Transcript for:
Growth Mindset and Work Ethics

कि हां वो देखो मैंने रात को उसको है तो एक ऐसा फूलों का रास्ता जिसपे बहुत मजा आता है नरम सा है खुशबू अच्छी आती है और व सीधा खड में गिरता है जाके हां लेकिन एक और गहरी बात भी है ये काश मैंने कही होती पर साइमन सिनक ने कही थी आई थिंक जनरली यंगर पीपल और यंगिश पीपल हैव हैव बेटर माइंड सेट्स व्ट दे डोंट हैव इज द वर्क एथिक्स आई वांट टू मेक अ कन्फेशन अस्सलाम वालेकुम एंड वेलकम टू अनदर एपिसोड ऑफ द अहमद जुबेर शो आज के एपिसोड में हम एक ही एक अपने पुराने मेहमान को ही दोबारा बुला रहे हैं ही इज वन ऑफ द मोस्ट फेवरेट गेस्ट ऑन द पॉडकास्ट तो आप लोगों ने उनको कम्युनिकेशन स्किल्स के एपिसोड में पहले देखा था इफ यू हैव नॉट सीन इट यट तो आप इधर लिंक दिया होगा उसपे जाके आप देख सकते हैं आज हम उसी कन्वर्सेशन को आगे कंटिन्यू करेंगे क्योंकि लास्ट कन्वर्सेशन में हमने बात की थी कि जो पीपल हु मेक इट सक्सेसफुल इन लाइफ उनमें और रेगुलर लोगों में उन्होंने अपनी जिंदगी में क्या फर्क देखा था एंड वी गट इन टू द कन्वर्सेशन अबाउट ग्रोथ माइंडसेट एंड व्हाट नॉट तो डायरेक्टली हम उनसे उनके पास जाते हैं उनसे पूछते हैं कि वो कन्वर्सेशन ग्रोथ माइंडसेट क्या चीज होती है और उसको डिटेल में डाइव इन करने की कोशिश करते हैं असलाम वालेकुम अदील भाई जी वालेकुम अस्सलाम क्या हाल चाल है आपके बिल्कुल ठीक मैं बता दूं ये झूठ बोल रहे हैं ऐसा कुछ नहीं है इनको और कोई गेस्ट नहीं मिला इन्होंने कहा जो करीब तरीन है आसान तरीन है उनको बुलवा लेते हैं तो इसीलिए मुझे बुला लिया मैं भी आ गया हूं मुझे भी कोई बुलाता बुलाता तो है नहीं मैंने कहा चलो बुलाया तो मैं चला जाता हूं चले ठीक है जबरदस्त है दैट वर्क्स फॉर अस अच्छा सो लास्ट कन्वर्सेशन के एंड पे हमने बात की थी के यार आपने इतने लोगों के साथ काम किया है ओवर द इयर्स क्या चीज कॉमन है उन लोगों में हु मेक इट हु डू समथिंग लाइफ वर्सेस हु डोंट जस्ट जस्ट एवरेज तो आपने डॉक्टर कारल डक की बात की थी उनकी किताब भी है माइंड सेट तो आई वांट टू लन लाइक माइंडसेट ना बड़ी जार्ग्स मोटिवेशनल स्पीकर अपने टॉक के अंदर बोल रहा है माइंड सेट माइंड सेट अच्छा होना चाहिए टीम भी बोल रही है सुन भी नहीं रहा कोई भी व्ट एवर माइंड सेट क्या है अच्छा इसमें दो तीन चीजें आहम है एक तो यह है कि यह एक जिस चीज का आप लोगों ने द यंग अ लॉड हैव टू बी वेरी कॉन्शियस ऑफ के लफ्स जो है उनको बस ऐसे गिरा ना दिया करें वो एक अहम चीजें हैं आप समझे कि रुपया पैसा है मेहनत से कमाया है और अब मैं लेकर जा रहा हूं कुछ लेने के लिए तो अब उसका जरा ध्यान करें रुपए पैसे का वो गिर जाएगा जाया हो जाएगा कुछ छीन लेगा आप लापरवाही से कुछ खरीद लेंगे सो इट्स अ वेरी इंपोर्टेंट एसेट दैट यू हैव व्हिच आर वर्ड्स ये कोई 30 40 50 साल पहले तक हमारी जो कौम थी वह ध्यान करती थी लफ्जों के बारे में वो आहिस्ता आहिस्ता जहां हमने बाकी बे ध्यानी की वहां पे लफ्जों के साथ भी बे ध्यानी करते हैं सो वी जस्ट थ्रो बिग वर्ड्स आप टेलीविजन देखें दिन रात लोग जो हैं वो इंकलाब ऐसे लफ्ज बड़े-बड़े लफ्ज ऐसे जाया कर रहे होते हैं सो दैट्ची कि माइंड सेट क्या है एक तो यह बहुत ही नया सा एक लफ्स है अच्छा मैं हरगिज मोटिवेशनल स्पीकर नहीं हूं मुझे आप इस इस चीज से दूर रखें तो बहुत अच्छा है व्हाट इज माइंडसेट द कन्वर्सेशन दैट यू हैव विद योरसेल्फ अपने आप से जो आप बात करते हैं जो ऐनक आपने लगाई हुई है जिससे आप दुनिया को देखते हैं यह आपका माइंड सेट है व्हाट डज ट मीन हम सबका यह ख्याल है कि हम दुनिया को ऐसे देखते हैं जैसे दुनिया है हम दुनिया को ऐसे नहीं देखते हम दुनिया को ऐसे देखते हैं जैसे हम हैं और समझते हैं कि वो भी ऐसी ही है तो इसलिए हर शख्स या हर मुल्क या हर किसी और मजहब का इंसान या हर मुख्तलिफ शबे का इंसान जो है वो दुनिया को मुख्तलिफ देखता है और वोह कहता है कि मैं जो देख रहा हूं यह सही है तुम गलत देख रहे हो ऐसे देखो तो दूसरा बंदा कहता है अरे तुझे क्या पता ऐसे देखते तो अगर आप लाल रंग की अनक लगा ले मैं सब्ज लगा लूं हम डिस्कस करें दुनिया को तो आपको सब कुछ एक एक रंग का दिख रहा है मुझे एक और रंग का दिख रहा है तो माइंडसेट भी वो ऐनक है जिससे हमने दुनिया को देखना है और दुनिया कैसी दिखती है इसके थ्रू दिखेगी अच्छा अब कुछ ऐसा करना चाहिए कि इसको उतार के देखें कि ओए ये तो कुछ और दिख रही है यार ओहो हालांकि मुझे यकीन था कि ये इस तरह की है लेकिन है नहीं इसको टेस्ट करना चाहिए कि जो मेरा यकीन है क्या ऐसी ही है दुनिया उसको टेस्ट करना चाहिए ये जो गुफ्तगू अपने आप से आप करते हैं रात को बैठ के कि अहमद ने ऐसे क्यों किया सियासत दन यह क्यों करते हैं पाकिस्तान टीम क्यों हारती है मैं जिंदगी में जहां हूं वहां क्यों हूं अब जो जवाब अपने आप को आप देंगे इन तमाम सवालों के वो आपका माइंड सेट है इसको चेक करना चाहिए और चीजों के अगेंस्ट कि यार यह सही भी है कि नहीं या सिर्फ मेरी राय ही अपने बारे में मुझे इस बात का यकीन है कि मैं दुनिया का हसीन तरीन इंसान हूं और मैं घूमता रहूं अरे भाई आपको कोई क्रीम के इश्तिहार में बुलाता है आपके लिए लोग लाल रंग की कारपेट के ऊपर सीटियां बजाते हैं आपको लोग करोड़ों रुपए देते हैं देखने के लिए नहीं देते तो मैं यकीन किए रखूं इस बात को कि नहीं मैं ही हूं खूबसूरत ओ बट एविडेंस इज अदर वाइज एविडेंस तो कुछ और कह रही है वो जो नक है वो माइंड सेट है अब आप आगे पूछेंगे तो बताऊंगा मैं राइट सो सो लाइक जो आप बात कर रहे हैं उसे हम डिलन भी कह सकते हैं हां कह सकते हैं डिलन जो है ला जैसे आप कह रहे हैं कि यार अगर मैं डिलडेड हूं कि मैं बहुत हसीन आदमी हूं और असल में मैं नहीं हूं डेटा डेटा से जै अदर वाइज तो इसका कन्वर्स भी हो सकता है दैट अ फैंटास्टिक वर्ड टू यूज लद लूजन इज समथिंग एल्स लेकिन ये बिल्कुल ये वो एक एक और ही दुनिया है लेकिन हां उसी की डायरेक्शन है डिल जनल होना कि मेरा ख्याल है कि ये ऐसे ही है और मैं चलता ही जाऊं उसके ऊपर बिल्कुल हो सकता है लजल अच्छा माइंडसेट जो है रिसेंट साइंस ये कहती है कि ऑफकोर्स एक इंसान की जिंदगी में हजारों वेरिएबल होते हैं ना आपकी उम्र क्या है आपका मिजाज