कि अगर आपको 99 परसेंटाइल स्कोर करना है कि कैसे हो सकता है क्या स्ट्रेटजी रहनी चाहिए कौन से इंपोर्टेंट चैप्टर्स हैं कहां से क्वेश्चन प्रैक्टिस करने चाहिए वो सारी बातें हम इस वीडियो में डिस्कस करेंगे पिछले कुछ सालों का अगर आप क्वेश्चन पेपर देखेंगे तो आप पाएंगे कि मैथ्स जो है वो रिलेटिवली फिजिक्स और केमिस्ट्री के कंपैरिजन में डिफिकल्ट आ रही है कि सब मैथ्स डिफिकल्ट आ रही है तो इससे बढ़िया हम फिजिक्स केमिस्ट्री पढ़ लेते हैं आसान भी आ रही है जल्दी से स्कोर हो जाता है तो जो लोग मैथ्स को इग्नोर कर रहे हैं उनकी रैंक अच्छी नहीं आ रही है भाई नंबर जरूर अच्छे आ जाएंगे बट रैंक अच्छी नहीं आ रही और आप जानते हैं कि अच्छे एनआईटी में पहुंचने के लिए अच्छी अच्छी ब्रांच लेने के लिए आपके पास में रैंक अच्छी होनी चाहिए इज इट स्टिल पॉसिबल हां भाई बिल्कुल एकदम पॉसिबल है अभी तो 5च महीने पड़े हैं यस 100% पॉसिबल दिल जान से पॉसिबल जो भी आपने ड्रीम रैंक सोची है वो पॉसिबल है 100% ठीक है टेंशन ना लीजिए सर 11थ बर्बाद है सिर्फ 12थ से हो जाएगा क्या वो कुछ अच्छा चाहते हैं बोले सर मैं भी करना चाहता हूं मैं थोड़ा पीछे रह गया अब बताओ क्या करना चाहिए बट अगर आप ये कर लेते हो तो आप एकदम 100% कॉन्फिडेंट रहने वाले हो ना अकेले सिर्फ जेई मेंस में जेई एडवांस में स्टार्ट करना स्टार्ट कीजिए जो भी स्ट्रेटेजी आपसे डिस्कस की जाएगी आप उसको एक्शन में ले लेके आइए आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपके मार्क्स इंप्रूव हो रहे हैं हेलो बच्चों बहुत-बहुत स्वागत है जी आप सभी का टू दिस अमेजिंग प्लेटफार्म ऑफ फिजिक्स वाला जैसा कि आपने थंबनेल में टॉपिक तो देख ही लिया होगा कि अगर आपको 99 परसेंटाइल स्कोर करना है तो उसके रिगार्डिंग जो भी आपके मन में डाउट है कि कैसे हो सकता है क्या स्ट्रेटजी रहनी चाहिए कौन से इंपोर्टेंट चैप्टर्स है कहां से क्वेश्चन प्रैक्टिस करने चाहिए वो सारी बातें हम इस वीडियो में डिस्कस करेंगे और सबसे इंपोर्टेंट बात यह है कि मैथमेटिक्स में सर 99 परल स्कोर करना मैं मतलब मैं ये नहीं बोल रहा हूं कि सिर्फ मैथ्स में स्कोर करो ओबवियसली आप फिजिक्स और केमिस्ट्री में भी स्कोर करो पिछले कुछ सालों का अगर आप अ क्वेश्चन पेपर देखेंगे तो आप पाएंगे कि मैथ्स जो है वो रिलेटिवली फिजिक्स और केमिस्ट्री के कंपैरिजन में डिफिकल्ट आ रही है और बच्चों के दिमाग में ये इमेज बन चुकी है और जो कि सही भी है मैं ये नहीं बोल रहा हूं कि आसान आ रही है सही भी है कि सर मैथ्स डिफिकल्ट आ रही है तो इससे बढ़िया हम फिजिक्स केमिस्ट्री पढ़ लेते हैं आसान भी आ रही है जल्दी से स्कोर हो जाता है मैं कहा बहुत अच्छी बात है ये होना चाहिए बट आप देखेंगे कि मैथ्स में अच्छा स्कोर करने के लिए उतने मार्क्स नहीं चाहिए जितने फिजिक्स और केमिस्ट्री में चाहिए होते हैं ठीक है पहला पॉइंट दूसरा जो बच्चे मैथ्स को क्योंकि अब जनरली क्राउड क्या कर रहा है कि मैथ्स को इग्नोर कर रहा है फिजिक्स केमिस्ट्री की तरफ शिफ्ट हो रहा है तो जो लोग मैथ्स को इग्नोर कर रहे हैं उनकी रैंक अच्छी नहीं आ रही भाई नंबर जरूर अच्छे आ जाएंगे बट रैंक अच्छी नहीं आ रही और आप जानते हैं कि अच्छे एनआईटी में पहुंचने के लिए अच्छी अच्छी ब्रांच लेने के लिए आपके पास में रैंक अच्छी होनी चाहिए ठीक है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करूंगा कि जो भी लोग अब तक मैथ से थोड़ी सी बोलते हैं दूरी बनाए बैठे थे तो वो इस वीडियो को जरूर ध्यान से