Transcript for:
क्वालिटस: परिचय और इंटर्नशिप डिटेल्स

हेलो गाइस मैं विपिन त्रिपाठी फाउंडर ऑफ कटस . इ सो बहुत सारे लोगों ने बहुत सारे सवाल पूछे हैं कि क्वालिटस करता क्या है पैसे क्या कैसे कमाता है ये इंटर्नशिप में क्या होने वाला है हम कैसे सीखेंगे क्वालिटस इतना चिल कैसे है बाकी बहुत सारे सवाल तो सबसे पहले तो आप लोगों को यह बताते हैं कि आपके सारे सवालों के जवाब हम इत्मीनान से देंगे लेकिन कुछ छोटे-छोटे पार्ट्स में देंगे क्योंकि बहुत सारे सवाल हैं तो सबसे पहले हमने वो वाले आपके सवाल पिक करे हैं जो आपका जानना सबसे ज्यादा जरूरी है जैसे कि कंपनी है क्या करती क्या है और सेकंड थिंग क्वालिट की इंटर्नशिप में होना क्या वाला है तो आपको कैसे सर्टिफिकेट मिलेगा आपको कैसे स्टाइप मिलेगा आप कैसे सीख पाओगे तो यह सारे सवालों के जवाब मैं आपको अभी दूंगा तो सबसे पहले स्टार्ट करते हैं कि कलि टिप्स करता क्या है कलि टिप्स है क्या सो कॉलेट स्टार्ट हुआ था 2017 में भोपाल से ठीक है अभी राइट नाउ हम देश के बहुत अलग-अलग शहरों में काम कर रहे हैं हमारे सिटी अलग-अलग सिटीज में ऑफिस है और अभी हम अगले कुछ दिनों में और भी सिटीज में आने वाले हैं हो सकता है जल्दी आपकी शेयर भी आ जाएगी सो अब आते हैं कि कलि टिप्स करता क्या है तो कलि टिप्स का मोटिव एक लाइन में सिर्फ इतना सा है स्टूडेंट्स की लाइफ को इजी और हैपनिंग बनाना सो बहुत सारे लोग बोलेंगे इजी और हैपनिंग कैसे बनाना तो आप लोगों ने हमारा [संगीत] पर youtube1 से नहीं उठाता है मतलब हम हर कंटेंट हमारे यहां पहले ब्रेन स्टॉल लेवल पर सोचा जाता है कि क्या करना है कैसे बनाना है लिखा जाता है फिर उसमें लोग कौन एक्ट करेंगे एंकरिंग करेंगे फिर शूट होगा फिर एडिट प जाएगा और फिर लाइव जाता है सो कलि टिप्स इंटरटेनमेंट कंटेंट क्रिएट कर है सो क्ले टिप्स के जो कंटेंट है कहीं ना कहीं हम बहुत रिलेटेबल या ऐसा कंटेंट बनाते हैं जो जनरली लोगों को पसंद आता है दैट्ची सो एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिर्फ करते हैं जैसे किसी का डांस में इंटरेस्ट है किसी का सिंगिंग में है किसी का म्यूजिक में है किसी का आर्ट्स में है किसी का स्टार्टअप में है किसी का फोटोग्राफी में है तो क्वालिटस बहुत सारी चीजों में क्या करता है कि हम ऐसे लोगों को मिलाने का काम करते हैं तो हम इनके लिए बहुत सारे ओपन माइक्स और मीटअप्स ऑर्गेनाइज कराते हैं अलग-अलग शहरों में अलग-अलग लोकेशंस पर तो इन मीटअप्स में होता क्या है लोग आते हैं मिलते हैं कलब कर पाते हैं एक दूसरे से पार्टी कर पाते हैं और एक दूसरे के टैलेंट से कुछ सीख पाते हैं बहुत सारी चीजें तो कहीं ना कहीं एज कम्युनिटी कॉले टिप्स स्टूडेंट्स के को वो चीज देता है जो उनको उनके कॉलेज में नहीं मिल पाता है या उनके अपने इंस्टीट्यूशन में नहीं मिल पाता है तो वहां पर यह लोग नए लोगों से मिल पाते हैं और यह सब जो इवेंट्स होते हैं ये सब फ्री इवेंट्स होते हैं कॉलेट्स इसके लिए किसी से कोई चार्ज नहीं लेता है सो कॉले टिप्स के आपने जो देखा होगा ना कि लोग पार्टी कर रहे हैं मस्ती कर रहे हैं गेम्स खेल रहे हैं डांस कर रहे हैं चीजें कर रहे हैं चिल कर रहे हैं तो वो ऐसे ही इवेंट्स होते हैं जो अलग-अलग शहरों में होते हैं तो कटि इवेंट्स करता है सो इन