कैसा है पैदा कहां हुए थे पढ़ाई कितनी की उस वक्त उस मार्केट की अपॉर्चुनिटी क्या थी वालदैन से आपके ताल्लुकात क्या हैं सेहत आपकी कैसी है इन सब ने आपको कहीं पहुंचाया जिंदगी में और किसी के ये फर्क है तो वो कहीं और पहुंच गया बारिंग दैट वो एक टर्म है लैटिन की सेट्रस पैबस और सेट्रस पैबा ऑल थिंग्स बीइंग कांस्टेंट अगर सब बराबर हो सब की तालीम एक सी है इंटेलेक्ट एक सा है इंटेलिजेंस एक सी है खूबसूरती एक सी है आप ज्यादा खूबसूरत नहीं है मुझसे मैं अपॉर्चुनिटी एक सी हैं अब अगर यह सब बराबर कर दें और फिर किसी तरीके से देखें कौन गया आगे और कौन पीछे रहा है तो पता लगा कुछ लोग आगे पहुंच गए और कुछ पीछे रह गए अरे इनमें और इनमें क्या फर्क है भाई वो माइंड सेट का फर्क है व्हाट इज माइंडसेट माइंडसेट मींस एक एग्जांपल इसकी वैसे तो पढ़ भी ले इसके ऊपर दो तरह के हैं प्रेडोमिनेंटली माइंडसेट और जाहिर है ये एक स्पेक्ट्रम है ये एगजैक्टली स्याह सफेद नहीं है इसके शेड्स भी हैं लेकिन हम स्याह सफेद करते हैं आसानी के लिए एक तो ग्रोथ माइंड सेट है कि मुझे जो भी ऑब्स्ट कल आई है जो रुकावट आई है मेरे रास्ते में और इसकी वजह से या तो मैं चढ़ के आगे चला गया हूं या टक्कर मार के मैं गिर गया हूं हार गया हूं दोनों सूर तों में मैंने क्या किया है मैंने इससे सीखा है अपनी कमजोरियां देखी हैं अपनी स्ट्रेंथ को अप्लाई किया है एक और अप्रोच अप अप्लाई की है और चलता गया हूं यह ग्रोथ माइंडसेट है जब मेरी टक्कर हुई है रुकावट से तो मैंने क्या किया है मैं गिर गया हूं मैंने कहा है कि मौसम अच्छा नहीं है सियासत दन बहुत बुरे हैं इकॉनमी क्रैश कर रही है पाकिस्तान तो मुल्क ही बुरा है इस मुल्क का तो कुछ हो ही नहीं सकता गर्मी बहुत तो जब मैंने यह किया ट्स अ फिक्स्ड माइंडसेट कि तकरीबन हर चीज जो मेरी जिंदगी में खराब है वो किसी और वजह से हैल फैक्टर्स को मैं और अगर मेरी वजह से भी है वो तो मैं तो अपने आप को चेंज नहीं कर सकता मुझे खुदा ने बनाया ही ऐसा है यह भी एक फिक्स माइंड सेट है तो अगर ये अप्रोच हो जिंदगी में जो मैंने दोनों बताई तो जब दो साल 5 साल 10 साल होंगे तो एक शख्स बहुत आगे चला जाएगा और उसका मतलब यह हरगिज नहीं कि वो फेल नहीं हो रहा उसका मतलब यह नहीं कि वो डिस्क नहीं हो रहा या वो रो नहीं रहा या उसको चोट नहीं लग रही उसको दर्द नहीं हो रही ये सब कुछ उसको हो रहा है लेकिन पांच कुछ सालों के बाद वह कहां पहुंच जाएगा और यह जो शख्स है यह उसी कन्वर्सेशन में पढ़ के कहां से कहां रह जाएगा यह है माइंडसेट ये जब मैंने पढ़ी थी किताब भी उससे पहले भी इन एडिशन टू मेनी अदर बुक्स इट कंपलीटली चेंज द वे आई लुक्ड एट द वर्ल्ड एंड माय सेल्फ उसके बाद जब भी नुकसान होता है कारोबार में जब भी ट्रोलिंग होती है कभी हालांकि बहुत कम होती है मुझे पर होती है जब भी महंगाई हो जाती है जब भी बिजली का बिल आता है जो मैं कहता हूं अरे मैंने तो एसी बंद रखा है यार तब भी बिजली का बिल इट डजन डिस्क मी फ्रॉम कंटिन्यूइंग माय जर्नी व्हाट एवर देर इज और अगर मैंने माइंडसेट को अपने स्टडी ना किया होता तो मैं वही कर रहा होता जो मेरे खानदान में या मेरे दोस्तों में कुछ लोग हैं जो कुड़ते रहते हैं तकलीफ में रहते हैं आगे नहीं जाते कंप्लेंट करते रहते हैं और वही रहते हैं जिंदगी में सो इट हेल्प मी अ लॉट सो सो रीड अप ऑन माइंडसेट राइट अच्छा आपकी बात तो जबरदस्त है ठीक है मुझे ये बताए कि हर बंदे के लिए इतना आसान नहीं होता ना कि वो आपने लेबल कर दिया लेट्स से आपने मुझे लेबल कर दिया फिक्स माइंड सेट है भा तेरा त तू तो कहीं कुछ नहीं कर सकता जिंदगी में हर बंदे के चैलेंज डिफरेंट एनवायरमेंट डिफरेंट है किसी के पेरेंट्स नहीं है किसी के लेट्स से यूनिवर्सिटी में पढ़ने के पैसे नहीं है वगैरह वगैरह तो क्या डिफरेंट लोगों के लिए ग्रोथ माइंड सेट अडॉप्ट करना डिफरेंट डिफिकल्टीज प होता है या सेम ही चीज है ला हर हर जगह पे ही रहते हुए हर बंदे एक जहां पे भी है जिंदगी में ग्रोथ माइंड सेट अडॉप्ट कर सकता है मेरा ख्याल यह है कि जाहिर है इस इसको जांचने के लिए तो हमें एक ठ बिलियन लोगों की रिसर्च करनी पड़ेगी ठीक है वो तो इंप्रैक्टिकल है मेरा ख्याल यह है किसी ने यह दावा नहीं किया दुनिया की तारीख में आज तक और आगे भी शायद नहीं करेगा कि दुनिया में हमें जब जिंदगी मिलती है तो हर किसी को वही ताश के पत्ते मिलते हैं ये किसी ने दावा भी नहीं किया आज तक किसी ने यह नहीं कहा कि हमारे किसी के दो बंदों के अवाम मिल एक से हैं या सिमिलर है रेडिकली फर्क है जमीन आसमान का फर्क है अब वह है अब क्या करें वह है जो बड़े लोग थे दुनिया के वह तो खैर बहुत ही बड़े थे लेकिन जो बहुत बड़े नहीं भी थे और तब भी वह बड़े थे जब उनको भी आप पढ़े कि कैसे कैसे हालात में आम लोगों ने क्या-क्या कुछ किया है अकल दंग रह जाती है अकल दंग रह जाती है मैं आज सुबह एक किताब पढ़ रहा था रशियन एक राइटर की मैंने बहुत साल पहले पढी थी समझ मुझे कुछ नहीं आई अब आ रही है कुछ समझ दो एस्की की क्राइम एंड पनिशमेंट जिन हालात में उसने वह किताब लिखी किताब तो छोड़ ही दें आप जिन हालात में लिखी जो उसने खत लिखे उस किताब के लिखते हुए अपने दोस्तों को कि मैं किन हालात में यह किताब लिख रहा हूं और मैं यह सोच रहा था बिस्तर पर लेट के एसी में जब मेरी कमर में दर्द थी हर वक्त रहती है कि मैं बड़ी मुश्किल में ये किताब पढ़ रहा हूं यह मैंने सोचा है और जब मैंने देखा कि वो लिख कैसे रहा था एंड आई एम लाइक सो ऑफकोर्स हर किसी के चैलेंज बिल्कुल रेडिकली फर्क हैं एक फिलोसॉफिकल बात यह जब हम पैदा होते हैं ना तो यह जो किस्मत नामी एक ऑब्स्क्योर सी एक चीज है जो हम लेकर पैदा होते हैं मुबीना तौर पे यह कोई एक फ्लैट लाइन नहीं मिलती है हमें कि ये अमीर है यह गरीब है यह सेहतमंद है यह नहीं सेहतमंद यह कामयाब हो गए यू ो ये ब्लैक एंड वाइट नहीं मिलती ये शेड्स ऑफ ग्रे मिलती है तो कुछ दो-तीन चीजें अच्छी मिल जाती हैं तीन खराब मिलती हैं एक बहुत ही बुरी होती है दो बहुत अच्छी होती हैं चार कम अच्छी होती हैं छह बहुत बुरी होती हैं इस तरह इस तरह की एक पैकेजिंग सी मिल जाती है सबको अब ये मैं कैसे कंपेयर करूं किसी और से और मैं क्यों कंपेयर करूं भाई मैंने