अस्सलाम वालेकुम जी मैं हूं अनियन वेलकम टू माय चैनल Sonic एक्सपर्ट आज 12 जून है जुमेरात का दिन है गोल्ड प्राइस से रिलेटेड वीडियो लेकर आपकी खिदमत में हाजिर हूं इंटरनेशनल मार्केट से बहुत सारी ऐसी खबरें हैं जो ये इशारा करती हैं कि सोना आने वाले दिनों में काफी ज्यादा महंगा हो सकता है अगर मैं यह कहूं कि $3450 फी टॉय हाउस को भी ये इंटरनेशनल मार्केट क्रॉस कर सकती है तो इसकी पॉसिबिलिटीज हैं लेकिन अब होगा या नहीं होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा क्योंकि जिओपॉलिटिकल को लेकर यानी आलमी दुनिया में जो जंगी सुरते हाल है उसमें एक नया मोड़ आया है वो ये है कि रशिया और यूक्रेन का तो मामला चल ही रहा है चाइना और अमेरिका ठीक है टेबल टॉक पर हैं और डील हो भी गई है वो भी मुझे नहीं लगता कि कोई ज्यादा दिन चलने वाली है उसके साथ-साथ जो इसराइल और ईरान का कॉन्फ्लिक्ट है जिस पे इसराइल ने बहुत सारे ऐसे सिग्नल देने शुरू कर दिए हैं और आज की भी खबर यही है कि वो ईरान पर अटैक कर सकता है और यह मामला काफी संगीन है इससे काफी जो है वो कंट्रीज अफेक्ट होंगी जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है तो इससे गोल्ड मार्केट पे काफी असर पड़ सकता है और मार्केट ऊपर की तरफ मूव कर सकती है बाकी कल जो डाटा था वो गोल्ड के हक में था लेकिन क्योंकि चाइना और अमेरिका के शेक हैंड की न्यूज़ थी जिसकी वजह से मार्केट उस तरीके से पंप नहीं कर सकी लेकिन आज जब बाजार ओपन हो रहा है तो ये इन न्यूज़ के बेस के ऊपर मार्केट आपकी $3350 फी आउट्स को क्रॉस कर गई है और अगर यह 3 से 4 घंटे इसी तरीके से अपवर्ड रही तो ट्रेंड इसका फिर बहुत कंटीन्यूअसली ऊपर जाने वाला बन जाएगा तो आपने अपनी ट्रेड को देख के सोच समझ के प्लान करना है तो अब रेट की बात करते हैं रेट बताने से पहले मैं गुजारिश करूंगा उन लोगों से जो चैनल पर वीडियो पर फर्स्ट टाइम आए हैं काइंडली इसको सब्सक्राइब करें और बेल आइकॉन जरूर दबाएं ताकि उन्हें आने वाली वीडियो का नोटिफिकेशन मिल जाए उसके साथ-साथ मेरा WhatsApp चैनल है ग्रुप नहीं है WhatsApp चैनल है जिसका लिंक मेरी वीडियो की डिस्क्रिप्शन में मौजूद है आप वहां से उसको फॉलो कर सकते हैं उस पे गोल्ड प्राइस की और जो भी गोल्ड से रिलेटेड न्यूज़ होती है मैं आवरली बेसिस पर जो है वो अपडेट करता हूं और आप मार्केट से घर बैठे भी इंटैक्ट रहते हो कि क्या सुरते हाल चल रही है लोकल मार्केट की बाकी खरीदने बेचने के हवाले से स्ट्रेटजी मेरी वही है जहां डिप मिले बाइंग करें और जिन लोगों ने पीछे बाय किया होगा जिनको मैंने बार-बार कहा था कि आप खरीदारी बिल्कुल कर सकते हो तो इस वक्त वो प्रॉफिट के अंदर होंगे और वो एग्जिट लेकर अपनी ट्रेड को मैनेज कर सकते हैं ताकि फिर भी आपने करनी अपनी मर्जी है मार्केट में आए मशवरा करें अपने फैसले को बेहतर तरीके से करें तो अल्लाह ताला भी उसमें इंशाल्लाह ताला बरकत शामिल करेंगे अब अगर रेट की बात करें तो इस वक्त खाली सोना जो है आपका ₹355000 फी तोला पर ट्रेड हो रहा है 24 कैरेट पीस का 22 कैरेट ₹325400 फी तोला है जो 21 कैरेट है ₹31600 फी तोला है लोकल रिफाइन किया हुआ गोल्ड जिसे पटूर कहते हैं वो ₹349000 फी तोला पे ट्रेड हो रहा है और यह इजाफे के साथ है मार्केट आपकी $3368 फीट हाउस पर है यह $3370 को भी क्रॉस कर गई 3350 तक भी आ सकती है लेकिन ये तीन चार घंटे काफी अहम है कि अगर इसको अपवर्ड रखते हैं तो फिर मार्केट जो है वो बुलिश की तरफ ज्यादा तेजी से मूव करेगी लेकिन मिनिमम जो लेवल है इसका मिनिमम भी मैं बताता चलूं आपको कि हालात वाकया जो ही बने अगर ड्रॉप करता भी है तो 3310 या फिर एक एक्सट्रीम फिगर है जो है 3290 95 बस यहां तक की है जो कि मुझे होता हुआ फिलहाल नजर नहीं आ रहा है बाकी देखते हैं क्या सुरते हाल रहती है तो आप लोग भी जो है वो नजर रखें मार्केट के ऊपर और ये एक अच्छा मौका बनेगा उन लोगों के लिए जो करीब-करीब के ऊपर के रेटों में है कि या लेवल्स में आए या फिर प्रॉफिट टेकिंग में आए और एग्जिट लें और आपने स्टैंड बाय पे नहीं आना जैसे ही आपको आपका रेट मिले आपने एग्जिट लेना है और डिप में एंट्री करनी है तो बाकी देखते हैं क्या सुरते हाल रहती है तो अपना बहुत ख्याल रखें मुझे दुआओं में याद रखिए इंशाल्लाह ताला नेक्स्ट वीडियो में मुलाकात होगी