Transcript for:
पन्नेट स्क्वायर और जेनेटिक्स की समझ

तो रिंकल्ड और ये दो पीस, अब यहाँ पे सारी कॉम्बिनेशन हो गए, एक बच्चा एक हमेशा लाप्स होने वाला होता है, यहाँ पे क्या है, स्मॉल आर स्मॉल आर, दोनों ही रेसिसिव हैं, तो यह हो जाएगा तुम्हारा स्मॉल आर स्मॉल आर, रिंकल्ड, और स हाई बच्चों, तो आज के इस वीडियो में हम लोग पढ़ने वाले हैं, टॉपिक पन्नेट स्क्वार, ये तुमारा class 10 biology के चाप्टर genetics का एक पार्ट है, और ये बहुत ही important टॉपिक है, और इसके बारे में आज हम लोग समझेंगे, तो अगर तुम लोगों को मटर प लगने वाला है, तो सबसे बज़े तो हम ये बात कर लेते हैं कि ये टॉपिक है किस बारे में, सो यहाँ पर मैंने देखो दो तितलियों की फोटो लगा रखी हैं, अगर इनको तुम ध्यान से देखो, डिजाइन की बात हम नहीं कर रहे हैं, अभी सिफ कलर को लेके चलेंगे, यहाँ पर इन दोनों बटरफ्लाइस का कलर डिफरेंट क्यों है, इसके पीछे क्या रीजन है, अगर इसका रीजन समझ गये ना, तो पनेट स्क्वार भी बहुत आधानी से समझ because इनके जो parents होंगे उनका भी color अलग-अलग होगा कहीं न कहीं यही reason है तो यह color आता कहां से है अब यह color आता है बहुती depth में अगर हम जाएं basics में अगर हम जाएं तुमने chapter 1 में cell के बारे में पढ़ा है कि cell कैसे divide करता है chromosomes क्या होते हैं जब cell division होता है यही chromosome divide होके तो यह chromosome होते क्या है actually यह जब division हो रहा होता है cell का तब ही ऐसे दिखाई देते है वरना तो ये पूरे सिल के nucleus के अंदर इस तरह लिप्टे हुए रहते हैं, गुथे हुए रहते हैं और क्या चीज़ी इसमें गुथे हुए होती है? हमारा DNA इसके अंदर गुथा हुआ होता है तो यहाँ पे यही जो DNA है, यही डिसाइड करता है सारी चीज़ें मेरी body में एक cell यहाँ पे होगा, मतलब basically बहुत सारे cells होगे, लाखों करोडों cells होगे, and उसमें हर cell के अंदर, यहाँ पे इतने सारे chromosomes हैं, यानि कि इस तरह का chromosome तुम देख लो, ज़दा आसान रहेगा समझना, हर chromosome के अंदर क्या है, DNA लिप्टा हुआ है, बहुत लंबा DNA होता है strand, तुम्हारी body का shape कैसा होना है, color कैसा होना है, skin कैसी होनी है, बिसिकली वही color, eyes का color कैसा होना है, तुम लंबे होगे, छोटे होगे, कैसा तुम्हारा complexion होगा सारी बातें इस DNA के अंदर कहीं न कहीं save है हर एक cell में ये जानकारी save है तो यहाँ पे इसी DNA में मान लो हमने एक टुकड़ा लिया इस DNA का एक particular portion लिया DNA बहुत लंबा होता है अगर तुम नापोगे तो DNA बहुत जारा लंबा निकल के आएगा तो एक characteristic डिसाइड कर रहा होगा ना ये DNA का पार्ट तो इस हिस्से को हम क्या बोलेंगे ये एक जीन हो जाएगा जीन का मतलब एक पार्ट of DNA ले लो और वो एक किसी एक characteristic को बता रहा हो जैसे कि तुम्हारा skin का color कैसा है वो चीज तुम्हारा दूसरा हिस्सा DNA का बता रहा होगा तो उस हिस्से को तो जीन का technically ये मतलब है कि DNA का एक ऐसा पार्ट जो तुम्हारी एक specific characteristic को decide कर आ रहा हो यहाँ पे अगर हम जीन का definition देखें तो यह एक प्रति या दिना है, जो एक प्रति का ज़रूरत करता है तो एक प्रति या दिना को लोगे जो एक ज़रूरत का ज़रूरत को दिफाइन कर रहा है अब यह एक प्रति का मतलब क्या है, वो प्रति का ज़रूरत का ज़र� तो यहाँ पर characteristics का difference है तो यहाँ पर यही होती है हमारी hereditary characteristics जो transfer होती है from parents to the offsprings तो यही हो जाएगा gene, specific part of DNA अब यहाँ पर हम बात कर लेते हैं alleles की अब यह सारी चीज़ें हम इसलिए समझें ताकि पनेट square में तुम लोगों को दिक्कत ना हो ध्यान रखना alleles की बात कर लेते हैं मान लो हमने एक gene लिया जो हमारा आईस का color decide कर रहा है, या मान लेते हैं आईस का color नहीं, हम यहाँ पे length की बात कर लेते हैं तो कुछ person बहुती ज़्यादा लंबे होते हैं and कुछ person उते लंबे, नहीं होते हैं या dwarf रहते हैं, तो यहाँ पे अगर हम एक gene की बात करें, मान लो example, height of a person तो height of a person के लिए एक particular हिस्सा of DNA responsible होगा? इतनी बात से I hope तुम लोग agree कर रहे होगे that हमारे DNA का एक हिस्सा decide कर रहा होगा कि person की height कितनी होनी है? ठीक है? वो जानपारी हर एक cell में saved है यहाँ पे हाइट को हम मान लेते हैं या height टॉल होगी या डॉर्फ होगी इसको हम एक अलील मान लेते हैं मान लो यहाँ पे alternative form of a gene है तो यहाँ पे मैंने मान लिया मैंने T एक जीन मान लिया यह क्या बता रहा है? that person will be tall तो ये एक तरह से टॉल होने की जीन हो गई मतल� दीन का जो हिस्सा decide कर रहा है कि person tall होगा, मैंने उसको क्या मान लिया? T मान लिया, right? अब लेकिन सारे person तो tall नहीं होते, कुछ person dwarf भी होते हैं, तो यहाँ पे इसका एक opposite रूप