Transcript for:
कोडेक्स गीगास: रहस्यमय पुस्तक की कहानी

7 मई 1697 इस दिन स्टॉक्फॉम के ट्री क्रॉनर रॉयल पैलेस में भयानक आग लग जाती है कहते हैं कि इस घटना में करीब 24,000 किताबे और 1000 से ज़ादा मैनुस्क्रिप्ट जल कर राक हो गई थी पर एक किताब ऐसी भी थी जिसका इतनी भीशन आग बाल भी बाका नहीं कर पाई क्योंकि इसको समय रहते हुए खिड़की से नीचे फेक दिया गया था और ये किताब इतनी विशाल काई थी कि इसने नीचे खड़े एक इंसान को घायल भी कर दिया था मैं बात कर रहा हूँ कोडेक्स गीगाज की जिसे डेविल्स बाइबल भी कहा जाता है कोई नहीं जानता था कि उस ट्री क्रोनर रॉयल पैलेस में आखिर आग कैसी लगी थी पर एक्सपर्ट्स की माने तो इसका रीजन खुद ये बुक कोडेक्स गीगाज ही थी इतिहास में ये जिसके पास भी आई उसके साथ कुछ न कुछ बुरा जरूर हुआ और इसलिए इसे दुनिया की मोस्ट डेंजरिस बुक भी कहा जाता है। लेकिन कोडेस गीगास की जर्नी से ज़्यादा खतरनाक इसका ओरीजिन रहा है। हमारी कहानी शुरू होती है अरली 13th सेंचुरी के किंग्डम आफ वोहीमिया में जहां पोडला जाइस नाम के एक जगा पर एक बेनेडिक टाइन मॉनिस्ट्री हुआ करती थी। आपको बता दू कि ये रीजन आज के जेक रिपबलिक में आता है जहां रहने वाले एक मॉंक हर्मन दा रेकलियूस एक दिन मॉनिस्ट्री के रूल्स को ब्रेक कर देते हैं जिसके बाद उन्हें जिन्दा दिवार में चुनवाने की सजा दी जाती है अब जब हर्मन को ये सजा हो रही होती है और वो दया के लिए गिरगडा रहा होता है तब मॉनिस्ट्री के हेड मॉंक उनके सामने आफर रखते हैं तो उन्हें एक रात में एक ऐसी बुक लिखनी होगी जिसमें दुनिया का पूरा ज्ञान हो जो practically एक impossible task था पर हर्मन के सामने अपनी जान बचाने के लिए इसके अलावा कोई भी option नहीं था। जिसके बाद हर्मन भी अपनी book लिखना शुरू कर देते हैं। लेकिन फिर आधी रात होने पर उसे ये समझ में आता है कि वो एक रात में तो book को कैसे भी complete नहीं कर सकता। ऐसे में हर्मन जो पहले ही एक crime कर चुका था वो भगवान को नहीं बलकि शैतान को याद करता है। कहते हैं कि हर्मन ने उस रात लूसीफर को बुलाया और उससे बुक को कमप्लीट करने की रिक्वेस्ट की और बदले में लूसीफर ने हर्मन से उसकी आत्मा मांगी जिसे एक्स्चेंज करने के लिए हर्मन रेडी हो गया। शैतान लूसीफर पूरी रात उस बुक को लिखता है और सुबह होने से पहले हर्मन को वो बुक सौंप देता है जिसके बदले वो हर्मन की आत्मा लेता है और हर्मन की भी मौत हो जाती है सुभा जब हेड मौंक हर्मन के पास पहुंसते हैं तो वो हैराम रह जाते हैं क्योंकि हर्मन के सामने 160 पाउंड्स यानि करीब 72 किलोग्राम भरी एक किताब रखी हुई थी जिसके पेज कागज के नहीं बलकि गाय के बचडे और डॉंकी के स्किन के बने हुए थे ये बुक करीब 36 इंचेस यानि की 3 फूट लंबी थी अब इस बुक के अंदर क्या क्या मिस्ट्रीज छिपी हुई थी ये जानने से पहले जरा इसकी जर्नी पर नजर डालते हैं जो की अपने आप में काफी दिल्चस्प रही है दोस्तो कोडेक्स गीगास में जो भी हिस्टॉरिकल रिकॉर्ड्स बताये गए हैं वो