हेलो एवरीवन गुड इवनिंग हाउ आर यू ऑल वेलकम बैक टू परचम आई एम रिचा शर्मा हम कर रहे हैं सिक्स मंथली करंट अफेयर्स की रिवीजन सीरीज ध्यान रखिएगा ये रिवीजन सीरीज है डिटेल में आप डेली सीएम में पढ़ते हो मंथली सीएम में पढ़ते हो अब सिक्स मंथ का कंपाइलेशन आपके लिए लाया गया है ताकि जो भी अपकमिंग एग्जामिनेशन है उन सब में आपके लिए रिवीजन में सपोर्ट हो सके सो ये सीए रिवीजन के सेशंस हैं आज हम डिस्कस करेंगे अपॉइंटमेंट को डिस्कस कुछ नहीं करना है याद करना है अपॉइंटमेंट से डायरेक्ट क्वेश्चन बनता है इस पोजीशन पे कौन अपॉइंट्स कौन सी पोजीशन पे पॉइंट हुआ है ठीक है स्टैटिक आज के पोर्शन में हम कवर नहीं करेंगे बिकॉज निमोनिक्स का इस्तेमाल करके मैक्सिमम जितने भी अपॉइंटमेंट मोस्ट इंपॉर्टेंट हैं वो सब मैं आपको यहां पे इस सेशन में याद करवाने वाली हूं ठीक है सेशन लीजिएगा लास्ट में रिवीजन टेस्ट है आपका रिकॉल टेस्ट तो याद करते चलो लास्ट में रिकॉल टेस्ट दो और अपना स्कोर सेक्शन में जरूर मुझे लिख कर के बताना कि मैम सब याद हो गया या नहीं हो गया ठीक है जिन बच्चों ने मेरे साथ तैयारी कर रखी है यानी पढ़ाई करते आ रहे हो आप नो लोगों को पता है हम लोग कैसे पढ़ते हैं जो नए बच्चे हैं इस टेक्निक को इस्तेमाल जरूर से कीजिए और खुद लाभ आइए चलिए चलो सो हम स्टार्ट कर लेते हैं जो भी डिटेल जानकारी मैं बीच-बीच में देती रहूंगी आज के पूरे सेशन का पीडीएफ आपको परचम क्लास in.in याद रखिएगा ये अपनी वेबसाइट है यहां पे मिल जाएगा जिन बच्चों के पास में जिन बच्चों के पास में पीडीएफ बैंक या फिर सीए सब्सक्रिप्शन है जो कि आपने परचम पप से लिया हुआ होगा तो आज के सेशन का पीडीएफ आपको अवेलेबल करवा दिया जाएगा ऑलरेडी आपको काफी सारे सिक्स मंथली कंपाइलेशन वहां दे दिए गए हैं ये सेशन भी मिल जाएगा बाकी बच्चे पर परचम क्लास डॉइन से ले सकते हैं आप लोगों के लिए सिक्स मंथली मैगजीन भी आएगी पर वो 10th ऑफ जुलाई के आसपास तक आएगी तब तक यू कैन मेक यूज ऑफ द सेशन सारे पीडीएफ एक्सेस करने हैं तो इन दोनों में से किसी एक चीज की तरफ मूव कर जाइए बहुत सारे बेनिफिट्स हैं इन सब्सक्रिप्शंस के चलो जी सबसे पहला अपॉइंटमेंट देखेंगे और आपकी सहूलियत के लिए काफी कैटेगरी वाइज असेंबल कर दिया गया है इनको तो पहला अपॉइंटमेंट देखते हैं आ रहा है न्यू प्रसार भारती चेयरमैन का प्रसार भारती जो कि डीडी और हमारा जो आकाशवाणी है उसको मैनेज करता है सो न्यू प्रसार भारती के चेयरमैन बने हैं नवनीत कुमार सैगल जी सैगल जी याद है बहुत पुराने जमाने के सिंगर थे राइट बड़ा स्लो स्लो सा गाना गाया करते थे तो देखिए प्रसार भारती पे प्रसारण होता है ब्रॉडकास्टिंग होती है और किसका ब्रॉडकास्ट किया जा रहा है सैगल जी के गानों का सैगल जी के गानों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ठीक है प्रसार भारती के नए चेयरमैन याद हो गए 4 साल के बाद ये पोजीशन फिल हुई है सूर्य प्रकाश जी लास्ट चेयरमैन थे उनको अब इन्होंने सगल जी ने रिप्लेस किया है तो ये जो डिटेल इंफॉर्मेशन है ना थोड़े बहुत पॉइंट मैंने डाल दिए मोस्ट इंपोर्टेंट आप इसको रेफर कर सकते हो आज के सेशन में हम निमोनिक से पोजीशन और पर्सन का नेम ही याद रखेंगे सहगल जी प्रसार भारती के चेयरमैन चलिए आगे बढ़ेंगे नेक्स्ट अपॉइंटमेंट देखिएगा अगला अपॉइंटमेंट है प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल ऑफ पीआईबी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो सरकार की जो भी खबरें होती हैं पीआईबी आपके आपके पास लेकर के आता है पीआईबी से काफी सारे आर्टिकल हम डेली सीए में भी इनकॉरपोरेट करते हैं राइट सो पीआईबी की प्रिंसिपल डायरेक्टर जनरल मुख्य पोजीशन है कौन संभाल रहे हैं शेफा शरण शैफाली शरण अब देखिए अगर पीआईबी अपनी मनमर्जी करने लग जाए सरकार की सारी पोले बाहर लाने लग जाए तो क्या होगा गड़बड़ हो जाएगी ना तो सरकार थोड़ा शरण में रखती है पीआईबी को कि भाई थोड़ा हमारे गुट में ही रहिएगा ओके सो शरण में रखा हुआ है प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो को सरकार ने ताकि ढंग से इंफॉर्मेशन बाहर दे इधर उधर की बातें ना पहुंचा दे शेफाली शरण शरण से याद रखेंगे हम नेक्स्ट इन्होंने रिप्लेस किसको किया है मनीष देसाई जी को किया है अगला आता है आकाशवाणी न्यूज़ आकाशवाणी न्यूज़ की डायरेक्टर जनरल कौन बनी है मौसमी चक्रवर्ती बनी है मौसमी चक्रवर्ती आकाशवाणी आकाशवाणी हुई है कि मौसम बड़ा खराब रहेगा घर में ही रुकिए बाहर कहीं जाने की जरूरत नहीं है मौसम का लेना देना आकाश से होता है ना आकाश में बादल हैं तो हमको लगता है अच्छा नहीं नहीं मौसम बिगड़ सकता है तो आकाशवाणी न्यूज़ की हेड बनी है मौसमी चक्रवर्ती मौसम से याद रखिएगा कि मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आकाशवाणी हुई है कि भाई घर में रहिए ओके और इन्होंने वसुधा गुप्ता को रिप्लेस किया है नेक्स्ट अब हम आते हैं थोड़े डिफेंस सेक्शन से रिलेटेड और उसके बाद कुछ हमारी जो आर्म फोर्सेस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस हैं उनसे रिलेटेड अपॉइंटमेंट देखेंगे सो एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी जी बने हैं चीफ ऑफ नेवल स्टाफ नेवी के नए चीफ कौन बने हैं नेवी के नए चीफ बने हैं डी के त्रिपाठी जी ताकि जो समुद्री डकैत होते हैं ना वो सब दूर रहे डकैत कहां से आया डी के टी दिनेश कुमार त्रिपाठी जी ठीक है तो दिन में तो पूरी नेवी तैनात रहेगी ही रात में भी डकैतों से दूर रखेगी यह नेवी का काम रहेगा सो दिन से आप थोड़ा दिनेश कुमार त्रिपाठी दिन से भी याद रख सकते हो कि नेवी के दिन पलटने वाले हैं क्योंकि दिनेश कुमार त्रिपाठी जी आ गए हैं और अब डकैत तो बिल्कुल ही दूर रहे ड कत ठीक है याद हो जाएगा आर हरिकुमार जी को इन्होंने सक्ड किया है देन अब ओबवियसली दिनेश कुमार त्रिपाठी जी अगर हेड बने हैं तो वाइस चीफ कोई और बने होंगे वाइस चीफ बने हैं कृष्ण स्वामीनाथन कौन बने हैं कृष्ण स्वामीनाथन अब देखो जो वाइस चीफ है ना नेवी के वो बैठे-बैठे कृष्ण जी की माला जप रहे हैं क्यों क्योंकि चीफ तो डकैतों से जूझ रहे हैं हां डकैत आ गए चीफ नेवी के और ये कृष्णा हे कृष्णा हे कृष्णा कोई डकैत नहीं आए वरना हमारे चीफ को जूझना पड़ेगा सो डकैत और कृष्णा को एसोसिएट करना है और कुछ नहीं करना है डकैत और कृष्ण ये दोनों को किस कांटेक्ट में असोस करना है नेवी के कांटेक्ट में एसोसिएट करना है दोनों नाम याद हो