हां भाई क्या चल रहा है मैथ्स के एग्जाम पास आ गया है ना इतनी छुट्टी तुम्हें मैथ्स के एग्जाम में मिली बट फिर भी बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने इन छुट्टियों को बर्बाद कर लिया बहुत सारी एंजॉयमेंट कर ली हां कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्होंने इन छुट्टियों को यूटिलाइज करा है आज ना मैं तुम्हारे सामने खड़ा हूं मैथ्स की लास्ट मिनट स्ट्रेटेजी को लेकर यानी ये जो बचे हुए कुछ दिन है इसके अंदर तुम कैसे अपनी पेपर प्रेजेंटेशन के हैक को एकदम हाई लेवल पे ले जा सकते हो अगर कम भी पढ़ाई करी है ना इन हैक्स की मदद से तुम मैथ्स के अंदर बहुत अच्छे मार्क्स इजली स्कोर कर सकते हो आखिर क्या है वो हैक्स तो देखो इसको मैं बड़ी सिंपल सी कहानी से बताता हूं पिछले साल ना एक ऐसा स्टूडेंट था जिसने मैथ में बहुत मेहनत करी थी बहुत अच्छे से पढ़ाई करी थी पर उसके मार्क्स इतने अच्छे नहीं आ पाए ऐसा क्यों हुआ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैथ्स के एग्जाम के अंदर उसने ना सही प्रकार से आंसर्स को लिखा नहीं अटेंप्ट नहीं करा जिसकी वजह से उसके नंबर कट गए अब मैथ्स में भी पेपर प्रेजेंटेशन इंपोर्टेंट होता है क्या उसका आंसर है बिल्कुल होता है आज की वीडियो के अंदर ना मैं तुम्हारे बहुत सारे पॉइंट्स एकदम क्लियर करने वाला हूं यहां पर बहुत सारे पॉइंट्स लिखे भी हुए हैं जैसे पहला पॉइंट है पेपर अटेंप्ट कैसे करना है आज बता दूंगा पेपर हाथ में आते ही तुम्हें करना क्या है मैथ्स में पेपर अटेंप्ट करने का तरीका सबसे इंपॉर्टेंट होता है अगली चीज कैलकुलेशन की कोई हैक है क्या क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम कैलकुलेशन में रफ्तार ला सकते हैं एग्जाम के अंदर कैलकुलेशन मिस्टेक से बच सकते हैं बिल्कुल है वो भी बताऊंगा उसके अलावा टाइम मैनेजमेंट कैसे होगा मैं अभी बोल देता हूं मैथ्स का पेपर बहुत सारे बच्चों का छूटने वाला है हां छूटेगा बट अगर तूने आज टाइम मैनेजमेंट सीख लिया तो नहीं छूटेगा अगली चीज देख पेपर प्रेजेंटेशन टिप्स क्या होती हैं ये सारी टॉपर की पेपर प्रेजेंटेशन टिप है जो आज मैं तुम्हें देने वाला हूं एक-एक करके सारे पॉइंट्स पे बात करते हैं बहुत अल्टीमेट हैक भी बताऊंगा देख यार तेरे प्रशांत भैया ना जब से तेरा एग्जाम शुरू हुए हैं ना तब से तेरे साथ खड़े हैं और फिर बोल रहा हूं 10वी में लास्ट तक तेरा हाथ पकड़ के रखूंगा आईटी एआई के नोट्स भी बना रहा हूं बेटा वो नोट्स भी दूंगा मैं ठीक है तो प्रशांत मैंने वादा करा था निभाऊंगा और 11वीं के अंदर भी तेरे साथ खड़ा हूं 11थ का चैनल है अभी जाओ नीचे डिस्क्रिप्शन में लिंक है जाकर सब्सक्राइब कर लेना फिजिक्स पढ़ाए तेरा बड़ा भाई फिजिक्स पढ़ाए चल भाई आजा देख सबसे पहले देखते हैं रीडिंग टाइम में करना क्या है जो तुम्हें 15 मिनट रीडिंग के मिलेंगे मैथ्स के पेपर में वो रीडिंग टाइम डिसाइड करता है कि तुम कितने मार्क्स लाने वाले हो हैं भैया इतना इंपोर्टेंट है बिल्कुल इतना इंपोर्टेंट है करना क्या है सबसे पहले सारे क्वेश्चंस को रीड करो