इवेंट्स में बहुत सारे लोग पार्टिसिपेट भी करते हैं और जो हमारी टीम के लोग होते हैं वो इन इवेंट्स को क्रिएट करते हैं कि इवेंट्स में क्या तैयारी करना है क्या प्लान करना है क्या थीम रखना है लोग क्या कराएंगे कौन से गेम्स खेलेंगे लोग कैसे बात करेंगे कैसे लोग मिल पाएंगे हमको क्या करना चाहिए अगर कुछ मेस्ड अप हो गया तो कैसे चीजें होंगी तो काइंड ऑफ इवन मैनेजमेंट से रिलेटेड जो भी चीजें है कॉलिटस वो करता है अब आते हैं तीसरी चीज पर कॉलिटस और क्या करता है कॉलिटस का एक प्रोग्राम है क्वालिटस केयर तो कुछ स्टूडेंट्स होते हैं ना जिनको सोसाइटी के लिए कुछ करना है और हमको भी बड़ा लगता है कि या सोसाइटी के लिए लिए कुछ करना चाहिए तो कॉले टिप्स ऐसे स्टूडेंट्स को मौका देता है कि आप सोसाइटी के लिए कुछ कर पाओ अब कैसे स्टूडेंट्स हैं हमको बहुत अच्छे से पता है कि यार सबसे पहले तो तुम लोग के पास पैसे तो होते नहीं है है ना कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स के पास और तो हम अपने कोई भी काम ऐसे जनरली नहीं हमने डिजाइन करे हैं अपने क्लिट केयर में कि जहां हम लोगों को बोलते हैं कि भाई गरीबों को कंबल बांटना है खाना खिलाना है या बहुत सारी चीज करना है हमने क्या किया हुआ है कि हमने स्टूडेंट्स की स्किल को पकड़ा कि भाई आपके अंदर क्या स्किल है जैसे हमने जनरली देखते हैं कि स्टूडेंट्स बहुत सोशल मीडिया फ्रेंडली होते हैं या बहुत टैकी होते हैं तो हमने लोगों को बोला कि यार चलो ऐसा करते हैं कि जो लोकल वेंडर्स हैं उनको हम सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं और चीजें करते हैं उनका सोशल मीडिया हैंडल करो आप संभालो उनके लिए पोस्ट डिजाइन करो ये करो तो वो कॉलिटस कराता है बहुत सारी जगहों पे इसके अलावा जो एल्डर्स वन है उनको हम बोलते हैं कि भाई यार अब हम चलो मिलके उनको ऐप सिखा सकते हैं अपने पेरेंट्स को कि भाई ओला कैसे बुक करते हैं या खाना ऑर्डर करना है तो जमेटो सीग से कैसे ऑर्डर करते हैं या मैप्स कैसे चलाते हैं तो वहां हम उनकी स्किल को यूज करते हैं सब चीजों में तो वो कलि टिप्स करता है इसके अलावा एक हमारा कैंपेन है पेट फ्रेंडली सिटी बनाना तो वो क्वालिटी करता है कि हमको लगता है कि इंडिया में बहुत सारी सिटी है इंडिया में क्लीन सिटी है ग्रीन सिटी है बट इंडिया में अंदर कोई भी ऐसी सिटी नहीं है जो खुद को बोल पाए कि यार वो इंडिया की फर्स्ट पैट फ्रेंडली सिटी है सो हमको लगा कि यार हमको ये वाला काम करना चाहिए उस आपको बिलीव नहीं होगा पट फ्रेंडली सिटी में हमारे पास 10000 से ज्यादा वॉलंटस हैं जिन्होंने हमारे साथ काम करने के लिए रिस्टड किया हुआ है खुद को सो वो एक कैंपेन क्लेट चलाता है अवेयरनेस वाला कि हर सिटी को वो बनाना है तो ऐसे क्लिट बहुत सारे सोशल वर्क में इवॉल्व है हां अच्छी बात यह है कि कॉलेट किसी से भी इन सोशल वर्क के पैसे नहीं लेता है और जो लोग हमारे साथ काम करते हैं सोशल वर्क में उनको क्लिट अपनी तरफ से सर्टिफिकेट देता है तो बहुत सारे स्टूडेंट्स हमारे साथ सिर्फ इसलिए जड़ते हैं जिनको सोशल वर्क करना है तो एक तो वो हो गया क्टिस करता है इसके अलावा क्लिट का एक प्रोग्राम है क्लिट क्लासेस तो क्लासेस से जैसे साउंड होता है ना कुछ सीखने के लिए तो जैसे अगर किसी को कुछ सीखना है फॉर