देखें ठीक है और जो एफर्ट लगा रहे हैं उनके लिए तो ये वीडियो है ही है ठीक है जी तो सर हमारे पास में 150 दिन बचे हैं 150 डेज बचे हैं करीबन करीबन आप बोल सकते हो मोटा मोटी पाच महीने बचे हैं ठीक है इन पांच महीनों में आपकी स्ट्रेटजी क्या रहने वाली है ओबवियसली इस वीडियो में जो प्लान हम डिस्कस कर रहे हैं वो एक लॉन्ग टर्म प्लान बात करेंगे ठीक है ऐसा नहीं है कि वो तुरता फुर्ती वाला कि भाई एक एक महीने में क्या करना है वो एक महीने वाली वीडियो का इंतजार मत कीजिएगा मैं अभी बोल रहा हूं ठीक है आज आपके पास में टाइम है हो सकता है आप अभी अंदर से उतना पॉजिटिव फील नहीं कर रहे हो कि सर मैं कैसे स्टार्ट कर पाऊंगा कोई बात नहीं स्टार्ट करना स्टार्ट कीजिए जो भी स्ट्रेटजी आपसे डिस्कस की जाएगी आप उसको एक्शन में लेके आइए आप देखेंगे कि धीरे-धीरे आपके मार्क्स इंप्रूव हो रहे हैं तो 150 डेज है बट मेक श्यर कि आप इसको इतने पॉजिटिवली यूज करेंगे कि 150 डेज के आप 200 दिन खुद बना दोगे एफिशिएंटली काम करोगे इतनी ज्यादा ठीक है तो 99 परसेंटाइल प्लस की बात करेंगे ठीक है आ जाइए पहला सवाल सर एक बहुत ही कॉमन सा क्वेश्चन इज इट स्टिल पॉसिबल हां भाई बिल्कुल एकदम पॉसिबल है अभी तो पाच महीने पड़े हैं यस 100% पॉसिबल दिलो जान से पॉसिबल जो भी आपने ड्रीम रैंक सोची है वो पॉसिबल है 100% ठीक है टेंशन ना लीजिए बट हां साथ-साथ में मैं मोटिवेट भी कर रहा हूं साथ-साथ में रियलिटी चेक भी है पॉसिबल तब है जब आप एक्शन में उतर आए समझ में आया स्ट्रेटेजी सुन ली प्लान सुन लिया अब उसको एग्जीक्यूट कीजिए प्लीज नेक्स्ट इज कितने मार्क्स चाहिए होंगे 99 परल से ज्यादा मार्क्स लाने के लिए तो जरा ध्यान सुनिए यह बड़ा ही शॉकिंग है 45 टू 50 मार्क्स के ब्रैकेट में या 55 चलो बी ऑन सेफ साइड 55 मार्क्स अगर आप ले आते हो मतलब सर लग आप बोल सकते हो दिस इज नथिंग बट 50 पर मार्क्स मतलब 30 सवाल आते जिसमें से 25 करने होते हैं हा या ना यही होता है अब 25 के भी अगर आप आधे कराते हो 12 या 13 सवाल सही होने चाहिए उतने में आपकी 99 परल से ज्यादा आ जाएगी अब मैंने बोल तो दिया कि सर 12 1 सवाल ही करने सुनने में फसने भी लगता है बट यस पेपर डिफिकल्ट आता तो य ये इतने क्वेश्चन सही करना भी अपने आप में चैलेंजिंग पार्ट है ठीक है उसी को आसान बनाने की हम आगे बात करेंगे तो मैथ्स में पिछले कुछ साल अगर आप एवरेज देखोगे तो 45 से लेकर 55 मार्क्स के बीच में अगर आप स्कोर करते हो तो आपकी 99 परल आ जाएगी मैथ्स में वा यार इस बात को एस ए रिलैक्सिंग फैक्टर अपने दिमाग में रखिएगा ठीक है ऐसा नहीं है कि भाई मैथ से तुम एकदम डरे ही बैठे हो 50 पर पेपर तो सही कर ही सकते हैं अभी बताएंगे टेंशन कहे ले रहे हो आ जाइए नेक्स्ट इज सर 11थ बर्बाद है सिर्फ 12थ से हो जाएगा क्या तो इसका आंसर तो है यस बट यह जो बच्चे सुन रहे होंगे वो या तो ड्रॉपर के हैं या अ क्लास 12थ वाले हैं तो 12थ वालों की जनरली 11थ बर्बादी है एक और बीच में अगर मुझे क्लास 11थ वाले बच्चे सुन रहे हैं तो मैं आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट करूंगा बेटा आपके पास में टाइम है और कोशिश कीजिए कि आप यह वाला डायलॉग अगले साल ना ही इस्तेमाल करें कौन से वाला कि सर मेरी तो 11थ बर्बाद है अभी आप 11थ में हो प्रॉपर्ली यूटिलाइज करो अपने टाइम को और 11थ इतनी स्ट्रांग करके जाओ कि जब आप 12थ में जाओ तो आपको 11थ की बिल्कुल टेंशन ना हो नाउ कमिंग बैक टू ड्रॉपर एंड क्लास 12थ स्टूडेंट्स तो ये जनरली 11थ बर्बादी