भी होगा, यानि कि अगर कोई person tall है, तो उसका एक opposite रूप भी होगा, तो इसके opposite वाले रूप को हम मान लेते हैं, small t, capital small का फर्क हम करते हैं, letter नहीं बदलते हैं, letter वही रहेगा, capital small का फर्क रहेगा, अगर capital t denote कर रहा है tall को, तो small t किसको denote करेगा? not tall. या फिर dwarf तो ये दोनों opposite form है of the same gene same gene किन दो अलग-अलग तरीकों से behave कर सकती है ये तुमारा हो जाता है allele alternative forms of a gene तो अगर capital T represents tall तो small T किसको represent करेगा dwarf को एक और होता है तुमारा tongue rolling की बात करें कुछ लोग अपनी tongue को roll कर सकते हैं मान लो R एक हमाई gene है जो की tongue rollers को represent कर रही है तो यहाँ पे इसका opposite form, small r हम लेंगे, तो यह हो जाएंगे non-tongue rollers. तो यह होता है, opposite forms of gene, यह क्या हो जाते हैं? Alleles हो जाते हैं, अभी इनके बारे में हम Punnett square में बना रहे होंगे. चलो, अब यहाँ पे Alleles की भी बात कर लेते हैं, Alleles एको दो तरह के होते हैं, that एक तुमारा capital में था, एक तुमारा small में था, तो एक हमेशा dominant यहाँ पे Alleles होगा, और एक तुम्हारा recessive होगा, जैसे बहुत ही simple सा example लेते हैं, जैसे class है, मान लो, दो बच्चा हैं, एक बच्चा यह है, और बहुत ही ज़्यादा हट्टा-खट्टा है, मतलब इसको मोटा बना देते हैं, और एक हमारा उसके सामने कमजोर थोड़ा बच्चा है, तो इसको तुम strong मानोगी, इसको तुम dominant मान सकते हो, और इसको तुम recessive मान सकते हो, दोनों का अगर एक group है, दोनों अगर दोस्त हैं, तो तुम बताओ किसकी ज़्यादा चलेगी, strong सिब body से नहीं होता मतलब mentally ज़्यादा strong है अपनी बात रखने में ज़्यादा तेज है तो वही अपनी बात चला तो genes में भी यही होता है, तो यहाँ पे जो हमारे दो alleles होते हैं, यानि कि different form of genes, opposite forms of genes होते हैं, तो उसमें से हमेशा एक recessive होता है, कमजोर होता है, और एक हमेशा dominant होता है, जैसे कि for example, एक मैंने example दिया था, एक मैंने T, gene मान ली थी, alleles मान ली थी, यह किस चीज के एक characteristic है dominant अलील है और t small t ये dwarf के लिए जो है ये recessive है ये हमेशा small से denote की जाएगी मतलब ही वही है small है मतलब recessive characteristic शो कर रहा है capital है मतलब ये dominant है तो कहीं पे भी अगर capital t और small t साथ आ जाएगे तो बताओ किसकी चलेगी dominant वाले की चलेगी क्योंकि हमेशा मजबूत इंसान की चलती है जो strong होता है strength रखता है mentally and physically दोनों तो यहाँ पे capital T और small t में चलेगी किसकी dominant वाले की यानि कि capital T वाला जीट जाएगा और ये person कैसा दिखेगा हमें ये person tall ही होगा तो चाहे capital T, capital T जीन वाला person वो भी tall होगा चाहे small t, capital T आगे पीछे से फर्क नहीं परता starting हो सकता है रेसेसे वो आगे वाला जीन हमारा capital T हो physical appearance में तुम्हे dominant वाला characteristic ही दिखाई देगा recessive वाला दब जाता है वो तुम्हे characteristic नहीं दिखाई देगा अगर हम बात करें जीन का हमारा pair ऐसा बन जाता है मतलब alleles का pair ऐसा बन जाता है small t then in that case दोनों ही genes recessive हैं दोनों ही कमजोर हैं तो दोनों की बात चलेगी तो यहाँ पे तब जाके person तुम्हारा कैसा होगा door तो यह होता है तुम्हारा dominant और recessive alleles का case I hope समझ में आया होगा dominant वाला हमेशा जीतता है recessive वाला gene हमेशा दब जाता है यह चीज तुमको दिखाई नहीं देगी तो आईओ पे यह चीज समझ में आगे होगी इसके बाद अभी हम बात कर लेते हैं एक और term की जो की तुम्हें बार बर देखने को मिलेगा जब planet square हम बनाएंगे जब इसके बाद ही है तो यहाँ पे एक चीज समझ लो अगर मान लो दो same तरह की genes है जैसे की यहाँ पे देख लो T और T same तरह की genes है मतलब same allele हम ले रहे हैं कौन सा वाला dominant वाला तो यहाँ पे same तरह का अगर लोगे तो वहाँ पे हम उसको बोलते हैं होमू जाएगा इसको homo का मतलब ही होता है same यह word है इसका मतलब ही होता है same तो अगर same type के alleles हैं जैसे capital T, capital R, capital R R मैंने ले लिया है किसी और दूसरी characteristic के लिए तो capital R, capital R दो same तरह के हैं चाहे capital हो चाहे small हो यहाँ small r, small r भी हो सकते थे यह भी चलेगा तो यहाँ पे अगर same type के हैं alleles homozygous, zygous का मतलब होता है pair जो zygous है इस word का मतलब होता है pair और हूमो का मतलब हो गया same, तो same type of pair, simple है, RR capital RO, चाहें दोनो small RO, दोनो same होंगे, तो homozygous होगा, फिर यहाँ पे different हो सकते