Transcript for:
प्रयास 3.0 बैच की जानकारी

हेलो बच्चों आई होप सभी लोग बढ़िया होंगे अब जल्दी से मुझे बताइए कमेंट बॉक्स के अंदर क्या सभी लोगों को मैं दिख रहा हूं फैजल सर दिख रहे हैं और मनीष सर दिख रहे हैं कि नहीं और हमारी आवाज आप लोगों तक पहुंच रही है कि नहीं पहुंच रही जल्दी से वेरी वेरी वेरी लेट ना हो रहा बेटा हम पूरे टाइम पर आए हैं ठीक है तो आज हम बात करने वाले हैं भाई प्रयास 3.0 के बेहतरीन लच में और आज हम बताने वाले हैं इस बैच के बहुत विशेष बातें और साथ ही साथ वो बच्चे जो छूट गए थे जिनकी टाइमिंग थोड़ी मिस मैनेज हो गई थी कि वो प्रयास 1.2 नहीं ले पाए थे या प्रयास 2.2 ले नहीं ले पाए थे या उनके माइंड में था कि हम शायद कुछ और करेंगे लेकिन फिर सोचा कि चलो यार हमें आईआईटी की प्रिपरेशन करनी है तो एक बार प्रयास भी ले लिया जाए ठीक है कुछ बच्चे जो प्रयास 1.2 या 2 पॉइंट में पढ़ रहे थे उनके किसी कारण वश जैसे किसी की बुआ का ब्याह हो गया ठीक है किसी के चाचा का बयाह चले ग घूमने के लिए तो उनका बैक ल बन गया तो बैक ल कैसे कवर करें उसके लिए क्या क्या हमें करना होगा ठीक है और क्या अभी भी उम्मीद है कुछ हमसे कि हम लोग किसी प्रकार से पर्यास 3.0 को लेकर अपनी आईआईटी की जर्नी चालू कर सके तो इसके विषय में थोड़ा सा आप लोग को गाइड करेंगे हमारे प्रिय फैजल सर देखो चेहरे प स्माइल देख रहे हो तुम सर प्लीज यार जैसा आप हर्ष ने बताया कि कुछ बैकलॉग हो गया होगा देखो बड़ी मजे की बात है कि जब हमारी एक क्लास हो जाती है तो सेकंड क्लास जब स्टार्ट होती है तो उसमें सबसे पहला सवाल यही आता है सर बैकलॉग स्टार्ट हो गया है क्या करें मतलब तुम्हारी एक क्लास के बाद ही बैकलॉग स्टार्ट हो जाता है तो ओबवियसली प्रयास वन स्टार्ट हो चुका था प्रयास टू भी स्टार्ट हो चुका था तो प्रयास वन और टू के बहुत सारे बच्चे ऐसे होंगे जिनका कुछ ना कुछ बैकलॉग जरूर होगा अच्छा अब ऐसे में एक सहारा यह मिल सकता है कि प्रयास थ्री का एक नया बैच स्टार्ट होने जा रहा है और इसमें जो बच्चे भी पहले छूट गए थे किसी भी वजह से जो या तो बैकलॉग की वजह से या शायद बहुत अच्छा माइंड अपना प्रिपेयर नहीं कर पाए कि हमें जेई की तैयारी करनी है अगर ऐसे बच्चे जिनको ऐसा लगता है कि उनको जेई की तैयारी करनी चाहिए और मेरा अपना मानना यही है कि एक बच्चा जिसका 12थ साइंस बैकग्राउंड था जो अ तैयारी करने की सोच रहा है उसको जेई की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि ये एक ऐसा एग्जाम है जिसमें जेई के दो पेपर्स होते हैं जिसमें एक वो मेंस का पेपर देता है एक एडवांस का पेपर जो मेंस का पेपर है वो मेरा मानना यह है कि एक ऐसा बच्चा जो एक सीधी दिशा में तैयारी कर रहा है जिसमें बहुत ज्यादा उछल कूद नहीं कर रहा है बहुत ज्यादा किताबें या बहुत ज्यादा लेक्चर या बहुत ज्यादा टीचर्स को समझ रहे हो मतलब बहुत ज्यादा अगर वो उ छलकत नहीं कर रहा है तो जेई मेंस का पेपर वो 100 परसेंटाइल पूरा का पूरा सॉल्व कर सकता है पूरा का पूरा स्कोर कर सकता है लेकिन अब ऐसा अगर है तो फिर जिन बच्चों को लगता है कि भाई वह कर सकते हैं तो वह अब प्रयास थ्री में हमारे साथ जुड़ सकते हैं एक अच्छी टीम अ प्रयास थ्री की बनाई गई है और इसमें सारे लोग बहुत मह मेहनत करेंगे तुम्हारे साथ अगर तुम भी साथ दो तो एक अच्छा गोल अचीव किया जा सकता है नहीं जुड़ सकते हैं का मतलब नहीं है जुड़ना ही है ठीक है तुम लोग ये बात जानते हो कि अब इतना टाइम हमारा जो है निकल चुका है ठीक है अब जुलाई भी एंड होने वाला है तो अब तो कम से कम हमें सीरियस होना पड़ेगा क्यों कई बार हम लोग सोच रहे होते हैं कि जब हम बोर्ड्स के एग्जाम दे देते हैं उसके बाद हम छुट्टियां मनाते हैं घूमते हैं फिरते हैं फिर बाद में कहीं जाकर हमें लगता है कि यार अब तो टाइम निकल गया और टाइम निकल गया तो सर प्रिपरेशन कब करेंगे फिर थोड़ा-थोड़ा साना पैनिक नेस बढ़ता है इंसान डरने लगता है बच्चा लगने लगता है कि यार शायद हमारे बस की बात नहीं है पर अब अगर आपने वो कहते हैं ना कि डंके की चोट प अगर अब नहीं मारी मतलब ये वो टाइम है प्रीसेस टाइम है कि लोहा बिल्कुल गर्म है आप लोगों को बस हथौड़े मारने की देर है और अपने अंदर माइंड सेट ऐसे क्लियर करना है कि हमें करना है अब दुनिया चाहे तुम्हें नेगेटिव करे दुनिया चाहे तुम्हें होप दे या ना दे लेकिन एक जगह पर टेबल पकड़कर आपको अपने लेक्चर देखने हैं शांति से आपको डिसिप्लिन से पूरा बैच कवर करना है और एक एक चीज डीपीपी से लेकर डीपीपी और आपको प्रैक्टिस शीट और भाई अपने मॉड्यूल पूरे करने हैं आपका सिर्फ यही काम रहेगा कि आपके जो अध्यापक है जो भी आपको पढ़ाएंगे वो जो जो आपको गाइड कर रहे हैं आपको बस वो रास्तों से चलते रहना है उनकी बातें सुननी है और मैं गारंटी देता हूं कि जो बच्चा यहां पर इस माध्यम से आगे बढ़ता जाएगा वो पक्का नीट में सॉरी जेई में 99 परसेंटाइल स्कोर करेगा और भाई उसके बाद ये डिपेंड करता है कि बच्चे पर कि वो अगर मेहनत करने वाला शिद्दत वाला बच्चा है तो आईईटी एडवांस के अंदर भी बहुत अच्छी रैंक निकाल कर लाएगा बिल्कुल अब थोड़ा सा सर आप बताइए मनीष सर कि अभी आपको क्या लगता है कि बच्चा भी कर पाएगा कि नहीं कर पाएगा क्या मेंटालिटी रहनी चाहिए उसकी सर मतलब बहुत-बहुत धन्यवाद सर और जो इस समय में बच्चों का जो आपने बोला उछल कूद के कारण एक बैकलॉग होता है कभी-कभी क्या होता है कि बच्चे सोचते हैं कि मैं बाद में कर लूंगा सर ने एक बहुत अच्छी बात कही कि फर्स्ट डे जवाइन करेंगे और सेकंड डे से एक आवाज आती है बैकलॉग तो अगर आपने डायरेक्शनल वे में डि केटेड हो करके और शिक्षक के द्वारा कही गई बातों का अक्षरशः पालन कर दिए मंजिल दूर नहीं है एक सेंटेंस है सर कि समय की सीमा हो सकती है लेकिन आपके अंदर जो अंतर्निहित शक्तियां हैं उनकी कोई सीमा नहीं है यू हैव लिमिटलेस पावर इसका कोई लिमिट नहीं है आप बस उसको भं जाओ और वह कैसे होगा शिक्षक जो भी कह रहे हैं जितना कह रहे हैं करते रहो यह नहीं कि आज ये कर लिया फिर वहां चले गए देखने के लिए फिर एक् चले गए फिर वा चले और उसके बाद सर वो टाइम लॉस भी होता है