सो हेलो हेलो हेलो हेलो हेलो एवरीबॉडी सो वेरी गुड इवनिंग बच्चा पार्टी वेरी गुड इवनिंग भाई वेरी गुड इवनिंग हेलो हेलो हेलो हेलो तो कैसे हैं आप सब? बढ़िया हो एकदम भाई शानदार शानदार और जबरदस्त चलो तो शुरू करते हैं आज के हमारे चैप्टर जिसका नाम है एल ओ डी आर सर एल ओ डीआर बहुत बढ़िया चैप्टर है बेटा पिछले तीन साल का एनालिसिस अगर आपके सामने रखूं तो 8 से 10 मार्क्स सर एट टू 10 मार्क्स आज की क्लास में पक्के कर लेंगे और ऐसे पक्के कर लेंगे कि बिंदास तरीके से फिर सब चीजें कवर होती हुई चलेंगी। तो जैसा पहले करते आए हैं कंप्लीट चैप्टर की रिवीजन करेंगे। कंप्लीट चैप्टर क्या करेंगे? रिवाइज करेंगे। इसके पीवाईक्यूस करेंगे। थोड़ी सी आंसर राइटिंग करेंगे। थोड़ी सी आंसर राइटिंग बहुत सारी आंसर राइटिंग नहीं बोल रहा हूं। थोड़ी सी आंसर राइटिंग बोल रहा हूं। और इसके साथ में इंपॉर्टेंट एक बार जरूर देखेंगे कि क्या इंपॉर्टेंट है। कहां से क्वेश्चन को बार-बार पूछा जा रहा है। ओके ये बात ये बात। ठीक है जी। सब बच्चे तैयार एकदम करें फिर क्लास को शुरू। कह रहे सर करते हैं शुरू। लेट्स गो। और बाकी की दुनिया कहां है अपनी? बाकी के सर आराम फरमा रहे हैं। अच्छा आराम रिकॉर्डेड देखेंगे सर। अपने पास वैसे ही 80% ऑडियंस और रिकॉर्डेड वाली है। ठीक? तो एप्लीकेबिलिटी की बात हुई थी कि ये कहां-कहां पर अप्लाई होता है। ये सब जगह अप्लाई होता है। आपकी कंपनी मैं कहता हूं कोई नॉन कन्वर्टेबल सिक्योरिटी इशू कर रहा हो, कोई आईडीआर इशू कर रहा हो, म्यूच्यूल फंड वाले हो या एसएमई प्लेटफार्म पे आ जाओ। किसी भी तरीके से शेयर इशू करने के लिए आ जाओ। कंपनी लिस्ट हो गई। तो ये भाई साहब यहां पर आपके ऊपर अप्लाई होना शुरू हो जाएंगे। फिर आपको एक चीज बताई थी कि बेटा इन प्रिंसिपल अप्रूवल लेना होता है। आपको किससे लेना होता है? स्टॉक एक्सचेंज को। कोई भी कंपनी अगर अपनी सिक्योरिटीज को लिस्ट करवाना चाहती है तो जहां भी आपको लिस्ट करवाना है वहां पर आपको उस पर्टिकुलर स्टॉक एक्सचेंज से इन प्रिंसिपल अप्रूवल लेना होगा। अगर आपकी कंपनी कहीं पर भी लिस्टेड नहीं है तो बोला गया भैया लिस्टेड हो या प्रपोज्ड टू बी लिस्टेड हो तो भी अब आप आईपीओ ला रहे हो तो बिना लिस्टिंग अप्रूवल के काम तो चलेगा नहीं। कह सर इसके साथसाथ फिर हमने क्या देखा था कि रिलेटेड पार्टी का क्या मतलब है अब तक बहुत बार डायरेक्टर डायरेक्टर डायरेक्टर ये बहुत बार अभी तक हो चुका है पेपर में बहुत बार हो चुका है इस बार के लिए इंपॉर्टेंट निशान लगा लो रिलेटेड पार्टी पर अभी तक ऑडिट कमेटी में से क्वेश्चन पूछ लिया अभी तक डायरेक्टर के ऊपर क्वेश्चन पूछ लिया उन्होंने हर तरीके से भाई साहब डायरेक्टर को घुमा लिया डायरेक्टर के अंदर कंपोजशन आपसे पूछ लिया। डायरेक्टर के अंदर आपसे ये पूछ लिया रोटेट होगा नहीं होगा। अपर एज लिमिट पूछ ली। मैक्सिमम लिमिट पूछ ली। आपसे वुमेन डायरेक्टर पूछ लिया। बोर्ड मीटिंग पूछ लिया। कमेटी पूछ लिया। ये सब टॉपिक अभी तक हो चुके हैं। मुझे ऐसा लगता है। मैं तो चाहता हूं मैं गलत हो जाऊं। कौन सा मेरा हर एक इंपॉर्टेंट आता है। पर रिलेटेड पार्टी। अब मैंने आपको बताया था बच्चा पार्टी सबसे पहले। अगर रिलेटेड पार्टी है तो रिलेटिव आता है बीच में। रिलेटिव का क्या सेक्शन होता है? हम साथ साथ हैं। यानी कि सब सॉरी सेक्शन टू सब सेक्शन 77 व्हिच टॉक्स अबाउट रिलेटिव। क्या सर? अब उससे पहले रिलेटिव से पहले पार्टी करेंगे तभी तो रिलेटिव आएंगे। रिलेटेड पार्टी का सेक्शन था सेक्शन टू सब सेक्शन 76। अगर कोई भी बंदा जो क्या है प्रमोटर ग्रुप से बिलोंग करता है या कोई भी इंसान जो हमारी कंपनी में शेयर होल्ड कर रहा है कि सर कितने शेयर होल्ड कर रहा है? 10% और मोर। पहले कितना था? 20% था। अब कितना हो गया? 10% हो गया। अब बच्चों ये बताओ रजिस्टर्ड इंटरेस्ट या बेनिफिशियल इंटरेस्ट? अरे सर अब शेयर्स कैसे हो गए हैं? डीमेट फॉर्म में हो गए हैं। जब शेयर्स डीममेट फॉर्म में हो गए हैं तो कौन सा इंटरेस्ट आता है? रजिस्टर्ड या बेनिफिशियल? सिर्फ बेनिफिशियल। अच्छा ये जो फंडा है क्या ये म्यूच्यूल फंड्स पर अप्लाई होता है? नहीं। ये म्यूच्यूल फंड्स पर अप्लाई नहीं होता। ये तब अप्लाई नहीं होता अगर कोई भी कंपनी म्यूचल फंड्स इशू करती है और उस म्यूच्यूल फंड में से आप 10% से ज्यादा खरीद लेते हो तो फिर हमने बात करी थी एक और जिस बारे में मैंने बताया था कि इंडिपेंडेंट डायरेक्टर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर कौन होने वाला है? इंडिपेंडेंट डायरेक्टर वैसे तो कंपनीज़ एक्ट में भी आपने पढ़ा है। पढ़ा है ना? वहां पे अगर अच्छे से पढ़ा है तो यहां समझो यहां पर रिवाइज हो रहा है। तो जो बंदा बढ़िया तरीके से एक्सपर्टीज रखता है जिसको अच्छा एक्सपीरियंस है। दूसरी बात आपके प्रमोटर ग्रुप से बिल्कुल भी रिलेटेड नहीं है। ना प्रमोटर ग्रुप से रिलेटेड है ना एचएसए से रिलेटेड है। एचएसए बोले तो होल्डिंग सब्सिडरी एसोसिएट कंपनी से। ओके? इसके साथ-साथ वो सिर्फ और सिर्फ आपसे डायरेक्टर रेमुनरेशन लेता है। इसके अलावा कोई और काम बेटा डायरेक्टर रेमुनरेशन ले रहा है। उसके अलावा कोई और काम आपके लिए नहीं कर रहा। कोई और काम नहीं कर रहा है ना? आता है आपकी मीटिंग में बैठता है। जो डायरेक्टर फीस बनती है। जो डायरेक्टर का पैसा बनता है वही लेता है। उसके अलावा कोई भी पैसे का लेनदेन आपकी कंपनी के साथ नहीं है। करंट ईयर और पिछले कितने साल चेक करते हैं हमेशा? लास्ट थ्री फाइनेंसियल इयर्स को हम यहां पर चेक करते हैं बच्चों। इसके साथ-साथ अब बात हुई जिसके रिश्तेदार जो बंदा अपने रिलेटिव के साथ मिलके रिलेटिव का सेक्शन अभी बताया हम साथ हैं। तो अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर सिक्योरिटीज होल्ड कर रहा है आपकी कंपनी में होल्डिंग में, सब्सिडरी में और दो तीन बातें ऐसी है जो सेम रहने वाली है। कौन-कौन सी? होल्डिंग, सब्सिडरी एसोसिएट। और इसके साथ-साथ क्या? करंट ईयर और पिछले तीन साल ये हर एक जगह चिपका ऑलमोस्ट हर जगह चिपका रहा है यस सर होल्डिंग कितनी हो सकती है बेटा ₹ लाख और 2% ऑफ पेड अप शेयर कैपिटल ऑफ द कंपनी इसको कैलकुलेट करेंगे 50 लैक्स की अगर मैं बात कर रहा हूं तो इसकी फेस वैल्यू और 2% ऑफ़ पेड अप शेयर कैपिटल ऑफ द कंपनी इसको कैलकुलेट करूंगा जो भी हायर निकल कर आएगा वहां से चेक कर लेंगे कोई भी बंदा जो कंपनी को किसी तरीके का उसने पैसा ना देना हो। कह रहा है पैसा ना देना हो कंपनी के इंडेप्ट में ना हो कि पता चले भाई इसको कंपनी का पैसा देना है। भैया तो कर्जे में है। कब? करंट ईयर में और पिछले तीन साल में। जिस बंदे ने किसी भी तरीके की गारंटी प्रोवाइड करी है किसी सिक्योरिटी को लेकर। अब पैसा किसी और ने लिया पर गारंटी आप दिए बैठे। गारंटी आप दिए बैठे हो थर्ड पर्सन की। कब? करंट ईयर में या पिछले तीन साल में। अगली आपका कोई भी पैक्यूनरी रिलेशनशिप कोई भी पैसे का रिलेशनशिप है जो पैसे का रिलेशनशिप कितने अमाउंट से ज्यादा है मोर देन 2% ऑफ ग्रॉस टर्नओवर या टोटल इनकम फिर उन्होंने बोला कि सर आपके पास जो लिमिट है इससे ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अब डिफरेंस क्या था बच्चों? यहां पर तो छोटा सा डिफरेंस था। मैं उसी बंदे के बारे में बात कर रहा था। यहां पर मैं उसके रिलेटिव के बारे में बात कर रहा था। और अगले पॉइंट में हमने क्या बात करी थी कि नाइदर हिमसेल्फ ना वो बंदा जो इंडिपेंडेंट एक्टर बनने जा रहा है ना उसका कोई रिश्तेदार ना उसका कोई रिलेटिव कभी भी कंपनी में एंप्लई केएमपी या किसी भी पोजीशन पर रहा हो प्रमोटर ग्रुप से बिलोंग करता हो ऐसा भी नहीं होना चाहिए कह रहा है कब होना चाहिए करंट ईयर में जिसमें आपको अपॉइंट कर रहे हैं और पिछले तीन साल में अच्छा अब एक छोटा सा क्वेश्चन इसमें निकल कर आया वो वो क्या निकल कर आया कि सर अगर आपका रिश्तेदार यहां पर अपॉइंटेड है बच्चों क्वेश्चन अगर आपका रिश्तेदार यहां पर अपॉइंटेड है और वो रिश्तेदार क्या है अदर दन केएमपी है अदर दन केएमपी बोले तो कि आपकी कंपनी के अंदर जिसको आपने अपॉइंट किया है वो बंदा वहां पे चौकीदार है रिश्तेदार चौकीदार है हां चौकीदार है तो क्या अब हम लोग डिसक्वालीफाई होंगे बीइंग अ बीइंग अपॉइंटेड एस इंडिपेंडेंट डायरेक्टर यस और नो आपका रिलेटिव क्या क्या है वहां पर एम्प्लई में तो है पर अदर देन केएमपी है कोई और है अकाउंट्स का काम करता है या किसी तरीके से कोई और काम करता है तो क्या ये रेस्ट्रिक्शन अप्लाई होगी नहीं दिस रेस्ट्रिक्शन इज नॉट एप्लीकेबल ओके कह रहा है सर अब अगला फंडा क्या निकल कर आया कह रहा है सर आप क्या हो अगर आपके यहां पर कोई भी बंदा एंप्लई है प्रोपराइटर है किसका एक ऐसी ऑडिट फर्म का कंप्यूटर सेटरी की फर्म का या कॉस्ट अकाउंटेंट्स की फर्म का जो आपके ऑडिटर है जो आपके ऑडिट करने आते हैं। कह रहा सर या तो कोई लीगल कंसल्टिंग फर्म है जो अगर ₹100 कमाती है तो ₹10 से ज्यादा आपसे कमाती है तो फिर से क्या होगा? डिसक्वालीफाई हो जाओगे। ऐसा बंदा जिसको आप इंडिपेंडेंट डायरेक्टर रखने जा रहे हो वो खुद अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर रिलेटिव के साथ मिलकर आपकी कंपनी में 2% और मोर ऑफ पेड अप शेयर कैपिटल को क्या करता है? होल्ड करता है। फिर आप किसी भी एनपीओ की बात कर रहे हो वो एनपीओ जिसके अंदर जो सीईओ है या डायरेक्टर है और उस एनपीओ को अगर ₹1 डोनेशन आती है जिसके अंदर से 25% और मोर ऑफ डोनेशन कहां से जाती