हैं, भाई capital R, small r हो सकता है, या फिर small r, capital R हो सकता है, तो अगर different alleles हैं, तो उनको क्या बोलेंगे, different, hetero word होता है different के लिए, hetero, तो hetero का मतलब हो गया different, और जाइगस का मतलब फिर से पेर, तो यहाँ पे different पेर अगर है, तो उसको बोला जाएगा heterozygous, तो यहाँ पे homozygous पेर है कि heterozygous पेर है, यह हम answer में बताते हैं, तो इसलिए यह भी मैंने बता दिया, तो सारे terms आई हो clear हो गए हैं, अब इसके बाद हम आते हैं अपने main topic पनेट स्क्वायर पे, अब पनेट स्क्वायर कितने तरह का होता है, यह समझने के लिए पहले हम यह समझना पड़ेगा, कि यह आया कहां से, तो सबसे पहले पनेट स्क्वायर की या फिर जेनेटिक्स की हैं, हम बात करें, जेनेटिक्स क इन्होंने out of interest, मतलब interest के चलते ही एक experiment किया peas के ऊपर, garden pea होती थी वहाँ पे तो उसके ऊपर ये experiment कर रहे थे, experiment कैसे कर रहे थे इन्होंने कई तरह के peas लिये, उनको अपने garden में grow किया और फिर थोड़े समय के बाद observation किया कि जो वहाँ पे बीज उसमे निकल रहे हैं उस pea के plant में से तो यहाँ पे basically इन्होंने इस चीज को observe किया और फिर धेर सारे experiments करने के बाद इन्होंने अपने कुछ observations दिये तो उसी से यहाँ पे दो चीजे निकलके आई, दो बाते निकलके आई, that एक होता है Mono Hybrid Cross, जब इन्होंने एक single characteristic को, जैसे मालो दो तरह के इन्होंने मटर के पेड़ लिये, एक मालो इन्होंने हरी मटर का पेड़ लिया, एक yellow color की piece भी होती है, पर yellow color की भी piece होती है, तो मालो suppose इन्होंने सिर्फ एक color वाली characteristic को अगर study किया, तो इसको बोला गया Mono Hybrid Cross, Mono का मतलब single, single characteristic अगर हम लेके चलेंगे तो वो mono hybrid cross बनता है, अभी मैं उसको दिखाऊंगा, फिर अगर हम दो characteristic at a time लेके चलेंगे तो उसको क्या बोला जाएगा, dihybrid cross, so अभी हम इन दोनों को ही देखेंगे एक करके, तो चलो, start करते हैं अभी mono hybrid cross के साथ, finally we are starting with planet square, वीडियो में इतन पी का plant है यह, because हम Mendel के experiment का ही यहाँ पे Punnett square बनाने वाले हैं, तो यहाँ पे मान लो हमारे पास एक pure tall plant है, pure tall का मतलब क्या, यह एक homozygous, यहाँ पे दोनों ही genes same type की होंगी, pure का मतलब यही होता है, pure tall plant में tall कैसे होता है, capital T, because tall वाली तुम्हारी dominant gene होती है, तो यहाँ पे दोनों ही हमारे जो alleles होंगे, वो capital T, capital T होंगे, so pure tall plant हमने ले लिया पी का एक, और मटर का एक dwarf वाला plant ले लिया, यहाँ इंसानों की बात नहीं हो रही है, मटर के plant की बात हो रही है तो यहाँ पर dwarf एक plant होगा, तो उसमें दोनों ही genes यहाँ पर देख लो, small t, यानि recessive वाली genes है, कौन सी dwarf वाली तो यहाँ पर small t, दोनों है, मतलब यह dwarf वाला plant है, ठीक है, और दूसरा tall वाला plant है, तो इन्होंने दोनों अगल बगल लगाए, और वहाँ पर pollination हुआ होगा, उसके बाद थोड़े समय के बाद इन्होंने देखा कि किस तरह के दूसरे first generation की मटर के plant बनके आ रहे हैं तो उसके लिए हम क्या करेंगे, यहाँ बनाएंगे पन्नेट स्क्वायर, बनाते हैं चलो, पन्नेट स्क्वायर का मतलब एक स्क्वायर बनाएंगे, तो पहला हमारा pure tall में किस तरह के है, capital T, तो यहाँ पे हम mark कर लेंगे, capital T और capital T, यह हो गया pure tall के लिए, फिर इसको हम cross क लिख लिया और दूसरे प्लांट के जीन्स या फिर अलीज को जो डिफरेंट यहां पर है वह यहां पर इस तरह लिख लिया दोनों मतलब सेम है यह होमोजाइगस है वह भी होमोजाइगस है तो यहां पर इस तरह हम लिख लेंगे अब जरा क्रॉस करते हैं प्रास का उपर नीचे आ रहा होगा, दोनों को mix करके यहाँ पर लिख देंगे, तो यह हो जाएगा हमारा capital T, small t, यह भी हो जाएगा capital T, small t, और यह भी हो जाएगा capital T, small t, सारे ही capital T, small t हमारे बन के आ जाएगे, तो यह हमारा क्या हो जाएगा, this is our first generation, तो हम capital T, small t are produced तो first generation तो तुम लोगों समझ में आ गया होगा यह होती है first filial generation मतलब पहली बार जब cross हुआ parent से offspring कैसे बने सारे capital T, small t बने यानि कि ये कैसे होंगे अगर इनका physical appearance देखा जाए तो यहाँ पे जो dominant वाला है वही तो दिखाई देगा, वही characteristic हमको दिखेगा तो सारे के सारे यहाँ tall होते हैं all tall plants ये भी हम याद रखेंगे first generation में जितने भी हमको offspring दिखेंगे या दूसरे plants दिखेंगे, नए बने जो होंगे all tall plants अब बात करते हैं कि अगली generation में क्या होगा पर इस समय