और आपका कहीं फोकस नहीं होता है तो वो लेकिन यहां से निकालता है सर और आपने पिछले साल भी पढ़ाया है और जहां तक मैं रिजल्ट देखा हूं इस बार के एनालिसिस में तो मोर देन 50 पर का कंट्रीब्यूशन है अपने प्रयास के बच्चों का तो प्रयास से रिजल्ट आते हैं और इस समय से भी बच्चे लगते हैं तो अच्छे रिजल्ट्स आते हैं नहीं प्रयास 1.2 2.2 और 3.2 को मिलाकर सर इस बार हमारे अंडर 2000 रैंक बहुत आई है बिल्कुल बिलकुल बहुत अच्छी ऑल इंडिया रैंक बहुत अच्छी आई है बु बिल्कुल अब मैं तो इस बात को एग्री करता हूं सर क्योंकि लास्ट ईयर भी मुझे याद है प्रयास वन प्रयास टू प्रयास थ्री तीनों ही बैचेज में मैं था और जितने भी बच्चों से बात हुई मुलाकात हुई उसमें ज्यादातर बच्चे ऐसे ही निकले जो प्रयास वन के थे टू के थे थ्री के थे कुछ हमारे और दूसरे बैचेज के भी ज्यादातर बच्चे थे ऐसा नहीं है बट ये कि प्रयास के बच्चों ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया था और इस बार भी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रयास वन टू और यह वाला जो बैच बनने वाला है इस बैच से इस बार भी हमें बहुत अच्छे रिजल्ट मिलेंगे और इस बार उम्मीद कर रहे हैं कि सर जो टॉप रैंक हम उम्मीद करते हैं फिजिक्स वाला बहुत दिनों से इस चक्कर में कि अंडर 50 रैंक मिले इस बार तो मैंने भी अपने दूसरे बैचेज में भी बोला है प्रयास वन में भी बोला है बच्चों ने बोला भी है कि इस बार अंडर 50 रैंक प्रयास से आएगी सर सर जहां पे एक बार कोई टीचर अपने बच्चों से होप लगा लेता है ना वहां पे बच्चा भी जान लगा देता है बिल्कुल मैं अभी तक अपने लाइफ में ये समझ पाया हूं शायद मुझसे बहुत सारे बच्चे रिलेट भी करेंगे जब कोई स्टूडेंट अपनी क्लास में पढ़ रहा होता है ना तो उसके पहले सीट पर बैठने वाले कुछ बालक होते हैं जिनको सभी टीचर जो है मोटिवेट करते हैं कि वेल डन बेटा बहुत बढ़िया या तुम अपनी नोटबुक चेक करो फिर बाकियों की चेक हो या ना हो उससे फर्क नहीं पड़ता सिर्फ पहले वाले बच्चों पर पूरा ध्यान दिया जाता है और फिर पीछे वाले कहीं एवरेज बच्चे या बिलो एवरेज बच्चे ऐसे होते हैं जिनको लग रहा होता है कि शायद जीवन में हम तो कुछ कर ही नहीं पाएंगे या हमारा तो कुछ होगा ही नहीं पर यार ये तो इस क्लास के टॉपर हैं ये तो टॉप भी कर लेंगे इनकी तो लाइफ सेट है इनको तो टीचर भी बहुत होप देते हैं अब यहां पर फैजल सर ने सिर्फ यही एक बात कही है कि भाई ये आप लोगों से भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं मतलब इन्होंने ऑर्डर नहीं दिया ये भी रिक्वेस्ट कर रहे हैं और आपको ये एक तरह से मोटिवेट भी कर रहे हैं कि इनके लिए हम सबके लिए पीडब्ल्यू के लिए आप लोग टॉप 50 के अंदर रैंक लेकर आओ और हम लोग आपके साथ खड़े हैं और आप पर विश्वास कर रहे हैं 100% कि तुम्हारे अंदर से ही तुम लोगों के बीच में से ही वो रैंक निकल कर आएगी ठीक है तो यह बहुत बड़ी चीज होती है सर जब एवरेज बच्चे को भी पीछे से सहारा मिल जाता है ना कि भाई तू कर सकता है तो वहां से उस बच्चे का मतलब जो माइंड सेट है ना वो अलग ही लेवल होता है आप लोग समझेगा कि भाई यहां पर जो आईआईटी एडवांस की बात करूं इसमें कभी बहुत बोर्ड्स में बहुत हाई परसेंटेज लाने वाले बच्चों का रिजल्ट नहीं निकलता लेकिन जो एवरेज बच्चा होता है जिसको एनालाइज करना आता है अपने टेस्ट को क्वेश्चंस को प्रैक्टिस को वो बच्चा आईटी एडवांस के अंदर रैंक निकाल के आता है और मेरी आप लोगों से रिक्वेस्ट है और मेरी आप लोगों से बहुत उम्मीदें भी है कि आप लोग टॉप 50 के अंदर रैंक जरूर लेकर आओगे सर वो लास्ट में एक मतलब वो दुष्यंत कुमार की दो पंक्तियां है कौन कहता आसमा में सुराख नहीं हो सकता तबीयत से एक पत्थर तो उछालो यार बिल्कुल सही और इस बात से मैं पूरी तरीके से मतलब ताल्लुक रखता हूं कि आज की डेट में जो आप बच्चों को रिजल्ट देखें और यही वो जगह है जहां से अ कयामत होता है बच्चे सिलेंडर उठा कर के आईटी पहुंच रहे हैं आप तो फिर भी बहुत सारी समृद्धि को देख पा रहे होंगे कुछ वहां से आ रहे हैं सलम के एरिया से वहां से भी निकाल ले रहे हैं सो इट्स जस्ट जिल एंड द मतलब विल ऑफ द स्टूडेंट्स डेडिकेशन आपके तरफ का और सर ने जैसा कहा कि हम कुछ भी ऐसा नहीं छोड़ेंगे वीी विल नॉट लीव एनी स्टोन अन टर्न एंड वी विल डेफिनेटली वर्क हार्ड एंड हार्डर टू गेट द रैंक अंडर 50 फ्रॉम दिस बैच प्रयास बैचे से आप सारे प्रयास करते रहिए संघर्षशील रहिए लगातार बने रहिए आपकी जरूर आकांक्षा और जो मनोकामना है जो लक्ष्य है वह हासिल होगा सर सर मैं तो यह कहना चाहूंगा कि मनोकामना तो सबकी होती है पर पूर्ण उसी की होती है जो संघर्ष करता है संघर्ष करता तो संघर्ष करना कार्य ये कार्य तो बेटा आप ही के ऊपर है अब थोड़ा मैं बैच की डिटेल के बारे में बताना चाहूंगा बेटा कि यह है प्रयास जेई 3.2 20152 और यहां पर क्लास जो स्टार्ट हो बेटा आपकी 29 ऑफ जुलाई 2024 से स्टार्ट होगी यानी 29 तारीख से यह बैच आपका स्टार्ट हो जाएगा और बैच का जो प्राइस है वोह बेटा 4 500 है और इसका इस पर मतलब थोड़ा कंसेशन कह लो या भाई आज बढ़िया दिन है इसीलिए आप लोगों का 4000 इसका प्राइस है ठीक है पर एक और स्पेशल प्राइस है जो मैं आपको बताने वाला हूं ठीक है और एक मिनट भाई गुरु पूर्णिमा के ऊप मतलब गुरु पुर्णिका के उपलक्ष में आप लोगों को एक स्पेशल ऑफर और मिल रहा है वो है ₹ का और कंसेशन ठीक है तो वही बैच जो आपको 000 का बैच है जैसे आप लोगों ने देखा था यहां पे कहां गया भाई अरे एक मिनट बेटा वही बैच जो 000 का था बेटा उसी में 300 और कंसिस्ट करे गए हैं और अब हमारा जो अमाउंट पड़ता है इस बैच का वो ₹ 700 है है तो भाई अब हम बात करेंगे बैच के बारे में बैच की डिटेल्स के बारे में और यह भी जानेंगे कि क्या प्रयास से रिजल्ट आ सकता है क्या प्रयास से प्रयास करने पर हम लोग जेई मेंस में पहुंच सकते हैं कि नहीं पहुंच सकते पहली चीज तो मैं आप लोगों को बता दूं आपको करना क्या-क्या है मेन टारगेट क्या फिक्स करना है पहले हमें जेई मेंस में एक अच्छे परसेंटाइल के लिए मेहनत करनी है और हमें कोशिश करनी है कि किसी भी हालत तक