Transcript for:
कोडिंग का परिचय और क्षेत्र

कोडिंग कैसे सीखना है 2025 में इस वीडियो में मैं फोकस जॉब्स पे रखूंगा और आप लोगों को उस पीओवी से बताऊंगा कि कैसे कोडिंग आप लोगों को सीखना है 2025 में अगर आप लोगों के पास अगले 10 मिनट नहीं है तो मैं रिकमेंड करूंगा कि आप लोग इस वीडियो को मत देखना क्योंकि पूरा वीडियो ही देखना हाफ नॉलेज इज़ वेरी हार्मफुल 2025 में काफी चीजें चेंज हो गई है और इस वीडियो में मैं आप लोगों को व बिल्कुल भी नहीं बताऊंगा जो कि आप लोगों को ऑलरेडी पता है मैं आप लोगों को कुछ एआई ट्रिक्स भी बताऊंगा और कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जो कोई यूज़ नहीं कर रहा है अपने कुछ पर्सनल नोवल प्रॉम्स आप लोगों को दूंगा क्योंकि आप एआई टूल्स जैसे चा जीपीटी जम में डालकर काफी प्रोडक्टिव बन सकते हैं और अपनी लर्निंग को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं एक ऐसी चीज आप लोगों को बताऊंगा जो कि अगर आप लोगों ने रिज्यूमे में डाल दी तो आप लोगों की जॉब लगना पक्का है एटलीस्ट मेरे फ्रेंड्स को और जूनियर्स को जिनको मैंने ये टेक्निक रिकमेंड करी उनको तो बहुत बड़ा इंपैक्ट देखने को मिला हेयर इज अ नो बीएस लर्न टू कोड एडवाइस फॉर यू टू क्रश [संगीत] 2025 इंडिया में कोडिंग का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है 2010 में अराउंड एक से डेढ़ मिलियन डेवलपर्स थे इंडिया में जो कि 2015 में दो से 3 मिलियंस हुए 2020 में 5 से 7 मिलियन 2023 में चार से 75 मिलियन 204 में अराउंड 8 मिलियन एंड 2030 में कहा जा रहा है कि ये 15 मिलियन तक चला जाएगा इंडिया इज प्रोजेक्टेड टू ओवरटेक यूएस एज अ लार्जेस्ट डेवलपर पॉपुलेशन सो माय फेलो इंडियन ब्रदर्स एंड सिस्टर्स 2025 इज आर हियर कोडिंग इंडस्ट्री 239 बिलियन डॉलर्स की इंडस्ट्री थी 2024 में और बाय 2030 500 बिलियन डॉलर की इंडस्ट्री होने वाली है यस बी फॉर बिलियन तो हां हां यार पैसा तो बहुत है कोडिंग में सबसे पहले बात करूंगा कि कोडिंग क्या होता है जिस तरह से मैं और आप बात करते हैं हिंदी में इंग्लिश में मराठी में स्पैनिश में उसी हिसाब से अगर आप लोग कंप्यूटर से बात करना चाहते हैं तो आप लोगों को बात करनी पड़ती है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में क्योंकि आपको इंस्ट्रक्शंस कंप्यूटर को बिल्कुल एग्जैक्ट बताने होते हैं और ये काम आप किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के थ्रू कर सकते हैं ताकि कंप्यूटर को पता चले कि एगजैक्टली क्या करना है अब बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस बनाई गई अलग-अलग टास्क को करने के लिए और आज की तारीख में हमारे पास बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस हैं वो रूल्स जो कि सारे फॉलो करने होते हैं प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में कोड करने के लिए उसको सिंटेक्स