जाएंगे ठीक है जी [संगीत] चलिए आगे बढ़ेंगे और अगला जो अपॉइंटमेंट हमें देखना है वह है वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह जी ने कमांड एस फ्लैग ऑफिसर वेस्टर्न नेवल कमांड की अज्यू कर ली है नेवी की तीन इंपॉर्टेंट कमांड्स होती है उन में से एक जो वेस्टर्न नेवल कमांड है उसके हेड के तौर पर कौन आए हैं संजय जसजीत सिंह संजय जसजीत सिंह तो अब देखो जगजीत सिंह जी का नाम सुना है कभी बड़े पॉपुलर शायर शायर तो नहीं गजल गायक रहे हैं है ना सो जगजीत सिंह जी भी वेस्ट साइड ऑफ इंडिया से ही थे पंजाब वाले साइड से थे तो वेस्टर्न नेवल कमांड वेस्टर्न नेवल कमांड कौन संभाल रहे हैं जगजीत सिंह जी से जसजीत सिंह याद रखिएगा संजय जसजीत सिंह ऑलराइट वेस्टर्न नेवल कमांड इनके अंडर में आएगी सो फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वेस्टर्न नेवल कमांड यह हो गए हैं चलिए यहीं पे पहला क्वेश्चन आपके लिए हेड क्वार्टर कहां है वेस्टर्न नेवल कमांड का जल्दी से राइट डाउन इन द कमेंट सेक्शन कई बार हम डिस्कस कर चुके हैं जब हम डेली करंट अफेयर पढ़ते हैं या जब उससे पहले हम मंथली करंट अफेयर पढ़ा करते थे और इन्होंने किसको सक्ड किया है डी के त्रिपाठी जी को अब ये कहानी थोड़ी घूमी फिरी है सो इसलिए छोड़ दीजिए डी के त्रिपाठी जी और वेस्टर्न कमांड के जो चीफ थे इन्होंने अपनी जगह अदला बदली की एंड दिस इज हा लंबी कहानी चली है छोड़ दीजिए इसको इतना याद रखिए कि संजय जसजीत सिंह जी ने अज्यू किया है फ्लैग ऑफिसर कमांडर इन चीफ वेस्टर्न नेवल कमांड के ठीक है चलिए वाइस एडमिरल अब हम सदर्न नेवल कमांड की बात कर रहे हैं कोची में हेड क्वार्टर्ड है लिखा हुआ है यहीं पे सो कोची में हेड क्वार्टर सदर्न नेवल कमांड के हेड कौन बने हैं वी श्रीनिवास वी श्रीनिवास वी ही होता है ना साउथ साइड इंडिया का सो सदर्न नेवल कमांड वी श्रीनिवास जी के हाथ में आई है बस इतना ध्यान रखना है आगे बढ़ते हैं नेक्स्ट आते हैं अब हम आर्मी पे नेवी के इंपॉर्टेंट अपॉइंटमेंट हो गए आर्मी आर्मी को मिले हैं अपने नए चीफ 30th आर्मी चीफ कौन बने हैं जी उपेंद्र द्विवेदी जी बने हैं जनरल उपेंद्र द्विवेदी तो ये तो सीधा याद कर सकते हैं बड़ा इंपॉर्टेंट सा अपॉइंटमेंट है और अभी रिसेंटली हुआ है इंपॉर्टेंट से भी ज्यादा रिसेंटली हुआ है इसलिए मुंह पे चढ़ा हुआ होना ही चाहिए सो उपेंद्र द्विवेदी जी आर्मी चीफ बने हैं नए और इन्होंने मनोज पांडे जनरल मनोज पांडे को सक्सीडेंस राजा सुभ्रमण्य जो है वह वाइस चीफ आर्मी स्टाफ के बने सो आप देखिएगा कि आर्मी की सबसे अप पोजीशन आर्मी की सबसे अप पोजीशन कौन सी होती है चीफ की होती है अप उपेंद्र डी कर लीजिए अप से एक्चुअली उपेंद्र का अप ले रही थी मैं उपेंद्र द्विवेदी है ना तो आर्मी की सबसे अप पोजीशन होती है चीफ की उसपे अप से उपेंद्र द्विवेदी जी आए हैं और उसके नीचे वाली पोजीशन भी कोई कम नहीं है उस पर भी राजा बैठा हुआ है सो वाइस चीफ जो है आर्मी के वो भी किसी राजा से कम नहीं है क्योंकि राजा सुब्रमण्य हैं वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ गॉट इट चलिए आगे बढ़ेंगे देखिए फटाफट फटाफट एक एक मिनट का खेल है याद करते चलिए आगे बढ़ते चलिए बाकी आपको जो स्टैटिक वगैरह करनी होती है एडिशनल इंफो चाहिए होती है वो आपके मंथली करंट अफेयर में दी हुई होती है आपके डेली करंट अफेयर में दी हुई होती है सो वहां से आप रेफर कर सकते हो या जब आपको सिक्स मंथली मैगजीन मिलेगी वहां से रेफर कर सकते हो और इसके अलावा सिक्स मंथली सीए के अंदर एक और सेशन मैंने आपका ले लिया है बुक्स एंड ऑथर्स पे बुक्स एंड ऑथर्स तो आपको प्लेलिस्ट मिल जाएगी 2024 सिक्स मंथली करंट अफेयर की वहां जाके ये सेशन आप चाहो तो देख सकते हो अगर नहीं देखा है और रिसेंटली मैंने आपके कैबिनेट मिनिस्टर्स को भी निमोनिक से याद करवाया था वो करंट जीके फोल्डर में मिल जाएगा प्लेलिस्ट में वहां से देख सकते हैं चलिए लौट आते हैं सो अगला जो अपॉइंटमेंट आ रहा है वो एनडीए से आ रहा है नेशनल डिफेंस अकेडमी से रिलेटेड उसके हेड बने हैं गुरुचरण सिंह नेशनल डिफेंस अकेडमी अकेडमी सो जब कभी भी अकेडमी होगी कोई ना कोई गुरुजी होंगे जो सिखा रहे होंगे और सब उनके चरण पकड़ रहे होंगे गुरुजी अच्छा सिखा दो क्योंकि हमको मिलिट्री में जाना है ठीक है सो नेशनल डिफेंस अकेडमी के नए कमांडर उनकी नई कमांड किसके हाथ में दी गई है एनडीए की वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह जी के हाथ में दी गई है वाइस एडमिरल गुरुचरण सिंह अजूम अपॉइंटमेंट ऑफ कमांडेंट नेशनल डिफेंस अकेडमी जो कि पुणे के अंदर है अभी चिंता मत कीजिएगा कि मैम रिवाइज नहीं हो रहा याद रहेगा नहीं रहेगा लास्ट में रिकॉल टेस्ट लेंगे ठीक है अपना स्कोर आप मुझे लिख करके बताओगे बस अभी फोकस करो जो भी मैं बताती जा रही हूं उसको कनेक्ट करो ओके और अगर पिक्चर दिखा सकते हो दिमाग में तो दिखा लो बहुत अच्छा रहेगा नेक्स्ट अपॉइंटमेंट के लिए अब हम चलते हैं पहली महिला डीजीपी मेघालय की मेघालय हमारा जो नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट है मेघालय उसको पहली वुमन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस मिली है और क्या नाम है इ द शशा नोग्रा इ द शशा नो ग्रंग शीशा ले लो यहां से शीशा सो मेघालय की जो डीजीपी है वो एकदम शीशे में देख के बोल रही है वाह फर्स्ट वुमन डीजीपी ऑफ मेघालय वेरी नाइस ओके और शीशे पे उनके उनका जो शीशा है ना उसपे इमेजिन कर लीजिए मेघ मेघ की डिजाइन है और यह क्या है यह शीशा है बस इससे आपको याद रह जाएगा मेघालय की फर्स्ट महिला डीजीपी शीशा से ध शीशा इतना ही हिंट चाहिए होता है फर्स्ट वुमन एवर टू बिकम अ डीजीपी इन नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स आल्सो नॉट जस्ट मेघालय एनी नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट अब हम आते हैं कुछ इंपॉर्टेंट सीपीएफ सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्सेस जो होती हैं हमारी उनसे रिलेटेड कुछ एक अपॉइंटमेंट देखते हैं नेशनल रिटी गार्ड नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के चीफ नलिन प्रभात जी नलिन प्रभात नेशनल सिक्योरिटी गार्ड जो कि काउंटर टेररिज्म से रिलेटेड हमारी यूनिट होती है टेररिस्ट के खिलाफ काम करती है तो टेररिस्ट देखो अधिकतर प्रभात में अटैक करते हैं क्या प्रभात यानी सुबह ना ना ना रात को करेंगे तो लेकिन हमने जो नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की टॉप मोस्ट पोजीशन है वो प्रभात नाम से व्यक्ति को दिए कि टेररिस्ट जो रात में सारी बदमा बाशी करते हैं ना उनके लिए प्रभात बनकर आएंगे नलिन प्रभात जी प्रभात यानी सुबह बनके अंधेरा मिटाए टेररिज्म खत्म करेंगे कौन आएंगे प्रभात जी आएंगे सो प्रभात जी को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का चीफ यानी डायरेक्टर जनरल अपॉइंटमेंट सिंह चौधरी जी वो इस पोजीशन को एडिशनल होल्ड कर रहे थे क्योंकि इस पोजीशन प कोई आया नहीं था सो यहीं पे एक और चीज हमको समझ में आ गई जो अभी मैं बता भी दूंगी सशस्त्र सीमा बल से रिलेटेड अपॉइंटमेंट भी अभी हम देखेंगे चलिए नो प्रॉब्लम रश्मी शुक्ला जी पे आते हैं तब तक महाराष्ट्र की पहली वुमन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीजीपी सो अभी हमने मेघालय की देखी थी अब हम महाराष्ट्र की देख लेते हैं थोड़ा सा मैप विजुलाइज कर लिया करो जैसे मेघालय की जब हमने डीजीपी देखा तो मेघ देख लिए या नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट देख लो मेघालय त्रिपुरा के जस्ट ऊपर आसाम के जस्ट नीचे वाला और वहां पे शीशा तो इधर शीष नगराम हो गई अब हम महाराष्ट्र की डीजीपी की बात कर रहे हैं पहली महिला डीजीपी महाराष्ट्र की महाराष्ट्र दिग्जा पिक्च पे गोवा के जस्ट ऊपर तो रश्मी शुक्ला जी रश्मी शुक्ला शुक्ला जी शुक्ला जी शुक्ला जी तो बड़ा कॉमन सा नेम हो जाता है रश्मी शुक्ला ऐसे भी याद हो जाएगा हो जाएगा ठीक है नहीं तो आरएस ले लो रिचा शर्मा भी आरएस है रश्मी शुक्ला भी आरएस है महाराष्ट्र की डीजी भी बना दो मुझे आर एस रश्मी शुक्ला जी ओके अगला अपॉइंटमेंट हम देखते हैं किसका है सशस्त्र सीमा बल का सशस्त्र सीमा बल नेपाल वाली साइड जो सीमा है उसकी रक्षा करने का काम ये होता करती है दलजीत सिंह चौधरी अपॉइंटेड डायरेक्टर जनरल ऑफ सशस्त्र सीमा बल यहां से हिंट आप ले सकते हो सीमा सीमा यानी हमारे बॉर्डर अ कुछ एक क अच्छा क्वेश्चन पूछ ही लेती हूं बताइए एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल कौन से कंट्रीज के बॉर्डर पे तैनात होती है कौन से कंट्रीज के बॉर्डर को इंडिया में हमारे बॉर्डर को कौन से कंट्रीज से जो लगते हैं उनको प्रोटेक्ट करने का काम करती है एसएसबी सारे बॉर्डर्स पे काम नहीं करती जैसे कि आप वेस्टर्न फ्रंटियर पे पाकिस्तान बॉर्डर की बात करो तो एसएस भी काम नहीं करती वहां पे ठीक है वहां पे बीएसएफ काम करेगी एसएसबी कौन से बॉर्डर्स पे काम करती है ये आप मुझे लिख के बताएंगे दलजीत सिंह चौधरी जैसे नेपाल मैंने एक एग्जांपल आपको दे दिया और कंट्री का नाम बताइएगा तो नेपाल बॉर्डर पे सशस्त्र सीमा बल ने सबका दिल जीत लिया ओके एसएसबी सबका या सशस्त्र सीमा बल सीमा ने सबका दिल जीत लिया नहीं तो दलजीत दलजीत दुसान ले लीजिए राइट उनको लगा दीजिए एसएसबी के अंदर हेड बस बड़ा पिक्चर फुल हो गया हो गया दलजीत दुसंज देखना है उनके बहुत सारे सोंग्स पॉपुलर है तो देख लीजिए जो हमारी सीमाएं हैं वहां पर वो पहरा दे रहे हैं गाना गाते गाते बढ़िया से या फिर जो हमारे दलजीत सिंह चौधरी जी हैं वो उन्होंने कमान संभाल रखे और सबका दिल जीत लिया है क्लियर ओके आगे बढ़ेंगे अनुराग अग्रवाल जी को हेड ऑफ पार्लियामेंट सिक्योरिटी अपॉइंटमेंट की सुरक्षा इनके हाथ में है तो पार्लियामेंट की सुरक्षा तो डबल ए कैटेगरी की होनी चाहिए ना है ना बी कैटेगरी की सी कैटेगरी की पार्लियामेंट सुरक्षा थोड़ी हो सकती है ए एक कैटेगरी की पार्लियामेंट सुरक्षा होनी चाहिए यानी अनुराग अग्रवाल जी के हाथ में ही देंगे हम राइट फाइन आगे बढ़ते हैं सदानंद वसंत दाते यह डेट नहीं है हां दाते है ये सदानंद वसंत दाते जी को डायरेक्टर जनरल बनाया है निया का निया व्हाट इज दिस निया नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अब जैसे ही इन्वेस्टिगेशन चालू होती है ना सबके आनंद खत्म और सब दाता को याद करते हैं हे दाता गड़बड़ी पकड़ी ना जाए तो सदानंद वसंत दाते दा डांट डांट पड़ती है ऐसे भी कर सकते हो कि घर में जब कभी भी इन्वेस्टिगेशन होती है हां भाई कितनी गड़बड़ियां की है तुमने नहीं नहीं कुछ नहीं किया आप चेक कर लो और जैसे ही चेक करते हैं इन्वेस्टिगेशन होती है फिर जो डांटे पढ़ना चालू होती है मम्मी से पापा से तो ऐसे डांटे से भी दाते याद रख सकते हो सदानंद में रहने वाले व्यक्ति की डांटे पढ़ रही हैं क्यों क्योंकि इन्वेस्टिगेशन एजेंसी आ गई है नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मम्मी होती है घर पे तो है ना पियूष आनंद जी को अपॉइंट्स नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स जहां कई भी त्रासदी होती है आपदा आती है भूकंप आ गया अर्थक्वेक आ गया एटस बाढ़ आ गई तो पियूष आनंद जी का नाम आएगा ओके कि अब क्या करें पीयू पीयू कॉल करिए बुलाइए कि पीयूष आनंद जी यहां पे आनंद खत्म हो गया है क्योंकि अर्थ कोक आ गया है बाड़ आ गई आइए आनंद को वापस लाइए या फिर आनंद मूवी याद है आनंद मूवी के किरदार अगर याद है अगर आप पुरानी फिल्म के शौकीन है तो उनको इमेजिन कर सकते हैं आनंद जो किरदार था वो एनडीआरएफ के हेड हैं राइट नहीं तो पीयू पीयू से क्या कर सकते हो पीयू पीयू पपीहा ले सकते हो जहां पर भी एनडीआरएफ नेशनल डिजास्टर होता है वहां पपीहे रख दिए जाते हैं बुला दिए जाते हैं कि थोड़ा काम माहौल हो जाए तो पीयू कुल मिला के पीयू या फिर आनंद दोनों में से कुछ भी लेकर आप एनडीआरएफ को याद कर सकते हो ठीक है सिंपल हो जाएगा काफी अनुराग कुमार अभी देखिए अनुराग अगरवाल जी ए ए तो पार्लियामेंट्री सिक्योरिटी के हेड थे अब हम अनुराग कुमार जी की बात कर रहे हैं इनको जॉइंट र सीबीआई का अपॉइंट्स गन उनके एक डायरेक्टर पहले ही थे कौन थे भाई प्रवीण सूद अभी भी है प्रवीण सूद अब प्रवीण सूत जी के साथ में कौन आ गए हैं अनुराग कुमार ए के अनुराग कुमार जी को भी बुला दिया गया है प्रवीण सूत जी के साथ में एे ओके सो अनुराग कुमार जी को सीधे याद करना पड़ेगा एके 47 से चाहो तो कर लो कि सीबीआई के जो एक डायरेक्टर है वो तो बड़े प्रवीण है है ना बड़े प्रवीण है कुशल है और दूस के पास एे 47 है कि सीधे बता दो क्या गड़बड़ की है नहीं तो अब एके 47 निकालनी पड़ेगी जॉइंट डायरेक्टर सीबीआई के एे 47 ओके कैसे याद रखेंगे अनुराग कुमार अनुराग कुमार नेक्स्ट राहुल सिंह अपॉइंटेड न्यू सीबीएसई चीफ देखो ज्यादातर ना नाम याद रखने में प्रॉब्लम कहां आती है जब कॉमन नेम्स होते हैं बड़े