जितने भी क्वेश्चंस के अंदर कुछ वो नहीं होते यूनिट्स जैसे कि मान लो एक क्वेश्चन के अंदर गिवन है 10 सेंटीमीटर किसी के अंदर गिवन है 10 मीटर तो जो यूनिट्स है ना क्वेश्चन पेपर में से डॉट लगा लिया करो उसके नीचे डॉट अंडरलाइन मत करना एग्जामिनर जो होते हैं वो आपके गुस्सा हो जाते हैं आपको बस डॉट लगा लेना है ताकि जब आप उस क्वेश्चन को पढ़ोगे ना तो आपको याद होना चाहिए कि अच्छा यहां पर यूनिट सेंटीमीटर था और यहां पर मीटर था अब ये मैं पता है क्यों करा रहा हूं क्योंकि मैथ्स में ना हम सिली मिस्टेक करते हैं हम यूनिट नहीं देखते और आंसर को गलत करके आते हैं तो पहले क्या कर लेंगे हम डॉट लगा लेंगे यूनिट्स के ऊपर अगला काम क्या करना है बहुत सारे क्वेश्चन होते हैं चॉइस वाले जिसके अंदर आपको ऑप्शन मिलते हैं अब आपको सबसे पहले चॉइस वाले क्वेश्चंस को सेलेक्ट कर लेना है ऐसे नहीं कि पहले ये वाला अटेंप्ट करूंगा अगर ये वाला सॉल्व हो जाएगा तो दूसरा अटेंप्ट करूंगा इतना टाइम नहीं होगा मैथ में पेपर जब पढ़ रहे हो तोब तुम्हें पता होना चाहिए कि कौन सा तुम्हें क्वेश्चन अटेंप्ट करना है वो तुम्हारा क्लियर रहना चाहिए तो याद रखना चॉइस जो है वो पेपर पढ़ने दौरान ही देख लेना और लास्ट और सबसे इंपॉर्टेंट चीज सेलेक्ट सेक्शन यानी कहां से तुम्हे पेपर को स्टार्ट करना है कुछ बच्चे बोलते भ हम ना नॉर्मल करते हैं ए बी सी डी ऐसे हम करते हैं कुछ बच्चे बोलते हैं हम उल्टा स्टार्ट करते हैं पहले जो हाई वेटेज वाला है उसको उठाते हैं मैं क्या बोलता हूं यह दोनों मेथड बेकार है सही मेथड क्या है तुम पेपर पढ़ो तुम्हे जिस भी सेक्शन में ऐसा लगे ना कि यह सेक्शन तो मुझे आता है ऑलमोस्ट मान लो तुम्ह सेक्शन सी पूरा आता है सेक्शन ए पूरा होता है तो उसी सेक्शन को शुरू में उठाना क्यों देखो मैथ्स ना सारा दिमाग का गेम होता है अगर मैथ्स में शुरू में तुमने ऐसे चार सवाल सॉल्व करे जो कि बहुत टफ है तो तुम्हारा पूरा मैथ्स का पेपर खराब हो जाएगा बट वहीं पर अगर तुमने चार सवाल ऐसे सॉल्व करे जो कि तुमसे हो गए ना तो मैथ्स तुम्हारा बहुत बेहतरीन जाएगा सारा दिमाग का गेम है बेटा इसलिए उस सेक्शन से स्टार्ट करो जहां से आपको क्या है कॉन्फिडेंस आ रहा है कि ये तो मुझे पूरा आता है वहीं से स्टार्ट करना चाहे वो ए हो सकता है बी हो सकता है सी हो सकता है डी हो सकता है कोई भी सेक्शन हो सकता है जो तुम्हें बेस्ट लग रहा है तो ये तो तुम्हें पेपर आते ही कर ना है अगली चीज क्या है अब मैं कुछ बताता हूं कैलकुलेशन हैक देखो कैलकुलेशन में गलती कर रहे हो ना पता है तुम गलती क्यों कर रहे हो क्योंकि तुमने सारे क्वेश्चंस की प्रैक्टिस नहीं करी है भैया ये कैसे पता चलेगा हमें कि एक चैप्टर के कितने टाइप के क्वेश्चन होते हैं तुम्हारे लिए एक शीट बना रखी थी पिछली वीडियो के अंदर भी बताया था इस वीडियो में फिर बताता हूं एक ऐसी शीट है ना जिसको तुम देखोगे ना तो तुम्हें मजा आ जाएगा ये शीट तुम देख सकते हो मैंने क्या करा था मैंने हर एक चैप्टर के जितने टाइप ऑफ क्वेश्चन बोर्ड में पूछे जाते हैं प्रीवियस ईयर के अंदर वो सारे इंपोर्टेंट क्वेश्चन यहां पर लिख रखे थे जैसे कि आप देख सकते हो आज चैप्टर वन है रियल नंबर उसमें कौन-कौन से टाइप के क्वेश्चन पूछे जा सकते हैं इसी प्रकार से मैंने सारे चैप्टर्स का ये बना रखा है फ्री ऑफ कॉस्ट में दे रखा है प्रशांत भैया ने डाउनलोड कर लेना एग्जाम से पहले एटलीस्ट ये जितने भी टाइप के क्वेश्चन मैं यहां पर बता रहा हूं वो सारे सॉल्व कर लेना उससे क्या होगा एग्जाम के अंदर तुम्हें कोई नया क्वेश्चन नहीं दिखेगा और जब एग्जाम के अंदर कोई नया क्वेश्चन नहीं दिखता ना तो कैलकुलेशन में गलतियां भी नहीं होती तो सबसे पहले तो कैलकुलेशन सही करने के लिए आपका यही मेथड है अब अगला मेथड क्या है बेटा देखना अगला मेथड है आपका स्टे काम सबसे पहला है कि भाई देखो कामने मेंटेन करके रखो मैं ना मैथ्स के पेपर को देने जाने से पहले ना बहुत डरता था तो पता है मैं क्या करता था मैं ना पेपर देने जाने से पहले मेडिटेशन करता था दो पाच मिनट के लिए आंखें बंद करता था और एकदम शांति से बैठता था उससे पता है क्या होता है आपका दिमाग आप कंट्रोल कर सकते हो जिसकी वजह से आपकी कैलकुलेशन मिस्टेक नहीं होंगी और दूसरा मेथड है रफ वर्क स्ट्रेटेजी देखो आपकी आंसर शीट के लास्ट पेज पे क्या करो रफ लिखो मान लो ये आंसर शीट है यहां पर आपको ऐसे रफ लिखना है और उस रफ के अंदर आप रफ वर्क करते हो तो अब उस रफ वर्क के अंदर ना आपको क्वेश्चन नंबर भी लिखना है यानी इमेजिन करो आप पांचवें क्वेश्चन का रब वर्क कर रहे हो तो यहां पर छोटा सा लिखो पांचवा क्वेश्चन और उसका रब वर्क ऐसे ऐसे कर दो और उसको ऐसे कॉलम में कैद कर दो अब छठे क्वेश्चन का रब वर्क कर रहे हो तो छठे क्वेश्चन का रब वर्क ऐसे कर दो अब यहां पर नंबरिंग मैं पता है क्यों लिखवा रहा हूं जब तुम आंसर्स को लास्ट में चेक करोगे जो लास्ट के 10 मिनट होते हैं उसमें तुम चेक करोगे उस चेक के अंदर तुम वापस से पूरी कैलकुलेशन चेक नहीं कर सकते तो उसका बेस्ट तरीका है कि तुम रफ वर्क में जाओगे तुम देखोगे अच्छा मैंने पांचवें क्वेश्चन की कैलकुलेशन ऐसे करी है कुछ गलती तो नहीं करी मैंने कुछ मिस्टेक तो नहीं करी मैंने तो आपको यहां से डायरेक्टली आप क्या करोगे कैलकुलेशंस को चेक कर लोगे तो ये होती है हमारी रफ वर्क स्ट्रेटेजी वेरी वेरी वेरी वेरी इंपॉर्टेंट अगर ये करोगे ना तो आधी कैलकुलेशन मिस्टेक तो खत्म हो जाएंगी और टाइम भी तुम मैनेज इजली कर पाओगे ठीक है आई होप यहां तक क्लियर होगा अगली चीज देखते हैं क्या प्रेजेंटेशन टिप अब कुछ ऐसी टिप्स देने वाला हूं जो कि आपके टॉपर लोग फॉलो करते हैं मैथ्स के अंदर सबसे पहली चीज है गिवन और टू फाइंड लिखो ऐसे सोचो कि आपके जो एग्जामिनर है जो कॉपी चेक कर रहे हैं ना उनको कुछ नहीं आता पूरा लिखना है बेटा गिवन लिखो फार्मूला लिखो टू फाइंड लिखो कि आप क्या ढूंढने वाले हो आप क्या प्रूफ करने वाले हो स्पेशली ये जो प्रूफ वाले क्वेश्चन होते हैं ना इसमें पूरा जो फ्लो होता है ना उस फ्लो को ढंग से लिख कर आना क्यों भैया उस फ्लो के भी मार्क्स होते हैं बिल्कुल होते हैं उस फ्लो के भी मार्क्स होते हैं