कहते हैं फॉर एग्जांपल python's क्रिप्ट में यही हेलो वर्ड का कोड कुछ इस तरह से लिखा जाता है अब आता हूं मेन पॉइंट पे कि हाउ टू स्टार्ट कोडिंग अगर आप लोग कोडिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो एट द वेरी हाई लेवल आप लोगों के पास पांच रास्ते हैं पहला है वेब डेवलपमेंट यानी कि आप लोग वेबसाइट्स बनाएंगे वेब डेवलपर की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है और इसके लिए आप लोगों को सीएसएस जावास्क्रिप्ट रिएक्ट सीखना पड़ेगा मैंने वेब डेवलपमेंट को स्टेप बाय स्टेप कवर किया है अपने सिग्मा वेब डेवलपमेंट कोर्स में जो कि आप चेक आउट कर सकते हैं और अगर आप लोगों ने इसको पूरा कर लिया तो आई कैन गिव यू अ गारंटी कि यू विल मेक अ लॉट ऑफ मनी बाय बिल्डिंग वेबसाइट्स इसके बाद जो दूसरा पाथ है वो है python2 कमा सकते हैं अब तीसरा बात है साइबर सिक्योरिटी आज की तारीख में डाटा बहुत ज्यादा है पावरफुल कंप्यूटर्स बन गए हैं और ऐसे में थ्रेट्स एंड अटैक्स बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं इससे पहले कि अटैकर अटैक करके आपके डाटा को चुराए आपकी ऑर्गेनाइजेशन का डाटा एक एथिकल हैकर समझ के कि कैसे वल्नरेबल का मिसयूज करके डाटा चुराया जा सकता है वो उसको फिक्स कर दे इसीलिए आजकल वाइट हैट हैकर्स जो है वो बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं और डिमांड बढ़ती ही जा रही है चौथा पाथ है ऐप डेवलपमेंट आप लोग ऐप डेवलपमेंट सीख सकते हैं और मोबाइल एप्स बना सकते हैं इसके लिए आप लोग कटलिन का जावा का फ्लटर का इस्तेमाल कर सकते हैं अलग-अलग टेक्नोलॉजीज है ऐप को बनाने की बट ऐप डेवलपमेंट का मार्केट काफी बढ़िया है एंड इसके बाद एक और पाथ है गेम डेवलपर का जिसमें आप लोग गेम्स डेवलप करेंगे आज की तारीख में यूनिटी एंड अनरिलटेबल परर बन सकते हैं इंडिया के अंदर बहुत ज्यादा क्रेज बढ़ रहा है डेवलपर्स का क्योंकि हम जितने भी गेम्स खेलते हैं वो वेस्टर्न वर्ल्ड से इंस्पायर्ड होते हैं ऐसे में इंडिया से इंस्पायर हुए हुए गेम्स को बनाने वाले डेवलपर्स की डिमांड है हमारे गेम्स जो होते हैं आज की तारीख में इंग्लिश में होते हैं लेकिन अगर आप लोगों को इंडिया के कॉन्टेक्स्ट में ये चीजें देखने को मिलेंगी गेम्स में तो एज एन इंडियन आप लोगों को बहुत मजा आएगा इसीलिए इंडिया में गेव डेवलपमेंट की डिमांड काफी बढ़ती जा रही है तो ये थे पांच पथ्स जिनमें से कोई भी एक पाथ आप लोग चुन सकते हैं तो अब मैं देने जा रहा हूं आप लोगों को एक बहुत इंपोर्टेंट एडवाइस जो कि आप लोगों की कोडिंग जर्नी में गेम चेंजर साबित होगा और ये एडवाइस बहुत ही सिंपल सा है कि बी वेरी स्पेसिफिक अबाउट योर फील्ड अगर आप लोगों ने इन पांचों में से कोई भी एक फील्ड चुनी है तो गो ऑल द वे आप लोगों को उसका मास्टर बनना है एज अ ह्यूमन आप सब कुछ नहीं सीख सकते और अगर आप लोग कोशिश भी करेंगे ना सीखने की तो