रहती है 12थ वालों की ज्यादा रहती है ड्रॉपर तो अभी पढ़ ही रहे हैं 11थ के कुछ चैप्टर्स पढ़ लिए हैं कुछ पढ़ने वाले हैं तो अच्छे से पढ़िए प्लीज बट यस अगर आप सिर्फ 12थ के पोर्शन की वेटेज वाइज बात करोगे तो अभी भी जेई मेंस में 50 पर से ज्यादा पोर्शन क्लास 12थ का आ रहा है अगर मैं मैथ्स की बात करूं तो अगर कोई बच्चा बोले कि मैं सिर्फ क्लास 12थ अच्छा एक और अच्छी बात है कि मैथमेटिक्स में 80 पर पोर्शन पूरी क्लास 12थ का 80 पर पोर्शन इंडिपेंडेंट है इंडिपेंडेंट है मतलब कि उसका पुराना किसी चैप्टर से 11थ के किसी चैप्टर से ज्यादा कोई लेना देना नहीं है हां छोटी-मोटी बातें सॉल्विंग एन इन इक्वलिटी मॉड्यूस क्या होता है जो कि हम फंक्शंस में भी पढ़ते हैं क्लास 12थ में ठीक है छोटी-मोटी बातें वो क्वाड्रेटिक के रूट्स कैसे निकालते हैं क्वाड्रेटिक इन इक्वलिटी छोटी सी आ जाए तो कैसे सॉल्व करते हैं विवी कर्व मेथड क्या होता है ये सब बातें बच्चे जानते हैं लॉग क्या होता है तो उतना आपको 11थ पता होनी चाहिए बाकी सारी की सारी जो 12थ है दैट इज इंडिपेंडेंट एक प्रोबेबिलिटी है जो पीएनसी पे डिपेंड करती है और वो भी पढ़ाते वक्त हम लोग पीएनसी की रिवीजन करवा देते हैं तो बेसिकली इसका आंसर यस है बट दिस इज नॉट रिकमेंडेबल कि मैं तो सिर्फ 12थ के चैप्टर पढ़ के जाऊंगा टेक्निकली या आप बोलो कि ऑन द पेपर ग्राउंड्स आप बात करो कि सर ऐसा हो सकता है क्या हां भाई 50 पर ज्यादा पोर्शन अगर मैथ्स का क्लास 12थ से आ रहा है और हमें 50 पर ज्यादा ही स्कोर करना है तो आप सिर्फ क्लास 12थ के बेसिस प भी खेल सकते हो बट ऐसा करना नहीं है ठीक है तो ये मेरे ख्याल से कुछ बेसिक बेसिक सवाल थे जो आपके दिमाग में घूम रहे होंगे अब जो बच्चे मुझे सुन रहे हैं वो तीन कैटेगरी में मैंने बांटे हैं ठीक है फर्स्ट कैटेगरी इज जो बच्चे मुझे इस वक्त सुन रहे होंगे वो बोलेंगे सर एवरीथिंग इज गोइंग गुड मैं कहा यार ये गोइंग गुड वाला वैसे तो कम ही होते हैं ठीक है बट फिर भी गोइंग गुड का क्या मतलब है बोले सर सब कुछ बढ़िया चल रहा है हमने नोट्स बना रखे हैं और हमारी अच्छी प्रैक्टिस चल रही है स्कूल के साथ हम मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं और जो लोग ड्रॉपर हैं वो बोल रहे हैं सर हमने डे वन से ही अपने आप को टाइट करके रखा है हमने बिल्कुल अपने आप को बोलते हैं ना 1 पर भी मक्कारी करने की जगह नहीं दी और हमारा सब कुछ ठीक चल रहा है तो जिनका सब कुछ ठीक चल रहा है तो बस फिर गोइंग गुड में जाते रहिए प्लीज आपको यह वीडियो इसकी स्ट्रेटेजी बिल्कुल फॉलो करने की जरूरत नहीं है समझ में में बी योर ओन मेंटर जो भी आपके टीचर्स बता रहे हैं जिस भी बैच में आप पढ़ रहे हो ठीक है उसको फॉलो करो बिकॉज सब सही चल रहा है तो क्यों छेड़ना भाई अच्छी बात है ना समझ में आया तो आप अपने खुद मेंटर बनिए और जो भी टीचर्स आपको गाइड कर रहे हैं उसको फॉलो करते रहिए सेकंड कैटेगरी जो मुझे सुन रही है इस वक्त वो था स्टार्टेड गुड सर गोइंग गुड का तो पता नहीं बट जब हमने स्टार्ट किया था तब बड़े जोश में थे तब एकदम ठीक थे सर मैंने कहा वा यार अच्छी बात है ऐसा ही होता है ऐसा ही होना चाहिए सर नोट्स वगैरह सब बनाए एक चैप्टर के बनाए दूसरे चैप्टर के बनाए धीरे-धीरे पहले डीपीपी छूटी फिर नोट्स छूटे फिर लेक्चर छूटे छूटते छूटते सर अब कुछ सब कुछ छूट गया है मैंने कहा अब क्या हो गया है नाउ सर वी आर अफेक्टेड बाय दिस पर्टिकुलर थिंग हम बैक लॉक से सर गिरे हुए हैं मैंने कहा ठीक है भाई