के बाद क्या होगा पुराने वाले पेड मर जाएंगे जो नए पेड बने हैं वो रहेंगे और उसके बाद ये नए वाले पेड जब cross करेंगे इन में pollination होगा तब इसके बाद में एक और नई generation बन के तयार होगी यहाँ पे इस बार हमारे पास में capital T, small t वाले plants हैं अगेन पन्नेट square एक बनाएंगे, और यहाँ पे चले उसका cross निकालते हैं, जो की हो जाएगा, capital T, small t, अब लेट्स cross इट, तो यहाँ पे हो जाएगा, देखो, यहाँ पे दोनों capital हैं, तो यह capital T, capital T बनेगा, फिर उसके बाद यहाँ पे small t, capital T है, हमेशा dominant वाला पहले लिखते हैं, यह बात याद रखना, तो यहाँ पे हो जाएगा, capital T small t, यहाँ पे small की capital T मत लिखना, capital T small t इस तरह करके लिखना, फिर उसके बाद यहाँ पे देखो, यहाँ पे क्या है small की capital T, तो यहाँ पे भी तुम कैसे लिख सकते हो, capital T small t, हमेशा dominant वाला पहले लिखेंगे, ताकि हमको idea रहे है कि यहाँ dominant वाला ही जीत रहे, तो इसको भ small t, तो यहाँ पे हमारे किस तरह के बने हैं, जो F2 generation हमारा है, now in F2 generation, किस तरह के यहाँ पे बन रहे हैं, इनको देख लेता है, एक capital T, एक है capital T, एक बन रहा है capital T, small T, और एक last बन रहा है small t, यह कितना इनका number है, देख लो, पहला वाला तुम्हारा है एक, सिफ एक बन रहा है, दूसरा वाला capital T, small t, दो बन रहे हैं, एक यहाँ पे, तो ये 2 हैं, और small t ये तुम्हारे 1 है, तो ratio कितना आ रहा है, ratio आ रहा है 1 is to 2 is to 1 का, तो ये क्या है, this is the genotype, अब ये genotype क्या होता है इसको भी समझ लेंगे हम लोग, but इसका ratio क्या आया है, 1 is to 2 is to 1 का, तो ये ratio हम याद रखेंगे, फीनो टाइप की बात करें, तो यहाँ पे देख लो, ये जो capital T है, ये भी tall दिखेगा, capital T small T है, इसमें भी पर dominant वाली जीन यही जीतेगी, तो यहाँ पे ये भी हमें tall दिखेगा, ये दोनों ही tall हमें दिखाई देंगे, ये दोनों ही plants हमें tall दिखाई देंगे, small कौन सा दिखाई देगा, dwarf कौन सा दिखेगा, ये last वाला, this is the dwarf, तो यहाँ पे अगर इनके physical appearance की हम बात करें, तो physical appearance यानि की phenotype कैसा हो जाएगा, यहाँ मैं लेकता हूँ phenotype, देखो genotype का मतलब तीन tall दिखाई देंगे, देखो एक तो capital T, capital T है, and दो capital T, small t है, तो तीन plants तुमको tall मिलेंगे, three tall और one dwarf, यह हो जाएगा phenotype, तो phenotypic ratio क्या हो जाएगा, यह हो जाएगा तुम्हारा 3 is to 1 का, genotype आया, यह genotypic ratio आया, 1 is to 2 is to 1 का, genotype basically यह है actually, genotype यह है, this is जो यह लिखा है, यह ratio है, genotypic ratio, ratio पूछेगा तो यह बताओगे, और genotype पूछेगा तो यह बताओगे, genes कितने number में present है, so this is the genotypic ratio, ratio का मतलब इस्टू करके लिख देंगे, और अगर genotype पूछेगा तो हम इस तरह गिंती बताएंगे अज़र अलग, उसी तरह phenotype, पूछेगा तो इस तरह लिख के बताएंगे, phenotypic ratio पूछेगा तो ratio ही हो जाएगा, this is the phenotypic ratio, तो ratio इस तु करके लिखना है, अगर सिर्फ phenotype या genotype पूछा है तो उसके बारे में पूरा detail इस तरह लिखना है, right, so यहाँ पर फिर से इसलिए मैं तुम लोगों को समझा दू कि genotype, phenotype क्या होता है? देखो genotype बना है genes है तो genes कैसी दिख रही है तुम्हारे final वाले generation में? वो होता है genotype यानि कि how the genes look, genes किस तरह की दिख रही है? जैसे कि यहाँ पे इस तरह की genes थी capital T, small t जीन्स को हम देख रहे थे तो यही होता है genotype phenotype का मतलब हमें genes से कोई मतलब नहीं है लेकिन physically तुम्हारा जो organism है या plant है, animal है वो कैसा दिख रहा है? उसके physical appearance का मतलब होता है phenotype, किस-किस तरह का तुम्हारा offspring यहाँ पे बना है अब यहाँ पे इन्ही का जो ratio होता है, genes का जो ratio होगा अलग-अलग, वो genotypic ratio हो जाता है और जो physical appearance तुम्हारे होंगे, उनका जो आपस में ratio होगा, वो हो जाएगा तुम्हारा phenotypic ratio genotype का मतलब genes का, genes कैसे दिख रहे हैं phenotype का मतलब physical appearance कैसा है उनका अब चलो बात करते हैं अपने दूसरे example की इसका यहाँ पे cross बनाते हैं चाहो तो वीडियो को pause करके इसको एक बार अपने आप से बनाने का try कर सकते हो फिर यहाँ पे तुम लोग match कर लेना right because बहुत important topic पे हर बार exam में यह पूछा जाता है कि यहाँ पे क्या है pure round यानि कि यहाँ पे दो capital R वाले हमारे alleles हैं इसको cross करना है हमें pure wrinkled pure wrinkled का मतलब दोनो small r that round वाला जो characteristic है it is