कि नमस्कार स्कूल विद्यार्थी इस YouTube चैनल में आपका बहुत-बहुत स्वागत मेरा नाम है सोनाली ज्यादा ओं स्कूल विद्यार्थी यह चैनल खास करके स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स के लिए बनाया गया है ताकि उनको पढ़ने में थोड़ी हेल्प हो जाए तो कि आज हम देखने वाले हैं सब्जेक्ट हिंदी लोकवाणी जिनका आधा संस्कृत आधा हिंदी होता है या फिर आधा उर्दू और आधा हिंदी होता है उनका हिंदी का बुक अलग होता है जिसको हिंदी लोकवाणी बोला जाता है तो उनके लिए वीडियो है स्टैंडर्ड है टेंथ बोर्ड है महाराष्ट्र और यह 2022 मैं स्वयं देखने वाले हैं पोयम कर्मवीर इस चैनल में सबसे ज्यादा हिंदी सब्जेक्ट में पहले में पोयम लेती हूं क्योंकि चैप्टर 1 क्लास हम पढ़कर थोड़ा तो समझ सकते हैं पर पोयम का है वैसे होता नहीं है पोयम को आपको ज्यादा समझना पड़ता है इसके लिए सबसे पहले में और पोयम कवर करती हूं उसके बाद में अगर हमें टाइम मिलता है तो हम लोग चैप्टर्स भी देखेंगे ओके ओके को विश्वकर्मा और यह जो पोयम है कविता है वह कि उन्होंने लिखी है अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध हरी और यह का निक नेम है कि आगे जाएंगे पद से संबंधित थोड़ा पढेंगे कि इस एक्चुअली कविता में क्या लिखा है प्रस्तुत प्रेरक कविता में हरिऔध जी ने बताया है कि सपूतों में कौन-कौन से गुण होते हैं अभी सपूत मतलब क्या होता है सपूत इसका मतलब होता हैं अच्छे लोग सज्जन लोग तो सज्जन लोग इन्हें बोलते हैं वह कैसे होते हैं उनके अंदर कौन से कौन से गुण होते हैं यह सब यहां पर आपको बताया गया है इन गुणों से संपन्न कर्मवीर ही देश और समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाते हैं मतलब इन्हें अच्छे लोगों की वजह से ही हमारा जो देश है वह अच्छे मार्ग उन्नति के मार्ग पर जा रहा है ओके कविता शुरू करते हैं कविता बहुत ही अच्छी है है और आप उसको पढ़कर भी थोड़ा समझ सकते हो कि अगर आपको स्क्रीन पर अच्छे से दिखाई नहीं दे रहा है ट्रैक तो आप प्लीज आपका टेक्सबुक खोलिए और वह सामने रखिए पेज नंबर है 2017 देखकर जो विघ्न-बाधाओं को घबराते नहीं रह भरोसे भाग के दुख भोग पछताते नहीं काम कितना ही कठिन हो किंतु उबताते नहीं भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं अभी यहां पर सज्जन लोग कैसे होते हैं सब स्कूल पीपल कैसे होते हैं इनके बारे में बोला गया है सक्सेसफुल इंसान वह होते हैं या फिर और सक्सेसफुल लोग व होते हैं वह जब कभी उनके सामने अगर विधना आता भी है तो उस बिजनेस से वह कभी डरते नहीं है ठीक है वह पहली लाइन हम यही बताती हैं कि इग्नोर या फिर बाधाएं क्योंकि हर काम में डिफिकल्टी होती ही है ऐसा कोई भी काम नहीं है आपके पढ़ाई हो या फिर आपके पेरेंट्स का कोई काम हो या फिर गवर्नमेंट चलाना हो सभी कामों में