Transcript for:
Market Analysis by Nitesh Pathak

नमस्कार दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त नीतेश पाठक आज के दिन पूर्णिमा ती हमने देखा कि फिर से एक हाई लगा भले ही वो मार्जिनल था और सेम नेचर हमने देखा था मई के महीने में जहां पे बुद्ध पूर्णिमा थी तब भी 20-25 दिन मार्केट ने कंसोलिडेशन किया था और लाइफ टाइम हाई का दिन चुना गया बुद्ध पूर्णिमा क्या सिर्फ ये कोइंसिडेंस है या फिर इसके पीछे में कुछ ना कुछ लॉजिस रीजंस होते हैं आगे हम लोग इस वीडियो में डिस्कस करेंगे जून के जो रिमेनिंग डेज हैं उसमें जुपिटर की कैलकुलेशन यूज करते हुए कैसे आउटलुक बनाएं क्या नंबर्स हैं कहां मार्केट है इस हफ्ते मैंने एक लेटेस्ट स्टडी आपके साथ में शेयर करी थी जो पहले कभी नहीं की हुई है जिसमें मैंने आपको पूरे वीक के व्यू बताए थे कि किस दिन मार्केट किस तरह का रहेगा और आपको जान कर के थोड़ा सा आश्चर्य हो सकता है या हो सकता है कि जो भी मैं आपसे बात कर रहा हूं मिस लीडिंग जैसी फील हो सकती है बट आप जा कर के इन बिहेवियर को ऑलरेडी चेक करें और उसके बाद में आपका फीडबैक क्या है वो कमेंट में जरूर शेयर करें जैसे कि मान लीजिए आज मैंने 21 जून का बताया हुआ था ये 5छ दिन पहले ही लेवल दिए हुए हैं बाद के नहीं है तो बताया गया था कि मार्केट आपका पॉजिटिव होगा वही हमें देखने को मिला फिर आपकी बाइंग आई थी सस्टेन करी थी सेलिंग आई थी अपसाइट स्विंग ये सब चीजें मैं ऑलरेडी लिख चुका था आप जा कर के कोलेट कर सकते हैं सेम वे में मान लीजिए 19 जून को मैंने बताया था कि ओपन ग्रीन होगा वो ऑलरेडी हुआ था और यह बताया था मैंने दो दिन और पहले यहां पे मैं आपको बता देना चाहता हूं कि इस तरह के मैं ना कोई टिप्स देता हूं पेड और ना मैं इस तरह के कोर्सेस सेल करता हूं ज कि काफी मार्केट में लोग बैठे हुए हैं वो आपको इस तरह की चीजें दिखा करके बोलते हैं कि अगर आपको ये डेट्स निकालना नहीं आता है तो आप मार्केट में अच्छी ट्रेडिंग नहीं कर सकते ये सिर्फ और सिर्फ मिस लीडिंग एक सेल्स होती है लॉलीपॉप बेचने की कहानियां होती हैं कोसेस बेचने की कहानियां होती हैं जो एक्चुअल स्टैंडर्ड प्रोफेशनल ट्रेडर्स का प्रॉफिट होता है वो इन सब चीजों से कभी भी नहीं आता है काफी सारे लोग मेरे साथ सहमत भी होंगे काफी सारे नहीं भी होंगे बट मैं ये चीजें आपके साथ में अपनी ड्यूटी समझता हूं बताना चलिए हम लोग आगे बढ़ते हैं ये है अभी आपकी स्क्रीन पर मंथली लेवल्स जो कि जुपिटर साइकिल के हैं जहां हमने देखा कि अपसाइट साइकिल वन स्टार्ट हुआ टू हुआ थ्री ऑलरेडी कंप्लीट हो चुका है बैंक निफ्टी में सेम वे में निफ्टी का भी अपसाइट साइकिल वन टू कंप्लीट हो गया थर्ड स्टार्ट हुआ है यहां पर हम लोग ऑलरेडी आ चुके हैं ये नंबर दिखा के और एक दो एनालिसिस और दिखा के हम लोग थोड़ा सा आउटलुक क्रिएट करेंगे जिससे हमारे जो महीने में जो रिमेनिंग डेज हैं किस तरीके से ट्रेडिंग का माइंडसेट बनाया जा सकता है