हां जी कैसे हैं आप सभी स्वागत है आप सभी का चाय और कोड के अंदर और शुरुआत करते हैं हमारी एक नई सीरीज का चाय और रिएक्ट काफी मजेदार रहने वाली है ये सीरीज बहुत कुछ है सीरीज के अंदर बहुत कुछ प्लेन कर रखा है जी वापस ए गया हूं इस बड़े में इस विषय पर वापस आने के विषय पर चर्चा करेंगे किसी लाइव क्षेत्र के अंदर बहुत ही जल्दी प्लेन कर रहा हूं वो भी तो अभी हम शुरुआत करते हैं एक नई सीरीज की जो की है हमारा चाय और रिएक्ट इस सीरीज के अंदर हम रिएक्ट जस के बड़े में पढ़ेंगे क्यों ये लाइब्रेरी इतनी फेमस है क्या क्या इस लाइब्रेरी के साथ आप कर सकते हैं कैसे लाइब्रेरी हेल्प करती है वेबसाइट बनाने के लिए मार्केट में काफी डिमांड है तो कितना डिमांड है क्या सिचुएशन है कैसे हम इस लाइब्रेरी को सिख सकते हैं और सिर्फ सीखेंगे नहीं फंडामेंटल्स भी जानेंगे और प्रोजेक्ट्स भी बहुत सारे करेंगे अब देखिए अगर आपने मेरी पुरानी सीरीज अच्छी है जो की है चाय और जावास्क्रिप्ट तो आपको पता है वहां पे हमने फाउंडेशन पे बड़ा फॉक्स किया था इंडिप्थ हम काफी गए थे और प्रोजेक्ट्स भी किया थे लेकिन रिएक्ट के अंदर थोड़ा सा डिफरेंट हमारा गोजी रहेगा पेडागोजी मतलब पढ़ना का तरीका रहेगा यहां पे प्रोजेक्ट ज्यादा फॉक्स होता है क्योंकि बहुत साड़ी चीज ना प्रोजेक्ट के दौरान समझने बहुत आसन होती है तो इसलिए प्रोजेक्ट ज्यादा होंगे डेप्थ भी हम रखेंगे ओबवियस सी बात है इतने सालों को एक्सपीरियंस है वो तो शेर करेंगे आपके साथ तो वो सब हम करेंगे अब क्या है बात ऐसी है की सिर्फ रोड मैप नहीं है हां ये वीडियो रोड मैप है ताकि हम पूरा का एक जर्नी समझ लेने की किस तरह से हमारी सीरीज होने वाली है लेकिन हम यहां पे चैनल पे सिर्फ रोड मैप नहीं बनाते हैं रोड मैप के बाद पुरी सीरीज ही बना देते हैं तो ये पुरी सीरीज है अब एक सबसे इंपॉर्टेंट बात की ये जो सीरीज है बहुत ही इंडिप्थ होगी बहुत सारे प्रोजेक्ट होंगे लेकिन क्या होता है जब ऐसी सीरीज आप बनाते हैं पूरे दिल से बनाते हैं और लोग उसको बहुत सर लिंकडइन पे शेर नहीं करते तो लगता है यार ये सर मटेरियल वहां पे 50-60 हजार वाले कोर्स के अंदर ही अच्छा था यहां पे सिर्फ बेसिक बेसिक बताओ और फटाफट बस ओवरव्यू दे के निकाल जो क्योंकि लोगों को वही पसंद है जब इन डेप्थ आप जाते हैं और शेर नहीं मिलते हैं सब्सक्राइब बर्ड्स नहीं मिलते हैं तो फिर देखिए मोटिवेशन बहुत ही आम सी चीज है सबको जरूर होती है आपको जितनी जरूर होती है हमें भी जरूर है है तो आप जितना शेर करेंगे हर एक वीडियो शेर होना चाहिए और ढाबा के शेर होना चाहिए की देखो ए गई है सबसे बेस्ट सीरीज रिएक्ट की बहुत इंदाब जान वाले हैं तकरीबन आठ से 10 प्रोजेक्ट हम करने वाले हैं इसके अंदर और फिर भी अगर शेर ना मिले फिर तो अगर बात है गलत है की नहीं है चलिए एक सबसे इंपॉर्टेंट चीज देखिए इस सीरीज को कंप्लीट करेगा इस सीरीज को कंप्लीट करने के लिए आपका कमिटमेंट जरूरी रहेगा और सबसे इंपॉर्टेंट बात जैसे जैसे मैं आपसे क्वेश्चन पूछा जाऊं उनको कमेंट्स में लिखने जाएगा इससे क्या होता है इंगेजमेंट बढ़ता है आपका की हां सीरीज के प्रति हम इंगेज्ड हैं हम बात कर रहे हैं और मुझे बहुत सारे लोगों का नाम भी याद हो जाता है इस बहाने तो प्लीज इंगेजमेंट रखिएगा ये आप ही के लिए बेहतर है मुझे तो इंगेजमेंट मिल रहा है वीडियो के अंदर अच्छे से थैंक यू सो मैच आपको इसके लिए लेकिन इससे आप भी इंगेज रहेंगे सीरीज के अंदर समझते रहेंगे चीजों को जहां मैंने क्वेश्चन कर है उसे क्वेश्चन का आंसर कर पाएंगे क्योंकि अब ये लाइव क्लास में अगर आप होते तो बिल्कुल मैं आपसे वहीं की वहीं पूछ लेट हमने सामने या फिर अगर जूम लाइव पे होते तो भी मैं पूछ लेट लेकिन यहां पे वन वे डिलीवरी है तो प्लीज कमेंट क्षेत्र में एक्टिव रहिएगा तो चलिए यह जो हमारी सीरीज होने वाली है रिएक्ट और चाय और रिएक्ट की इसके अंदर हम रिएक्ट जीएस पढ़ेंगे अच्छा रिएक्ट के बड़े में कुछ खास बात मैं आपको बता डन मार्केट में बहुत ही होटल लेकिन इतना भी नहीं है की हमें यह नहीं समझ लेना है की रिएक्ट ही सबसे बड़ा भगवान है इससे ऊपर कुछ नहीं है नहीं ऐसा नहीं है रिएक्ट लाइब्रेरी आज फेमस है तो आज फेमस है इसलिए हम कोर्स बना रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है की रिएक्ट ने कुछ किया है तो वो कभी हुआ ही नहीं या कभी चेंज नहीं होगा नहीं बिल्कुल होगा टेक्नोलॉजी है बदलती रहती है इससे पहले जैक मेरी थी बैकबोन जीएसटी अभी रिएक्ट फेमस है आगे भी बहुत होगा लेकिन कुछ इनफ्लुएंसर हमारे जो भाई है दोस्त है वो थोड़ा सा हाय बनाने के लिए हमेशा रिएक्ट रिएक्ट करते रहते हैं तो वो भी ठीक बात है ऐसा कोई बड़ा नहीं है उनका भी अपनी जगह वो भी जायज है क्योंकि अभी मार्केट में डिमांड है इसलिए रिएक्ट अब रिएक्ट की पुरी हमारी सीरीज स्टार्ट करने से पहले मैं आपको कुछ रोड मैप्स बताना