उस गूगल पर कुछ ना कुछ डिफिकल्टीज आती ही रहती है कठिनाई आती ही रहती है विघ्न आते हैं बाधाएं आती है पर जो सज्जन लोग होते हैं और जो सक्सेसफुल पीपल होते हैं वह कभी उन संकटों से घबराते नहीं है वह सलूशन ढूंढते रहते हैं रह भरोसे भाग्य के दुख भोग पछताते नहीं मतलब जो अच्छे लोग होते हैं जो सिंसियर लोग होते हैं बहुत वह क्या करते हैं वह कभी भी उनके भाग्य के भरोसे नहीं बैठेगी मेरे नसीब में होगा तो मुझे मिलेगा ऐसे वह नहीं होते हैं वह कभी भी अब नसीब के वजह से या फिर दुख और भोग के वर्चस्व से पछताते नहीं है कि मेरे नसीब में ऐसा क्यों लिखा है मेरे ही नसीब में सब देख लिखे हैं क्या ऐसे वह कभी भी नहीं करते उनको पता होता है यह लॉजिकल नहीं है हमें खुद काम करना भी चाहिए कि कोई चीज अपने आप नहीं होने वाली है का काम कितना ही कठिन हो किंतु उबताते नहीं रुकते नहीं मतलब यह कभी भी आम और कभी भी यह और निगेटिव नहीं होते कभी भी थक नहीं चाहते वह कितना भी कठिन काम हो उनको पता है कि अगर मुझे सक्सेस चाहिए लाइफ में ठीक है अगर मुझे कोई अच्छी चीज पानी है तो मुझे उसके लिए काम भी करना ही पड़ेगा उधर मुझे हार्ड वर्क लेना ही पड़ेगा और जितना काम कठिन होता है उतनी सक्सेस भी ज्यादा होती है तो वह कभी उस काम से उस कठिनाइयों से तंग नहीं आते थकते नहीं है वह भीड़ में चंचल बने जो वीर दिखलाते नहीं है वीर पुरुष किन लोगों को बोला जाता है जो अ सक्सेसफुल इंसान है जैसे कि टाटा अंबानी और या फिर और डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नरेंद्र मोदी जी यह इंच हम लोग या सीखते हैं यह वीर लोग है क्यों वीर हमें उनको बोलते हैं क्योंकि यह भीड़ में कभी चंचल नहीं बनते मतलब उनका जो माइंड होता है वह टेबल रहता है देखिए हमारे हमने अग लिखा होगा हमारे आजू-बाजू में तो कुछ लोग इतने चंचल होते हैं कि जैसी परिस्थितियां बदलती है उनके विचार बदलते रहते हैं वह कभी भी एक ही विचार पर टिक नहीं रहते और यह लोग आगे जाकर कुछ भी नहीं कर पाते क्योंकि इनका खुद के मन पर ही कंट्रोल नहीं रहता आज उनको यह करना तो कल उनको दूसरे चीज करनी होती है तो उनका कुछ डिसाइड होता नहीं है परिस्थिति के अनुसार वह हमेशा चेंज करते रहते हैं और एक हाथ में लिया हुआ कार्यों को कभी नहीं करते मतलब यहां पर वही चीज बोली है कि भीड़ में चंचल बने यह जो है भीड़ में मतलब जैसे लोग चल रहे हैं वह वैसा चलना चालू कर लेते हैं खुद को क्या चाहिए खुद को कैसे करना है वह उन पर ध्यान ही नहीं देते तो वीर लोग ऐसे नहीं होते वह कितनी भीड़ हो जाए कितना भी डिस्ट्रेक्शन आ जाए वह चंचल नहीं होते ओके ओके कि आगे जाते हैं मानते जी की है सुनते हैं सदा सबकी कही जो मदद करते हैं अपनी इस जगत में आप ही भूल कर वे दूसरों का मुंह कभी तकते नहीं कौन ऐसा काम है वे कर जिसे सकते