एग्जांपल कोई सोशल मीडिया मार्केटिंग सीखना चाहता है कोई कंटेंट क्रिएशन सीखना चाहता है तो कलि टिप्स उनको वो चीजें सिखाता है क्योंकि हम लोग थोड़ा बहुत शायद इसमें अच्छा कर लेते हैं कि हमको थोड़ा कंटेंट बनाना आता है ट्स वई हमारा थोड़ा कंटेंट चल जाता है या हमारा सोशल मीडिया इंगेजमेंट अच्छा है तो हमको थोड़ा सा डिजिटल मार्केटिंग सोशल मीडिया मार्केटिंग थोड़ा औरों से थोड़ा ठीक-ठाक आती होगी तो हम लोगों को वही सिखाते हैं जो हमको आता है मतलब हम उनको पाइथन या जावा या हम उनको ऐसी चीज सिखाते नहीं जो हमको खुद ही नहीं आती है तो हम लोगों को उन्हीं कोर्स के लिए बोलते हैं कि आप हमारे साथ वही करो क्योंकि क्वालिट का मेन मोटिव कोर्स बेचना नहीं है मतलब स्किल एहस करना है अब क्या होता है कि इसमें भी प्रैक्टिकली होता है कि आप स्टूडेंट्स आते हैं और हम उनको प्रैक्टिकली काम कराते हैं कि भाई तुम यह करोगे यह करोगे यह करोगे सो जनरली लोग सीख जाते हैं इन सब चीजों से तो क्वालिटेटिव सोशल मीडिया मार्केटिंग और डिजिटल मार्केटिंग और कंटेंट क्रिएशन के कोर्सेस है जो सेल करता है जो स्टूडेंट्स एनरोल होते हैं वो हमारे साथ सीख जाते हैं तो एक तो क्लेट क्लासेस में ये होता है आगे चलके हम क्लेट क्लासेस में कुछ नई चीजें भी इंट्रोड्यूस करेंगे जो उनके वेलफेयर के लिए हो सकता है लेकिन हम करेंगे वही जो हमको सच में आता होगा और हम सच में सिखा पाए तो एक तो वो हो गया क्टिस क्लासेस बट कले टिप्स की जो सबसे बड़ी पहचान है वो यह है कि कले टिप्स इंडिया का सबसे बड़ा रिक्रूटर है इंटेंस का मतलब कॉले टिप से जर इंटर्स पूरे इंडिया में कोई कंपनी रिक्रूट नहीं करती है ना टीसीएस लिपक ओला ना ओ ना इटन साला इटन एग्रीगेटर आपको इंटर्न प्रोवाइड करता है खुद नहीं रखता इतनी तादाद में रखते हैं बहुत सारी कंपनी इंट रखती है लेकिन हो सकता वो 20 इंटर्न रखती हो 50 इंटर्न रखती हो 100 इंटर्न रखती हो 200 रखती हो 500 रखती होगी टीसीएस या नेसले या j या कोई भी कंपनी य हो सकता हज दोज इंटर्न रखते हो बट कटि इनसे बहुत ज्यादा लोगों को इंटर्नशिप देती है अब कितनी में देते हो आप लोग थोड़ा अनुमान लगाने की कोशिश कीजिए सो अगर हम सिर्फ लास्ट ईयर की बात की जाए तो लास्ट र कट के साथ मोर देन 35000 लोगों ने इंटर्नशिप करी है और ऐसा नहीं है कि मैंने बोला और आप मेरी बात पसे बिलीव कर लो 35000 मतलब आपको 35000 लोगों के वीडियोस टेस्टिमोनी देखने मिलेंगे जो बोल रहे होंगे आई एम इंटरनेट कलेट तो इतने सारे लोग कलेट के साथ इंटर्नशिप करते हैं तो बहुत लोग को लग रहा होगा कि यार अच्छा क्लेट इतने सार इंटेंस को कैसे रखता है क्यों रखता है बड़ी-बड़ी कंपनियां क्यों नहीं रखती है और सिखाते कैसे होंगे आप लोग चीजें कैसे कराते होंगे सो अा पहले तो ये देखो कि क्लिट में लोग इतने सारे लोग इंटर्नशिप करने आते क्यों है मतलब सबसे बड़ा सवाल तो यही है ना कि लोग आज हमारे पास नेले j या बहुत बड़ी बड़ी कंपनियों से ज्यादा लोग अप्लाई करते हैं इंटर्नशिप के लिए जबकि इन कंपनियों में भी करते होंगे लेकिन अगर क्लिट अगर जिस तरीके से देखा जाए कि स्टार्टअप एक जो अभी कुछ टाइम पहले ही आया है और उसमें इतने सारे लोग क्यों इंटरेस्ट दिखाते हैं तो सबसे पहली चीज तो कुछ चीजें जो हमारे बारे में सयद लोगों को अच्छी लगती