हमें 99 प्लस परसेंटाइल की तरफ बढ़ना है अब भाई यह जो हम लोगों ने अजमन रखा है कि भाई 90 9 परसेंटाइल हमें प्राप्त करने हैं इसके लिए हमें करना क्या होगा देखिए आप रेगुलर अपने टीचर्स के अ लेक्चर देखते रहिए ठीक है आपको हर टीचर अपने लेक्चर के बाद एक डीपीपी प्रोवाइड कराएगा ठीक है आपको वो डीपीपी पूरी अच्छे से सॉल्व करनी है और जो क्वेश्चन आप लोगों से नहीं बन रहे हैं तो हमारी पीडब्ल्यू की ऐप में आपको पता है कि जो क्वेश्चन हमसे नहीं बन रहे होते उनकी लाइव मतलब जो रिकॉर्डिंग वीडियोस हैं वो भी हम लोग अपलोड कराते हैं अपनी ऐप के ऊपर तो आप वहां से भी अपने क्वेश्चंस को करेक्ट कर सकते हो अगर आपसे कहीं पर भी गलती हुई है ठीक है इसके बाद जब आप लोगों का कोई भी चैप्टर होता है तो चैप्टर के बाद एक बेटा प्रैक्टिस शीट होती है उस प्रैक्टिस शीट को आपको लगाना होता है और प्रैक्टिस शीट लगाने के बाद आपको टेस्ट भी परफॉर्म करने होते हैं मॉड्यूल भी आपको करना होता है अब भाई टेस्ट देना बहुत जरूरी है नो डाउट मैं मानता हूं कि टेस्ट देना बहुत जरूरी है यही आप लोगों का एक तरह से मिरर है एक इमेज दिखाता है आप लोगों को कि आप किस प्रकार से परफॉर्म करते हैं आपको क्या-क्या करना चाहिए पर मैं आप लोगों को बताना चाहूंगा बेटा कि टेस्ट एक ऐसा इनविजिबल टीचर है जो आपको समझाना चाहता है कि यहां पर तुम्हारी मंजिल के बीच में कुछ गड्ढे बने हुए हैं उन गड्ढों को अगर तुम भरोगे तो अपनी मंजिल तक अपनी गाड़ी एकदम स्मूथली लेकर जाओगे जैसे मेरी बात समझने की कोशिश करिएगा जब कभी भी आप लोग कोई क्वेश्चन करते हो या किसी भी टेस्ट को परफॉर्म कर रहे होते हो वहां पर जैसे ही कोई क्वेश्चन नहीं होता तो आप लोग समझ सकते हो कि कितना डी मोटिवेशन फील होता है आप लोगों के माइंड में एक बात चल रही होती है कि यार हमसे क्लास लेने में कोई प्रॉब्लम हो गई क्या यार क्या हमारी प्रिपरेशन में कोई दिक्कत रहे गई क्या ये क्वेश्चन क्यों नहीं बना मैंने तो थर्मोडायनेमिक्स बिल्कुल चाट लिया था फिर भी ये क्वेश्चन मुझसे नहीं बना वहां पर खुद पर आने लगता है डाउट फिर हम यह सोचने लगते हैं कि यार मैं ना सिर्फ ऐसा बच्चा हूं जो घर पर बैठकर तो क्वेश्चन सॉल्व सकता कर सकता हूं देख देख देख कर तो मैं क्वेश्चन सॉल्व कर सकता हूं पर अगर मुझे टेस्ट में परफॉर्म करना पड़े तो मेरे हाथ फूलने लगते हैं मेरा दिमाग खराब होने लगता है मुझे क्वेश्चन समझ नहीं आते वो सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि हमारी प्रैक्टिस बहुत कम होती है और ये जो टेस्ट है बेटा इससे पहले का जो सफर होता है कि हम रिवाइज करते हैं ठीक है कुछ क्वेश्चंस की प्रैक्टिस करते हैं और फिर हम टेस्ट में बैठते हैं तो जब हम टेस्ट में बैठते हैं तो क्वेश्चन करते हैं बहुत सारे जो क्वेश्चन हमसे नहीं होते आपको सिर्फ ये नहीं सोचना है कि मेरे इतने नंबर का एक टेस्ट था उसमें से मेरे इतने नंबर आए और चलो अब मैं आगे की तैयारी करना चालू कर देता हूं ये नहीं करना है आपको टेस्ट को एनालाइज भी करना है टेस्ट को एनालाइज क्यों करना जरूरी है बेटा क्योंकि जब आपको टेस्ट का एनालाइज करोगे तो आप देखोगे कौन-कौन से क्वेश्चन आपसे नहीं हुए क्योंकि वही क्वेश्चन सबसे बड़े रोड़े बनते हैं सबसे बड़े गड्ढे बनते हैं आपकी मंजिल के बीच में और धीरे-धीरे हो सकता है आपको एक हफ्ता लगे दो हफ्ता लगे या तीन टेस्ट लगे चार टेस्ट लगे ठीक है टेस्ट का मतलब होता है ग्रो करना टेस्ट का मतलब ये नहीं कि पहले टेस्ट में परफॉर्म करना और फिर एकदम सेट पीछे ब बैठ जाना कि हम लगने लगना कि भाई मैं तो कर लूंगा ग्रो करने का मतलब यह हुआ कि आप धीरे-धीरे अपने क्वेश्चन पे वर्क करो जो क्वेश्चन आपसे नहीं बन रहे उन पर काम करो और करते जाओ करते जाओ करते जाओ करते जाओ मैं गारंटी देता हूं कि जो डर था आपका जेई मेंस से पहले बैठने का या आईआईटी एडवांस के पेपर से पहले बैठने का जो आप लोगों के हाथ फुला आता था जो आप लोगों को डराता था वह डर तो झट से दूर हो जाएगा ठीक है तो भाइयों बैच के बारे में बैच की डिटेल्स के बारे में बात कर लेता हूं मैं बैच के बारे में मैंने आपको बताया कि यह जो बैच हैय 29 ऑफ जुलाई से स्टार्ट होगा 2024 अभी से बैच जो है व 15 जनवरी तक चलेगा और इस बैच के अंदर आपको फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स पढ़ाया जाएगा और बहुत सारे बच्चों को लग रहा होगा कि सर बैच लाइव रहेगा या ऑनलाइन रहेगा तो यह बैच बेटा जी आपका लाइव ही रहेगा परंतु क्योंकि समय हमारे पास सीमित है हम लोग पहले ही काफी समय खो चुके हैं तो हमें थोड़ी सी मेहनत तो करनी पड़ेगी प्रतिदिन हमारी तीन क्लास होंगी बेटा फिजिक्स की भी केमिस्ट्री की भी और मैथमेटिक्स की भी और जो कोर्स का साइज रहेगा वो यह रहेगा कि जेई का पूरा का पूरा सिलेबस यानी जेई मेंस और जेई एडवांस पूरा का पूरा सिलेबस इस बैच के अंदर कवर करवाया जाएगा जिसमें 11थ भी आ जाएगी और बेटा 12थ भी आ जाएगी अब स्पेशल फीचर्स जो है बैच के बारे में क्या होता है कि बहुत सारे बच्चे जो है बैच के साथ-साथ नोट्स नहीं बना पाते और बहुत सारे बच्चे जो हैं बब क्लास लेने के बाद जो है नोट्स बनाते हैं लेक्चर के बाद नोट्स बनाते हैं तो इसमें टाइम मैनेजमेंट जो है बच्चों से हो नहीं पाता या कहीं टाइम लग जाता है बच्चों को यह लग रहा होता है कि सर हम लोग तो नोट्स अगर हमें बने बनाए मिल जाए तो हमारा जो बचा हुआ टाइम है वो हम क्वेश्चन परफॉर्म करने में यूटिलाइज कर लेंगे तो हमारी जो पीडब्ल्यू की ऐप है उस पर आप लोगों को सभी पीडीएफ नोट्स जो भी टीचर आपको पढ़ाए ऑन स्क्रीन ठीक है वो सारे के सारे एक-एक अक्षर एक-एक कलर के साथ आपको पीडीएफ फॉर्म में वो नोट्स आपको ऐप के अंदर मिल जाएंगे साथ ही साथ क्लास के बाद डेली प्रैक्टिस प्रॉब्लम होगी और हर एक प्रॉब्लम का वीडियो सलूशन भी बेटा प्रोवाइडेड होगा अगर आपसे कोई क्वेश्चन नहीं बन रहा होगा तो आप आपको कहीं वेट करने की जरूरत नहीं पड़ी आपको इधर उधर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपनी पप पर जाओगे उस क्वेश्चन को सेलेक्ट करोगे उसकी वीडियो देख लोगे और जो आपकी