व्हाट्स अप व्हाट्स अप व्ट्स अप हेलो व्ट्स अप कैसे हैं आप सब स्वागत है आप सबका टू दिस प्यारी सी रिवीजन ऑफ एसए 450 मेक श्यर एसए 450 रिवाइज करने से पहले आप एसए 320 और 530 जरूर पढ़ के आए ठीक है सर अब देखो एसए 450 क्या कहता है आपने ऑडिट किया हां सर हमने ऑडिट किया तुमने क्या किया हमने ऑडिट किया जब आपने ऑडिट करी आपने चेकिंग करी तो आपको कौन मिली सर मिस स्टेटमेंट्स मिली यानी गलतियां मिली तो अब एक बात बताओ यह जो गलतियां हैं ये किस-किस गलती से डर लगता है सर हमको ना मटेरियल मिस्टेटमेंट से फर्क पड़ता है तो अब एक बात बताओ मटेरियल आप इंडिविजुअल मिस्टेटमेंट में देखते हो या एग्रीगेट में सर एग्रीगेट में तो एग्रीगेट में देखते हो यानी आपको जो भी गलतियां मिली है आपको इकट्ठी करनी पड़ेगी और फिर इन एग्रीगेट देखना पड़ेगा ये मटेरियल है या नहीं हां सर बट तुम सबने मेरे से पूछा सर छोटी-छोटी गलतियां भी इकट्ठी करें ₹10 की ₹1 की 0 की ₹1 की ₹ की मैंने कहा नहीं ऑडिटर स्मार्ट बंदा है ऑडिटर स्मार्ट बंदा है ये क्या करेगा ना अपनी जजमेंट लगाएगा और ये मटेरियल को किसी परसेंटेज से मल्टीप्लाई कर देगा मान लो 4 पर 5 पर से इसने मल्टीप्लाई किया अब जो फिगर आई ये कह रहा है यार अगर कोई अमाउंट मटेरियल के 5 पर से भी नीचे है ना तो उसको मुझे एक्युमटिका ये क्लीयरली ट्रिविया मानता है उसको ये एक्यूमेक नहीं करेगा बाकी मिस्टेटमेंट्स को एक्युमटिका ली अब इसमें सर दो केस लेके चलते हैं सर क्या एक तो केस नंबर ए कि जो आपकी प्रोजेक्टेड मिस्टेटमेंट है ना आप प्रोजेक्शन क्या चीज को ध्यान में रख के करते हो नेचर एंड कॉज ऑफ द मिस्टेटमेंट ये हमने कहां सीखा था पिछले चैप्टर में सैंपलिंग में जो भी मिस्टेटमेंट होती है उसको ज आप इन्वेस्टिगेट करते हो तो आप क्या इन्वेस्टिगेट करते हो नेचर एंड कॉज उस नेचर एंड कॉज को इन्वेस्टिगेट करके आपने प्रोजेक्टेड मिस्टेटमेंट निकाली कितनी निकाली लेट्स से 30 करोड़ प्लस आपने उसमें ऐड करी जो आपके पास मिस स्टेटमेंट्स ऑलरेडी एक्यूम थी लेट्स से 22 करोड़ जब आपने ये प्रोजेक्टेड प्लस एक्यूम किया तो आपके पास कितना आ गया 52 करोड़ क्या 52 करोड़ मटेरियल से ज्यादा है हां है तो अभी रुको केस नंबर बी क्या हो सकता है सर केस नंबर बी कहता है प्रोजेक्शन गई भाड़ में जो हमने मिस स्टेटमेंट्स एक्यूमिनेट करी हैं वही 52 करोड़ है यानी वही मटेरियल को अप्रोच कर रही है अब सर एक बात बताओ जब भी आपको नेचर एंड सरकमस्टेंसस ऑफ द मिस्टेटमेंट को देख के फिर से बोल रहा हूं ध्यान से समझना नेचर एंड सरकमस्टेंसस ऑफ द मिस्टेटमेंट को देख के आप जो एस्टीमेट बना रहे हो दैट अलोंग विद एक्यूमिनेट मिस्टेटमेंट मटेरियल लगे या फिर जो आपकी एक्यूमेन मिस्टेटमेंट है वही मटेरियल की तरफ जाए तो अब आप किसके पास जाओगे हम मैनेजमेंट के पास जाएंगे हम मैनेजमेंट के पास जाएंगे और उनसे तीन रिक्वेस्ट करेंगे सर क्या सबसे पहले उनसे पूछेंगे बताओ इस मिस स्टेटमेंट का रीजन क्या है ये किस केस में होगा जिसमें आपने प्रोजेक्शन करी जिसमें आपने अनुमान लगाया है तो जिस मिस्टेटमेंट का कॉज आपने देखा था आप मैनेजमेंट को भी बोलो इसका कॉज देखें दूसरी चीज ये जो प्रोजेक्टेड मिस्टेटमेंट अरे क्या कर रहे हो सर ये जो प्रोजेक्टेड मिस्टेटमेंट है इसकी एक्चुअल पूछ लो तो उनसे हमने कॉज एनालाइज करवाया उनसे ही हमने एक्चुअल भी निकलवाया ठीक है एंड लास्ट में जब उनको दिख गया कि एक्चुअल में स्टेटमेंट है तो उसको बोलना ठीक कर ना इसको ठीक करते क्यों नहीं हो देन आस्क देम टू मेक द एडजस्टमेंट टू फाइनेंशियल स्टे स्ट तो बस आपने तीन बातें ध्यान रखनी है सर क्या उनको बोलेंगे एनालाइज द कॉज ऑफ़ द मिस्टेटमेंट उनको बोलेंगे क्या कैलकुलेट द एक्चुअल में स्टेटमेंट जब कॉज और एक्चुअल हो गया अब उनसे आप करेक्शन करवा लो एडजस्टमेंट करवा लो जब मैंने उनसे एडजस्टमेंट करा ली क्या मेरा काम खत्म मैंने कहा नहीं चेक तो कर लो एडजस्टमेंट के बाद भी कोई मिस्टेटमेंट तो नहीं रह गई है यानी एज अ ऑडिटर यू नीड टू परफॉर्म एडिशनल ऑडिट प्रोसीजर टू चेक वेदर द मिस्टेटमेंट एजिस्ट र नॉट तो आपके साथ जो मैंने आज ये चैप्टर पढ़ा एसए 450 सर ये क्या कहता है वापस लेट्स गो थ्रू इट एसए 450 टॉक्स अबाउट इवैल्यूएशन ऑफ मिस्टेटमेंट आइडेंटिफिकेशन मिस्टेटमेंट है जिसको मैनेजमेंट ठीक नहीं कर रहा उसका क्या इंपैक्ट है फाइनेंशियल स्टेटमेंट पे सर फाइनेंशियल स्टेटमेंट पे क्या इंपैक्ट है यानी क्या वो मटेरियल है अगर मटेरियल है तो क्या वो परवेसिव है या नहीं अब सर एक बात बताओ एक्यूमेन सबकी करते हैं मैंने कहा नहीं जो आपकी ट्रिविया है क्लीयरली ट्रिविया है उसकी के अलावा सबको आप एक्युमटिका क्या मतलब था जो डाटा उन्होंने कलेक्ट किया वो इन्यूट कलेक्ट किया या उस डाटा की जो प्रोसेसिंग करी एंट्रीज पास करी वो इन्यूट थी सो इन एक्यूरेसी इन गैदरिंग और प्रोसेसिंग ऑफ डाटा जिससे फाइनेंशियल स्टेटमेंट बने हैं या फिर ओमिशन ऑफ द अमाउंट फ्रॉम द फाइनेंशियल स्टेटमेंट अब इसका एग्जांपल इन्होंने बड़ा छोटा सा प्यारा सा एग्जांपल दिया उसमें इन्होंने क्या बोला जो खर्चा कहीं ना कहीं पीएनएल में आना था एंटिटी ने कैपिट आइज कर दिया यानी रिपेयर्स जो जो एक्सपेंसेस है तो पीएनएल में जाने चाहिए इन्होंने कैपिट आइज कर दिया अब अगर मैंने पीएनएल में कम खर्चा दिखाया है तो इससे क्या होगा सर इट इज कॉल्ड अंडर स्टेटमेंट ऑफ द प्रॉफिट कहीं ना सॉरी ओवर स्टेटमेंट क्या बोल रहे हो सर अगर आपने खर्चा कम दिखाया मतलब प्रॉफिट ज्यादा दिखाया सो दिस इज कॉल्ड ओवर स्टेटमेंट ऑफ प्रॉफिट अब जो मैंने आपको टॉपिक पढ़ाया था वो यहां पे