Transcript for:
टाटा कम्युनिकेशन जॉब हायरिंग

अर्ज किया है बढ़ा दो अपना मोटिवेशन और चालू कर दो अपनी प्रिपरेशन बढ़ा दो अपना मोटिवेशन और चालू कर दो अपनी प्रिपरेशन क्योंकि आपको हायर कर रहा है टाटा कम्युनिकेशन जी हां दोस्तों टाटा ग्रुप की तरफ से बहुत शानदार हायरिंग आई है टाटा कम्युनिकेशन हायर कर रही है यदि आपकी ग्रेजुएशन 20224 में कंप्लीट होगी या 2023 2022 2021 2020 2019 या 2018 में ग्रेजुएशन कंप्लीट हो गई है ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में आप फ्रेशर्स हो या एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट हो आप इस हायरिंग का पार्ट बन सकते हो भाई सबसे बढ़िया बात क्या है भाई यहां पर जॉब रोल वह है जो लोगों का सपना होता है दैट इज़ सॉफ्टवेयर एंड एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर एसडी की जॉब रोल टा ग्रुप की तरफ से टा कम्युनिकेशन की तरफ से मिल रही है व्हिच इज़ वेरी गुड सैलरी आपको 6.7 लाख की मिल रही होगी व्हिच इज़ वेरी गुड सैलरी एज़ अ फ्रेशर है ना कंपनी की डिटेल की बात बात करूं तो टाटा कम्युनिकेशन जो है वह इथरनेट और प्राइवेट लाइन सर्विसेस प्रोवाइड करती है जिसके थ्रू यू नो अ यू नो कम्युनिकेशन हम कर सकते हैं राइट तो यह सैटेलाइट टेलीप फाइबर बेस्ड वीडियो नेटवर्किंग वगैरह भी आपको प्रोवाइड करती है इसके डेटा सेंटर नेटवर्क्स भी हैं बहुत सारे तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट मैंने डिस्क्रिप्शन में डाल दी है उसका लिंक आप एक बार देख लीजिएगा कंपनी के बारे में रीड कर लीजिएगा भाई जॉब लोकेशन आपकी चेन्नई होने वाली है रोल्स एंड रिस्पांसिबिलिटीज क्या है आपको स्क्रीन पर दिख रही होंगी आप एक बार रीड कर सकते हो बेसिकली यार उनको वो बंदा चाहिए जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कर सकता हो सॉफ्टवेयर टेस्टिंग कर सकता हो डिप्लॉयड डीबगिंग कर सकता हो भाई उसके अलावा आपको कोड लिखना आना चाहिए यार दैट इज मोस्ट इंपॉर्टेंट कोडिंग आपको आनी चाहिए यहां पर बक्स ढूंढना आना चाहिए तो ये सारी चीजें कंपनी आपको ट्रेनिंग देगी यार टाटा ग्रुप की ट्रेनिंग नेक्स्ट लेवल होती है सारी चीजें आपको सिखाने वाले हैं चिंता वाली बात नहीं है क्या-क्या प्रेफर्ड स्किल्स है अब ये कंपलसरी नहीं है ये नहीं भी होंगी तो भी आपको सेलेक्ट कर लेंगे लेकिन अगर ये होंगी तो आपको एडवांटेज ज्यादा मिलेगा आपकी प्रोग्रामिंग स्किल्स अच्छी होनी चाहिए सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन एंड टूल्स का आपको नॉलेज होना चाहिए कोडिंग टेस्टिंग एनवायरमेंट आपको होना चाहिए कम्युनिकेशन स्किल आपकी अच्छी होनी चाहिए