Transcript for:
चाय और पाइथन - परिचय

हाँ जी, कैसे हैं आप सब? स्वागत है आप सभी का चाय और कोड में और स्वागत है आप सभी का एक नई प्लेलिस्ट के अंदर जिसका नाम है चाय और पाइथन, हाँ जी आप मेंसे कई लोग सर्प्राइज होंगे पर एक बात मैं आपको बता दूं कि जब भी आप कोई ऐसे प्रोग्रामर से मिलेंगे ���िसने 10-12 साल से या जादा इससे जादा सालों से कोड लिखा है तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि उस developer ने पूरी अपनी जिंदगी एक ही language में code लिखा है मतलब बहुत ही rare cases हैं हमारा तो नहीं है ऐसा cases और in fact ज़ादातर programmer आपको ऐसे मिलेंगे जिनको किसी company के दौरान या personal interest के दौरान programming languages को switch करने को मिला तो जो भी experience programmers होते हैं उनको at least 4 या 5 languages के अंदर तो अच्छी command होती है इसके लावा उनके exploration चलते रहते हैं अलग-अलग languages पे तो मेरी one of the favorite language है Python हला कि मैं JavaScript पे जादा बात करता हूँ इसलिए शायद दोगों को लगता है जावास्किट पे है बट मैंने मेरे पुराने startup पे काफी courses भी बनाया पढ़ाया भी और in fact one of my favorite languages अगर कहें तो Python था ये वीडियो है introduction इस पूरी playlist के अंदर अच्छे से enjoy भी करेंगे साथ में और code friendly पढ़ेंगे पाइथन एक ऐसी language है, जो जादा theoretical नहीं होनी चाहिए पढ़ने के दौरान, वो जादा oriented होनी चाहिए code लिखने के दौरान, क्योंकि इसी लिए ये language बनाई गई थी, बहुत सारे interesting चीज़े हैं इसके लिए, बहुत सारे behind the scene है पाइथन के भी, और by the time जब आप ये series देख रहे होंगे, ये first video आप देख रहे होंगे, तब हमने almost 60-70% इस playlist का खतम कर दिया होगा, हाँ जी ये थोड़ा सा मैंने personal goal रखा है कि ये video मैं तभी launch करूँगा, जब मैं almost 60-70% पाइथन का पूरा playlist complete कर दूँगा, तो इस आपके पास पाइथन आपकी फर्स्ट प्रोग्रामिंग लैंग्विज्ज है और इसी के दौरान हम सारी डिस्क्रेशन करेंगे और हम कोशिश करेंगे कि बिल्कुल एकदम बिगिनर फ्रेंडली रखें प्लस हम लैंग्विज्ज का इंडेप्ट यहां पर कतम करें ताकि आ� तो वो सब हम बाद में देखेंगे, अभी हम language के foundation पर रखेंगे, अब start करते हैं हमारी छोटी सी, एक छोटी सी कहानी, कि Python कैसे start हुए, देखें, Python मेरी life की almost first programming language थी, जिसने मुझे truly interest दिया programming languages के लिए, पाइथन मेरी first programming language नहीं थी, मैं बहुती पुराने time से हूँ, जब आपको assembly language सिखाई जाती है, आपको सारे adders, sweaters और ये सब multiplexers ये खुद करने होते हैं, उसके बाद जो languages आप सीखते हो, C, C++, और मैं क्योंकि Electronics background से हूँ, मेरी Engineering Electronics से है, तो जो first मेरा interaction रहा CC++ से, वो कुछ जादा अच्छे teachers से नहीं रहा, honestly. तो उन्होंने जिस तरह से मुझे CC++ से introduce कराया, तो बहुत ही boring था वो, कुछ खास interest भी नहीं आया, और जिस तरह से loops introduce हुए, functions introduce हुए, तो बहुत ही confusing था, और मुझे लगा उस time पे कि यार ये programming वगरा ना अपने बस की बात है नहीं, अपन चलते कहीं और.