कॉमन से नेम है अब ये राहुल सिंह है क्या निमोनिक बनाओगे अनुराग कुमार जी क्या निमोनिक बनाओगे लेकिन यहीं पे अगर इधर शीशा थी तो शीशा निकल गया था राइट तो ऐसे नेम्स में ज्यादा कंफ्यूजन होता है एनी विच वेज करने की कोशिश करेंगे राहुल सिंह राहुल ना काफी सारी मूवीज में शाहरुख खान का नेम होता है या तो राज होता है या राहुल होता है तो राहुल कुछ कुछ होता है में राहुल था क्या नेम शायद वही था तो राहुल सिंह को देख लीजिए न्यू सीबीएससी के चीफ बना दिया या कोई ना कोई राहुल मिल जाएगा घर में परिवार में दोस्तों में मिल ही जाएगा राहुल गांधी जी ले लीजिए ओके राहुल गांधी जी को बना दो सीबीएससी का चीफ असली में मत बना देना निमोनिक दे रही हूं सिर्फ निमोनिक दे रही हूं सीबीएसई चीफ सेंट्रल ब्यूरो बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और ये निधि चिब्बर को रिप्लेस या सक्सीडेंस मेंट आया था तो इस तरह से हमने डाल दिया है ये अपॉइंटमेंट है डायरेक्टर जनरल ऑफ नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के डायरेक्टर जनरल कौन बने हैं राजीव कुमार मितल राजीव कुमार मितल जी सो सारी गंदगी मिट जाए यह मितल नहीं है मितल है सारी ग गंदगी मिट जाए के लिए मितल जी को लाया गया है नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा के डायरेक्टर जनरल मिट जाए मितल ओके चलो नाइमा खातून को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की पहली महिला वाइस चांसलर बनाया गया है फर्स्ट वुमन वाइस चांसलर ऑफ एएमयू अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कौन बनी है नायमा खातून सो एएमयू को नई मां मिली है हां पहली बार कोई फीमेल वाइस चांसलर बनी है ना सो एएमयू को नई मां मिली है नायमा खातून बड़ा प्यारा सा एसोसिएशन बन गया 5 साल के लिए आई हैं ओके आगे चलेंगे गवर्नमेंट अपॉइंट्स ए एस राजीव एस सीवीसी सेंट्रल विजिलेंस कमिश्नर जो हैं हमारे इंडिया के वो कौन बने हैं ए एस राजीव जी बने हैं ए एस राजीव खुद ही करना पड़ेगा इसके लिए कोई नि मानिक नहीं है मेरे पास ओके ए एस राजीव अगर यह रिवीजन क्वेश्चन में आ जाएगा तो इसम मैंने कोई सपोर्ट नहीं किया आपका ये आप खुद ही याद रखिए राज से याद करना चाहोगे कुछ राज नाम तो सुना होगा सेंट्रल विजिलेंस कमिशनर यानी कि सतर्कता आयुक्त जो है वह अपॉइंट्स हम आते हैं अ सीईसी सीईसी तो नहीं इलेक्शन कमीशनर इलेक्शन कमीशन के दो नए इलेक्शन कमीशर्स अपॉइंट्स कमीशन ने दो नए इलेक्शन कमीशर्स अपॉइंट्स कुमार सुख और ज्ञान इलेक्शन कमीशन ने अपने अंदर लाए थे अभी जो इलेक्शन हुए थे उसके चलते सुख और ज्ञान इलेक्शन कमीशन सुखबीर सिंह संधू जी पंजाब से और ज्ञानेश कुमार जी केरला से इलेक्शन कमिशनर के तौर पे अपॉइंट्स कमिश्नर का नाम बड़ा सिंपल सा सवाल है चीफ इलेक्शन कमिश्नर का नाम क्या है नेक्स्ट देखेंगे किशोर मकवाना जी ने चार्ज अज्यू किया है एस चेयरमैन ऑफ नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट के नए चेयरमैन कौन बने ने हैं किशोर मकवाना किशोर मकवाना अब आप कैसे याद रख सकते हैं नेशनल कमीशन शेड्यूल कास की चल रही है और एक व्यक्ति आप बड़े मजे से कोई कमीशन में पार्टिसिपेट नहीं कर रहा डिस्कशन में ब मजे से किशोर कुमार के गाने गाए जा रहे है बोले आप करो नेशनल कमीशन ऑन शेड्यूल कास्ट हम तो किशोर दा के गाने बजाएंगे सो किशोर कुमार के गाने कहां बज रहे हैं नेशनल कमीशन ऑन शेड्यूल कास्ट की मीटिंग में बज रहे हैं किशोर मकवाना याद हो जाएंगे जस्टिस ए एम खानविलकर जी नए लोकपाल चेयरमैन बने हैं कंट्री के लोकपाल या लोकपाल चेयरमैन अदला बदली में बोल दिया जाता है वैसे लोकपाल तो एक बॉडी है और उसके जो हेड है उनको लोकपाल चेयरमैन कहा जाता है सो नए लोकपाल चेयर पर्सन कौन बने हैं ए एम खानविलकर जी ए एम खानविलकर लोकपाल आप लोकपाल बैठ जाती है एएम में एकदम सुबह-सुबह ओके और कौन लीड कर रहे हैं खान साहब लीड कर रहे हैं हमारे तो एक खान साहब को पिक्चराइज कर लो कोई से भी बढ़िया से गली मोहल्ले के खान साहब ले लीजिए टिपिकल से सिर पे टोपी पहनी हुई है लंबी सी दाढ़ी है खासा बैठ गए एकदम लोकपाल लगा के कब एएम एकदम सुबह-सुबह एकदम सुबह-सुबह ठीक है पिक्चर बन गया आप बोल रहे हो क्या आंख भी नहीं खुलती उससे पहले लोकपाल लग जाती है आपकी वैसे लोकपाल क्या होता है अगर किसी भी तरह से कोई भी आरोप लगे हुए होते हैं और उनकी जांच करनी होती है गवर्निंग गवर्नेंस से रिलेटेड लोगों पे सरकार से रिलेटेड लोगों पे तो लोकपाल पिक्चर में आता है ओके करप्शन के अगर चार्जेस लगे हुए होते हैं चलिए झारखंड के गवर्नर सीपी राधाकृष्णन जी ने एडिशनल रिस्पांसिबिलिटी ली तेलंगाना और पुडुचेरी की क्यों भाई तेलंगाना और पुडुचेरी में तेलंगाना की जो गवर्नर थी तमिल शही सुंदर राजन उन्होंने रिजाइन कर दिया था और वही पुडुचेरी की लेफ्टनंट गवर्नर के तौर पर भी काम कर रही थी सो सीपी राधा कृष्णन जी जो कि झारखंड के गवर्नर हैं इन्होंने एडिशनल रिस्पांसिबिलिटी ली है तो झारखंड के गवर्नर याद करने झाड़ियों में देखो इतनी बड़ी राधाकृष्ण जी की मूर्ति मिली आपको आप बोल रहे वाह यार बढ़िया झाड़ियां बढ़िया साफ कर रहे थे इतनी बड़ी राधाकृष्ण जी की मूर्ति मिली तो झारखंड के गवर्नर हैं सीपी राधाकृष्णन इन्हीं को तेलंगाना और पुडुचेरी का भी तेलंगाना की रिस्पांसिबिलिटी और पुडुचेरी की रिस्पांसिबिलिटी भी मिल गई है ओके चलिए नेक्स्ट लेते हैं अब हम थोड़ा सा हाई कोर्ट्स की तरफ घूम के आते हैं सो जस्टिस एनवी अंजरिया अंजरिया अंजार सो एनवी अंजार जी ने ओथ लिया है 34th चीफ जस्टिस ऑफ कर्नाटका हाई कोर्ट अंजार जी अंजार जी कहां के चीफ जस्टिस बने कौन सी हाई कोर्ट के कर्नाटका हाई कोर्ट के ओके सो अ एक नाटक चल रहा है यानी ड्रामा चल रहा है स्टेज के ऊपर और नो वे मैं नहीं जा रहा भाई मैं नहीं जा रया मुझे स्टेज फ्राइट है अजारिया से आप जरिया मैं नहीं जरिया स्टेज पे मैं नहीं जरिया नाटक में पार्टिसिपेट करने क्यों नो वे नो वे मैं नहीं जरिया अनज िया क्यों मुझे स्टेज फाइट है बहुत तगड़ी ऐसे करके आप याद रख सकते हैं कर्नाटका कैसे आया नाटक करने जाना करना नाटक स्टेज प पे एवरीबॉडी इज वेटिंग नो वे मैं नहीं जा रया मुझे स्टेज फ्राइट हो रही है तो अंजार जी कर्नाटका हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपॉइंट्स गहलोत जी जो हैं गवर्नर कर्नाटका के उन्होंने ओथ एडमिनिस्टर करवाई इनको नेक्स्ट हम आते हैं पहली महिला चीफ जस्टिस उत्तराखंड