सात अलग-अलग रास्ते आपको सात अलग-अलग डायरेक्शंस में भटका देंगे इसीलिए फोकस करो एक चीज पर और उसको मास्टर करो मैं ऐसे बहुत सारे लोगों से मिलता हूं जो कहते हैं यार मैं सुबह वेब डेवलपमेंट करता हूं शाम को मैं डटा साइंस और पाइथन सीखता हूं और उसके बाद कभी-कभी मैं डीएसए भी कर लेता हूं और कभी-कभी फिर मैं ऐप डेवलपमेंट भी कर लेता हूं आप कुछ भी नहीं कर पाओगे एक चीज को मास्टर करो आज की इंडस्ट्री में एक्सपर्ट्स की डिमांड है वो लोग जो कि रोते रहते हैं कि यार जॉब्स नहीं है पैसा नहीं है वो लोग या तो कुछ जानते नहीं है या फिर बहुत सारी चीजें बहुत थोड़ी-थोड़ी जानते हैं जिसकी वजह से उनकी हायरिंग किसी भी एक फील्ड में नहीं होती है अल्टीमेटली हमको ब्रेक इवन करना है हमने जितना भी अपना टाइम और पैसे इन्वेस्ट किए हैं हम लोग को उसको वापस से कमाना है और ऐसा तभी हो सकता है जब आप एक फील्ड को एक्सप्लोर करें रिसर्च करें उस फील्ड पे और उसके मास्टर बने ताकि आप लोग उस फील्ड के एक्सपर्ट कहला पाएं एंड अल्टीमेटली उससे पैसे भी कमा पाएं एक और चीज जिसके बारे में मैं बात करना चाहता हूं वो ये है सेट फ्यूअर गोल्स एंड डू अ लिटिल लेसर लॉन्ग टर्म प्लानिंग मैं एक्सप्लेन करता हूं देखो लॉन्ग टर्म प्लानिंग बहुत अच्छी होती है लेकिन आप जितने कम गोल्स सेट करोगे और दूर की जितनी कम सोचोगे उतना आपके शॉर्ट टर्म गोल्स के फुलफिल होने के चांसेस बढ़ जाएंगे ऐसा मैं आप लोगों को डेटा के हिसाब से कह रहा हूं अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से बता रहा हूं आप एक पर्टिकुलर मंथ में क्या करना है उसके बारे में सोच ये मत सोचो कि यार एक साल में मुझे पूरा क्या करना है 2025 स्टार्ट हुआ आप एक मंथ की प्लानिंग करो ये मत कहो कि यार मैं मंथ 10 पे ये कर रहा हूंगा आप सिर्फ एक मंथ की प्लानिंग करो और आपको कोडिंग कर र है जिंदगी भर ये आपने अपने लिए सोच लिया है और आप ये मत कहो एक मंथ में ये दूसरे मंथ में ये तीसरे मंथ में ये चौथे मंथ में ये कर लूंगा पांचवे मथ में ये हो जाएगा होता क्या है कि जब आप ऐसा सोचते हो ना कि दूसरे मंथ में ये होगा तो वो होगा ही नहीं और उसके बाद फिर आपने जो सोचा है वो आपके प्लान की बैंड बन जाएगी इसीलिए एक मंथ के बारे में सोचो और लेसर गोल्स पे फोकस करो कम से कम गोल्स रखो लेकिन उनको हिट करो पांच टारगेट्स रखोगे अपने हिट नहीं होंगे दो टारगेट रखोगे हिट होने के चांसेस बहुत ज्यादा है क्योंकि वो दो ही चीजें हैं जिस पे आप फोकस कर रहे हो जब मैं सैन फ्रांसिस्को गया था स्ट्राइप सेश कॉन्फ्रेंस में तो जेंसन वक ने ये बात बताई थी और जनसन वंग ने जब ये बात बताई थी ना तो मेरे दिमाग की खिड़की खुल गई क्योंकि मैंने पीछे मुड़ के देखा कि यार मैं पहले यही करता था और कितनी बार मैंने ज्यादा गोल्स रखे हैं और ज्यादा लॉन्ग टर्म प्लानिंग करी है तो क्या हुआ है ये मैं खुद अपने आप जानता हूं और आप