क्वेरीज है उसको आप ठीक कर लोगे शेड्यूल टेस्ट विल बी हेल्ड एक्सेस टू द् अकॉर्डिंग टू द प्लेनर आप लोगों को बेटा टेस्ट का भी एक प्लेनर दिया जाएगा जिसके अकॉर्डिंग आपके टेस्ट भी होंगे ठीक है अब यहां पर इस बैच के साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज विल बी प्रोवाइडेड अकॉर्डिंग टू द टेस्ट प्लानर फ्री एक्सेस टू प्रयास 1.2 एंड 2.0 जो भी बच्चे इस बैस से जुड़ेंगे जैसे कई बार होता है ना कि भाई मुझे तो इन वाले सर का समझ में आता है या मुझे उन वाले सर का समझ में आता है या कुछ बच्चे ऐसे होंगे जिनको लग रहा होता है कि यार मुझे इऑर्टिक इधर से करनी है फिजिकल कहीं से करनी है इस तरीके से होता है ना तो बेटा इस तरीके के लिए हम लोगों ने एक सोल्यूशन निकाला हुआ है जो कि पहले से ही क्लियर है कि जो भी इस बैच को जवाइन करेगा उसको प्रयास 1.2 और 2.2 का भी एक्सेस दिया जाएगा ठीक है अब यहां पर आप लोगों को मैं बताना चाहूंगा इंफिनिटी के बारे में इंफिनिटी हमारा एक फीचर है और यह एक ऐसा फीचर है हमारी ऐप का या मतलब एक तरह से कि इसमें होता क्या है इसमें आप लोगों के पास वैसे तो इसका जो प्राइस है वह ₹1000000 कम किया है और आज के लिए यह 00 में बेटा अवेलेबल है ठीक है अब इस बैच में खजाना है अब आप सोचोगे खजाना क्या है खजाना हमारे सभी फैकल्टीज का सारे जैसे वो 2023 हो 2024 हो ठीक है या फिर आपका 22 हो 21 हो जितने भी हमारे प्रीवियस टीचर्स के लेक्चर रहे हैं ठीक है उनका हर एक पार्ट रहा है जैसे कभी-कभी क्या होता है कि मैं मान लो इसमें कोई सब्जेक्ट पढ़ा रहा हूं ऑर्गेनिक या किसी को पढ़ना है फिजिकल किसी को पढ़ना है इन ऑर्गेनिक तो वो जो है सारे के सारे पुराने लेक्चर सारे के सारे जो दूसरे बैचेज हैं उनके भी ले लेक्चर आपको खजाना में फ्री में प्राप्त हो जाते हैं और यहां पर एक है सहायक सहायक बेटा एक ऐसा फीचर होता है जो आप लोगों को थोड़ा डिसिप्लिन समझाता है जो आप लोगों के लेवल को ग्रो करने में थोड़ा सा हेल्प करता है कैसे जैसे बेटा यह मान लो कि भाई तुम्हारा मन कर रहा है कि तुमने आज कोई लेक्चर देखा और लेक्चर देखने के बाद हमें तो यार पहले नॉर्मल क्वेश्चन करने इजी टाइप के क्वेश्चन करने हैं तो जब आप इस फीचर का यूज करते हो सहायक का तो आप जैसे ही इजी क्वेश्चन टिक करोगे तो आपके सामने एक पूरी टेस्ट सीरीज मिल जाएगी आपको मतलब एक तरह से शीट मिल जाएगी जिसमें इजी लेवल के क्वेश्चन होंगे और उसी के साथ टाइमर वगैरह चल रहा होगा और वो सारा एनालाइज करके आपको बताएगा कि भाई आपने कितना टाइम लिया कितना लेना चाहिए था वो सारी बातें इस चीज के अंदर हैं अब ये होता है कि जब हम ग्रो करना चाहते हैं तो भले ही हम पहली बार बेटा इजी लेवल के रखना चाहते हो क्वेश्चन खुद के लिए अगर हम मॉडरेट क्वेश्चन सेलेक्ट करते हैं तो यहां पर मॉडरेट क्वेश्चंस आपके साथ सामने आ जाएंगे और अगर हमें डिफिकल्ट क्वेश्चन सेलेक्ट करने हैं तो हमारे पास डिफिकल्ट क्वेश्चन भी एक शीट की फॉर्म में आपके सामने आ जाएंगे जहां पर आप अपनी प्रिपरेशन को बहुत अच्छे से कर सकते हो जहां पर आप लोगों को अपने लेवल का भी पता चलता है कि हमें किस लेवल की मेहनत करनी होती है ठीक है फिर आती है इंफिनिटी मेंटरशिप देखो यार हम चाहे कितना भी मोटिवेट कर ले और आप लोगों को बाहर से कहीं से भी मोटिवेशन मिल जाए लेकिन आप भी यह चाहते हो कि काश हमारा कोई ऐसा मेंटर हो कोई ऐसा दीदी भैया हो जो हमें यह समझा सके कि भाई इस रास्ते में हमें कहां-कहां पर संभलना है कहां-कहां पर गड्ढे मिलेंगे कहां-कहां पर कीचड़ मिलेगा कहां-कहां पर डिप्रेशन मिलेगा कहां-कहां पर होपलेस होंगे हम लोग कहां-कहां पर हमें बीमारियां लग जाएंगी कहां-कहां पर हम बहाने बनाएंगे और हमें उन सारी चीजों से कैसे कवर अप करना है उन सारी प्रॉब्लम से उन सारी एंजाइटी से किस तरह से हमें निकलना है तो जो भी आपके सीनियर्स आईआईटी के अंदर अभी पढ़ाई कर रहे हैं ठीक है जो भी पीडब्ल्यू से पास आउट है या और भी आपके सीनियर्स होंगे ठीक है वो आपको इस मेंटरशिप में आपके साथ रहेंगे और हर बच्चे को गाइड करेंगे कि बेटा आप लोगों को यह नहीं करना है ठीक है बेटा कह सकते हैं भाई कह सकते हैं ठीक है कि भाई ये नहीं करना है आप लोगों को ठीक है अगर अभी आपको ये काम कर रहे हो तो आप जैसे अभी ये मत करो ये वाला काम कर लो अच्छा तुम्हें मैथमेटिक्स में थोड़ा टाइम टेंशन हो रही है चलो एक काम कर लेते हैं कि मैथमेटिक्स में तुम आज ये मत करो ये वाला काम कर लो फिजिक्स में ऐसे पढ़ाई कर लो केमिस्ट्री में ऐसे पढ़ाई कर लो तो हर एक चीज जो आज तक इन्होंने अपने लिए रास्ता फॉलो किया था आई में पहुंचने का तो आपके ये साथी बनेंगे आपके ये दोस्त बनेंगे और आपको समझाएंगे कि जहां-जहां पर तुम्हें कहीं भी डर लगेगा या आप घबराओ ग ये आपको वहां से निकालकर आईआईटी तक जरूर पहुंचाने में सहायता प्रदान करेंगे ठीक है फैकल्टी बता रहे हैं भाई थम जा यार इतना बढ़िया मोटिवेशन चल रहा है कह रहा फैकल्टी बता दो बता रहे हो अभी फिर अभी बात सुनो फ्री एक्सेस टू ऑल अपकमिंग जेई टेस्ट सीरीज देखो भाई आप लोगों को मैं एक बात बताना चाहूंगा दोस्तों कि यह जो इंफिनिटी है इंफिनिटी के अंदर आपके पास ऑल इंडिया टेस्ट लेवल पर जितनी भी ऑनलाइन टेस्ट सीरीज होंगी वह सारी एक्सेसब्सप्लॉट हमें खरीद लो पूरा कोई दिक्कत नहीं है एक भी नहीं बेटा पांच छ टीचर आएंगे सबको खरीद लो मिल गी तसल्ली आगे तुम्हारे फैकल्टी ठीक है अब देखो भाई सबसे पहले हमारे सामने है मनीष शर्मा सर जो आप लोगों को पढ़ाएंगे फिजिक्स अब इन सर के बारे में ना मैंने बहुत बात सुनी है बहुत बात करनी भी थी लेकिन मैं एक लीजेंड के लिए बोलने के लिए एक लीजेंड को लेकर आता तो प्लीज वेलकम मिस्टर फैजल सर बहुत देर से आप आराम फरमा रहे हैं भाई मनीष सर के बारे में जितनी भी बात बोली जाए उतना कम है बहुत ही बहुत ही बढ़िया एक तो देखो सब्जेक्ट को लेकर दूसरे सब्जेक्ट वाला तो क्या ही जवाब देगा अब मुझे तो नहीं पता कि फिजिक्स क्या है लेकिन जो बच्चों से फीडबैक है और प्लस जो बाकी टीचर्स फीडबैक वो यह कि बहुत ही कमाल की टीचर है अब मैंने इनकेस