[संगीत] तो आज हम यह वाला डिवाइस इंस्टॉल करवाने वाले हैं मैंने बैग में रख लिया है और बाइक अपनी यहां खड़ी है चमचमा रही है एकदम सुबह सुबह मैंने धो के खड़ी कर दी थी चलो फटाफट से निकलते हैं वैसे तो बहुत धूप है बट गट नो अदर ऑप्शन ही कर सकते है ओके भैया बाय बाय एक्सरसाइज कर लो घर जाके हां कर लूंगा सीखी तो आज बहुत सारी तो ट्राई करूंगा करने की कल भी आना है हां कल सेम टाइम ओके तो यार मैं अपने कॉलेज आई थी भैया को ना शोल्डर पेन हो गया है तो मैंने सोचा पहले ये काम निपटा लेते हैं अभी चलते हैं अपना डिवाइस इस पर लगवाने तो यार बाइक में टेंपरेचर 49 डिग्री दिखा रहा है फोन में मैंने देखा था तो 44 दिखा रहा था गर्मी जो है वो बहुत भयंकर हो गई है टाइम हो गया है 3:30 मैं घर से निकली थी 12:30 बजे चलो फटाफट से अपना डिवाइस इंस्टॉल करवाते हैं वापस घर उसी डिवाइस से मैप लगा के जाऊंगी मैप लगा लेती हूं क्योंकि मुझे यहां से गुड़गांव का रास्ता नहीं पता है ऑलमोस्ट 35 किलोमीटर है यहां से देखते हैं कब तक पहुंचते हैं गर्मी ने तो चाले पाड़ दिए चाले तो यार यह मेरा कॉलेज है लास्ट ईयर ही मेरी डिग्री हुई है यहां से कंप्लीट एंड अभी अपुन इस लेवल प पहुंच गया है कि आज अपुन डायरेक्टर सर से मिला 5 साल में मैं एक बार भी नहीं मिली थी सर से बट आज आज अपन डायरेक्टर सर से से मिला एक तो यार गर्मी इतनी है ऊपर से इंजन से हीट निकल रही है और मैंने सॉक्स पहन रखी है ये छोटी वाली अ मुझे चेंज करना पड़ेगा लंबी सॉक्स पहनना शुरू करना पड़ेगा क्योंकि थोड़ा सा पार्ट ना एक्सपोज हो जाता है इन सॉक्स में इतना पार्ट पैर का मेरा एक्सपोज हो जाता है डायरेक्ट सनलाइट में फिर ऊपर से इंजन वाली हीट आती है और ऐसी बैड ब जाती है पैर की क्या ही बताऊं बर्निंग सेंसेशन फील होता है लिटरली बहुत ज्यादा इतना ज्यादा कि मेरे को बीच में रुक के और थोड़ा उसको रेस्ट देना पड़ता है इंजन से दूर करके तो मेरे को लंबी सॉक्स पे स्विच करना पड़ेगा न [संगीत] [प्रशंसा] तो यार लास्ट टाइम जब चेन ऑयल लूब करी थी ना तो इसके ब्रेक पैड्स ना पूरे ऑइली ऑयली हो गए थे ये देखो कितना ऑइल है तो रियर वाला ब्रेक इसका लग ही नहीं रहा था तो अभी इनको ही घिसा जा रहा है ताकि ये सही हो जाए और यह वाली बाइक देखो मोटो टॉक का ही है आई गेस ये जो इस पे लगा हुआ है पता नहीं येलो क्रैश गार्ड और यूएसडी पे येलो रैपिंग कराई हुई है ठीक है अगर थोड़ा सा यहां पर भी कुछ ग्राफिक्स हो जाते तो और ज्यादा जज ता तो यार ब्रेक पैड साफ होके लग गए हैं अब मस्त ब्रेकिंग होगी अभी लगवा हैं [संगीत] इसको तो यार फाइनली अपने डिवाइस लग चुकी है चलो एक क्लोजर लुक दे देते हैं आपको [संगीत] [संगीत] ये लेमिनेशन उतार दूं अभी नहीं उतारूंगा पे जाके दूसरी लेमिनेशन लगाऊंगी ना तभी इसको उतारूंगा आए तो आप लोगों को एक डाउट आ रहा होगा कि मैंने लन 450 में ये जीपीएस वाला डिवाइस क्यों लगवाया जबकि लन 452 पहली ऐसी बाइक है अपने सेगमेंट की जिसके डिस्प्ले में मैप फोरकास्ट हो जाता है तो उस उसके दो रीजन है मैं आपको दोनों रीजन बताती हूं तो यार पहला रीजन यह है कि जो बाइक का डिस्प्ले है ना वो थोड़ा फ्लिकर करता है कैमरा में जैसे मैं गोपो पे लगाती हूं ना नॉर्मल आइ से देखने में नहीं फ्लिकर करता गोपो में भी कभी-कभार फ्लिकर करता है कभी-कभार नहीं करता एंड बहुत सारे मैंने सॉल्यूशन सुने हैं लोगों से कि 50 हर्ट्ज पे करो अपना गोपो एंटी फ्लिकर पे डालो उससे भी 100% सॉल्यूशन नहीं है उसमें भी बहुत बार