है? लिस्टेड कंपनी से जाती है। उसके प्रमोटर्स से जाती है। यस डायरेक्टर से जाती है। होल्डिंग सब्सिडरी एसोसिएट और या तो वो एनपीओ उल्टा हमारी कंपनी में होल्ड करता है कितना? मोर देन 2% ऑफ टोटल वोटिंग पावर या तो वो बंदा हमारे लिए किसी तरीके से मेन मटेरियल सप्लायर है जिसकी उम्र 21 साल से कम है या तो फिर ऐसी बातें निकल कर आई। फिर हमने एक फैमिली ट्री भी बनाया था यहां पर। इसके साथ-साथ कुछ और बात हमने करी कि सारी लिस्टेड कंपनियों को क्या करना है? कंप्लायंस ऑफिसर रखना है। अब ये कंप्लायंस ऑफिसर कौन होने वाला है? कौन होने वाला है? क्या सर? ओनली अ कंपनी सेक्रेटरी जो पूरे तरीके से ध्यान रखेगा कि जितनी भी चीजें आपकी कंपनी पर अप्लाई हो रही है वो आप फॉलो कर रहे हो नहीं कर रहे हो एक शेयर ट्रांसफर एजेंट भी हमें रखना है जो पूरा ध्यान रखेगा बेटा बहुत सारे बाद तो ये कंपनी इन हाउस फैसिलिटी रख लेती है खुद काम करती है खुद नहीं करना तो किसी और को दे देंगे कि चल भैया तू हमारे लिए आज से क्या हो गया शेयर ट्रांसफर एजेंट हो गया इंटरमीडियरीज के साथ बराबर तरीके से क्या करना कोपरेट करना कि इंटरमीडियरी भी तो चाहिए चैप्टर नंबर सिक्स को थोड़ा सा याद करो। फिर जो भी डॉक्यूमेंट्स आपको बनाने हैं वो सारे डॉक्यूमेंट्स प्रिजर्व करने हैं। दो तरीके के डॉक्यूमेंट बनाए जाते हैं। पहला डॉक्यूमेंट कौन सा होता है? पहला डॉक्यूमेंट जो परमानेंटली प्रिजर्व करना है जिंदगी भर। जैसे कि कंपनी के मिनट्स और वो डॉक्यूमेंट्स जिनका टाइम पीरियड इज़ लेस देन 8 इयर्स। जहां पर टाइम पीरियड कितना है? 8 साल से कम है। अच्छा। अगली बात कह रहा है सर आपको अगर कोई भी लिस्टेड एंटिटी है तो वो आपके डॉक्यूमेंट्स को कैसे रखना है? इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रखना है। बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स आपको फाइल करने होते हैं और साथ ही साथ जो भी स्कीम ऑफ अरेंजमेंट बाकी की चीजें हैं बेटा बेसिक है। तो इसको ना कवर करके कुछ एडवांस वर्जनंस को ही मैं आपके साथ आज कवर करूंगा। ठीक है? आई होप आप समझ पा रहे होंगे। मेनम चीजों पे ज्यादा फोकस करेंगे जहां से क्वेश्चन आया है। अब जहां क्वेश्चन आया है वहां लेकर जा रहा हूं। जिन्होंने आज तक नहीं भी पढ़ा था अगर पढ़ लोगे तो भला हो जाएगा। भला हो जाएगा। जबर भला हो जाएगा। भाई सीधा इधर लेकर आता हूं मैं। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अंदर एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव दोनों ही डायरेक्टर होते हैं और साथ-साथ एक वुमेन डायरेक्टर भी होती है। फिर हमने यह देखा कि आपके पास कम से कम 50% ऑफ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जितने भी आपकी कंपनी में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हैं उस बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से 50% ऑफ बोर्ड क्या होना चाहिए? नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होना चाहिए। क्या होना चाहिए? नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होना चाहिए। प्लस एक मूवमेंट डायरेक्टर होनी चाहिए। कह रहा है कंपोजशन की अगर मैं बात करूं तो कंपोजशन कैसा था? इन्होंने बोला सर सबसे पहले 50% नॉन एग्जीक्यूटिव और एक मूवमेंट डायरेक्टर। फिर हमने बात करी कि बेटा अगर आपका चेयर पर्सन एग्जीक्यूटिव है। ओके? या आपके चेयर पर्सन नॉन एग्जीक्यूटिव है पर उनका कहीं ना कहीं प्रमोटर से लेना देना है। तो आपकी कंपनी का एटलीस्ट 50% ऑफ कोड ऑफ डायरेक्टर्स इंडिपेंडेंट होने चाहिए। बात क्या थी? या तो आपकी कंपनी के चेयर पर्सन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हो। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नहीं है नॉन एग्जीक्यूटिव है। पर शर्त क्या है? शर्त बड़ी छोटी सी है कि सर इसके बीच में 50% फंडा इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का होना चाहिए। सर अगर सिर्फ नॉन एग्जीक्यूटिव है। अगर सिर्फ नॉन एग्जीक्यूटिव की बात मैं आपसे यहां पर करता हूं तो इसका मतलब कि आपकी कंपनी के जो टोटल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हैं उसमें से 1/3 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने चाहिए। 1/3 क्या होने चाहिए? इंडिपेंडेंट होने चाहिए। ओके? ये बात है। हां ये बात है। मिनिमम डायरेक्टर्स को लेकर हमने एक बात करी थी। चलो ये कंपोजशन तो समझ में आया। पर फिर इसके बाद एक बात की गई थी कि सर आपके पास मिनिमम डायरेक्टर कितने होने चाहिए? क्या सर कम से कम सिक्स डायरेक्टर्स नॉट लेस देन कम से कम छह डायरेक्टर्स आपके पास वो कंपनियां जो टॉप 2000 लिस्टेड कंपनीज में आती है उनके पास छह डायरेक्टर मिनिमम चाहिए। अब अगर मैं बात करता हूं मैक्सिमम एज कितनी हो सकती है? कोई भी बंदा अगर आपके यहां पर डायरेक्टर है अगर उन्होंने 75 इयर्स ऑफ एज कंप्लीट कर ली है तो कह रहा है सर इसके ऊपर तो अपन डायरेक्टर रखते नहीं। पर फिर भी अगर आप रखना चाहते हो तो इनके लिए आपको एक एसआर पास करना होगा। एक स्पेशल रेोल्यूशन पास करना पड़ेगा। तभी तो ये बंदा क्या करेगा? कह रहा है तभी तो आप इनको अपॉइंट कर पाओगे। अब यहां पर रोक देता हूं। रोक देता हूं। चलो एक पॉइंट और कर लेते हैं। अगर कभी भी वैकेंसी हो जाती है। कोई बंदा है जो आपके यहां पर डायरेक्टर है वो छोड़कर चले जाते हैं। तो कह रहे सर कितना टाइम? मैंने कहा 3 महीने के अंदर-अंदर वैकेंसी को फुलफिल करना पड़ेगा। कितना टाइम? तीन महीने के अंदर-अंदर। फिर हमने एक और पॉइंट देखा था क्या? कि मीटिंग बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की जो मीटिंग है वो कितने टाइम में होती है? क्या सर? ऑफिस ऑफ डायरेक्टर चलो समझ में आ गया कि तीन महीने फ्रॉम द डेट ऑफ सच वैकेंसी में आपको फुलफिल करना है। मीटिंग ऑफ बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स साल में चार मीटिंग मैक्सिमम गैप 120 दिन। फिर बात आती है कोरम की कि कोरम कितनी होनी चाहिए? कोरम के अंदर बेटा 1/3 और थ्री कंपनीज एक्ट वाला टू नहीं वन थर्ड और थ्री व्हिच एवर इज हायर हां इसके बीच में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का होना जरूरी है। अगर इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नहीं हुए तो पूरे तरीके से क्या हो जाएगा? काम खराब हो जाएगा। यानी कि मीटिंग वैलिड नहीं मानी जाएगी। अब एक काम और करते हैं बच्चा पार्टी। लेट्स गो। देखते हैं एक बार पेपर में क्वेश्चन कैसा आता है। देख ले भाई बोलो भाई क्या बात कहते हो देख ले भाई कह सर हां देख लेते चलो आओ फिर बच्चे कह रहे हैं तो देख लेते हैं आपके पास यार पहले तो मैं सोच रहा था कि अपने पास जो हम कॉलेट का दिसंबर का पेपर दिखा दूं सीधा हां दिसंबर का पेपर दिखा दूं अच्छा चलो पहले जून का दिखाता हूं आओ मुझे बताना कि ये आपको आता है या नहीं आता है। अगर लगेगा थोड़ा सा भी कॉम्प्लेक्स है। मैंने कल भी बताया था और अपने हर सेशन में बताता हूं कि ऊपर जो लिखा हुआ है उसे छोड़कर पहले क्या करना है? पहले नीचे वाला पढ़ना है। सीधी सी बात है कि पहले ऊपर जो लिखा हुआ है छोड़ दो। क्या करना है? पहले नीचे वाला पढ़ना है। रिक्वायरमेंट एंड अपॉइंटमेंट ऑफ वुमेन डायरेक्टर। वुमेन डायरेक्टर अपॉइंट करनी है। ठीक है? मीटिंग एंड कोरम कितनी बोर्ड मीटिंग होती है और उसका कोरम क्या होता है? अच्छा यह बात बच्चा पार्टी क्या हमने अभी इस बारे में बात करी? कह रहा है नीरज एक एक्सपीरियंस्ड टेक्नोक्रेट है। ठीक है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर है। एक लीडिंग लिस्टेड कंपनी ने उनको बोला है आप हमारे यहां आके सीईओ बन जाओ। अच्छे पैसे देंगे। नीरज को ये पता है बहुत सारे कंप्लायसेस है पर आप एक कंपनी सेक्रेटरी हो। नीरज को एडवाइस करो कि क्या वुमेन डायरेक्टर की रिक्वायरमेंट होती है। क्या मैंने अभी बताया कि आपको एक वुमेन डायरेक्टर को अपॉइंट करना होता है। क्या हमने अभी एक बात करी कि जो भी कंपनी आपके पास है बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अंदर एग्जीक्यूटिव नॉन एग्जीक्यूटिव दोनों होते हैं। पर आपकी कंपनी अगर टॉप 1000 लिस्टेड कंपनीज में आ रही है तो आपको एक वुमेन डायरेक्टर वो भी इंडिपेंडेंट वुमेन डायरेक्टर को रखना टॉप 1000 वाली को रखना पड़ेगा। कह रहा है सर इसके साथ-साथ बोर्ड मीटिंग की बोर्ड मीटिंग कितनी करनी होती है? बच्चा पार्टी साल भर के अंदर कितनी बोर्ड मीटिंग करनी होती है? चलो बोर्ड मीटिंग बताओ। साल भर के अंदर कितनी बोर्ड मीटिंग करनी होती है? सर साल भर के अंदर अपने को चार बोर्ड मीटिंग करनी होती है। ओके? चार बोर्ड मीटिंग। ठीक है? चार बोर्ड मीटिंग मान लेता हूं। चार बोर्ड मीटिंग के अंदर एक फंडा और बताओ सर। मैंने कहा क्या बताऊं? कह रहा चार बोर्ड मीटिंग के अंदर अपने को एक सिंपल सा काम और करना पड़ेगा। मैक्सिमम गैप कितना हो सकता है? चार बोर्ड मीटिंग में? मैक्सिमम गैप कितना हो सकता है चार बोर्ड मीटिंग में? कह रहा है यस मैक्सिमम गैप कैन बी 120 डेज। ठीक है भाई? 120 दिन का गैप मैक्सिमम वहां पर हो सकता है। अब इसके साथ-साथ कंपोज़शन ऑफ़ ऑडिट कमेटी मैंने अभी बताया नहीं पर फिर उसके बाद जून का एक और क्वेश्चन भी आया हुआ था जो बिल्कुल एंड में है। रिस्क मैनेजमेंट कमेटी और ऑडिट कमेट। बहुत बढ़िया लगता है एग्जामिनर को आजकल ये। हैं। हर बार टॉपिक फ्लिप कर देता है। चलो खैर एनीवेज फिर से एक केस स्टडी