इनके साथ के जो कलीग्स है उनसे भी मेरी बातचीत होती रहती है उनका खुद का कहना ये है कि सर का जो कंटेंट है वो इतना स्मूथ कंटेंट है तुम सर की सर की फेस को देखकर भी अंदाजा लगा सकते हो बहुत ही कूल तरीके से क्लास अटेंड करोगे तुम और बहुत मजे से ये पढ़ाते हैं और मुझे ऐसा लगता है कि फिजिक्स में तुम लोग को जादू कर देंगे और इनसे अच्छा तुम्हें फिजिक्स का टीचर मिल ही नहीं सकता था तो मेरा अपना मानना यह है कि यार आख बंद करके भरोसा करो सर का एक बार जरा क्रेडेंशियल भी देखते हैं अ आईआईटी दिल्ली अ यह वही जगह है जहां तुम जाने की सोच रहे हो है ना तो यह आईईटी दिल्ली से पास है अ किया है इन्होंने बीटेक किया हुआ है और और सेल्फ स्टडी से इनकी एआईआर रैंक 1338 आई है मतलब यह देखिए कमाल है अ अब हालांकि अब हर किसी की सेल्फ स्टडी से रैंक अच्छी आए जरूरी नहीं है बट फिर भी सर ने अ सेल्फ स्टडी से आईआईटी दिल्ली में उन्होंने पढ़ाई की है 23 साल का एक्सपीरियंस है मतलब यह तो मुझसे भी ज़्यादा एक्सपीरियंस है सर का तो 23 साल का एक्सपीरियंस है अ बहुत सारे बच्चों को मेंटर किया जेई का एआर एआईआर वन है नीट का एआईआर वन है मतलब एक ऐसा टीचर जिन्होंने हर तरह के टॉप रैंकर्स को मेंटर किया है भाई मेरा मानना यही है कि अ तुम्हारे लिए इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता है ना तुम्हारे लिए इससे अच्छा कुछ भी नहीं हो सकता और किसी भी बच्चे को आंख बंद करके ऐसे टीचर्स के पैरों पर गिर जाना चाहिए और सिर्फ ये कहना चाहिए सर आप बताते जाइए क्या करना है हम वैसे ही करते रहेंगे और मुझे ऐसा लगता है कि जो भी बच्चा ये टीचर का कहना मानेगा आप समझ लीजिए उसको सब कुछ मिलेगा ही मिलेगा अब आप देख लीजिए इतना जबरदस्त अ हां ये भी बहुत अच्छी बात की है मास्टर टीचिंग मैथोलॉजी टीच फ्रॉम अ एवरेज टू टॉपर स्टूडेंट्स ये भी बिल्कुल सही है हमारे पास जो स्टूडेंट्स हैं वो एवरेज स्टूडेंट्स भी हैं और बिलो एवरेज भी हैं अच्छे भी हैं टॉपर्स भी हैं इन सबको एक साथ लेके चलना सबसे अच्छा ये जो कला है ये एक तो एक्सपीरियंस से भी आती है और दूसरा मनीष सर के अंदर ये कला जबरदस्त है तो मेरा अपना मानना यही है कि यार एक बहुत ही अच्छे इंसान बहुत ही अच्छे फिजिसिस्ट और इतना अच्छा टीचर अगर तुम्हें फिजिक्स के लिए मिल रहा है तो तुम्हें आंख बंद करके इनको फॉलो करना चाहिए मैं एक और बात बताना चाहूंगा बहुत सारे बच्चे पूछ रहे हैं कि सर यह जो ऑफर रहेगा बैच का ये कब तक रहेगा तो बेटा ये ऑफर जो है आज के लिए ही वैलिड है ठीक है जो ₹ मतलब जो 3700 का जो है बैच आपको पड़ेगा वो आज ही के लिए पड़ेगा और फिर कल या उसके बाद जो बैच है वो आपका 000 में आपको परचेज करना पड़ेगा तो 00 बचाने के लिए बने रहिए और जल्दी से खरीद लीजिएगा प्रयास 3.2 ठीक है आगे बढ़ते अब हमारे सामने हमारे स्पेशल सर आ गए हैं ठीक है फैजल रज्जाक सर और जैसा कि यहां पर आज बहुत कम लिखा हुआ है लेकिन सर के बारे में मैं जितना जानता हूं जो इतना ही कम ही है यार ये इतना ही इतना ही है ये ये बहुत है लेकिन सर ये बहुत है पता है आपको आपने टॉप 100 के अंदर कितने बच्चे निकाले हैं यह कम नहीं है बहुत बढ़िया बात है बहुत बड़ी अचीवमेंट है यह तो सर ने जो है मेरे पड़ोस बीटेक आईआईटी रुड़की से करी हुई है और सर को 22 प्लस ईयर का टीचिंग एक्सपीरियंस हो चुका है और सर देखो र तो देख ही सकते हो और लेकिन सर जो फिजिकल केमिस्ट्री पढ़ाते हैं ना भाई यह तुम अपने सीनियर से भी पूछ सकते हो या अपने साथियों से पूछ सकते हो जो 1.2 2.2 बैच में ऑलरेडी पढ़ रहे हैं सर के पढ़ाने का जो तरीका है ना मैं सर का ऑलरेडी बहुत फैन हूं ठीक है सर से मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मैं सीखता रहता हूं और सर इतना तो मुझे भरोसा है कि जो बच्चा विश्वास करके इस बैच को परचेस करता है या इस बैच के साथ जुड़ता है तो फिजिकल केमिस्ट्री में उसकी सारी की सारी शंकाएं ठीक है ये वाले मास्टर जी बिल्कुल क्लियर कर देंगे अपने मुंह से कहेंगे आज ये बात करेंगे कि नहीं करेंगे सर शंका दूर करनी है आपको बच्चों की देखो ये तो बच्चों के ऊपर ही डिपेंड करेगा नहीं सर लेकिन एक भरोसा होता है ना कि भाई मैं कर सकता हूं अगर बच्चा यहां पर हां मैं अपनी तरफ से तो कर ही दूंगा बाकी अब इनकी हुई या नहीं हुई ये तो यही जाने मतलब मैं अपनी तरफ से कोशिश करूंगा है ना और बहुत सारे बच्चे हैं आने लगा सर आने लगा फिजिक्स फिजिकल केमिस्ट्री के बाप फैजल रजा बहुत सारे बच्चे पढ़ भी रहे हैं है ना तो उनको आईडिया है और वो थोड़ा सा कोशिश करेंगे मिलजुलकर हमारी जो कमियां होंगी वो बताते रहोगे तो हम दूर करते रहेंगे 22 साल के एक्सपीरियंस में अ एस सच जो मुझे लगता है कि बच्चों ने ही सब कुछ सिखाया है यार जो एक्सपीरियंस बढ़ता है वो सब्जेक्ट जो थोड़ा बहुत भी अगर चेंज होता है हालांकि एक पर्टिकुलर टाइम के बाद सब्जेक्ट बहुत स्टैग्नेंट सा हो जाता है बट जो भी एक साल अगले साल में एक बच्चा कुछ एक बात सिखा देता है अब चाहे वो सब्जेक्ट से रिलेटेड हो चाहे वो कुछ ऐसी बात हो जो बच्चे के अपने मेंटालिटी से रिलेटेड हो कि सर देखिए इस तरह के बच्चों को ऐसे ट्रीट करते तो ज्यादा अच्छा होता तो हम ये 22 सालों से बच्चों के साथ रहते हैं ये सीखते चले जा रहे हैं और मुझे लगता है इस एक्सपीरियंस का फायदा मिलता है अभी भी बहुत सारे बच्चे हैं जो मेरे साथ जुड़े हुए हैं चाहे वो लक्ष बैच हो चाहे अर्जुना हो चाहे प्रयास बैच हो है ना इन सारे बैच के बच्चे जुड़े हुए हैं और ये सारे बच्चे जानते हैं कि हम लोग आपस में एक दूसरे से बातचीत करके ही चीजों को आगे बढ़ाते हैं तो मैं पूरी कोशिश करूंगा अ ये सब क्रेडेंशियल बहुत मैटर नहीं करते हैं बस ये कि तुम्हारा भला होना चाहिए मेरा मानना ये कि अगर तुम कोशिश करोगे तो मैं तुम्हारे साथ लगा रहूंगा और बहुत उम्मीद है कि इस बार कुछ अच्छा करके दिखाएंगे और अपने सारे बचेस में बोल भी चुका हूं टॉप 10 में रैंक चाए तो इस बार यह काम भी करके देखते हैं फैजल सर के लिए कमेंट बॉक्स में बेटा आग लग जानी चाहिए आग ठीक है आग लगाओ फटाफट चलिए तो भाई आगे बढ़ते हैं हम