जब अपनी बोरी खोली थी अपनी वो गुड्स का पैकेट खोला उसमें से ये निकला है मुझे इसको खेलना है अब मैटर ही नहीं करता ना कुछ और खना है हां क्या इसको खेला जा सकता है इसको बिल्कुल खेला जा सकता है क्या हमारे से या जो भी दोस्त हैं उनसे पहले बेशुमार लोगों को इससे बुरा हैंड मिला है बेशुमार को मिला है क्या उन्होंने बहुत अच्छा खेला है उन्होंने बहुत अच्छा खेला है तो फिर तो हम भी खेल सकते हैं हां जब आपको 27 साल कैद में डाल देंगे मंडेला की तरह और उसके बाद आप कहे कि मैं मंडेला नहीं हूं मैंने नहीं अपना माइंड सेट चेंज करना फिर ना कीजिएगा लेकिन 27 साल कैद में रह ले या फै साब की तरह चार साल क तन्हाई में रह ले फिर कहे कि हा भी मुझसे नहीं होता लेकिन आई थिंक मोस्ट ऑफ अस मोस्ट ऑफ अस आर मच बेटर ऑफ अच्छा एक और एक और बात जरा स्वीपिंग स्टेटमेंट दे इस ट्रोलिंग का मौका मिलेगा दोस्तों को वह यह है कि कोई ऐसा शख्स इस वक्त नहीं होगा इस वक्त जमीन के ऊपर बहुत ही स्वीपिंग होगी जरा कम कर लेते हैं बतर लोग जो दुनिया में मौजूद है इस वक्त 8 बिलियन है चलो उसमें से 75 बिलियन इनके जो दादा थे या परदादा थे वह 100 साल पहले थे सवा साल पहले थे वह जो जनरेशन थी वह इस जनरेशन से उनके चैलेंज बेइंतहा ज्यादा थे तो यह तो 100 साल पहले की बात बता रहा हूं आपको मैं 500 साल की बात नहीं कर रहा आज के जो लोग हैं उनकी उम्र कुछ भी हो उनकी चैलेंजेबल यह है कि बत दरी इंसानियत ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है तो इसलिए जो सफरिंग है जो तकलीफ है जो गम और अंद है वह बहुत कम हो गया है आज से 100 बरस पहले की निस्बत 200 बरस पहले की निस्बत जिसका मतलब यह है वी डूइंग ओके एज अ स्पीशीज कलेक्टिवली फर्दन फर्दन ट्रेजेडीज होती हैं कौन है जिसकी जिंदगी में ट्रेजडी नहीं है हां बड़ी छोटी फर्क हो सकती है मेरी भी है आपकी भी होंगी मेरी ज्यादा बड़ी होगी आपकी कम बड़ी होगी शायद आपकी बड़ी हो गम अपना ही बड़ा लगता है बिल्कुल अपना बड़ा लगता है कि हां वो देखो मैंने उसको आई थिंक दैट इज ये तो बहुत ही एक एक्सेप्शनल केस होगा आपने बड़ी मजेदार बात की है आई थिंक के जैसे आप कम एंड पनिशमेंट की बात करें एक और किताब है मैन सर्च फॉर मीनिंग विक्टर फ्रैंकल की किताब है उसमें वो बेसिकली कंसंट्रेशन कैंप के अंदर होता है और वो अपनी सारी डेली की रूदा लिख रहा होता है उसमें वो एक जगह पे ये भी बताता है यार के हमारे टांगों के मसल्स इतने वीक हो गए थे उ सीढ़ियां भी नहीं छड़ सकते थे हम कांपती थ टांगे ठीक है सो आई थिंक बड़ा इंपॉर्टेंट है ये जैसे आपने बताया कि यार आज से 100 साल पहले यूएस प्रेसिडेंट के पास उतनी तेज कम्युनिकेशन नहीं थी जितनी आज एक स्मार्टफोन 10 15 हज वाले स्मार्टफोन वाले बंदे के पास ड्राइवर के पास है चौकीदार के पास है जो इस व था तो वो वो आई थिंक इन कॉन्टेक्स्ट आपकी बात बिल्कुल सही है रिलेटिवली भी आप देखें तो कोई भी बंदा जिंदगी में जो जितना भी बुरे से बुरे हालात में भी दे ऑलवेज सम बडी बथ देम राइट वो वो तो वो तो ऐसे होता ही है तो आई थिंक दैट इज हाउ आय प लाइक मेरा मेरा सोचने का तरीका सिंपली ये है कि यार हैव वेरी लेस एक्सपेक्टशंस ऑफ कि यार अल्लाह से मुझे क्या चीज किस्मत में मिल जाए एंड दैट रियली हेल्प्स के एंड दैट आल्सो गिव्स यू काइंड ऑफ अ फीलिंग ऑफ एन एजेंसी कि यार किस्मत ने मुझे जो देना था दे दिया अब उसके बाद जो मैंने सारा मैंने खुद ही करना है तो वो दो ही तरीके है ना या तो आप क यार जो किस्मत में होगा मिल जाएगा दूसरा है आप उसके लिए जजू कर ले तो मेरा भी बेसिकली मोर और लेस सेम ही तरीका ऐसा सोचने का तो यह बताएं कि लेट्स से मैं फिक्स माइंड सेट में हूं लेकिन मुझे पता ही नहीं है मैं फिक्स माइंडसेट में हूं ठीक है पता होता तो मैं ना होता तो अब कैसे कैसे कोई टेस्ट बताएं कोई हैक्स बताएं कि मैं कैसे पता करूं कि यार मैं मैं फिक्स माइंडसेट में हो क्योंकि अपने आप को कंफरट्स सिंस फॉरएवर एंड जो आपको बचपन में हो सक किसी और ने बता दिया आपके आपके मां-बाप ने आपको ये बात बता दी हो कि भाई हम जैसे लोग जो है ना जिंदगी में यहां तक बचपन में मां-बाप के 3 साल च साल की उम्र प अगर किसी पेरेंट्स ने ये बात कह दीसे उसको डिफा करना तो एक बहुत ही अलग चैलेंज होगा ठीक है तो तो सबसे पहले तो [संगीत] आइडेंटिफिकेशन लगा दिए हैं कि हम ऐसे नहीं कर सकते या वैसे नहीं कर सकते कुछ उसमें से ठीक भी होते हैं इंजेक्शन अच्छा बड़ी दिलचस्प बात यह है कि साइकोलॉजी कहती है कि हम जो 95 फीसद जो हम हैं वो और लोग हैं वो हम नहीं है अच्छा हां क्या मतलब लॉट ऑफ अस आर एक्चुअली अदर पीपल के हम कपड़े वो पहनते हैं खाने पसंद वो करते हैं जुबान वो बोलते हैं मैं क्रिकेट के मैचेस क्यों देखते हैं यह सब काम क्यों करते हैं क्योंकि बाकी ये सब काम करते हैं पसंद ना पसंद हमारी क्या है सुबह कितने बजे उठते हैं हमारा शोभा क्या है तकरीबन वही होता है जो हमें कहा आ गया ये हमारे आसपास है ये उस वक्त का ट्रेंड है सो लॉट ऑफ व्हाट वी डू एंड वी थिंक वी आर डूइंग दिस इट्स नॉट अस डूइंग दिस इट्स द इन्फ्लुएंस जो हम पर है जिसमें हम ढल चुके हैं आप तसवर करें ड्रम है बहुत बड़ा सा सुर्ख रंग के पेंड का उसमें छलांग मार दें और बाहर आए और आंखों को ऐसे करें तो आपको तो लग रहा है कि अच्छा मेरी आंखें साफ हो गई अच्छा दुनिया ऐसे है लेकिन जो आप रंगे हुए हैं जिस रंग में वो आपका नहीं है वो आपको सोसाइटी ने और फैमिली ने और वालदैन ने और अम्मा अब्बा ने इन ने आपको रंगा हुआ है तो उसको रगड़ कर उतारना वो भी एक पूरा काम है अच्छा उसमें से कुछ बातें सही भी है उस वैल्यूज आपको दे देती है आपकी फैमिली आपकी आपका कल्चर ट्स वेरी इंपोर्टेंट थिंग टू डू बहुत सारा खुराफात भी डाल देती है दिमाग में जैसे आपने कहा कि वालदैन कहे नहीं बेटा हम तो मिडिल क्लास लोग हैं तुमसे नहीं होगा ये हमारे खानदान में ऐसे नहीं होता हम तो डॉक्टर ही बनते हैं हम मीडिया में नहीं जाते समथिंग लाइक दैट सो ट्स वेरी इंटरेस्टिंग अब यह कैसे आइडेंटिफिकेशन कोई प्रेगनेंसी टेस्ट तो है नहीं कि आप दुकान पर जाए और आप ले ऐसे डिप करें अपने कान में हां फिक्स माइंड सेट ओके ओके नहीं आई हैव अ प्रॉब्लम आई नीड टू गो एंड गेट चेक आई