दे रखा है कि जब भी आपको मिस्टेटमेंट मिलेगी तो आप क्या देखोगे उसका नेचर एंड सरकमस्टेंसस उसके आपने नेचर एंड सरकमस्टेंसस देख के देखा कि मिस्टेटमेंट हो सकती है क्या मतलब आपने प्रोजेक्शन निकाली प्लस आपने उसको ऐड किया विद द एक्यूमेन मिस्टेटमेंट ये कहीं ना कहीं मटेरियल हो सकता था और जो आपका एग्रीगेट ऑफ एक्यूमेन मिस्टेटमेंट है वो कहीं ना कहीं मटेरियल की तरफ जा रहा है जब ये दोनों चीजें हो रही है तो आप किसके पास जा रहे हो मैनेजमेंट के पास आप मैनेजमेंट को बोलते हो तीन चीजें एनालाइज द कॉज दूसरी चीज जो प्रोजेक्टेड है इसका एक्चुअल निकाल के बताओ एंड तीसरी चीज जो भी है उसको करेक्ट करो मेक द एडजस्टमेंट टू फाइनेंशियल स्टेटमेंट क्या हमारा काम खत्म मैंने कहा नहीं अभी तो आपका काम शुरू हुआ है अब आपने क्या करना है अपने एडिशनल प्रोसीजर्स करके देखना है मिस स्टेटमेंट रह तो नहीं गई क्या ये पॉइंट्स क्लियर हैं हां सर अब एक बात बताओ क्या हमको कुछ कम्युनिकेट करनी पड़ती है मिस स्टेटमेंट करेक्ट करानी पड़ती है हां जब भी आपको कोई गलती मिलती है आप मैनेजमेंट के पास जाओ आप मैनेजमेंट को बोलो मैनेजमेंट प्लीज इसको करेक्ट करो अब या तो मैनेजमेंट करेक्ट कर देगी या हमेशा की तरह नहीं करेगी जब मैनेजमेंट ने मिस्टेटमेंट्स को करेक्ट नहीं किया आप क्या करोगे सर उनसे रीजन समझेंगे हम उनसे रीजन समझेंगे प्लस दिस कुड बी अ इंडिकेटर ऑफ मैनेजमेंट बायससनेट की वजह से पूरे फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स मटेरियल मिस्टेटेड हो सकते हैं तो बस इस बात को आप रीड करके चलना अब आता है सर हमारा बेस्ट टॉपिक ऑफ द डे यह बेस्ट टॉपिक ऑफ द डे क्या था मैंने कहा नोट्स से करते आ जाओ मिस स्टेटमेंट्स मैनेजमेंट ने करेक्ट नहीं करी तुम बताओ तुमको मिस स्टेटमेंट से फर्क पड़ता है या मटेरियल मिस्टेटमेंट से सर मटेरियल मिस्टेटमेंट से तो सबसे पहले चेक करो ये जो अनकरेक्टेड मिस्टेटमेंट है ये मटेरियल तो नहीं और उससे भी पहले अपनी मटेरियल की डेफिनेशन तो कैलकुलेट कर लो अपनी मटेरियल की डेफिनेशन को तो कैलकुलेट कर लो यानी रीसेस द मटेरियल बेस्ड ऑन द एक्चुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स एज पर एसे 320 ये तड़का ही तो बेस्ट चीज है कि प्रायर टू चेकिंग कि वेदर दीज आर मटेरियल र नॉट रिएसेस द मटेरियल जब आपने मटेरियल रिएसेस करी अब चेक करो वो मिस्टेटमेंट मटेरियल है कि नहीं अब कोई भी चीज मटेरियल कब होती है सर सिर्फ साइज नहीं देखते नेचर भी देखते हैं और मैंने आपको तीसरी चीज जो ऐड कराई थी वो क्या थी नेचर साइज एंड सरकमस्टेंसस यानी आपने तीन चीजें देखनी है नेचर साइज एंड सरकमस्टेंसस एंड समथिंग कैन बी मटेरियल बेस्ड ऑन द फाइनेंशियल स्टेटमेंट की मटेरियल प्लस कुछ पर्टिकुलर ए बी सीडी के लिए आप लोअर