अपने आप जानते होंगे अगर आपने बहुत लंगर टर्म प्लानिंग करिए तो अब बात करते हैं बेनिफिट्स ऑफ कोडिंग की कोडिंग की फील्ड में अगर आप लोग सक्सेसफुल हो जाते हैं तो बहुत सारे बेनिफिट्स हैं जैसे कि लो वर्क लाइफ बैलेंस तो होता है भाई लेकिन हाई बैंक बैलेंस भी होता है कोडिंग में आप लोगों को पैसे बहुत देखने को मिलते हैं आप लोग कोडिंग करके एफिशिएंटली लॉन्ग टर्म तक काम कर सकते हैं अगर आप लोग एक क्रिकेटर हैं तो शायद 35 40 साल तक ही आप काम कर पाए लेकिन अगर आप लोग कोडर हैं अपनी हेल्थ का ध्यान रखते हैं 75 साल तक भी आप काम कर सकते हैं और वैसे तो कोडर्स बहुत जल्दी रिटायर हो जाते हैं क्योंकि अच्छा खासा पैसा उन्होंने कमा लिया होता है इसके बाद तीसरा फायदा है रिमोट जॉब आप लोग रिमोट जॉब कर सकते हो बहुत इजली क्योंकि कोडिंग एक ऐसी फील्ड है जिसमें रिमोट जॉब्स बहुत ज्यादा है फिर सबसे इंपॉर्टेंट और मेरा फेवरेट कि कोडिंग अगर आप लोग करते हो तो एक टाइम के बाद आप लोग को अच्छा लगने लगता है आप लोग को एक स्पोर्ट की तरह ही फील होने लगता है आपको लगता है हा यार मजा आ रहा है और पैसे तो आप कमा ही रहे हो तो अगर मैं कोई ऐसा काम कर रहा हूं जिसमें मुझे मजा आ रहा है और उसके मुझे पैसे भी मिल जा रहे हैं तो सच्ची कोई बात नहीं हो सकती अब कोडर्स की सैलरी की बात कर कर लेते हैं डटा साइंस की एवरेज सैलरी की बात करें तो अराउंड 12 लाख पर एनम आप लोगों को देखने को मिल जाती है यही अगर एमएल एआई की बात करूं तो 10 से 20 लाख पर एनएम आप लोग को देखने को मिल जाती है python's में अराउंड 8 से 20 लाख पर एनम और फुल स्टैक डेवलपर्स अराउंड 5 से 18 लाख पर एनम कमा लेते हैं अब ये सब एक एस्टीमेट है एक एवरेज है आप लोग अगर अपनी फील्ड के मास्टर बन जाते हैं जो कि बात मैंने आप लोगों को बताई थी कि यार एक चीज को बहुत अच्छी तरह से सीखो अगर आप उसके मास्टर बन जाते हो उसके टॉप 1 पर में पहुंच जाते हो तो ये नंबर्स तो आप बहुत ज्यादा बीट कर दोगे हो सकता है आप इससे 10x भी ज्यादा कमा लो यस यू हर्ड दैट राइट 10x ज्यादा कमा लो अब बात करते हैं डू यू नीड अ डिग्री अब देखो यार मैं पर्सनली आईडी खड़कपुर की डिग्री होल्ड करता हूं सिल्वर मेडल लिस्ट हूं लेकिन उसके बाद भी मैं आप लोगों को बताता हूं कोडिंग में डिग्री की जरूरत नहीं है अगर आपके पास सीएस की डिग्री है दैट विल हेल्प यू फॉर श्यर आप आईआईटीए है दैट विल हेल्प यू फॉर श्यर बट द पॉइंट आई वांट टू मेक हियर इज कि अगर आपके पास कोडिंग की डिग्री नहीं है कोई दिक्कत नहीं है आप लोग आ सकते हो डिंग में एज लॉन्ग एज आप लोग को आता है एज लॉन्ग एज आपके प्रोजेक्ट्स अच्छे हैं एज लॉन्ग एज आपके रिज्यूमे में दम है आप जो काम करते हो उसमें दम है आपके एटीट्यूड में दम है आप लोग को हायर कर लिया जाएगा मैं ऐसे बहुत सारे एंप्लॉयर से बात करता हूं जो कि बात करते हैं कि यार वो कैसे लोग हायर करना चाहते हैं