वो थोड़ा क्लियर हो जाएगा अब जैसे एक ही ये स्टडी है इसमें क्या है कि अगर इस नंबर को और इस नंबर को प्लस करेंगे डिवाइडेड बाय टू करेंगे तो आपका ये निकल के आएगा जो कि आपका क्या है आपका रेजिस्टेंस मार्केट फेस कर रहा है यहां देख सकते हैं मार्जिनल हाई बना तो जस्ट इसके नीचे बना हुआ है तो हमें समझ में आएगा इस एनालिसिस से कि जब तक आप इसके ऊपर में नहीं जाएंगे तब तक ये वाला नंबर क्रॉस नहीं करेंगे इसी स्टडी के अनुसार जब तक मार्केट आपका इसके नीचे नहीं जाएगा तो फर्स्ट ट्रिगर ऑफ सेल इन जून मंथ आपको नहीं मिलेगा बायन डिप बार-बार आता रहेगा जो कि हम ऑलरेडी देख चुके हैं दो-चार दिनों के अंदर में और अगर मार्केट इसके नीचे जून में चला गया तो डायरेक्शनल बेसिस पे सेलर्स मार्केट में एंटर कर जाएंगे ये जो है बेसिकली आपका निफ्टी का एनालिसिस था जुपिटर का एनुअल के बेसिस पे जो हमने एक महीने पहले देखा था जब मार्केट इसके ऊपर में चेष्टा कर रहा था काफी बारी रुका भी था तो हमें पता पड़ा था कि अपसाइट साइकिल वन ट्रिगर हो गया है पोजीशनल बेसिस पे कुछ एक वीक्स या मंथ में आपका ये वाला लेवल देखने को मिल सकता है सेम एनालिसिस आपको मेरे चैनल पे फ्री ऑफ कॉस्ट मिल जाएगी उस वीडियो का थंबनेल है 3 लाख की स्ट्रेटजी तो जो आपकी एनुअल कैलकुलेशन है उसके अकॉर्डिंग अपसाइट साइकिल टू ट्रिगर नहीं हुआ है अभी तक तो हमें यहां से अभी तक समझ में आया कि ऑलरेडी हम लोग निफ्टी के अपसाइट साइकिल थ्री में है जो कि यहां तक आ चुका है तो 100 पॉइंट की गुंजाइश यहां पर बनती है और 100 पॉइंट का हमारा यहां भी मार्केट में मार्जिनल थोड़ा सा डिफरेंस बचा हुआ है इस कैलकुलेशन के हिसाब से तो अभी का जो मार्केट है जो जिस प्राइस पॉइंट पे और जब मैं वीडियो बना रहा हूं तब हम लोग नहीं कह सकते कि सीधे-सीधे सेलिंग आएगी बट यस जो अपर साइड के लेवल्स थे मार्केट वही खड़ा हुआ है तो कोई बड़ी बात नहीं है प्रॉफिट बुकिंग आ भी जाए यहां पर हम लोग थोड़ा सा चार्ट देख लेते हैं जिससे हमें अंदाजा लगेगा कि मार्केट कहां है हम देख सकते हैं कि इस तरह की अगर लाइन हम यहां करते हैं तो मार्केट थोड़ा सा यहां हर्डल लेने की कोशिश कर रहा है सेम वे में हम लोग बैंक निफ्टी भी देख सकते हैं ये यहां भी रेजिस्टेंस लेने की कोशिश कर रहा है दो दिन से तो इस सबको देख के आउटलुक थोड़ा सा कैसे बना सकते हैं हम लोग मंथ एंड साइड में है यहां मैं बता देना चाहता हूं जो एक्सपायरी आपकी मंथली होती है तो कई बारी अनपेक बल और वॉलेट देखने को मिलती है हम लोग ऑलरेडी टिटी काफी हाई देख चुके हैं जहां पर इलेक्शन का टाइम था तो मार्केट नीचे गया और फिर उसके बाद में ऊपर आया और आपको याद होगा कई सारे मैंने उन दिनों में स्टॉक्स पाय किए हुए थे जैसे कि मेडक था अशोक लीलैंड था सेल था एमजीएल था बस्क था ये सारे के सारे स्टॉक काफी अच्छा रिटर्न दे रहे हैं मैं काफी ज्यादा कोशिश करता हूं जब मार्केट नीचे हो तब एक अच्छे स्टॉक्स को खरीदा जाए जैसे