हाय आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे टॉपिक के बारे में जो आजकल हर बिजनेस की ग्रोथ के लिए बेहद जरूरी है डिजिटल मार्केटिंग आपने नाम तो सुना ही होगा लेकिन क्या आप जानते हो कि एक्चुअल में डिजिटल मार्केटिंग होती क्या है आप इसे कैसे सीख सकते हो डिजिटल मार्केटिंग में कितनी इनकम होती है वगैरह वगैरह अगर यह सब जानना है तो अपने कीमती वक्त में से बस थोड़ा सा टाइम निकालकर इस वीडियो को एंड तक प्रॉपर्ली देखें तो अब सबसे पहले समझते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग असल में होती क्या है डिजिटल मार्केटिंग वो प्रोसेस है जिसमें हम इंटरनेट और डिजिटल टूल्स का यूज करके प्रोडक्ट्स और सर्विसेस को प्रमोट करते हैं यानी कि जो मार्केटिंग पहले टीवी रेडियो न्यूजपेपर्स के थ्रू होती थी वो अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे कि google2 के थ्रू ही आजकल प्रोडक्ट और सर्विसेस का ज्यादा प्रमोशन देखने को मिलता है इवन काफी सारे ब्रांड्स मुझे भी अप्रोच करते हैं कि मैं उनको प्रोडक्ट्स को अपने youtube's करता नहीं हूं अब देखो डिजिटल मार्केटिंग कोई एक चीज तो है नहीं डिजिटल मार्केटिंग में बहुत सारे मॉड्यूस आते हैं जैसे कि एसईओ सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन कंटेंट मार्केटिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग ईमेल मार्केटिंग पीपीसी एफिलिएट मार्केटिंग इनफ्लुएंसर मार्केटिंग एट्स इन सभी मॉड्यूस को फटाफट शॉर्ट में समझते हैं ताकि आपको पता रहे कि आप डिजिटल मार्केटिंग में कहां से स्टार्ट करोगे सबसे पहले समझते हैं एसईओ एसईओ का फुल फॉर्म है सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एस ओ एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें हम अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे कि जैसे अब आप मेरा ही youtube's को देखने आते हैं ऑफकोर्स वो डिजिटल मार्केटिंग में ही इंटरेस्ट रखते हैं अब जैसे कि आप ही मेरा डिजिटल मार्केटिंग वाला वीडियो देख रहे हो क्यों देख रहे हो क्योंकि आपको डिजिटल मार्केटिंग में इंटरेस्ट है तो मैं डिजिटल मार्केटिंग का कंटेंट बनाकर डिजिटल मार्केटिंग वाली ऑडियंस को बिल्ड भी करता हूं और एंगेज भी करता हूं और आप मेरी इस ऑडियंस साइज को बड़ा करने में हेल्प कर सकते हो तो फटाफट सब्सक्राइब कर लो और इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करना नेक्स्ट है सोशल मीडिया मार्केटिंग यानी कि एसएमएम इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे facebooksignup.in और सिंपल प्रोसेस है आप एज अ एफिलिएट किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हो एक यूनिक लिंक के थ्रू अगर आपके लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो आपको कंपनी कुछ कमीशन देती है मतलब हर सेल पे आपको कमीशन मिलता है जैसे आपने कई यूट्यूब को प्रोडक्ट्स का रिव्यू करते देखा होगा उनके डिस्क्रिप्शन में एफिलिएट लिंक होते हैं और वो आपसे कहते भी हैं कि इस प्रोडक्ट का लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिलेगा असल में वो चाहते हैं कि आप उन लिंक पर क्लिक करो ताकि एफिलिएट्स की सेल ट्रैक हो सके और एफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू इनकम जनरेट हो सके और लिंक पर क्लिक करने से आपको कुछ एक्स्ट्रा पे भी नहीं करना होता है आपके लिए प्रोडक्ट का प्राइस सेम रहेगा चाहे आप डायरेक्टली वेबसाइट प जाकर के ऑर्डर प्लेस करो या फिर एफिलिएट लिंक पे क्लिक करके अब बात करते हैं कि आप डिजिटल मार्केटिंग सीख कैसे सकते हो तीन तरीके हैं डिजिटल मार्केटिंग सीखने के नंबर वन youtube2 क्रिएटर्स हैं जो आपको डिजिटल मार्केटिंग सिखाते हैं इवन अगर आप मेरे चैनल पर जाओगे तो आपको 300 से ज्यादा डिजिटल मार्केटिंग वाली वीडियोस मिलेंगी किसी ऑनलाइन कोर्स को जवाइन करके डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हो जैसे मेरा ही कोर्स है वर्डप्रेस डेवलपमेंट ब्लॉगिंग से रिलेटेड वर्डप्रेस वाले कोर्स को जवाइन करके आप वेबसाइट बनाना सीख सकते हो वो भी बिना कोडिंग नॉलेज के अब आप सवाल करोगे कि जब youtube's देखते हो चीजें रैंडम आप सीखते हो जबकि ऑनलाइन कोर्स में एक सीक्वेंस में आपको सारी चीजें सिखाई जाती हैं तो पहली चीज तो यह कि आप ऑनलाइन कोर्स में एक प्रॉपर तरीके से डिजिटल मार्केटिंग सीखो ग दूसरी चीज जब आप कोई एक वीडियो देखते हो तो आपको उस टॉपिक से रिलेटेड डाउट्स भी होता है है ना youtube1 का कोर्स ज्वाइन करना चाहो तो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिंक दिया हुआ है और कोर्स उसका प्राइस एक पिज़्ज़ से भी कम है सिर्फ ₹1 तो अभी जाकर आप चाहो तो कोर्स में एनरोलमेंट ले सकते हो और डिजिटल मार्केटिंग सीखने का तीसरा तरीका है कि आप किसी ऑफलाइन इंस्टीट्यूट में जाकर के सीखो जो बहुत एक्सपेंसिव तो होगा ही प्लस कोई गारंटी नहीं होती है कि आपको अच्छा सिखाया ही जाएगा डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन सीखना ही बेहतर है और यह एक ऐसा फील्ड है जो हमेशा इवॉल्व होता ही रहेगा यानी ग्रो होता रहेगा इसलिए हमेशा सीखते रहिए और अपडेटेड रही है अब सबसे इंपॉर्टेंट बात आखिर डिजिटल मार्केटिंग में कमाई कितनी होती है इंडिया में एक फ्रेश डिजिटल मार्केटर की एवरेज सैलरी ₹ से ₹ लाख पर ईयर होती है एक्सपीरियंस के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है अगर आपको ती से 5 साल के बीच का एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी 6 से 10 लाख के आसपास हो सकती है पर ईयर और अगर आपको 5 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है तो आपकी सैलरी 10 से 20 लाख के बीच में या उससे भी ज्यादा हो सकती है तो इस वीडियो में मैंने कोशिश की है कि आपको डिजिटल मार्केटिंग से इंट्रोड्यूस करवा सकूं अगर और डिटेल में जानना है तो मेरे इस वीडियो को देखना इसमें प्रैक्टिकल तरीके से मैंने डिजिटल मार्केटिंग सिखाई है और 280000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है और उन्हें वीडियो पसंद भी आया है अगर यह वीडियो आपके काम का था तो लाइक करके वीडियो को शेयर जरूर कर देना चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन भी जरूर पुश कर देना मिलते हैं अगले वीडियो में