तो इन लोगों को मेरी बात सुननी है ठीक है आपको बैकलॉग ने रोक दिया है आपकी प्रिपरेशन को बैकलॉग ने रोक दिया है अब प्रिपरेशन आपकी बढ़िया चल रही थी बीच में आके बैकलॉग खड़ा हो गया अब आप आगे जा ही नहीं पा रहे हो या फिर आपको बोल रहा है आगे अंधेरा ही अंधेरा दिख रहा है और वांट गुड वांट गुड कैटेगरी में तो वैसे सारे ही आते हैं अब ये वो लोग हैं जो अभी स्टार्ट करेंगे ठीक है हां या ना इसमें से कुछ पोर्शन यहां वाला भी हो सकता है जिन्होंने पहले दो एक आधा लेक्चर या चार-पांच लेक्चर देखे फिर उन्होंने बंद कर दिया बोले छोड़ो हमारे बस की नहीं है फिर उन्होंने स्कूल में डिस्कशन सुना कि हां यार आईआईटी तो अच्छी चीज होती है और बोले यार मैंने बैच तो लिया था बट मैंने लेक्चर नहीं अटेंड किए तो ये वो लोग हैं जो अब स्टार्ट करेंगे अब जागेंगे ठीक है वो कुछ अच्छा चाहते हैं बोले सर मैं भी करना चाहता हूं मैं थोड़ा पीछे रह गया अब बताओ क्या करना चाहिए तो यह दोनों ही कैटेगरी प्लीज मेरी बात ध्यान सुनिए और यह वाली जो कैटेगरी है प्लीज जाके आप पढ़िए टाइम वेस्ट ना करिए ठीक है आ जाइए यहां पे आइएगा प्लीज नेक्स्ट इज एक्शन प्लान सर कैसे हम आगे बढ़ सकते हैं तो मैंने कहा देख ध्यान से अगर मैं पिछले पा सालों के चैप्टर्स की प्रायोरिटी लिस्ट निकाल के लाऊं और सबसे ज्यादा सवाल जहां से पूछे गए हैं सबसे ज्यादा सवाल वो ये लिखे हुए हैं जिसमें से यह सारी क्लास 12थ के चैप्टर हैं और ये सारे क्लास 11थ के चैप्टर हैं मैंने सारे नहीं लिखे मैंने वो टॉप चैप्टर्स छांट के लाया हूं जिनसे मैक्सिमम नंबर ऑफ क्वेश्चंस पूछे जाते हैं ये क्लास 12थ में आता है क्लास 12थ क्लास 12थ क्लास 12थ एओडी ये सारे के सारे क्लास 12थ के है और ये सारे के सारे क्लास 11थ के है इनके अलावा और भी चैप्टर्स हैं भाई इस पूरे में कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री गायब है परम्यूटेशन कॉमिनेशन गायब है कॉम्प्लेक्शन डिस्कस करने जा रहा हूं वो ये है कि जो क्लास 12थ के चैप्टर्स है जैसे अभी वेक्टर अभी नहीं पढ़ाया गया होगा अभी लास्ट टॉ टॉपिक होता है या सेकंड लास्ट टॉपिक होता है ठीक है तो वेक्टर 3d मैट्रिक्स डिटरमिनेट हो चुका है काबू कर लीजिए प्लीज इसको इसको रिवाइज करें नोट्स आपके बने हुए होने चाहिए नहीं बने हैं तो लेक्चर देखिए नोट्स बनाइए पी वाई क प्रैक्टिस कीजिए बार-बार ये काम कीजिए एओडी चल रहा होगा एओडी जनरली इस टाइम पे एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव या इंटीग्रल चल रहा होता है ठीक है ये सब वो चैप्टर्स हैं जहां पर आपको अपना 100% देना है हर एक से मिनिमम एक सवाल जरूर आएगा जैसे एओडी हो गया मैट्रिक्स डिटरमिनेट हो गया वेक्टर 3d से तो सर दोनों को मिलाकर आप बोल सकते हो करीबन करीबन चार सवाल आएंगे ठीक है तो ये वाले चैप्टर्स अब साथ-साथ में क्लास 11थ के सिर्फ और सिर्फ तीन चैप्टर्स जो आपको जिम्मेवारी लेनी है ठीक है ये है वो मिनिमम जो आपको अभी करके चलना है मिनिमम मैंने बोल दिया है बट ये मिनिमम के नाम प भी बहुत है मतलब सर हमें अब इन पांच महीनों में ये चैप्टर्स को एकदम तंदुरुस्त दुरुस्त कर लेना है उसके लिए अगर हमने नोट्स बनाने पड़े तो नोट्स तो बनाने ही बनाने हैं वीडियो नहीं देखी है तो हम वीडियो भी देखेंगे और साथ में हम सॉल्व करेंगे प बा क्यूज ठीक है अब जो क्लास 12थ वाले बच्चे हैं उनके कुछ चैप्टर्स हो चुके होंगे जैसे फंक्शन हो चुका है ठीक है फिर सेट्स एंड रिलेशन हो चुका है रिलेशन में डायरेक्टली सवाल