थिंक दुनिया में ना बाय लार्ज दो तरह के स्टूडेंट्स होते हैं एंड आई डोंट यूज द वर्ड स्टूडेंट्स एकेडमिकली ओनली आप और मैं भी स्टूडेंट्स ही है हम लोग तलाश कर रहे हैं कुछ गुफ्तगू में कि कुछ मिलता है देखो प्रोग्रामिंग आप करते हैं कुछ तलाश करते हैं नया एक वो होते हैं जो खुद सीख लेते हैं जो सर्च करते हैं और खुद सीख लेते हैं मेरा बेटा ऐसे है उसको जो शौक होता है वह खुद ही youtube2 है जहां पर आप यू कैन थ्रो आइडियाज एट अदर पीपल एंड देन गेट आइडियाज इन रिस्पांस एंड टुगेदर लेट्स ग्रो कन्फॉर्मिस टाइप चल रहा है सब कुछ एक तो या तो या तो कन्फॉर्मिस है कि भी यह एक लोहे का डब्बा है इसमें से ही सब गुजरे इसी कद काट के इसी सोच के इसी एहसास के इसमें से गुजरते जाओ जो गुजर जाएगा वो आगे चला जाएगा वरना बाहर चले जाओ हाथ ऊपर कर लो और मुंह वहां कर लो यू नो कंफर्म स्कूलों में जो होती है या वो है या अगर उसमें से आप कुछ टेढ़े बढे होके गुजर भी जाए तो आप पे तन कीद होगी या लड़ाइयां होंगी या आपको ट्रोल करेंगे ट्रोलिंग इज अ न्यू थिंग या डिस्क करेंगे या मारे पीट या ऑस्ट्रे साइज कर देंगे आपको चच मींस कि आप से बात नहीं करेंगे यह बहुत होता है हमारे माशे में कि अम्मा नाराज है अब्बा नाराज है बीवी या शौहर नाराज है तो वो हल क्या करते हैं इस बात का मुंह बना लेते भाई बैठ के बात करते हैं कि तुमने परसों शाम को सब लोगों के सामने ऐसे ही किया था मुझे बुरा लगा आइंदा ना करना यह है तरीका नहीं ये नहीं करना अब्बा ने या अम्मा ने या बीवी ने या शौहर ने उसने ये करना है अरे दिस इ हाउ यू कस हाउ यू यू कम्युनिकेट व्ट द हेल सो सो पीपल हु कांट लर्न ऑन देयर ओन हैव अ प्रॉब्लम एंड आई डोंट नो व्ट द सलूशन इज सो जो खुद सीख सकते हैं कुछ चीजें और अब तो बहुत लोग सीख सकते हैं आपकी जनरेशन में इट्स वेरी इजी टू लर्न आई थिंक इट इज नॉट ओनली इंपॉर्टेंट फॉर देम इट्स दे रिस्पांसिबिलिटी नॉट ओनली फॉर देम सेल्व वो बच्चा अग दो बचा 6 साल का है तो तब तक तो ठीक है वो कर ले अच्छी बात है लेकिन जब 20 22 25 साल का वो एक घोड़ा हो गया है और अब उसकी शादी होनी है और अब उसने देन इट इज हिज और हर रिस्पांसिबिलिटी क्योंकि आप अब एक टीम में खेलेंगे वो टीम फैमिली की हो या कारोबार की हो या मुल्क की हो तो यह ऐसे ही है कि क्रिकेट टीम में अनफिट बंदा पहुंच जाए कि कोई देख नहीं रहा और भाई तुम्हें अपना एहसास नहीं है तो यू आर होल्डिंग रिस्पांसिबिलिटी सो फाइंड आउट इफ योर माइंडसेट इज अ ग्रोथ माइंडसेट और फिक्स्ड माइंडसेट एंड देर इज अब्सोल्युटली नो रीजन दैट यू शुड कंटिन्यू विद योर फिक्स्ड माइंडसेट दे इज नो रीजन इसमें कोई मुजरा है ही नहीं कंफर्टेबल होता है ना फिक्स माइंड सेट लाइक आपने अपनी सारी की सारे बोझ रिस्पांसिबिलिटी का डाल दिया एक्सटर्नल चीज प और अब आप आजाद है उस बोद से आपने कहा यार ये तो ऐसे ही होता है तो ठीक है नहीं कंफर्टेबल तो है ना मा शॉर्ट टर्म में लॉन्ग टर्म में भी कंफर्टेबल है नहीं लग टर्म में तो इ वेंच तो स्टूपिड ट्स ऑल बट हियर इज द थिंग बिल्कुल कंफर्टेबल है आप कुछ करने की जरूरत नहीं है आप बस बैठे और कुड़े जो भी बट लेकिन जिंदगी को एक और जाविया से भी देखना चाहिए और वो यह है कि मैं इस पोजीशन में जहां पर मैं हूं मैं कंफर्टेबल हूं ल राइट गुड वेल डन ट्स फाइन एंड कंफर्ट आई लव कंफर्ट आई वेर कंफर्टेबल क्लोथ आ हैव कंफर्टेबल हाउस कंफर्ट इज गुड लेकिन यह जान ले कि कंफर्ट जो है वह है तो एक ऐसा फूलों का रास्ता जिस पर बहुत मजा आता है नरम सा है खुशबू अच्छी आती है और वह सीधा खड में गिरता है जाके तो आप चले उसके ऊपर लेकिन इसने कभी भी खड में गिर जाना है और डिपेंडिंग ऑन कि कितना चलते हुए गए अगर तो आप बहुत देर तक चलते हुए गए तो बहुत गहरा खड होगा जल्दी रुक जाएंगे तो बस एक टोया सा होगा यह है वो कंफर्ट का रास्ता हां दूसरा रास्ता यह कि यार ये इसम पत्थर भी है चप्पल भी चब रही है मुसीबत है एक तकलीफ है व्ट द हेल मैन हां लेकिन मजा बहुत है इसमें र अ थिंग र कंपैरिजन फॉर यंग पीपल यह जो कंफर्ट है ना इट इज द ग्रेटेस्ट एनिमी ऑफ प्रोग्रेस ऑफ एक्साइटमेंट ऑफ एक्सप्लोरेशन ऑफ डिस्कवरी तो आपने कंफर्टेबल रह के एक्सप्लोर नहीं करना ग्रो नहीं करना एक्साइटमेंट नहीं होनी आपने सीखना कुछ नहीं है खुश नहीं होना यू वांट टू गिव अप ऑल ऑफ दिस थिंग्स फॉर लिटिल बिट ऑफ कंफर्ट ट्स अ वेरी स्टुपिड बारगेन टू डू ये तो घाटे का सौदा है यार तो कौन चाहते हुए घाटे का सौ सौदा करता है कि हां तुम मुझसे दो लाख रप ले लो और मुझे चार आने की चीज दे दो अरे यह मैं क्यों करूंगा भाई अगर मुझे इल्म नहीं होगा तो करूंगा या किसी ने बताया नहीं होगा सो कंफर्ट इज अ डेडली थिंग ऑफकोर्स यू वांट टू स्लीप एट नाइट के एसी चल रहा हो हां जब सुबह उठे तो अब जरा पेटी कस के कुछ काम करें मजा बहुत आएगा उसमें एक दफा जब व करेंगे तो व जो पुल है ना उसकी एक्साइटमेंट की काम करने की उसमें जो तकलीफें होती है दे वर्थ इट दे कुछ साल पहले हमारे कोई इंडियन गेस्ट आए हुए थे जो एक नामवर हिंदुस्तानी अदाकार है नाम नहीं बताऊंगा एंड वेरी क्रेडिबल एक्टर तो मैं बचपन से अमिताभ बच्चन का फैन था अब भी हूं मैंने कहा आप अमिताभ बच्चन को मिले कहने लगे हां उनके लिए तो नॉर्मल सी बात है मैंने कहा कि उनकी को बात बताए वर्क एथिक्स बिहाइंड द सीनस हमने तो सिर्फ फिल्में देखी हुई है तो कहते हैं हम एक फिल्म शूट कर रहे थे और कोई रेगिस्तान था या कोई गांव था और बड़ी गर्मी थी और वो मेकअप में और दाढ़ी में और अपने वडरो में बैठे हुए थे और कोई एसी वसी कुछ नहीं था हम ऑन लोकेशन थे कहते मैं भी बैठा हुआ था वो बैठ के अखबार पढ़ रहे थे या कोई किताब पढ़ रहे थे तो कहते हैं मैंने उनको देखा मैं जरा जवान था उस वक्त पुरानी बात है तो मैंने उनसे कहा कि अमित जी आपको गर्मी नहीं लग रही तो कहते उन्होंने ऐसे अखबार बंद किया और मुझे कहा कि हां अगर सोचू तो लगती है और फिर पढ़ना शुरू कर दिया और कहते हैं एंड आई एम लुकिंग एट दिस मैन हु हैज ऑल द मनी ऑल द फेम इन द वर्ल्ड एंड ही इज सिटिंग इन द हीट ऑल डेक्ड अप रेडी फॉर द नेक्स्ट शॉट व्हाई डू यू थिंक अमिता वुड डू दैट व्हाई डू यू थिंक इलन मस्क एंड स्टीव जॉब्स अब तक जरा फौत हो गया और