Transcript for:
Supreme Court Hearing on NEET 2024

हे एवरीवन वेलकम टू बायलॉजी एटीज आज 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की सेकंड हियरिंग है रिगार्डिंग रीनी 2024 मैं जानती हूं आप में से काफी बच्चे इस हियरिंग को लाइव भी अटेंड कर रहे होंगे अभी जब मैं इस वीडियो को अपलोड कर रही हूं इस हियरिंग का लंच पीरियड चल रहा है लगभग एक घंटे का लंच टाइम सारे जजेस ने मांगा है इस लंच टाइम के बाद हियरिंग को कंटिन्यू करा जाएगा देखो बच्चों मैं सच बताऊं तो पिछली बार जब फर्स्ट हियरिंग चल रही थी ना तो उस टाइम पर जितने भी बच्चे जितने भी नीट एस्परेंस इस हियरिंग को लाइव अटेंड कर रहे थे उसके कंपैरिजन में सेकंड हियरिंग को लाइव देखने वा वाले बच्चों की संख्या काफी ज्यादा कम है मैं भी लाइव इस हियरिंग को सुन रही हूं लेकिन मैंने काफी youtube3 चेक किया पिछले एक घंटे में और मैं पा रही हूं कि जो बच्चे इस हियरिंग को लाइव सुन रहे हैं उनका नंबर कम है एज कंपेयर टू जितने बच्चे फर्स्ट हियरिंग को लाइव सुन रहे थे वो कहीं ना कहीं इसलिए है क्योंकि अब बच्चों ने एक्सेप्ट कर लिया है कि रीनी होने की पॉसिबिलिटी बहुत ज्यादा कम है तो इंस्टेड ऑफ वेस्टिंग टाइम लाइव हियरिंग को सुनने से अच्छा है हम लास्ट में हियरिंग की समरी कहीं से सुन लेंगे और कुछ ना कुछ कंक्लूजन आता है तो एनटी की ऑफिशियल वेबसाइट या फिर किसी ना किसी youtube2 24 की लंच से पहले की हियरिंग अटेंड करी चाहे नहीं करी मैं एक बार फटाफट से आप लोगों का कम से कम समय लेते हुए आप लोगों को ब्रीफ कर देती हूं कि अभी तक फिलहाल लंच टाइम से पहले तक सुप्रीम कोर्ट की हियरिंग के जरिए हमें क्या पता चला है मैंने छोटा सा नोट्स बनाए हैं बच्चों उसके जरिए मैं आप लोगों को बताने वाली हूं सबसे पहले तो हमें इस हियरिंग में यह पता चला कि 254 पेटीशन नो री नीट को सपोर्ट करते हुए फाइल हुई है सुप्रीम कोर्ट में और 131 पिटीशन फाइल हुई है री नीट को सपोर्ट करते हुए आईआईटी मद्रास मद्रास ने जो पब्लिक नोटिस रिलीज किया था आप लोगों ने देखा होगा बच्चों कुछ दिनों पहले मैंने भी वीडियो डाली थी आईआईटी मद्रास ने एनडीए के बिहाव में एक नोटिस रिलीज किया था जहां पर उन्होंने बताया था कि हमने पिछले दो सालों का एनालिटिक्स चेक किया जिसके जरिए हमें पता चल रहा है कि इस साल कोई भी ए नॉर्मेलिटी नहीं हुई थी नीट के एग्जाम में इसलिए रिनेट कंडक्ट करवाने की जरूरत नहीं है तो अभी यह पता चला है लॉयर्स ने इस हियरिंग में यह बताया है कि आईआईटी मद्रास के जो डायरेक्टर है ही इज द मेंबर ऑफ द गवर्निंग बॉडी ऑफ एनटीएटी मद्रास के जो डायरेक्टर हैं वो खुद एनटीएल है तो ओबवियस सी बात है वो एटीए को ही सपोर्ट करेंगे ना एनडीए को सपोर्ट करते हुए यही तो कहेंगे कि कोई भी अब नॉर्मेलिटी नहीं हुई है री नीट कंडक्ट करवाने की जरूरत नहीं है ये मुद्दा भी हियरिंग के दौरान रखा गया दूसरा री नीट को सपोर्ट करने वाले लॉयर्स ने ये मुद्दा रखा कि 1563 स्टूडेंट्स को जो ग्रेस मार्क्स दिए गए थे एनडीए ने कोई क्लियर जस्टिफिकेशन तो दी नहीं ये ग्रेस मार्क्स किस बेसिस पे दिए आप लोगों ने बस ये बोल दिया कि हम लोगों ने लॉस ऑफ टाइम को कंपनसेटर के लिए ग्रेस मार्क्स दिए लेकिन कैसे दिए कुछ डाटा तो शेयर करो कि कितने बच्चों को कितने ग्रेस मार्क्स दिए गए इस मुद्दे को दबाने के लिए एनटी ने क्या कि कि 23 जून को रिएग्जाम कंडक्ट करवा दिया गया हमें तो पता ही नहीं चला कि ग्रेस मार्क्स दिए क्यों गए थे किस बेसिस पे दिए गए थे कितने बच्चे को ग्रेस मार्क्सस मिले थे ये भी मुद्दा रखा गया 23 जून को जो रीनी होना था वो ऑप्शनल था या तो बच्चों को ये चॉइस दी गई थी कि आप लोगों का ग्रेस मार्क्स को हटा के आप लोगों का फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जाएगा और या फिर आप लोग री नीट का एग्जाम दो 23 जून को जिन बच्चों ने री नीट का एग्जाम नहीं दिया उनके ग्रेस मार्क्स हटा दिए गए इससे क्या हुआ कि अब 67 बच्चे 7201 720 स्कोर नहीं कर रहे थे अब सिर्फ 61 बच्चे 720 एंड 720 स्कोर कर रहे थे सिक्स स्टूडेंट्स ऐसे थे जिनको ग्रेस मार्क्स की वजह से 720 एंड 720 बन रहा था उन बच्चों ने 23 जून का री नीट का पेपर नहीं दिया इसलिए उनके ग्रेस मार्क्स हटाते हुए उन लोगों का फाइनल रिजल्ट डिक्लेयर हुआ जिसकी वजह से अब टोटल नंबर ऑफ स्टूडेंट्स स्कोरिंग 7201 720 नीट 2024 इज 61 इसमें से भी 44 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जिन्हें फिजिक्स के उस ग्रेस मार्क वाले क्वेश्चन की वजह से 720 न 720 मिला है ये वाला भी मुद्दा डिस्कस किया गया अब सबसे इंपॉर्टेंट बात जिसके साथ अभी लंच से पहले की हियरिंग खत्म हुई है सबसे इंपॉर्टेंट बात यह कही गई है कि 15000 स्टूडेंट्स ने करेक्शन विंडो जब ओपन हुई थी तब करेक्शंस किए थे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में तो जजेस की जो पैनल है वो एनटीएस पूछ रही है कि हमें बताओ कि जब नीट 2024 की करेक्शन विंडो ओपन हुई थी तो आउट ऑफ दिस 15000 स्टूडेंट्स जिन्होंने करेक्शन विंडो में करेक्शंस किए थे कितने ऐसे बच्चे थे जिन्होंने अपने सेंटर भी चेंज करें जिन्होंने अपने सिटी सेंटर चेंज करे सपोज मैंने अगर देहरादून सेलेक्ट किया था तो फिर मैंने हल्दोनी सेलेक्ट कर दिया कितने बच्चे ऐसे हैं जिन्होंने करेक्शन विंडो ओपन हो रहे के दौरान अपनी सिटी सेंटर चेंज किया था दूसरा जजेस के पैनल ने एक क्वेश्चन रखा है कि आप लोगों ने एनडीए ने जो नोटिस सबमिट किया है जस्टिफिकेशन का जजेस के पास सुप्रीम कोर्ट में उनमें उन्होंने बताया कि हमने पिछले 2 सालों के 108000 स्टूडेंट्स का डाटा शेयर किया है जजेस पूछ रहे हैं कि ये 108000 स्टूडेंट्स टॉप 108000 स्टूडेंट्स में से कितने ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्होंने करेक्शन विंडो ओपन होने पर करेक्शंस किए सिटी सेंटर्स चेंज किए दूसरी चीज इनमें से कितने ऐसे बच्चे हैं जिन्होंने जब रजिस्ट्रेशन दोबारा से स्टार्ट हुए थे नीट 2024 के आपको याद है ना एक बार रजिस्ट्रेशन क्लोज हो गए थे उसके बाद दोबारा से शुरू हुए थे तो फ्रेश रजिस्ट्रेशन जब दोबारा शुरू हुए थे उन्होंने भी फ्रेश रजिस्ट्रेशन कराया था ये क्वेश्चन भी जजेस का एनडीए से है वापस फटाफट सम अप करती हूं फर्स्ट हियरिंग जो आज 8थ जुलाई की हुई है लंच से पहले तक की वो इस मैटर के साथ कंक्लूजन पए से ये सवाल है कि आप लोगों ने कहा है कि हमने 108000 स्टूडेंट्स का डाटा सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा है पिछले 2 सालों में हम टॉप 108000 स्टूडेंट्स का अगर एनालिटिक्स चेक करें तो कोई भी डिफरेंस नहीं पाया गया है यानी कि कोई भी अब नॉर्मेलिटी नहीं हुई है पिछले 2 सालों में नीट के एग्जाम में जजेस का पूछना है जब नीट 2024 की करेक्शन विंडो ओपन हुई थी तो इन टॉप 108000 स्टूडेंट्स में से कितने स्टूडेंट्स ऐसे थे जिन्होंने अपने एग्जामिनेशन सिटी सेंटर चेंज किए दूसरा नीट 2024 के जब रीरजिस्ट्रेशन स्टार्ट हुआ था जब रजिस्ट्रेशन विंडो वापस ओपन हुई थी तो टॉप 108000 रैंक वाले बच्चों में से कितने बच्चे ऐसे थे जिन्होंने नीट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन तब कराया था जब रजिस्ट्रेशन की विंडो वापस ओपन हुई थी इसका डाटा एनटीटीए से मांगा गया है अब देखते हैं एनडीए डाटा सुप्रीम कोर्ट के पास लंच पीरियड के दौरान रख भी पाता है या फिर नहीं रख पाता है सेकंड हियरिंग का जो कंक्लूजन होगा बच्चों आप लोगों के सामने रख दूंगी जितने भी बच्चे लाइव इस हियरिंग को नहीं सुन रहे हैं कोई बात नहीं आप लोग नीट 2025 की प्रिपरेशन को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई कर रहे हो आप कर लो सम अप करते हुए कंक्लूजन वीडियो में जल्द से जल्द अपने चैनल पर अपलोड कर दूंगी ठीक है बच्चों तो फिलहाल के लिए इतना ही देखते हैं सेकंड हियरिंग क्या कहती है आफ्टर लंच की हियरिंग क्या कहती है कंक्लूजन वीडियो बायलट