हाई कोर्ट की कौन बनी कौन बनी आंसर इज ऋतु बहारी जी जस्टिस ऋतु बहारी जी ने ओथ ली एज द फर्स्ट वुमन चीफ जस्टिस ऑफ उत्तराखंड हाई कोर्ट उत्तराखंड जिसे देवभूमि कहा जाता है सो मंदिरों अंदर ही नहीं अब कोर्ट के अंदर भी आपको देवी देखने को मिलेंगी है ना या मंदिर के अंदर ही नहीं मंदिर के बाहर भी आपको देवी देखने को मिलेंगी बाहर से बाहर ही याद रख लीजिएगा देव भूमि में मंदिर के अंदर तो आपको देवियां दिखती ही है अब मंदिर के बाहर भी आपको देवी दिखेंगी कौन ऋतु बहारी जो कि कोर्ट को लीड करेंगी सो ऋतु बहारी जी और इनको ओथ दिलाई जनरल गुरमीत सिंह जी ने जस्टिस विनय बिश्नोई विजय बिश्नोई सॉरी नॉट विनय जस्टिस विजय बिश्नोई सोनन चीफ जस्टिस ऑफ गोहाटी हाई कोर्ट गोहाटी हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने विजय बिश्नोई तो गौ को विश नई नहीं नहीं नहीं गौ को विश नहीं दे सकते नो नो नो नो नो ठीक है तो गौ को विषन तो बिश्नोई जी विजय बिश्नोई बने हैं गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस याद रहेगा गुलाबचंद कटारिया जी ने ओत एडमिनिस्टर करवाई फिर मेघालय हाई कोर्ट की बात करते हैं जस्टिस एस वैद्यनाथन चीफ जस्टिस ऑफ मेघालय हाई कोर्ट बने हैं मेघ ले और वैद्यनाथन जी तो वैद्य जी ने बिल्कुल मना कर रखा है मेघ आएंगे तो आप बिल्कुल बाहर नहीं निकलोगे तबीयत खराब हो जाती है आपकी मेघ आएंगे तो घर में बैठिए मेघालय के चीफ जस्टिस हाई कोर्ट के सो वैद्य जी ने मना किया हुआ है मेघ आने पे बिल्कुल घर में बैठ जाइएगा बीमार हो जाते हो सो मेघालय एस वैद्यनाथन जी और फागू चौहान जी ने शपथ दिलवाई है उसके अलावा कुछ और चीफ जस्टिस बने हाई कोर्ट के जैसे कि ओडिसा ओडिसा हाई कोर्ट के चंद चक्रधारी शरण सिंह चक्रधारी शरण सिंह चक्र होता है ना उड़ जाता है ना उड़ करके जाता था ना विष्णु जी का चक्र तो चक्रधारी उड़ीसा याद हो जाएगा अरुण भंसाली जी बने हैं चीफ जस्टिस इलाहाबाद हाई कोर्ट के अरुण भंसाली जी से संजय लीला भंसाली और इलाहाबाद में कर रहे होंगे शूटिंग या फिर अल्लाह के ऊपर कोई शूटिंग कर रहे होंगे कोई पिक्चर बना रहे हैं बढ़िया सी सो संजय लीला भंसाली जी इलाहाबाद हाई कोर्ट से एसोसिएट कर लीजिएगा या अल्लाह क्या पिक्चर बनाई है संजय लीला भंसाली जी ने थोड़ी ओवर एक्टिंग कर रही ताकि याद रहे ठीक है देन मनेंद्र मोहन श्रीवास्तव जी राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अपॉइंटमेंट और एमएमएस आ गया जी सामने के मनेंद्र मोहन श्रीवास्तव जी का कोई एमएमएस चल रहा है और वो राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बना दिए गए हैं सॉरी बिल्कुल भी हम डिस स्पेक्ट नहीं करना चाह रहे हैं किसी भी सीजीआई को सिर्फ याद कराने के लिए थोड़े से हिंट दे रही हूं ठीक है चलिए आगे बढ़ेंगे अब हम आते हैं जीएसटी एपलेट ट्रिब्यूनल पे और पहली बार उसके प्रेसिडेंट अपॉइंट्स एंड सर्विस टैक्स एलेट ट्रिब्यूनल कोई भी अगर समस्या जीएसटी से रिलेटेड है तो यहां पे शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है और ये लोग वो केसेस हैंडल करते हैं पहले प्रेसिडेंट इसके बने हैं संजय कुमार मिश्रा संजय कुमार मिश्रा कोई आपके पास अगर शिकायत लेके आए तो एकदम भड़क के रूडली जवाब दोगे मिश्री जैसा मीठा बोलोगे क्या करोगे मिश्री जैसा मीठा बोलोगे और पता है कौन बोल रहा है मिश्री जैसा था संजय दत्त इमेजिन करो संजय दत्त को बैठे हुए हैं सामने कोई बैठा है बोले हां हमारे जीएसटी के अंदर य एक्स्ट्रा चार्जेस लगा दिए गए हैं वो सब बोले अरे कोई बात नहीं मैं हूं ना मैं करता हूं तो संजय दत्त को इमेजिन कर लीजिए बड़े मिश्री जैसा मीठा मठा बोल रहे हैं जीएसटी अपीलेट ट्रिब्यूनल के प्रेसिडेंट के तौर पे और इनको एडमिनिस्टर ओथ किसने करवाई निर्मला सीतारमन जी ने ठीक है चलिए फिर हम आते हैं कपिल सिब्बल जी पे वेरी वेल नोन फेस सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ये फोर्थ टाइम अ अपॉइंटमेंट है आपकी नजर पेश है लेबनीज जज हैं नवाफ सलाम नवाफ सलाम ही जज बीन इलेक्टेड एज आईसी जेज न्यू प्रेसिडेंट इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के नए प्रेसिडेंट कौन बने हैं नवाब सलाम जी बने हैं तो जब भी कोई आईसीजे में जाएगा ऐसे याद कीजिएगा कि जाते ही अपना केस रखने से पहले सलाम सलाम तो सलाम साहब याद रह जाएंगे आपको नवाब सलाम आईसीजे अच्छा यहीं पे बता दीजिए एक इंडियन जज भी आईसीजे में जज के तौर पर काम कर रहे हैं उनका नाम जल्दी से बताएंगे ठीक है चलिए राइट डाउन हिज नेम नेक्स्ट अपॉइंटमेंट पे आते हैं गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने 16 फाइनेंस कमीशन बनाई और उसके चेयर पर्सन डॉक्टर अरविंद पनगड़िया जी को बनाया है ओके 16 फाइनेंस कमीशन पानी का बिल पनगड़िया जी पानी पानी से कर सकते हो कि भाई पानी भी मुफ्त में नहीं मिलता है पानी के लिए भी फाइनेंस मांगता है सो पनगड़िया जी वैसे तो वैसे याद रह जाएंगे अरविंद पनगढ़िया फिर भी नहीं रहे तो पानी हो चाहे गाड़ियां हो पानी हो चाहे गाड़ियां हो सबके लिए फाइनेंस मांगता है साहब सो ऐसे याद करिएगा फाइनेंस कमीशन का वैसे काम क्या है फाइनेंस कमीशन का काम है कि जो भी टैक्सेस कलेक्ट होते हैं वो सेंटर में कितने बांटने हैं स्टेट में कितने बांटने हैं इसकी जो रिकमेंडेशन होती है यह फाइनेंस कमीशन देता है ठीक है चलिए पनगड़िया जी हो गए आगे चलते हैं चंपई सोरे चंपई सोरेन झारखंड के नए चीफ मिनिस्टर बने हैं सो चंपई सोरेन हेमंत सोरेन जी ने रिजाइन कर दिया था और चंपई सोरेन नए सीएम बन गए हैं झारखंड के सो झाड़ियों में चंपा के फूल चंपा के फूल देखें कभी बड़े प्यारे होते हैं वन ऑफ माय फेवरेट फ्लावर्स चंपा के फूल इस तरह के फ्लावर्स होते हैं और यहां यहां तक येलो येलो कलर होता है बहुत भीनी भीनी सी स्मेल होती है ब्यूटीफुल पास में होती है पेटल्स इतनी दूर नहीं होती है सो चंपा झाड़ी के अंदर चंपा के फूल खिले हुए हैं और वहीं से राधाकृष्ण जी की मूर्ति निकाली आपने तो आपको चंपा सोरेन भी याद हो जाएंगे और अ राधाकृष्णन जो कि गवर्नर हैं झारखंड के वोह भी याद रहेंगे ठीक है बीजेपी नायाब सिंह सैनी हरियाणा के नए सीएम बने हैं हरियाणा के नए चीफ मिनिस्टर कौन बने हैं बने हैं नायाब सिंह ओके चलिए अब मुझे बता दीजिए कौन पहले सीएम थे नायाब सिंह जी ने किसको रिप्लेस किया है नायाब सिंह हैज रिप्लेस हूम एज दी सीएम ऑफ हरियाणा इनके पहले कौन थे सीएम हरियाणा के नायाब