बिल गेट्स व्हाई डू दे वर्क 20 आवर्स अ डे एंड काउंटलेस अदर पीपल बिकॉज़ दे लव द जर्नी एंड व्हाट दे डोंट वांट इज बिकॉज दे आर इंटेलिजेंट कि मैं घर बैठूं तो चार घंटे लेटा रहूंगा मैं टीवी देखता रहूंगा बडम रिग्रेशन आई डोंट वांट दैट नॉनसेंस एंड कंफर्ट लीड्स टू दैट सो डोंट बी कंफर्टेबल पता नहीं आपने क्या सवाल पूछे मैंने क्या जवाब दिया मैं अक्सर वैसे ये करता हूं नहीं आ रिजनल सवाल यह था कि रिजनल सवाल यह था कि कैसे पता चलता है कि फिक्स माइंडसेट हैट च यू सेड कि के आपकी अपनी रिस्पांसिबिलिटी है करेक्ट सम पीपल कैन लर्न ऑन देर ओन आई लर्न ऑन माय ओन लेकिन उसमें कोई बड़ाई नहीं है एंड सम पीपल कांट वो नहीं फाइंड द कटलिस्ट अच्छा फाइंड पीपल फाइंड पॉडकास्ट अब तो खैर आसान हो गया फाइंड द बुक्स एक्सप्लोर एंड ब्रेक द डैम थिंग जब भी कोई मेडिकल टेस्ट के लिए हम जाते हैं या वैसे को इम्तिहान के लिए जाते हैं नोबडी वांट्स टू फेल एनीथिंग मेरा कोलेस्ट्रॉल तो टेस्ट भी होवे ना मेरा दिल करता है कि नंबर चंगे आ यू ो यू वी जस्ट वांट अ गुड रिजल्ट सो जब माइंडसेट को आप टेस्ट करेंगे अपने यू डों वांट टू फेल दैट टेस्ट यू वड वांट टू पास कि हां मेरा तो बड़ा अच्छा माइंड सेट है हां अगर आपका यह ख्याल है तो फिर प्रोबेबली फिक्स्ड ही होगा सो यू वांट टू बी करेक्टेड मेरी एक गुफ्तगू हो रही थी किसी के साथ वंडरफुल मैन देसी था बट ही लिड इन अमेरिका तो उसने को कुछ कहा मैंने कहा व्हाट इफ आई प्रूव यू रंग मैं मेरा जोशीला पाकिस्तानी था जवान था उस मैंने कहा व्हाट इफ आई प्रूव यू रंग तो उसने कहा आई वुड लव दैट बिकॉज देन आई वुडन बी रंग एनीमोर राइट एंड आ वाओ यहां पे तो लोग मरते हैं कि खबरदार तूने मुझे गलत साबित कि बदतमीजी कर मुझे मैंने मैंने माना नहीं मैं तो हूं नहीं गलत एंड मैंने कहा लुक एट दिस मैन ये कह रहा है कि अगर तुमने गलत साबित किया आई वुड लव इट क्योंकि फिर मैं तो अब मुझे कभी गलत होने की जरूरत नहीं है उस उस बात के ऊपर आई थॉट दैट वाज लाइक वाओ फैंटास्टिक सो अगर आप माइंड सेट चेक करें अपना किसी तरीके से और आपको पता लगे कि ओए ये तो फिक्स था दैट्ची द प्रॉब्लम मे बी हां ठीक है सही है ऑफकोर्स उसके अंदर बायस का रूम तो फॉर श्यर होगा जब आप देखेंगे आपका शुरू में तो आई थिंक बहुत अनकंफर्ट बल होता है मुझे तो आई थिंक के आई डोंट नो 27 28 साल की एज पे जाके पता चला कि यार आपको एक दफा बैठ के ना अपनी एक दफा पास्ट को ना दोबारा रीलीव करके लिख के देख सोचना चाहिए कि यार जो जो मेरे आज ओपिनियन है जिनको मैं इतना क्लोजी होल्ड करता हूं उनमें से सही कितने हैं और गलत कितने हैं पहले तो आपका दिमाग कहेगा भाई सब सही है सब सेट है मां बाप ने कहा था ये ता वो ता सारा कुछ सही है बट व्हेन यू राइट देम एंड देन यू पडर ओवर उनके ऊपर तदब करें आराम से बैठ के देखें तो तो ये एक ना मसल डेवलप करने की तरह है लाइक शुरू में आपको लगेगा यार कि ये तो बिल्कुल ये 2 प्लसटू की तरह है लेकिन आहिस्ता आहिस्ता इट स्टार्टस टू गेट अ लिटल हिजी फिर आप कहेंगे यार अच्छा नहीं शायद 2 प्लसटू नहीं है शायद थोड़ा सा फर्क है इसके अंदर और डू इट ओवर एंड ओवर अगेन एंड देन यू बिल्ड दैट मसल जो जैसे आपने कहा कि इवेंचर दैट पॉइंट जहां पे यू शुड बी ओपन टू चेंज योरसेल्फ 100% ऑफ द टाइम व्हाई वंट यू राइट तो वो मेरे लिए तो ये हेल्प किया है कि बड़ा इंपोर्टेंट ये है कि आप ये मसल जरूर डेवलप कर ले कि आप अपने बिलीव्स को ् थर्ड पर्सन की तरह देख सक कि अगर कोई और ये कर रहा होगा तो फिर मैं क्या करूंगा उसके अंदर दैट्ची का भी कोई हाथ है या इट्स जस्ट एवरी बडी ओन एजेंसी क्या कुछ एक खास तरह का जेंडर एक खास तरह के लोग एक खास तरह का एज ग्रुप में ज्यादा लाइक होता है कि आप ग्रोट माइंड सेट अडॉप्ट कर सकते हैं या इट इज जस्ट यूनिवर्सल अभी जब आपने कहा कि आपने 28 साल में जाके ये डिस्कवर किया फलां फलां तो मैं सोच रहा था मैंने 50 में किया है डिस्कवर या 48 में जो आपने 28 में की है तो आपने शायद बात यह बताई कि मैंने कितना लेट किया है तो मुझे ये ख्याल आ रहा है कि मैंने तो बहुत ही लेट की है सो इज इट जेनेटिक्स आई डोंट नो आई वाज अ ब्लडी फूल एन ओवर ग्रोन टीनेजर एट 28 मैं सची बता रहा हूं आपको एंड आई लुक एट अ 28 यर ओल्ड और हाउ ओल्ड यू आर नाउ एंड अदर पीपल आम लाइक हाउ डिड दिस बग्स नो ऑल दिस थिंग्स ये 28 साल में हमें तो या मुझे तो कुछ मेरे फरिश्तों को यह बातें नहीं पता थी जो इनको इस उम्र में पता है सो इज इट जेनेटिक्स आई डोंट नो इज इट इंटरनेट आई डोंट नो इज इट द एनवायरमेंट यू लिव इन आई डोंट नो आई डोंट नो मुझे याद भी नहीं है कि मैंने पहला शेर याद कब किया था मुझे नहीं याद मैंने शायद बोलना भी शुरू ना किया हो जब मुझे शायरी याद थी टिकली क्यों बिकॉज आई वाज इन एनवायरमेंट वेर एवरी बडी टॉक टू एवरी बडी इन पोएट्री हर किसी को मेरे हर बुजुर्ग को सारे शेर याद थे तो मेरे भी कहाने पढ़ते गए तो मुझे भी याद हो गए तो अब जिसको नहीं याद उसके लिए तो यह बहुत बड़ी बात है और उसने याद करने है कि अरे इनको शायरी याद है तो मुझे तो नहीं याद तो फिर आपको ढूंढना पड़ेगा वो सारा कुछ सो जब आप किसी एनवायरमेंट ऐसी हो जहां पर ग्रोथ माइंडसेट के लोग हो आसपास वो क्रॉस क्वेश्चन करते हो वो एक दूसरे की राय को क्रिटिक करते हो वो एक्सेप्ट करते हो जब वो कोई बंगी मारे और दूसरा कहे कि व ऐसे नहीं आ हां ट्स राइट आई थिंक यू आर राइट ये कल्चर हो तो जल्दी डिवेलप हो जाएगा अगर आप एक बहुत ही फिक्स जगह प हो जहां पे रिजडन सेट है आपके आसपास लोगों के हर्की बहुत स्ट्रांग है कि बस अब्बा ने कह दिए अम्मा ने कह दिया दादी ने कह दिया दादा ने कह दिया पीर साहब ने कह दिया बस कोई सवाल नहीं करना तो अगर आपने ऐसे कल्चर में ऐसे खानदान में आंख खोली और वहां पले बढ़े आपके लिए बहुत मुश्किल होगा वहां से हिलना सो आई डोंट थिंक इट्स जेनेटिक रियली आई थिंक इट्स लर्न ठीक है सही है सो आपने इन योर लाइफ आपने काम किया होगा आपने बूमर्स के साथ भी काम किया होगा आपने मिले के साथ भी काम किया आपने जनजी के साथ भी काम करते होंगे अभी तो ओवर ओवर एस द जनरेशन आर प्रोग्रेसिंग आपको क्या लगता है कि माइंडसेट जनरली किस साइड प जा रहा है यार ऑफकोर्स य बिल्कुल