है कि कलेक्टिव्स के जो ऑफिसेसूट और चिल है उसका रीजन क्या है कि हमको खुद ही पसंद है यार अच्छी जगह बैठ के काम करना मतलब क्या होता है ना कि हमको लगता है कि थोड़ा कैजुअल वर्किंग होना चाहिए मतलब ऐसा नहीं है ना कि एक जगह बैठे हैं सिस्टम के सामने और मजा आ रहा है या बोर हो गए हैं या तब भी बैठे हुए हैं क्योंकि काम करना है सो क्लेट एक तो कलरफुल सेकंड कि जो हमारे साथ लोग काम करते हैं क्योंकि ज्यादातर कॉलेट्स के साथ इंटेंस काम करते हैं सो कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स होते हैं इसलिए आपको बड़े यंग फेसेस दिखते हैं आपके जैसे फेसेस दिखते हैं और वो एक्चुअल में आप लोगों में से ही लोग होते हैं जो हमारे साथ काम कर रहे हैं अब क्या होता है कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स है ना और कंपनी भी बहुत कैजुअल है तो हमारा एनवायरमेंट वैसे ही है कि मतलब ऐसा नहीं है कि आपको एक जगह बोर होके बैठ के काम करना है या एक ही टाइप का काम करना है सो बहुत तरह-तरह के लोग होते हैं और अलग-अलग कॉलेज के लोग होते हैं अलग-अलग बैकग्राउंड के लोग होते हैं मतलब टैक वाले लोग भी होते हैं ग्राफिक्स वाले भी होते हैं एडिटर भी होते हैं कंटेंट राइटर भी होते हैं एचआर वाले लोग भी होते हैं जो ऑपरेशंस में इंटरेस्ट रखते हैं तो वो लोग भी रहते हैं ट्स वई कि आपको तरह-तरह के लोग दिखते हैं सो क्लिट ज कम्युनिटी बहुत सारे लोगों से मिलकर बनी है इसलिए आपको वो फेसेस देखते हैं तो आपको लगता है यार ये तो अपने टाइप लोग है थर्ड इज कलेक्टिव्स का वर्क कल्चर या कॉले टिप्स का काम क्या होता है सो क्योंकि जैसे मैंने बोला ना कि क्लेट एक काम नहीं करता है मल्टीपल टाइप के काम करता है तो हमारे जो भी इंटर्न्स होते हैं हमारे साथ जो भी जॉब करते तो उनको भी सब यही सब चीजें करनी होती है जैसे कि लोग कभी एक्टिंग कर रहे होते हैं कभी एंकरिंग कर रहे होते हैं कभी कंटेंट बना रहे होते हैं कभी इवेंट मैनेजमेंट कर रहे होते हैं कभी सेल्स कर रहे होते हैं मार्केटिंग कर रहे होते हैं ऑपरेशन वर्क कर रहे होते हैं एडमिन जॉब कर रहे होते हैं तो कभी प्लान कर रहे होते हैं कि कुछ हमको क्या नया करना है सोशल वर्क की चीजें कर रहे होते हैं सो क्लिट में मल्टीपल टाइप की चीजें होती है सो हमारे ऑफिस इंटर्नशिप में जो लोग भी ऑफिस में इंटर्नशिप करते हैं या जो लोग भी हमारे साथ जॉब करते हैं वो सब कोई हर काम करता है तो ये क्वालिटस के साथ सब पर अप्लाई होता है इंटर्न्स के साथ भी हमारे मैनेजर्स के साथ भी और इनफैक्ट फाउंडर के साथ भी तो क्वालिटस में लोग ज्यादा सीख पाते हैं ज्यादा चीजों का उनको एक्सप्लोर कर पाते हैं क्योंकि कई बार होता है ना कि लोगों को पता ही नहीं होता कि यार अच्छा मैं इवन मैनेजमेंट भी कर सकता हूं अरे मैं कंटेंट भी बना सकता हूं अरे मैं एचआर के काम भी कर सकता हूं अरे मैं ऑपरेशन भी हैंडल कर सकता हूं सो बहुत टाइप की चीजें है सो क्या होता है कि क्वालिटस मौका दे रहा है आपको करने का आप करो लाइव प्रैक्टिकल्स इंपैक्ट होते हैं मतलब कि आपका काम अच्छा लगेगा तो हम अपने प्लेटफॉर्म पर डाल देंगे सो क्लिट में लोग बोर नहीं होते और उनको अपने बारे में चीजें पता चलती है कि अच्छा मैं यह भी कर सकता हूं सो इसलिए इतने सारे लोग इंटर्नशिप