जो दिसंबर में देखी गई ये आपका पेपर था। पहली केस स्टडी एससीआरए वाले चैप्टर में करवाई थी। दूसरी केस स्टडी जो अभी दिसंबर के पेपर में आई देखते हैं। कह रहा है कंप्रेसिटरी के अकॉर्डिंग ये रहा फंडा। मुझे नहीं पढ़ना। मुझे सिर्फ इतना बता दो ये वाली बात। अपर एज लिमिट फॉर अपॉइंटमेंट ऑफ अ नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर। एक डायरेक्टर की मैक्सिमम एक डायरेक्टर की मैक्सिमम एज लिमिट क्या हो सकती है? एक डायरेक्टर की मैक्सिमम एज क्या हो सकती है? और अगर उनकी एज 75 इयर्स से ज्यादा है तो मुझे कौन सा रेजोल्यूशन पास करना पड़ेगा उनको अपॉइंट करने के लिए अपनी कंपनी 75 इयर्स हो सकती है और बाकी बच्चे आंख कान बंद करके बैठे बाकियों को नहीं पता चल रहा है अब्बा जब्बा जब्बा अब्बा जब्बा जब्बा क्या बोल समझ ही नहीं आ रहा अगर इस पेज से ऊपर किसी को अपॉइंट करना है तो नंबर पक्के हो रहे हैं ना? ठीक है। इसके साथसाथ अगर कोई डायरेक्टर अपना ऑफिस खाली कर गया है मेडिकल रीजंस की वजह से। कितने टाइम के अंदर आपको डायरेक्टर की वैकेंसी को फुलफिल करना है? यह बता दो भाई। कितने टाइम के अंदर अंदर आपकी वैकेंसी फुलफिल हो जानी चाहिए? कुछ तो ऐसे करते हैं क्लास में। अब्बा तीन महीने कर सकते हो सब के सब के सब कर सकते हो दिसंबर में आया हुआ क्वेश्चन है ये जिनको भरोसा ना आ रहा हो ये देख लो भाई अभी भी भरोसा ना आ रहा हो ऊपर लिंक देख लो लिंक भी icsi.in पर ये दिसंबर में आया क्वेश्चन था अगर बेटा अभी भी अब्बा जबाब जबाब जबाब करना है तो मैं क्या बोलूं इसके बाद सर इसके अलावा इसके अलावा सब चीजें मैंने अपने सामने करवाई है वैसे तो बाकी ठीक है तुम लोग क्या करते हो पेपर में वो बाद की बात है है ना क्या करते हो पेपर में वो बाद की बात है एक ही क्वेश्चन देखने को मिला सीधासीधा 10 नंबर का 10 नंबर का एक ही क्वेश्चन सीधा 10 नंबर का सर तो हमने आपने तो अभी दो ही हमारे को पार्ट्स बताए हैं अरे बाकी पढ़ाने तो दो बाकी बताने तो दो चलो अच्छा एक मिनट जब मैंने मैंने पिछली क्लास में आईसीडीआर है ना जब मैंने पिछली क्लास में आईसीडीआर रेगुलेशंस आपको पढ़ाया तो मैंने एक चीज आपको बताई यहां पर वो क्या कि जो भी टाइप ऑफ इंस्ट्रूमेंट्स आपके एनपीओ की बात करते हैं एक एनपीओ के अंदर अमेंडमेंट आई सोशल स्टॉक एक्सचेंज की जिसके अंदर मैंने बताया कि बेटा एनपीओ जो है उसके अंदर अमेंडमेंट आई है कि एनपीओ चाहे वैसे तो पहले भी हमें पता था कि कोई भी एनपीओ चाहे तो खुद को सोशल स्टॉक एक्सचेंज पे लिस्ट कर सकता है वहां जाकर पैसा रेज कर सकता है या उसकी मर्जी है कि भैया दोनों भी कर सकता है। तो कौन सा इंस्ट्रूमेंट वो इशू करता है वहां जाकर जिन्होंने पढ़ा है बस सीधी सी बात है। जिन्होंने पढ़ा है उन्हें पता होगा। जिन्होंने पढ़ा है उन्हें पता होगा कि कौन सा इंस्ट्रूमेंट इशू किया जा सकता है। थोड़ा सा हिंट दे दूं। जीरो कूपन है ना? जीरो कूपन बेटा ऐसा है बेटा नासिर आलम तेरा समय ठीक नहीं चल रहा है तू फालतू की बात मत कर जीरो रेटेड कर दिया बच्चे ने अरे भाई जीरो प्रिंसिपल जीरो कूपन ऐसा कुछ पिछली क्लास में बताया था नहीं आया तो जीरो रेटेड लिख दिया जीरो प्रिंसिपल जीरो कूपन ऐसा कोई बॉन्ड मैंने आपको बताया था हां अब कुछ फिर भी ठीक है जीरो कूपन बॉन्ड ऐसा कुछ एक इंस्ट्रूमेंट इशू किया जा सकता है ठीक है ठीक है? अब यह जो दो टॉपिक्स बचे हुए हैं, यह आपको अभी आगे चल के पता चल जाएंगे। अच्छा इसके अलावा सर इसके अलावा आपके पास ये मीटिंग कोरम ये भी आपको पता चल गया। अरे पेपर तो आता है यार हमें। अच्छा आता है पेपर आता है। चलो बेटा अच्छी बात है। बस ये तुम्हारे को आखिरी दिन तक भी आता। आखरी दिन तक भी आता हो। बोर्ड कमेटी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स अपनी कमेटी बनाते हैं और अलग-अलग भिन्न-भिन्न प्रकार की कमेटी बनाई जाती है। है ना? कह रहा है सर जैसे ऑडिट कमेटी है तो ऑडिट कमेटी के अंदर कम से कम तीन डायरेक्टर होंगे। हां यहां नॉमिनेशन रेमुनरेशन कमेटी में भी कम से कम तीन डायरेक्टर होंगे। यहां पर बोला गया कि सर 23 थर्ड जो होंगे वो इंडिपेंडेंट होने वाले हैं। और इन्होंने बोला जितने डायरेक्टर हैं सारे के सारे नॉन एग्जीक्यूटिव होने वाले हैं। ठीक है? अब ये 23/3 वाली बात यहां पर रिपीट हो गई कि 2/3 जो होंगे वो क्या होंगे? इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे। अच्छा अगर कंपनी के पास आउटस्टैंडिंग स्पेशल राइट वाले इक्विटी शेयर्स हैं तो ऑडिट कमेट में सिर्फ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने वाले हैं। ऑडिट कमेट के अंदर जितने भी लोग हैं सब फाइनेंशियली लिटरेट होंगे और एक मेंबर एक्सपर्ट होना चाहिए। ऑडिट कमेटी के चेयर पर्सन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने चाहिए। सेम गोज़ विद एनआरसी कमेट। एनआरसी बोले तो वो सर वो नॉमिनेशन रिमुनरेशन कमेट अरे मैंने स्क्रीन स्विच नहीं करी भाई अरे यार बताओ यार बेटा बरनाड जाग रहा वैसे एक तो इतने नाम इतने रख लिए ना मतलब इतने नाम तो फेक आईडी वालों ने नहीं रखे होते बेटा जितने तूने रखी है इतने नाम तो वो नहीं रखते जिन्होंने फेक आईडी बना रखी है कोई बात नहीं कोई बात नहीं अच्छा यहां पर कोई बात नहीं कोई बात नहीं देखो ऑडिट कमेटी में तीन डायरेक्टर नॉमिनेशन रेमुनेशन कमेटी में भी तीन डायरेक्टर। बस फर्क इतना है कि यहां पर जितने भी डायरेक्टर्स हैं उनमें से टू थर्ड इंडिपेंडेंट होने चाहिए। एनआरसी कहता है जितने डायरेक्टर है सारे के सारे भाई सीधी सी बात है। जितने डायरेक्टर है सारे के सारे क्या होने चाहिए? नॉन एग्जीक्यूटिव होने चाहिए। जिसमें से टू थर्ड इंडिपेंडेंट होने चाहिए। और अगर कंपनी के पास स्पेशल राइट वाले इक्विटी शेयर्स है तो फिर क्या होने वाले हैं? कह सर वो सारे डायरेक्टर जो इंडिपेंडेंट सॉरी ऑडिट कमेटी में है सारे क्या हो जाएंगे? इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हो जाएंगे। सारे क्या हो जाएंगे? इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हो जाएंगे। कह रहा सर इसके साथ साथ अगर अगली बात की जाए तो फंडा यह है कि आपके पास अगर कोई भी चेयर पर्सन है तो उन्हें हम अपॉइंट कर सकते हैं। कह रहा सर अगर कोई भी चेयर पर्सन ऑफ कंपनी है उनको हम मेंबर ऑफ कमेटी तो बना सकते हैं। नॉमिनेशन रिमिनेशन कमेटी के अंदर आपको मेंबर बना सकता हूं पर चेयर पर्सन नहीं बनाऊं। न ऑडिट कमिटी के चेयर पर्सन मीटिंग में प्रेजेंट होने चाहिए। और यहां पर क्या लगा है शैल नॉमिनेशन नॉमिनेशन कमेटी के लगा है मे प्रेजेंट हो ना हो चलेगा ठीक है प्रेजेंट हो ना हो दोनों मामले में अपने को चलने वाला है ऑडिट कमेटी की साल भर के अंदर चार मीटिंग मैक्सिमम गैप 120 दिन यहां पर साल में एक मीटिंग ही होने वाली है उससे ज्यादा नहीं होंगे यहां पर कोरम कितने होने वाली है 23 और सॉरी टू और 1/3 है यार। क्या लिख रहा हूं मैं? टू मेंबर्स और 1/3 व्हिच एवर इज हायर। टू और 1/3 व्हिच एवर इज़ हायर। कह रहा है कोरम ऑफ़ बोर्ड मीटिंग की अगर मैं बात करूं तो कह रहा है सर फिर से फंडा क्या रहने वाला है? सेम रहने वाला है। पर इन्होंने यहां क्या बोल दिया? दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर भी होने चाहिए। फिर नॉमिनेशन नॉमिनेशन कमेटी में क्या बोला गया? क्या बोला गया? कि बेटा टू मेंबर्स और 1/3 व्हिच एवर इज ग्रेटर टू मेंबर और 1/3 व्हिच एवर इज ग्रेटर बोले तो हायर हायर होना चाहिए हायर का तो एसी भी आता है सर ओए चुप रहो प्लस एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बच्चा पार्टी एक क्वेश्चन जो अभी आया अभी कब आया अभी-अभी आया था कब आया था पेपर में हां पेपर में चलो मुझे बताओ जल्दी से आपको ये आता है या नहीं आता है इसके बाद भी अगर तुम लोगों ने बोला ना कि सर हेलो डीआर नहीं आता। इसके बाद बोलोगे तो सेव ही करा दूंगा। कंपोजशन ऑफ ऑडिट कमेट क्या आपको पता है ऑडिट कमेटी के कंपोजशन में कौन-कौन आता है? अगर हम ऑडिट कमेट बनाने जा रहे हैं। मैं कोरम नहीं पूछ रहा हूं। मैं कोरम नहीं पूछ रहा हूं। मैं ये पूछ रहा हूं कि अगर ऑडिट कमेटी बनाओगे तो ऑडिट कमेटी में कौन-कौन आएगा? जल्दी बताओ। कंपोजिशन ऑफ ऑडिट कमेटी कह रहा है सर कंपोजिशन ऑफ ऑडिट कमेटी। यस। ऑडिट कमेटी में कम से कम तीन डायरेक्टर जिसमें से 23 थर्ड ऑफ मेंबर्स इंडिपेंडेंट होंगे। अगर आपके पास किसी तरीके से आउटस्टैंडिंग स्पेशल राइट वाले शेयर्स हैं तो ऑडिट कमेट में सिर्फ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने वाले हैं। क्या सब बच्चे इस नए क्वेश्चन का आंसर कर सकते हैं क्या? क्या आपको आता है क्या? क्या मैंने अभी पढ़ाया है क्या? ये मैंने क्लास में भी पढ़ाया था या सिर्फ YouTube पे पढ़ा रहा हूं? है ना? ये मैंने क्लास में पढ़ाया था ना। पता चला YouTube पे आए हो तो बोल रहे हो मैंने पढ़ाया था। मैंने पढ़ाया था। समझ फिर भी नहीं आता है। इनको बताओ यार। पढ़ाया था आपने पढ़ाया था। हमने पढ़ा ये पेपर में कर लेंगे हम। फिर भी समझ तो आता नहीं है हमारे को। पता नहीं क्या पढ़ा था। अरे पता नहीं मैं क्या पढ़ाता रहता हूं यार तुम्हारे को यार। ये कोई बात है यार। अच्छा एक बात बताओ। ये कौन सज्जन है? यह कौन सज्जन है जो कहते हैं भाई मुझे समझ नहीं आया। यह कौन सज्जन है? मेरे को थोड़ा मिलवाओ तो सही यार। चलो एनीवेज कोई बात नहीं कोई बात नहीं। ये तो डायरेक्टरशिप का है। एक और क्वेश्चन आप सभी के सामने देवियों और सज्जनों ध्यान से देखेंगे। ऑडिट कमेट में कितनी कोरम कितनी होनी चाहिए? ऑडिट कमेटी के अंदर कोरम कितनी होनी चाहिए? एक्स व जी इज अ लिस्टेड कंपनी। इनके पास सारी कमेटीज हैं। सब बहुत बढ़िया है। ऑडिट कमेटी में छह डायरेक्टर हैं। ठीक है? छह डायरेक्टर हैं। टोटल ऑडिट कमेटी में कितने डायरेक्टर होने चाहिए सर? कम से कम तीन होने चाहिए। ठीक है? कम से कम तीन डायरेक्टर और 2/3 इंडिपेंडेंट होने चाहिए। छह डायरेक्टर टोटल हैं। 