चाहूंगा कुछ बेसिक बताना चाहूंगा की क्यों हम रिएक्ट पढ़ें क्या हमारा पढ़ने का तरीका होना चाहिए ताकि अगर आपको यहां अच्छा नहीं लगता की नहीं मुझे यहां से नहीं पढ़ना है तो कोई बात नहीं आपको एटलिस्ट रोड मैप तो पता होगा की किस तरह से आप कहानी और बनाकर रिएक्ट पद सकते हैं चलिए शुरू करें तो चलिए मैंने कुछ नोट्स बनाए हैं आपके लिए तो वो नोट्स हम देखते हैं तो चलिए हम आते हैं हमारे आईपैड पे और रिएक्ट के पूरे सीरीज के बड़े में यहां पे हम डिस्कस करते हैं की किस तरह से हम इसको पूरा देखेंगे किस तरह से हम पूरा का पूरा पढ़ेंगे इसको ठीक है तो ये है हमारा रिएक्ट कर रोड मैप अब देखिए रिएक्ट के रोड में अलग-अलग हो सकते हैं हर आदमी अपना अलग रोड मैप देगा रिएक्ट का क्योंकि सबकी अलग-अलग तजुर्बे हैं सबके अलग-अलग जर्नी है रिएक्ट को सीखने की तो सबके अलग-अलग तरीके होते हैं पिछले करीब रिएक्ट जब से स्टार्ट हुआ तभी से मैं रिएक्ट पढ़ा रहा हूं फर्स्ट वर्जन से ही इनफैक्ट जब मार्केट में आया भी नहीं था रिएक्ट तब भी मुझे मौका मिला था रिएक्ट को देखने समझना का फेसबुक की कॉन्फ्रेंस वगैरा में तो ये मैं आपको सर बताता हूं सबसे पहले और इंपॉर्टेंट चीज किसी भी चीज को सीखने से पहले हमें कुछ सवाल हैं उन सवालों के जवाब देते हैं हम यहां पे सबसे पहले चीज है बाय की रिएक्ट को सीखना क्यों है अब रिएक्ट को सीखना क्यों है देखिए जब तक आपको उसे चीज का ये नहीं पता की यार इस चीज की मुझे जरूर क्यों है तब तक वो फी खर्ची कहलानी है जैसे आपको एक मैकबुक खरीदना है अब आपने कहा यार अच्छा लगता है सिर्फ अच्छा लगता है इसलिए खरीदेंगे तो फिजूल करती है लेकिन अगर आपको पता है उसकी वैल्यू क्या है उसे मशीन की लाइफ टाइम कितनी है क्या एक्सपीरियंस मिलेगा तो आपके लिए अच्छा है वरना तो सिर्फ हाइपर तो इसलिए रिएक्ट को सीखने के लिए की मार्केट में डिमांड ऐसा नहीं है अब देखिए रिएक्ट की है है 100% बात है रिएक्ट की बहुत हिप है यहां तक की आप अभी जो स्क्रिप्ट सिख गए हैं उसके बाद आप बैक हैंड में जा सकते थे कंपलीटली लेकिन क्योंकि मार्केट में हाइट बहुत ज्यादा है इसलिए हम रिएक्ट की सीरीज स्टार्ट कर रहे हैं जब मार्केट हां जी जब मार्केट काफी अच्छा है रिएक्ट का इस बात से दिन नहीं करूंगा आज की डेट में लेकिन हां एक चीज ध्यान रखिएगा कभी भी रिएक्ट डेवलपर मत बनिएगा नहीं ये बहुत ही खराब बात हो जाएगी आपके लिए जावास्क्रिप्ट डेवलपर बनेंगे बहुत ठीक है वहां पे रैक डेवलपर ठीक नहीं है जहाज के डेवलपमेंट ठीक है सॉफ्टवेयर डेवलपर बन रहे हैं तो बहुत अच्छी बात है इनमें अंतर है कभी फुर्सत में बात करेंगे लेकिन जब मार्केट ठीक-ठाक है ऐसा नहीं है की यही भगवान है ऐसा नहीं है एंगुलर की भी जब है वो की भी जब है लेकिन रिएक्ट की जब कंपेरटिवली हाय है ट्री बिल्कुल इसमें कोई डाउट नहीं है रियाद बहुत ही एक ट्रेंडिंग लाइब्रेरी है बहुत ही ज्यादा कम ए रही है और यूआई बनाने के लिए अब इन चीजों से क्या लगता है की हाइट भी है जब भी है ट्रेंडी भी है और मैं यूआई बना लूंगा इससे इसलिए मैं रिएक्ट सीखना चाहता हूं बिल्कुल गलत बात है ऐसे नहीं सीखना है रिएक्ट देखिए वाई रिएक्ट से पहले भी बन रहे थे हमारे पास के क्वेरी थी हमारे पास जावास्क्रिप्ट है और कस लाइब्रेरीज भी है उनसे भी यूआई बन रहा था तो फिर रिएक्ट की जरूर कहां पे आई देखिए जब तक आप ये अच्छे से नहीं जस्टिफाई कर सकते ना की मुझे रिएक्ट की जरूर कहां पे है तब तक आप रिएक्ट के साथ जस्टिस नहीं कर रहे हैं उसको सीखे रिएक्ट जो है वो एक्चुअली में कम आता है तू मेक इजी आईटी मेक आईटी इजी तू मैनेज और बिल्ड परिसर फ्रंट और अब देखिए किसी ने एक सिंगल पेज बनाया है की ये रे मेरी फोटो ये रहा मेरा डिटेल कांटेक्ट में लिंकडइन ये मेरा प्रोफाइल है वो कम तो आप एचटीएमएल कस जावास्क्रिप्ट से भी कर सकते थे वहां पे अगर रिएक्ट उसे कर रहे हैं तो ओवर कल कर रहे हैं क्योंकि देखिए एक चीज समझिएगा हमेशा आपका जो रिएक्ट होता है जो आपके आसपास रिएक्ट है वह कंपिल होता है आपके पास एचटीएमएल कस और जावास्क्रिप्ट में और ब्राउज़र को सिर्फ एचटीएमएल कस जावास्क्रिप्ट ही समझ आता है आपकी रिएक्ट की लाइब्रेरी मॉडर्न ये सब कुछ समझ नहीं आता तो जो रिएक्ट से बिल्ड होकर बने का जो टाइम है एक्चुअली में टाइम तो ग रहा है तो वहां पे कोई सेंस नहीं है रिएक्ट कोई उसे करने का रिएक्ट को उसे करने का सेंस है जहां पे आपके पास परिसर फ्रंट और हो अब परिसर फ्रंट कैसा जहां पे काफी कुछ चीज हो रही है एक बटन के क्लिक करने से तीन जगह कर जगह चीज अपडेट हो रही है बहुत सर कम हो रहा है तो वहां पे अब ऐसा नहीं है की इजी चीजों में रिएक्ट नहीं कर सकते हां कर सकते हैं काफी इजी हो जाएगा कम आपका भी लेकिन एक्चुअली में अगर कभी इंटरव्यू में कहानी पूछा जाए तो एक्चुअली में सही जवाब या वैलिड जवाब ये होगा की हमें जब परिसर प्रिंटेड बनाने होते