तो वो सबसे पहली चीज यही मेंशन करते हैं कि यार सीएस की डिग्री देख के तो भाई किसी को लेना ही नहीं है हां सीएस की डिग्री होल्ड करने से एक इंसान अच्छा कोडिंग में हो सकता है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है सीएस की डिग्री ना होने का मतलब ये नहीं है कि इंसान अच्छा कोडर नहीं होगा इनफैक्ट जो एक्सेप्शनल कोडर्स लोग हायर करते हैं आजकल कल मैंने बहुत सारे एंप्लॉयर से बात करी है उन्होंने मुझे बताया कि कुछ-कुछ एक्सेप्शनल कोडर्स के पास सीएस की डिग्री है ही नहीं तो यार डिग्री की टेंशन तो लेनी ही नहीं है आप लोग को 2025 में अब बात करते हैं कि कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आप लोगों को सीखनी है देखो अगर आप लोगों ने ऑलरेडी ग्रेजुएट कर लिया है और आप लोग इंडस्ट्री के अंदर घुसना चाहते हो तो मैं आप लोगों को ली मेक मनी अगर आप लोग फर्स्ट ईयर ऑफ कॉलेज में हो या थर्ड ईयर ऑफ कॉलेज में हो मैं रिकमेंड करूंगा आप सीसी प् प् सीखो क्योंकि सीसी प् प् अगर आप लोग सीखते हो तो एक तो आपकी कोडिंग फाउंडेशन बहुत अच्छी होती है प्लस डीएसए आप लोग करते हो तो इंटरव्यूज में डीएसए पूछा जाता है डीएसए की बात अभी थोड़ी देर में मैं और करूंगा बट आप लोग ये पात चूज कर सकते हो एज अ कॉलेज स्टूडेंट अगर आप लोग एक ऐप डेवलपर बनना चाहते हो तो आप लोग जावा प्लस डीएसए प्लस कटलिन चूज कर सकते हो यहां पर डीएसए मैंने क्यों बोला अगर आप लोग कॉलेज में है और कंपनीज भी क्रैक करना चाहते हैं तो डीएसए आपको वो करने में हेल्प करेगी और जावा और कोडन आप लोग सीखते हो तो आप लोग ए एप्स बना सकते हो लेकिन मैं कहूंगा ए एप्स आप तभी बनाओ अगर आप लोग को मजा आ रहा है अगर आप लोग उसके अंदर ऑल इन जा सकते हो क्योंकि ए की दुनिया थोड़ी सी डिफरेंट है वेब डेवलपमेंट से और डाटा साइंस से तो आप लोगों को बहुत ही वाइज चूज करना है कि क्या ये चीज मैं ऑल इन कर सकता हूं अगले दो-तीन साल डेडिकेट कर सकता हूं इस चीज के लिए इसका एक्सपर्ट बनने के लिए अगर आप लोग कर सकते हो वेल एंड गुड अगर आप नहीं कर सकते हो ना तो डेफिनेटली आई विल नॉट रिकमेंड कोई भी फील्ड जिसमें आप लोगों को इंटरेस्ट नहीं आ रहा है अब अगर आप लोग वेब डेवलपमेंट सीखना चाहते हो तो जावास्क्रिप्ट से स्टार्ट करो और मैं कहूंगा कि आप लोग मेरा सिग्मा वेब डेवलपमेंट कोर्स को ऐसे ही उठा लो और वीडियो बाय वीडियो फॉलो करना शुरू कर दो इन माय ओपिनियन सिग्मा वेब डेवलपमेंट फ्री कोर्स इज वन ऑफ द मोस्ट अंडररेटेड रिसोर्सेस बहुत अंडररेटेड है क्योंकि मैंने उसके अंदर बहुत दम डाला है मैंने बहुत जान से वो कोर्स बनाया है और उसी के साथ-साथ आप लोग अगर उसका रिव्यू देखोगे तो आपको पता चलेगा कितने लोगों का प्लेसमेंट लगा है उस कोर्स को करने के बाद तो डेफिनेटली उसका फायदा उठाओ यार वो कोर्स एब्सलूट फ्री ऑफ कॉस्ट मैंने आप लोगों के लिए बनाया हुआ है अब बात कर लेते हैं