सिंह जी कैसे याद रखें देखिए कोई भी चीज आज की तारीख में अगर हरी है हरियाणा हरा एनीथिंग व्हिच इज ग्रीन टुडे इज वेरी नायाब बहुत नायाब है ना वो चीज क्योंकि ग्रीन एनर्जी ग्रीन फ्यूल ग्रीन अर्थ सब कुछ ग्रीन हम हमें ग्रीन बहुत नायाब लग रहा है आजकल तो बस हरियाणा के जो सीएम है वो भी बड़े नायाब हैं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से आए हैं और बंड भंडारू दत्तात्रेय जी ने ओथ दिलवाई फिर हम आते हैं अ क्रिकेट से रिलेटेड कुछ अपॉइंटमेंट के ऊपर सो जय शाह ही हैज बीन अपॉइंटेड एसीसी चेयरमैन फॉर द थर्ड सक्सेसिव ईयर लगातार तीसरी बार एसीसी यानी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन किसे बनाया गया है जय शाह को बनाया गया बीसीसीआई के सेक्रेटरी भी है ठीक है जी चलिए इनको तो याद करने की जरूरत है नहीं मोटा भाई के सुपुत्र हैं देवेंद्र झाझरिया बिकम न्यू प्रेसिडेंट ऑफ पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया इंडिया की पैरालंपिक कमेटी जो है पैरा ओलंपिक्स में जो पूरा देखरेख करती है सो पैरालंपिक कमिटी के प्रेसिडेंट देवेंद्र झाझरिया जैवलिन थ्रो करते हैं और जैवलिन थ्रो के अंदर गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं दो बार पैरालंपिक्स में फिर नेक्स्ट अपॉइंटमेंट देखेंगे फॉर्मर रेसलर नरसिंह यादव इनको इलेक्ट किया गया है चेयरमैन ऑफ डब्ल्यूएफ आई एथलीट्स पैनल यानी कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के एथलीट्स पैनल के चेयरमैन कौन बने हैं नरसिंह यादव रेसलिंग कुश्ती नरसिंह भगवान देख लीजिए नरसिंह भगवान ने बिल्कुल कुश्ती लड़ी थी रण्य कश्यप के साथ में है ना तब जाकर अपने नाखूनों से उसको बोल दिया था थोड़ा सो डब्ल्यूएफ आई एथलीट्स पैनल के चेयर पर्सन कौन बने हैं रेसलिंग में कौन महारथी थे नरसिंह भगवान से आप नरसिंह यादव याद रख सकते हैं और काफी सारे अवार्ड इनको मिल चुके हैं अर्जुन अवार्ड मिला है 2012 में एशियन चैंपियनशिप कॉमनवेल्थ गेम्स इन सब में पदक लाए हरेंद्र सिंह अपॉइंटमेंट हॉकी टीम है उसको कोच कौन करेंगे हरेंद्र सिंह करेंगे द्रोणाचार्य अवार्ड रहे हैं द्रोणाचार्य अवार्ड जो कोच होते हैं उनके लिए हाईएस्ट अवार्ड होता है इंडिया के अंदर जो सरकार देती है हरेंद्र सिंह हरे कृष्ण हरे मुरारी विमेन हॉकी टीम को यह लीड करेंगे क्या बढ़िया बात है हरेंद्र सिंह जी कोई टेक्निक नहीं है मेरे पास सीधे याद करना पड़ेगा चलिए बिलक स्मीर बिलक स्मीर पहली इंडियन वुमन बनी है जो कि पेरिस ओलंपिक्स जूरी में जगह बनाएंगी पेरिस ओलंपिक्स जो कि अब होने ही वाले हैं जुलाई और अगस्ट के अंदर 2024 में वहां पे जो जूरी होगी जो डिसीजंस लेती है उन में एक भारतीय महिला भी होंगी नाम है बिल कसमीर ओके अच्छा मुझे बताओ पेरिस ओलंपिक्स या पेरिस घूमने जाने वाला इंसान गरीब होगा या अमीर होगा ओबवियसली पेरिस घूम रहे तो अमीर हो गए ना तो अमीर से मीर याद रख लेना पेरिस ओलंपिक्स अब पेरिस वर्ड आ रहा है तो यही आपके लिए काफी है और यह बिल कश्मीर जी कहां से हैं जम्मू एंड कश्मीर से कैनोइस्ट है एक पतली सी एक ऐसी बोट होती है उसकी भी कंपटीशन होते हैं सो कन रह चुकी हैं जम्मू एंड कश्मीर से हैं कैनोइस्ट है और पहली भारतीय महिला जो कि पेरिस ओलंपिक ज्यूरी में अपनी जगह बनाएंगे फिर अब हम कुछ ब्रांड एंडोर्सर्स यानी कि ब्रांड एंबेसडर देख लेते हैं इनमें तो किसी हिंट की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी सब चर्चित चेहरे हैं पॉपुलर फेसेस हैं ब्रांड्स को भी आप जानते हैं सो रूपे प्राइम वॉलीबॉल लीग रूपे स्पंस है प्राइम वॉलीबॉल लीग ने ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर अपॉइंट्स इतने लंबे हैं वॉलीबॉल के एंबेसडर वॉलीबॉल लीग के ठीक है रणवीर सिंह को अमन गुप्ता की जो बोट कंपनी है उसने ब्रांड एंबेसडर चुना है सो रणवीर सिंह वेरी स्टाइलिश बोट की घड़ी रिफ्लेक्ट करते हुए इमेजिन कर लीजिए देन भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन जो है उसने अपने स्पीड पेट्रोल जो है प्रीमियम पेट्रोल उसके लिए नीरज चोपड़ा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है नीरज चोपड़ा इतनी स्पीड में भाला फेंकते हैं तो स्पीड पेट्रोल के लिए बी बीपीसीएल ने ब्रांड एंबेसडर बना लिया महेंद्र सिंह धो धोनी जी को सिट्रोन इंडिया जो है उसने ब्रांड एंबेसडर बनाया सिट्रोन यह इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाती है यह कंपनी वैसे से तो फ्रेंच ऑटोमेकर है यानी फ्रांस की है लेकिन इंडिया के अंदर भी अब बिल्कुल यह मार्केट में उतर रही है सिट्रोन देन करीना कपूर खान को नेशनल एंबेसडर बनाया गया है यूनिसेफ इंडिया का इनके दो बच्चे ही हैं तो यूनिसेफ चाइल्ड से रिलेटेड है तो आप ऐसे याद रख सकते हो करीना कपूर खान यूनिसेफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान को मुथूट पपा चन ग्रुप ने मुथूट फाइनेंस एंड ऑल जो है ना सो काफी रईस व्यक्ति हैं सो मुथुर प्रचन ग्रुप ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है शाहरुख खान को ठीक जी यहां तक चलिए थोड़े और अपॉइंटमेंट बमक पे चलते हैं बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टरल टेक्न टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कोऑपरेशन बमक इसके फोर्थ सेक्रेटरी जनरल कौन बने हैं इंद्रमणि पांडे इंडिया के इंद्रमणि पांडे जो हैं आई एम पी बड़ी इंपॉर्टेंट बात है ध्यान दीजिएगा इंद्रमणि पांडे जी इंद्र मण पांडे आई एमपी बिम्सटेक के सेक्रेटरी जनरल बड़ी इंपोर्टेंट है बड़े इंपोर्टेंट व्यक्ति इस पर बैठे हैं इंद्रमणि पांडे जी और किसको सक्सीडेंस लेक फेल को रिप्लेस किया है ठीक है सिंपल था बहुत आगे आते हैं एंबेसडर ऑफ इंडिया टू रशिया इंडिया के राजदूत राजदूत ही बोलेंगे ना हां टू रशिया विनय करे हथ जोड़ आपसे इंडिया रशिया से विनय कर रही है अरे बस करो यार यह युद्ध कितना करोगे सो विनय कर रहे हैं हम रिक्वेस्ट कर रहे हैं विनय कर रहा है इंडिया रशिया से क्योंकि इंडिया रशिया में अच्छे रिलेशन है ये छोड़ो नाना यार क्या जंग करते रहते हो सो इंडियाज एंबेसडर टू रशिया विनय कुमार नेक्स्ट अभय ठाकुर इंडियाज नेक्स्ट एंबेसडर टू म्यानमार म्यानमार म्यानमार सो ठाकुर अभय ठाकुर वो ठाकुर याद है शोले के दोनों हाथ नहीं थे तो ठाकुर या तो बात मान जा नहीं तो मार पड़ेगी अब और तुम भी मुझे पलट के मार नहीं सकते हो हाथ ही नहीं है सो ठाकुर को