हैं उसे कैसे में रिएक्ट हमारा काफी कम आसन कर देता है ठीक है अब ये तो समझ में ए गया किस तरह के परिसर है इसका जवाब हमें मिलेगा जब हम यहां पे आप आएंगे की वायरस क्रीटेड ठीक है तो सब रखिए एक मिनट का नेक्स्ट आते हैं की रेट सीखना कब चाहिए व्हेन सोल्ड आई लर्न रिएक्ट यह बहुत इंपॉर्टेंट है रोड मैप के अंदर की कब शिखा जाए रिएक्ट देखिए रिएक्ट सीखने का लोग कहेंगे की कोई टाइम नहीं होता बेसिक जस्ट सिख लो जो स्क्रिप्ट के और सीधा कूद पढ़ो मैं इस बात से डिसएग्री करता हूं मुझे लगता है की अगर आप कोई भी लाइब्रेरी के बड़े में सिख रहे हैं या फिर आप कोई भी फ्रेमवर्क के बड़े में सिख रहे हैं जो की जसकर रिलेटेड है तो पहले जावास्क्रिप्ट की मास्टरी कीजिए सिर्फ बेसिक्स नहीं मास्टरी कीजिए अच्छे से देखिए पेड़ कोर्सेज में तो क्या है की करिकुलम है खत्म करना है तो वहां पे ऑब्लिगेशन अलग होती है बुराई नहीं है वहां पे भी लेकिन वहां ऑब्लिगेशन अलग होते हैं यहां पे युटुब है फ्री है तो इसलिए सब कुछ फ्रिली बोल सकते हैं तो यहां पे देखिए मैं ये कहूंगा की आप जावास्क्रिप्ट के अंदर सबसे पहले मास्टर ट्री करिए मास्टरी करने से मतलब है कैसे थ्रेड एग्जीक्यूट होता है ज्यादा स्क्रिप्ट का क्या उसका एग्जीक्यूशन कॉन्टेक्स्ट है कैसे फंक्शंस आते हैं कैसे मेमोरी में जाते हैं यहां तक की कैसे फंक्शंस एग्जीक्यूट होते हैं सब आपको आना चाहिए सिर्फ इतना ही नहीं आपको अच्छे से डम मैनिपुलेशन भी आना चाहिए कैसे थ्रेड एग्जीक्यूट होता है दो को कैसे हम चेंज कर सकते हैं इतना लगा चाहिए आपको की यार रिएक्टली मुझे जरूर नहीं है मैं जावेद से सर कम कर सकता हूं लेकिन रे करूंगा तो थोड़ा फास्ट कर दूंगा आसन कर दूंगा यह जब कॉन्फिडेंस ए जाए तब उसके बाद रिएक्ट शुरू कीजिए अब देखिए मैंने जो स्क्रिप्ट के सीरीज बनाई है चाय और जो स्क्रिप्ट अगर आपने वो अच्छी है तो आप बिल्कुल कंपलीटली रिएक्ट के अंदर स्विच कर सकते हैं इनफैक्ट ये नहीं कहूंगा की सिर्फ मेरी सीरीज अगर आपने किसी और की भी सीरीज देखिए तो भी आप अच्छा से कंप्लीट करिए समझिए है तो आप ए सकते हैं आप किसकी सीरीज देखिए बहुत सारे युटुब है सारे अपने भाई दोस्त हैं जिसकी भी अच्छी हो बहुत ही अच्छी बात है कोई दिक्कत नहीं है उनकी सीरीज देखने के बाद आप इस सीरीज को स्टार्ट कर सकते हैं अच्छा सबसे इंपॉर्टेंट बात की जो मोस्ट प्रोजेक्ट होते हैं उनको रिएक्ट की एक्चुअली में जरूर ही नहीं होती है इनिशियल फेस में जब छोटा सा प्रोजेक्ट है की भाई एक एपी हिट कारी है एपी का रिस्पांस आया है कार्ड के अंदर डाटा शो कर रहा है ये कम तो जावास्क्रिप्ट से भी हो सकता था हमने देखा है फेच एपी कितना पावरफुल है कैसे कम करता है आगे सर डाटा ए जाता लूप लगा के वहां पे भी कर देते हैं हां उनके रिएक्ट की एक्चुअली में जरूर नहीं है जब आपको ये समझ में आने लगेगा की यार यहां पर रिएक्ट का थोड़ा ओवर कल हो रहा है वहां पे आप रिएक्ट की बेस्ट एप्लीकेशन बना पाएंगे अच्छा ठीक है ये तो आगे हमें समझ में तो फिर रिएक्ट बना ही क्यों अगर सर कम जावास्क्रिप्ट से हो रहा था अभी भी हो रहा है तो ये बना ही क्यों देखिए ये बहुत इंपॉर्टेंट है आपको जन के लिए अगर आप रिएक्ट की जर्नी स्टार्ट कर रहे हैं ये कहानी स्टार्ट होती है हमारे इस डायग्राम से अगर आपको याद हो तो मार्केट के अंदर एक अप है हबीबी है जिसका नाम है फेसबुक अब फेसबुक के अंदर क्या था एक प्रॉब्लम थी फैंटम मैसेज प्रॉब्लम अच्छा ये फैंटम मैसेज क्या थोड़ा कन्ज्यूरिंग का नाम है इसलिए मैंने इसका नाम चेंज कर दिया घोस्ट मैसेज अगर आपको यह टॉक देखेंगे या फाउंडर्स वगैरा के ट्वीट्स वगैरा देखेंगे वहां पे उसको फैंटम मैसेज ही बोलते हैं मैंने फैंटम थोड़ा नाम हटा के घोस्ट रख दिया है इजीली समझ ए जाता है ठीक है तो वहां पे क्या प्रॉब्लम थी की फेसबुक के अंदर अगर आपको याद हो तो टॉप पे एक चाट आईकॉन होता था जहां पे जितने नए मैसेज आते थे उनका अकाउंट आपके पास ए जाता था की तीन लोगों से नए मैसेज आए तो यहां पे तीन लिखा हुआ ए जाता था पांच से आया तो पांच लिखा हुआ ए जाता था फिर जैसे आप इस पर क्लिक करते थे एक ड्रॉप डॉ ओपन होता था वहां से आप डायरेक्टली ओपन कर सकते थे मैसेज को तो वहां से ड्रॉप डॉ ओपन करो तो ड्रॉप डॉ के अंदर भी एक आपके पास आईकॉन आता था जहां मैसेज नंबर लिखा था की इस यूजर ने पांच मैसेज भेजें इस यूजर ने तीन मैसेज फिर यहां से आपका चाट बॉक्स ओपन हो जाता था और यहां पर एक चाट करके एक आईकॉन भी आता था जहां से पूरा का पूरा चाट बॉक्स ही ओपन हो जाता था पूरा चाट सेंटर जिसको बोलते थे अब प्रॉब्लम क्या होती थी की आपने यहां पर क्लिक कर दिया यहां पे यूजर से बात कर ली लेकिन ये जो आईकॉन है ना वन लिखा हुआ फाइल लिखा हुआ ये गायब ही नहीं होता था ऊपर से आपने कई बार डायरेक्टली आप यहां पे ए गए हैं अगर नोटिफिकेशन पे क्लिक करके तो वो आईकॉन