नहीं यहां पर भी बहुत अच्छी चीज बोली है कि मानते जी की ही है देखिए जो अच्छे लोग होते हैं जिनको खुद पर विश्वास होता है वह सदा सबकी सुनते हैं तब तक सुनते हैं कि कुछ कि कौन क्या बोल रहा है कौन मुझे क्या एडवाइस दे रहा है वह सब की एडवाइज सुनेंगे सप्ताह कहना सुनेंगे पर जप करने की बारी आती है तो वह खुद के ही बारे में मतलब खुद को क्या चाहिए मैं क्या कर सकता हूं इसके बारे में वह सोचते हैं और वही करते देखिए 10 लोग है 10 लोग आपको 10 बातें बोलेंगे कि आपको यह करना चाहिए पर एक्चुअल में आपको क्या करना है उन 10 बूथों में से वह आपको ही सोचना पड़ता है और आपने जो सोचा है आप जिस तुम्हारे में शोर हां कि मैं यही चीज करना चाहता हूं तो आप वही चीज कीजिए दूसरों ने दूसरी स्विच और चीज की यह है उनको यहां पर सक्सेस मिली है क्योंकि वह उस चीज में मास्टर है पर आपका मास्टर एक अलग चीज में है और आपको अगर वह चीज करनी है तो आप उसमें आपका बेस्ट दे सकते हो तो सक्सेसफुल लोगों की एक खासियत होती है कि वह दूसरों के यह सब सुनते हैं पर करने के वक्त वह अपने को जो चाहिए वही करते हैं और अच्छे से करते हैं जो मदद करते हैं अपनी इस जगत में आप ही देखिए हम हमेशा का मतलब कुछ लोग होते हैं वह हमेशा दूसरों पर डिपेंड रहते कि यह आपके मुझे मदद करेगा इसे मुझे मदद करनी चाहिए मैंने इसके लिए इतना किया था पर यह सब गलत बात है क्योंकि जो अपनी आपकी खुद की मदद नहीं कर सकता दूसरा कितना भी उसको कुछ भी बोले वह मैटर करता ही नहीं है तो जो खुद की मदद करता है उसको जगत में किसी चिंता नहीं होती क्योंकि उसको पता है कि मैं मेरे लिए कुछ कर रहा हूं ठीक है और इसके लिए सज्जन लोग ऐसे ही होते वह कभी भी किसी पर डिपेंड और यह तो जैसे कि गौतमबुद्ध है या फिर शिवाजी महाराज है उन्होंने सब खुद से किया ठीक है उसमें बाद में उन्होंने उनको ऐड के अलग-अलग लोगों पर पर शुरुआत उन्होंने के काम उन्होंने खुद से किया उन्होंने खुद को संभाला ठीक है सो मतलब खुद की मदद करना सीखिए पहले नेक्स्ट है भूल कर वे दूसरों का मुंह कभी नहीं सकते हैं मतलब यह जो अच्छे लोग होते हैं सक्सेसफुल लोग होते हैं वह कभी भी मदद की आशा से दूसरे का मुंह ताकते नहीं रहते हैं मतलब अरे यह मदद करेगा वह मदद करेगा ऐसे कभी डिपेंड नहीं रहते मदद के लिए किसी पर डिपेंड नहीं रहते मुझसे कितना होता है मैं इतना करके दिखाऊंगा यह कोशिश उनकी रहती है ठीक है कौन ऐसा काम है कि वह नहीं कर सकते मतलब सज्जन लोगों का उपरोक्त विचार कर एक प्रोसेस है इतना गहरा होता है कि वह हमेशा सोचते हैं कि ठीक है ऐसा कौन सा काम है कि मैं कर नहीं सकता अगर मैंने ज्यादा मेहनत नहीं की तो ऐसा तो नहीं है मुझे ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी कम मेहनत में नहीं होगा चार लोगों की मदद लगेगी