अगले टीचर के लिए और अगले टीचर ये तो मैं ही हूं अरे ये भैया ये इनके बारे में देखो ऐसा है कि अब लिखा है तो बात तो करनी पड़ेगी लेकिन इसमें ये सब लिखने खने के चक्कर में मत रहिए इनकी बार में इतनी देर से तो तुम लोग देखो बात सुन ही रहे हो और मैं तुम्हें बता रहा हूं कि ऑर्गेनिक केमिस्ट्री सर ले ने जा रहे हैं तुम्हारी बैच की और जबरदस्त मतलब ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में सर का खुद भी कहना है सर खुद भी बताएंगे इस बात को मैंने खुद भी ये चीज महसूस की है बच्चों से बात करके महसूस की और वो ये है कि आप ये मान के चले कि जैसा सर का भी कहना है इनकी एक बात मुझे बहुत अच्छी लगती है कहते हैं सर मैं पढ़ाता नहीं हूं सर मैं सिखाने की कोशिश करता हूं मैं कोशिश करता हूं बच्चा सीख जाए कर तो वो खुद ही लेगा अब जरूरी थोई ना कि एक चैप्टर में 50 सवाल दे रखे हैं तो 50 के 50 मैं करवाऊं अगर मैं बच्चे को ये सिखा दूं कि इस तरह के रिएजेंट्स को देखकर या इस तरह की चीजों को देखकर ऐसा शुरुआत होनी चाहिए इस तरह से रिएक्शन शुरू होती है तो एक बच्चे को अगर इस तरह की फीलिंग आने लगती है तो मुझे लगता है मैकेनिज्म वगैरह वह काफी हद तक खुद भी बनाने की कोशिश करता है और और एक बार जब वो शुरू हो जाता है तो उसको इतना मजा आने लगता है ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में क्योंकि उसको लगता है कि यार यही तो फील है ऑर्गेनिक की एक्चुअली फील यही है तो जो सर अ ट्राई करते हैं बच्चों के साथ और जो सर शुरुआत करते हैं बच्चों के साथ जहां वह बच्चे के समझ में आ जाती है एक बार वह चीज़ पकड़ में आ जाती है आप समझ लीजिए कि उसके बाद तो आगे कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती हर चीज वो अपने आप कोशिश करता है बाकी जहां तक सवाल है सर के क्रेडेंशियल का देखो ऐसा है कि सर को भी 9 साल का से ज्यादा का एक्सपीरियंस हो चुका है जैम रैंक सर की 675 थी अ बहुत सारे ऑनलाइन स्टूडेंट्स और ऑफलाइन स्टूडेंट्स को पढ़ाया है बहुत अच्छे-अच्छे स्टूडेंट्स को पढ़ाया है जो आज एम्स में पढ़ रहे हैं जो इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स हैं वो आईआईटी एनआईटी में पढ़ रहे हैं तो मुझे ऐसा लगता है कि यार जो तुम्हारा पर्पस है एक अच्छे ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के टीचर से जो तुम्हारी एक्सपेक्टेशन है वो इससे अच्छा तो कुछ भी नहीं मिल सकता जो टाइम हमें आगे पढ़ाई के लिए मिलने वाला है उस टाइम में सर तुम्हारे लिए सबसे ज्यादा एप्रोप्राएसी है तो ये तो सिखा के छोड़ेंगे तुम देख रहे हो ये मानेंगे तो है नहीं बहुत देर से सर जो है तुम्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं और ये तुम्हें ऑर्गेनिक सिखा के ही छोड़ेंगे और यही इनका परपस भी तो मेरा मानना है भाई सर इस बार बच्चों के साथ ये कोशिश की जाए हम फिजिकल में लगते हैं आप ऑर्गेनिक में रखिए इन ऑर्गेनिक के सर जो है वो भी कमाल के टीचर हैं सर अब हम तीनों लोग मिलकर कम से कम केमिस्ट्री को संभालने की कोशिश करते हैं और फिजिक्स और मैथ्स के लिए भी जबरदस्त टीचर्स हैं सर मुझे ऐसा लगता है कि बच्चों के लिए इससे अच्छा कॉमिनेशन नहीं हो सकता और इस टाइम पर अगर मेहनत की जाए तो एक बहुत अच्छा रिजल्ट निकाल सकते हैं सर वैसे मैं एक बहुत छोटी सी बात बताता हूं आपको मेरी पूरी जर्नी में मैं मतलब कई बार ये होता है ना कि मैं खुद भी नहीं पढ़ने वाला बच्चा था मतलब कोई अगर ये कहता है कि भाई कोई टीचर इसलिए बनता है कि वो पढ़ा पढ़ता बहुत ज्यादा होगा हम मैं कभी पढ़ने में विश्वास करता ही नहीं था और ना खुद पढ़ता था मुझे पीटा भी जाता था मेरे पापा मम्मी द्वारा और भाई स्कूल में मैं बहुत पीटा हूं बहुत मतलब लट बजे मुर्गे बने हैं पढ़ने में विश्वास था ही नहीं कभी पर जैसे जैसे मैं ना अपनी लाइफ में तीन लोगों से मिला और हमारे मैं यूपी बोर्ड से पढ़ा हूं हिंदी मीडियम से तो मैं तीन अलग-अलग अध्यापकों से पढ़ा उन्होंने तीनों ने मुझे देखकर कहा एक ने मुझे कहा कि यार हर्ष तुना बहुत अच्छा बच्चा है तू बस मेरे कहने प ये काम कर तू एक दिन बहुत आगे बढ़ेगा दूसरे टीचर ने भी यही कहा तीसरे टीचर ने कहा कि हर्ष तेरे अंदर कुछ अलग बात है तू सीख सकता है और जब वह सीखने वाली बात उन्होंने मेरे अंदर डाली ना इंस्टॉल कर दी तब से मैं इसी पर्पस को आगे लेकर चलता हूं और बच्चों के अंदर भी डालता हूं स्टार्टिंग में मुझे बच्चे मिल रहे होते हैं उनको शायद वो अपनी क्लास के बैक बेंचर भी हो वो अपनी क्लास के एवरेज बच्चे भी हो मुझे उनसे प्यार रहता है पूरा क्योंकि मेरे लिए एक अच्छे बच्चे को अच्छा बनाना तो वो तो खुद ही अच्छा है उसको मैं क्या बनाऊंगा भाई उसके मैं क्रेडिट नहीं खा सकता पर हां जो बच्चा एवरेज है बिलो एवरेज है मैं उसको जरूर ये बात बोलता हूं कि भले ही तुम किसी भी क्लास में पढ़ रहे हो भले ही तुम किसी भी स्कूल में पढ़ रहे हो लेकिन टाइम ऐसा आएगा कि ऑर्गेनिक केमिस्ट्री तुम उस बैच में उस क्लास में बैठे हुए तुम्हारी सबसे बेस्ट होगी यह अंदर से तुम्हें फील आएगा तुम कहीं पर भी पढ़ लो अगर कोई टॉपिक यहां पर लिख दिया कोई क्वेश्चन यहां पर लिख दिया तो तुम्हें उसको एक्सप्लेन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी तुम हल्की सी स्माइल करोगे और अपने मन में ये सोचोगे कि यह तो हमें आता है सर ने पहले ही करा रखा है और ऐसा आपके जेई मेंस के पेपर में भी होगा मल अभी पेपर बना नहीं है हो सकता है एनटीएल बनाए बनेगा पेपर पर आज के डेट में कह देता हूं कि अगर ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में हम लोग उस तरीके से चले उस अप्रोच के साथ चले जिस अप्रोच से मैं पढ़ाता हूं या सीखने वाली अप्रोच के साथ बढ़े तो हर एक क्वेश्चन आपको अपने नोटबुक से मिलेगा एडवांस हमेशा अलग होता है उसके लिए मैं पहले से नहीं बोलता कि भाई मैं जो कराऊंगा वही आएगा पर हां मिलता जुलता आपको जरूर वहां पर दिखेगा पर जेई मेंस की मैं गारंटी देता हूं कि आपकी नोटबुक से क्वेश्चन बनते हुए दिखेंगे तो भाई अब हम थोड़ा सा बढ़ते हैं आगे की तरफ अब हमारे