प्लेज, एलीडी इंडिकेटर लाइट्स और स्पीकर्स जैसे एलेक्ट्रिकल स्टब जो कि किसी तरह का आक्शन करते ह और्डविनो के बारे में ये बेसिक जानकारी लेने के बाद ये जान लेना भी ज़रूरी है कि और्डविनो की ये थ्री मेजर कॉंसेप्स होते हैं। और्डविनो हार्डवेर, और्डविनो आईटी ई और और्डविनो कोड। सबसे पहले और्डविनो हार्डवेर के बारे में जान लेते हैं। और्डविनो के फिजिकल कॉंपोनेट और्डविनो बोर्ड्स होते हैं जिसमें कई तरह के बोर्ड्स आते हैं। और इन सभी डिफरेंट टाइप्स के बोर्ड्स में एक चीज कॉमन होती है जो Arduino UNO और यह Arduino Board एक Printed Circuit Board होता है जिस पर कुछ Electrical Components होते हैं तो अब जानते हैं Arduino Software के बारे में क्योंकि Arduino केवल Hardware नहीं है बलकि Software भी है जिसे Arduino IDE यानि Integrated Development Environment कहा जाता है यह एक Software Application है जिसे आप Computer पर Download कर सकते हैं और फिर Arduino Boards को Program करने में इसका Use कर सकते हैं ये एक फ्री सॉफ्टवेर है और इसे यूज़ करना भी बहुत ही आसान ह ये text editor से काफी similarities रखता है। ये वो place है जहाँ पर आप code लिखते हैं और वो Arduino board पर load हो जाता है। और तीसरा concept है Arduino code। Arduino IDE पर आप जो code लिखते हैं और जो micro controller पर load हो जाता है। उसे sketch कहा जाता है। और ये C और C++ programming languages का derivative है। जिसमें कुछ Arduino specific functions और structures शामिल है। यानि Arduino को प्रोग्राम करने का मतलब होगा C और C++ प्रोग्रामिंग लाइंविजिस में प्रोग्रामिंग करना Arduino की इन थ्री मेजर कॉंसेप्स को जानने के बाद अब हमें उन डिफरेंट कॉं इसके बारे में भी जान लेना चाहिए जो Arduino Board पर मिलते हैं ताकि से समझना आपके लिए और भी जादा आसान हो जाए और इसके लिए हम Arduino UNO Board के components जानेंगे क्योंकि ये most popular board जो है इतना ही नहीं Electronics और Coding में शुरू करने के लिए ये best board भी है वैसे आपको पिक्रे करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जादा तर Arduino में इसी तरह के components मिला करते हैं इसलिए इनके बारे में जानते हैं नमबर एक, Power USB Arduino Board को आपके कंप्यूटर से USB केबल का यूज़ करके ओपरेट किया जा सकता है। इसके लिए आपको बस USB केबल को USB कनेक्शन से कनेक्ट करना है। दूसरा, Power यानि Barrel Jack। Arduino Board को Barrel Jack से जोड़कर सीधे AC Mains Power Supply से ओपरेट किया जा सकता है। इसका काम Arduino Board को दिये गए Voltage को कंट्रोल करना और Processor और Other Elements के द्वारा। यूज की जाने वाली DC वॉल्टेज को स्टेबलाइज करना है नमबर चार पर है Crystal Oscillator ये Time Issues से डिल करने में Arduino की हेल्प करता है नमबर पाँच पर है Arduino Reset इसका मतलब आप Arduino बोर्ड को Reset कर सकते हैं और अपनी प्रोग्राम को बिगिनिंग से शुरू कर सकते हैं इसके लिए आप बोर्ड पर मौझूद Reset बटन का यूज कर सकते हैं नमबर छे पिंस इसमें 3.3 वोल्ट 5 volt gnd और विन इंक्लूड होते हैं 3.3 वोल्ट 3.3 आउटपुट वोल्ट को सप्लाई करता है और 5 volt 5 आउटपुट वोल्ट सप्लाई करता है आड्विनो बोर्ड के साथ यूज होने वाले ज्यादातर कंपोनेंट्स इन दोनों वोल्ड इसके साथ अच्छा परफॉर्म करते हैं जी एंडी यानि ग्राउंड और ऑडविनो पर बहुत सी जी एंडी पिंस होती है जिनमें से किसी का भी यूज सर्किट को ग्राउंड करने के लिए किया जा सकता है विन इस पिंपल के जरिए भी ऑडविनो बोर्ड एक्सटरनल पावर सोर्स के जरिए पावर दी जा सकती है जैसे एसी में पावर सप्लाई नंबर साथ पर है एनालॉग पिंस इस बोर्ड में छह एनालॉग इनपुट पिंस भी होती है जो ह्यूमिडिटी सेंसर या टेंप्रेचर सेंसर जैसे एनालॉग सेंसर से सिग्नल को रीड कर सकती हैं और उसे ऐसी डिजिटल वैल्यू में कनवर्ट कर