पर ठीक है पर मैं ज्यादा मेहनत करूंगा तो हो जाएगा भले थोड़ा लेट होगा पर मैं खुद के बलबूते पर वह चीज हासिल कर सकता हूं तो यह जो कॉन्फिडेंस होता है यह जो थिंकिंग प्रोसेस होती है वह अच्छे लोगों में आपको हमेशा देखने को मिलेगी कि आगे हैं जो कभी अपने समय को यों बिताते हैं नहीं काम करने की जगह बातें बनाते हैं नहीं आजकल करते हुए जो दिन गंवाते हैं नहीं यत्न करने में भी कभी जो जी चुराते हैं नहीं यह भी बहुत अच्छा शानदार है यहां पर बोला है कि यह जो अच्छे लोग होते हैं हमेशा जो आगे लाइफ में बहुत सक्सेस पाते हैं उनका नेचर कैसा होता है वह कभी अपना समय फालतू चीजों में गंवाते नहीं है ओके मतलब किसी को बोलना या फिर गॉसिप करना इसमें वह अपना टाइम वेस्ट नहीं करते किसने क्या नहीं किया है किस को क्या करना चाहिए इसमें यह अपना समय बिताते नहीं है वह खुद पर ध्यान देते कि खुद को क्या करना है हमें क्या करना है इस पर वह ध्यान देते हैं उसी वे में उनका कार्य चालू रहता है काम करने की जगह कभी बातें नहीं बनाते और जो अ जो इंसान बातें बनाते एक्सक्यूज देते हैं वह लाइफ में कभी आगे नहीं जा सकते कि नहीं उसके वजह से मेरा काम रुका उसने वह नहीं किया इसके लिए मेरा यह नहीं हूं यहां से ऐसे जो बातें बनाते हुए जो लोग होते हैं जो हमेशा अपनी खुद की और निगेटिविटी अ कमजोरी छुपाने के लिए दूसरों पर दोष डालते हैं सीधा-सीधा तो यह जो चीज है वह गलत है और ऐसे लोग आगे कभी नहीं जाते वह कभी अच्छे लोगों की एक खासियत होती है वह कभी किसी कि पर बातें नहीं बनाते हैं किसी चीज के लिए ठीक है अब मुझे करना है तो मुझे ही करना है इसमें यह करे वह करे वह इतना ध्यान देखते नहीं है ठीक है वह अभी बातें नहीं बनाते वह खुद का रिस्पॉन्सिबिलिटी खुद लेते हैं ठीक है आजकल करते हुए वह दिन नहीं गंवाते मतलब देखिए जो अच्छे लोग होते हैं जिनको आ लाइफ में कुछ करना होता है वह अभी आपको एक यूज नहीं देंगे आज का काम है वहां जी करेंगे ऐसा कभी नहीं भूलेंगे नहीं मैं कल करूंगा मैं परसों कर लूंगा मैं देख लूंगा ऐसे शब्द वह कभी यूज नहीं करते उनको टाइम का वैल्यू पता होता है कि हर टाइम में वक्त आगे चला जाता है और हम पीछे चले रहते हैं मतलब पीछे चले लेते हैं तो वक्त का उनको ध्यान रहता है और टाइम मैनेजमेंट का बहुत अच्छा होता है यत्न करने में भी जो चीज अ मतलब देखिए कभी-कभी क्या होता है हमें सक्सेसफुल राहों में जब चलते हैं तो कुछ लोग आगे चले जाते और कुछ पीछे रह जाते हैं तो यह डिफरेंस क्यों होता है तो यह होता है क्योंकि कुछ लोग एक समय के बाद काम करने से अपना जुड़ाव नहीं लगते हैं कैसे लगता है नहीं अभी कितना मेरा तो यह काम ही नहीं मैं क्यों करूं तो यह काम से जी चुराने का प्रोसेस होता है मतलब और ज्यादा अगर आप पर वर्क लोड आता है तो यह जो इंसान