dominant round के लिए हम use कर रहे हैं capital R और wrinkled piece के लिए wrinkled का मिलता है जुर्री दार एकदम ऐसे जुर्री आओंगी एकदम मुर्झाई हुई मटर होगी तो wrinkled piece के लिए हम use कर रहे हैं smaller, तो dominant वाली कौन सी है round, यानि कि ज़ादा तर case में most case में तुम्हे round वाली piece दिखाई देंगी, ये हमें दिमाग बरखना है चलो बई, करते हैं इसका cross तो सबसे पहले first generation निकालते हैं तो first generation में हमारे पास में कौन हैं सबसे पहले capital R, capital R है तो इसको बना लिया, फिर हमारा smaller, smaller है तो इसको बना लिया अब इनको cross करते है first generation के लिए तो यह हो जाएगा F1 generation first filial generation यानि कि F1 generation यह पूछ ले जाता है F1 generation का मतलब क्या होता है it is the first filial generation इसी तरह पर second generation हो जाता है F2 generation cross करते हैं चलो इसको यह हो जाएगा तुम्हारा capital R small r यहाँ भी हो जाएगा capital R small r basically सारे ही capital R small r हो जाएगे यहाँ पे row का देख लो और column देख लो row small r capital R capital R small r ही लिख देंगे, यहाँ भी capital R small r, तो पहली generation में हमें सारे के सारे कैसे मिलेंगे, round piece मिलेंगे, because capital R present है, वही dominate करेगा, तो यहाँ पे first generation में क्या मिले हमें, all capital R small r, जो कि सारे के सारे round piece होंगे, because यहाँ पे capital R dominate कर ले जाएगा, फिर इसके बाद, second generation जो निकालते हैं, second generation के लिए फिर से यहाँ पे planet square बनेगा, लेकिन इस बार, यहाँ पे cross करने के लिए कौन सा वाला लेंगे यह वाला लेंगे जो first generation में बन के आया है अब यह आपस में pollinate करेंगे न तो यहाँ पे हो जाएगा capital R smaller और यहाँ भी लिख देंगे capital R smaller दो plants हमने लिया हो दोनों के genes ऐसे होंगे अब यहाँ पे इनको cross करते हैं तो यह बनेगा capital R यह वाला बनेगा तो यह हो जाएगा capital R smaller इस particular box के लिए capital R smaller फिर इस particular box के लिए capital R smaller फिर इस particular box के लिए small r, तो यह हो गया small r, अब यहाँ पे देख लो क्या बन रहा है, तो यहाँ पे अगर genotype की बात करें, genes की बात करें, यहाँ मैं लिख देता हूँ, genotype की बात करें, तो genotype में genes देखी जाएंगी, कैसी genes मिली हैं, capital R, capital R एक gene मिल रही है, दो genes त� ये तुम्हारा कितना है 2, ये तुम्हारा कितना है 1, तो 1 is to 2 is to 1 का ratio, genotype ये है, genotypic ratio क्या आएगा? 1 x 2 x 1, मैं यहाँ लिख देता हूँ, यह याद रखना, that तुम्हारा monohybrid cross में, जो genotypic ratio होगा, F2 generation का, वो होगा 1 x 2 x 1, यह always आता है, अगर नहीं आ रहा है, मतलब कि तुम कुछ गलत कर रहो, फिर, इसी cross को देखके, अगर हम phenotype की बात करें, physical appearance की बात करें, यानि कि ये round piece ही तुम्हें दिखाई देंगी, तो ये वाला, ये तीनों ही round piece होंगी, जिसमें भी एक भी letter capital है न, वो capital वाला, यानि dominant characteristic ही शो करता है, तो यहाँ पे तीन round piece मिल जाएंगी, एक हमको मिलेगी कौन सी वाली, wrinkled वाली, ये वाली wrinkled मिलेगी, तो phenotype की बात करें, physical appearance की बात करें, तो phenotype में हमें तीन मिलेगी कौन सी, three, round piece और एक कौन सी मिलेगी एक हमकोल RR वाली मिल जाएगी wrinkled क्योंकि दोनों यहाँ पे recessive वाले जीन है तो यह हो जाएगा wrinkled तीन round piece मिली एक wrinkled pea मिली मतलब peas का plant मिला basically pea नहीं मिली तो यह हो जाएगा अब यहाँ पे अगर ratio की बात की जाए तो फीनोटिपिक ratio ratio हमेशा इस 2 में करके लिख देते हैं पढ़ रहो, तो यह हो जाता है 3 is to 1 का, यह आ जाएगा phenotypic ratio, so I hope तुम लोग को cross बनाना है, यहाँ पे समझ में आ गया होगा, first generation में सारे के सारे heterozygous आते हैं, फिर उसके बाद जब इसका cross निकालते हैं, तो last में हमेशा जो genotype आता है, जीनोटिपिक ratio आता है, 1 is to 2 is to 1 का आता है और phenotypic ratio की बात करने तो वो 3 is to 1 का आता है उसके अलावा यहाँ पे phenotype और genotype अगर पूछा जायेगा तो इनको इस तरह हम label करके लिख देंगे genotype में हम genetic combinations लिखते हैं I hope यह समझ में आ गया होगा Dye hybrid cross की तरफ Dye hybrid cross में क्या होता है देखो यहाँ पे लिखा है Dye डाय का मतलब क्या होता है? तो यहाँ पे हम दो characteristics एक साथ लेके चलते हैं बस इतना ही फर्क है वहाँ पे single characteristics लेके चल रहे थे monohybrid cross में dihybrid cross में दो characteristics एक साथ लेके चल रही है कैसे करेंगे? देखो