पिक्चराइज कर लो नहीं तो एक इंसान को भय कब लगता है मार से भय लगता है म्यानमार अभय ठाकुर ठाकुर बड़ा अभय था उसको भय नहीं लगता था लेकिन जैसे ही मार की बात की उसको भी भय लगने लग गया सो अभय कुमार म्यानमार के एंबेसडर फ्रॉम इंडिया नेक्स्ट इंडियाज नॉमिनी जगजीत पावडियारी इलेक्टेड टू इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड इंटरनेशनल नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड जो है उस परे इलेक्ट किया है इको सॉक ने यानी यूएन इकोनॉमिक एंड सोशल काउंसिल ने जगजीत पावड़ी जी को एक जगजीत जी कौन थे वो जसजीत थे वो जगजीत नहीं थे जो हमने नेवी के वेस्टर्न कमांड के हेड के तौर पर याद किया था और यह है जगजीत पावडियारी मारी माहाकाली से मिलके कहना गरबरा मेरे पंखिड़ा हो पंखिड़ा सुना है ये गरबा बरबा में गाने चलते हैं सो बस पावागढ़ से कर लीजिए कि अरे क्या नारकोटिक्स का नशा करते हो जरा बढ़िया से गरबा करके देखो उसका नशा ही अलग है सो नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड की कहां गए मेरे को इतने पास से दिख ही नहीं रहा रुकिए इंटरनेशनल नारकोटिक कंट्रोल बोर्ड की मेंबर मेंबर के तौर पर किसको अपॉइंट्स है ये इंटरनेशनल बॉडी है उसकी मेंबर है ये ठीक है ऑलराइट विकास शील अपॉइंटेड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एशियन डेवलपमेंट बैंक एशियन डेवलपमेंट बैंक जो है उसके डरे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर इंडिया के विकासशील जी को अपॉइंटमेंट बैंक विकासशील देशों को ही तो लोन देता है ताकि वोह विकसित देश बन सके तो नाम में ही विकासशील आ रहा है डेवलपिंग और एशियन डेवलपमेंट बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बना दिया कितना रिलेटेड है वेरी नाइस चलिए संथिया के नेक्स्ट एंबेसडर होंगे टू डब्ल्यूटीओ वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के इंडिया के एंबेसडर पांडियन सेंथिल पांडियन पांडा ले सकते हैं पंडा हां सो वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन के नेक्स्ट एंबेसडर इंडिया की तरफ से किसको भेजा है एक पंडा को भेजा है इस बार ये लीड करेंगे इमेजिन करके देखो वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन बड़ा बड़ा लिखा हुआ देखो ओके और इसके ऊपर एक पंडा को बैठा हुआ इमेजिन कर लो बस काम हो जाएगा आपका पी संतोष टेक्स हेलम ऑफ एमडी एंड सीई ऑफ एन ए आर सीएल एन एआर सीएल क्या है नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी जिसे हम बैड बैंक भी बोलते हैं जितने भी बैंक्स हैं उनकी जो बैड डेट्स होती हैं वो सारे केसेस एनआरसीएल ले लेता है ताकि आप कोर बिजनेस पे फोकस करो हम आपके बैड डेट केसेस को सॉल्व करेंगे और जो भी उससे रिकवरी करनी है हम कर लेंगे सो पी संतोष एमडी सीईओ बने हैं एनए आर सीएल के भाई बैड बैंक है बड़ा संतोष रखना पड़ता होगा ना ये लोग पैसा चुकाएंगे नहीं चुकाएंगे नहीं चुकाया तो कैसे रिकवरी करेंगे तो बड़े संतोष का काम है बैड डेट्स को वापस लेना तो पी संतोष जी को एनआरसीएल का एमडीसी बनाया गया है निधु सक्सेना ये सब अब बैंक और फाइनेंस वाले अपॉइंटमेंट हैं निधु सक्सेना अपॉइंटेड एमडी एंड सीईओ ऑफ बैंक ऑफ महाराष्ट्र बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एमडी सीईओ निधु सक्सेना निधु सक्सेना महाराष्ट्र निधु सक्सेना आप सीधे याद रखना पड़ेगा एम एन महाराष्ट्र एम से निधु सक्सेना एन से एमएन से याद रख लो नहीं तो करो यार निधि का मतलब पैसा महाराष्ट्र बैंक महा पैसा महानिधि निधु सक सेना राइट एंड यह ए एस राजीव से टेकओवर इन्होंने किया है देन फ्यूचर जनरल जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस ने आलोक रंगता जी को एमडीएन सीईओ बनाया है फ्यूचर जनरला आई या जनरली नॉट जनरल जनरली फ्यू फ्यूचर जनरली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस तो आपका फ्यूचर जनरली कैसा लगता है आपको कैसा है आप बोलते हो बड़ा रंग वाला रखता है हमको तो बड़ा रंगीन है बढ़िया है एकदम फ्यूचर कैसा लगता है जनरली आपको जिस तरह के आप अभी हो जैसे आप काम कर रहे हो जैसे आप तैयारी कर रहे हो हमारा जवाब क्या आता है बड़ा रंगीला लग रहा है यार तो रंगता जीी बड़ा रंग में लग रहा है रंगता जीी फ्यूचर जनरली लाइफ इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के एमडी सीईओ अपॉइंट्स प्रवीण अक्षुतम कुट्टी एज डीसीबी बैंक एमडीएन सीईओ डीसीबी बैंक डीसीबी बैंक के एमडी सीईओ अच्युतं प्रवीण अच्युतं कुट्टी ए बी सीडी लिखने को बोला था मम्मी ने ये क्या लिखा है उल्टी क्यों लिख दी है बी सीडी होना चाहिए था ये डीसी भी क्यों लिखा है अब मम्मी कूट रही है ना या मम्मी कुट्टी हो गई कुट्टी मैं नहीं बात कर रही आपसे अच्छे से नहीं लिखते हो ए बी सडी सीधे लिखना था बीसीडी आपने डीसी भी लिख दिया मम्मा क्या हो गई है कुट्टी हो गई है सो प्रवीण अतन कुट्टी याद रखेंगे आप आरबीआई अप्रूव्स अजीत कुमार केके एस एमडी ऑफ धन लक्ष्मी बैंक सो अजीत कुमार केके जिसके पास इतना धन हो ना उसको कोई जीत नहीं सकता धन लक्ष्मी बैंक इतना धन है नाम में ही धन है इसको कौन जीत सकता है अजीत है यह बैंक बस अजीत को के के याद रखेंगे पेयू नेम्स रेण सूद करनार एस चेयर पर्सन एंड इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पेयू रेण सूद करनार रेण सूद देखो दोनों में यू यू आ रहा है ना रेण सूद सो पे यू रेण सूत छोटा सा हिंट है काम कर जाएगा विप्रो ने पॉइंट किया है श्रीनी पालिया जी को एमडी एन सीईओ विप्रो श्रीनी पालिया वे विप रोक क्यों रहे हो मुझे किसी ने नहीं पा लिया कोई नहीं पाल रहा मुझे मुझे खुद ही पालना पड़ेगा खुद को विप रोक क्यों रहे हो क्यों रो रहे हो किसी ने नहीं पाला मुझे श्रीनी पालिया ओके सो एमडी सीईओ ऐसी कुछ हरकतें करनी पड़ती है अगर चीजें दिमाग में रोकनी है तो कितने सारे अपॉइंटमेंट से कैसे याद रखोगे वरना रटो ग बैठ कर के सो ऐसी कुछ वियर्ड फनी वाही याद बेमतलब लॉजिकल तरीकों से आपको याद करना होगा अकेले बैठ के कीजिए मन घण कहानियां बनाइए आपका ब्रेन बहुत जल्दी कैच करेगा जैसे कॉमिक्स को कैच करता है जैसे जोक्स को कैच करता है जैसे कोई अजीब सी चीज अरंगी सी चीज याद रखने में बड़ा इंटरेस्टेड रहता है आपका दिमाग है ना ऐसी चीज भी याद रखेगा तरीका उठाओ जेठा भाई भरवाड इलेक्टेड नफेड चेयरमैन अन अपोज नफेड क्या है भाई नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया इसके चेयरमैन