अगली चीज फार्मूला के साथ यून यूनिट भी लिखो है ना जब आपका फाइनल आंसर भी आ रहा है ना तो 10 मत लिखना 10 सेंटीमीटर लिखना पूरा अगली चीज जब भी आपका फाइनल आंसर आता है उसको एक बॉक्स के अंदर कैद करो जैसे कि मैंने इसको बॉक्स के अंदर कैद करा है इससे क्या हुआ जब एक बॉक्स के अंदर आप फाइनल आंसर को डाल देते हो ना तो उससे ना एग्जामिनर डायरेक्टली आंसर देखता है टिक करता है नंबर देता है आगे बढ़ जाता है आपकी पूरी कैलकुलेशन को शायद कोई एग्जामिनर चेक ही नहीं करेगा तो ये बहुत इंपॉर्टेंट स्ट्रेटेजी है बहुत सारे बैकबेंचर इसको यूज करते हैं तुम भी यूज करना अग चीज एंगल्स को डिफाइन करना मत भूलना मान लो एक ट्रायंगल है उसका एंगल तुमने a लिया है तो वहां डिफाइन करो लिखो एंगल ए बी सी लेट दी एंगल ए स बी a एंगल ए डिफाइन करो बेटा अगर डिफाइन नहीं करोगे टीचर के पास एक पॉइंट आ जाएगा कि इसने तो डिफाइन ही नहीं करा हम कैसे मान ले एंगल a कौन सा है तो ये बहुत इंपॉर्टेंट है अगली चीज डायग्राम बना लेना भैया मैथ्स में भी डायग्राम होते थे साइंस में होते थे मैथ्स में भी है बिल्कुल है वो तुमने चैप्टर पढ़ा है ना कि एक टावर है है एक छोटा टावर है है ना ऐसे करके ये डायग्राम्स बनते थे एंगल बनता था याद आ गया वहां पर डायग्राम बना लेना एक एग्जामिनर डायग्राम देखता है तो आपकी चेकिंग बहुत आसानी से और फास्ट फास्ट कर देता है तुम्हारे नंबर नहीं कटेंगे ये थी कुछ पेपर प्रेजेंटेशन टिप अब फाइनल टिप मैं आपको देने जा रहा हूं सबसे इंपॉर्टेंट देखो अटेम्प्ट एवरी क्वेश्चन मैथ्स के अंदर बच्चों को ऐसा लगता है या तो हमें क्वेश्चन आता होगा या तो हमें नहीं आता होगा अरे भाई अगर तुझे कोई क्वेश्चन नहीं आता अटेंप्ट करके फार्मूला आता है एक स्टेप आता है दो स्टेप आते हैं तीन स्टेप आते हैं करके आा पता है क्यों क्योंकि बोर्ड एग्जाम में ना फार्मूला के भी मार्क्स होते हैं पहले स्टेप के मार्क्स भी होते हैं दूसरे स्टेप के मार्क्स भी होते हैं तो वो गलती मत करके आना कि तुम पूरा का पूरा आंसर छोड़ के आ जाओ अगर नहीं समझ आ रहा लिख दो कुछ भी लिख दो एक दो नंबर मिल जाते हैं मैथ्स में मिल जाते हैं साइंस एसएसटी में तो मिलते मैथ्स में मिलते हैं तो ये बहुत इंपोर्टेंट टिप थी अब अगली चीज देखो यार मैथ्स बढ़िया जाएगी मुझे तुम पर यकीन है और तुम्हारे प्रशांत भैया तुम्हारे साथ खड़े हैं एग्जाम के दौरान कभी भी लगे ना भैया डर लग रहा है ऐसा लग रहा है कि क्वेश्चन हमसे सॉल्व नहीं हो पा रहा याद रखना तू कर लेगा तू कर लेगी े विश्वास है तुझ पे ठीक है तेरा साथ ना इंग्लिश के पेपर से देना स्टार्ट किया था आज भी खड़ा हूं अगले पेपर में भी खड़ा होऊंगा और अगले पेपर के बाद इसी चैनल पर एक लास्ट वीडियो आएगी जिसका टाइटल होगा द लास्ट वीडियो फॉर क्लास 10थ 10थ में हमारा सफर जल्द ही समाप्त होने वाला है है ना आई होप मैंने अपने हैंड से री बिल्कुल मदद कर दी है अब जाओ आग लगा दो मैथ के पेपर में दिखा दो उन सब लोगों को जो कि तुमसे कह रहे थे कि तुमसे नहीं हो पाएगा बट उनको गलत प्रूफ करो करके दिखाओ जाओ ऑल द वेरी बेस्ट