एक और बेहतरीन सर जिनका नाम है सागर वजाति सर सर मतलब यार मतलब एपिक लेवल मास्टर है ठीक है इतने बढ़िया मास्टर मैंने इनऑफ है ना पढ़ाने का यार बहुत सारे लोग कहते हैं कि यार इन ऑर्गेनिक को रटना पड़ता है सर 80 पर समझना पड़ता है लेकिन कहीं कहीं पर हम भी ये कहते हैं कि हां उसको याद करना है नहीं ये तो सर मैं तो बच्चों को क्लास में कह के के थक गया कि अगर गणित भी पढ़ रहे हैं सपोज मैथ्स का कोई सवाल अब वो ट्रिग्नोमेट्री पढ़ रहे हैं अब क्या हर सवाल का क्या फॉर्मूले डिराइवर करते हो फॉर्मूले याद करते हैं ना तो वहां पर फॉर्मूले याद करने हैं फिजिक्स में भी आपको कुछ ना कुछ फॉर्मूले याद करने हैं हम केमिस्ट्री में कुछ चीजें याद करने के लिए बोल देते हैं तो इसमें मुंह बनाने की बात नहीं है यार है ना तो इस ये जरूरी है हर सब्जेक्ट में जरूरी है तो में जरूरी अगर किसी का मुंह बन भी गया तो मुंह सुधारने के लिए भाई ये मास्टर है ये सर इतना बढ़िया तरीके से आपको याद कराने की ट्रिक या निमोनिक्स या कोई सेंटेंस या कोई वाक्य या कोई गाना सिखा देंगे भाई कि ऑर्गेनिक केमिस्ट्री भी तुम्हें ऐसे लगे कि यार ये तो बहुत हर्ड वर्क सब्जेक्ट है फालतू में लोग डराते रहते हैं सीनियर बोलते रहते हैं कि ऑर्गेनिक रटना पड़ेगा इन ऑर्गेनिक में दिक्कत आती है इऑर्टिक देखकर हमारे पसीने छूट जाते हैं लेकिन यह मास्टर एकदम डर्मी कूल डर्मी कूल समझते हो ना ठंडा ठंडा कूल कूल वैसे ही बेटा जी जैसे वो घमोरियां पे काम करता है ये आपकी टेंशन पे काम करेंगे और इतना बेहतरीन तरीके से पढ़ाएंगे कि आपको मजा आने वाला है इन ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में सर ने बीटेक करी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से 11 प्लस ईयर का सर का एक्सपीरियंस है जेई और नीट दोनों तरह के बच्चों को इन्होने पढ़ाया है और आज वो बच्चे बहुत अच्छे-अच्छे इंस्टिट्यूट में पढ़ाई भी कर रहे हैं और कुछ लोग जो हैं पास आउट होकर गए बहुत अच्छी सर्विस भी दे रहे हैं अपने देश को जिसमें सर ने जेई मेंस और नीट के लिए ऑल इंडिया रैंक वन के लिए सिक्स के लिए नाइ के लिए 24 के लिए 26 के लिए 30 के लिए 48 के लिए 155 के लिए 208 के लिए एक्सट्रा आदि के लिए बहुत सारे बच्चों को इन्होंने मेंटर करा है तो भाइयों यह थे हमारी केमिस्ट्री की टीम और अब आपके सामने आते हैं एक बहुत ही जाने पहचाने माने हुए टीचर जिनका नाम है मनीष कुमार सुमन सर आइए मनीष सर मनीष सर आपके सामने पधार रहे हैं मनी सर यह फोटो आपकी है हा सर मत नहीं टोपी अलग है इसलिए मैं नहीं पहचान पा रहा हूं साल बदला तो ये मनीष चर के बारे में क्या ही बताना देखो मैथ्स एक ऐसा सब्जेक्ट है जो टीचर को देख के भी आईडिया लगता है कि यार ये ये मैथमेटिक ये ये बढ़िया मैथ्स का टीचर इसमें कोई शक नहीं है और तुम देख के भी सर को लग रहा होगा कि यार थोड़ा सा ना ऐसे कि ये कुछ असर ने अभी थोड़ी सी बातें भी की है उससे भी तुम्हें आईडिया लग रहा होगा एक ऐसी अप्रोच के साथ मैथ्स पढ़ाने का एक अलग ही अंदाज होगा सर का और मुझे ऐसा लगता है मैस एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें बच्चे को थोड़ा सा सर प्रैक्टिस वगैरह की भी शायद जरूरत पड़ती होगी तो अगर एक कांसेप्ट दे दिया जाए और उसके पीछे 50 सवाल लगा लिए जाए तो वो कांसेप्ट पक्का हो जाता है तो वही काम मेरे ख्याल से सर का भी रहेगा और ये थ्र आउट इसी तरह के काम में लगे हुए हैं और मुझे जहां तक क्रेडेंशियल दिखाई दे रहे हैं सर बहुत ज्यादा कई अच्छे टॉप रैंकर्स को आईटी जेई में इन्होंने पढ़ाया है 14 साल से ज्यादा का सर का एक्सपीरियंस एक जबरदस्त एक्सपीरियंस है मेरे ख्याल से हमारे पास मैथ्स के जितने भी टीचर्स हैं उनमें से काफी अच्छा सर का एक्सपीरियंस है और बच्चों को सर मेरे ख्याल से थोड़ा सा अगर आप मैथ्स के लिए बताएं कि किस तरह के अप्रोच से आगे बढ़ा जाता है तो इनको बहुत अच्छा लगेगा सर सर मतलब मैंने पहले ही बोला कि मेरा फर्स्ट टाइम है तो मैं बोल नहीं पाऊंगा लेकिन आप बोल रहे हैं तो मेरे हिस्से का आपने बोल लिया मैथ्स इज अ सब्जेक्ट ऑफ प्रैक्टिस मैं पढ़ाने के दरमियान बस इतना कहता हूं कि जो कह रहा हूं व करते जाओ आंख बंद करके मतलब केवल ध्यान मगन हो कर के करते जाओ और जिनको भी मानते हो अगर फैजल सर आपके लिए गॉड है तो गॉड लेवल का डेडिकेशन आप दिखा दो आपकी केमिस्ट्री सुधरने वाली है अगर इनको आप बाहुबली कह रहे हो तो वह काम करते चले तो मैथ्स में भी मैं ऐसे ही कहूंगा कि अगर आपको जो कह दिया गया वह कर दिए तो आपको डिटो मिल जाएगा सर कुछ देर पहले बोल रहे थे कि मेंस में आपके नोट्स से आते हैं पूरा का पूरा मैंने इस पर सब लगभग मैं फॉलो करता हूं कि कैसे क्योंकि मेरा मेजॉरिटी ऑफ इयर्स जो है ना एक्सपीरियंस का ऑफलाइन में है सर बच्चे लिख रहे हैं वो ऑफलाइन का है सब तो इसमें जो आया तो मैंने देखा कि यहां के जितने भी टीचर है सबका नोट्स अगर उठा के देखो तो 80 टू 90 पर क्वेश्चन तो आप ऐसे ही कर सकते हैं और 80 पर अगर आपने क्वेश्चन कर लिया तो आप रैंक बताइए सर कितना अच्छा हो जाएगा तो मैथ्स में प्रैक्टिस करो प्रैक्टिस करो एंड डोंट थिंक एनीथिंग एल्स बिलकुल एक बेसिक से पढ़ाएंगे इसका मैं ये बोलूंगा कि कोई भी ऐसी चीज की शुरुआत हो ही नहीं सकती मतलब पहले स्टेप को छोड़ कर के हम दवी सीढ़ी पर चढ़ ही नहीं सकते तो अगर हमें महल बनानी है सीढ़ियां चढ़ने है तो वो स्टेप ऐसे ही होगा बकुल सही बात तो इसका मतलब बच्चों के लिए ये है कि बेसिक से होगा लेकिन स्पीड की आप समझ सकते हो एक फिजिक्स का एग्जांपल ही ले लेता हूं थोड़ा सा कि अगर ये आपका दूरी सीमित है और टाइम भी सीमित है तो स्पीड की मतलब थोड़ी सी कैलकुलेशन कर ही सकते हो बिल्कुल सही बात तो हमें पहुंचना है यह कंटेंट है और ये टाइम है तो उसके अनुसार स्पीड रहेगा लेकिन चीजें सारी रहेंगी टोटल सर बिल्कुल सर बिल्कुल बहुत बढ़िया सर तो बच्चों को सर इस बार सब लोग मिलके कोशिश करते हैं हम लोग डेफिनेटली सर और हर सर आप बताइए मेरे ख्याल से बच्चों को काफी मोटिवेट कर दिया है सारे टीचर्स हमारे ख्याल से मुलाकात भी हो गई है