होते हैं कुछ इंसान तो वह नहीं करते उनको नहीं करना होता है वह चीज पर कुछ लोग होते हैं वह प्रेशर में भी काम करना सीख जाते हैं और एक्चुअल में क्या होता है जब pressure में काम करते हो तो आप कम समय में ज्यादा से ज्यादा चीज सकते हो जो कि आप आराम की लाइफ में नहीं दिखते क्योंकि आपको प्रेशर होता आपको कंपलसरी उसे इतना होता आपका मन हो नहीं आपका मैं तो नहीं हूं और आप देखते हो उस समय में और सीखना यही पहली प्रोसेस है आगे बढ़ने में जितना ज्यादा आप सीखोगे उतना ज्यादा आपको नॉलेज होगा उतना ज्यादा आफ प्रोग्रेस कर पाओगे ठीक है तो अंडर प्रेशर काम करना यह बहुत बढ़िया फील होता है जो सक्सेसफुल लोग होते हैं वह प्रेशर सिचुएशन में कभी हार नहीं मानते कभी काम से जी नहीं चुराते हैं ओके अब हैं नेक्स्ट है का काम को आरंभ करके यह नहीं जो छोड़ते लिखिए अच्छे जो लोग होता है सक्सेसफुल लोग होते पावरफुल और वह कभी काम की शुरुआत करके उस काम को बीच में नहीं छोड़ते हैं वह एस पॉसिबल एस उसको अंत तक लेकर ही जाते हैं फॉर एग्जांपल उन्होंने कोई कार्य हाथ में लिया है और उसमें कुछ विघ्न न आए कुछ प्रॉब्लम आ गया फिर भी वह उनके काम पर डटे रहते हैं एस पॉसिबल एस जिन मतलब जितना उनको सवार ने होता है मैनेज करना पॉसिबल होता है वह 0.1 पर सेंट वे अगर उनके पास चांस होता है उस चीज को थामने के लिए फिर भी वह और इस उठाते हैं और कंटिन्यूटी बना कर रखते हैं इसका बेस्ट एग्जांपल होता है बिजनेसमैन जो अच्छे-अच्छे बिजनेसमैन है उनको कभी-कभी अचानक से इतना बड़ा लॉस्ट होता है फिर भी वह अपना जो चालू किया हुआ कार्य है वह कभी तोड़ते नहीं है उनमें बदलाव आते हैं और लाते हैं वह क्रिएटिविटी आते हैं और अपने कार्य को आगे चलते रहते थे कि प्रॉबल आ जाती है पर उस प्रॉब्लम में भी हम लोग हमारा क्रिएटिव माइंड यूज करके उसमें सोल्यूशन डाल सकते हैं उसको तुरंत बंद करने की कोई जरूरत नहीं होती है थोड़ा ज्यादा हार्ड वर्क लगता है वह कभी उनके काम का अंत नहीं करते जिनका उन्होंने आरंभ किया होता है सामना करके नहीं जो भूल कर मुंह मोड़ते मतलब यह जो इंसान होते हैं जो पावरफुल इंसान होते हैं वह कब भी मून नहीं मोटे के सिचुएशन मतलब हम बोलते हैं वह परिस्थितियों से खराब परिस्थितियों से यह कभी भागते नहीं है उनके पास इधर रास्ता भी होगा तो भी वह नहीं भागेंगे वह उस प्रॉब्लम को पेश करेंगे क्योंकि देखिए लाइफ में ऐसा होता है कि प्रॉब्लम से जितना भागोगे वह इतने ही आपके पीछे से भागते हैं और जब आप उनको ठेर के सॉल्व करते भले आपका वहां पर मेहनत होता है आपका माइंडसेट आपको बनाना मेंटल हेल्थ वहां पर हम आपकी थोड़ी सी खराब हो जाती है और प्रॉब्लम को सॉल्व करना ही उसका एक मात्र उपाय होता थे प्रॉब्लम्स आफ कितना भी भागों वह फिर से आपके सामने आकर खड़े रहते हैं