मेज डॉक है 50 पर ऊपर है आपका एमजीएल 1820 पर है सेल 15 20 पर ऊपर है इस तरीके से काफी मुनाफा देखने में मिल रहा है तो यहां पर आपको एक लेसन बनता है जब कभी भी मार्केट नीचे आए तो अच्छे क्वालिटी स्टॉक्स को नहीं छोड़ा जाए मैं बीच-बीच में चर्चा करते रहता हूं मेरी जो डॉटर है उसका एक छोटा सा पोर्टफोलियो मैंने बनाया हुआ है उसके अंदर में मैंने एक महीने पहले आपका मैप माय इंडिया के शेयर्स लिए हुए थे जो अभी कल आपका 20 पर का अपर सर्किट लगा आज भी 5 % मार्केट में ऊपर था दिन में मेरा मानना है कि 5 से 10 साल के अंदर में यह स्टॉक पांच-छह गुना हो सकता है डबल डीकन की प्रेशर डेट हमारी स्क्रीन पर ये है अभी 22 तारीख 27 तारीख और 30 जून लास्ट वीकें मैं थोड़ा बिजी था थोड़ा सा हेडेक था तो मैं वीडियो नहीं बना पाया था तो थोड़ी सी डेट मिस हो गई है पीछे की बट आने वाले दिनों में वो कंटिन्यू आपको मिलती रहेंगी जैसा कि आपको मालूम है मैं दो तरह की स्टडी मेन करता हूं एक डब्ल्यू डी गन और पेयर ट्रेडिंग तो पेयर ट्रेडिंग के अंदर में हमारा एक सिग्नल आया था जो मैंने आपके साथ में शेयर करा था कोलपाल एंड हिंद लीवर वो 0000 के प्रॉफिट में गया था हमें देखने को मिला और अभी भी हमारा इंडेक्स के अंदर में जो हेजिंग वाला सेटअप है उसके अंदर में हमारा सिग्नल जनरेट हो चुका है लॉस होगा या प्रॉफिट होगा हमें नहीं पता आने वाले दिनों में पता पड़ेगा बट उसी सेटअप में मैंने तीन-चार बारही आपको ट्रेड शेयर किए हैं वो चार ट्रेड आपके बैक टू बैक प्रॉफिटेबल गए थे ये पांचवा ट्रेड है दो महीने के अंदर और रीजन क्या है मार्केट ऑलरेडी अभी ऊपर चल रहा है मैंने आपको बताया था एक महीने पहले वीडियो बना के जो 20 से 24 साल का डाटा लिया था कि इलेक्शन के पहले और बाद में मार्केट क्या होता है तो उस वीडियो के अकॉर्डिंग उस डाटा के अकॉर्डिंग मार्केट इलेक्शन के बाद में भी ऊपर जाता है और वही चीज हमें देखने को मिल रही है तो कुछ ऐसा नया नहीं हो रहा है अगर आपने वो वीडियो देखा होगा तो आपको ऑलरेडी पता होगा कि हाई चांसेस मार्केट के ऊपर जाने के थे ये मैं नहीं कह रहा हूं पीछे के 20 से 24 साल का डाटा बता रहा था जो अगला ट्रिगर है वो बजट रहने वाला है उसके ऊपर में नजर रहेंगी कहीं भी गवर्नमेंट थोड़ा बहुत भी अगर कहीं ना कहीं जो मैक्रो स्टेबिलिटी 10 साल में मेंटेन की हुई है बीजेपी गवर्नमेंट ने उसमें अगर लैग दिखाती है तो मार्केट उसको नेगेटिव सेंटीमेंट मान सकता है और एक दो महीने की सेलिंग आपको दिखा सकता है और अगर वैसा नहीं हुआ तो मार्केट अपने नॉर्मल रिदम में चलता रहेगा जब तक कोई उससे आगे आने वाला ट्रिगर देखने को नेगेटिव नहीं मिलेगा तब तक ये जो मैं आपको हर वीकेंड नॉलेज देने की कोशिश कर रहा हूं अगर आपको पसंद आ रही है तो वीडियो को लाइक कीजिएगा अपना फीडबैक का कमेंट जरूर शेयर कीजिएगा मिलते हैं नेक्स्ट वीकेंड पे जिसमें हम लोग जुलाई महीने के बारे में बात करेंगे ल देन ख्या रखिए नमस्ते