example 3 यहाँ पे है round and yellow p इस बार हमने दो characteristics की बात की है round भी है और yellow भी है मतलब जो हमने मतर का पेड़ लिया है एकदम round है और yellow भी है तो यहाँ पे ये दोनों हमारे हो गए dominant अब यहाँ पे हम directly ऐसे कैसे बता सकते हैं कि यह dominant है? Question में यह दे रखा होगा कि कौन सवाला तुम्हारा allele dominant है? तो यहाँ पे round and yellow यह हमारा हो गया capital R, capital Y मतलब कि यहाँ पे जो capital R है, यहाँ लिख देता हूँ मैं यहाँ पे जो capital R है, it represent round and यहाँ पे जो capital Y है, it represent yellow यह तुम्हारे dominant वाले हो गये फिर इनका एक recessive form भी होगा अगर small r होगा तो round नहीं होगा, recessive हो गया वो तो ये तुम्हार wrinkled हो जाएगा, wrinkled मतलब झुर्रीदार तो झुर्रीदार पीज निकलेंगे ऐसी तो तुम खाना भी नहीं चाहोगे और yellow वाला अगर recessive हो जाएगा तो हो जाएगा green पीज मतलब यहाँ पे yellow color is dominant ये color वाला जीन recessive वाला हो तब ही वो green मतलब होगी वहाँ पे yellow मतलब तो कोई नहीं खाता ठीक है पर यहाँ पे green peas अगर तुम्हें चाहिए, हरे मटर की सबजी चाहिए, तो यहाँ पे तुम्हें recessive वाला gene लेना पड़ेगा, right, चलो भाई इसका cross करते हैं अभी, same उसी तरह करेंगे, लेकिन एक बात ध्यान रखने हैं, क्योंकि यहाँ पे dihybrid cross है, तो यहाँ पे हमारा box बड़ा बनेगा rr yy cross by small r, double small y, अगर इनका cross करेंगे, तो F1 generation हम directly लिख देते हैं, यह तुमको भी करना है, F1 generation के लिए, यहाँ पे हम boxes नहीं बनाते हैं, इसके लिए बॉक्स बनाओगे तो काफी लंबा यहाँ पे solution चला जाएगा first generation में जैसे mono hybrid cross में था सारे के सारे कैसे बन रहे थे heterozygous तो उसी तरह यहाँ भी कैसे बनेंगे सारे के सारे heterozygous भाई एक genus की ले लो एक genus की ले लो यहाँ से एक genus की ले लो एक genus की ले लो all capital R small r और capital Y small y r formed ये है तो जितने भी combination बनेंगे सारे के सारे heterozygous हो जाएंगे जो की ऐसे होंगे तो first filial generation यहां हम directly लिख रहे होंगे याद रखना है यहाँ पर डाय हाइब्रिट क्रॉस में कभी भी फर्स्ट जनरेशन निकालने के लिए तुम्हें स्क्वायर बनाने की जरूरत नहीं है डिरेक्टली क्रॉस दिखाओ और दोनों का क्रॉस करके एक अलील दोनों में से ले लो और यहाँ पर क्रॉस करके डिरेक्टली हम लिख देंगे all this are form यहाँ पर हो जाएगा capital R इसमें से small r फिर capital Y इसमें से small y सेकेंड जनरेशन के लिए हम क्रॉस बनाते हैं यानि की बॉक्सेस बनाते हैं और यहाँ पर कितनी characteristic है 4 तो 4 by 4 यानि कि 16 boxes बनेंगे ध्यान रखना तो यहाँ पर देख लो हमने 4 cross 4 का एक square बना लिया है हो बाता लगे square जैसा दिख नहीं रहा है थोड़ा rectangle हो गया है चलो अब यहाँ पर देखो इसमें हम filling कैसे करेंगे हम यहाँ पर characteristics कैसे लेनी है मतलब अलियेस को कैसे लेना है यह देखते हैं सबसे पहले हम लेंगे एक capital यहाँ से और दूसरा capital यहाँ से वो हो जाएगा capital R और capital Y का फिर उसके बाद यहाँ से capital ही लेंगे लेकिन आगे वाली हम alleles में से जो वैसे सिव वाला होगा उसको लेंगे तो अगला combination हमारा बनेगा capital R और small y का फिर उसके बाद आप आते हैं small r पे capital R के दोनों combination हमने लिख लिये capital R को capital Y के साथ भी लिख लिया capital R को small y के साथ भी लिख लिया अगला combination आप दोनों जो बनेंगे वो बनेंगे हमारे small r के साथ तो यह हो जाएगा small r को पहले capital Y के साथ लिखेंगे तो small r यह हो जाएगा capital Y के साथ फिर उसके बाद small r को small y के साथ लिखेंगे तो यह हो जाएगा small r, small y सेम इसी तरह यही combinations इस side भी लिख लो यह हो जाएगा capital R, capital Y capital R को small y के साथ लिख लिया फिर उसके बाद small r को capital Y के साथ और small r को small y के साथ बस अब इसके बाद जो भी combinations बन रहे हैं combinations हम यहां पर ना देंगे देखो पहला combination क्या बनेगा capital R, capital Y capital R, capital Y तो R वाले terms एक साथ लिखने हैं क्या हो जाएगा capital R capital R, capital Y, यह हुआ, फिर उसके बाद, next देखो, यहाँ पे क्या हो जाएगा, capital R, फिर उसके बाद capital Y, small Y, हमेशा pair में से जो capital वाला letter होता है, वही पहले लिखा जाएगा, भले वो चाहे यहाँ भी हो, यानि कि capital Y, small Y को हम ऐसे ही लिखेंगे, capital Y, small Y, यह हो तो यह हो जाएगा capital R, small r, capital Y, capital Y ध्यान से यह करना, कहीं भी गलती करोगे तुम्हारा पूरे marks cut हो जाएगे यहाँ जाएगा capital R, capital Y, small r, small y तो यह हो जाएगा capital R, small r, capital Y, small y