यहां पे भी राहत था और यहां पे भी र जाता था अरे मैंने पढ़ लिया है वो मैसेज तो अब मुझे क्यों शो हो रहा है वो मैसेज ये प्रॉब्लम थी हमारे रिएक्ट की एक रो एक सोर्स जिसको बोलते हैं की इस प्रॉब्लम से परेशान होकर कहा यार ये प्रॉब्लम सॉल्व करनी पड़ेगी क्योंकि बहुत ज्यादा यूजर्स के फीडबैक ए रहे हैं की यार हमने मैसेज पढ़ लिया है अब भी नोटिफिकेशन दिखा रहा है तो अच्छा नहीं लगता और कई लोगों को तो नोटिफिकेशन से प्रॉब्लम भी होती है वो सारे नोटिफिकेशन क्लीन रखना चाहते हैं अपना तो यहां से शुरुआत हुई हमारे रिएक्ट की यार ये प्रॉब्लम सॉल्व करना है अच्छा ये प्रॉब्लम है क्या ये प्रॉब्लम है ऐसी की आपकी जो स्टेट है वो तो है जावास्क्रिप्ट चेंज करता है अच्छा इस स्टेट क्या जाता है सारे वैरियेबल्स के लिए आप प्राउडली अवेलेबल तो नहीं कहूंगा बट समझना के लिए ठीक है की आपका जो ये वन मैसेज ए रहा है ये है कहां पे किसी वेरिएबल के अंदर एक स्टेट है वेरिएबल की की वहां पर वन मैसेज दिखाओ अब ये जो साड़ी चीज है ये तो ऑब्वियस सी बात है जो स्क्रिप्ट के अंदर साड़ी की साड़ी रहती है स्टोर की हम वहां पे वन दिखाना है वहां पे फाइव दिखाना है वहां पे दिखाना भी है मैसेज या नहीं दिखाना है और उसके अलावा हमारे पास जो युवा है यू कौन मैनेज करता है आपका डम बताया था आपको डॉक्यूमेंट ऑब्जेक्ट मॉडल तो ये जो डम है और ये जो जावास्क्रिप्ट के स्टेट है इन दोनों के बीच में हनी चाहिए बात अब इन दोनों के बीच में कभी भी हमारे पास क्या नहीं हो रहा था सिंक अच्छा ये तो मैंने लिख दिया यहां पे इसको एक सेकंड ये हमारे फंडामेंटल्स ठीक है थोड़ा सा 1 सेकंड दीजिएगा इसको हम कर देते हैं वापस नहीं ए जाते हैं ओके तो ठीक है थोड़ा सा ही कब चला राहत है तो देखिए हमारे पास प्रॉब्लम क्या थी की जावास्क्रिप्ट के अंदर थी स्टेट और हमारे पास डम तो इन दोनों के बीच में हनी चाहिए थी बात और दोनों क्या होने चाहिए थे ये दोनों होने चाहिए थे हमारे पास सिंक जो की सिंक नहीं हो रहे थे अब देखिए ये ऐसा नहीं है की ये प्रॉब्लम हमारी रिएक्ट में पुरी तरह से सॉल्व कर दी थी स्टार्टिंग में नहीं नहीं ऐसा नहीं हुआ था ऐवेंंचुअली काफी अपडेट्स के बाद सॉल्व हुआ था बट यहां से रिएक्ट हमारी स्टार्ट हुई थी अच्छा जब ये जो इनकंसिस्टेंसी थी हमारी यूआई के अंदर इसको सॉल्व करने के लिए हमारे जो दान है मुझे कमेंट क्षेत्र में बताइएगा की कौन है वन ऑफ डी फाइंडिंग टीम मेंबर्स ऑफ रिएक्ट रिएक्ट वैसे कंप्लीट टीम का कम था बट दें करके एक नाम है मुझे कमेंट क्षेत्र में जरूर बताइएगा आप जरूर ढूंढ लेंगे उसको तो बताइएगा की किस तरह से उन्होंने मोस्ट ऑफ डी फाइंडिंग मेंबर्स का सकते हो मतलब लीड फाइंडिंग मेंबर्स के अंदर अब क्या है दूसरी चीज की ठीक है आपको समझ में ए गया गोस प्रॉब्लम थी हमारी स्टेट मैनेज हो रहे थे हमारे वैरियेबल्स और जो डम है आपस में बात नहीं कर का रहे थे तीसरी और सिंकिंग प्रॉब्लम हो रही थी यह प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए रिएक्ट आया अच्छा ये प्रॉब्लम जब सॉल्व कारी इन्होंने रिएक्ट से तो काफी इनको अप्रिशिएसन मिला इनसाइड टीम के अंदर लेकिन आउटसाइड वर्ल्ड ने का इतनी सी प्रॉब्लम सॉल्व करने के लिए आपने एक पुरी लाइब्रेरी बना दी और इनिशियल डेज में रिएक्ट को काफी हते मिलता जी काफी रेडित थ्रेड्स हैं अभी भी मिल जाएंगे आपको जो कहते थे रिएक्टिस वन ऑफ डी वर्स्ट इंप्लीमेंटेशन ऑफ जावास्क्रिप्ट लायबिलिटी हां जी ये स्टेटमेंट आए थे लेकिन फिर ऐवेंंचुअली अपडेट्स है और वे लोगों ने काफी प्यार दिया रिएक्ट को और आज कहां पे आपको पता ही है उसके बाद क्या हुआ था की रिएक्ट को जब इतना अप्रिशिएसन मिला तो इन्होंने इस लाइब्रेरी को ओपन सोर्स किया और बताया की इस तरह से हमने चीजों को सॉल्व किया एक टॉक आई बड़ी फेमस जावास्क्रिप्ट कॉन्फ्रेंस के अंदर तो खनअकैडमी ने इसको सबसे पहले अडॉप्ट किया और उसके बाद अनस्प्लैश ने भी इसको अडॉप्ट किया ये दोनों बड़ी ही पावरफुल वेबसाइट से इंटरनेट की इन दोनों जब इसको अडॉप्ट किया और इनके जो टेक्निकल टीम मेंबर्स हैं उन्होंने जब कॉन्फ्रेंस वगैरा में अप्रिशिएट किया यार ये रिएक्ट लाइब्रेरी के ना दिखने में बड़ी कॉम्प्लिकेटेड टाइप है क्योंकि उसे टाइम पे कॉम्प्लिकेटेड होती भी थी क्लास बेस वगैरा सब चला था तो केयर दिखने में कॉम्प्लिकेटेड है बट एक्चुअली बहुत बड़ा है और बहुत जगह से कंट्रोल हो रहा है बहुत वेरिएबल से इधर-उधर से आपकी एक बटन क्लिक होने पे तीन कर जगह स्टेट अपडेट हो रही है तभी रिएक्ट लाइब्रेरी है ना बड़ी कंसिस्टेंटली कम करती है तो ये जो कंसिस्टेंसी थी रिएक्ट के अंदर इसने सभी को इंप्रेस किया तो यहां से हमारी रिएक्ट की शुरुआत हुई काफी मजा ए रहा होगा स्टोरी सुन के आ नीचे कमेंट क्षेत्र में बताइएगा अगर स्टडी रूम के मजा ए रहा होगा तो ठीक है तो ये तो ये हमारी कहानी