उससे अच्छा आप उसी को वहां पर थोड़ा टाइम देकर सॉल्व करना चाहिए यह जो चीज होती है वह अच्छे लोगों में होती है यह वह कभी भी नहीं जो भूल कर मुंह मोड़ते वह कभी भी अपना मुंह नहीं मोड़ते हैं सिचुएशन से करंट सिचुएशन जो भी है है जो गगन के फूल बातों से व्यथा नहीं तोड़ते संपदा मन के मन से करोड़ों की नहीं जो जोड़ते अब यहां पर देखिए क्या बोला है उन्होंने कि अच्छे जो लोग होते हैं उनको पता होता है कि उनके लाइफ में क्या है और वह क्या कर सकते और क्या नहीं कर सकते हैं कि वह कभी कोई भी चीज बढ़ा चढ़ाकर बोलते ही नहीं है ओके तो यहां पर क्या बोला है लेकिन कुछ लोग होते ना वह काम को काम बहुत कम करते हैं पर बातें बहुत बड़ी-बड़ी कर लेते हैं कि हमें तुम्हारे लिए चांद तारे तोड़ लाऊं कर दूंगा यह जो चीज है जो इंपॉसिबल है इन प्रैक्टिकल लाइफ ठीक है सूख जो गगन के अगन के फूल बात तो मतलब जो गगन की बातें हैं कि मैं अ यह करूंगा चांद-तारे तोड़कर ले आऊंगा यह ऐसे असंभव काम के बारे में यह जो अच्छे इंसान है ना जो सक्सेसफुल लोग है वह कभी बात ही नहीं करेंगे वह ऐसी आलतू फालतू की बात ही नहीं करेंगे जो एक्चुअल में प्रैक्टिकल में इंपॉसिबल है ठीक है अब बोलिए कि मुझे ₹1 ज़माना है एक मत में लेटेस्ट प्रैक्टिकल यह हो सकता है तो वह उस बारे में बोलेंगे यह चांद तारे तोड़ने की बातें नहीं करते हुए आपको कभी भी दिखाई देंगे यह फिल्म ही नहीं होते हैं लाइफ में नैक से संपदा मन से करोड़ों की नहीं है जोड़ते मतलब कि वह अभी देखिए जो अमीर इंसान होता है या फिर यह सक्सेसफुल इंसान होता है वह अपने पैसों का कभी भी गाजा बाजा नहीं करता है कभी भी दिखावा नहीं करता है अगर आपने देखा होगा कि बहुत देखिए डॉक्टर अब्दुल कलाम इतने रीच थे राष्ट्रपति थे हमारे पर कभी भी दिखावा नहीं कुछ नहीं जैसे है वैसे ही उनका अपने अगर किताबे पढ़ी होगी तो आपको उन कितना साधारण जीवन वह जीते थे यह होती है अच्छे इंसान की क्वालिटी वह कभी उसके संपत्ति का दिखावा नहीं करता है ओके और झूठा दिखावा तो बिल्कुल नहीं करता है वह नेक्स्ट है कुछ कार्य और इन्हें अच्छे लोगों को यहां पर कर्मवीर बोला गया है इसके लिए हमारे पोयम का नाम कर्मवीर है नेक्स्ट है ताकत हल को वे कभी नहीं पूछते वहां है कहां व है कहा लेकिन यह जो कर्मवीर लोग होते अच्छे लोग होते हैं वह कभी भी पूछते नहीं कि मुझे क्या करना है मेरा काम का ठिकाना कहां है जहां जो मिलता है काम करते हैं और उसी में वह मास्टर बनने की कोशिश करते हैं मतलब कुछ लोग देखिए होते हैं कि उनको उनके ही फील्ड में काम चाहिए जैसे कि कोई एक और बच्चा होता है इंजीनियरिंग पास करता है तो या फिर और कॉमर्स का बच्चा होता है बीकॉम करता है M करता है तो उसको स्टार्टिंग स्ट्रेच में ही अ डाइरैक्टली उसको इतना अच्छा जॉब से होता है