तो इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में ना मैं एक काम करता हूं आपको कोडिंग की प्लेलिस्ट दे देता हूं उस प्लेलिस्ट की हेल्प से आप बढ़िया लेवल पर कोडिंग सीख जाओगे साथ में डाटा स्ट्रक्चर एल्गोरिथम की भी प्लेलिस्ट दे दूंगा आप वो भी सीख जाइएगा ठीक है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की बात कर लेता हूं बिफोर दैट एक चीज मैं आपको बताना चाहता हूं हमारा ना सेक्शन में जे ओ बीएस जॉब्स टाइप कर देना है साथ में अपना ईयर ऑफ़ पास आउट टाइप कर देना है आपको हमारी टीम एक फॉर्म देगी उस फॉर्म को फिल करने के बाद फॉर्म के एंड में आपको आपका कस्टमाइज्ड ईयर ऑफ पासआउट के अकॉर्डिंग whatsapp's की पूरी एक प्लेलिस्ट बना रखी है उसका लिंक भी डिस्क्रिप्शन में डाल दिया है जा कर के देखिए बहुत सारी कंपनीज आपके बैच के लिए हायर कर रही हैं तुरंत सभी में अप्लाई कर दीजिए बिफोर दे क्लोज ओके इस पर्टिकुलर ड्राइव की मैं एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आपको बता देता हूं अगर आपने बीई बीटेक बीसीए बीएससी कर रखा हो या मास्टर्स में एमई एमटेक एमएससी एमसीए कर रखा हो या डुअल डिग्री आप कर रहे हो बैचलर्स मास्टर्स तो आप इसमें एलिजिबल हो अच्छी बात क्या है केवल सीएस आईटी और कंप्यूटर साइंस रिलेटेड फील्ड ही एलिजिबल होने वाली है तो कम बच्चे एलिजिबल होने वाले हैं देखिए ईयर ऑफ पासआउट के बारे में 2023 2022 2021 2020 2019 2018 वाले तो 100% अप्लाई कर दें 2024 वालो के लिए डाउटफुल केस है क्योंकि कंपनी ने लिखा है कि ग्रेजुएशन आपकी होनी चाहिए कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में अब ग्रेजुएशन का मतलब क्या होता है भाई या तो आप ग्रेजुएट हो चुके हो या आपकी ग्रेजुएशन चल रही हो दोनों मतलब हो सकते हैं तो इस हिसाब से 2024 बैच के बच्चे भी यार अप्लाई जरूर से इसमें कर दें सारे कॉलेज के बच्चे अप्लाई कर सकते हैं अगर आपके 60 पर से कम है तो आप अप्लाई कर सकते हो क्या नहीं देखिए ये मेंशंड कहीं पर भी नहीं है लेकिन आपसे परसेंटेज पूछे गए हैं आपके ग्रेजुएशन के ठीक है तो 10 12थ में अगर 60 पर से कम है तो तो आप बिंदास अप्लाई कर दो बट ग्रेजुएशन में 60 पर से कम है तो भी आप अप्लाई तो कर दो बट वी आर नॉट वेरी श्योर कि आपको मेल बैक आएगा कि नहीं अगर आपकी बैकलॉग है ईयर गैप है तो आप अप्लाई कर दो आपको मेल बैक आने वाला है फ्रेशर और एक्सपीरियंस दोनों एलिजिबल है अगर आप एक्सपीरियंस्ड हो तो इस बात का ध्यान रखिएगा कि आपका वर्क एक्सपीरियंस 4 साल या उससे कम ही होना चाहिए 4 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस आपका नहीं होना चाहिए ठीक है जी