लेकिन एक और चीज जान लेते हैं की आपको रिएक्ट कब नहीं सीखना चाहिए ठीक है अगर आपको ये नहीं पता जावास्क्रिप्ट इंटरनल क कैसे करता है कैसे सिंगल थ्रेड पे हमारा एग्जीक्यूशन होता है ग्लोबल कॉन्टेक्स्ट क्या होता है एग्जीक्यूशन कॉन्टेक्स्ट क्या होता है कुछ मैथर्ड होते हैं बिना दिस वेगर यानी की अगर आपको नॉलेज नहीं है या फिर अगर आपको टॉम का भी नॉलेज नहीं है की डॉक्यूमेंट में किस तरह से ट्री बंता है पूरा तो आप प्लीज इसको मत पढ़िए हांजी ओपनली का रहा हूं तो रिएक्ट के अंदर मत आई पहले जो स्किट पर जाइए अगर आपको टॉम का ज्यादा आइडिया नहीं है तो मेरे इंग्लिश चैनल पे एक वीडियो है ब्राउज़र की इनर वर्किंग के बड़े में हिंदी में बनाएंगे बहुत जल्दी लेकिन अभी वहां पे जाके देख लीजिए काफी कम हो ठीक है अब रिएक्ट का लर्निंग प्रोसेस यह बड़ा इंपॉर्टेंट है रिएक्ट का लर्निंग प्रोसेस की कैसे रिएक्ट को शिखा जाए देखिए रिएक्ट को सीखने के इनफैक्ट किसी भी चीज को इस फेस पर सीखने के दो पेडागोजी होते हैं दो टीचिंग मैथर्ड होते हैं पहले होता है आप को इन डेप्थ मेथड और दूसरा होता है प्रोजेक्ट बना के अब आप कहेंगे नहीं हमें तो दोनों करने हैं ऐसा नहीं होता है टीचिंग का एक मेथड होता है उसमें आप दोनों में से एक ही चीज कर सकते हो अच्छा जो लोग इंडक्ट चीज करेंगे उनको क्या होगा डायरेक्टली वो बेसिक फंडामेंटल फाउंडेशन पे जाना चाहते हैं की मुझे अभी प्रोजेक्ट वगैरा पे कम नहीं करना है मेरे लिए हेलो वर्ल्ड भी ठीक है मुझे सिर्फ यह बताओ की सिंधु कैसे जा सकता हूं और तो अगर आप इन डब जाओगे तो आपको कैसे टर्म्स मिलेंगे बाइबल के बड़े में सीखिए क्या होते हैं ये बिबल्स वगैरा और भी हैं बहुत सारे किस तरह से कम करते हैं रिएक्ट के फाइबर और रिएक्ट के वर्चुअल डम ये सब क्या होता है दो तो हमने सुना था वर्चुअल दो के बड़े में बताओ तो आपके कॉन्सेप्ट आप समझोगे वहां पर डिफिंग एल्गोरिथम के बड़े में बताओ की डिफिंग एल्गोरिथम कैसे होता है रिएक्ट कैसे कम करता है हाइड्रेशन क्या होता है ट्री शकिंग क्या होता है तो इस तरह के कॉन्सेप्ट्स पर हमें पहले ध्यान देना पड़ता है उनको हमें काफी एग्जांपल से समझना पड़ता है यह प्रोसेस होता है आपका डायरेक्टली इंडीप जाके यहां पे हम प्रोजेक्ट डिस्कस नहीं करते हैं एक तरीका क्या होता है की आप प्रोजेक्ट्स बनाया प्रोजेक्ट्स कैसे बनाएंगे बैकग्राउंड चेंजर हो गया तू डू हो गया कैलकुलेटर हो गया गेटअप की एपी हो गए और उसके बाद ये कैसे कम कर रहे हैं इनको देखने के लिए हम इंडिफ के अंदर जाते हैं अच्छा यहां पे भी यही होता है अगर आप इंडिया जाते हैं तो पहले आप इन चीजों को पढ़ने हो उसके बाद आप प्रोजेक्ट पे चल जाते हो तो हां होते दोनों ही कम है लेकिन स्टार्ट कहानी से तो करना पड़ता है तो मैं जो अप्रोच ले रहा हूं इस पूरे सीरीज के अंदर इस रोड मैप के अंदर वो ले रहा हूं प्रोजेक्ट्स वाली अप्रोच की हम सीधा ही प्रोजेक्ट बनाना शुरू कर देंगे जी प्रोजेक्ट से क्योंकि मेरा एक गोल है इस चैनल पे की मैं आपको कॉन्फिडेंस देना चाहता हूं कोडिंग के अंदर देखिए शिखा दो बहुत लोग रहे हैं लेकिन एक कॉन्फिडेंस देना की हां मैं एक कम कर सकता हूं ये मेरा गोल है यहां पे तो हम डायरेक्टली प्रोजेक्ट्स बनाना शुरू करेंगे और धीरे-धीरे कंपलेक्सिटी बढ़ते जाएंगे प्रोजेक्ट्स की बड़ा है बेसिक से स्टार्ट करेंगे और उसके बाद उसके थ्रू जैसे हमने किसी प्रोजेक्ट के अंदर सिख लिया की इससे हाइड्रेशन सिख लेंगे इससे हम डिफिंग एल्गोरिथम सिख लेंगे इस तू डू से हम वर्टू हम सिख लेंगे तो एक चीजों को मैप करके हम सारे कॉन्सेप्ट सिख लेंगे फिर डॉक्यूमेंटेशन भी पढ़ेंगे अच्छे से इंडिया में जाकर जैसे हम ये फाइबर का कॉन्सेप्ट हम पूरा डॉक्यूमेंट है तो वहां से हम ये हमारा लर्निंग प्रोसेस रहेगा ठीक है अभी आपको लर्निंग प्रोसेस समझ में ए गया है की हम सीधा ही कूदने वाले हैं प्रोजेक्ट के अंदर ऑब्वियस सी बात है जब प्रोजेक्ट में कूदेंग तो कुछ चीज मैं इग्नोर कर दूंगा कुछ टाइम बीइंग के लिए लेकिन बाद में आगे जाके नेक्स्ट प्रोजेक्ट के अंदर या आगे प्रोजेक्ट के अंदर उसको वापस से लेक आऊंगा मैं आपके पास तो कहानी के तोर पे पढ़ेंगे बहुत मजा आएगा आपको अच्छा रिएक्ट के बड़े में क्या है की एक और चीज आई है की रिएक्ट इस एन लाइब्रेरी अच्छा अगर लाइब्रेरी है तो सर ये फ्रेमवर्क भी हमने सुना है और लाइब्रेरी भी हमने सुना है तो दोनों में अंतर क्या है देखिए डेप्थ में इसके ऊपर एक प्रॉपर वीडियो बंता है बट अभी छोटे से के लिए एक चीज समझ लीजिए फ्रेम क को मैं बोलना हूं मिलिट्री और लाइब्रेरी को बोलना हूं मैं कॉल दूध कॉल दूध पता है ना टोपी सीधी वगैरा लगाते हुए बड़े स्टाइलिश जींस वगैरा पहना हैं तो फ्रेमवर्क मिलिट्री क्यों है क्योंकि फ्रेमवर्क के अंदर रूल्स का बड़ा ध्यान दिया जाता है क्या नमिंग कन्वेंशन होगा फाइल का नाम