फिर इसके बाद इसी तरह next line को यहाँ पे cross करते हैं यह हो जाएगा capital R, capital Y, small r, small y दोनों capital R हैं, और capital Y, small y, तो हो जाएगा capital Y, small y, फिर उसके बाद next ये वालट हो, capital R, तो दोनों R और R हो गए, फिर उसके बाद small y और small y, ये हो गया small y, इसको देखते हैं, capital R, small r, I hope दिख रहा होगा, capital R, small r, फिर उसके बाद small y, capital y, यानि कि पहले capital y लिखेंगे, फिर small y, तरीका यही रहेगा, हमेशा capital letter पहले लिख दिया जाएगा, फिर उसके बाद इसके साथ cross करो इसको, यहाँ दोनों small हैं यहाँ, capital R, small y, capital R, small r होगा पहले तो, फिर उसके बाद यहाँ पर small y है, फिर उसके बाद यहाँ small y, यानि क फिर उसके बाद capital Y और capital Y, दोनों Y capital, फिर उसके बाद इसको capital R small r और capital Y small y, so capital R small r, उसके बाद capital Y small y, फिर उसके बाद इसमें, यहाँ पर हो जाएगा, small r है, यहाँ भी small r है, तो दोनों यहाँ पर r हमाई small हो गए, और यह capital Y और यह भी capital Y, दोनों Y हमाई capital हो गए, फिर इसमें small r capital Y, small r small y है, यानि small r, small r एक साथ लिख दो, दोनों ही small r हैं, y एक capital है, तो पहले y capital, और फिर y small, फिर उसके बाद यहाँ पे ओ, capital r, small r यहाँ पे हो जाएगा, capital r, small r, और यहाँ पे capital y, small y, ऐसे देखो कौन सा row कौन सा column वो row से यहाँ पर उठाओ वो column से यहाँ पर उठाओ तो यह हो जाएगा capital Y small y फिर इसमें देखो यहाँ पर capital R है small r है capital R small r small y दोनों ही y small फिर उसके बाद यहाँ small r दोनों r small है small r और capital Y small y तो capital Y और small y लास्ट क्या होगा दोनों ही यहाँ पर r और y small है यहाँ भी r और y small है तो यह हो जाएगा small r small smaller और small y, तो ये हमारा हो जाएगा cross बनके तैयार, अब इसमें से हमको क्या बताना है, phenotype, genotype, याद रखो, dihybrid cross के case में तुमारा genotype course में नहीं है, not in course, ये तुमारे course में नहीं है, ICC class 10 में, सिर्फ phenotype हमें बताना है यहाँ पे, phenotype चलो देखते हैं, तो यहाँ पे phenotypic ratio मैं तुम लोगों को बता देता हूँ, यहाँ पे phenotypic जो ratio होता है, वो होता है तुम्हारा 9 is to 3 is to 1 का, यह क्या है, यह F2 generation का phenotypic ratio है, यह दिमाग में अगर रखोगे तो चीज़े निकालना बहुत आसान हो जाएगी, यही निकल के आता है, इसको दिमाग में रख लोगे तो आराम से यहाँ से values देख लोगे क्य तो टाइप कैसे बताएंगे? यहाँ पे गिनती तो ऐसे ही लिख दो कुछ नौ बन के आएंगे, कुछ चीज़ें तीन बनेंगे, कुछ चीज़ें तीन बनेंगे कुछ चीज़ें एक बनेंगी, तो यहाँ पे सबसे ज्यादा येलो के लिए है, तो राउंड और येलो पीस जहाँ पे भी एक भी कापिटल आर वाई है वहाँ पे तुम्हारा round और yellow piece बनके आएगी जैसे कि जहाँ बन रही है वहाँ बहाँ पे हम tick लगाते चलते हैं चलो यहाँ पे बन रही है यहाँ पे round और yellow देखो round yellow फिर यहाँ भी round और yellow है यहाँ पे नहीं है यहाँ पे small y हो गया मतलब कि green हो गयी यहाँ पे यहाँ भी round और yellow है फिर उसके बाद यहाँ भी round और yellow है capital R और दोनों ही यहाँ capital Y है यहाँ पे capital R capital Y है यहाँ भी round और yellow बनेगा यहाँ तुम्हारे से सिव हो गई तो यहाँ नहीं बनेगा, फिर उसके बाद यहाँ भी नहीं बनेगा, यहाँ आर तुम्हारे से सिव है दोनों, फिर उसके बाद यहाँ पे capital R, capital Y है, तो यह भी round और yellow बनेगा, बस last यही बनेगा, तो गिन लो कितनी जगा बना, 1, 2, 3, 4, 5 कॉमा येलो पीज, जो डॉमिनेंट वाले हैं वही सबसे ज़्यादा बनते हैं, क्योंकि डॉमिनेंट हमेशा कैरेक्टर शो होता है, ठीक है, रेसेसिब वाला उसके साथ होगा भी, तब भी डॉमिनेंट वाला ही उसको डॉमिनेंट कर ले जाता है जीन, तो यहाँ पर बेसि green से already है, चलो इसको हम लोग mark करते हैं orange से, ठीक है, देखते हैं इसको, यहाँ पे है capital R, और small y, मतलब capital R तो round के लिए हो गया, और small y किसके लिए हो गया, green के लिए, तो round green, यह दमा round और green का है, राउंड ग्रीन वाले देखते हैं अभी कितने हैं, यह राउंड ग्रीन है, यहाँ पे मार्क किया, और यह वाला राउंड और ग्रीन है, देखो एक capital आ रहे हैं तो राउंड तो शो करेगा, तो यहाँ पे दोनों ही y-resistive हैं तो यह ग्रीन हो जाएगा, तो राउंड ग्री अब ये कितने हो गए round और green, आगे वाले देखो round और green नहीं होंगे, ये तो round होगा ही नहीं, small आ रहा है, और ये भी तुम्हारा round नहीं होगा, तो इनको छोड़ दो, अब यहाँ पर देखो कितने हमने count किये, एक ये वाला round और green आया, एक ये round और green आया, और एक ये round और green next