कौन बने जेठा भाई भरवाड़ जेठा भाई कौन सा आता है वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा जेठालाल आता है ना उसम बस वो जेठालाल को देख लो एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयर पर्सन चेयरमैन काम खत्म आईसीएआई इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इन इंडिया इसने इलेक्ट किया है रणजीत कुमार अग्रवाल जी को नए प्रेसिडेंट के तौर पर देखो मैंने पहले भी बताया था जितनी भीय चार्टर्ड अकाउंटेंट वगैरह टाइप के काम होते हैं ना सब बढ़े लोग होते हैं उसमें बैठे हुए या तो गुप्ता होंगे या अग्रवाल होंगे इस तरह के लोग होंगे ठीक है सो यहां पर भी कौन है रंजीत कुमार अग्रवाल सो अग्रवाल जी को ये सीध ही करना पड़ेगा अपने बस की नहीं है इनको याद कराना क्योंकि बहुत कॉमन नेम है सीधे दिमाग में डालो राइट संजय नायर अपॉइंटेड न्यू एसोचैम प्रेसिडेंट एसोसिएशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री इन इंडिया एसोसिएटेड चेंबर्स सो इसके नए प्रेसिडेंट संजय नायर बने हैं एसओ चम संजय नायर यह भी सीधा करना पड़ेगा नो हिंट फॉर दिस मीनेश शाह चेयरमैन ऑफ एनसीडीएफआई बने हैं क्या है एनसीडीएफआई नेशनल कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन ऑफ इंडिया कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन जो ऐसी कोऑपरेटिव्स होती है दूध से रिलेटेड डेरी से रिलेटेड उनके चेयरमैन बने हैं मीनेश साह आप आए अरे डेरी सारा दूध बूत खत्म मीन ने पी लिया मीन बोले तो मछली फिश मीन किसे बोलते हैं फिश या फिर ऐसे भी कर सकते हो फिश पानी में नहीं डेरी के अंदर डेरी प्रोडक्ट के अंदर तैर रही है सो मीन यानी मछली और डेरी का एसोसिएशन कर लीजिएगा मिस्टर संजय कुमार जन अजूम द चार्ज ऑफ सीएमडी इन आईआरसीटी स आईआरसीटीसी क्या है इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन और संजय कुमार जैन जी देखो जैन लोग जो है ना वो फूड केटरिंग से लेकर बड़े पर्टिकुलर होते हैं है ना कुछ प्याज लहसन भी नहीं नॉनवेज तो बिल्कुल दूर-दूर तक नहीं तो आईआरसीटीसी का हेड कौन है कोई जेन साहब है ताकि एकदम शुद्ध बढ़िया खाना मिल सके ओके चलिए सो दिस वाज ऑल द इंपोर्टेंट सिक्स मंथली करंट अफेयर जो हमको करने थे जनवरी से जून 2024 और अब टाइम है हमारे रिकॉल टेस्ट का रेडी हो मुझे भी नहीं पता कैसा करोगे थोड़ा सा परफॉर्मेंस प्रेशर मेरे ऊपर भी आ रहा है एनी विच वेज आई एम रियली होप फुल अच्छा परफॉर्म करोगे फाइव क्वेश्चंस मैं आपसे पूछने वाली हूं उनका आंसर दीजिएगा और अपना स्कोर जरूर से फाइव में से आप कमेंट सेक्शन में लिख के जाएंगे ठीक है डन चलो पहला क्वेश्चन आ रहा है आंसर करो हु वाज रिसेंटली अपॉइंटेड हेड ऑफ हेड ऑफ पार्लियामेंट सिक्योरिटी पार्लियामेंट सिक्योरिटी हमारी जो संसद सुरक्षा है वह किस तरह की होनी चाहिए संसद सुरक्षा कुछ बताया था मैंने देखो क्या होगा करेक्ट आंसर इमेजिन संसद की सुरक्षा ए एक रेटिंग की होनी चाहिए याद है कुछ देख लो आंसर मिल जाएगा अनुराग अग्रवाल विल बी दी आंसर अगर आप हिंट तक पहुंच रहे हो या मेरे हिंट देने के बाद आंसर तक पहुंच रहे हो तो भी काम चल जाएगा ठीक है आपका ब्रेन मतलब वायरिंग कर रहा है हु वाज रिसेंटली अपॉइंटेड डायरेक्टर जनरल ऑफ सशस्त्र सीमा बल सशस्त्र सीमा बल नेपाल और आसपास की सीमा मैंने पूरा नहीं बताया था आधा अधूरा सा बताया था सशस्त्र सीमा बल के डायरेक्टर जनरल अगर ऐसे याद नहीं आ रहा तो ऑप्शंस पढ़ो सशस्त्र सीमा बल कोई एक बहुत पॉपुलर सा पर्सन था जो कि सीमाओं पे कुछ तो भी एंटरटेनमेंट कर रहा था हां दलजीत दोसान से भी याद कराया था दिल जीत रहे हो आप सीमा पर लोगों का बिल्कुल सो दलजीत सिंह चौधरी सी विल बी द राइट आंसर नेक्स्ट हु वाज रिसेंटली सोन इन चीफ जस्टिस ऑफ मेघालय हाई कोर्ट मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अब देखो हमने करीब करीब 70 अपॉइंटमेंट याद किए होंगे इफ आई एम नॉट रंग 68 70 अपॉइंटमेंट उनमें से अगर आप आंसर कर पा रहे हो और वो भी एक बार पढ़ने पर तो वेरी वेरी गुड पीठ थपथपा लेना थोड़ी तो चलिए बताइए मेघाल एक तो हमने मेघ से वो देखी थी शीशा ईदा शीशा जी वो तो डायरेक्टर जनरल वूमन डायरेक्टर जनरल थी मेघालय की एक हमने देखा था वैद जी ने मना किया है मेघ में बाहर मत निकलिए तो जस्टिस एस वैद्यनाथन हु इज द सॉरी व्हाट इज द न्यू पोजीशन ऑफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी दिनेश कुमार त्रिपाठी जी कौन सी पोजीशन पर आए हैं अभी हाल ही में दिनेश कुमार त्र पाठी एयर स्टाफ पढ़ा ही नहीं हमने नेवल ऑपरेशन नहीं पढ़ा इन दोनों में से कुछ होना चाहिए देखो दिनेश कुमार त्रिपाठी डकैत नेवी वेरी गुड नेवी और आर्मी के कौन थे एडिशनल पूछ लेती हूं उपेंद्र द्विवेदी जी आपसे याद करवाया था उपेंद्र का चलिए नेक्स्ट क्वेश्चन आ रहा है व्ट ऑर्गेनाइजेशन इ मीनेश शाह द न्यूली इलेक्टेड चेयरमैन ऑफ अच्छा मीने श केस संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष है मीनेश शा कौन सी ऑर्गेनाइजेशन या फिर बॉडी के चेयरमैन है मीनेश मीन मीन का मतलब याद करो फिशी किसमें तैर रही थी डेरी में या दूध में तो देखो कौन सा होगा नेशनल डेरी डेवलपमेंट बोर्ड था क्या नेशनल कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन ऑफ इंडिया था क्या अमूल डेरी था क्या ये तो सब कुछ डेरी है अब तो थोड़ा दिमाग लगाना पड़ेगा कोऑपरेटिव भी था उसके अंदर एनसीडीएफआई सो अगेन एंड सी विल बी द राइट आंसर कइयों के आंसर सी हैं सो ये है आपका क्वेश्चन ऑफ द डे इसका तो आंसर आपको लिखना है कमेंट सेक्शन में पांच क्वेश्चन में से अपना स्कोर जरूर से बताइएगा कैसा परफॉर्म किया है जाते-जाते सबके लिए क्वेश्चन है टू व्हिच कंट्री वाज अभय ठाकुर अपॉइंटेड एज इंडियाज एंबेसडर अभय ठाकुर भारत के कौन से देश में एंबेसडर के तौर पे कार्यरत है ठाकुर शोले ठीक है सो दिस वाज द सेशन ऐसा पढ़ने में मजा आया नहीं आया फीडबैक दीजिएगा आगे और कौन से टॉपिक्स आप चाहोगे वो रिक्वेस्ट अपनी प्लेस कीजिएगा सिक्स मंथली करंट अफेयर्स सीरीज में और अपना स्कोर जरूर से लिख के बताइएगा कल हम डेली सीए में मिलेंगे दिन में 12:00 बजे उसके बाद आपकी मंथली सीए चल रही है लाइव सेशंस आपके शाम को 4:00 बजे चल रहे हैं सिक्स मंथली बहुत कुछ चल रहा है अभी चैनल पे डेली शेड्यूल शेयर किया जाता है जुड़ जाइए और अपनी तैयारी को और स्ट्रांग कीजिए मिलेंगे जल्दी ही टेक गुड केयर ऑफ योरसेल्फ बाय बाय