मैथ्स के अलावा तो कोई सब्जेक्ट नहीं ले रहे हम लोग नहीं सर मैथ्स अकेला ही बहुत बड़ा सब्जेक्ट है आप लोग जानते हो लेकिन मैं थोड़ा सा वीकली शेड्यूल के बारे में बताऊंगा बेटा कि इस क्लास की जो स्टार्ट होगी मतलब क्लासेस वो सुबह के टाइम प क्लासेस रहेंगी 845 से लेकर फिर आपको बीच में गैप भी मिलेगा जैसे किसी को जाना होगा पानी पीने और किसी को ठीक है वैसे ही आपकी फिजिक्स मैथमेटिक्स और केमिस्ट्री की क्लास इस प्रोपोर्शन में चलेगी क्लासेस जो होंगी बेटा वो वीकली होंगी और छह के छह दिन होंगी संडे को ही आपको ऑफ मिलेगा हो सकता है कि वह ऑफ मिले या ना मिले हो सकता है हम प्रैक्टिस शीट दे दें हो सकता है कि हम आपका टेस्ट ले लें तो यह देखो यार क्या होता है ना यह संघर्ष है भाई आईआईटी सिर्फ मतलब आंख बंद करके बैज खरीदने से ठीक है या दो चार मॉड्यूल लगाने मतलब रखने से भी कि हमने परचेस कर लिया फिर उनकी फोटो या उनकी स्टोरी लगाने से आईआईटी नहीं निकलता आईआईटी निकालने के लिए संघर्ष करना पड़ता है आईटी निकालने के लिए आपको बैठना पड़ता है पीछे दर्द हो जाता है बहुत अच्छे से ये भी बात मैं जानता हूं आप लोगों की ठीक है सच में ये दर्द होगा ठीक है सच में आंखों से भी पानी निकलेगा यहां से न टेंशन भी क्रिएट होगी उंगलियां भी दर्द करेंगी सारी चीजें करेंगी पर अगर कर लिया ना भाई साहब एक साल के अंदर मैं आपको बता रहा हूं कि ये एक साल अगर आपने दे दिया तो जिंदगी भर आप लोग इसका फायदा उठाते रहोगे दुनिया आपकी उंगलियों पर नाचेगी बस अभी तुम्हें अपनी उंगलियों को कष्ट देना है फिर पूरी उंगलियां ये कंट्रोल करेगी आपकी लाइफ और दूसरों की लाइफ भी तो भाई यह वीकली शेड्यूल रहेगा और बैच के साथ देखो मॉड्यूल आप लोगों को लेने हैं अब मैं वो वाला ऑप्शन नहीं रख रहा हूं कि भाई हम मॉड्यूल को कह रहे हैं कि आप लो या ना लो जब तक अगर आपको कोई रन लड़ना है रण मतलब कोई युद्ध करना है युद्ध लड़ाई करनी है तो आपके पास शस्त्र का होना जरूरी है और शस्त्र का प्रयोग करना भी आना जरूरी है अब हमने विचार तो कर लिया बहुत बड़ा-बड़ा कि हमें आईआईटी की प्रिपरेशन करनी है लेकिन जब हमारे पास सस्त्री नहीं होंगे हमारे अपने पास मॉड्यूल ही नहीं होंगे हमारे पास आईआईटी में आने वाले विभिन्न प्रकार के क्वेश्चन की एक्सरसाइज नहीं होगी उदाहरण के लिए समझिए हो सकता है हमें किसकिस चीज की जरूरत पड़ेगी हमें सिंगल करेक्ट की जरूरत पड़ेगी हमें एमसीक्यू की जरूरत पड़ेगी मल्टीपल सिलेक्टिव क्वेश्चंस की जरूरत पड़ेगी मैच द फॉलोइंग की जरूरत पड़ेगी असर्शन रीजन की जरूरत पड़ेगी इंटी जर टाइप की जरूरत पड़ेगी ठीक है हेशन की जरूरत पड़ेगी अब हर एक टाइप के क्वेश्चन के लिए हम अलग-अलग बुक तो नहीं ले सकते है ना तो हम लोग यह चाहते हैं कि भाई आप लोगों को इस मॉड्यूल के अंदर जितनी भी एक्सरसाइज हैं उनमें हर टाइप के क्वेश्चन की एक एक्सरसाइज बनी हुई है और हम भी इन्हीं मॉड्यूल को फॉलो करते हैं और फॉलो करवाते हैं बच्चों से डेली जब हम लेक्चर आगे खत्म कर देते हैं तो एंड में हम होमवर्क देते हैं इन्हीं मॉड्यूल से तो बात यह है कि ये मॉड्यूल लेने बहुत जरूरी है और आप प्लीज इनको जरूर लीजिएगा ठीक है तो इसका जो प्राइस है वो मैंने आपको बताया था कि ये 3900 ऑलमोस्ट इसका प्राइस होता है आज के लिए ये ₹ 449 का है ऑलमोस्ट 450 50 जो है कम हो गए हैं तो भाइयों और बहनों देवी और सज्जनों लेडीज एंड लेडसेंस आयोजन का तो हमारे सामने अब तीनों मतलब दो और एक मैं हम लोग आ चुके हैं आपको टाटा बाय ऑल द वेरी बेस्ट बोलने के लिए तो बस यही कहूंगा कि बैच के साथ जुड़ते रहिए ठीक है बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है अभी हमारे पास समय है हम अगर मेहनत करेंगे अगर हम अनुशासन का पालन करेंगे हम लोग अपनी देखे हुए सपने के लिए आंख खोलकर मेहनत करेंगे ठीक है तो हम जरूर ही अपनी सफलता को प्राप्त करेंगे तो आई होप सर हा बिल्कुल बिल्कुल सर यही यही यही गुरु मंत्र है और इसके अलावा मैं लास्ट में दो लाइन बोलता हूं बिल्कुल बिल्कुल बिल्कुल एक दिन में नहीं क्योंकि बहुत लोगों का होगा कि आज मैं य बैच ले लूंगा कल मैं आईटीए हूं क्या बहुत लोगों का यही सब चलता रहता है और इस उम्र से गुजरते हैं बच्चे तो उनके दिमाग में चलता है आज तो ने जो जोश भरा है वो रात में हो सकता है सात आठ घंटे पढ़ दें फिर कल होके दिन भर सो जाएंगे तो मेरा इसमें कहना है कि एक दिन में नहीं लेकिन एक दिन जरूर होगा बस मेहनत करो संघर्षशील रहो किस्मत भी तेरे सामने मजबूर होगा ब वाह बहुत बढ़िया बिल्कुल सही सर बिल्कुल सही बिल्कुल आप आप सर की बातों को समझो बहुत सही कह रहे हैं मतलब सर भी यही कह रहे हैं यार बल्कि हम सब ये और तुम भी जानते हो दिक्कत ये है कि तुम जानते हो लेकिन करते नहीं सब कुछ मेहनत से ही है मतलब मैं भी बच्चों को हमेशा बोलता हूं कि मंजिल चाहे जितनी ऊंची क्यों ना हो रास्ता पहरों के नीचे ही होता है तो आप समझो इस बात को कि आपको करना ही है चलना ही है तो बस अब लग जाओ आंख बंद करके लेकिन अब डिले समझदारी नहीं है मतलब जैसे बच्चा कहता है क्या मैं यहां से स्टार्ट कर सकता हूं हां स्टार्ट तो आदमी कहीं से भी कर सकता है कभी भी कर सकता है लेकिन यार बात वही आती है ना जितने ज्यादा एफर्ट जितना लेट स्टार्ट करोगे उतने ज्यादा एफर्ट्स करने पड़ेंगे और शायद ऐसा भी हो क्योंकि समय फिक्स है 24 घंटे एक दिन में होते हैं तो हो सकता है फिर उतने एफर्ट्स काम ही ना आए तो इसलिए यार अगर शुरू करना है तो शुरू हो जाओ और बैच 29 जुलाई से 29 से ही स्टार्ट हो रहा है 29 जुलाई से जुलाई से स्टार्ट हो रहा है अ आपको शेड्यूल भी आपको मिल चुका है प्लानर वगैरह सब बैच में आपको सब मिल जाएगा टीचर्स तुम्हारे सामने आ चुके हैं सब लोग कोशिश करने के लिए तैयार हैं इसलिए जम के कोशिश करो उम्मीद करते हैं एक बहुत जबरदस्त रिजल्ट इस बैच से निकालेंगे अ बहुत ज्यादा एफर्ट्स करेंगे सारे टीचर बहुत मेहनत करेंगे और अगर तुमने सपोर्ट किया तो अ उम्मीद करते हैं तुम्हारे जितने जायज तमन्ना एं हैं वो सारी जायज तमन्ना एं तुम्हारी पूरी हो तो बच्चों को सर यही थैंक य बोलते चलिए