यहां पर आप देख सकते हो भाई अगर मैं लास्ट डेट टू अप्लाई की बात करूं तो वो मेंशन नहीं है मेक श्यर आप इमीडिएट अप्लाई कर दीजिएगा क्योंकि मैं जॉब डालता हूं youtube1 टेस्ट होगा जिसमें आपसे एप्टीट्यूड लॉजिकल रीजनिंग वर्बल एबिलिटी कोडिंग एंड कंप्यूटर साइंस के कांसेप्ट पूछे जाएंगे इन सभी की फ्री प्लेलिस्ट का लिंक आपको वीडियो के डिस्क्रिप्शन में मिल जाएगा जा कर के जरूर देख लेना तो आपको एप्टिट्यूड लॉजिकल रीजनिंग वर्बल एबिलिटी कोडिंग एंड कंप्यूटर साइंस एक्सपर्ट बनना है भाई तो इन सब चीजों के लिए हमारे पास मेरा प्लेसमेंट होगा अनुशासन कोर्स भी है इसका भी लिंक मैं डिस्क्रिप्शन में डाल दूंगा इसके अंदर एप्टीट्यूड लॉजिकल रीजनिंग वर्बल एबिलिटी डाटा स्ट्रक्चर कोडिंग में सी c+ प जावा पाइथन कंपटिंग कोडिंग और कंप्यूटर साइंस के सारे सब्जेक्ट्स के ऑलरेडी यू नो कोर्सेस प्रेजेंट है आल्सो दिस इज अ रिज्यूमे बेस्ड हायरिंग आपका रिज्यूमे शॉर्ट लिस्ट होगा उसके बाद ही आपको आगे का कॉल आएगा तो रिज्यूम प्रिपरेशन कोर्स भी है उसके अलावा इसमें आपका टेक्निकल एचआर इंटरव्यू होने वाला है तो उसका भी आपको यहां पर कोर्स मिल जा रहा होगा ठीक है और डाटा कम्युनिकेशन एंड टीसीएस का पेपर मोर और लेस सिमिलर डिफिकल्टी लेवल का होता है तो टीसीएस का भी कोर्स आपको मिल जा रहा होगा और इसमें 60 आवर्स का क्रैश कोर्स भी है तो जल्दी से भी आप ये सारी चीजें केवल 60 घंटे में भी प्रिपेयर कर सकते हो ठीक है तो इसको आप जरूर से एक बार चेक आउट कर सकते हो तो रिटन टेस्ट के बाद आपका ग्रुप डिस्कशन होगा फिर आपका टेक्निकल इंटरव्यू होगा जिसमें आपने रिज्यूमे में जो सब्जेक्ट मेंशन कर रखे होंगे आपने जो प्रोजेक्ट डेट मेंशन कर रखा होगा वो डीएसए की नॉलेज आपकी चेक की जाएगी कंप्यूटर साइंस के कांसेप्ट जैसे कि ऊप्स कांसेप्ट एसक्यूएल डीबीएमएस ये सब भी चेक किया जाएगा उप्स की भी वन शॉर्ट वीडियो का लिंक मैंने डिस्क्रिप्शन में डाल दिया आप चेक कर लेना एचआर इंटरव्यू में बेसिक एचआर क्वेश्चन टेल मी अबाउट योरसेल्फ ये रोल आपको क्यों अट्रैक्ट करता है ऑर्गेनाइजेशन के बारे में आप क्या जानते हो आपकी हॉबीज और जो बेसिक एचआर इंटरव्यू क्वेश्चंस होते हैं आपको स्क्रीन पर दिख रहे होंगे आप देख सकते हो भाई अप्लाई करने का लिंक डिस्क्रिप्शन में है लेकिन खतरों के खिलाड़ी नहीं बनना है खुद से अपने को अप्लाई नहीं करना है भाई मैं पूरा स्टेप बाय स्टेप आपको एप्लीकेशन प्रोसेस बताने वाला हूं उसको देखकर ही आपको अप्लाई करना है 20 दिसंबर तक आपको वेट करना है क्योंकि बहुत सारे एप्लीकेशंस आ रहे होंगे तो 20 दिसंबर के आसपास आपको पता चल जाएगा आपका रिजूम में