Transcript for:
फिजिक्स का परिचय और अध्ययन

वेलकम टू फेडरल का माजन यह है फिजिक्स का पहला चैप्टर क्लास नाइ फेडरल बुक फिजिकल क्वांटिटीज एंड मेजरमेंट अब हम शुरू करने वाले हैं फिजिक्स का इसमें पूरे फिजिक्स की क्लास नाइन में नौ चैप्टर हैं तो हम यह नौ चैप्टर कंप्लीट करेंगे सबसे पहला चैप्टर है फिजिकल क्वांटिटीज एंड मेजरमेंट तो छोटा साही चैप्टर है बहुत आसान चैप्टर है तो इसको हम शुरू करते हैं और होगा यह कि आपके लिएना नोट्स बनाता जाऊंगा इधर जो सबसे काम की चीजें जो होंगी वह मैं यहां पर लिखते जाऊंगा और आपके लिए नोट्स बनते जाएंगे फिर है ना आप इन नोट्स को भी कॉपी कर सकते हैं शुरू करने से पहले आप चैनल को सब्सक्राइब कर लें और दूसरा अगर आपको ट्यूशंस चाहिए क्लास नाइन मैट्रिक फर्स्ट ईयर इंटर किसी भी सब्जेक्ट की बायो फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ इंग्लिश आपको किसी की भी ट्यूशंस चाहिए प्राइवेट वन ऑन वन या ग्रुप में तो आप हमें है ना तो अब हम शुरू करते हैं सबसे पहले यार अ यह पढ़ते हैं कि यहां पे क्या है मेजरमेंट्स आर नॉट कन्फाइंड टू साइंस दे आर पार्ट ऑफ आवर लाइव्स दे प्ले एन इंपोर्टेंट रोल टू डिस्क्राइब एंड अंडरस्टैंड द फिजिकल वर्ल्ड ओवर दी सेंचुरी मैन हैज इंप्रूव्ड द मेथड्स ऑफ मेजरमेंट्स इन दिस यूनिट वी विल स्टडी सम ऑफ फिजिकल क्वांटिटीज एंड अ फ्यू यूज़फुल मेजरिंग इंस्ट्रूमेंट्स वी विल आल्सो लर्न द मेजरिंग टेक्निक्स दैट इनेबल अस टू मेजर वेरियस क्वांटिटीज एक्युरेटली तो यार ये है ना यहां पे कह रहा है कि अ नापने की बात हो रही है यहां पे कि यार आप एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं या फिर आपकी हाइट हो गई या फिर अ आप सब्जियां खरीदने जाते हैं फ्रूट लेने जाते हैं या गोश्त खरीदने लेने जाते हैं तो हमें ना चीजें नाप होती है वो बहुत जरूरी होती हैं बस ये लिखा हुआ है यहां पे फिर आता है इंट्रोडक्शन टू फिजिक्स इन द 19th सेंचुरी फिजिकल साइंसेस वर डिवाइडेड इनटू फाइव डिस्टिंक्ट डिसिप्लिन फिजिक्स केमिस्ट्री एस्ट्रोनॉमी जियोलॉजी एंड मीटरोलॉजी द मोस्ट फन फ मेंटल ऑफ दीज इज द फिजिक्स इन फिजिक्स वी स्टडी मैटर एनर्जी एंड देर इंटरेक्शन द लॉज एंड प्रिंसिपल्स ऑफ फिजिक्स हेल्प अस टू अंडरस्टैंड नेचर फिजिक्स इन साइंस फिजिक्स इज द मोस्ट फंडामेंटल ऑफ ऑल द साइंसेस इन ऑर्डर टू स्टडी बायोलॉजी केमिस्ट्री और एनी अदर नेचरल साइंस वन शुड हैव अ फर्म अंडरस्टैंडिंग ऑफ द प्रिंसिपल्स ऑफ फ ऑफ फिजिक्स फॉर एग्जांपल बायोलॉजी यूजेस द फिजिक्स प्रिंसिपल्स ऑफ फ्लूइड मूवमेंट टू अंडरस्टैंड हाउ द ब्लड फ्लोज थ्रू द हार्ट आर्टरी एंड वस केमिस्ट रिलाइज ऑन द फिजिक्स ऑफ सब एटॉमिक पार्टिकल्स टू अंडरस्टैंड व्हाई केमिकल रिएक्शंस टेक प्लेस तो यार इन शॉर्ट यहां पे किया जा रहा है कि यार फिजिक्स में फिजिकल जो साइंसेस एंड