करते हैं वो होता ना कि आप लोगों ने देख एमली इन पेरिस में या बहुत सारी टाइप की सीरीज होती है ऐसे ऑफिस का होते है तो क्लिट थोड़ा थड़ा लगभग वैसे कुछ है तो यह हो गया कि इसलिए क्लिट में इतने सारे लोग इंटर्नशिप करते हैं अब जनरली लोगों के दिमाग में क्वेश्चन आता है इतने सार ंट रखता क्यों है रीजन क्या है कि दूसरी कंपनी क्यों नहीं रखती है और कलेट इतने सार इंटर्न को क्यों रखता है तो सबसे पहले तो मैं दूसरी कंपनी और कलेट में कंपर बता रहा हूं कि इंटर्नशिप प बहुत सारे लोगों स्टूडेंट्स को मौका क्यों नहीं मिलता है क्योंकि क्या होता है इंटर्नशिप होती है पार्ट टाइम टाइप का मतलब लोग वन मंथ की इंटर्नशिप करते हैं 45 डेज की इंटर्नशिप करते हैं 60 डेज की इंटर्नशिप करते तो जो भी इंटर्न्स होते है ना वो किसी भी कंपनी का एसेट नहीं होते हैं मतलब आप कॉलेज से हो आपने फलाना कंपनी में इंटर्नशिप करी आपने काम सीखा उसने थोड़ा सिखाया फिर आप चले जाओगे फिर आप हो सकता है किसी और कंपनी में आपका प्लेसमेंट हो जाए तो आप वहां काम करने लगोगे सो वो कंपनियों को काम नहीं आना है आपको सिखाना आपको काम कराना प्लस वो इतना शॉर्ट टर्म का काम होता है कि कंपनी उसको पूरा यूटिलाइज भी नहीं कर पाती है दैट्ची की इंटर्न्स को ऐसी फालतू के काम पकड़ा देते हैं कहीं ये मैनेज करना कहीं फलाना करना कॉलिंग करना फाइल मैनेज करना ये करना वो करना जो वो इसलिए ही होता है सो इंटर्नशिप्स में जनरली ज्यादातर होता है ना वो ज्यादातर कंपनी ऐसे करती है मैं फिर कह रहा हूं य सब कंपनियों में नहीं होता लेकिन ज्यादातर कंपनियों में यही होता है इसलिए कंपनिया इतने सारे इंटेंस को हायर नहीं करती अब आता है कि क्लेट क्यों हायर करता है और किस वजह से करता है सो देखो कॉलेट्स का तुम लोगों को इतनी देर में थोड़ा समझ में आया होगा कि क्लेट स्टूडेंट ओरिएंटेड कंपनी है हमको जहां भी लगता है ना कि यार स्टूडेंट्स के लिए ये लाइफ में होना चाहिए तो क्लिट वो करता है वो कंटेंट में हो प्रोग्राम में हमारे या फिर उनकी हॉबीज इंटरेस्ट में हो सोशल वर्क में हो किसी भी चीज में सो जनरली मैंने एक चीज का रिलाइजेशन किया कि इंडिया में मोर देन 80 पर से ज्यादा स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप नहीं मिलती है कोई भी रीजन हो कंपनिया हायर नहीं करना चाहती है या फिर उनको लगता है कि इंटर्न्स उनमें व स्किल नहीं है जिसकी वजह से उनको हैयर करें जो भी रीजन हो कंपनियों की तरफ से या स्टूडेंट्स की तरफ से बट फाइनल रिजल्ट इज कि मोर दन 80 पर स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप नहीं मिलती है मिलती भी तो किनको है जो बहुत ब्राइट स्टूडेंट्स हैं या जिन्होंने थोड़ा एक्टिवली कर लेते हैं या जो थोड़ा बोल लेते हैं कम्युनिकेशन जिनका अच्छा है या बहुत सारे ऐसे लोग जिनकी तो उन लोगों को इंटर्नशिप मिल जाती है वह भी बहुत कम रेस हो और उनको भी बहुत अच्छी इंटर्नशिप नहीं मिलती है अच्छा इंटर्नशिप मिलेंगे तो हो सकता है बहुत सारी चीजें नहीं मिल रही हो सो हमको थोड़ा गैप लगा कि यार यह तो एक प्रॉब्लम है कि इतने सारे लोगों को इंटर्नशिप नहीं मिलती है सो हमने कहा कि यार अच्छा हम क्या कर सकते हैं इस मामले में तो फिर हमने सोचा कि यार चलो कॉले टिव इंटर्नशिप चालू करते हैं स्टूडेंट्स