से ही फाइल बनेगी इसी फोल्डर के अंदर ही बनेगी डाटा इसी तरह से ही फेच होगा कोई एक्सेप्शन नहीं होते हैं तो इस को बोलते हैं फ्रेमवर्क जैसे आपके जैंगो फ्रेमवर्क है नेक्स्ट फ्रेमवर्क है तो वहां पे ऐसे कम होगा तो ऐसे ही होगा इसलिए मैं मिलिट्री बोलना हूं उसको लाइब्रेरी थोड़ी कॉल दूध टाइप्स होती है देखिए टोपी को सीधा लगाया तो भी कॉल धुड़े है टोपी को उल्टा लगा है टोपी कॉल है जींस नॉर्मल पहन ली तो भी ठीक है थोड़ी सी स्क्रिप्ट ऑफ पहन ली तो भी कॉल ड्यूड है तो लाइब्रेरी थोड़ी सी कॉल दूध टाइप्स है तो लाइब्रेरी में आपको फ्रीडम ज्यादा मिलती है कैसे भी कम करने की तो इसलिए रिएक्ट एक लाइब्रेरी है जहां पे फ्रीडम ज्यादा है बहुत तरह से चीजों को किया जा सकता है और थोड़ी छोटी भी है लाइब्रेरी इतनी ज्यादा बड़ी नहीं है कॉन्सेप्ट बहुत ही कम है लाइब्रेरी के अंदर अच्छा ठीक है ये कहानी तो आपको ए गई समझ में आप चलते हैं हमारे टॉपिक रिएक्ट के अंदर आपको क्या क्या सीखना होता है देखिए रिएक्ट अगर आपको सीखना है कहानी से भी तो सबसे पहले कर सीखना होता है रिएक्ट का तो कर के अंदर क्या आता है सबसे पहले आपका आता है स्टेट स्टेट वैसे तो देखिए बहुत बड़ा एक टर्म है बट अभी के लिए स्टेट को आप ये देख लीजिए वैरियेबल्स या यूआई के ऊपर हम देख सकते हैं की स्टेट और यूआई इन्फ्लेशन यह आपको सीखना होता है तो वो क्यों नहीं करता है कैसे करवाना है उसको वो सर कम हम कर के अंदर सीखने हैं फिर एक और कॉन्सेप्ट आता है रिएक्ट के अंदर जो है जेएस देखिए जीएस दिखने में बहुत ही ऐसा परिसर टॉपिक है नहीं कुछ भी जावा स्क्रिप्ट के अंदर आप एचटीएमएल लिखने हो बेसिक्स के लिए इतना काफी समझना के लिए वैसे तो काफी परिसर है समझाऊंगा अभी चिंता मत कीजिए सीरीज में आगे जाके आपको जेएस पूरा इन दीप समझाऊंगा लेकिन अभी के लिए ये है की जावास्क्रिप्ट के अंदर एचटीएमएल लिख रहे हैं वो हमारा जीएस है तो इसी तरह के और भी चीज आप कर के अंदर सीखने हो उसके बाद हम सीखने हैं कंपोनेंट की रेउसेबिलिटी अब ये कंपोनेंट रेउसेबिलिटी ना कोई रिएक्ट का प्रोपराइटरी स्टफ नहीं है इससे पहले भी कंपोनेंट रेउसेबिलिटी हो रही थी एचपी के अंदर भी हो रही थी लेकिन रिएक्ट में थोड़ा सा आसन है उन चीजों को करना तो इसलिए हम कंपोनेंट की रेउसेबिलिटी सीखने हैं की किस तरह से बंटस को 10 जगह और उसे कर सकते हैं एक ही बार बना के या फिर फूटर्स और हेडर्स को कैसे उसे कर सकते हैं कार्ड को बना के बार-बार एक ही कार्ड को कैसे उसे कर सकते हैं और इसी के लेकिन आप कंपोनेंट रेउसेबिलिटी के दौरान ही आप प्रॉप्स सीखने हो की कॉम्पोनेंट्स में कैसे हम प्रॉप्स पास कर सकते हैं अप्रॉप्स क्या है प्रॉपर्टीज अच्छा आप प्रॉपर्टीज क्या है इसीलिए तो कहा था जावास्क्रिप्ट के कॉन्सेप्ट आपको पता होना चाहिए प्रॉपर्टीज नहीं पता हम जब ऑब्जेक्ट बनाते हैं तो उसके अंदर लिखने हैं ना हम हमारी की और वैल्यू हां जी वही है वही प्रॉप्स है उसको शॉर्ट फॉर्म में प्रॉप्स बोल दिया है वही प्रॉपर्टीज है वही ऑब्जेक्टिव प्रॉपर्टीज है इसलिए कहता हूं जो स्क्रिप्ट के फाउंडेशन जितने समझ में आएंगे उतना कम आसन होगा तो ये हो गई हमारी रीयूजिंग ऑफ आ ये उसके बाद एक इंपॉर्टेंट कॉन्सेप्ट आता है की चेंज को प्रोपागेट कैसे करें मैंने बताया था ना अभी जस्ट की रिएक्ट के अंदर क्या होता है आपके जो वैरियेबल्स हैं उनको आप चेंज कर दिया तो वो यूआई में रिफ्लेक्टर नहीं होते हैं वो होते हैं हमारे हुक्स के थ्रू कुछ बुक्स के थ्रू होते हैं कुछ स्पेशल तरीके से और भी किया जा सकते हैं तो वहां पे हम कुछ हुक्स के बड़े में पढ़ने हैं हम हिप्स आपको मिलेंगे जैसे की उसे स्टेट होगा आपको मिलेगा उसे इफेक्ट होगा आपको मिलेगा और भी काफी हुक्स हैं लेकिन आपको हजार होल्स पढ़ने की जरूर नहीं है क्योंकि हुक्का कॉन्सेप्ट समझना इंपॉर्टेंट है 5 से 7 पढ़ लीजिए उसके बाद 11वां बुक्स आपको पढ़ने की जरूर नहीं है आपको खुद समझ में आने ग जाएगा अब कई लोग कहते हैं की सर इस कोर्स में तो पेड़ कोर्स में आपने ये वाला हक नहीं कराया वो वाला हक नहीं कर है ये तो ऐसा हुआ की एचटीएमएल का एक-एक टैग बताओ अरे आपको दो-तीन टैग पांच टैग अगर समझ में आने ग गए हैं तो सिक्स पैक तो आप खुद ही कर लोग इसी तरह से रिएक्ट में बुक्स अगर आपको बेसिक फाउंडेशन समझ में ए गया है तो आप बाकी के बुक्स भी खुद समझ लोग और हॉप्स बहुत सारे हैं उसे मोमो है ये है वो है 50 तरह के हकसाते रहते हैं छोटे-छोटे कम करने के लिए बस इतना ही है रिएक्ट हो गया और सर नोट्स में तो और भी दिखे रहा है और भी कुछ लिखा हुआ है हां जी लेकिन क्या है रिएक्ट एक लाइब्रेरी है और रिएक्ट का जो कर फाउंडेशन लाइब्रेरी का वो इतना ही है यही पे रिएक्ट खत्म हो जाति है लेकिन अक्सर लोगों को रिएक्ट के साथ और भी कम सीखने होते हैं जैसे की उनको मल्टी पेज एप्लीकेशन में से तो आप एक दम और