फ्लिकर कर जाता है तो जो फुटेज में देखने की फील होती है ना वो फील खराब हो जाती है वो फ्लिकरिंग के कारण पहली चीज ये एंड इसमें आप देख सकते हो ये वाला डिस्प्ले बिल्कुल भी फ्लिकर नहीं कर रहा फोन में कम करता है कंपेरटिवली गोपो में ज्यादा करता है दूसरा रीजन ये है कि बाइक में मैप लगाने के लिए ना मेरे को अपने फोन में एक ऐप आता है आर का एक ऐप आता है वो ऐप में मैप लगा के फोन ऑन छोड़ना पड़ता है वो एप्लीकेशन ऑन छोड़नी पड़ती है तभी जाके वो इसमें काम करता है जैसे ही मैं एप्लीकेशन बंद कर देती हूं मैप बंद हो जाता है तो जो ये अपना एडीए वाला जीपीएस डिवाइस है ना इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है इसमें बस आपको बाइक को ऑन करना है और ये डिवाइस अपने आप ही ऑन हो जाएगा फोन भी आपका ब्लूटूथ से कनेक्ट होगा फोन को ऑन करने की कोई नीड नहीं है फोन को मैनुअली कनेक्ट करने की कोई नीड नहीं है वो ऑटो कनेक्ट हो जाएगा अपने आप ही कनेक्ट हो जाएगा तो यह सबसे बेस्ट फीचर है अदर वाइज फोन में मैं मैप खुला छोड़ती थी ना तो फोन बहुत ज्यादा ओवरहीट हो जाता था और आजकल जैसी गर्मी है ना फोन एक घंटे में ही पूरा ड्रेन हो जाता है उसकी बैटरी तो ये बेस्ट ऑप्शन है और ऐसा नहीं है कि ये इसी बाइक में लग सकता है ये किसी भी बाइक में लग सकता है इवन ये हर एक स्कूटी में भी लग सकता है एंड यार वैसे तो मार्केट में आजकल बहुत सारे जीपीएस डिवाइसेज आ चुके हैं बट रीजन मैंने एडीए ही चुना क्योंकि एक तो ये बहुत बड़ा नहीं है है बहुत छोटा भी नहीं है बिल्कुल परफेक्ट फिट है स्क्रीन का डायमेंशन 5 इंचे है तो ये एकदम परफेक्ट फिट है तो साइज के हिसाब से और बजट के हिसाब से यह मेरे लिए बहुत ही रीजनेबल है डिस्प्ले के साथ-साथ इसमें टीपीएमएस भी आता है और रियर एंड फ्रंट कैमरा भी आता है तीनों चीजों को मिला के ये मुझे पड़ा 16000 का एंड अगर आपको इसको विदाउट टीपीएमएस टीपीएमएस मींस टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम विदाउट टीपीएमएस और विदाउट डैश कैम के लेना है तो ये 12000 का पड़ेगा मैं डिस्क्रिप्शन में डिटेल्स डाल दूंगी आपको अगर ऑर्डर करना है तो आप उनको कांटेक्ट कर सकते एंड आप उनको सीधा ा पर ही कांटेक्ट करना कोई वेबसाइट नहीं है राइट नाउ उन लोगों की बाकी मैं आपको दिखाती हूं कि मैंने डैश कैम कहां-कहां लगवाया है फ्रंट डैश कैम मैंने यहां पे लगाया है इसको यहां पे इसलिए लगाया है चाहती तो मैं यहां भी लगा सकती थी क् अगर मैं इसको यहां पे लगाऊंगी ना तो ये बहुत ज्यादा विजुअल हो जाएगा एंड आपको लोगों की आदत पता है कोई भी चीज दिखती है तो उसको छेड़ना बनता ही है है ना यर वाला डैश कैम लगाया है मैंने अपनी टॉप प्लेट के नीचे ये बिल्कुल भी विजिबल नहीं होगा कोई अगर झुकझुक के देखता है तो वो अलग बात है तो ये वाला बिल्कुल सेफ है वो भी आई होप सेफ ही रहे एंड आप कहीं भी अगर अपनी बाइक को पार्क करके जाते हो ना तो इस जीपीएस डिवाइस में रिकॉर्डिंग भी है आप रिकॉर्डिंग ऑन करके भी छोड़ सकते हो एंड आप पूरी फुटेज बाद में चेक कर सकते हो एंड इस डिवाइस में आप एसडी कार्ड भी डाल सकते हो 512gb तक सबसे इंपॉर्टेंट चीज यह डिवाइस इंस्टॉल करते टाइम ना कोई भी वायर कटिंग नहीं हुई है प्लग एंड फ्ले वाला सिस्टम है पूरा का पूरा तो वारंटी वाइड होने की कोई भी टेंशन नहीं है [संगीत] एंड अगर आप इसकी कैमरा क्वालिटी देखोगे तो रात में भी बहुत सही है मतलब अभी यहां पर अंधेरा है नॉर्मल एलईडी लाइट्स है और यह रियर व्यू