आता है वो ट्रांजिटिंग सिमेट्री और वो वाला चेक करने वाला वो जनरली बच्चों को सोचने में मुश्किल लगता है तो कोई बात नहीं इसकी और प्रैक्टिस करो क्लास में भी हमने बहुत सारे सवाल को सॉल्व किए हैं और पवा क सॉल्व करो तो ये जो भी चीज अब आपके सामने आने वाली है इसको हल्के में नहीं जाने देना है और ये आपके क्लास 11थ के तीन चैप्टर्स आपको काबू करने हैं स्टेटिस्टिक्स बहुत ही आसान सा चैप्टर है फार्मूला बे है पढ़ो छोटा सा ही है दो या तीन दिन में आप इसको लेक्चर देखकर ख खत्म कर सकते हो फिर उसकी पी वाई क की प्रैक्टिस करनी स्टार्ट कर दीजिए बानो मियल थ्योरम सीक्वेंस एंड सीरीज इनको भी साथ-साथ में निपटाना है अब कुछ बच्चे बोलेंगे सर हम तो क्लास 12थ में है तो पहली प्रेफरेंस आपकी ये वाली होगी सेकंड नंबर पे आपका ये आएगा जो क्लास 11थ वाले बच्चे मुझे सुन रहे हैं तो भाई साहब ये वाले चैप्टर वैसे तो आपको पूरी क्लास 11थ को ही कंट्रोल करके रखना है आपके काबू में होनी चाहिए बट ये चैप्टर आपसे बच के बिल्कुल नाना जा पाए ठीक है और जो ड्रॉपर हैं उनके तो एक पर्टिकुलर सीक्वेंस में सिलेबस चलता ही है तो उनके तो जैसे-जैसे जो जो चैप्टर आता जाए उस उसके हिसाब से आप कवर करना क्लास 12थ वालों से मेरी सिंसियर रिक्वेस्ट है कि पहले क्लास 12थ के चैप्टर्स पे ध्यान दें आपको बीच में कहीं पर गैप मिलता है दिवाली की छुट्टियां मिलती है दशहरा आने वाला है आगे चलके कुछ ना कुछ छुट्टियां आएंगी तो जहां पर भी आपको दिखेगी एक अपकमिंग ब्रेक है उस ब्रेक में इन चैप्टर्स को आप टारगेट करो इनके आप पर्टिकुलर नोट्स बनाओ चाहे आपने यह पढ़ रखे हो नोट्स आपके पास है तो बहुत अच्छी बात है उनको इ करो ठीक है नहीं अगर आपने नोट्स बनाए हैं क्लास 11थ के तो वो बनाइए इन चैप्टर्स के पी वाई क्यू सॉल्व कीजिए लेक्चर अटेंड कीजिए और बार-बार इस काम को कीजिए तो इनको आप ब्रेक में निपटाने वाले हैं आने वाले पाच महीनों में आपको ब्रेक बहुत सारे मिलेंगे भाई समझ गए कि नहीं समझे तो ये है जो आपका 50 मार्क्स तक का प्रोग्राम या उससे ज्यादा भी ठीक है इसमें भी ओबवियसली इतने ही चैप्टर पढ़ के जाओगे तो इसमें भी जो सवाल अटेंप्ट करोगे सारे थोड़ी सही हो जाएंगे इसके भी तो गलत होंगे बट अगर आप ये कर लेते हो तो आप एकदम 100% कॉन्फिडेंट रहने वाले हो ना अकेले सिर्फ जेई मेंस में जी एडवांस में भी तो यहां से आप स्टार्ट कीजिए अब कुछ लोग बोलेंगे सर आपने तो पीएनसी नहीं लिखा कॉम्प्लेक्शन नंबर नहीं लिखा तो मैं कहा मैं सारे चैप्टर थोड़ी लिखने आया हूं भाई ये वो चैप्टर्स है जिन पर आपको ध्यान देना है बाकी धीरे-धीरे धीरे-धीरे जब आप रिदम में आ जाएंगे समझ गए कि जैसे हमने एक-एक चैप्टर पकड़ा हमने सर उसको अच्छे से कंप्लीट कर लिया ठीक है और यह इस लिस्ट के हिसाब से कंप्लीट कर लिया तो जब हमने यह काम करने लगेंगे तो ऐसा नहीं है कि आप ये पांच महीनों में एग्जैक्ट जब पांच महीने पूरे हो होंगे कल जेई मेंस का एग्जाम है आज आपका यह वाला चैप्टर खत्म हो रहा है ऐसा नहीं होगा आप अगर एक बार एक्शन में आ गए रिदम में आ गए तो यह काम आपका बहुत जल्दी भी खत्म हो जाएगा उसके बाद में जो भी चैप्टर्स और बचे हैं ठीक है प्रायोरिटी लिस्ट आपसे और शेयर कर दी जाएगी घबराइए नहीं बट अभी आप पहले इनको 100% इनमें प्रैक्टिस करके इनको काबू में कीजिए अब सबसे पहले सवाल आता है सर हम इसमें क्या सॉल्व करें नहीं समझ में आ रहा है व्हाट टू डू वाली लिस्ट क्या है हर एक चैप्टर के साथ क्या होना चाहिए तो फॉर ई चैप्टर