फिजिकल साइंसेस उसमें फाइव कैटेगरी आती हैं एक फिजिक्स एक केमिस्ट्री एक एस्ट्रोनॉमी एक जियोलॉजी और मीटरोलॉजी फिजिक्स मैं बताता हूं वो क्या है केमिस्ट्री यार आपके केमिकल्स के ऊपर होती है एंड एनर्जी के ऊपर होती है बॉन्ड्स और उसके अलावा एस्ट्रोनॉमी जो है एस्ट्रोनॉमी स्पेस के ऊपर है जो आप स्पेस में जाते हैं वो उसके ऊपर है जि हो गई अर्थ के जो पत्थर हो गए अर्थ की स्टडी होती है और जो उसके पत्थर होते हैं वो उसके ऊपर होता है और मीटरोलॉजी मीटरोलॉजी यह होती है कि जब आप स्पेस में जाते हो तो वहां पर भी पत्थर होते हैं तो वो उसकी स्टडी होती है फिजिक्स जो है फिजिक्स में आप तीन चीजें पढ़ते हो फिजिक्स तीन चीजों के ऊपर है के सबसे पहले मैटर क्या होता है मैटर ठीक है जैसे जो आपने पढ़ा होगा शायद सॉलिड लिक्विड गैस उसके अलावा एनर्जी वो क्या होती है और तीसरी चीज यार कि मैटर और एनर्जी एक साथ कैसे काम करते हैं और इसकी वजह से आपकी पूरी नेचर बनती है तो यह बस लिखा हुआ है और यह लिखा हुआ है कि फिजिक्स बहुत काम की है क्योंकि फिजिक्स की वजह से फिर आपके जो लॉस बनते हैं ना और उसके अलावा बायोलॉजी और केमिस्ट्री उसम भी है ना बहुत सारी चीजें फिजिक्स की है ना यूज होती है तो बस ये लिखा हुआ है इन शॉर्ट कि यार यह होता है फिजिक्स बस बहुत काम की चीज है ये है और कुछ नहीं ये आप छोड़ सकते हैं उसके बाद फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी व्हाट आर द टेक्नोलॉजिकल डिवाइसेज दैट वी यूज़ ऑन अ रेगुलर बेसिस कंप्यूटर स्मार्टफोंस mp3 प्लेयर्स एंड द इंटरनेट कम टू आवर माइंड व्हाट आर टेक्नोलॉजीज दैट यू हैव ओनली हर्ड ऑफ़ रॉकेट्स एंड स्पेस शटल्स मैग्नेट मैग्नेटिकली लेविट चेंस एंड माइक्रोस्कोपिक रोबोट्स दैट फाइट कैंसर सेल्स इन आवर बॉडीज ऑल ऑफ़ दीज टेक्नोलॉजीज वेदर कॉमन प्लेस र एक्साइटिंग आर बेस्ड ऑन द प्रिंसिपल्स ऑफ फिजिक्स फिजिक्स इज़ बिहाइंड एवरी टेक्नोलॉजी एंड प्लेज अ की रोल इन फर्द डेवलपमेंट ऑफ़ दीज टेक्नोलॉजीज सच एज़ एयरप्लेंस कंप्यूटर्स पीईटी स्कैंस एंड न्यूक्लियर वेपंस तो यार इसमें है ना ये बस शॉर्ट में लिखा हुआ है बहुत लंबी की हुई है मैं आपको है ना शॉर्ट में बता देता हूं कि यार क्या लिखा हुआ है कि यार आपके पास फस हैं इयरफोंस हैं और आपने गाड़ियां देखी होंगी रॉकेट्स देखे हुए होंगे जहाज देखे होंगे ये सारी चीजें हैं ना ये अभी होती ही नहीं अगर फिजिक्स नहीं होती फिजिक्स बहुत काम की है फिजिक्स की वजह से ये सारी चीजें आई है ये कैसे आई है हम यानी ये आगे के चैप्टर्स में पढ़ने वाले हैं लेकिन फिलहाल आपको बस यह जानना है कि यार फिजिक्स बहुत काम की चीज है उसके बगैर आप मतलब समझे अभी ये वीडियो भी नहीं देख पा रहे होते बहुत काम की चीज है अब हम आते हैं ब्रांचेस ऑफ फिजिक्स में ये है ना बहुत काम की चीजें ब्रांचेस ऑफ फिजिक्स यार सबसे पहले अ ये यहां पे डायग्राम बना हुआ है अब है ना ये काम की ची अच्छा अब है ना मैं नोट्स बनाता हूं काम की चीज सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि यार फिजिक्स होता क्या है इट इज दी स्टडी ऑफ मैटर एनर्जी एंड देयर इंटरेक्शन व्हिच डिफाइंस द लॉज ऑफ नेचर एंड सराउंडिंग्स बस इतना कोई मुश्किल नहीं है कि यार मैटर वो क्या होता है एनर्जी क्या होता है यह दोनों आपको पता है इन दोनों के इंटरेक्शन मतलब ये दोनों एक साथ कैसे काम करते हैं और इसकी वजह से आपके जो लॉज होते हैं नेचर में जैसे ग्रेविटी हो गई कि यार आप जब जंप मारते हैं तो आप गिर रहे होते हैं क्यों गिर रहे होते हैं आप हवा में क्यों नहीं खड़े होते और ऐसी और भी बहुत सारी चीजें उसकी वजह से लॉस बनते हैं यह फिजिक्स है उसके अलावा फिर उसके अलावा ब्रांचेस ऑफ फिजिक्स ब्रांचेस ऑफ फिजिक्स क्या होती है तो यहां पर है ना यह यहां पर डायग्राम बना हुआ है इसको है ना मैं लिखने वाला हूं यहां पर के कौन सी ब्रांचेस है सबसे पहले एटॉमिक एंड न्यूक्लियर फिजिक्स दूसरा हो गया इलेक्ट्रोम मैग्नेटिज्म तीसरा हो गया मैकेनिक्स चौथा हो गया ऑप्टिक्स पांचवा हो गया सातवा हो गया रिलेटिविटी एंड आठवा हो गया थर्मोडायनेमिक्स यह है आठ ब्रांचेस फिजिक्स की बस यह मैंने यहां पर नोट्स बना लिए अभी तक सिर्फ यही काम की चीज आपको जानने के लिए तो यार यह जो एटॉमिक एंड न्यूक्लियर फिजिक्स है ना यह है आपकी पूरी रेडियो एक्टिविटी एंड न्यूक्लियर वेपंस के ऊपर तो आपने सुना होगा कि यार मिलिट्री जो हथियार यूज करती है मिलिट्री के पास जो सबसे जो पावरफुल र जो होते हैं ना गंस और ये सब वो न्यूक्लियर से बने होते हैं आपने एटम बॉम का सुना होगा और ऐसी बहुत सारी चीजें सुनी होंगी ये है रेडियोएक्टिविटी ये आती है आपकी एटॉमिक एंड न्यूक्लियर फिजिक्स की ब्रांचेस में अगर आपको नहीं समझ आया आपको नहीं पता कोई मसला नहीं आगे हम जाके पढ़ेंगे तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है फिर आता है इलेक्ट्रो मैग्नेटिज्म यार ये होता है दो चीजों के ऊपर एक इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रोम मैग्नेटिज्म इलेक्ट्रिसिटी और मैग्नेट्स की स्टडी के ऊपर है बस कि यार ये दोनों इंटरेक्ट कैसे करते हैं साथ में और उससे फिर हैना आपके घर में बिजली आती है और बहुत सारी चीज होती है बस यह है इलेक्ट्रोम मैग्नेटिज्म फिर आ गया मैकेनिक्स यार मैकेनिक्स में आप लॉज ऑफ नेचर पढ़ते हो अ तो उसमें फोर्स आ गया ग्रेविटी आ गई आपका वेट आ गया और मूवमेंट हो गई ऐसी बहुत सारी चीजें आती हैं प्रोजेक्टाइल मोशंस हो गए मोशन हो गया यह सारी चीजें तो फिर आता है ऑप्टिक्स ऑप्टिक्स में आप पढ़ते हो ग्लास जैसे चश्मे होते हैं चश्मे फिजिक्स की वजह से बने हैं अगर चश्मे नहीं होते अब अभी लोग बहुत सारे आधी दुनिया अंधी होती है अभी ऑप्टिक्स ग्लासेस