मिरर की कैमरा क्वालिटी है एंड दिस वन इज फ्रंट तो कैमरा क्वालिटी इसकी बहुत ही सही है और अगर हम बात करें कि कितने रेजोल्यूशन में कैमरा इसका रिकॉर्ड करता है तो दो रेजोल्यूशन है एक 180p एक 1440p दो रेजोल्यूशन में इसका कैमरा रिकॉर्ड कर सकता है इस पे डेट एंड वाटर मार्क भी आता है जो कि मैंने ऑफ कर रखा है आप चाहो तो ऑन कर सकते हो अभी यह कैमरा मुझे इस चीज में काम आया कि मेरे को पीछे पता चल जाएगा कि मैं कितना पीछे जा सकती हूं और इसमें [संगीत] appleid.com तो ये आओ यूजर्स के लिए भी है और एंड यूजर्स के लिए भी है दोनों ही लोग इसको यूज कर सकते हैं चलो मैप लगा लेते हैं इसी बात पे और ये डिवाइस फुल वाटरप्रूफ है ये मिनिमम और मैक्सिमम आप कितने भी टेंपरेचर में चले जाओ ये विद होल्ड कर लेगा और एक और अच्छा फीचर पता है इसमें क्या है इसमें ना ब्राइटनेस एडजस्टमेंट भी आपको मिलता है दिन में आप इसकी ब्राइटनेस को फुल कर सकते हो रात में कम भी कर सकते हो और इस डिवाइस को आप सीधे अपने बाइक की बैटरी के साथ भी कनेक्ट कर सकते हो या फिर अगर आपकी बाइक में चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जैसे मेरी बाइक में है इधर बट मैंने बैटरी से ही कनेक्ट करा हुआ है तो आप चार्जिंग पोर्ट से भी कनेक्ट कर सकते हो उसके लिए एक अलग से केबल प्रोवाइड करते हैं यह लोग और जब आपको लगे कि नहीं ये मेरे यूज में है ही नहीं तो मुझे इसे बंद कर देना चाहिए तो साइड में एक बटन दे रखा है उससे आप इसे बंद भी कर सकते हो और ऐसे करोगे तो ये ऑन हो जाएगा तो अब अपनी बाइक में लग चुका है राइड पे जाऊंगी ना तो फोन एक बार बैग में रखा फोन निकालने की नीड ही नहीं है कभी-कभी क्या होता है कि जब अननोन नंबर से कॉल आता है ना तो इंटर कम पे पता नहीं लगता कि किसका कॉल आ रहा है बट इस पे अब सब शो हो जाएगा आप यहां से फोन उठा भी सकते हो फोन कट भी कर सकते हो एंड फोन किसी को कर भी सकते हो आपका पूरा कॉल लॉग आ जाता है इधर और इसमें आप म्यूजिक भी सुन सकते हो ठीक है आपके इंटर कॉम में चल जाएगा म्यूजिक तो कुल मिला के बात यह है कि आपके फोन से जितनी भी डिवाइसेज कनेक्टेड है ना वो सारे डिवाइसेज आपकी इस जीपीएस डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा जैसे अगर मैं अपनी बात करूं तो मेरे फोन से अभी इंटर कॉम कनेक्टेड है मेरी वॉच कनेक्टेड है तो जब मैं अपनी बाइक का इग्निशन ऑन करूंगी तो मेरा फोन ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा इससे बस ब्लूटूथ पेयर होना चाहिए आपका एंड देन मेरी वॉच और मेरा इंटरकॉम भी ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाएगा इंटरकनेक्टेड रहेगा सब आपस में तो आप कहीं से भी कुछ भी कंट्रोल कर सकते हो तो यार आई होप कि मैंने इस डिवाइस से रिलेटेड सारे डाउट्स आपके क्लियर कर दिए होंगे अगर फिर भी आपको कुछ पूछना है तो आप मुझे कमेंट कर सकते हो अगर मेरे माइंड से कुछ मिस आउट हो गया हो बाकी इस वीडियो के बाद एक और वीडियो आएगी जिसमें मैं नेक्स्ट राइड की प्रिपरेशंस करूंगी उसके बाद सीधा राइड की वीडियो आएगी एंड अभी देखो गोपो के फुटेज में आपको सराउंडिंग का भी व्यू आ रहा है मैप भी दिख रहा है स्पीड भी दिख रही है और क्या चाहिए और अच्छे-अच्छे नजारे तो मैं आपको दिखाती ही रहूंगी आई होप यू लाइक द वीडियो एंड दिस डिवाइस मेरे को तो बहुत पसंद आ गई मैं तो मैप से वैसे ही ऑबसेस्ड हूं बहुत ज्यादा ऑब्सेशन है मेरा मैप से ओके देन कीप सपोर्टिंग कीप वाचिंग कीप लविंग बा i