इतनी अच्छी सैलरी चाहिए होती है तो दैट इज नॉट पॉसिबल क्योंकि आपके पास एक्सपीरियंस नहीं है आपको एक्सपीरियंस मिलने के लिए कहां पर तो शुरुआत करनी होगी जहां पर कुछ विशेष नहीं होता वहां पर आपको सैलरी कम होगी पर यही जो चीज है जो आप छोटी-छोटी कंपनियों में छोटे-छोटे ऑफिस में सीखते हो तो वही चीज आपको आगे बीट करते क्योंकि आपको एक्सपीरियंस देती है और कोई भी कंपनी हो वह आपको विदाउट एक्सपीरियंस सैलरी नहीं देती ओके यह बहुत अलग चीज होती है आपके मार्क्स वहां पर काम नहीं करते हैं वह सिर्फ आपका एजुकेशन लेवल बताते हैं पर आपके जो स्किल्स है वह आपके एक्सपीरियंस ही बताता है ओके और एक्सपीरियंस कब मिलेगा जब आप कहां पर तो बेसिक शुरुआत करोगे तो यह जो लोग होते हैं अच्छे लोग या फिर कर्मवीर लोग वह मैं कहां काम करूंगा यह नहीं पूछते उनको जो काम मिलता है वह उनको करना चालू कर लेते हैं ठीक है कर दिखाते हैं असंभव को भी संभव तक इंपॉसिबल को भी पॉसिबल करना यह इन लोगों की आदत होती है पर कौन सा इंपॉसिबल जो एक्चुअल में प्रैक्टिकल वे से नहीं तारे आसमान यह इंपॉसिबल चीज वह नहीं करती क्योंकि वह इंप्रैक्टिकल है वह प्रैक्टिकल की नहीं है ठीक है मुझसे आकर उन्हें पड़ती है जितनी ही कि जितनी ही जहां वे दिखाते हैं नया उत्साह है लेकिन यह लोग इतने खास होते हैं मतलब जिनका स्टेट ऑफ माइंड बहुत अच्छा होता है उनको जितना प्रॉब्लम दोगे ना वह इतने में ज्यादा उत्साह से काम कर पाते हैं एक्चुअल में हम लोग बोलते हैं कि अरे नहीं मेरी लाइफ में तो बहुत सारी डिफिकल्ट यह बहुत सारी प्रॉब्लम है मैं क्या करूं अगर मेरे लाइफ में सब अच्छा चलता होगा तो मैं बहुत अच्छे से आगे कर लेता मेरी विरोध कर लेता यह हम लोग एक्सक्यूज देते हैं एक हमारे मन को खुद के मन को यह सब अच्छा होता तो मैं करता पर देखिए यह जो लोग होते हैं ना कर्मवीर लोग एक्चुअल में बहुत ही ग्रेड होते हैं वह तो कठिन परिस्थितियों में ही ज्यादा व के आते हैं जैसे कि पर एग्जांपल जो सोना होता है वह तो आग में ही ज्यादा चमक उठा है वैसे यह लोग होते हैं यह गलत परिस्थितियों में बुरी परिस्थितियों में अपने आपके हुनर को इतना अच्छे से खूबी से डालते हैं कि वह नॉर्मल सिचुएशन में भी नहीं जितना कर पाते इतने वह कठिन परिस्थितियों में वह कर्क खाते हैं तो यहां पर बोला है वह चीज कि आगे हैं यह लास्ट हमारा सब तरह से अ जितने देश है फूले-फले बुद्धि विद्या धन वैभव के है जहां डेरे डाले वह बनाने से उन्हीं के बन गए इतने भले वह सभी है हाथ से ऐसे सपूतों के पढ़े-लिखे आपको पता है कि हमारा जो देश है या फिर कोई विदेशी इस जग में इस वर्ल्ड में जितने भी कंट्रीज है वह इन्हीं लोगों की वजह से ही ग्रोथ हुआ है डेवलपमेंट हुआ है क्योंकि यही जो लोग है जैसे कि हमारे इंडिया में ऐसे बहुत सारे सपूत