2/3 इंडिपेंडेंट होने चाहिए। 2/3 कितने बनते हैं बेटा? सिक्स डायरेक्टर्स हैं। 2/3 इंडिपेंडेंट होने चाहिए। 23 इंडिपेंडेंट बोले तो 23 इंडिपेंडेंट बोले तो क्या सर 23 इंडिपेंडेंट का मतलब है जिसमें से पांच डायरेक्टर्स इंडिपेंडेंट होने चाहिए। अच्छा और कह रहा है एक मीटिंग हुई एक मीटिंग होती है बेटा जिसमें दो डायरेक्टर प्रेजेंट थे। एक नॉन एग्जीक्यूटिव और एक इंडिपेंडेंट। क्वेश्चन को पलट दिया। पहले क्या बोला कि मीटिंग हो रही है। मीटिंग के अंदर क्या चाहिए अपने को? कोरम चाहिए। कोरम में कौन होना चाहिए? कह रहा है सर 2/3 2 और वन सॉरी 1/3 और टू क्या पढ़ाया अभी? इधर देखो इधर देखो सबसे उधर वाला ऑडिट कमेटी का है। ये किसका है? ये ऑडिट कमेटी का है। कह रहा है सर ऑडिट कमेटी की मीटिंग हुई। क्या चाहिए अपने को कोरम? अपने को कोरम चाहिए 1/3 और टू व्हिच एवर इज़ हायर। जो ज्यादा हो वो अपने को चाहिए। कह रहा है सर फंडे को और समझो। फंडे को थोड़ा सा और समझते हैं। यहां पर भाई साहब क्या बोल रहे हैं? कह रहे सर हमारे पास मीटिंग हुई। मीटिंग में दो डायरेक्टर आए। बेटा सिक्स का 1/3 सबसे पहले क्या करना है? अब क्वेश्चन को आंसर देना आना चाहिए। क्वेश्चन को आंसर देना आना चाहिए। आ तो गया पेपर में क्वेश्चन। देख तो लिया हमने दिसंबर 2023 में आया। सिक्स डायरेक्टर्स हमारे पास हैं। सिक्स डायरेक्टर्स में से लेट्स कैलकुलेट 1/3 और टू व्हिच एवर इज हायर। 1/3 ऑफ सिक्स कितना बनता है? टू बनता है। इधर भी टू आता है। इधर भी टू आता है। यानी कि मिनिमम डायरेक्टर कितने चाहिए थे सर? मिनिमम डायरेक्टर्स जो प्रेजेंट होने चाहिए थे वो थे दो। क्या दो लोग प्रेजेंट है? क्या दो लोग मीटिंग में आए हैं? क्या सर? बिल्कुल दो लोग मीटिंग में आए हैं। कहां लिखा है? अरे सर देखो ना। उसने बोला ना साफ-साफ कि मीटिंग हुई हमारी। उसने साफ-साफ बोला इन अ मीटिंग ऑफ ऑडिट कमेटी दो डायरेक्टर प्रेजेंट थे पर एक डायरेक्टर नॉन एग्जीक्यूटिव है एक इंडिपेंडेंट है। एक डायरेक्टर नॉन एग्जीक्यूटिव है एक इंडिपेंडेंट है। मैंने क्या बोला कि यहां पर एटलीस्ट दो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने चाहिए थे। कितने इंडिपेंडेंट होने चाहिए थे? दो। इनके पास क्या आया? इनके पास आया एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और एक नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर। क्या होना चाहिए था? दो इंडिपेंडेंट होने चाहिए थे। क्या मीटिंग वैलिड है? बोल दो मीटिंग वैलिड है। हां या ना? बोलो मीटिंग वैलिड है। बोल रहा है मीटिंग वैलिड है। अरे सर दो इंडिपेंडेंट होने चाहिए थे। बेटा नासिर आलम तुम क्वेश्चन का जरूर नास पीटोगे। नास पीटोगे। पीट दिया बेटा तूने नास। नास पीट दिया सारा। अच्छा खासा सीधा सीधा क्वेश्चन चल रहा था। अच्छा खासा सीधा सीधा क्वेश्चन चल रहा था। एकदम गेम पलट दी भाई ने। सरासर गलत कर दिया। मीटिंग वैलिड नहीं है। नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दो तरीके के होते हैं। बताया था क्लास में। एक इंडिपेंडेंट होता है और एक नॉन इंडिपेंडेंट होता है। यस। एक इंडिपेंडेंट होता है। एक नॉन एग्जीक्यूटिव नॉन इंडिपेंडेंट होता है। सॉरी सॉरी करता रहेगा पेपर में और नंबर कट जाएंगे इतने में। करता रहियो। सॉरी सॉरी सॉरी सॉरी पेपर में सॉरी लिखने के नंबर नहीं मिलेंगे बेटा तेरे को। ध्यान रखियो। सॉरी लिख के नंबर मिलते हो तो फिर तो शीट पे शीट भर दियो। सॉरी लिख के। एआई आर वन आएगा कि नहीं? कह सर चलो अगला क्वेश्चन करते हैं बच्चों। कोई बात नहीं। कोई बात नहीं। गलती इंसान से होती है। कोई बात नहीं। कोई बात नहीं। गलती होती है बेटा। अगर गलती ज्यादा कर दो तो अटेम्प्ट एक और आ जाता है। कोई बात नहीं बेटा। अगली बात को ध्यान से देखेंगे। ये तो डायरेक्टरशिप का है यार। ये तो डायरेक्टरशिप का है। ये हो गया सर। ये तो हो गया। पर एक क्वेश्चन इसके अंदर और भी है। वो कौन सा है? बता रहा हूं। रिस्क मैनेजमेंट कमेटी का कंपोज़शन। आओ चलो अब इसे पढ़ लेते हैं भाई। अब इसे पढ़ लेते हैं। रिस्क मैनेजमेंट कमेटी का कंपोज़शन। ठीक है? ठीक है? रिस्क मैनेजमेंट कमेटी में कौन है? अगला टॉपिक यही पढ़ा रहा हूं और क्लास में पढ़ाया हुआ है। कोई ऐसा नहीं है जो अभी करा रहा हूं बेटा। ठीक है? रोल ऑफ ऑडिट कमेट ये रूल्स यहां पर डिफाइंड है। रोल बढ़िया तरीके से जो बताया गया है ना जो रोल बढ़िया तरीके से बताया गया है। वो एकदम सोयाबीन चाप। अरे सर खाने की बात मत करो। अच्छा खाने की बात नहीं करनी। सॉरी सॉरी सूर्य सूरी मेरी बीवी ने मेरे को नया डायलॉग सिखाया। नया डायलॉग सिखाया। बताओ हां वही आएगा पेपर में यस हैं। जैसे वही आएगा पेपर में सूर्य। चलो बात को समझते हैं। क्या सर? फिर आती है हमारे पास एक कमेटी जिसे बोलते हैं रिश्ते एकदम बढ़िया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है? स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी। फिर से बोला तीन डायरेक्टर होने चाहिए सर यही कॉपी कर दो। ठीक है? इसके बीच में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर चाहिए और अगर कंपनी के पास आउटस्टैंडिंग एसआर है तो हमारे को आउटस्टैंडिंग एसआर है तो हमारे को क्या चाहिए? 2/3 आईडी चाहिए। 2/3 आईडी कब चाहिए? अगर आउटस्टैंडिंग शेयर्स अपने पास निकल कर आते हैं। फिर हमने देखा कि सर इसके साथ-साथ चेयर पर्सन एक नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर होना चाहिए। और साथ ही साथ जो चेयर पर्सन है कह सर शैल बी प्रेजेंट मतलब प्रेजेंट होना ही चाहिए। हंस के रो के प्रेजेंट होना चाहिए भाई को वहां पर। इसके साथ-साथ हमने देखा स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी की साल में एक मीटिंग होनी चाहिए। उसके साथ-साथ कह रहा सर बाकी का काम धंधा। मैंने कहा बता देंगे। बता देंगे। कह रहा सर कोई खास नहीं पूछा गया स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी को पर कोई बात नहीं। अब बात आती है अगली जिसे बोलते हैं रिस्क मैनेजमेंट कमेटी। रिस्क मैनेजमेंट कमेटी का मतलब है कि जहां पर आपके पास कम से कम मिनिमम तीन डायरेक्टर होने चाहिए। कितने डायरेक्टर होने चाहिए? मिनिमम तीन डायरेक्टर चाहिए। जिसमें से एक इंडिपेंडेंट क्या होना चाहिए? एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होना चाहिए। मिनिमम तीन डायरेक्टर और एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर। अगर आउटस्टैंडिंग स्पेशल राइट वाले इक्विटी शेयर्स निकल कर आ गए तो कह रहा सर तो कोई बात नहीं। 2/3 ऑफ पीपल 2/3 ऑफ़ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर यहां पर होने चाहिए। अब एक मिनट कह रहा सर मैं एक मिनट कह रहा सर आपके पास एक क्वेश्चन के अंदर चेंज है क्या चेंज है एक छोटा सा चेंज है अगर आपने गड़बड़ कर दी तो वहां पर नंबर कट जाएंगे फिर आपको लगेगा बिल्कुल सही लिखा था सर मैंने तो पता नहीं नंबर कहां से कट गए देखो जहां पर हम लोग बात करते हैं के सर यहां पर डायरेक्टर की बात नहीं हो रही है अच्छा रिस्क मैनेजमेंट कमिटी में जो वर्ड यूज किया जा रहा है दैट इज मेंबर्स दैट इज मेंबर। बाकी जगह पे क्या बोल रहा है? डायरेक्टर। डायरेक्टर डायरेक्टर यहां क्या बोल रहा है? मेंबर मेंबर मेंबर अच्छा कह रहा है मेंबर होने चाहिए कितने? कह रहा है सर कम से कम तीन। सर फर्क क्या है? और इन तीन मेंबर्स में से मेजॉरिटी मेंबर ज्यादातर मेंबर क्या होने चाहिए? आपके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से होने चाहिए। मेजॉरिटी कहां से आनी चाहिए? बोर्ड ऑफ डायरेक्टर से आनी चाहिए। और एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होना चाहिए। सबसे पहले फर्क समझ गए इन सबके अंदर? जल्दी बोलो भाई। क्या सब बच्चा पार्टी इसके बीच में फर्क समझ गई? डिफरेंस समझ गए? क्या सर? 23/3 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स होने चाहिए। अगर आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर्स हैं। जो चेयर पर्सन है वो कौन होने चाहिए? बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में से कोई होना चाहिए। अच्छा बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में से कोई होना चाहिए। इसके साथ-साथ साल भर में दो मीटिंग इधर एक मीटिंग है एक मीटिंग है। उधर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स वाला फंडा है। मिक्स मत कर लेना इसको। जबरदस्ती इसका मैंगो शेक मत बना देना। कह रहा है टू मेंबर्स और वन थर्ड ऑफ़ मेंबर व्हिच एवर इज हायर जिसके बीच में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का होना जरूरी है। कह रहा सर इसके साथ-साथ जो भी मीटिंग आपकी होती है वो क्या करनी है? कह रहा है सर मीटिंग कैसे भी करो पर दो मीटिंग के बीच में नॉट मोर देन 100 एंड 80 डेज का गैप नहीं होना चाहिए। कह रहा है रोल जो होगा मैंने कहा रोल का क्या है? बढ़िया से लगा दो कोई भी कह रहा सर रोल जो होता है वो क्या है रिस्क को रिव्यू करना रिस्क मैनेजमेंट प्लान बनाना और जैसे कि साइबर सिक्योरिटी कवर आजकल तो भाई डेटा प्रोटेक्शन को लेकर भी बड़ी सारी बातें हो रही है। क्या सर बाकी हमने सर आपको बता दिया है पार्ट डी के अंदर लिखा हुआ है। चलो अब एक और क्वेश्चन पे आता हूं। गड़बड़ मत करना। झोल मत करना। झोल करा। झोल करा तो दिक्कत में फंस जाओगे। बेटा रिस्क मैनेजमेंट कमेट का क्या पूछ रहा है? कंपोजशन पूछ रहा है। क्या पूछ रहा है? कंपोजशन पूछ रहा है। फ्री में नंबर दे रहा है। अगर क्वेश्चन को सही से समझ लोगे। कब का है सर ये? अरे ये क्वेश्चन भी अभी-अभी का है भाई। 