के ऊपर है कि शीष जो है उसकी क्या प्रॉपर्टीज है फिर आ गया ओसिलस एंड वेव्स ये है अ ट्रैवल ऑफ लाइट साउंड एंड एनर्जी अब आप पूछेंगे ये क्या है यार लाइट होती है जो सूरज की होती है या फिर आपके लाइट बल्ब हो गए या गाड़ी की लाइट्स हो गई बहुत सारी लाइट्स जो होती है ये कैसे ट्रेवल करती है ये वेव्स और ओसिलस की फॉर्म में ट्रेवल करती हैं साउंड होता है साउंड कैसे ट्रेवल करता है साउंड भी वेव्स के फॉर्म में ट्रेवल करता है एनर्जी भी इस फॉर्म में यूज़ होती है अगेन वेव्स आपको नहीं पता कैसे दिखती है क्या होती है मसला नहीं है आगे जाके हम पढ़ेंगे लेकिन अभी फिलहाल मैं है ना नोट्स में काम की चीजें लिख रहा हूं जब आपने सारी चीजें पढ़ ली होंगी ना तो आपको पता होगा कि यार इसमें क्या है फिर आ गया क्वांटम फिजिक्स क्वांटम फिजिक्स में यार आप एनर्जी एंड मैटर पढ़ते हैं एट फंडामेंटल लेवल्स मतलब आप एटम होता है ना एटम हमें पता है यार सबसे बहुत छोटी चीज है आप एटम से भी बहुत छोटे चले जाते हैं और तब आप है ना एनर्जी और मैटर को पढ़ते हैं तो ये है स्टडी ऑफ एनर्जी एंड मैटर एट मोस्ट फंडामेंटल लेवल्स ये है ना बस समझ ले आप एनर्जी और मैटर को ही पढ़ रहे हैं इसमें और उसके बाद फिर आता है रिलेटिविटी रिलेटिविटी यार आइंस्टाइन का सुना होगा यह है टाइम एंड स्पेस के ऊपर बहुत आसान है बस फिर उसके बाद आता है थर्मोडायनेमिक्स थर्मोडायनेमिक्स में आप पढ़ते हो हीट एंड टेंपरेचर हीट एनर्जी एंड टेंपरेचर आप है ना गर्मी और टेंपरेचर यह सब होते हैं ना उसके बारे में पढ़ते हैं यह अभी तक काम के नोट्स हैं उसके अलावा आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है बुक में और को जो लिखा हुआ है ना काम का नहीं है सिर्फ यह काम के नोट्स हैं जो आपको अभी तक पता होने चाहिए अच्छा फिर उसके बाद है ना यह काम की नहीं है ये इजिप्शियंस को छोड़ दो और उसके बाद यह लिखा हुआ है फिजिक्स हैज अ स्ट्रांग कनेक्शन विद मैथमेटिक्स टू अंडरस्टैंड द नेचर फिजिक्स वी यूज अ मैथमेटिक्स एज अ टूल देयर फॉर लर्निंग फिजिक्स रिक्वायर्स मैथमेटिकल नॉलेज बस ये लिखा हुआ है कि यार फिजिक्स में है ना मैथ्स बहुत यूज होती है और आधी फिजिक्स समझे मैथ है बस यह है और कुछ नहीं तो इससे हमारी 1.1 कंप्लीट हो गई है फिर उसके बाद हम अगले लेक्चर में 1.2 पढ़ने वाले हैं फिजिकल एंड नॉन फिजिकल क्वांटिटीज तो अब हमने है ना अभी तक हमने ये चीजें डिस्कस कर ली है फिजिक्स एंड ब्रांचेस ऑफ फिजिक्स ये सिर्फ काम की चीजें हैं आपके नोट्स में अगर आप ये कॉपी करना चाहे आप वीडियो पॉज करके यह कॉपी कर लें ये अभी तक काम के नोट्स है और मैं ऐसे नोट्स बनाते जाऊंगा उसके अलावा चैनल को सब्सक्राइब कर लें वीडियो को लाइक कर लें और अगेन अगर आपको ट्यूशंस चाहिए तो आप है ना हमें 10 11 12 के किसी भी सब्जेक्ट की भी ट्यूशन लेनी हो तो आप हमें हैना