है जिन्होंने इंडिया को बनाया ओके पूरे वर्ल्ड में इंडिया अब बहुत ही नॉन कंट्री है इंडिया के बारे में बहुत जगह पर जाना जाता है बहुत हमने नाम कमाया है तो वह अच्छे लोगों के वजह से गूगल हो या फिर फेसबुक हो इतने बड़े-बड़े लेवल पर जो कंपनियां है मतलब जो जितनी कंपनियां है उसमें भी इंडियन जो अ हमारे लोग है वह बहुत बड़े-बड़े पोस्ट पर है जो इंडिया को प्रेजेंट करते हैं तो इंडियन लोगों ने वही जो सबूत है उन्होंने यही जब लाइफ में अप्लाई किया और अपने देश को उन्होंने बहुत ऊंचा लेकर गए ओके जैसे कि हर फील्ड में ऐसा नहीं है फिर सिर्फ एजुकेशनल फ़ील्ड हो जैसे कि मास्टर ध्वनि है उन्होंने क्रिकेट को पूरे वर्ल्ड में इंडिया क्या है वह साबित करके दिखाया यहां पर एक चीज बोली है कि आप विषय आपकी और जो पसंद की चीज है या फिर आप पर पसंद का जो फ्रिल है वह अलग अलग है नो डाउट क्योंकि सब अलग है सबका माइंड प्रोसेस अलग है पर आपको जो चीज सच में दिल में बहुत अच्छे से लगती है आपको इसमें बहुत डेडिकेशन देना चाहिए उसमें बहुत काम करना चाहिए रिसर्च करना चाहिए और आप अपना जो बस्ट है वह आपको देना चाहिए इंडिया अभी बहुत ही और बड़ा प्लेटफार्म है और YouTube है या फिर बहुत अलग-अलग चीजें हैं जहां पर आप अगर सोचने जाऊं तो आपको बहुत सारी चीजें करने को मिल सकती है पर आपको वह करना है और उसमें सबसे इंपोर्टेंट चीज कि कंटिन्यूटी हार्ड वर्क पेशंस प्रॉब्लम पॉजिटिव थिंकिंग यह बहुत इंपोर्टेंट है और यह सब जो चीज है वह आपको इस कविता में सिखाई जाती है क्योंकि आप न्यू जनरेशन हो तो अगर आपके थॉट प्रोसेस को क्लीन नहीं किया तो आप भी अटक जाओगे इस प्रोसेस में कि क्या करना है क्या नहीं करना है तो यह जो पोयम है आप उनको सीखिए मत Note 4 एग्जाम परपस उसको लाइफ में भी अप्लाई कीजिए और यह चीज ध्यान में रखिए क्यों क्या यह स्कूल कॉलेज इस डिफरेंट वर्ल्ड जब आप बाहर निकलते हो तो यह दुनिया बहुत अलग होती है और आपको बहुत पर असली काम करना पड़ता है तो इसके लिए तैयार हुई है और कविता को एंजॉय भी कीजिए एग्जाम परपस के लिए भी और अपने लाइफ के लिए थी तो आए हो आपको यह वीडियो अच्छा लगा होगा नॉलेज एक्स्ट्रा अच्छा लगा होगा तो वीडियो को लाइक करने के लिए मत भूलिए चैनल को सब्सक्राइब कीजिए और ज्यादा से ज्यादा अपने जो फ्रेंड है जो लोकवाणी के है क्योंकि तो वीडियो बहुत कम अवेलेबल होती है तो इसके लिए आपके ही दोस्त होंगे और जो है तो आप अगर अच्छे से उनके साथ शेयर करोगे ग्रुप में व्हाट्सएप ग्रुप में तो ज्यादा से ज्यादा और लोगों तक के पास यह विडियो चला जाएगा और शेयरिंग आईएस केयरिंग तो आई नो अब वह करोगे थैंक यू सो मच फन लविंग में सब वोटिंग में कोई डाउट सूखा तो कमेंट सेक्शन में जाइए और कमेंट कीजिए मिलते हैं नए वीडियो के साथ तब तक के लिए धन्यवाद