शॉर्ट लिस्ट हो रहा है कि नहीं हो रहा और एग्जाम का लिंक आपको मिल जाएगा तो एग्जाम और इंटरव्यू डेट फिलहाल मेंशन नहीं है लेकिन 30 दिन के बाद ही आपका एग्जाम या इंटरव्यू होने वाला है तो मेक श्यर आप अपनी प्रिपरेशन आप अपने आप को सिलेक्टेड माने और अपनी प्रिपरेशन आज से ही शुरू कर दें इसके लिए ठीक है जी तो अब आगे बढ़ता हूं प्रिपरेशन के लिए मैं आपको बता देता हूं स्टेप बाय स्टेप एप्लीकेशन प्रोसेस हम देखेंगे बिफोर दैट प्रिपरेशन के लिए एज यूजुअल जैसे कि मैंने बोला आप फ्री प्लेलिस्ट चेक कर सकते हो डिस्क्रिप्शन में बाकी मेरा प्लेसमेंट होगा अनुशासन में ए टू जेड कंप्लीट प्लेसमेंट प्रिपरेशन यू नो कंटेंट है फॉर ऑल द आईटी कंपनीज 100% जॉब सपोर्ट वन ऑफ कैंपस जॉब अपॉर्चुनिटी पर डे का हम प्रॉमिस कर रहे हैं तो 300 प्लस कंपनीज में हम आपको अप्लाई करवाएंगे और डेफिनेटली यार 300 कंपनी में अप्लाई करोगे तो एक में तो आप सिलेक्ट हो ही जाओगे अच्छी बात क्या है वन टू वन पर्सनल मेंटर आपको प्रोवाइड किया जा रहा होगा तो कोर्स का लिंक मिलेगा उसके अंदर आपको कोर्स का ब्रोशर लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिलेगा कोर्स का ब्रोशर है यहां पर और ये इनवाइट ओनली प्रोग्राम है भाई हर किसी को एडमिशन नहीं मिलेगा पहले आपका इंटरव्यू लेंगे और लगेगा टेक्निकल नहीं चेक करेंगे इंटरव्यू में लेकिन लगेगा आपके अंदर डेडिकेशन है तो ही आपको एडमिशन देंगे तो एडमिशन फॉर्म की लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में मिलेगी उसको आप फिल करेंगे फिर आपका इंटरव्यू होगा और तभी आप कोर्स को परचेस कर पाएंगे ठीक है जी अब इसके बारे में बात करूं कंटेंट में ऑलरेडी आपको बता चुका हूं सारा कंटेंट इसके अंदर प्रेजेंट है जो भी प्लेसमेंट के लिए रिक्वायर्ड है और सारे बड़ी-बड़ी आईटी कंपनीज के कोर्सेस भी आपको यहां पर देखने को मिल जा रहे होंगे एमके कोक्यूब्स लिटमस का भी कोर्स यहां पर मिल जा रहा होगा उसके अलावा आप देख सकते हो कौन-कौन इसमें एडमिशन ले सकता है एक बार आप रीड कर सकते हो डेली आपकी लाइव क्लासेस लग रही होंगी होमवर्क टेस्ट डेली हो रहे होंगे उसके बाद आपको यहां पर पर्सनल केजी मेंटर सीनियर मेंटर मिल रहा होगा फर्स्ट 15 डेज के लिए अनकंडीशनल मनी बैक पॉलिसी कोर्स पसंद नहीं आ रहा आप मनी बैक ले सकते हो क्वेरी रेजोल्यूशन परफॉर्मेंस इवेलुएशन लाइव क्यूएनएल वन टू वन आपका रिज्यूम वेरिफिकेशन हो रहा होगा इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के द्वारा वन टू वन आपका मॉक इंटरव्यू और अनलिमिटेड कितनी भी बार आप करा सकते हो पोस्ट प्लेसमेंट गाइडेंस इंडस्ट्री एक्सपर्ट सेशन नंबर ऑफ थिंग्स है तो कोर्स का पूरा डिटेल वीडियो मैंने बनाया हुआ है उसका लिंक डिस्क्रिप्शन में डाल दिया है आप एक बार इसको देख लीजिएगा आप वन टाइम भी पे कर सकते हो इंस्टॉलमेंट में भी पे कर सकते हो अगर आप संडे के पहले पेमेंट करते हो तो आपको 15 पर डिस्काउंट मिल जाएगा कोर्स का प्राइस 11 799 है जो कि आपको 9999 का मिल जाएगा इंस्टॉलमेंट में आप पे करते हो तो 5499 की आपको दो इंस्टॉलमेंट पे करनी होगी एक अभी और एक 40 दिन की आपको बाद पे करनी होगी तो इंस्टॉलमेंट में आपको 000 महंगा पड़ रहा है बट आप देख सकते हो आपका कॉल है जैसा भी आपको ठीक लगे ये प्ले बटन पे क्लिक कर दीजिएगा तो कोर्स की सारी डिटेल आपको यहां पर मिल जाने वाली है ठीक है जी चलिए अब स्टेप बाय स्टेप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की बात करूं तो अप्लाई करने का लिंक बेटा डिस्क्रिप्शन में डाला है अब यह जो वीडियो है यहां से लास्ट तक की जो वीडियो है इसको दो बार देखिएगा एक बार पूरा देख लीजिए मैं कैसे अप्लाई कर रहा हूं और दूसरी बार साथ-साथ में अप्लाई करते चलिए ठीक है तो आपको देखो सारी डिटेल जो मैंने प्रोवाइड कीए है वो इधर भी लिखी हुई है एक बार आप रीड कर लीजिएगा भाई आपको अप्लाई ऑन कंपनी वेबसाइट पर क्लिक कर देना है ठीक है जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आप दूसरे पेज पर नेविगेट होंगे यहां पर अप्लाई नाउ बटन पर क्लिक करना है और अप्लाई नाउ पर आपको यहां पर क्लिक कर देना है ठीक है आप शर ये वो ईमेल एड्रेस हो जिसको आप रेगुलरली चेक करते रहते हो क्योंकि आगे की सारी कन्वर्सेशन आपको इस ईमेल पर ही होगी इसको दोबारा से आप रिटाइप कर दीजिएगा उसके बाद पासवर्ड लिखिए भाई पासवर्ड कम से कम आठ कैरेक्टर्स का होना चाहिए और 18 कैरेक्टर से कम होना चाहिए आठ से 18 कैरेक्टर्स के बीच में कम से कम एक अपर केस यानी एक कैपिटल लेटर कम से कम एक नंबर या पंक्चुएशन कैरेक्टर होना चाहिए कोई स्पेस या यूनिकोड कैरेक्टर नहीं होना चाहिए तो भैया इनकी शर्तों को मानते हुए एक अपन पासवर्ड क्रिएट कर लेते हैं देखिए भाई पासवर्ड एक्सेप्टेड हो गया वही का वही पासवर्ड रिटाइप आपको करने को मांगता है तो भाई वो रिटाइप कर लो मैच भी हो रहा है अपना फर्स्ट नेम डाल दो एस पर योर यू नो डॉक्यूमेंट उसके बाद लास्ट नेम डाल दिया कंट्री में इंडिया डाल दिया फोन नंबर अपना जरूर से आप डाल दीजिएगा बिकॉज दिस इज वेरी इंपॉर्टेंट यहां पर कंट्री में इंडिया डाल दीजिएगा और इस पर क्रिएट अकाउंट बटन पर आप अच्छा टर्म्स यूज आपको पहले इस पर क्लिक करना है और टर्म्स एंड यूज को एक्सेप्ट करना है उसके बाद आपको अकाउंट जो है वो यू नो क्रिएट करना है आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा अब आप जॉब प्रोफाइल पेज पर आ गए अपलोड अ सीवी बटन पर आपको क्लिक करना है अपलोड फ्रॉम डिवाइस बटन पर आपको क्लिक करना है अपना रिज्यूमे आपको अपलोड कर देना है कोई कवर लेटर बनाया हो तो अपलोड कर सकते हो नहीं तो उसको छोड़ सकते हो देखो जिसके ऊपर ये रेड स्टार बना है ये कंपलसरी है बाकी सब ऑप्शनल है एडिशनल डॉक्यूमेंटेशन में आपको अपने कोई सर्टिफिकेट डालने हो कोई पीडीएफ डालना हो कोई अपना काम दिखाना हो तो वो दिखा सकते हो भाई अब इनमें भी जो रेड रेड फील्ड है वो कंपलसरी है तो उनको फिल करो बाकी आप चाहो तो छोड़ सकते हो अपना सेल्यूटेशन डाल दो जो भी आप डालते हो मिस्टर मिसेस फर्स्ट नेम लास्ट नेम उसने रिज्यूमे के हिसाब से और बाकी ले लिए हैं उसके बाद जेंडर में आप जाओ तो आपका जो भी जेंडर है वो डाल दो भाई उसके बाद कंट्री कोड में आप प्लस 91 टाइप कीजिएगा तो इंडिया का ऑप्शन आ जाएगा उसके बाद आपका जो एड्रेस है वो आपने आपके रिज्यूम के हिसाब से उसने ले लिया कुछ भी चेंजेज करने हो तो आप कर दीजिएगा करंट लोकेशन जो भी आपकी है वो आप यहां पर डाल दीजिएगा भाई देखो अब यह जो एक्सपीरियंस इयर्स वगैरह आपसे पूछे हैं आपका आधार कार्ड नंबर पूछा है करंट आपका पैकेज क्या है आगे आप क्या पैकेज एक्स यू नो एक्सप्लोर करना चाहते हो मेरा रिकमेंडेशन होगा कि यार इस फील्ड को आप खाली छोड़ दें या आपको भरना भी हो तो आप भर भी सकते हो कोई दिक्कत नहीं है ठीक है एजुकेशन टाइप आपका क्या होने वाला है भाई तो यहां पर देखो इसने रिज्यूमे के हिसाब से कुछ-कुछ एजुकेशंस ले लिए है तो पहले तो मैं सारी की सारी रिमूव करूंगा ठीक है सो दैट मेरे पास एक ही एजुकेशन बचे ठीक है तो यहां पर देखिए भाई एजुकेशन टाइप में आपको क्या डालना है अगर आप मान लो अंडर ग्रेजुएशन में हो पोस्ट ग्रेजुएशन में हो या ग्रेजुएशन में हो तो अगर आप बीई बीटेक कर रहे हो तो ग्रेजुएशन में डालोगे अगर आप मास्टर्स कर रहे हो तो पोस्ट ग्रेजुएशन में बीसीए वाले भी ग्रेजुएशन डालेंगे बीएससी वाले भी ग्रेजुएशन डालेंगे एमसी और एमएससी वाले पोस्ट ग्रेजुएशन डालेंगे तो भई अपन तो ग्रेजुएशन कर रहे हैं क्वालिफिकेशन आपकी क्या है भाई तो यहां पर बीई बीटेक का भी ऑप्शन है बीएससी का भी ऑप्शन ऑप्शन है भाई है ना उसके बाद आप यहां पर देखिए बीसीए का भी ऑप्शन है तो अपन ने बीई बीटेक डाल दी फिलहाल कब से कब तक आपकी डिग्री चली आप वो भी डाल दीजिए या कब तक खत्म होगी वो डालना है कब से शुरू हुई भाई मेरी डिग्री फॉर एग्जांपल अ जुलाई में शुरू हुई और कोई भी डेट डाल दो 4 जुलाई को शुरू हुई 2019 में और मेरी डिग्री जो है वो 2023 तक चलेगी लेट्स