2024 जून का क्वेश्चन पेपर आप सबके सामने है। ध्यान से देखेंगे। बच्चा पार्टी कंपोजशन ऑफ रिस्क मैनेजमेंट कमेट। रिस्क मैनेजमेंट कमेट रिस्क मैनेजमेंट कमेट में कंपोजशन पूछ रहा है। क्या पूछ रहा है? कंपोजशन पूछ रहा है। कम से कम तीन मेंबर तीन मेंबर डायरेक्टर मत लिख देना कट जाएगा वहां पे। इसके साथ-साथ मेजॉरिटी बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के होंगे और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने चाहिए। कितने? कह रहा है सर एटलीस्ट एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होना चाहिए। द डिफरेंस ट्राई टू अंडरस्टैंड। एंड ट्राई टू आई मीन डिस्क्रिमिनेट की डिफरेंस फर्क क्या पूछ रहा है वो एक बाकी जगह डायरेक्टर लिखा है यहां मेंबर लिखा है उसे पता है गलती करोगे मेंबर और डायरेक्टर में फर्क होता है अगर आपकी कंपनी पे आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर्स हैं। बाकियों में क्या लिखा? उसने लिखा आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर्स हैं तो टू तो बाकी के अंदर 2/3 इंडिपेंडेंट होने चाहिए। यहां क्या बोल रहा है? अगर आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर्स हैं भैया तो आपकी कंपनी में 2/3 बंदे क्या होने चाहिए? इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होने चाहिए। समझ गए डिफरेंस को? बोलो बच्चा पार्टी क्या डिफरेंस को समझ गए क्या? गड़बड़ तो नहीं करोगे? पक्की बात नहीं। पक्की बात। कोई गड़बड़ नहीं करेगा ना? ठीक है। चकाचक है सबको। क्या सर? चकाचक है तब तो आगे बढूंगा। गड़बड़ मत करके आना। बड़ा सिंपल तरीके से चले अपन। क्या सर? ठीक है। इसके साथ-साथ अब हम बढ़े थे आगे। अब हम बढ़े थे थोड़ा सा और क्या सर? इसके बाद हमने बात करी थी और मैंने आपको बताया भी था कि कंप्यूटर सेक्रेटरी ऑडिट कमेटी के चेयर पर्सन होते हैं और इसके साथ-साथ मैक्सिमम नंबर ऑफ डायरेक्टरशिप्स पे बात आ गई। या सर अगर कोई भी इंसान किसी भी कंपनी में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनना चाहता है। ठीक है? कोई भी बंदा अगर किसी भी कंपनी में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनना चाहता है तो ज्यादा से ज्यादा ज्यादा से ज्यादा ज्यादा से ज्यादा सेवन लिस्टेड एंटटीज के अंदर आप इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बन सकते हो। अगर आप कभी भी कोई होल टाइम डायरेक्टर या मैनेजिंग डायरेक्टर कहीं पर हो तो आप एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर को कहां रख सकते हो? मैक्सिमम तीन लिस्टेड एंटिटी। मैक्सिमम तीन लिस्टेड एंटिटी में। यस। अगर आप ऑलरेडी किसी कंपनी में क्या हो? कह रहा है सर आप ऑलरेडी किसी कंपनी में होल टाइम डायरेक्टर हो या मैनेजिंग डायरेक्टर हो तो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की लिमिट कितनी हो गई? तीन। डायरेक्टर एक बार क्या हो सकता है? किसी भी 10 कमेट के अंदर चेयर पर्सन हो सकता है और सॉरी एक 10 कमिटीज में मेंबर हो सकता है। मैं भी कहूं उल्टा बोल रहा हूं यार। है ना? 10 कमेट के अंदर वो मेंबर हो सकता है और ज्यादा से ज्यादा पांच कमेटी के अंदर वो चेयर पर्सन हो सकता है। कह रहा ठीक है। कह रहा है सर अगर मैं बात करता हूं तो यहां पर अगर कभी भी हम इस लिमिट को काउंट करेंगे तो इस लिमिट के अंदर कुछ कंपनीज़ को नहीं लेते। कौन-कौन सी? क्या सर आपके पास कोई भी कंपनी जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हो, फॉरेन कंपनी हो, हाई वैल्यू डे कंपनी हो, सेक्शन कंपनी हो इसको काउंट नहीं करेंगे। पर बच्चा पार्टी एक छोटा सा क्वेश्चन आपके पास पब्लिक कंपनी है। वो पब्लिक कंपनी अनलिस्टेड कंपनी है। पब्लिक कंपनी है पर पब्लिक कंपनी अनलिस्टेड कंपनी है। क्या आप उसमें काउंट करेंगे नहीं करेंगे? क्या उसमें लिमिट ऑफ डायरेक्टरशिप को काउंट करेंगे कि नहीं करेंगे? जल्दी बोलो। सर पब्लिक कंपनी है पर पब्लिक कंपनी क्या है? अनलिस्टेड है। काउंटिंग होगी या नहीं होगी? सर अनलिस्टेड है तो काउंट करेंगे। ये तो कह रहा है सर आप चाहे किसी भी तरीके से कमेटी जिसके अंदर डायरेक्टर इज सर्विंग एस पब्लिक लिमिटेड कंपनी के अंदर वेदर लिस्टेड ऑ नॉट शैल बी इंक्लूडेड। पब्लिक कंपनी को तो मेरे को लेना ही लेना है भाई। नहीं लिस्टेड हो अनलिस्टेड हो दोनों में लेना है। कह रहा है ठीक है। अब ये फंडा क्लियर है। ये फंडा क्लियर है सर। ये फंडा क्लियर है तो आपको याद होगा कि अपन ने मॉड्यूल के अंदर इसका एक क्वेश्चन करा था। है ना? ये चैप्टर पूरा का पूरा एक क्लास में करा दो। ये तो मुझे पॉसिबल नहीं लग रहा है। नहीं लगा। मेरे को नहीं लग रहा है कि हम लोग आज में ये चैप्टर निपटा देंगे। बेटा ज्यादा से ज्यादा रिलेटेड पार्टी और कर लेंगे। एग्जाम ओरिएंटेड करेंगे तो बात अलग है। चलो ठीक है। अब एक काम और करते हैं। मैं आपको सबसे पहले आपके सामने मॉड्यूल में दिया हुआ क्वेश्चन अगर आपको ये याद आ रहा है मिस्टर ए एबीसी कंपनी के डायरेक्टर हैं। ठीक है? और उसके बाद वो ऑडिट कमेटी के चेयर पर्सन है। यहां पर आपको बताया गया था कि अगर कोई भी इंसान ऑडिट कमेटी और स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी में है तो इट शैल बी कंसीडर्ड अलोन। बेटा अगर आप ऑडिट कमेटी में भी हो और आप स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी में भी हो यानी कि जैसे ये भाई साहब ऑडिट कमेटी में भी हैं, स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी में भी हैं तो ये दो काउंट करेंगे या एक काउंट करेंगे। इतना बता दो। चलो देख लेता हूं कितना याद है तुम लोगों को। अगर कोई भी इंसान यहां पर है बच्चों जो ऑडिट कमेटी में भी है, स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी में भी है तो हम उसे दो काउंट करेंगे या एक काउंट करेंगे? जय सर इट शैल बी कंसीडर्ड एस टू और वन देख लेते हैं क्या कहना है बच्चों का एक ओए होए होए ओए होए होए दिल खुश बीतता है ये भाई खुशता है ये भाई देखो जैसे यहां यहां पर भी हमने देखा था कि ये भाई साहब चेयरमैन है एक्स वाई जेड के और चेयरमैन है स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी के। एक बंदे को कह रहा है टोटल चेयर पर्सनशिप टोटल कितनी जगह पर चेयर पर्सन है? चार। क्योंकि ऑडिट और स्टेक होल्डर को एक मान रहे हैं। अगर आप ऑडिट में हो तो ऑडिट के साथ स्टेक होल्डर फ्री फ्री फ्री। अच्छा अब छोटी सी बात। अगर आप कभी भी बात करते हो अगर आप कभी भी बात करते हो तो वैसे तो आपको सेवन लिस्टेड कंपनीज में अलाउड है। ठीक है? कह रहा पर अगर आप किसी भी कंपनी के अंदर क्या हो? कह रहा सर आपके पास किसी भी कंपनी में आप होल टाइम डायरेक्टर या मैनेजिंग डायरेक्टर हो तो आपकी चेयर पर्सन जो है ना चेयर पर्सन जो है कह सर वो सॉरी आपकी लिमिट जो होगी वो रिड्यूस हो जाएगी। ठीक है कैसा अच्छा अब एक और चीज बेटा यहां पर एक फंडे को और समझना आपने एक चीज पर ध्यान दिया नहीं दिया पता नहीं आई डोंट नो पर एक डिफरेंस और भी था वो क्या डिफरेंस था कि आपके पास ऊपर वाली जो कंपनी है वो एक लिस्टेड कंपनी है पर नीचे वाला जो टॉपिक है नीचे वाला जो क्वेश्चन है दैट इज अ लिस्टेड कंपनी एक्स व जी कंपनी लिस्टेड कंपनी नहीं है पर क्या हम उसे काउंट करेंगे कि नहीं करेंगे करेंगे। अगर कोई कंपनी लिमिटेड लिखा हुआ है बोले तो पब्लिक कंपनी है। पब्लिक कंपनी है। क्या पब्लिक कंपनी अगर आपके पास है वो लिस्टेड नहीं है उसे काउंट करेंगे ना? काउंट करेंगे ना? क्या सर? बिंदास काउंट करेंगे। बिंदास काउंट करेंगे। ठीक है? तो अब एक काम करते हैं। मुझे नहीं आता अब ये क्वेश्चन। अब अपना दिमाग खर्च करो और मुझे बताओ क्या है क्या नहीं। अपना दिमाग खर्च करो और मुझे बताओ। मैंने तो इंडिपेंडेंट डायरेक्टर वाला पॉइंट बताया। इंडिपेंडेंट वाला। हां। वैसे तो ये बहुत पुराना है। ये एडवाइबल नहीं है मेरी साइड से। पर अगर आपने कंपनीज़ एक्ट पढ़ा है। अगर आपने कंपनीज़ एक्ट पढ़ा है। अगर मैं इसे रिलेट करूं देखो वैसे तो ये रिलेट करना मेरे लिए ठीक नहीं। ठीक है? क्योंकि पूरे का पूरा यहां पर फॉल नहीं कर रहा। पूरे का पूरा अपने पास फॉल नहीं कर रहा ना। पर मेरे पास जो चीज है वो मैं पूछ लेता हूं। मेरे पास जो क्वेश्चन है मेरी बारी के लिए एक साल पुराना क्वेश्चन पूछने का लॉजिक नहीं है। मैक्सिमम लिमिट ऑफ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर अगर आप ऑलरेडी किसी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हो। बच्चों क्वेश्चन क्या पूछ रहा है? अगर आप ऑलरेडी है ना अगर आप ऑलरेडी किसी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हो तो कितनी कंपनियों में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हो सकते हो? आप ऑलरेडी एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हो। अब आप