सकती हैं जिसे माइक्रो प्रोसेसर रीड कर सके। नमबर आट पर है मेइन माइक्रो कंट्रोलर हर ओडवीनो बोर्ड के पास अपना माइक्रो कंट्रोलर होता है जिसे बोर्ड का ब्रेन भी कहा जा सकता है। नमबर नौ पर है आई सी एसपी पिन आई सी एसपी मतलब इन सरकेट सीरियल प्रोग्रामर जिसे आई सी पी कहा जाता है। इसका यूज़ आप तब कर सकते हैं जब आप कोई ऐसा प्रोजेक्ट बना रहे हो जिसमें आपको एक से जादा ओडविनो बोर्ड की ज़रूरत हो और आप चाहते हो कि वो बोर्ड्स आपस में कम्यूनिकेट करें या फिर अगर आप कुछ ओडविनो बोर्ड को एक मास्टर ओडविनो बोर्ड से कंट्रोल करना चाहें तो आप कम्यूनिकेशन के लिए इन आईसी एसपी पिंस का यूज़ कर सकते हैं नमबर दस पर है पावर एलेडी इंडिकेटर जब ओडविनो को पावर सोस में प्लब किया जाता है तो ये एलेडी इंडिकेटर में लाइट आ जाती है जिससे पता चलता है कि कनेक्शन सही है नमबर 11 पर है TX & RX LED बोर्ड पर दो लेबल्स होते हैं TX यानि Transmit और RX यानि Receive TX LED सीरियल डेटा सेंट करते समेट डिफरेंट स्पीट से फ्लैश करती है और RX रिसीविंग प्रोसेस में फ्लैश करती है नमबर 12 पर है Digital I.O. ओडवीनो यूएनो बोर्ड पर चौधे Digital I.O. पिंस यानि Input और Output पिंस होती है इन पिनों को logic value 0 या 1 पढ़ने के लिए, input digital pin के रूप में काम करने के लिए या LED relay जैसे different module चलाने के लिए, digital output pin के रूप में configure किया जा सकता है. नमबर 13 पर है A-R-E-F, इसका मतलब होता है analog reference, इसका use कभी-कभी external reference voltage जो 0-5 volts के बीच होता है, को analog input pin की upper limit के रूप में set करने के लिए किया जाता है. तो दोस्तों अब तो आपको ओडविनो यूएनो बोर्ड के कॉंपोनेंस के बारे में भी पता चल गया है। तो इसे यूज़ करना और समझना और भी आसान हो गया होगा। लेकिन अभी भी ये जानना बाकी है कि क्या वाकई ओडविनो बिगिनर्स के लिए राइट चॉइस है और ये इतना पॉपूलर क्यूं है। आईए पता लगाते हैं। और ऐसा इसलिए माना जाता है क्योंकि ओडविनो इजीली एकसिसिबल है। और कॉस्ट एफेक्टिव भी इसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तरह सीखा जा सकता है और ड्विनो सॉफ्टवेयर बिगिनर्स है उतना ही प्रोफेशनल्स के लिए भी सूटेबल है यह ओपन सोर्स एंड एक्सटेंसिबल सॉफ्टवेयर है और एक्सटेंसिबल आर्टवेयर भी इसका सिंपल और एक्सेसिबल यूजर एक्सपीरियंस है यह मैक विंडोज और लीनुक्स पर रन करता है इसका यूज करके टीचर्स और लोग आपको बिल्ड करते हैं ताकि केमिस्ट्री और फिजिक्स प्रिंसिपल्स को प्रूव किया जा सके और प्रोग्रामिंग और रोबोटिक्स में शुरू करने के लिए भी यह परफेक्ट है। टीचर्स और स्टूडेंट्स के अलावा इसका यूज़ डिजाइनर्स, आर्किटेक्स, म्यूजीशियन्स सभी करते हैं। तो यह सारे पॉइंट्स बताते हैं कि ओडविनो वाकई में यूजर प्रेंडली है। शायद इसलिए यह इतना फेमस भी है। इसका एक क्योंकि पहले जहां micro controller का use करना बहुत ही complicated हुआ करता था, वहीं Arduino का micro controller बहुत ही आसान है, इसलिए केवल electrical engineers और computer scientists ही इसका use नहीं करते, बलकि कोई भी कर सकता है. और जहां तक बाद students के लिए Arduino की useful होने की है, तो आपको ये पता होना चाहिए कि Arduino real world में बहुत जादा use होता है, और इसके जरीए आप coding and electronics skills को improve कर सकते हैं. और ये रोबोटिक्स के लिए भी ग्रेट फाउंडेशन साबित हो सकता है। इसलिए अगर आप इन में से कोई भी स्किल इंप्रूव करना चाहते हैं तो ओडविनो आप के लिए भी है। तो दोस्तों अब आप भी ओडविनो के बारे में काफी कोई जान चुके हैं और हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए काफी हेल्फुल रही होगी। लाइक अलरीडी कर दिया है तो शेयर करना बिलकुल ना भूले बहुत जल्दी मिलेंगे और ऐसे सवालों की जवाबों के साथ तब तक के लिए जुड़े रहें क्विक सपोर्ट चैनल के साथ रू