सपोज है ना 2023 में खत्म हुई अगस्त में 13 अगस्त में मेरी लेट्स सपोज डिग्री 15 अगस्त को खत्म हुई है ना तो आप कोई डेट डाल सकते हो स्पेशलाइजेशन में आपको यहां पर कंप्यूटर साइंस या आईटी जो भी आपकी फील्ड हो अगर आईटी नहीं मिल रहा हो एक बार अपन चलो सर्च करके देख लेते हैं इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिल रही है चलो तो सीएसआईटी में जो भी आपकी ब्रांच हो वह आप डाल दीजिएगा ठीक है कंप्यूटर साइंस मिल गई आपके कॉलेज का नाम जो है उसने रिज्यूमे के बेसिस पर ले लिया लेकिन अगर आपको चेंज करना हो तो आप चेंज कर सकते हो भाई टाइप कर सकते हो ठीक है ग्रेट सीजीपीए स्कोर परसेंटेज जो भी है वो आप डाल सकते हो सीजीपीए है तो सीजीपीए परसेंटेज है तो परसेंटेज आप डाल सकते हो फुल टाइम है या पार्ट टाइम है तो ये आपको फुल टाइम ही डालना पड़ेगा भाई उसके बाद कंट्री में इंडिया डाल दीजिए आप स्टेट में जहां पर भी आपका कॉलेज लाय करता हो वो स्टेट डाल दीजिएगा और जहां पर भी आपका कॉलेज लाय करता हो वो सिटी डाल दीजिएगा ठीक है तो अपन ने अपने कॉलेज की डिटेल डाल द जिन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की है वो अपने पोस्ट ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन दोनों की डिटेल डाल देना प्रीवियस एंप्लॉयमेंट यार आप इस सेक्शन को आप रिमूव भी कर सकते हो या आप ऐड भी अगर फ्रेशर हो तो रिमूव कर दो कहीं पर इंटर्नशिप या फुल टाइम काम किया हो तो वो डाल दो भाई है ना कंपनी का नाम क्या जॉब टाइटल थी क्या यह आप करेंटली इस कंपनी में अभी भी काम कर रहे हो क्या कब से कब तक आपने काम किया क्या आपका एंप्लॉयमेंट टाइप है है ना तो आप कांट्रैक्टर हो या परमानेंट हो ठीक है कंट्री किस कंट्री में यह कंपनी थी क्या फंक्शन था क्या काम आपने किया क्या लोकेशन थी टाइप ऑफ़ इंस्ट्री यह सारी आप डाल सकते हो इंटर्नशिप की है या फुल टाइम जॉब की है और अगर आप फ्रेशर हो तो उसको आप रिमूव कर सकते हो अच्छा इंटर्नशिप हो तो जॉब टाइटल में ना यार इंटर्न डाल देना और उसके बाद आपका जॉब रोल डालना सो दैट कंपनी को पता चल जाए कि आप इंटर्न हो ठीक है उसके बाद वैलिडेट कैंडिडेट फोन नंबर पर आप क्लिक करेंगे लीगल नेम एज़ ऑन पासपोर्ट आपका जो भी पासपोर्ट में लीगल नेम है वह डाल दीजिएगा पासपोर्ट नहीं हो तो आधार कार्ड में जो भी हो या कोई भी गवर्नमेंट डॉक्यूमेंटेशन में हो मेरिटल स्टेटस में सिंगल डालिए या शादीशुदा हो तो वो भी ऑप्शन है देख लीजिएगा एक्सप्लोर कर लीजिएगा ठीक है तो मैरिड का ऑप्शन है ठीक है तो भाई अपन तो सिंगल ही रहे हैं डेट ऑफ बर्थ आपकी जो भी हो वो डाल दीजिएगा भाई लड़कियां अपनी डेट ऑफ बर्थ सही