सॉल्व 50 प्लस पीवा क्यू 50 से ज्यादा पीवा क सॉल्व करने 50 प्लस क्यों लिखा सर अब प्लस में आपके टाइम एबिलिटी और आपकी कैपेसिटी पर डिपेंड करता है कुछ लोग 70 भी सॉल्व कर लेंगे कुछ 100 भी कर लेंगे 150 भी कर लेंगे क् पवा कज की तो कोई कमी है नहीं ठीक है और किस ऑर्डर में करना है मैं तो आपसे सजेस्ट करूंगा कि पिछले पा सालों के निपटा दो ठीक है जैसे अभी 24 23 22 21 20 ठीक है उनके आप पी वाई कू सॉल्व कीजिए हर एक चैप्टर का ठीक है और रिवीजन बनाना है करना है आपको वीकली बेसिस पर जैसे ही आपने पढ़ लिया एक च चैप्टर में मतलब आपने दो हफ्तों में एक चैप्टर कंप्लीट किया लेट्स से क्लास में जो आपका चल रहा था अब जैसे ही वो कंप्लीट हो गया आपने उसके पी वाय क्यूज भी सॉल्व कर लिए अब मेक श्योर ऐसा नहीं है कि वो चैप्टर धुंधला होने लगे जैसे ही आपको संडे टू संडे टाइम मिले एक बार उसको पलट के देख लिया मैथ्स की रिवीजन कर रहे हो तो आपने देख लिया कि अच्छा ये ये क्वेश्चंस थे पी वाई क्यूज थे इनमें थोड़ा कैलकुलेशन बढ़िया जा रही थी इसका कांसेप्ट अच्छा था उसपे स्टार लगा लिया जब दोबारा रिवाइज करने बैठे तो एक बार उन उन क्वेश्चंस को दोबारा सॉल्व कर लिया वापिस पूरे 50 के 50 वापस पवा क सॉल्व नहीं करने हैं बट जब आपने वो 50 सॉल्व किए तो उन पे स्टार लगाया होगा कहीं ना कहीं कि ये अच्छा सवाल है इसमें कुछ नया लग रहा है दिस इज न्यू टू मी ठीक है इसका कांसेप्ट थोड़ा डिफरेंट था इसकी कैलकुलेशन बहुत अच्छी थी तो ऐसे जो भी आपके 5 10 15 जितने भी निकल के आएंगे उन क्वेश्चंस को वापस से आपको रिअटेम्प्ट करना है ठीक है मेक प्रॉपर नोट्स यस बच्चे गलती पता है क्या करते हैं कि जैसे वो बोलेंगे सर अब एक्शन प्लान है तो अपनी एनर्जी पूरी की पूरी क्वेश्चन प्रैक्टिस में लगा देंगे बोले सर नोट्स बनाने में तो टाइम वेस्ट होता है सर कौन करेगा छोड़ो ना मैं सीधा ही लेक्चर देखता हूं सीधा सवालों पे चलूंगा भाई साहब ये सीधा चलने वाला रास्ता लास्ट में जाकर पता चलता है कहीं नहीं वो टेढ़ा ही होता है और घूम के उसी पोजीशन पर ले आएगा आपको तो आप नोट्स बनाइए प्लीज और आप जो है ना वो एक शॉर्ट टारगेट के लिए पढ़ाई नहीं कर रहे हैं जेई एडवांस भी देना है इसके बाद में अभी जेई मेंस की बात इसलिए हो रही है बिकॉज एक बार जेई मेंस आप अच्छे से अटेंप्ट कर लोगे उसके बाद में आप बोर्ड्स देंगे फिर आपका सेकंड अटेंप्ट आएगा फिर जेई एडवांस आएगा तो बट ये ऐसे चैप्टर ये थोड़ी है कि एक बार मेंस के लिए पढ़ लिए फिर एडवांस के लिए बाद में पढ़ लूंगा सर नहीं अभी से अच्छे से नोट्स बनाओ जो जो चैप्टर आप पढ़ लो वो एकदम तगड़े तरीके से पढ़ लो अटेंप्ट एवरी टेस्ट नाउ ऑन वर्ड्स ये जो दो काम है ना एक रिवीजन और टेस्ट वाला यह दो काम होते हैं जो बच्चे की पर्सनालिटी पर खुद डिपेंड करते हैं मतलब जैसे लेक्चर हो गए या नोट्स बनवाने वाला काम हो गया जब हम पढ़ा रहे होते हैं तो बच्चे साथ-साथ में नोट्स भी बना लेते हैं होमवर्क दिया तो पी वाई कू भी सॉल्व कर लिए तो मतलब एक टारगेट टीचर अपनी तरफ से प्रोवाइड करता रहता है बट ये रिवीजन और टेस्ट वाला समझाते तो टीचर्स बहुत है कि भैया टेस्ट दो रिवीजन करो बट बच्चे क्या है उनको ऐसा लगता है कि या रिवीजन करने की बजाय मैं तो पढ़ाई का ही सोच रहा है बेचारा ऐसा नहीं है कि रिवीजन का टाइम निकालकर या रिवीजन का टाइम हटाकर वो कहीं खेलने जा रहा है ऐसा नहीं कर रहा है पर उसके अंदर दिमाग में कैलकुलेशन क्या चल रही है रिवीजन करूंगा एक घंटे दो घंटे वेस्ट