कितनी कंपनीज़ में और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हो सकते हो? बोलो हां आता है आता है सर आता है कि नहीं आता है भाई अच्छा परेशान मत होना अगर इन एनी केस आपको कोई कंपनीज़ एक्ट का छोटा-मोटा क्वेश्चन यहां देखने को मिल जाए कंपनीज़ एक्ट का कंपनीज़ एक्ट का देखने को मिल जाए क्या सर तीन में हो सकते हैं मैक्सिमम मैक्सिमम तीन अगर एमडी है तो मैक्स मैक्सिमम तीन में हो सकते हैं। उससे ज्यादा में कतई नहीं होंगे सर। यस कतई नहीं। अच्छा अब फिलहाल जो क्वेश्चन है क्या सर ये भाई साहब चेयरमैन है। चेयरमैन है। हां चेयरमैन है। ये होल टाइम डायरेक्टर है एक्स वजी लिमिटेड के अंदर। ठीक है। लिस्टेड कंपनी नहीं है। ठीक है? P लिमिटेड के अंदर ये मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। फिर ये एक मैनेजिंग डायरेक्टर है केएलएम के अंदर। ठीक है सर कमेटी लिखा है कुछ कमेट नहीं लिखा कुछ कमेटी नहीं लिखा और मेंबर है नॉमिनेशन रिमुनरेशन कमेटी के तो आपके अकॉर्डिंग ये भाई साहब तीन जगह पर सॉरी एक जगह मैनेजिंग डायरेक्टर दूसरी जगह होल टाइम डायरेक्टर तीसरी जगह मैनेजिंग डायरेक्टर और चौथी जगह पर ये कमेटी के मेंबर है। चलो भाई मैं एक छोटी सी बात आपसे पूछ लेता हूं। एक क्वेश्चन मेरे लिए रिलेट कर रहा है। बाकी तो ठीक है। कंपनीज़ एक्ट वाला फंडा है। पर एक छोटा सा क्वेश्चन मेरे लिए रिलेट कर रहा है। वो मैं सिर्फ उतना पूछ लेता हूं। वैसे तो बहुत ज्यादा पुराना है कि वैसे तो बात है टोटल नंबर ऑफ डायरेक्टरशिप की कि एक बंदा मैक्सिमम कितनी कंपनी में डायरेक्टर हो सकता है। ठीक है? ऐसी कुछ लिमिट आपने ऑलरेडी वैसे तो पढ़ी होगी। पढ़ी होगी। कहां पढ़ी होगी? कंपनी एक्ट का कुछ सेक्शन याद है? कंपनी एक्ट का कुछ सेक्शनवेक्शन याद है कि 20 कंपनी सेक्शन नंबर 165 कि एक बंदा ज्यादा से ज्यादा 20 कंपनी के अंदर डायरेक्टर हो सकता है इंक्लूडिंग आपकी अल्टरनेट डायरेक्टरशिप्स बस उसके अंदर 10 पब्लिक कंपनीज़ मैक्सिमम हो सकती है। ऐसा कुछ पड़ा है। अगर ऐसा कुछ आ भी जाए तो डरना मत। ये वैसे बहुत पुराना है तो मैं एडवाइबल नहीं है मेरे लिए भी। पर मुझे सिर्फ इतना बता दो अगर कोई भी इंसान एक कमेटी के अंदर कोई भी एक बंदा कितनी कमेटी में मेंबर हो सकता है? एक बंदा कितनी कमेटी में मेंबर बन सकता है? एक बंदा कितनी कमेटीज में मेंबर बन सकता है? कह रहा सर बिंदास तरीके से बिंदास तरीके से सर वो 10 कमेट में मेंबर हो सकता है। बस ठीक है। मुझे जो पूछना था मैंने वह पूछ लिया। बाकी यह ज्यादा पुराना है। ऐसे कंपनी एक्ट का टच हो सकता है। सीएमएसएल के पेपर में देखने को पहले भी मिलता था। पर अभी ना भी दिखे कोई बात नहीं अच्छी बात है। सर इसके अलावा अब हम बात करते हैं रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन के बारे में जो हमने अभी भी बात करी कि रिलेटेड पार्टी अगर है अगर पार्टी कर रहे हो तो रिश्तेदारों से पहले का सेक्शन आएगा। यानी कि सेक्शन टू सब सेक्शन 76 यहां पर बात करी कोई भी बंदा जो प्रमोटर ग्रुप का हो या तो फिर कोई भी इंसान जो 10% से ज्यादा आपकी कंपनी में होल्ड करता है वो आपके लिए रिलेटेड पार्टी है। फिर कह रहा है सर अरे एक मिनट भाई एक मिनट मीम नहीं दिखाना इस टाइम पे रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन का मतलब है कि कोई भी एक ट्रांजैक्शन जहां पर किसी भी रिसोर्स सोर्सेस सॉरी रिसोर्स कोई भी सर्विज गुड्स एंड सर्विज इसकी बात हो रही है क्या सर और साथ ही साथ जहां पर कोई भी एक लिस्टेड एंटिटी अपनी सब्सिडरी के साथ और दूसरी तरफ किसी और बंदे के साथ कोई ट्रांजैक्शन करने जा रही है कह रहा ये सारी की सारी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है मैंने कहा कब कह रहा सर जैसे कि सिक्योरिटी इशू करना मैंने मैंने कहा सिक्योरिटी इशू करना बोले तो मतलब सिक्योरिटी इशू करना बोले तो कह रहे सर आईसीडीआर में नहीं पढ़ा क्या अभी अभी तो पिछला चैप्टर पढ़ाते हैं अगर आप किसी भी बंदे और फिर स्क्रीन स्विच करना मैं भूल गया ओए होए होए ये मेरी स्क्रीन भी बड़ी भुलक्कड़ है मेरी स्क्रीन भी बड़ी भुलक्कड़ है भाई बड़ी भुलक्कड़ है बड़ी भुलक्कड़ है बार-बार भूल जाती है रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन चैप्टर की शुरुआत में भी आपको बताया अभी के लिए अभी के लिए इधर आ जाओ। यहां पर इन्होंने बोला कि सर ये सारी की सारी जो ट्रांजैक्शन है ये रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। कब नहीं है कि अगर आप कभी भी प्रेफरेंशियल बेसिस पर आईसीडीआर के अंदर क्या करते हो? शेयर इशू करते हो। प्रेफरेंशियल बेसिस पर प्रेफरेंशियल बेसिस पर। अगर आप कभी भी बात करते हो कॉर्पोरेट एकशंस की। कॉर्पोरेट एकशंस की। यस। कभी भी आप बात करते हो कॉर्पोरेट एक्शन की तो कह रहे है सर जैसे कि डिविडेंड देना भाई सीधी सीधी बात है भाई सीधी सी बात है डिविडेंड देना किसी तरीके से शेयर्स को डिवाइड करना या कंसोलिडेट करना याद है बताया था छोटा सा एग्जांपल पैसे खुले करा लो पैसे खुले करा लो हां पैसे खुले करा लो या फिर पैसे को कंसोलिडेट कर लो इसके साथ-साथ राइट इशू कर रहे हो बोनस इशू कर रहे हो बायबैक कर रहे हो तो अगर आपने किसी से बायबैक कर लिया इसका मतलब यह नहीं है कि रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन हो ऐसा नहीं माना जाता। अगर कभी भी फिक्स्ड डिपॉजिट ले लिया किसी बैंक ने, एनबीएफसी ने कह रहा सर तो सर ऐसे मामले में वो रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन नहीं है। रिलेटेड पार्टी होता कौन है सर? रिलेटेड पार्टी है कौन? पहले ये बताओ। मैंने कहा कोई भी डायरेक्टर या डायरेक्टर का रिश्तेदार केएमपी या केएमपी का रिलेटिव कोई भी एक ऐसी फर्म हो एक ऐसी फर्म हो जिसके अंदर आपकी कंपनी का डायरेक्टर आपकी कंपनी का मैनेजर या उनका रिश्तेदार पार्टनर हो कह रहा है सर कोई प्राइवेट कंपनी हो जिसके अंदर आपकी कंपनी का डायरेक्टर आपकी कंपनी का मैनेजर या उनका रिश्तेदार क्या है मेंबर है या डायरेक्टर है कह रहा है कोई पब्लिक कंपनी हो अच्छा देखो कुछ बातें ऐसी है जो रिपीट हो रही है याद करने में आसानी होंगी डायरेक्ट डायरेक्टर मैनेजर और ह रिलेटिव कुछ जगहों पर रिलेटिव है कुछ जगहों पर रिलेटिव नहीं है सावधानी भरते पब्लिक कंपनी है तो आप 2% से ज्यादा की पेड अप शेयर कैपिटल वहां पर होल्ड करते हो तो एक बॉडी कॉर्पोरेट है जो जैसा आप कहते हो मतलब वैसा आपके इशारे पे काम करती है ओके पर बच्चा पार्टी एक छोटी सी बात बताओ कल को आप कंप्यूटर सेक्रेटरी बन जाओगे जैसा आप बोल रहे हो सामने वाला ऑर्गेनाइजेशन वैसा बिहेव कर रहा है तो ऐसे मामले ले के अंदर ऐसे मामले के अंदर क्या आप और वो रिलेटेड पार्टी हो गए क्या बेटा कल को आप बड़े कंप्लीटरी बन जाते हो भाई बड़े कंपनी बन गए भाई भाई एग्जीक्यूटिव पास कर लिया फिर फाइनल निकाल लिया बढ़िया पैकेज एकदम जैसा बोल रहे हो अपनी फर्म खोल ली कोई कंपनी है जैसा आप बोलते हो वैसा ही करती है तो क्या आप और वो कंपनी रिलेटेड पार्टी हो गए हां या ना आपने प्रोफेशनल कैपेसिटी में एडवाइस दी तो आप और वह कंपनी रिलेटेड पार्टी हुए कि नहीं हुए कह सर नहीं हुए क्यों नहीं हुए? अरे सर क्योंकि अपन ने तो प्रोफेशनल कैपेसिटी में दिया ना। अच्छा कह रहा सर कोई भी बॉडी कॉर्पोरेट है जिसकी होल्डिंग सब्सिडरी एसोसिएट जो एक होल्डिंग कंपनी है। एक होल्डिंग कंपनी है एक्स। उसकी सब्सिडरी कंपनी है ए और उसकी सब्सिडरी कंपनी है बी। तो ए बी आपस में रिलेटेड पार्टी हो गई। क्या सर कोई भी कंपनी जिसमें आपने जिसने आपकी कंपनी में जम के पैसा लगाया शार्क टैंक की तरह शार्क टैंक की तरह क्या सर शार्क टैंक की तरह उसके साथ-साथ मैंने बताया था कि अपन तेरे को दे रहे हैं अपना इंडिपेंडेंट डायरेक्टर तू हमारे को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर दे दे कह रहा सर इसके साथ-साथ हमने एक बात करी रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन कब हमारे लिए इंपॉर्टेंट या कब हमारे लिए मटेरियल हो जाती है जब आपका जो अमाउंट है वो 100 करोड़ 1000 करोड़ और 10% ऑफ एनुअल टर्नओवर इन दोनों में से क्या कैलकुलेट करेंगे? जो लोअर होगा लोअर माने पजामा यानी कि जो कम होगा पजामा नीचे पहनते हैं ना तो जो कम होगा बेटा वहां पे उस अमाउंट को निकालेंगे। अगर आप उस अमाउंट को पार कर रहे हो तो दैट इज मटेरियल रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन। उस अमाउंट को पार नहीं कर रहे हो उस अमाउंट से पीछे हो तो दैट इज लोअर उससे कम। कह रहा अच्छा ठीक है। कह रहा है सर अगर आप कभी भी क्या कर रहे हो? इस लिमिट को अपन ने क्या कर दिया? कह रहा है कोई भी पेमेंट आप कर रहे हो रिलेटेड टू ब्रांड यूसेज और रॉयल्टी अगर दी जा रही है और किसी भी बंदे को यह पेमेंट हो रही है मोर देन 5% ऑफ एनुअल कंसोलिडेटेड टर्नओवर तो ये बात क्या निकल कर आती है के सर ये फंडा है अच्छा ब्रांड यूसेज पे बात आ गई तो सर तो 5% यस अदरवाइज 10% अदरवाइज 10% 10% देखो लेफ्ट वाली जो लिमिट है उसके अंदर फंडा बड़ा सिंपल था बेटा लेफ्ट वाली लिमिट में अपन बात कर रहे थे 10% ऑफ़ एनुअल कंसोलिडेटेड टर्नओवर और ₹1000 करोड़ दोनों को कैलकुलेट करके जो भी कम है तो वो मटेरियल ट्रांजैक्शन है। पर कोई भी ट्रांजैक्शन अगर आप रिलेटेड पार्टी को कर रहे हो रिलेटेड टू ब्रांड यूसेज या रॉयल्टी टर्म दिखता है तो 5% ऑफ़ एनुअल कंसोलिडेटेड टर्नओवर को कैलकुलेट कर लेना। इसके ऊपर अगर