एक वेग सी बात है मेरा एक्सपीरियंस जो है इन लोगों के साथ बात करना ये कुछ साइंटिफिक एविडेंस तो नहीं है मेरा एक्सपीरियंस ही है आई थिंक जनरली यंगर पीपल और यंगिश पीपल हैव बेटर माइंडसेट्स वट दे डोंट हैव इज द वर्क एथिक्स और द वैल्यूज तो मुझे लगता है कि ट्रेड ऑफ हो रहा है जनरली स्पीकिंग ओल्डर पीपल वुड पर हैप्स बी स्कोर हायर ऑन वैल्यूज एंड लोअर ऑन ग्रोथ माइंडसेट और अब यंगर पीपल जनरली स्पीकिंग क्योंकि उनका एक्सपोजर है नई चीजें एक्सपेरिमेंट करते हैं लर्न करते हैं उसने यह किया देखते हैं सो देर ऑफ कोर्स देर गुड लर्नर्स सो देर ग्रोथ माइंडसेट है वो जो डीपर चीजें हैं द इनविजिबल थिंग्स कॉल वैल्यूज वो मुझे लगता है कि ओवरऑल बहुत कम है वक्त पर ना आना रिस्पेक्ट ना करना सलाम ना करना अ इंटीग्रिटी को वैल्यू ना करना इमोशनल इंटेलिजेंस की तवज्जो ही कोई नहीं है ओनरशिप ओनरशिप जनरली आई थिंक दे वुड परप्पर लेस ऑन दीज थिंग्स व्हिच वन इज मोर इंपोर्टेंट आई एम एन ओल्ड स्कूल पर्सन आईल ऑफ कोर्स माय वोट विल ऑलवेज बी फॉर वन ऑफ दिस टू थिंग्स व्हिच इज वैल्यूज राइट एंड एंड व्हाई ड यू थंक दैट इज ऐसे ऐसे क्यों होता जा रहा है आई टॉक टू अ लॉट ऑफ बिजनेस ओनर्स लॉट ऑफ फाउंडर्स यू यू आर आल्सो लाइक ऑफ कोर्स रनिंग मल्टीपल बिजनेसेस वी टक्ड अबाउट लास्ट टाइम अराउंड यू आप किस से भी पूछ ले दे आर ऑलवेज हायरिंग दे ऑलवेज हायरिंग ग्रेट पीपल बट उनको नहीं मिल रहे ऐसे क्यों हो रहा है व्हाट्स द क्वेश्चन दे आर ऑलवेज हायरिंग दे कांट फाइंड ग्रेट पीपल हां एब्सलूट यार ये जो आपने पांच छ चीजें बताई है इनमें से दो दे वुड किल टू हायर पीपल जिनमें सि दो चीजें ही उन माइंडसेट तो बाद की बात हम हम भाई मुझे ओनरशिप वक्त पे आना और मे बी सलाम करना ये तीन चीजें भी किसी के अंदर हो तो ग्रेट ला व्हाट आई लुक फॉर इज हाई एनर्जी हाई इंटेलिजेंस हाई इंटीग्रिटी ये तीन चीजें बड़ी इंपोर्टेंट है मेरे लिए तीन में से दो भी हो जाए ना तो इट्स अ शॉक तो ऐसे क्यों हो रहा है ऐसे क्यों हो रहा है लाक व्हाट र वी डूइंग रंग मार्क ट्वेन एक राइटर है अमेरिकन उसने कहा था टीच योर टंग ट से आई डोंट नो य आपने लास्ट टाइम डायलग किया आई डोंट नो बिक देरर क्वेश्चन टू च द आंसर आई डोंट नो टू मुझे नहीं पता य क्यों हो रहा है ओके प्र आई कैन मेक एन एजुकेटेड गेस वह देख लेते हैं कि हम क्या कर रहे हैं उससे क्या हो रहा है तो फिर हम यह गेज कर पाएंगे कि क्या नहीं कर रहे तो वो नहीं हो रहा रा वी प्रमोटिंग ए कल्चर ऑफ मोर व इज अ डोपा मन ड्रिवन कल्चर मोर कस्टमर्स मोर लाइक्स मोर जीडीपी मोर मनी मोर फेम मोर फॉलोअर्स बिगर हाउस बिगर कार फा फास्टर फास्टर एंड मोर बोथ मोर स्पीड बिगर बेटर फास्टर सो सो इट इज ए कल्चर ऑफ मोर एंड इट सीम्स टू मी मुझे यह लगता है कि लोग पागल हो चुके हैं लोगों नहीं लोगों के ऊपर एक जैसे आप किसी एक किसी दुनिया में जाएं किसी एक खिता में जाए वहां पर किसी ने जादू किया हो सारी आबादी के ऊपर और आप देखें कि हर कोई जो है ना वह किसी स्पेल के अंडर है और आप कहेंगे इ क्या हो गया और हर कोई ऐसे ही घूम रहा हो गलियों में बाजारों में घरों में कि किसी स्पेल के अंडर है आई लुक एट पीपल लाइक दैट वे पीपल आर एडिक्टेड टू फोनस एडिक्टेड टू मोर फॉलो अरे एंड इट इज इट इज डोपामिन ड्रिवन डोपा मन की किक चाहिए कि एक एक दो दो तीन तीन दिन में पूरे पूरे सीरीज खत्म कर दी रातों को बैठ के नंबर ज्यादा हो तनख्वाह ज्यादा हो अरे ज्यादा क्या मतलब ट व्हाट डू यू मीन अच्छा अब जब वो जो आपने फास्टर कहा तो एक लहे के लिए हम कहते हैं कि हां भा अब हम तेज जाना चाहते हैं ओके मेरा पहला सवाल है कहां जा रहे हो तेज वो जगह कौन सी है जहां तेज पहुंचने की इतनी जल्दी है वो है क्या जगह उसका तायन किसने किया नहीं मिलिनेयर बनना है 30 साल से पहले अच्छा फिर करोगे क्या रिटायर हो जाओ फिर क्या करोगे बीच पर जाऊंगा मैं साउथ ऑफ फ्रांस में करोगे क्या वहां बैठ के कॉकटेल पिऊंगा दो पी लिया चलो चार पी लो छ पी लो फिर क्या करोगे य तो सोचा ही नहीं अरे तो जा कहां रहे हो अच्छा अब जब अब जहां भी जा रहे हो जहां भी जा रहे हो वहां जाने के लिए जो हरकतें कर रहे हैं सारे या बहुत सारे लोग इसकी कोई कीमत भी तो होगी ना कोई प्राइस होगी तेज जाने की प्राइस होती है फ्यूल कंज्यूम होता है गाड़ी के वेर टेर होती है रिस्क होता है एक्सीडेंट का एक प्राइस होती है तो जब कम या लोग बहुत ज्यादा तेज जाते हैं तो क्या करते हैं वह काफी कुछ पीछे छोड़ जाते हैं जैसे आपने सुना होगा पार्टीशन में जब लोग भागे थे डिविजन तो सिर्फ चप्पल और एक बैग और एक चीज ली और बस निकले और सब कुछ पीछे छोड़ दिया भाग रहे थे कहीं के लिए अब जो लोग भागते जा रहे हैं पीछे क्या छोड़ रहे हैं यह जुबान पीछे छोड़ रहे हैं यह व रिस्पेक्ट पीछे छोड़ रहे हैं इंटीग्रिटी पीछे रह गई है आहिस्ता बोलने की स्लो बोलने की लो सोचने की डीपर जाने की जो एक एबिलिटी थी वो तो कहीं पीछे रह गई प्लेटफार्म के ऊपर क्योंकि ट्रेन पकड़नी थी ना आपस के जो रिश्ते हैं उनकी जो डेप्थ है वो पीछे रहेगी प्लेटफार्म के ऊपर इसका मैं भी मुर्तंड़क तो क्या उसकी कीमत ये अदा कर रही है तो ख्याल आया एक तो वहां जाने का शौक ही नहीं था वो तो चकि सब भाग रहे थे तो मैं भी भाग रहा था वो सब तो बगैर सोचे भाग रहे हैं भाई तो मैं क्यों भाग रहा हूं इनके साथ और फिर ये जो छोड़ गए हो पीछे इनको तो बुलाओ पास किताबें तो कुछ पढ़ लो कुछ बात तो देख लो कुई बात समझ लो कुछ सुन लो अरे सो आई थिंक ट्स व्ट्स हैपनिंग जनरली पीपल डोंट स्टॉप एंड थिंक एंड बाय द वे एक रिलाइजेशन भी है मैं रा सेंटीमेंटल होने लगा अगले 30 सेकंड के लिए इट इज ए प्लेजट शॉक फॉर मी ये दोनों चीजें हैं प्लेजट भी है खुशगवार भी है लेकिन एक झटका भी है ट ए यंग पर्सन लाइक यू कैन हैव दिस कन्वर्सेशन क्योंकि मैंने नहीं की कन्वर्सेशन ऐसी है बिकॉज कन्वर्सेशन इन दिस कंट्री आर ऑब्सोलेटे ना पैदस्त गएं बस बैठ के गप लगाते हैं तो सिवाय प्लॉट सियासत सियासत भी सफ इमरान खान नवाज शरीफ और एस्टेब्लिशमेंट दैट इट कोई डेप्थ हो ना सियासत की बात में कि एक स्टडी है यार एक ट्रेंड होता है कोई बात हो या रुपया पैसा के कारोबार में यह हो रहा है एंड दैट्ची सतई