डीएसए की क्या डीएसए इंपॉर्टेंट है तो यार सिंपल क्वेश्चन का सिंपल आंसर अगर आप लोग कॉलेज में है प्लेसमेंट में बैठ रहे हैं यस सी c+ प् डीएस या जावा डीएसए आप लोग को आनी चाहिए और प्लेसमेंट में क्वेश्चंस पूछे जाएंगे फिर वहां पर आप ये नहीं बता पाओगे कि यार मुझे वेब डेवलपमेंट में रुचि है या फिर मुझे इसमें रुचि है उसमें रुचि है लेकिन स्मार्ट वर्क करो हार्ड वर्क मत करो डीएसए आपको इतना आना चाहिए कि यार आपको कम से कम बेसिक सारे ट्री क्या होता है ग्राफ क्या होता है कम से कम ये तो पता है जो बेसिक एल्गोरिथम्स है ट्री के ग्राफ्स के वो आप लोगों को कम से कम आने चाहिए अब बात करते हैं हाउ टू मेक मनी फ्रॉम कोडिंग सबसे इंटरेस्टिंग एंड मोस्ट अवेटेड टॉपिक्स इस वीडियो का मैं आप लोगों को एक एडवाइस देना चाहता हूं अगर आप लोगों को पैसे कमाने की जरूरत नहीं है एट एन अर्ली स्टेज मैं आप लोगों को रिकमेंड करूंगा कि बिना कुछ सोचे समझे बिना कुछ सीखे आप पैसे कमाने मार्केट में मत उतरो बहुत सारे लोग गलती करते हैं कि यार उनको एचटीएमएल सीएसएस सही से आता नहीं है वो कहते हैं यार मैं 00 पहले कमा लेता हूं टेक्निकल राइटिंग करके या सीएसएस के बारे में लिख के या फिर एक सिंपल सी वेबसाइट बना के या फिर वो खोजने लगते हैं f अवर्क पे काम दैट इज द वर्स्ट अप्रोच दैट यू कैन टेक अगर आप लोग सीख रहे हो कॉलेज में हो 4 साल की डिग्री है उसको पूरा कर लो पहले अगर पैसे कमाने की जरूरत नहीं है मैं कहूंगा मत कमाओ क्योंकि आने वाले टाइ टाइम में आप जो पैसा कमाने वाले हो उसको कहीं आप सैक्रिफाइस ना कर बैठो इस शॉर्ट टर्म के पैसे को कमाने के चक्कर में दैट इट अब मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कैसे आप लोग पैसे कमा सकते हैं कोडिंग करके सबसे पहला तरीका है वेब डेवलपमेंट थ्रू फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स अब एक सबसे बड़ी गलती जो लोग करते हैं वो ये है कि लोग सारे प्लेटफॉर्म पर साइन अप नहीं करते हैं किसी ने बता दिया कि यार ये वाला प्लेटफॉर्म अच्छा है तो उसी पर साइन अप करते हैं या फिर अगर आपके दोस्त को किसी एक पर्टिकुलर प्लेटफॉर्म से काम मिला है तो वो लोग उसी पर फोकस करते हैं कि यार मुझे भी यहीं से मिलेगा नहीं जितने भी प्लेटफॉर्म्स है ना सब पर साइन अप कर और साइन अप करके सेम चीज अपने बारे में सारे प्लेटफॉर्म्स पर डाल दो कभी-कभी सारे क्लाइंट्स एक प्लेटफॉर्म पे नहीं होते हैं हो सकता है एक क्वालिटी क्लाइंट एक प्लेटफॉर्म पर हो कोई और किसी और प्लेटफॉर्म पर हो आपके लिए दरवाजे खुल जाते हैं सारे प्लेटफॉर्म्स के अब ये चीज बहुत लोगों से नहीं होती है क्योंकि ये मेहनत का काम होता है वो कहते हैं यार सिर्फ f पे कर लेता हूं देखा जाएगा इस पे काम मिलेगा तो नहीं दो नहीं 20 पर साइन अप करो एंड डेफिनेटली आप लोगों को फ्रीलांसिंग वेबसाइट से काम मिलेगा अगर आप लोग की स्किल अच्छी है