याद हो तो एक प्रैक्टिकल भी करवाया। मॉड्यूल में था एक प्रैक्टिकल करवाया था। थोड़ा याद है कि नहीं है? हां या ना तो बोल दो कम से कम। प्रैक्टिकल याद है? नहीं है। भूल गए। अरे भाई भूलो मत। भूलो मत। प्रैक्टिकल को चलो कर लेना। प्रैक्टिकल को चलो कर लेना। तो रिलेटेड पार्टी इस बार के लिए अच्छा लग रहा है। कह रहा है रिलेटेड पार्टी को सबसे पहले क्या करना है? ऑडिट कमेटी का अप्रूवल लेना है। कह रहा सर ऑडिट कमेट का अप्रूवल लेते हुए आप ओमनीबस अप्रूवल भी ले सकते हो। ओमनीबस बोले अप्रूवल बोले तो कह रहा सर कि अपने अपन ने क्या किया ओमनीबस अप्रूवल सर रिचार्ज की तरह जैसे साल भर का रिचार्ज करा लेते हैं ना वैसे ही तो ऑडिट कमेट सबसे पहले क्राइटेरिया बनाएगी कि ओमनीबस अप्रूवल कब दिया जाएगा। उसके बाद देखेंगे क्या आपको जरूरत है ऐसे अप्रूवल की और आपको अप्रूवल देते हुए साफ-साफ स्पेसिफाई कर देंगे कि कौन रिलेटेड पार्टी है उसके साथ क्या कॉन्ट्रैक्ट प्राइस है जो भी टर्म्स एंड कंडीशंस है आपको बता देंगे और इसके साथ-साथ रिव्यू करते रहेंगे क्वार्टरली बेसिस पर क्वार्टरली बेसिस पर यस क्वार्टरली बेसिस पर कि हमने जो पॉलिसी बनाई है उसमें कितने लोग उसे फॉलो कर रहे हैं आप मान भी रहे हो या नहीं एक बार अगर ओमनीबस अप्रूवल दे दिया गया तो वो मैक्सिमम एक साल के लिए होगी जितनी भी मटेरियल रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शंस है उनके अंदर क्या करना होगा बच्चा पार्टी पहले उसका अप्रूवल लेना ठीक ठीक है कह रहा सर अब अप्रूवल लेना होगा और सबसे पहली बात अगर अगर आप अपनी कोई भी रिलेटेड मटेरियल रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन करने जा रहे हो या आपने अगर अपनी मटेरियल रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन को मॉडिफाई कर दिया मॉडिफाई करने का मतलब मैंने कहा कोई चेंजेस अगर आप लेकर आ गए तो शेयर होल्डर अप्रूवल लेना मत भूलना लॉ कह रहा है शेयरहोल्डर अप्रूवल हां और जब ये अप्रूवल आप लोगे तो इस समय पर कोई भी रिलेटेड पार्टी यहां पर इंटरफेयर करने वाली नहीं है। रिलेटेड पार्टी इसके बीच में आपके यहां पर आके वोट नहीं करेगी। सर ध्यान रख लेना। कह रहा है ऑडिट कमेट का अप्रूवल आपको नहीं चाहिए। मैंने कहा कब नहीं चाहिए? कह रहा है शेयर होल्डर अप्रूवल। मैंने कहा वो भी नहीं चाहिए। कब? जब ट्रांजैक्शन दो सरकारी कंपनियों के बीच में हो रही है। जब एक होल्डिंग कंपनी और उसकी होली ऑन सब्सिडरी के बीच में हो रही है। क्या या तो फिर एक कोई होल्डिंग कंपनी ओके उस होल्डिंग कंपनी की एक होली ऑन सब्सिडरी वन है। एक होली ऑन सब्सिडरी टू है। ये दोनों आपस में कोई ट्रांजैक्शन कर रही है और इनके अकाउंट्स कंसोलिडेट हो के होल्डिंग कंपनी की जनरल मीटिंग में रखे जाते हैं। तो लॉ कहता है अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं है। यहां पर एक अमेंडमेंट आई थी। यहां पर एक अमेंडमेंट आई थी। अभी ताजीताजी वह अमेंडमेंट बताई है। क्या याद है वो अमेंडमेंट? सच्चा पार्ट बाप सपोस्ता भाई और बहन पता ही यहां एक अमेंडमेंट आई थी। आपको वो अमेंडमेंट याद भी है कि नहीं है? कुछ याद है ऐसा? कुछ ऐसा पढ़ा है आपने मेरे साथ? यहां पर इसे काटकर 5 की जगह टू कर दिया गया था। टू वर्किंग डेज कर दिया गया था। प्रायर इंटिमेशन इसके अंदर दो तरीके के दिन काउंट नहीं होते बेटा। दो तरीके के दिन कौन से काउंट नहीं होते? माइनस डेट ऑफ इंटेशन एंड डेट ऑफ मीटिंग। डेट ऑफ इंटेशन एंड डेट ऑफ बोर्ड मीटिंग। ये अमेंडमेंट थोड़ी सी याद होगी। अगर नहीं याद तो कोई बात नहीं याद कर लेना इसे अच्छे से याद है रायता तो नहीं फैलाओगे इसका हां ठीक है रायता मत फैलाना बेटा इसका अच्छा अब इसके साथ-साथ क्योंकि ये रटने वाली चीज है तो बेटा इसलिए नहीं बता रहा हूं फिर उसके बाद कुछ चीजें ऐसी हैं जो 30 मिनट्स पे बतानी है कुछ ऐसी है जो आपको पहले बतानी है कब बताना है कैसे बताना है इसमें मैं ज्यादा इंटरेस्टेड हूं भी तो अब क्या बताओगे आप? अब मैं आपको एक और चीज बताता हूं। मतलब रादर देन ये चीजों को बताने से अच्छा है कि बेटा ये 30 मिनट्स में बता देना। ये 20 मिनट्स में बता देना। नहीं एक टॉपिक कुछ जबर तरीके का कराता हूं। जबर तरीके का टॉपिक करते हैं। उसके बाद सेशन खत्म कर देंगे। हैं? हां। कॉर्पोरेट गवर्नेंस रिक्वायरमेंट्स रिलेटेड टू मटेरियल सब्सिडरी। क्या सर? बढ़िया टॉपिक है। ये बढ़िया। ये बढ़िया टॉपिक है। प्रायर इंटिमेशन तो ये रहा। प्रायर इंटेशन तो सभी कर रहे हैं। अब अगर मैं कॉर्पोरेट गवर्नेंस की बात करता हूं। मटेरियल सब्सिडरी कौन सी है? अगर बेटा आपकी कंपनी की इनकम ₹100 है तो आपकी कंपनी की कंसोलिडेटेड इनकम में अगर कोई ₹20 से ज्यादा कंट्रीब्यूट कर रहा है तो वो क्या है? मेरे लिए मटेरियल सब्सिडरी बन जाता है। अच्छा तो सर अगर कमाई कितनी है? ₹100 है उसमें ₹20 से ज्यादा अगर कोई कंट्रीब्यूट कर रहा है तो वो मेरे लिए मटेरियल सब्सिडरी है। लॉ कहता है ठीक है सर कह रहा है अगली बात आपको एक पॉलिसी बनानी होगी बच्चों फॉर डिटरमाइनिंग कि कौन सी मटेरियल सब्सिडरी है कौन सी नहीं है इसके साथ-साथ आपकी कंपनी के जो भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स हैं उनमें से एक बंदा उनमें से एक बंदा जाकर कहां बैठ जाएगा उस अनलिस्टेड मटेरियल सब्सिडरी के डायरेक्टर बनके बैठ जाएगा। अच्छा यानी कि हमारी कंपनी का कोई भी एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर को अपन क्या करेंगे? उस मटेरियल मटेरियल अनलिस्टेड सब्सिडरी का डायरेक्टर बना देंगे। चाहे इंडिया में है चाहे बाहर है। अब जो भी मटेरियल अनलिस्टेड सब्सिडरी है बेटा ₹100 अपन कमा रहे हैं। ₹20 वो कमा के दे रही है तो हम उसके फाइनशियल स्टेटमेंट्स भी रिव्यू करेंगे। अच्छा। इसके साथ-साथ जो भी उसकी बोर्ड मीटिंग होगी उसके मिनट्स भी हमारे पास आएंगे। इसके साथ-साथ अगर कोई भी सिग्निफिकेंट अकाउंटिंग ट्रांजैक्शन वहां पर देखने को मिल रही है। क्या सिग्निफिकेंट अकाउंटिंग ट्रांजैक्शन बोले तो सर सिग्निफिकेंट अकाउंटिंग ट्रांजैक्शन का मतलब है कोई भी ट्रांजैक्शन जो 10% ऑफ टोटल रेवेन्यू 10% ऑफ टोटल एसेट या 10% ऑफ लायबिलिटी से ज्यादा हो। जरा अच्छा। इसके साथ-साथ जब आप अपनी सेक्रेटेरियल ऑडिट कराओगे ना। हां। तो कह रहा है सर उसमें ये बंदा भी आएगा। इसकी भी सेक्रेटेरियल ऑडिट करानी पड़ेगी। हां जी। हां जी। विद इन 60 डेज फ्रॉम द एंड ऑफ फाइनेंसियल ईयर। यह भी बढ़िया टॉपिक है। इस बार के लिए मुझे सही लगता है। ये लोग टच कम टच करते हैं ऐसे टॉपिक को। तो रिलेटेड पार्टी, रिलेटेड पार्टी और मटेरियल सब्सिडरी बाद में पूछोगे तो भी यही बताऊंगा। आप आए हो सामने बैठे हो तो कुछ स्पेशल लेकर जाना तो बनता है। के नहीं भाई कि नहीं? कह रहा सर अगली बात आती है एक्सेप्शन फॉर लिस्टेड एंटिटी कह रहा अब सर सबसे पहली बात जो ये आपने ऊपर कॉर्पोरेट गवर्नेंस वाला फंडा बता दिया रेगुलेशन नंबर 17 से शुरू हुए सर रेगुलेशन नंबर 17 से लेकर रेगुलेशन नंबर 27 तक क्लॉज़ नंबर बी से लेके इतना कुछ सर क्या सर ये अप्लाई नहीं हुई नहीं अप्लाई हो रही है ना सर ये ऊपर जितना भी आपने देखा 17 से शुरू कर लो सर 27 तक आ जाओ। ये ऊपर मटेरियल सब्सिडरी को ही ले लो। ये कुछ भी अप्लाई नहीं हो रहा। अगर आपकी लिस्टेड कंपनी की पेड अप शेयर कैपिटल 10 करोड़ से कम है। नेटवर्थ ₹25 करोड़ से कम है। और ध्यान रखना ये कम है। ऐसा नहीं होना चाहिए। एक दिन बढ़ गई। लगातार तीन साल कम होनी चाहिए। तभी हम आपको छोड़ेंगे। एक बार बढ़ गई। अब आप कह रहे हो छोड़ दो। एक बार एक साल डाउन हो गई। छोड़ दो। ना ना भैया। ना ना ना। अगर आप नीचे रहते हो फॉर अ कंटीन्यूस पीरियड ऑफ थ्री फाइनशियल ईयर तो मैं आपको छोडूंगा। क्या सर कोई छोटी बच्ची हो क्या? कोई कंपनी छोटी है स्मॉल मतलब एसएमई एक्सचेंज पर है उसे भी छोड़ दिया। कोई कंपनी है ऐसी जिसके अपने ही फटे हाल चल रहे हैं। सर अपने ही फटे हाल चल रहे हैं। जो इनसॉल्वेंसी रेोल्यूशन प्रोसेस के अंदर है तो कह रहा सर उसको क्या ही बोले। अगली बात आती है के सर आपके पास सर पर कंपनी एक्ट को मत भूल जाना सर कंपनी एक्ट बहुत जरूरी है बेटा कंपनी एक्ट बहुत जरूरी है तुम कोई भी काम कर रहे हो जिंदगी में एनओडीआर को अप्लाई कर लेना मेरा पढ़ाया हुआ को अप्लाई कर लेना पर कंपनी एक्ट मत भूल जाना भाई कंपनी एक्ट को अप्लाई करना बहुत ज्यादा जरूरी है उसको मत भूलना इतनी सी बात को ध्यान रख लेना और इसके ऊपर बढ़िया तरीके का मार्क लगा देना इस पे और रिलेटेड पार्टी पे इसके बाद अगर मैं जितनी बात करूं जितनी बात मैं आपसे करूं आउटकम मीटिंग ऑफ शेयर होल्डिंग ये सब बेटा कोई भी ऐसी खास समझाने वाली बात है नहीं पर फिर भी अगर आप कहते हो तो कोई भी टॉपिक अगर आपको टफ लगता है इसके आगे तो मुझे बताओ मैं वो करा दूं रोल ऑफ कंप्यूटर ये एक केस स्टडी जरूर है केस स्टडी जरूर है एक केस स्टडी जरूर है आखरी में उसे करा देता हूं फिलहाल के लिए ऐसा जरूर हो सकता है कि एक आधा टॉपिक ऐसा देखने को मिले रिटायर बाय रोटेशन 152 सब सेक्शन थ्री तो डरना मत डरना मत इसके साथ-साथ अगर मैं आपको अगला फंडा बताऊं अगला फंडा बताऊं डब्ल्यूपीआई सीपीआई अभी आप ये सारा अटेम्प्ट कर सकते हो रिस्क मैनेजमेंट कमेट जून वाला पेपर पूरा कर सकते हो दिसंबर वाला पूरा कर सकते हो ठीक है दिसंबर वाला पूरा कर सकते हो दिसंबर सॉरी इस पे अगर मैं जाता हूं तो ये भी पूरा अटेम्प्ट कर सकते हो और इसके इसके अगला भी पांच नंबर का आया था बस नहीं पांच का कैसे आया होगा यार दिसंबर 2023 में पांच का आया होगा ठीक है अभी चेंज हो गया ना अभी चेंज हो गया तो ठीक है अभी एट मार्क्स 10 मार्क्स का आ रहा है तो 10 मार्क्स का एक्सपेक्टेड भी है। ठीक है भाई। अब यह बताओ किसी बच्चे के मन में अगर कोई ख्याल है, कोई बात है तो अपन वो भी कर लेते हैं। क्योंकि इसके बाद जितनी चीजें हैं वो सारी बातें वही है जो आपको देखनी है कि ये 30 मिनट्स में बताना है, ये पॉलिसी बनानी है। इसके अंदर कुछ भी खोपड़ी लगाने वाला मैं कहूंगा ज्यादा याद करने वाला मटेरियल यहां पर ज्यादा है। बताओ अगर फिर भी किसी के माइंड में कुछ है आई कैन पिक अप दैट टॉपिक फॉर यू गाइस। इवेंट बेस्ड कंप्लायंस सर क्या सारे याद रखें बेटा? वैसे आपको ऑलरेडी सारे पता चल चुके हैं। अगर आपने सब्जेक्ट पढ़ लिया, आपने कंपनी एक्ट अच्छे से पढ़ लिया तो बहुत कुछ पता चल गया। क्या आपको ये बुक रिकॉर्ड और बुक क्लोजर पता है ना? सेक्शन नंबर 91 कब कब करना होता है? जब डिविडेंड आएगा, बोनस शेयर आएगा, कभी कन्वर्शन करना होगा, कभी राइट इशू लाना होगा, कभी कोई भी कॉर्पोरेट एक्शन जैसे कि मजर होगा। क्या यह बातें निकल कर आएंगी? इसके साथ-साथ 500 हर एक बच्चे ने बोला भी था इसका कलर चेंज करा देना। एक लास्ट चीज जरूर कर देते हैं। यहां पर आपके सामने एक केस स्टडी है। इस केस स्टडी को करते हैं। फिर करते हैं अपने सेशन को ओवर। इंडिया स्टील वर्क्स लिमिटेड। ठीक है। यहां पर केस आया सेबी ने इंडिया स्टील वर्क्स को कंपनी को नोटिस भेजा और ये बोला कि आपने रेगुलेशन नंबर 17 के चलते अपना काम पूरा नहीं किया। अरे सर सर ये रेगुलेशन नंबर 17 कौन सी निकल कर आ गई यार? रेगुलेशन नंबर 17 हमने पढ़ी है क्या? अच्छा अच्छा अच्छा अच्छा रेगुलेशन नंबर 17 के चलते आपने काम थोड़ा दिमाग लगाओ। सोचो क्या मैंने रेगुलेशन नंबर 17 पढ़ाई है? मैं तो बता ही दूंगा। रेगुलेशन नंबर 17। अच्छा थोड़ा अंदाजा दे देता हूं। एक कमेटी के बारे में कमेटी के बारे में। हां। एक कमेटी के बारे में। एक कमेट के बारे में। सर 17 रेगुलेशन नंबर 17 पता नहीं सर चलो कोई बात नहीं पता तो ढूंढ लेना जब मिल जाए तो मिल जाए तो मुझे बता देना कमेटी के बारे में पहुंच गए कमेटी देखने ये नहीं अपना थोड़ा सा भी अपना दिमाग लगा ले ना रेगुलेशन नंबर 17 जो है दैट इज अबाउट द कंपोजिशन ऑफ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स जाओ वहां पे जाके नकल मार के आओ कंपोजिशन ऑफ़ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को लेकर आपको बताया जाता है है ना कि कंपनी में कितने इंडिपेंडेंट डायरेक्टर है ना बस लिख देते हैं इनको कुछ भी उल्टा सीधा कोई भी आके मैं वही देख रहा हूं अगर जैसे मैं YouTube पे आया मैंने उल्टा सीधा पढ़ा दिया ये लिख लेंगे भाई हां स्टेक होल्डर रिलेशनशिप सही बता रहे हैं एकदम ये नहीं कि एक बार पेज पलट के देख लूं कि सही में बता रहे हैं नहीं बता रहे लिख लेंगे ना ना भाई ना कतई नहीं भाई कतई नहीं ये देखो बेटा रेगुलेशन नंबर 17 की बात हो रही है। ये है रेगुलेशन नंबर 17। कहां पढ़ा दिया मैंने तुम्हारे को कमेटी में? कौन सी स्टेक होल्डर रिलेशनशिप कमेटी? ये तो 20 है। आपने ही बोला था 17। अरे यार 70 तो मैं कुछ भी बोल दूंगा। मान लोगे तुम लोग। एक बार अपने एंड से तो एक बार अपने एंड से थोड़ा सा दिमाग लगाओ बेटा। थोड़ा सा तो अपने एंड से दिमाग लगा सकते हो यार। नहीं लगाते भाई। नहीं लगाते। हां। नहीं लगाओ। ये तो चलो मेरी डिग्री असली है। मुझे आता है। नहीं आता हो और मैं YouTube पे ऐसे पढ़ा रहा हूं। तुम लोग तो मान लो यार अपनी बुक तो खोल लो कम से कम ना। चलो सही है। और ऐसे ही होता पेपर में नहीं याद आ रहा सेक्शन। पड़ोसी से पूछा उसने गलत बता दिया। लिख देंगे। लिख देंगे भाई लिख दो। अगला अगर आगे पढ़ते ना अगर आगे पढ़ते तो भी बात समझ में आ जाती कि नोटिसी हैस नॉट ऑब्टेंड अप्रूवल ऑफ शेयर होल्डर फॉर अपॉइंटमेंट ऑफ न्यू डायरेक्टर इन्होंने बोला आपने शेयर होल्डर है ना बहुत सीधी सीधी बात कि आपके पास जो भी आपका अपॉइंटमेंट ऑफ शेयर होल्डर है वो आपको करना चाहिए था आपको अप्रूवल लेना चाहिए था शेयरहोल्डर का आपने नहीं लिया आपको यह बोला गया कि कभी भी अगर आप किसी भी बंदे को अपॉइंट करते हो या रीअपॉइंट करते हो तो अगली बोर्ड मीटिंग में या तो फिर विद इन अ पीरियड ऑफ़ 3 मंथ्स फ्रॉम द डेट ऑफ़ अपॉइंटमेंट जो भी पहले आ जाए वहां पर अप्रूवल लेना है और कई बच्चे हां अब इमोशनल डायलॉग मार दो ना सर भरोसा है आप पे भरोसा है हां इमोशनल डायलॉग मार भरोसा है इसलिए तो मैंने सही बता दिया अच्छा एक मिनट देखो अब मैं एक और चीज बताता हूं शादी भी कभी बहू थी सुनो अभी यहां पर ये क्या बोल रहा है रेगुलेशन 171 सी वो बता भी रहा है कि सर 171 सी क्या है? मैं तो मजे लेने के लिए पूछ दिया रेगुलेशन नंबर 17 क्या है? वो कह रहा है अगर आप किसी भी नए डायरेक्टर को अपने पास अपॉइंट करते हो तो आपको तीन महीने या एनश्योरइंग या अपकमिंग बोर्ड मीटिंग में अप्रूवल लेना होता है। ठीक है? जब वैकेंसी की बारी आई जब मैंने बोला कि बेटा एक बंदे की नौकरी चली गई। डायरेक्टर अपना ऑफिस वेकेट कर गया। कई बच्चे यहां बैठे हुए हैं जो यही आंसर मुझे बता रहे थे। ईमानदारी से बोलना हो रहा था कि ऐसा नहीं हो रहा था। हां हो रहा था। एक बंदे की नौकरी गई। वो वेकेट कर रहा है अपना ऑफिस। यहां मैं नया डायरेक्टर अपॉइंट कर रहा हूं। ये दोनों का आंसर सेम लिख रहे थे। सेम बात बता रहे थे मेरे को। सेम बात बता रहे थे। इनके दिमाग में तो यही घूम रहा था। सर तीन महीने और द अपकमिंग जो मीटिंग के अंदर हमारे को अपॉइंट करना है। हां तो बेटा ये सब मतलब पैचअप और ब्रेकअप में तुम कोई फर्क ही नहीं समझ रहे हो यार। एक जा रहा है भाई वैकेंसी बैक ब्रेकअप एक आ रहा है नया मतलब एक नया रिश्ता बन रहा है। एक बंदा जा रहा है। क्या कर रहे हो यार? उसके बाद कहोगे कि सर पेपर तो बहुत अच्छा हुआ था। पर पता नहीं नंबर क्यों नहीं आए सर। पता नहीं पेपर तो बहुत बढ़िया किया था हमने यार। आता था मेरे को सारा सारा आता था हमारे को सारा आता होगा पर बहुत बार ऐसा होता है जब हम सोचते हैं कि ये आंसर है वो आंसर होता नहीं है उसी चक्कर में गलती हो जाती है बच्चा सोचता है कि हां वही आंसर था 3 महीने और द नेक्स्ट बोर्ड मीटिंग करके आया मैंने पूछा कैसा हुआ अरे बहुत बढ़िया पर क्या वो आंसर सही था नहीं इसीलिए इस केस स्टडी में रुका ना केस स्टडी में कुछ है थोड़ी हां कह सर अप्रूवल लेना चाहिए था अब जो जनरल मीटिंग जो शेयर होल्डर अप्रूवल है वो कब लेना है यहां पर तो पहले बोल दिया कि अप्रूवल ऑफ शेयर होल्डर कब लेना है या तो अगली जनरल मीटिंग में या तीन महीने जो भी पहले आ जाए ठीक है फिर क्या हुआ इन लोगों ने अप्रूवल नहीं लिया तो सेबी ने क्या किया 1 लाख की पेनल्टी लगा दी सर अगर कोई भी बंदा ऐसा है जो सेबी के बनाए हुए लॉस को फॉलो नहीं करता। तो हर एक लिस्टेड कंपनी को एक वुमेन डायरेक्टर अपॉइंट करनी थी। चलो एक नकल मार के मुझे इतना ही बता दो कि वुमेन डायरेक्टर जो अपॉइंट करनी है। एक मिनट एक मिनट वुमेन डायरेक्टर अगर अपॉइंट करनी है तो वुमेन डायरेक्टर किसको अपॉइंट करनी है? लास्ट क्वेश्चन ऑफ द डे। लास्ट क्वेश्चन ऑफ द डे। वुमेन डायरेक्टर अपॉइंट करनी है तो किसको करनी है? टॉप कितनी000 किस कंपनी को? कितनी टॉप 1000, टॉप 2000 कितनी कंपनी को अपॉइंट करना है वुमेन डायरेक्टर को? यह बहुतों के साथ होता है। लैक ऑफ रिवीजन नहीं है। लैक ऑफ रिवीजन। केस लॉस मेंशन कैसे करने होते हैं? सीधा केस का नाम लिखो। ये रहा केस का नाम। अगर आप पार्टी का नाम भूल जाओ तो एक पार्टी का नाम याद है तो इन री करके लिख देना। पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड इन री इन री बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों का भूल जाओ इन अ डिसाइडेड केस स्टडी। छोटी सी बात टॉप 1000 तो इन्होंने बोला क्योंकि आप एक पब्लिक लिस्टेड कंपनी हो एक वुमेन डायरेक्टर आपके यहां से चली गई प्लेस खाली हो गई आपको दूसरे वुमेन डायरेक्टर को अपॉइंट कर देना चाहिए था क्योंकि आपने डिले किया तो बीएससी ने पेनल्टी लगा दी कितनी कह रहे सर ₹75920 और ये भी बोल दिया कि ₹920 खुले लाना भाई ₹920 खुले लेकर आना भाई ओके ऐसा छोटी सी बात सीधी बात टड़ा ओवर अब से ज्यादा एग्जाम ओरिएंटेड रखूंगा चीजों को ताकि थोड़ा कॉन्फिडेंस बढ़े ये वन टाइम अप्रूवल टू टाइम अप्रूवल ये सब में तो अच्छा अगली क्लास में कौन सा चैप्टर करोगे ये बताओ अगली बारी में कौन सा चैप्टर करोगे अगली बार में अगली बार में कौन सा चैप्टर करना पसंद करोगे ये बताओ वही चैप्टर ले आएंगे वही ले आएंगे सर वही ले आएंगे सेबी करोगे कौन सा डिफिकल्ट लगता है थोड़ा सा सेबी सेबी को डन कर दें अगली बारी के लिए चलो ठीक है भाई अगली बारी के लिए फिर सेबी कर देते हैं एससीआरए तो अपन ने कर लिया वैसे भी एससीआरए तो अपन ने कर लिया बेटा बेटा एससीआरए कर लिया ना? अब सेव ही कर लेते हैं। सेव ही कर देते हैं। ओके ठीक है भाई। डन डना डन डन बाय-ब एवरीबॉडी। टेक केयर ऑफ योरसेल्फ। मिलते हैं जल्दी से। जो बच्चे बैच वाले हैं उनको कल सुबह मिलते हैं। कल सुबह मिलते हैं। दो क्लास दो चैप्टर रह गया तुम्हारा। जीआई रह गया। डिज़ाइन रह गया। ओ हो खत्म। सर एफटीपीप भी तो रह गया। हां। एफटीपी एफटीपी भी तो रह गया। ठीक है। चलो बाय बाय। ब बाय बाबा। ईसीआईपीएल में कोबरा रह गया है। कोबरा रह गया है। कंपटीशन रह गया है। कोपरा रह गया है।