सीखोगे यहां पे स्पा रिएक्ट बनाता है सिंगल पेज एप्लीकेशन नहीं होता है तो आपको तो यूआरएल चाहिए ऐसे हितेश चौधरी डॉट कॉम स्लैश प्रोफाइल स्लैश अबाउट स्लैश कांटेक्ट तो जब पेज ही रीलोड नहीं हो रहा है तो हम नए यूआरएल पे कैसे जैन वहां पे मैनिपुलेशन होता है थोड़ा सा तो आप चाहते हैं मुझे तो वो भी सीखना है तो उसके लिए क्या होता है हमें राउटर सीखना पड़ता है अब राउटर रिएक्ट के फंक्शनैलिटी नहीं है इसके लिए आपको एक एडिशनल पैकेज इंस्टॉल करना पड़ता है जिसका नाम है रिएक्ट राउटर डम अब नया पैकेज ए गया तो नई चीज सिख रहे हो आप जैसे रिएक्ट लाइब्रेरी आई थी वैसे ये भी एक लाइब्रेरी आई है तो जब नई लाइब्रेरी ए गई तो हम यह कैसे का सकते हैं की हम रिएक्ट सिख रहे हैं अभी हम यहां पर आते हैं एडिशनल इनफॉरमेशन जो हम रिएक्ट के बाद एड ऑन सीखना चाहते हैं तो यह कहना देखिए रिएक्ट यहां पे अगर मुझे इतना सा सीखना हो आपको ये सब तो डिक्ट लामसम पांच से साथ वीडियो की कहानी है मैक्स तू मैक्स बस एक वीकेंड दो वीकेंड पे रिएक्ट खत्म हो जाता है लेकिन क्योंकि लोगों का मां नहीं भरत है लोगो को एडिशनल सीखने होते हैं इसलिए हम एडिशनल टॉपिक सीखने हैं जैसे राउटर नहीं होता रिएक्ट के अंदर तो हम राउटर सीखने हैं की किस तरह से राउटर्स का उसे कर सकते हैं रिएक्ट के अंदर सिर्फ इतना ही हम फिर स्टेट मैनेजमेंट भी सीखने हैं क्योंकि हमारे पास इतने वैरियेबल्स हो जाते हैं तो कौन सा वेरिएबल कब अपडेट हो रहा है कौन सा बटन उसको अपडेट करना होता है कई बार ये पता लगाने में थोड़ा सा डिफिकल्टी हो जाति है तो रिएक्ट के अंदर बाय डिफॉल्ट स्टेट मैनेजमेंट नहीं था अभी है बताऊंगा इसके बड़े में भी पर रिएक्ट के अंदर बाय डिफॉल्टर स्टेट मैनेजमेंट नहीं था इसलिए कुछ लाइब्रेरीज को इंट्रोड्यूस किया गया यह भी अपने आप में स्टैंडअलोन लाइब्रेरी है ये जावास्क्रिप्ट के लाइब्रेरी है रिएक्ट की लायबिलिटी नहीं है इनमें से सबसे फेमस लाइब्रेरी है आपकी रिडक्शन अभी जिसका रिडक्शन टूल के इंप्लीमेंटेशन आया है रिडक्शन है लेकिन उसको थोड़ा सा इजी बना दिया गया है थोड़ा एब्स्ट्रेक्शन और ला दिया गया है और इसके अलावा एक जस्ट स्टैंड हां मैंने एग्जास्ट और का भी वीडियो सीरीज बनाई थी इंग्लिश चैनल पे काफी टाइम से पहले ही बना दी थी इसलिए लोगों ने कम देखा और फिर उसके बाद रिएक्टली इंट्रोड्यूस कर स्टैंड से पहले ही कर दिया था कांटेक्ट एपी ये भी क्या किया जाता है आपको कुछ नहीं हुक्सी देता है जिससे आप स्टेट मैनेजमेंट इजीली करते हो अब बहुत सारे लोगों को लगता है सर मुझे तो डायरेक्ट स्ट्रेट मैनेजमेंट सीखना है नहीं गलत स्टेट मैनेजमेंट जब तक आपको रिलाइजेशन ना हो की यार मुझे जरूर है स्टेट मैनेजमेंट की मेरी यूआई बहुत इनकंसिस्टेंट हो रही है या फिर मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है उन डाटा उसको फेच करने के लिए बहुत दूर से मेरा डाटा ए रहा है मैं डायरेक्टली एक्सेस चाहता हूं इस डाटा का जब तक आप उसकी नीड नहीं फूल करेंगे तब तक आपको रिडक्शन रिडक्शन टूल की ये सब परिसर लगेगा जब आप उसकी नीड समझ जाएंगे तब आपको ये सब इजी लगेगा और ये भी एक्चुअली में दो पार्ट है रिएक्ट का पार्ट नहीं है सीखने का इसके बाद कुछ लोग क्लास बेस कंपोनेंट भी सीखने हैं रिएक्ट क्या है अभी की डेट में फंक्शनल पूरा चल रहा है सर फंक्शन के थ्रू है आपके बुक्स वगैरा सब फंक्शन है लेकिन जब रिएक्ट स्टार्टिंग में आया था तो सब कुछ क्लास बेस चला था डॉट विंड का बहुत उसे करते थे अभी क्या है कहीं-कहीं मतलब मैं कहूंगा की कुछ वन परसेंट 1.5% जगह पे कुछ लिगसी कोड है बेबी जो की क्लास बेस कंपोनेंट में चल रहा है अगर ऐसी कंपनी है तो पहले बात भाग जाएगी उसे कंपनी से दूसरी कंपनी में स्विच कर लीजिए क्योंकि इतना पुराना कोड बेस अगर लिगसी कोड बेस है की यूआई का फ्रंट का भी मेंटेन हो रहा है तो गलत ही बात है ना अभी तो अपडेट हो जाना चाहिए था बट ठीक है इस करण से कई लोग क्लास बेस कंपोनेंट भी सीखने हैं थोड़ा सा और भी आपको दे दूंगा वहां पे कुछ कॉन्सेप्ट आते हैं जो इन्होंने रिएक्ट की टीम ने स्विफ्ट से या फिर आईओएस से लिए थे कंपोनेंट डिड माउंट कंपोनेंट अनबॉउंड क्योंकि मेरा स्विफ्ट का अच्छा एक्सपीरियंस है काफी आईओएस एप्स बनाई है मैंने तो वहां पे ये सर का सर क्लास बेस का जो कॉन्सेप्ट है ये उन्होंने मोबाइल डेवलपमेंट से ही लिया था अच्छा उसके अलावा क्या होता है एक एडवांस सीखना चाहते हैं लोग बस एप्स अब बेस्ट क्या है बैक और एक एस सर्विस हांजी तो बहुत सारे मार्केट में प्रोडक्ट है सर्वे जैसे आपने नाम सुना होगा एक फेमस नाम है यहां पे अप्राइट का एक फेमस नाम आपने सुना होगा फायर बेस का एक नाम आपने सुना होगा है तो इस तरह कॉन्सेप्ट हमारे पास में जो की आपको देते हैं बैक और सर्विस का तो यह साड़ी ऑर्गेनाइजेशन या प्रोडक्ट्स क्या करता है आपको डायरेक्टली