होंगे इससे बढ़िया मैं ये जो चैप्टर चल रहा है इसके आगे के पी वाई क्यू सॉल्व कर लेता हूं ये नहीं भाई आप अपने ऑन गोइंग जो आपकी जर्नी है उसमें रिवीजन का टाइम निकालिए टेस्ट जो आपके आ रहे हैं उसमें वो मत सोचो कि सर टेस्ट में तो एक बार मेरी प्रिपरेशन बहुत अच्छी हो जाए फिर मैं टेस्ट अटेंप्ट करूंगा नंबर अच्छे आएंगे पेरेंट्स को भी अच्छा लगेगा कि बच्चा पढ़ाई कर रहा है नंबर अच्छे अपने आप आते जाएंगे तू तो यह मान के चल कि अपने को पेरेंट से डांट ही खानी है हमें तो टेस्ट देना है टेस्ट ही हमें अपनी गलतियां बताएगा भाई समझ पा रहे हो कि नहीं समझ पा रहे हो यह तो ऐसे हुआ कि हमने एक काम किया कि कुछ मिट्टी का खिलौना बनाए जा रहे हैं बनाए जा रहे हैं बनाए जा रहे हैं बोले एक पूरा बन जाए फिर वो जो आर्किटेक्ट है उसको दिखाऊंगा कि कैसा बना है अरे बनाते बनाते दिखाना है कि य देखना जरा ये इतना पोर्शन ठीक बना है क्या अब इसके ऊपर मैं ऐसे बनाने वाला हूं ठीक बना है क्या तो मतलब आप क्या कर रहे हो कि अपनी प्रिपरेशन एक बार कर लेता हूं फिर चेक करवा लूंगा टेस्ट से कि कैसी मेरी प्रिपरेशन हुई है नहीं करते-करते ही आपको कमियां पता चलती जाएगी अच्छा बोले इसमें मैंने थोड़े पी वाई क्यू कम प्रैक्टिस किए ओहो ये वाली चीज तो मिस हो गई ये आपको टेस्ट बताएगा और कोई नहीं बताएगा समझ गए तो टेस्ट जरूर अटेंट कीजिए व्हाट नॉट टू डू ये भी देख लीजिए हां वेटिंग फॉर 75 डेज वीडियो पता चला यहां से आप मोटिवेट होकर एक दो दिन इस चीज को फॉलो किया और उसके बाद में फिर अब आप इंतजार कर रहे हैं कि सर 150 दिन वाला तो निकल गया कोई बात नहीं अब 75 दिन वाला जो आएगा ना 75 डे चैलेंज वो लूंगा मैं और उसमें फिर मैं करके दिखाऊंगा तो यह तो भाई आप अपने आप को एक नॉर्मल सिचुएशन से खुद इमरजेंसी वाली सिचुएशन में डाल रहे हैं समझ पा रहे हो नहीं समझ पा रहे हो तो ऐसा मत कीजिए प्लीज आपके पास अभी टाइम है स्टार्ट नाउ ठीक है नेक्स्ट इज मैथ्स डिसाइड रैंक डू नॉट क्विट समझ में आया मैथ्स को आप छोड़ने का या डिफिकल्ट समझकर इससे बिल्कुल मुंह मोड़ने का बिल्कुल ना सोचिए यह आपकी रैंक को डिसाइड करेगा या करेगी और ऐसा नहीं है कि सारे सवाल ही डिफिकल्ट आते हैं मेजर पोर्शन डिफिकल्ट हो सकता है कंपेयर टू फिजिक्स एंड केमिस्ट्री म सारे सवाल डिफिकल्ट नहीं आते हैं डोंट बी प्रो जस्ट गो थ्रू ब्रो हा ना अब ऐसा नहीं है कि आप एक चैप्टर में पता चला कि मैंने बोला 50 पवा क सॉल्व कर ने आप 50 की जगह 100 कर रहे हैं और उसकी कोई एडवांस की किताब भी सॉल्व कर रहे हैं आपके पास अगर टाइम है तो तो करो कोई दिक्कत नहीं है बट आप देख रहे हैं कि आपका अगर हालत खराब है और आपको अगले पाच महीने में यह तो मैंने सिर्फ मैथ्स का डिस्कस किया फिजिक्स केमिस्ट्री भी आपको संभाल नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप एक चैप्टर के पीछे पढ़े हुए हैं पढ़े हुए लगे हुए हैं उसमें और बाकी जो आपका वो है वो बैकलॉग बनता जा रहा है या दूसरे सब्जेक्ट को आप इग्नोर कर रहे हैं तो डोंट बी प्रो प्रो मतलब कि ऐसा नहीं है कि हर एक चैप्टर की हर एक टॉपिक जब आपका क्लियर हो जाएगा तभी आप समझोगे कई कई बार कुछ चैप्टर्स हमारे एवरेज भी रहते हैं हर एक चैप्टर इक्वली आप बोल नहीं सकते कि स्ट्रांग हुआ ही होगा तो बस जस्ट गो थ्रू ब्रो नोट्स बना लिए रिवाइज कर लिए पी वाय क्यू सॉल्व कर लिए जो नहीं सॉल्व हुए उनके सॉल्यूशन देख लिए उनके तरीके ध्यान रखें आगे बढ़े अटके नहीं रुके नहीं समझ में आया कि नहीं