और मैं चला गया Cyber Security Field की तरफ क्योंकि वहाँ पे Programming कम थी, मुझे ये तो नहीं पता था कि यहाँ पे भी Introduce हो जाएगी Programming, लेकिन वहाँ पे बहुत कम रोल था Programming का, और उस टाइम पे मुझे लगा कि बिलकुल भी रोल नहीं है, तो चलो इसी में चल लेते हैं, मैंने Networking भी सोचा कि वहाँ पे चल लेते हैं, Cisco Networking वगरा बहुत Popular थे उस टाइम पे, पर मैंने सोचा Cyber Security में चल लेते हैं, तो वहाँ पे हम चले गए, अब उसके बाद क्योंकि C, C++ दोनों से जब पाला पड़ा, तो लगा यार ये तो नहीं हो पाएगा, ये अपने बाद में जाके मुझे एक problem समझ में आये कि वो actually में teachers का introduce करने का तरीका था कि किस तरह से उस topic को उस language को introduce करना चाहिए था वो नहीं किया गया तो obvious ही बात है फिर जब cyber security के दोरान हमें कुछ packets analyze करने के लिए मिले cyber security में क्या होता है कि कुछ wireshark के packets wireless वगरा से आप capture करते हैं और उन packets से कुछ data निकालना होता है कुछ analysis करना होता है तो उसके लिए first time मुझे python की जरूरत पड़ी तो फिर मुझे लगा कि यार ये programming तो होगी नहीं, कैसे लिखेंगे ये सारा, पर मैंने जब try करके देखा, तो मुझे लगा कि यार ये तो मैं English लिख रहा हूँ, इसमें तो कोई programming जैसा कुछ है ही नहीं, बड़े ही basic से, मैंने मेरा काम निकालने जितना सीखा, पूरी language नही पढ़ा उसके बाद तब मुझे लगा कि यार शायद इसी language से अगर start करता तो मेरा interest औ पड़ जाता और इसी तरह से मैंने Python को स्टार्ट करा, हाला कि तब उस टाइम पे मैंने इतना जादा in-depth नहीं दिया क्योंकि मुझे बहुत interest आने लग गया था application building और इसमें तो मैं कहीं और move हो गया, लेकिन फिर उसके बाद कुछ सालों बाद next मेरा वापिस से Python से पाला पड़ा और उसके बाद फिर मैंने in-depth Python जब पड़ी, तब मुझे समझ में आया कि यार ये language कितनी अच्छी है, कितनी optimized है, कितनी beginner friendly है, और almost ऐसे लगता है जैसे आप English ही लिख रहे हो, तो बहुत ही अच्छा और powerful tool है Python अपने आप में, और especially scientific community और वगरा ये सब के लिए बहुत useful है Python, क्योंकि कभी लगेगा ही नहीं आपको कि आप Python लिख रहे हो, आपको ऐसे लगेगा mostly कि हाँ यार कुछ keyword सीखने के बाद मैं पाइथन को इंडेप्ट सीखा, क्योंकि मुझे अच्छा लगता है टॉपिक्स के इंडेप्ट में जाना, उसकी बिहाइंड द सीन वर्किंग पढ़ना, और उसी तरह से इंटरस्ट मेरा डवलप होता है, और अच्छा लगा जानके कि आपको भी ऐसे ही डवलप होता है, तो कि इस language का ना बहुत अती जादा in-depth और behind the scene नहीं है, बस एक straightforward functionality है, वो एक बार आपको समझ में आ गई, बस वैसे ही पूरी की पूरी Python चलती है, इसमें JavaScript जैसे कुछ odd behaviors नहीं है, और इसमें C++ जितना pointer management भी नहीं है, तो कहीं न कहीं ये language एक balance प्रोवाइड करती है आपको, जो उसको आप काफी अच्छे से enjoy करता है, तो ये पूरी series इसी बारे में रहेगी, और हाँ fun तो हम करेंगे, तो उसमें अलग teaching methodology यूज़ थी, क्योंकि python को उस different methodology से ही पढ़ाया जाना चाहिए, language जब इतनी आसान है, तो जादा तर time हमें बिताना चाहिए अपने code editor पे, और वहाँ पे लिख लिख के हमें प्राक्टिस करनी चाहिए और भी बहुत सारा फ़न करेंगे Python के साथ में तो बस buckle up कर लीजे और जब आप ये वीडियो देख रहे हैं तो बस वीडियोज आपके लिए रेगुलर आते जाएंगे, और बहुत सारा फ़न करेंगे, बहुत सी इंजॉयमेंट करेंगे पाइतन के साथ में, तो बस यही था हमारा introduction, स्टार्ट कर दिया है, और बस इतना सा ध्यान रखेगा, 1000 comments का इसका target है, और बस शुरू कर दीजे फैला दीजे सभी जगह LinkedIn, Twitter सभी जगह कि हाँ एक और नई सीरीज ले आये हैं बहुती फ़न करेंगे, इंजॉय करेंगे और साथ में Python सीखेंगे चलिए मिलते हैं आपसे अगले वीडियो के अंदर