बैक और वगैरा लिखना नहीं पड़ता आप सीधा ही बैक और को उसे करिए तो यहां से आप बनाते हैं सोशल मीडिया की अप बना लेते हैं आपकी ठीक है मुझे तो सोशल मीडिया की अप बनानी है वहां पे तो इस तरह से सोशल मीडिया लोग डायरेक्ट बना लेते हैं या फिर आई कॉमर्स अप डायरेक्टली इनको उसे करके बना लेते हैं अब मुझे पता है ये प्रॉब्लम है क्योंकि रिएक्ट एक्चुअली मैं आपको प्रैक्टिस से आता है तो इसके लिए मैंने ऑलरेडी एक प्रोडक्ट फ्री ओपन सोर्स प्रोडक्ट बना रखा है जिसका नाम है फ्री एपी डॉट अप आप देख भी सकते हैं तो ये जो प्रोडक्ट है हमारा ओपन सोर्स ये आपके बहुत कम आएगा रिएक्ट सीखने के लिए हां जी ओपन सोर्स के बड़े में बात करेंगे सिर्फ बात नहीं हमने ओपन सोर्स खुद का बनाया है मार्केट में है इसलिए बात करेंगे इस पे ठीक है उसके बाद छोटा सा एक कॉन्सेप्ट आता है की ये सब तो हम करेंगे हमारे प्रोजेक्ट में इंक्लूड है ये सब एडवांस भी हम सीखेंगे सीरीज के द्वारा अब रिएक्ट आपने सिख लिया है अगर तो उसके बाद कहां जाना है क्योंकि रोड मैप है तो उसके बाद की भी एक छोटी सी जर्नी बता दो देखिए रिएक्ट सीखने के बाद इन फैक्ट जावास्क्रिप्ट सीखने के बाद आप डायरेक्ट बैक और में स्विच कर सकते हैं की मुझे मजा नहीं ए रहा था यूएई में मुझे बैक और डेवलपमेंट सीखना है तो आप रिएक्ट के बाद भी आप डायरेक्टली आ बैक हैंड में जाके स्विच कर सकते हैं की नहीं मुझे तो बैक और अच्छा लगता है मैं बैक एंड के अंदर जाऊंगा ठीक है कर सकते हैं लेकिन आपको लगता है नहीं यार मुझे थोड़ा फ्रंट वगैरा में मजा ए रहा है तो रिएक्ट के बाद आप क्या कर सकते हैं की सबसे पहले जानी है रिएक्ट एक कंप्लीट सॉल्यूशन ना कभी था और ना उसका कोई इंटेंशन है बने का रेट के अंदर कोई बाई डिफॉल्ट एको नहीं होता है रिएक्ट से जो कोड जेनरेट होता है वो बहुत ही खराब कोड जेनरेट होता है मतलब खराब इन डी सेंस ऐसा नहीं की ऑप्टिमाइज नहीं आता वो नहीं वो तो होता है लेकिन सो आ पर्सपेक्टिव से काफी खराब कोड होता है वहां पे आपके एच1 टैग्स वगैरा ये सब इतने अच्छे से जेनरेट नहीं होते हैं तो आपके जो ब्राउज़र वगैरा ये सर्च इंजन वगैरा है वो उसको कोड को इतने अच्छे से नहीं पढ़ पाते हैं तो इसलिए वहां पे एक छोटा सा प्रॉब्लम आता है ब्राउज़र रेंडरिंग का एक इशू होता है जावा स्क्रिप्ट रिएक्ट के थ्रू मतलब सर कोड शिव होता है जावास्क्रिप्ट का ब्राउज़र के अंदर ब्राउज़र जेनरेट करता है एचटीएमएल और कस को और वैसे बात है ब्राउज़र को इतना कम देंगे तो थोड़ा स्लो तो हो ही जाएगा ब्राउज़र आपकी वेबसाइट भी स्लो रिपेयर होगी हालांकि बेसिक एप्लीकेशन में फास्ट दिखता है लेकिन कई बार ऐसा इशू आता है उसके अलावा बाय डिफॉल्टर कोई रूटिंग ऑप्शन नहीं है रिएक्ट के अंदर तो कुछ कमियां तो ऑब्वियस सी बात है जिनको वो सॉल्व करना भी नहीं छह रही हो लाइब्रेरी इसलिए कुछ फ्रेमवर्क आते हैं जैसे नेक्स्ट काफी पॉपुलर फ्रेमवर्क है गेट्स भी है रीमिक्स है और भी कई फ्रेमवर्क है जो की रिएक्ट के ऊपर बने हैं तो आप चाहें तो नेक्स्ट की वगैरा पे स्विच कर सकते हैं चाहें तो आप गेट्स भी पे स्विच कर सकते हैं इसके बाद चाहे तो रीमिक्स इस तरह के फ्रेमवर्क भी पढ़ सकते हैं अगर नेक्स्ट शेयर्स का प्रॉपर्ली फूल उसे करना है तो वहां पे नेक्स्ट शेयर्स आपको अलाउ करता है की आप एक ही फ्रेमवर्क के अंदर बैक हैंड भी लिख लो फ्रंट और भी लिख लो बड़ा अच्छा फ्रेमवर्क है तो वो कम भी आप तभी अच्छे से कर पाएंगे जब आपको प्रॉपर्ली आ वसंत का नॉलेज होगा उसको हम सेपरेटली लेंगे उसे पे कभी और बात करेंगे बट ठीक है अभी तो हमने काफी डिटेल में चर्चा कर ली है की किस तरह से हमारा रिएक्ट की जर्नी स्टार्ट होगी क्या-क्या हम करने वाले हैं काफी कुछ कहानी भी आपको सुने रिएक्ट के बड़े में उम्मीद करता हूं आपको पसंद आई होगी तो ये तो हो गया हमारा थियोरेटिकल बेसिक की क्या हमारी स्ट्रेटजी है कैसे हम आगे मूव करने वाले हैं अब नेक्स्ट वीडियो से हम सीधा ही स्टार्ट करेंगे एक प्रोजेक्ट बनाना उसके बाद एक-एक करके हम आ पूरा का पूरा एन एक-एक खोलेंगे रिएक्ट को की किस तरह से ओपन होता है किस तरह से एक-एक चीज कम होती है लेकिन सबसे पहले एक दो प्रोजेक्ट्स बनाने हैं तो बनते हैं तभी तो कॉन्फिडेंस आएगा की हां बंता तो है प्रोजेक्ट फिर देखेंगे की कैसे कम होता है तो उम्मीद करता हूं आपको मजा आया होगा शुरू करते हैं हमारी चाय और रिएक्ट की आ सीरीज को शेर कर दीजिएगा लिंकडइन पे जो भी कुछ आपने शिखा है ना इस वीडियो के अंदर ये अगले और भी वीडियो के अंदर उनका एक सुमेरीज नोट बनाया छोटा सा लिंक इन पे शेर कर दीजिए अकेले थोड़ी ना सीखेंगे सबके साथ में सीखेंगे तो उन सभी को भी शेर कर दीजिए लिंकडइन पे वीडियो भी शेर कर दीजिए और बता दीजिए सबको ए गए हैं वापस और तूफान के साथ शुरुआत करेंगे हमारे रिएक्ट जीएस की तो चलिए मिलते हैं अगले वीडियो के अंदर