समझ में आया ओहो एक चैप्टर बड़ा मुश्किल आ गया अब सर मैं तो अब आगे कैसे बढूं नहीं भाई आगे ही बढ़ना है अपने को समझ गए एंड नेक्स्ट इज वन शॉर्ट आर फॉर रिविजंस समझ में आया सबसे जब ऐसी कोई वीडियो आती है तो उसके कमेंट में यही होता है कि सर क्या हम वन शॉट से लेक्चर देख लें तो वही वापस जैसे आप डॉक्टर के पास जाओगे अगर टाइमली आया ना समझ में आया कि नहीं समझ में आया आप अगर डॉक्टर के पास जाओगे टाइमली जैसे मैं एग्जांपल लूं कि भैया मैं थोड़ा मोटा होने लगा हूं डॉक्टर के पास जाके पूछा उसने बोला कि कोई बात नहीं डॉक्टर जी ने बोला कि आप सुबह-सुबह थोड़ा डाइट कंट्रोल कर लो और सुबह-सुबह वॉक किया करो यह हुआ एक लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन अब भाई साहब मेरा वजन हो रखा है एकदम बोले 240 किलो अब मैं जा रहा हूं अब डॉक्टर क्या बोलेंगे बोले भाई सर्जरी करवाओ और क्या है तो यू आर वेटिंग फॉर द सर्जरी वो इमरजेंसी सिचुएशन है समझ ग कि नहीं समझे अभी आपके पास में टाइम है वॉक से काम चल जाएगा वॉक मतलब कि आप वन शॉर्ट रिविजंस के लिए मत जाइए प्लीज मतलब वन शॉर्ट लेक्चर के लिए मत जाइए आप प्रॉपर पूरे पूरे लेक्चर देखिए आपको वो जो चैप्टर्स मैंने पिछली स्लाइड पे लिखे थे उनमें एक हम बोलते हैं ना कमांड लानी है समझ पा रहे हो कि नहीं समझ पा रहे हो वन शॉट से कमांड नहीं आ पाती है वन शॉट से रिवीजन जरूर हो सकते हैं जैसे आपका क्लास 11थ का कोई चैप्टर है बानो मियल थ्योरम सर पढ़ा तो हुआ है बट थोड़ा-थोड़ा धुंधला हो रखा है कोई बात नहीं वन शॉट देख लो ताकि एक बार सारे टॉपिक आंखों के सामने से निकल गए अब आप उसकी क्या कर लो पवा क सॉल्व कर लो वो आपने कब किया वन शॉट जब आपने वो ऑलरेडी पढ़ा हुआ था आपने बो चला पढ़ा ही नहीं हुआ और फिर आप वन शॉट से कवर कर रहे हो वो गलत बात है ठीक है तो ये सब कुछ बातें हैं जो आपको ध्यान रखनी है और बाकी मेरी तरफ से सिर्फ एक सिंपल सी रिक्वेस्ट आपसे यह है कि ठीक है स्ट्रेटेजी सब बनाते हैं और सुनते सब है सबको सब पता है भाई ठीक है इतना सारा मार्केट में एनालिसिस अवेलेबल है कंटेंट अवेलेबल है बट मेन जहां पर डिफरेंस आता है दैट इज द मूवमेंट ऑफ एक्शन जब काम करने की बारी आती है ठीक है तो वो जो काम करने की बारी आए तोत मेक श्यर कि आप अपनी स्टडी टेबल को छोड़ के ना भागे ठीक है हां जर्नी थोड़ी लंबी है जैसे जो फर्स्ट अटेम्प्ट है वो 12थ वाले टारगेट करते हैं क्योंकि ड्रॉपर का तो उस टाइम पे जस्ट सिलेबस खत्म हुआ ही होगा और जो सेकंड अटेंप्ट होगा उसमें ड्रॉपर वाले टारगेट करेंगे तो जितने भी 12थ वाले बच्चे मुझे सुन रहे हैं पूरी जी जान लगा दीजिए फर्स्ट अटेंप्ट में बोर्ड्स के बारे में ज्यादा मत सोचिए ठीक है अगर आपने जे की प्रिपरेशन अच्छे से पढ़ाई की है ठीक है ये 12थ के इतने चैप्टर्स आप कवर कर रहे हो बहुत अच्छे से तो बोर्ड्स आपके इजली मैनेज हो जाएंगे बट हां अगर आप कर रहे हो काम चोरी मक्कारी नोट्स नहीं बना रहे हो ढंग से नहीं पढ़ रहे हो तो फिर पैनिक वाली सिचुएशन होगी फिर आप लास्ट में वही मूमेंट आ जाएगा कि भाई अब तो मैं एक काम करता हूं पहले बोर्ड्स पे फोकस कर लेता हूं अगले साल के लिए ड्रॉप ले लूंगा ऐसी सिचुएशन में जाने से अपने आप को बचाएं आज ही पढ़ाई स्टार्ट कर दीजिए प्लीज मेरी आपसे रिक्वेस्ट है थैंक यू सो मच बहुत-बहुत धन्यवाद आई होप दिस वीडियो विल बी बेनिफिशियल फॉर यू और इसके अकॉर्डिंग आप अपना प्लान बनाएंगे और जो एजिस्टिफाई करते रहे मस्त रहे धन्यवाद थैंक यू सो मच h