साल 1222 में आकर खतम हो जाते हैं जिस से ये अज्योम किया जाता है कि ये इसी साल में लिखी गई होगी जिस से ये पता चलता है कि इसका ओरिजिन यहीं पर हुआ था इसी सेम नोट में ये भी बताया गया है कि साल 1295 में पोडलाजाइस मॉनेस्ट्री ने इसे सेटलेक मॉनेस्ट्री को दे दिया था पर उसी साल ब्रेवनो मॉनेस्ट्री ने उनसे इसे खरीद लिया इसके बाद साल 1594 में एमपरर रुडॉल्फ सेकेंड जो उस समय किंग्डम औफ बोहीमिया के राजा थे उन्होंने मॉनेस्ट्री की लाइबरेरी से इसे पढ़ने के लिए लिया और फिर इसे अपने कलेक्शन में शामिल कर लिया कहने का मतलब है कि रुडॉल्फ सेकेंड का इसे लोटाने का इरादा ही नहीं था कहते हैं कि उन्हें इसके पेज नमबर 577 पर बना डेविल्स पोट्रेट काफी पसंद आ गया था लेकिन आखिर कोडेक्स गीगाज में इस दरावने शैतान का पोट्रेट क्यूं है और क्या इसे भी शैतान नहीं बनाया था कुछ सूर्सेस की माने तो इसे हर्मन ने शैतान को शुक्रिया अदा करने के लिए बनाया था कहते हैं कि रुडॉल्फ सेकेंड कोडेक्स गीगास के कर्स का शिकार हुए थे जिसकी कारण साल 1612 में उनके छोटी भाई के द्वारा उन्हें सत्ता से बेद अखल कर दिया जाता है और फिर उनकी मौत भी हो जाती है अलंग ये रुडॉल्फ सेकेंड की मौत के बाद भी कुछ साल और प्राग में ही रहती है लेकिन फिर 1618 से 1648 के बीच यूरोप में थर्टी येर्स वार होते हैं जिसके अंत में स्वीडेन के आर्मी इसे लूट कर अपने देश में ले आती है साल 1649 में से स्टॉक हॉम की रॉयल स्वीडिस लाइब्रेरी में रख दिया जाता है जो कि क्वीन क्रिस्टीना का पर्सनल कलेक्शन था लेकिन क्वीन क्रिस्टीना भी इसके श्राप का सामना करती है और 1654 में उन्हें भी सिंहासन से हटा दिया जाता है कलेक्शन लेकर गई थी लेकिन कोडेक्स गीगास को वहीं पर छोड़ कर चली गई थी जिसके बाद साल 1697 में वो इंसिडेंट होता है जिसका जिक्र मैंने वीडियो की शुरुवात में ही किया था स्टॉक्हॉम का ट्री क्रोनर पैलेस जहां ये रॉयल राइबरेरी बनी हुई थी ना उसे आग के कारण खासा नुकसान जहिलना पड़ा साल 1768 के अंदर स्टॉक्हॉम में एक नया रॉयल पैलेस बनाया गया और कोडेक्स गीगास के साथ पूरी लाइबरेरी को वहाँ पर ट्रांसफर कर दिया गया और फाइनली साल 1878 में स्टॉक हॉम के अंदर National Library of Sweden की स्थापना हुई और Codex Gigas को वहाँ पर रख दिया गया आज भी ये भुक इसी National Library of Sweden के Treasury Room में रखी हुई है और आप इसे देख भी सकते हो हालांकि यहां आने वाले लोग इसे खोल न सके इसके लिए Codex Gigas एजनोनेज दा डेविल्स बाइबल को एक Closed Cover में रखा गया है और इसके अंदर ऐसा क्या है जो इसे इतना ज़्यादा मिस्टीरियस बनाता है वैल देखो कोडेस गिगास को डेविल्स बाइबल इसी लिए कहा जाता है क्योंकि इसमें लाटिन लैंगवेज की पूरी बाइबल लिखी हुई है पर लिखा इसे डेविल ने था भूत प्रेत बुलाने और भगाने के मंत्र बोहिमियन कैलेंडर और बोहिमियन हिस्ट्री के डीटेल्स भी लिखी वही मिलती है। यही नहीं इस किताब के एक पेज में ये नक्षा भी मना हुआ है जिसे स्वर्ग