को कि इतने सारे लोग हमारे साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं सीख सकते हैं या चीजें कर सकते हैं तो हमने इंटर्नशिप प्रोग्राम लंच किया अपना अब इंटर्नशिप प्रोग्राम के भी बहुत लंबी कहानी है मैं आपको वो किसी और एपिसोड में बताऊंगा कि हम इंटर्नशिप में कैसे मूव हो गए एकदम से कि ये कोविड के टाइम की बात है कि जब हम कोविड चल रहा था फिर ऑफिस इंटेंस में काम कर रहे थे लोग फिर सडन क्या हुआ कि लॉकडाउन लग गया सब बंद हो गया फिर हमको ऑनलाइन इंट्रेंस हायर करे हमने फिर वो एक जर्नी बहुत अलग है तो मैं उसको आपको किसी और दिन इत्मीनान से बताऊंगा वो भी बड़ी इंटरेस्टिंग है बट अभी हाल फिलहाल हम बात करते हैं समर इंटर्नशिप प्रोग्राम की कि समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में होता क्या है कैसे यह वर्क करता है आप कैसे सीखते हो और बाकी चीजों पर तो कॉले टिव समर इंटर्नशिप प्रोग्राम हर साल करता है ठीक है सबसे पहले तो आप लोग फिर से अच्छे से सुनिए इस बात को और जो हमने अपने ऑफर लेटर्स में भी लिखा है वेबसाइट पर भी लिखा है हर जगह बोला हुआ है कि कलि टिप्स की जो भी इंटर्नशिप है वो मल्टीपल डोमेन इंटर्नशिप है मतलब कि आप मल्टीपल टाइप की चीजें करते हो मल्टीपल टाइप की चीजें सीखते हो हां जब आपकी पूरी इंटर्नशिप खत्म हो जाएगी तो इस इंटर्नशिप के बाद आपको जिस डोमेन में लगता है कि यार इस डोमेन में मैंने बहुत अच्छे से सीखा मेरे को इस डोमेन का काम बहुत अच्छे से आ गया या मेरे को लगता है कि यह वाला काम मेरे को बहुत अच्छा लगा जो आपको कैरियर में काम आएगा तो लास्ट में जब आप हमारा ऑफ बोर्डिंग फॉर्म भरते हो तब आपसे पूछा जाता है कि आपको किस डोमेन में सर्टिफिकेट चाहिए तो अगर आपको लगता है कि आपने एचआर का काम सीखा तो आपको एचआर में मिल जाएगा आपको ऑपरेशंस में लगा तो ऑपरेशंस में मिल जाएगा आपको लगता फाइनेंस आपने हमारे साथ अच्छे से सीखा तो फाइनेंस में मिल जाएगा डिजिटल मार्केटिंग ग्राफिक डिजाइनिंग बहुत कैटेगरी है बट आप काम आपको हर डोमेन में करना है सो क्ले टिप्स अब काम क्या कराता है और कैसे कराता है सो सबसे पहले तो समझो कि क्वालिटस कोई कंसल्टेंसी नहीं है क्वालिटस अपने इंटर्न्स को दूसरों को नहीं देता है क्वालिटस के जो भी इंटर्न्स होते हैं वो क्वालिटस के लिए ही काम करते हैं क्वालिटस में रह के काम करते हैं सो ओबवियसली क्वालिट जो चीजें करता है हम अपने इंटर्न्स को वही सब चीजें कराएंगे आप कंटेंट क्रिएशन भी सीखो आप ऑपरेशन के काम भी करोगे आप हमारे कोर्सेस से रिलेटेड काम करोगे सोशल वर्क से रिलेटेड काम करोगे क्लासेस से रिलेटेड वर्क करोगे हम जो नए प्रोग्राम्स लाने वाले हैं आप उससे रिलेटेड काम करोगे तो यही कामों में आपको इवॉल्व करेंगे अब इसमें कैसे होता है फॉर एग्जांपल जैसे कि एचआर वाले लोग हैं तो हम क्वालिटस में एचआर से रिलेटेड जो भी ह्यूमन रिसोर्सेस से रिलेटेड चीजें हो होती है उससे रिलेटेड आपको टास्क बना कर देते हैं कि आप क्वाले टिप्स के लिए हायरिंग करना है कैसे आप हा इंटेंस को या आप अपने जॉब्स के लोगों को आप हायर करोगे कौन से राइट प्लेटफॉर्म होंगे आप कैसे ढूंढोगे कैसे अप्रोच करोगे आप अगर अपने टीएनपी सेल वालों को अप्रोच करोगे तो कैसे अप्रोच करो क्या मेल्स लिखोगे तो बहुत सारी