तो इसके बाद एक और तरीका है लोकल बिजनेसेस के पास आप जाओ लोकल बिजनेस से बात करो कि उनकी प्रॉब्लम क्या है आप किसी रेस्टोरेंट में जा सकते हो और आप उनको ऑफर कर सकते हो कि यार मैं आपको एक ऐसा सॉल्यूशन बना कर दूंगा जिससे कि आपके टेबल पर एक क्यूआर कोड होगा कोई भी इंसान उस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकता है और स्कैन करने के बाद उसका जो मेन्यू है वो आ जाएगा इंसान की फोन की स्क्रीन पर और वहां से फिर वो ऑर्डर कर सकता है यह सॉल्यूशन आप लोग एक नहीं 10 रेस्टोरेंट्स को सेल कर सकते हो अपनी वेबसाइट आप लोग बना सकते हो और वो ब्लॉग हो सकता है वो कोई एक कलर पिकर वेबसाइट हो सकती है वो पीडीएफ मर्जर वेबसाइट हो सकती है और उस पर ऐड्स लगाकर आप लोग अच्छा पैसा कमा सकते हो या फिर आप लोग एक सस प्रोडक्ट भी बना सकते हो जिसको आप प्रीमियम मॉडल पर प्रीमियम यानी फ्री प्लस प्रीमियम प्रीमियम मॉडल पर बेच सकते हो कि कुछ फीचर्स फ्री होंगे बट अगर आपको अपग्रेड करना है तो फिर आप लोग को पैसे देने होंगे आप लोग एआई टूल्स को भी प्रीमियम मॉडल पर बेच सकते हो और काफी अच्छा पैसा बन सकता है अगर आप लोगों ने मार्केटिंग सही से करी तो इसके बाद अगर आप लोग की स्किल किसी एक पर्टिकुलर चीज में है जैसे कि आपको ने जस बहुत अच्छा आता है या फिर आप लोग को डेटाबेस मैनेजमेंट बहुत अच्छा आता है तो आप बड़ी-बड़ी कंपनीज को अप्रोच कर सकते हो और आप बता सकते हो कि आप इस फील्ड के एक्सपर्ट हो और आप ये चीज उनके लिए कर सकते हो डेफिनेटली वो आप लोगों को जरूर कंसीडर करेंगे यहां पर सबसे इंपॉर्टेंट ये है कि अपने पैशन को आप लोग चेज करो जो भी आपका पैशन ना उस चीज में आप लोग करियर बनाओ और उसके बाद अगर आप लोग अपनी फील्ड के मास्टर बन गए तो पैसा ऑटोमेटिक आपके पास आएगा अब बात करते हैं कौन सा एडिटर आप लोगों को यूज़ करना है मेरा ऑल टाइम फेवरेट तो विजुअल स्टूडियो कोड है अगर आप लोग विजुअल स्टूडियो कोड यूज कर रहे हो तो मुझे नहीं लगता आप लोगों को कोई भी प्रॉब्लम होगी दूसरी बात जो मैं बताना चाहता हूं वो ये है कि कौन सा कोड एडिटर यूज़ करना है इसके बारे में ज्यादा मत सोचो कोड एडिटर बहुत ही बेसिक सी चीज है अगर आप लोग कोई एक कोर्स फॉलो कर रहे हो मैं आप लोग को रिकमेंड करूंगा कि जो भी इंस्ट्रक्टर यूज़ कर रहा है वो यूज़ करो इंटेलिजेंट आईडिया वो जावा के लिए यूज़ कर रहा है आप भी यूज़ करो मत आर्गू करो कि यार ये क्यों यूज़ करना चाहिए ये क्यों करना चाहिए अगर आप उसके कोर्स को फॉलो कर रहे हो वही एडिटर यूज़ करो एडिटर इज समथिंग जो कि आप कभी भी बदल सकते हो तो कोड एडिटर पर ज्यादा मेरे हिसाब से आप लोगों को फोकस नहीं करना चाहिए एक अच्छा कोड एडिटर पकड़ो जैसे कि वीएस कोड है एंड दैट शुड डू द जॉब फॉर यू अब एआई के बिना तो ये डिस्कशन अधूरा है तो एआई की बात कर लेते हैं चार्ट जीबीटी क्लॉट जमनाय आपको कौन सा यूज़ करना है हाउ अबाउट मैं आप लोगों को बताऊं कि आप लोग तीनों को इस्तेमाल करो चा जीबीडी का फ्री टियर होता है जो कि दिन में आप लोगों का खत्म हो जाएगा अगर आप लोग एक स्टूडेंट हैं और आप लोग प्लस अफोर्ड नहीं कर सकते या जमना का प्रो अफोर्ड नहीं कर सकते तो आप लोग तीनों को यूज कर सकते हो मेरे हिसाब से तीनों एक ही टेक्नोलॉजी पर आधारित है और आप लोगों को ज्यादा डिफरेंस देखने को नहीं मिलेगा अब मैं आप लोगों को एक और चीज एडवाइस करना चाहता हूं कि एआई एप्स बनाओ आप लोग एआई पावर्ड एप्स अगर अपने रिज्यूमे में डालोगे ना तो आपका रिज्यूमे डेफिनेटली शॉर्टलिस्ट होगा और यही वो ट्रिक थी जिसके बारे में मैंने आपको स्टार्टिंग में वीडियो के बताया था अपने रिज्यूमे में एआई टूल डालो एक सिंपल एआई टूल बनाओ उसको अपने रिज्यूमे में डालो कि आई हैव डिस्क और उसके लिए आप लोगों को लेनी पड़ेगी ओपन एआई की एपीआई की जो कि आप लोगों को अराउंड 400 5500 की पड़ेगी और वो आपकी चलेगी कम से कम एक 2 साल अगर आप लोग एक स्टूडेंट हो तो उस एपीआई की सहायता से आप लोग ओपन एआई के अलग-अलग मॉडल्स को एपीआई की मदद से एक्सेस कर सकते हो एंड दिस इज ह्यूज क्योंकि उसकी सहायता से आप लोग एआई टूल्स बना सकते हो और अपने गिट हप पर पुश कर सकते हो अगर आप लोगों को ये चीज अभी समझ में नहीं आई तो आप लोगों को टाइम के साथ समझ में आ जाएगी बट ओपन एआई की एपीआई की का इस्तेमाल करके एआई टूल्स बनाओ आपके रिज्यूमे में बहुत हेल्प मिलेगी अपने लिए क्रिएटिव टूल्स बनाओ और अपने एंप्लॉयर को बताओ कि भाई देखो मैंने ये चीज अपने लिए बनाई थी पहले अपनी प्रॉब्लम को सॉल्व करो अगर आपने अपनी प्रॉब्लम को बहुत स्मार्टली सॉल्व किया है तो आप लोग ऑर्गेनाइजेशंस की प्रॉब्लम को भी सॉल्व कर पाएंगे कभी भी एआई से कोई बड़ा टास्क मत करवाओ जैसे कि ये मत बोलो कि एआई को कि यार ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाना है ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाओ आप खुद कंट्रोल लो और डिवाइड एंड कनकर करो छोटी-छोटी प्रॉब्लम को एआई से सॉल्व करवाओ जैसे कि नेव बार कैसे बनाना है फुटर कैसे बनाना है इसमें एआई आपको बेटर असिस्ट कर पाएगा मैं आप लोगों को कुछ अपने पर्सनल प्रॉन्प्ट्स देना चाहता हूं ये कुछ ऐसे प्रॉम्स हैं जो कि आपकी लर्निंग एक्सपीरियंस को एकदम हमेशा हमेशा के लिए बदल लेंगे स्क्रीन शॉट दिस सो 2025 में अगर आप लोग कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आप लोग एआई को डेफिनेटली इस्तेमाल करें और जो टेक्निक्स मैंने आप लोग को इस वीडियो में बताई है उसकी सहायता से आप लोगों की कोडिंग जर्नी बहुत आसान बन जाएगी बट लेट मी टेल यू समथिंग आप लोग को स्टार्ट करना है जल्दी से जल्दी बिकॉज़ द सून यू स्टार्ट सून यू बिकम अ बेटर कोडर आई होप आप लोगों को ये वीडियो अच्छा लगा होगा थैंक यू सो मच गाइज फॉर वाचिंग दिस वीडियो एंड आई विल सी यू नेक्स्ट टाइम