का नक्षा माना जाता है। इंटरेस्टिंगली अगर आप इस फोटो को गौर से देखोगे तो स्वर्ग में किसी भी जीव जो की काफी disturbing fact है स्वर्ग के इस नकसे वाले पेज के जश्ट पहले के कुछ पेजेस में sinful confessions लिखी हुई है जानी की इन में अपने गुनाहों के लिए माफी माँगी गई है ये text बाकी की book से अलग है और इसे capital letters में लिखा गया है पूरे पांच पेजेस में हर्मन ने अपने हर एक sin को पूरी detail में बताया है और उसके लिए माफी भी मांगी है वही पेज नमबर 577 पर बना हुआ devil's portrait भी अपने आप में कई सवाल खड़े करता है नाओ जनरली तो यही माना गया है कि हर्मन ने इसे डेविल को अपनी मदद के लिए शुक्रिया आदा करने के मोटिव से बनाया होगा हलांकि इसका एक्जाक्ट रीजन क्लियर नहीं है इस पोट्रेट में डेविल ने जो कपड़ा पहना हुआ है उसे एरमाइनी लॉयन क्लॉथ कहते हैं और उसे सिर्फ रॉयल लोग ही पहनते हैं दोस्तो इस किताब के जातर पेजेस को खुबसूरत ढंग से सजाये गया है और इस पर कई इल्लस्ट्रेशन्स देखने को मिलती है साथ ही साथ इस पर सारा टेक्स्ट कैलिग्राफी में लिखा गया है अब देखो उस समय प्रिंटिंग मशीन्स तो थी नहीं यानि 630 पेजेस की इस किताब को पुरा हाथ से ही लिखा गया था और ऐसे में कैसे पॉसिबल है कि इसे एक इंसान ने एक रात में लिखाओ बस यही कारण है कि ना चाते वे भी एक्सपर्ट्स इस किताब के साथ जोड़ी जाने वाली डेविल की थियरी को नजरंदाज नहीं कर पाते लेकिन भाई क्या गैरेंटी है कि इसे एक ही रात में लिखा गया हो क्या पता हर्मन इसे अपने पूरी जिंदगी से लिख रहा हो या फिर इसे काफी सारे लोगों ने मिल कर लिखा हो इन फैक्ट एक्सपर्ट भी यही मानते हैं कितनी बड़ी बुक को कोई एक इंसान तभी लिख पर इस बुक में कुछ ऐसी चीज़े है जो इन सारे मित्स को डिस्ट्रॉय कर देती है अगर आप इसके पन्नों पर गौर से नज़र डालोगे ना तो पहले पन्ने से लेकर आखरी तक हैंड राइटिंग और इंक दोनों ही बिलकुल भी चेंज नहीं होती है मतलब many persons थियरी तो यहाँ पर कैंसल आउट हो जाती है पर अगर किसी इंसान ने इसे 20 से 25 सालों तक लिखा होगा नाइन दिया टेंद क्लास में रही होगी वैसी सीम हेंड्राइटिंग आपकी आज तो नहीं हो सकती समय के साथ एक इंसान के हेंड्राइटिंग में थोड़े बहुत चेंजेस आते रहते हैं हैरानी की बात यह है कि इस बुक में कोई भी एरर नहीं है इन सभी बातों को सुनने के बाद ये शक और भी पुक्ता हो जाता है कि हो ना हो इसे किसी एविल पावर नहीं लिखा है क्योंकि इसे जिस तरह लिखा गया है ना वो human capabilities के बाहर की बात है Codex Gigas के बारे में एक और strange fact ये भी है कि इसके शुरुवाती पेज पर दो Hebrew languages के Alphabets देखने को मिलते हैं लेकिन इसके अलावा बाकी की किताब पूरी तरह से लाटीन लैंगवेज में लिखी गई है और इसमें हेब्रियू का नामो निशान नहीं है तो क्या ये बात उस दावे को प्रूफ नहीं करती कि बुक को लिखने के शुरुवात हैरमन ने की थी पर बाकी की बुक लूसीफर ने लिखी खेर कोडेक्स गीगास के साथ ऐसी कई