मटेरियल भी निकालते हो तो आपने मटेरियल टी फाइनेंशियल स्टेटमेंट और ए बी सीडी को ध्यान में रखते हुए लेनी है अब इसके साथ मैंने एक बात बताई थी क्या पुराने पाप जितनी भी अनकरेक्टेड प्रायर पीरियड मिस स्टेटमेंट है जितनी भी यहां पे एक पॉइंट लिख सकते हो अनकरेक्टेड जिनका समाधान नहीं हुआ जितने भी अनकरेक्टेड प्रायर पीरियड की मिस्टेटमेंट है उसका भी इंपैक्ट देखो किस लेवल पे वही फाइनेंशियल स्टेटमेंट लेवल पे और ए बी सीडी लेवल पे ठीक है सर अब ये जो अनकरेक्टेड मिस्टेटमेंट है अगर आपको लग रहा है मटेरियल है तो किसके पास जाओगे सर मैनेजमेंट के पास गए थे उन्होंने ठीक नहीं किया अब जाओ टीसीडब्ल्यू जीी के पास और क्या मैं उनको टोटल मिस्टेटमेंट बता दूं 10 करोड़ 45 लाख की मिस्टेटमेंट है मैंने कहा नहीं ऐसे करोगे तो टीसीडब्ल्यू जीी पिटाई कर देगा तो क्या करें अरे समरी दो ना ये ये गलतियां हैं जो दुष्ट मैनेजमेंट ठीक नहीं कर रहा तो तुम ठीक करो अब टीसीडब्ल्यू जीी तुमको सीरियसली नहीं लेगा तो उसको धमकी दो सर धमकी क्या दें ए टीसीडब्ल्यू अगर तूने इन गलतियों को ठीक नहीं किया तो मैं अपनी रिपोर्ट को क्वालीफाई कर दूंगा मैं अपनी रिपोर्ट को मॉडिफाई कर दूंगा यानी इफेक्ट ऑन द ओपिनियन बता देना फिर रिक्वेस्ट कर देना अब तो करेक्ट करोगे प्लीज करेक्ट इट रिक्वेस्ट फॉर द करेक्शन अब अगर टीसीडब्ल्यू जीी बोले मैनेजमेंट सही था मुझे भी ऐसा लगता है यह मिस्टेटमेंट मटेरियल नहीं है तो उसको बोल देना लिख के दे चुपचाप लिख के दे यानी रिटर्न रिप्रेजेंटेशन ले लेना फ्रॉम बोथ द मैनेजमेंट एंड टीसीडब्ल्यू जीी दैट द इफेक्ट ऑफ सच मिस्टेटमेंट इज नॉट मटेरियल इसका इफेक्ट मटेरियल नहीं है इसीलिए हमने करेक्ट नहीं करी और इस रिटर्न रिप्रेजेंटेशन के साथ में एक पची चिपका देना सर पची में क्या आएगा वही मिस स्टेटमेंट जो आप उनके पास लेके गए थे वही मिस स्टेटमेंट जो आप करेक्ट कराने के लिए ले गए थे यानी द समरी ऑफ मिस स्टेटमेंट्स उसको आप अटैच करके चल सकते हो 9 मिनट्स 20 सेकंड्स फुल एसए 450 डन डन डन डन लास्ट टॉपिक एक रह गया सर जल्दी से वो भी बता दो मैंने कहा क्या डॉक्यूमेंटेशन क्या डॉक्यूमेंट करोगे मिस स्टेटमेंट मिलती है तो क्या करते हैं सर एक्यूमिनेट करते हैं या एक्युमटिका वो करेक्ट हो चुकी है अगर नहीं हुई तो आपका उनको क्या लेके कंक्लूजन है आपका उनको लेके क्या कंक्लूजन है एंड व्हाट इज द बेसिस ऑफ कंक्लूजन एंड ऑलवेज रिमें क्या ओनली थिंग दैट इज बिटवीन यू एंड योर सक्सेस इज योर डिसिप्लिन कोई और नहीं कुछ नहीं सिर्फ आप और आपका डिसिप्लिन आपको सक्सेस की तरफ ले जा मेक श्यर यू कीप गोइंग लाइक दिस मेक श्यर यू कीप स्टडिंग हैपिली क्योंकि खुशी से पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे हैव एन ऑसम डे अहेड चलो लगे रहो