डालिए प्लीज है ना चलिए वेरी गुड अ यह अपन ने अपनी डेट ऑफ बर्थ डाल दी है उसके बाद हाउ डू यू फाइंड अबाउट दिस अपॉर्चुनिटी इसमें आप कुछ भी डाल सकते हो अदर पे क्लिक कर दिया लेट्स सपोज हाईएस्ट लेवल ऑफ एजुकेशन यार तो आपने बैचलर्स डिग्री कर रखी हो तो बैचलर्स डिग्री और मास्टर्स डिग्री हाईएस्ट कर रखी हो तो मास्टर्स डिग्री पर आप क्लिक करिएगा तो अपन ने बैचलर डिग्री की है डू यू नो एनी वन वर्किंग है टाटा कम्युनिकेशन नो ठीक है और यहां पर ए लिख देंगे इन व्हाट रिलेशन डू यू नो दिस एंप्लॉई तो ये तो नॉट एप्लीकेबल हो गया आर यू ओपन फॉर लोकेशन वैसे ये ऑप्शनल है लेकिन यस भर दो इसमें आर यू करेंटली वर्किंग विद टाटा ग्रुप क्या आप टाटा ग्रुप में काम कर रहे हो नहीं भाई है ना इफ यस तो अ कंपनी का नंबर डालना है तो मेरे लिए तो ये नॉट एप्लीकेबल हो गया भाई उसके बाद जॉइनिंग डेट छोड़ो यह सारी चीजें ऑप्शनल है इनको छोड़ दो भाई ठीक है उसके बाद नोटिस पीरियड में अगर आप फ्रेशर हो तो जीरो डाल देना अगर किसी कंपनी में काम अभी भी कर रहे हो तो आप नोटिस पीरियड डाल देना कितने हफ्ते का है और अगर आपने काम छोड़ दिया तो भी यह जीरो रहेगा आर यू एलिजिबल टू वर्क यस है ना उसके बाद ऑल डिटेल्स आर करेक्ट और यह आज की डेट यहां पर आपको डालनी पड़ेगी और अप्लाई बटन पर आपको क्लिक कर देना है ठीक है अप्लाई बटन पर आप क्लिक करोगे तो योर एप्लीकेशन हैज बीन सेंट लिखा आ गया भाई तो काफी लंबा चौड़ा फॉर्म था लेकिन अपन ने पूरा डिटेल में भर दिया आपको कुछ समय के बाद एक कंफर्मेशन ईमेल आ जाएगा इस तरीके से कि भाई थैंक यू फॉर योर एप्लीकेशन हम रिव्यू कर रहे हैं आपकी प्रोफाइल और करंट रिक्वायरमेंट जैसे ही आपकी रिक्वायरमेंट जो है वह हमारी रिक्वायर मल आपका जो रिज्यूमे है वो अगर हमको सही लगा तो हम आपको मेल बैक करने वाले हैं तो कीप चेकिंग योर मेल कीप प्रिपेयरिंग यार है ना आप अनुशासन कोर्स को भी चेक कर सकते हो डिस्क्रिप्शन में फ्री प्लेलिस्ट है उनको भी चेक कर सकते हो आप सभी लोगों से अनुरोध करूंगा कि इतनी डिटेल में मैं जॉब नोटिफिकेशन डाल रहा हूं तो प्लीज एक बढ़िया सा कमेंट छोड़ दे कमेंट में अपने ईयर ऑफ पासआउट बता दें सो दैट मुझे आईडिया लगे कि आने वाली जॉब नोटिफिकेशन मेरे को किस बैच के लिए चाहिए कोई फ्री कंटेंट आपको चाहिए मेरी तरफ से वो डेफिनेटली मेंशन करें बहुत सारी जॉब्स और बहुत सारी फ्री वीडियोस चैनल पर डाल रखी जा करर के देखें और इस वीडियो को लाइक करें और अपने कॉलेज आप सभी को खुश रखे चैनल पर नए हो तो सब्सक्राइब करके बेल आइकन जरूर दबा दीजिए ताकि आने वाली जॉब्स मिस ना हो जाए भगवान आप सभी को खुश रखे बाय बाय टेक केयर लव यू