सारी कहानिया भी है जो आपको हैरान कर देगी साल 1858 में एक केर टेकर काम करते गरते के समय जब उसकी नींद खूलती है तो लाइब्रेली के अंदर उसने जो नजारा देखा वो किसी को भी डराने के लिए काफी उसने देखा कि लाइब्रेडी के बुक्स शेल्फ से नीचे उतर रही है और हवा में उड़ती हुई डांस कर रही है। इसके बाद सारी बुक्स कोडेक्स गीगास को घेर लेती है और फिर कोडेक्स गीगास भी अपने कवर में से निकल कर इन बुक्स के साथ डांस करने ल सुबह जब लाइबरेरी के स्टाफ ने दरवाजा खोला तब वो केर टेकर एक टेबल के नीचे छिपा हुआ था और डर के मारे कांप रहा था। उस दिन के बाद से उस केर टेकर की मेंटल हेल्थ बिगड़ गई और उसे पागल खाने में एडमिट कराया गया। pages को इसलिए अलग किया गया क्योंकि इसमें शैतान को भुलाने की prayers लिखी हुई थी. बहुत से scholars ये भी मानते हैं कि missing pages में बोही मिया की Benedictine monastery के rules लिखे वे थे. हालंकि इस book के pages के size को देखते वे नहीं लगता कि इतने सारे pages सिर्फ monastery के rules से भर सकते हैं.

वहीं कुछ conspiracy theorists ऐसा भी कहते हैं कि साल 1697 में जब इस book को आग से बचाने के लिए खिड़की से नीचे फिका गया था तब इसके कुछ pages अलग हो गए होंगे. और कुछ मीडिया आउटलेट्स ये भी दावा करती है कि शायद इन मिसिंग पेजेस में दुनिया के अंत के बारे में लिखा होगा। पर स्ट्रेंज बात तो ये है कि अरली 13th सेंचुरी से लेकर अभी तक इतने सालों में कोडेक्स गीगाज ने अपने कई ओनर्स बदले पर किसी ने भी इसे कॉपी करने की कोश हालांकि देखो आज आप चाहो तो स्टॉक हॉम की National Library of Sweden में इसे देख सकते हो और इंटरनेट पर आपको इसकी scanned PDF भी आसानी से मिल जाएगी जिसको आप चाहो तो पढ़ भी सकते हो और इसकी mysteries को जान भी सकते हो बस शर्त यह है कि आपको Latin language का ज्यान होना चाहिए वैसे आपको क्या लगता है क्या Codex Gigas को सच में Devil ने लिखा होगा या फिर इसके origin के पीछे कोई इससे भी ज़्यादा mysterious कहानी चिपी है और दोस्तों क्या आपने इससे पहले Codex Gigas के बारे में कभी सुना था? कॉमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताना. अगर वीडियो पसंद आया तो इस वीडियो को लाइक करने के साथ साथ अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करना.

अगर आप नए वीडियो पसंद आया तो मैं आपको रेकमेंट करूँगा कि अगली वीडिय हमने बात किया है पुनर जन्म के कहानी के बारे में, कि कैसे एक लड़की को अपने पुनर जन्म की याद आयाती है, और उसे ये पता चलता है कि वो अपने पिछले जन्म में एजिप्ट में रहा करती थी, एजिप्ट के इन पिरामिट वाले मंदिरों में रहा करत क्या थी क्या वो सच में पुनर जीवित हुई थी या फिर वो बस धूंग रच रही थी आखिर क्यों ऐसा हुआ कि उसके बातों ने सभी को यह कनफर्म कर दिया कि उस लड़की ने पुनर जनम ही लिया था पूरी कहानी जानने के लिए यहां टैप करके देखो बहुत ही इंटरेस्टिंग वीडियो मैं तौक नेक्स्ट एपिसोड के साथ तब त