प्रोसेस सीखते सेम विद फाइनेंस जब हम फाइनेंस से रिलेटेड कोई टास्क देते हैं तो उसमें हम चीजों को बताते हैं कि यार क्लेट है आपका ब्रांड है अब आप थोड़ा सोचो कि यार क्वाले टिप्स कैसे पैसे कमा सकता है कैसे अर्न कर सकता है आप आपको फाइनेंस मैनेज करना है तो क्लिट को पैसे कहां खर्च करने चाहिए कितने ऑफिस में पैसे खर्च करने चाहिए कितनी सैलरी पर खर्च करना चाहिए कितने एक्सपेंसेस पर खर्च करना चाहिए ऑपरेशंस के वर्क की क्वालिट के जो भी काम हो रहे हैं जो भी हमने नया कैंपेन डिजाइन किया वो कैसे एग्जीक्यूट होगा कल के दिन अभी हम नया प्रोग्राम ला रहे हैं तो वो कैसे एग्जीक्यूट होगा क्या प्लानिंग होगी या फिर बिजनेस डेवलपमेंट से रिलेटेड मार्केटिंग से रिलेटेड काम सेल्स से रिलेटेड काम की क्लिट का ये प्रोग्राम है इसको रीब्रांड करना है इसके ये मार्केटिंग कैंपेन डिजाइन करना है तो आप वो सब चीजों में इवॉल्व होते हो ओबवियसली सोशल मीडिया मार्केटिंग कंटेंट क्रिएशन का काम सबसे ज्यादा होता है क्योंकि क्लिट कोट टाइप से वो चीजें ज्यादा करती है तो आप कंटेंट लिखते हो कंटेंट से रिलेटेड आप वीडियोस बनाते हो आपके आइडियाज लिए जाते हैं आपकी स्किल देखी जाती है तो उन कामों में आप इवॉल्व होते हो तो मल्टीपल टाइप की चीजों आप करते हो लेकिन आप जो भी करोगे वो वही करोगे जो क्वालिटस करता है इसको सेकंड एग्जांपल से बताते हैं ठीक है सो जैसे फॉर एग्जांपल आप टाटा मटर्स में इंटर्नशिप करने गए तो टा मोट्स क्या करती है टा मोटर्स या तो कार बेचेगी या फिर उसके बाद आफ्टर सर्विस करती है तो अगर आपकी टाटा मटर्स में इंटर्नशिप लग जाएगी तो आप टाटा मटर्स में वही काम करोगे कि या तो आप सेल्स रिलेटेड काम करोगे जहां आप कार बेच रहे होगे या फिर आप आफ्टर सेल्स रिलेटेड सपोर्ट में काम करोगे वो करोगे क्योंकि टा मोट्स का वो काम है कॉले टिप्स का क्या काम है कंटेंट बनाना चीजों को मैनेज करना हमारे जो प्रोग्राम्स हैं उनको लोगों तक पहुंचाना वो कैसे वर्क करेंगे वो सब करना हम चाहते हैं हमारी बात ज्यादातर लोग तक पहुंचे तो ज्यादा लोग हमको फॉलो करें हमारे कंटेंट को देखें हमारे प्रोग्राम्स में जो भी कमियां है जो भी अच्छाई है वो डिजाइन करना वो बनाना उनको लोगों तक पहुंचाना सो ऐसे मल्टीपल टाइप काम जो भी क्लेट करता है क्टस क्याक करता है वो सब वेबसाइट पर है आप एक बार वेबसाइट को अच्छे से जाके देखोगे तो आपको आईडिया लग जाएगा कि आप भी यही सब काम करने वाले हो इससे रिलेटेड इसी इको सिस्टम के चारों तरफ काम करोगे उस इको सिस्टम में बहुत सारी चीजें सीख जाओगे सो अब आप लोगों को लग रहा होगा कि चलो ठीक है ये तो समझ में आ गया कि कलेट करता क्या है और हमको क्या करने वाले हैं अब कई लोगों को लगता है कि क्वालिटस में हम सीखेंगे कैसे तो सीखने के दो तरीके हैं सबसे पहले तो कि आपको जब भी कोई भी ग्रुप में टास्क दिया जाता है तो उसमें कैसे सीखते हो आप कि आपको टास्क दे दिया सबसे पहले तो आप अपना थोड़ा दिमाग लगाते हो कि हमको क्या करना है कैसे करना है ये सब चीजें प्लस अगर आपको टास्क समझ में नहीं आ रहा आपको हेल्प की जरूरत है तो आप हमारे जो भी मेंटर्स हैं आपके आप उनको कॉल कर सकते हो आपके पास ऑफिशियल नंबर है आप चैट्स पर पूछ सकते हो और आपको हेल्प करेंगे कि अच्छा यह कैसे करना है