गुफ्तगू अरे तो कोई बात करो तो बात कैसे करो तो मैं तो सुनना चाहता हूं किसी की बात तो पौने तीन लोग हैं उसके अलावा कोई बंता ही नहीं बात करने के लिए मुमकिन है कि मेरी जिंदगी में ऐसा हो मुमकिन है कि आप सबकी जिंदगियों में गहरे लोग हो मुमकिन है कि कुछ बात तो करो और मैं हरगिज यह नहीं कह रहा कि ऐसी बात करो कि मैं उससे इत्तफाक करूं मैं ये नहीं कह रहा कि जो मेरी जो बायस है मेरे तासु बात को एंडोर्स करें नहीं नहीं उलट बात कर द इख्तिलाफ करते हैं आप कहते हैं कि मीर साहब बड़े शायर थे मैं कहता हूं फैज साहब थे आओ बात करते हैं यार लुत्फ आएगा आप कहते हैं जी नवाज शरीफ मैं कहता हूं इमरान खान आओ बात करते हैं यार आप कहते हैं एस्टेब्लिशमेंट मैं कहता हूं डेमोक्रेसी आओ बात करते हैं लेट्स हैव अ कन्वर्सेशन वो बिल्कुल ना पैदार है ना पद होनी है कोई स्टडी ही नहीं है गुफ्तगू करने के आदाब भी नहीं है अंदर जाके नीचे गए ही नहीं अब ऊपर ही ऊपर रह गए सारे अरे व जरा से जब जाते हैं नीचे तो सांस फूल जाता है और जिसको कहते हैं ना एक स्किन डीप बात है कि इतनी सी किसी को छीलो तो नीचे होता ही कुछ नहीं है कहां से होना था दिस वाज लाइक दिस सो आई थिंक सवाल पता नहीं हमने क्या पूछा था ये नहीं आप कह रहे हैं एनवायरमेंट लाक ओवरऑल एनवायरमेंट हाइपर कंज्यूम जम टाइप फास्ट फास्ट फास्ट सब कुछ बना हुआ है जिसकी वजह से एवरी बडी इ इन द रेस उनको नहीं पता कि वो कहां जा रहे हैं लेकिन जाना सको है मेरे जहन में तो यही है अच्छा मेरा एक और भी ख्याल है वो यह है कि 1980 में जब मैं बड़ा हो रहा था आप तो खैर पैदा भी नहीं हुए थे मैंने पिछले वाले में एक गिल्ली डंडे की बात की थी वो किसी ने बड़े नाराजगी से मुझे किसी ने पकड़ा सर आपने क्यों कहा था मैं यार हमारे हमारे बचपन में हर कोई ये कहा करता था बचपन में इट वा इट यूज टू बी अ जोक बिकॉज वी वर एन ओपन माइंडेड सोसाइटी तो 40 साल के बाद बजाय ये कि हम और हो हम पहुंच गए हैं 18वीं सदी में बट एनीवे ट्स इरेलीवेंट अच्छा आपकी ना हमने दो मेन बातें की है इसके अंदर एक तो हमने ग्रोथ माइंडसेट वाली सारी बात की है दूसरी बात हमने मेनली की है कि यार बिगर बैटर फास्टर की रेस वगैरह सारा कुछ सम बडी माइट आर्गू कि ग्रोथ माइंडसेट भी तो आपको उधर ही लेके जा रहा है ना यानी ग्रोथ माइंडसेट से आप क्या कहते हैं कि ग्रोथ माइंडसेट होगा तो आप तरक्की करेंगे जिंदगी सक्सेसफुल हो जाएंगे याड याड याड तो ग्रोथ माइंडसेट भी तो आपको वहीं पर लेके जा रहे है जिस चीज को आप कह रहे हैं कि कि यार दिस इज वई वी आर हियर तो इनको डिफरेंशिएबल का जोड़ है कि ग्रोथ माइंडसेट मीन वो जो ओलंपिक्स है ना ओलिंपिक गेम्स जो होती है उनका जो मोटो है इट इज टस फस एक और भी है तो तीन लफ्स है फास्टर हायर स्ट्रंग ये उनका सो च आई एम ऑल फॉर दैट लेकिन लेकिन मैं कुछ और कह रहा हूं इट इज नॉट द स्पीड हम रफ्तार के खिलाफ नहीं है हम बढ़ोतरी के खिलाफ नहीं है आगे तो बढ़ना ही चाहिए और क्या करना है बैठ जाना है हमने एक जगह ऑफकोर्स बैठ तो नहीं ना जाना हमने ऑफकोर्स हमने जो चीजें पुरानी है उन पर बैठ तो नहीं जाना कुंडली मार के जैसे सांप बैठता है खजाने के ऊपर के बस अल्लामा साहब का एक शेर है कि बाप का इल्म ना बेटे को अगर अजब हो फिर पिसर काबिले मीरास से पदर क्यों करो जब औलाद को बुजुर्गों का कलाम जुबानी याद ही ना हो तो फिर वो इस मीरास के काबिल ही नहीं है तो एक तो याद तो कर ले पर बैठ थोड़ी जाएंगे ऑफकोर्स वी विल कीप मूविंग हाउ एवर आई थिंक दिस आर्गू मेंट डजन ली होल्ड के वो ग्रोथ माइंडसेट मींस के फास्टर हायर स्ट्रांग आगे बढ़ते जाने है ऑफकोर्स बढ़ते तो जाना ही है ट्स दैट्ची ये है बस बात डिफरेंट ये है ब बात राइट हां कहां जा रहे हैं और कितनी स्पीड से जाना है और उसकी उसके अ प्रा क्या दे हां लेकिन एक और गहरी बात भी है ये काश मैंने कही होती पर साइमन सिनक ने कही थी और वो यह है कि और गहरा चले जाए बीच में वो ये है क्यों व्हाट्स योर वाई व्हाई आर यू गोइंग वेयर यू आर गोइंग वो तो बहुत बाद की बात है मेरे वो तो सबसे पहली बात है बा नहीं आई थिंक कि आई थिंक के लेवल्स है ना जो लाइ ऑफ बीइंग इंटेंशनल अबाउट योरसेल्फ जिंदगी को लिबरे अगर आपने जीना है तो उसमें वाय वाला मेरे ल से मकाम बहुत बाद में जाके आता है लद आई नो कि वो स्टार्ट विद वावली कि आप बात कर रहे हैं लेकिन ठीक है साइमन सनिक सही देर दिस रियली गुड बुक बाय हिम अ इंफिनिट गेम लीडर्स ईट लास्ट ट लास्ट उसके अंदर एक बड़ा जबरदस्त चैप्टर है एड सो एंडोर्फिन टोप मन सेरोटोनिन ऑक्सीटोसिन बताता है कि यार ये चार हार्मोंस हैं और ये चार हार्मोंस कहां क किस किस सिचुएशन में निकलते हैं और ये कैसे आप हाउ कैन यू यूज देम टू योर एडवांटेज तो इसी ग्रोथ माइंडसेट से ही थोड़ा सा टेंज है लेकिन रिलेटेड है वो इफ यू वांट टू लुक इनटू इट ठीक है सही है अच्छा वी आर टुवर्ड्स द टेलेंट ऑफ दिस तो मुझे ये बताए कि ग्रोथ माइंडसेट का कोई अभी नहीं प्रैक्टिस कर रहा ग्रोथ माइंडसेट प्रैक्टिस करना शुरू करता है इवेंचर लॉन्ग रन में उसे फायदा क्या होगा एंड देन वी कैन जस्ट बेसिकली क्लोज ऑफ तो इसको फ्लिप करते हैं सवाल को ठीक है व यह है कि अगर मेरा ना हो ग्रोथ माइंड सेट तो क्या मसला है उसमें हां पहले यूं देख लेते हैं ना हां ठीक है कि फायदा हां ये तो अच्छा फायदा नहीं है मुझे नहीं चाहिए और एक काम करो वहां हम जाते नहीं अगर मैं ये ना करूं तो क्या होगा और क्या मुझे वो चाहिए अगर ग्रोथ माइंड सेट ना हो जिसका मतलब यह है कि आप जिंदगी को जिस तरह से देखते आए हैं जो तासु बात आपके हैं और आपको यकीन है कि तासु नहीं है ये ये आपको यकीन है कि तासु है दोनों सूर में उसको रखें जो आपकी राय है उस राय के ऊपर आप कायम हैं किस वजह से वो वजह भी आपने नहीं याद आपको की वजह क्या थी ओपिनियन याद रहेगी और बस उसके ऊपर आप मुसम्मन तरीके मोहकम तरीके से खड़े हुए हैं जो चीज जैसे करते आए हैं उसको वैसे ही कर रहे हैं क्यों ऐसे ही होती है फुपी ने ऐसे ही की थी 1832 में मैंने देख लिया तो मैं तो ऐसे ही करते आ रहा हूं पर इसको अगर हम ऐसे कर लेंगे तो वक्त और पैसा बहुत बच जाएगा नहीं लेकिन यह तो ऐसे ही होती है साहब ने ऐसे ही कहा था साहब ने ऐसे ही कहा था इस