combination, अगले combination पे आओ, ये सारे mark हो गए, second row भी mark हो गए पूरी, अगला ये मिलेगा हमको, यहाँ से देखते हैं, इसको मैं pink color से mark करूँगा, यहाँ पे small r, capital Y, small r का मतलब क्या, ये तुमारा हो गया, small r का मतलब wrinkled, अब तुमें मिलेंगे wrinkled वाले, और wrinkled वाले मिल फिर उसके बाद दोनों ही small r यह तुम्हारा wrinkled हो गया और capital Y यानि कि एक भी dominant यहाँ पे color वाला है तो यह yellow हो गया तो यह हो जाएगा wrinkled और yellow फिर उसके बाद यह mark कर चुके थे यहाँ देख लो small r यह recessive है यानि कि यह तुम्हार wrinkled है और capital Y यानि कि yellow तो wrinkled और yellow तो अगला combination हमें क्या मिला wrinkled और yellow वाला इसको भी लिख लेंगे wrinkled, yellow so wrinkled और yellow piece अब यहाँ पे सारी combination हो गए है, एक बच रहा है, एक हमेशा last कोने वाला होता है, यहाँ पे क्या है, smaller smaller, दोनों ही recessive है, तो यह हो जाएगा तुम्हारा, smaller smaller, wrinkled, और small y small y, यह green, तो wrinkled और green piece तुम्हें सिर्फ एक मिलेंगी, ठीक है, दोनों ही recessive वाला case जो होता है, सिर्फ green piece, so ये हमारा क्या है, this is the physical appearance, जो भी combinations बन के आएंगे, उनका ratio, जो physical appearance का ratio होगा, वो कुछ इस तरह से होगा, 9 तुम्हें round और yellow piece के combination मिलेंगे, 3 तुमको round और green piece के combination मिलेंगे, 3 तुमको wrinkled और yellow piece के combination मिलेंगे, और 1 तुमको wrinkled और green piece का combination मिल जाएगा, अगर कहीं पे भी कोई doubt है, तो वीडियो के उस पार्ट पे जाके फिर से एक बार इसको देख लो, तब भी नहीं समझ में आता है, तो नीचे comments में लेके बताना, मैं इसको फिर से नए वीडियो में एक बार और से explain कर दूँगा, ठीक है? चाहो तो इसका screenshot ले सकते हो समझने के लिए, यहाँ पे तुम लोग देख सकते हो, इसी चीज को मैंने इस form भी शो कर दिया है, image form में, यहाँ पे समझने के लिए है, देखो, एक हमारा कौन सा था, small r, और small y, small y वाला था, और दूसरा क्या था, capital R, capital यहाँ पे F1 generation के लिए इसका भी cross करके दिखा दिया गया है, चाहो तो तुम भी कर सकते हो, मैंने ऐसा नहीं कह सकते हो, बट जातर exam में हम इसको नहीं करते हैं, बिको हमें पता होता है यहाँ पे क्या बनके आना है, देखो यहाँ पे first generation, F1 generation यहाँ पे निक इस एक एफ़ वन जनरेशन, एफ़ वन जनरेशन में सारे के सारे यही बन के आएंगे, तो यही तो मैंने यहाँ पे लिया था, इस जगा पे, that all these are formed, capital R small R, capital Y small Y are formed, यह मैंने directly लिया था, तुम चाहो तो इस तरह cross करके दिखा भी सकते हो, कोई उसमें दिक्कत नहीं है, फिर बाकि पूरा तो मैंने समझाई दिया था यहाँ पे, I hope यह जी समझ में आ गई होगी, because यह बहुत जादा important है, वैसे तो exam में कम पूछा जाता है, because अगर यह आएगा, तो कम से कम 4-5 marks का question यह आएगा, और generally ऐसा बहुत कम होता है, सिर्फ यहाँ पे genotypic या phenotypic ratio पूछ लेते हैं, that दो तरह के तमाय cross होते हैं, एक mono hybrid वाला होता है, mono hybrid के case में phenotypic ratio आता है, 3-2-1 का, genotypic ratio आता है 1-2-1 का, किसके case में? mono hybrid के case में, mono hybrid cross में यह आएगा, di hybrid cross की बात करें, तो इसमें क्या ratio आते हैं F2 generation के? phenotypic आता था 9-3-3-1 का, और genotypic हमारे course में नहीं है, वो बहुत complex होता है, because वहाँ पे हर एक gene का हमें देखना पड़ेगा, तो यह नहीं पूछा जाता है, this is not in your course, यह नहीं पूछा जाएगा, phenotypic ratio 9-3-1 का होता है, यह पूछा जाता है, तो इसको हम तैयार कर लेंगे, I hope समझ में आ गया हो गए अब इसके बाद last ये slide है इसका मैं कहूँगा तुम लोग screenshot ले लो और इन questions को तुम लोग अपने आप से solve करना और ये जो question number 1 है इसका answer मुझे comment में जाएगे तो सभी बच्चे इसका answer निकाल के comment में जरूर से ब and question number 2 ये तुम लोग अपना copy पे solve कर लेना and उसके बाद में इसका भी answer चाहो तो तुम लोग comments में लेके बता सकते हो इन दोनों questions को तुम लोग solve करना अगर solve कर लोगे तो यह चैप्टर तुम्हें और अच्छे से clear हो जाएगा right so अगर इस वीडियो से help मिली हो तो इस वीडियो को like जरूर करना पाकि अगर इस चैनल पर नए हो और ऐसे औ तो उसके लिए तुम इस चैनल को सब्सक्राइब करके बेल आइकन को भी प्रेस कर सकते हो ताकि आगे जो मैं वीडियोस पोस्ट करूँ उनका भी नोटिफिकेशन तुम्हें जरूर से मिल जाए तो इसके बाद अब हम लोग मिलेंगे अगले वीडियो में तो अगले वीडियो किस टॉपिक के ऊपर चाहते ह