तरह की बेशुमार चीजें और और एफ बीए करते हैं या लेवल्स करते हैं उसके बाद फिर इंजीनियरिंग करते हैं या फला क्यों क्योंकि सारे यह करते हैं क्योंकि पिंकी भी यही कर रही है और मुन्ना भी यही कर रहा है और गुड्डू भी यही कर रहा है सब यही करते हैं अरे तो इसकी प्राइस क्या है इसकी एक प्राइस तो जाहिर है प्रोबेबली फाइनेंशियल और प्रोफेशनल रिग्रेशन है कि आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे अगर सस्ते छूट गए वरना डिजास्टर भी हो सकता है ये दोनों हो सकते हैं कि आगे नहीं बढ़ पाएंगे तो अरे वहीं खड़े रह जाएंगे 20 साल 25 साल 10 साल जहां पे है अरे आगे वहीं क्यों रहना है भाई जिंदगी गुजर रही है तो आगे नहीं बढ़ना था एक तो वही फिर दूसरा ये कि डिजास्टर हो जाएगा आपके साथ वो भी हो सकता है के ले ऑफस हो गए तो आपको उन्होंने डेड वुड की तरह बाहर फेंक दिया अब क्या करेंगे आप आपने तो कोई तैयारी ही नहीं की थी आगे के लिए तो एक तो जर ये प्राइस ये क्यों पे करना चाहते हैं रिश्तों में भी यही प्राइस पे करेंगे एक स्टैग्नेशन की प्राइस पे करेंगे कि आगे बढ़ेंगे नहीं उनमें खूबसूरती और एक लज्जत और नयापन आएगा ही नहीं नए दोस्त मिलेंगे नहीं आपको नई बातें नहीं पता चलेंगी आपको तो यह क्यों करेंगे आप इट इज बियोंड फूलिश इट इज प्रीपोस्ट यह बेवकूफी की माशाल्लाह एक अजीम तरीन नहज होगी अगर आप जानबूझकर यह करें तो यह क्यों करेंगे आप अच्छा अब आ जाए उधर तो क्यों करें एक तो इन सब से बचने के लिए भाई पहला काम तो यही है कि भाई इन इन सब खरा गुड एफ रीजन है ये तो गुड अभी तो अभी तो शुरू हु वो ये है कि दैट दैट जर्नी वो जो सफर है एंड देन एवरीथिंग इज अ जर्नी एवरीथिंग लव इज अ जर्नी रिलीजन इज अ जर्नी स्पोर्ट्स इज अ जर्नी करियर इज अ जर्नी लव इज अ जर्नी मैरिज इज अ जर्नी बीइंग अ सन और बीइंग डॉटर इज अ जर्नी वो कोई डेस्टिनेशन तो नहीं है कि बस अब मैं अम्मा की बेटी हूं हां लेकिन रोज सलाम करेंगे उनके साथ प्यार करेंगे कभी कोई नाराजगी होगी अम्मा को खाना पका के देंगे एक जर्नी है ना सो ग्रो इज आल्सो अ जर्नी एंड यू डोंट वांट टू बी ऑन अ जर्नी व्हाई वुड यू नॉट वांट टू ब ऑन अ जर्नी एक सफर पे क्यों नहीं निकलेंगे हां कहीं सस्ता लेंगे रुक जाएंगे थक के लेकिन सफर तो चलता ही रहेगा ना उसके बाद क्योंकि चल तो रहा ही है सफर नोन यूनिवर्स में कोई चीज स्टैटिक नहीं है नोन यूनिवर्स में कोई चीज साकिन नहीं है वो क्या अल्लामा साहब का मिसरा सबात एक तगुर को है जमाने में के द ओनली कांस्टेंट थिंग इज चेंज तो वो तो पूरी नोन यूनिवर्स में कोई चीज साकिन नहीं है सो यू वांट टू गो अगेंस्ट द यूनिवर्स वेल गुड लक गुड लक अच्छा एक और बात वो यह है मेरा एक दोस्त है अब तो नहीं है पहले था ऐसे बहुत सारे सलाम वो वो सिगरेट बहुत पीता था और उस वो कहता था कि बड़ी बुरी चीज है लेकिन मैं इसको छोड़ नहीं सकता मैंने कहा अच्छा क्यों कॉलेज जींस में तो नहीं था जहां भी था छोड़ मैं क्यों कि यार वो बड़ी आ मैंने कहा अच्छे काम करते हैं मैं और तू मिल लगाते हैं शर्त कि तू सिगरेट छोड़ देगा कहता है नहीं यार वो मुझे पता है कि बड़ी खराब चीज है यार सो वी आई गेव हिम बुक उसने बो नहीं पढ़ी फिर मैंने उसका खुलासा पेश किया किताब का उसका खुलासा यह है कि जब आप सिगरेट एक बुरी मिसाल दे रहा हूं उसको फिक्स माइंड सेट से जोड़ लेते हैं एक चीज है जो बुरी चीज है ना करें उसकी करने की जो प्राइस आप पे कर रहे हैं जब आप उसको छोड़ने के बाद उस रास्ते पर चलते हैं उस रास्ते पर इतनी एक्साइटमेंट है कि जब आप जरा सा भी चलते हैं तो आप मुड़ के कहते हैं यह जो एक्साइटमेंट मैं महसूस कर रहा हूं यह तो मैंने नहीं छोड़नी एंड आई वुड हैव बीन स्टुपिड कि अगर मैं यहां से वापस चला जाऊ क्योंकि वहां तो एक्साइटमेंट है ही नहीं वहां तो एक बेवकूफी एक थकावट एक अजारी है तो एक्साइटमेंट जो है ग्रोथ माइंडसेट की लर्न करने की ग्रो करने की एक्सपीरियंस करने की गिर के खड़ा होने की दोबारा फिर कामयाब होने की फिर नुकसान अरे मजा बहुत आता है यार तो क्यों नहीं लेंगे हम मजा एक चीज का मैं एक जमाने में लिखता बहुत था ड्रामे श्रा में तो से किसी ने कहा कि आप किसी को पैसे देके लिखवा लिया कर ड्रामा मैं कहा लेकिन मुझे इतना मजा आता है यार इसमें मैं उस मजे से आरी क्यों हो जाऊ अपने आप को खाली क्यों कर ल उस मजे से किसी को कुछ पैसे देके एक तो मैं उसको पैसे दूं फिर मुझे उसका मजा नहीं आ रहा यह क्या है सो ग्रोथ माइंडसेट इज अ फैंटास्टिक थिंग सो एक्सपीरियंस एंड लर्न एंड ग्रो आई थिंक द वेरी अप्रोपो और आपने आई थक बड़े बड़े आसान अल्फाज में उसको ला य ब्रोकन इट डाउन वेरी कंप्रिहेंसिवली और मुझे पर्सनली मजा आया यह बात करके और आई ऑफ कोर्स लर्न अ लॉट फ्रॉम दिस पॉडकास्ट एनीथिंग एल्स ट यू वांट टू से ऑन द क्लोजिंग न ऑन द क्लोजिंग एस अ क्लोजिंग नोट आई वांट टू मेक अ कन्फेशन अच्छा और वो ये है के कुछ दिन पहले दो तीन जगहों पे मुझे कुछ लोगों ने अननोन लोगों ने दे अप्रोच मी एंड दे हैड सीन द अलिर पॉडकास्ट वच आई हैड एंड आई वाज प्लेजट सप्र इ बिकॉज आई डि नो दिस बगर आई स्टिल डोंट नो दिस बगर आई डों वांट टू नो दिस बगर एंड आई कॉल्ड देम एंड आ सेड आई वाटू डू इट अगेन बॉज पीपल लाइक इट एंड आई लाइक इट एंड ट्स वंडरफुल एंड इट्स द फर्स्ट पॉडकास्ट ट आ एवर बन ऑन एंड आई हैव नेवर कॉल्ड ए पर्सन एवर दैट आई वांट टू कम टू योर शो सो इट्स अ प्लेजर टू बी न न दिस पॉडकास्ट एम डीप ऑनर्ड थैंक यू सो मच फॉर सेइंग दिस और यू वेलकम हियर व्हेनेवर यू वांट तो एंड विद दैट थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग दिस एपिसोड आई थिंक माइंडसेट पे मैं इवन आफ्टर रीडिंग दैट बुक जो मैंने जो कन्वर्सेशन दैट वीव हैड मैंने खुद पर्सनली इससे बहुत कुछ सीखे है और आई होप कि आप लोग भी बहुत कुछ सीखेंगे इससे आई वुड एटलीस्ट वाच दिस ट वाइस इफ आई वर यू एंड विद दैट थैंक यू सो मच फॉर वाचिंग दिस एपिसोड नीचे दिए गए लिंक पर जाके आप हमारी कम्युनिटी को जवाइन कर सकते हैं और उसके अलावा अगर आपको कोई फीडबैक है नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम हर कमेंट को बहुत सीरियसली पढ़ते हैं और जवाब भी देने की कोशिश करते हैं थैंक यू सो मच it's