अच्छा यहां ये प्रॉब्लम आ रही है यह कैसे कर सकते हैं कोई क्वेरी है तो पूछो तो आपको उसके सवाल मिलेंगे बट सबसे ज्यादा जो आप सीखते हो उसका रीजन बता दूं कैसे सीखते हो और किस वजह से सीखते हो हमने आपको इंटर्नशिप में एक वजह है जिसकी वजह से ग्रुप्स में रखा हुआ है मतलब हम चाहते तो आपकी इंटर्नशिप में आपको इंडिविजुअल सी टास्क आता आपके इंडिविजुअल नंबर पर और आप इंडिविजुअली हमको सबमिट कर देते ग फर्म पर और आपका काम हो जाता बट हमने जानबूझकर आपको whatsapp-web में बहुत सारी चीजों में तो पहले तो आपको लोगों को जानने का मौका मिलता है जो कि आपका अभी इनर सर्कल बहुत छोटा हो चुका है आप कॉलेज में हो आपकी कॉलोनी के फ्रेंड्स होंगे कॉलेज के फ्रेंड्स होंगे बट यह आपको बाहर के लोग मिलने हैं तो पहले तो लोगों को जानने का मौका मिलता है फिर जब वो लोग टास्क परफॉर्म करते हैं तो आपने एक टास्क को परफॉर्म किया अपने एंगल से ठीक है आपने वो डाला किसी और ने जो मुंबई में बैठा है जो दिल्ली में है या रायपुर में है या फिर अहमदाबाद में है या बेंगलोर में हैदराबाद में या चेन्नई में कोई भी लोग हैं तो जब ये लोग टास्क डालते हैं अपने तरीके से अपनी सोच के हिसाब से तो आपको एक नया एंगल पता चलता अरे यार यह तो मैंने सोचा ही नहीं था ऐसा तो आपकी लर्निंग उस तरीके से होती है समझ रहे हो ना दूसरों की चीजें दूसरों के व्यूज देखकर भी आप सीखते हो समझते हो इसलिए हम टास्क को ग्रुप में कराते हैं कि आपने अपना एंगल भी देखो आप दूसरे का भी देखो फिर तीसरे का भी देखो चौथी करके यार ऐसा तो मैंने सोचा नहीं अच्छा ये भी हो सकता है दूसरे के काम से आपको पता चलता है जैसे आपने जो भी टास्क होंगे तो आपने देखा होगा यार इसने तो बहुत परफेक्टली किया इसने तो ऐसी बहुत सारी चीजें हुई तो आप उस तरीके से भी चीजें सीखते हो करते हो तो आप समझो हमने आपके लिए ही ग्रुप्स में डाला है जबकि हमको तो ग्रुप्स में डालने से थोड़ा ज्यादा हमारा काम बढ़ जाता है कि बहुत सारे लोगों की क्वेरीज हैंडल करना कोई ग्रुप में कुछ भी लिख के चला गया कुछ भी बोल रहा है तो समझ रहे हो ना लेकिन हम देखते हैं कि चलो यार छोड़ो ये कुछ चीजें है ना इसको माइनस चीजें हटा देते हैं क्योंकि किसी के आप रोक नहीं सकते हो ना जैसे जिसको नहीं करना है नहीं समझ में आ रहा वो कुछ भी बोलने को त वो कर सकता है बट ज्यादा फायदा किसका है आपका है इसलिए हम आपको एक टास्क ग्रुप्स में कराते हैं तो सेकंड थिंग तो वो हो गई कि आपको टास्क को कैसे सीखते हो और कैसे करते हो अब सर्टिफिकेट का मैंने आपको बता दिया कि लास्ट में जब आप इंटर्नशिप करोगे तो आप मल्टीपल टाइप की चीजें सीखो ग मल्टीपल टाइप के आपके अंदर स्किल डेवलप हो जाएगी और आपको लास्ट में जो लगेगा उसका आपको सर्टिफिकेट मिल जाएगा अब आते है टाइम मैनेजमेंट पर तो सबसे पहले यह इंटर्नशिप आपका सिर्फ और सिर्फ एक घंटा लेती है रोज का और वो भी दिन भर में कभी भी मतलब आप देखो इतनी फ्लेक्सिबल आपको कहीं मिलेगी क्या कि मतलब एक तो दिन भर आपको इंटर्नशिप में सिर्फ एक घंटा देना है और कोई भी आपको 12 से एक देना एक से दो देना दो से तीन देना चार से पांच देना वो आपके ऊपर है सो आपको जितना जब भी टाइम मिले आप कर दो और कोई भी टास्क हमारे इतने लेदी होती नहीं है जो आपको थोड़ा मुश्किल पड़ेंगे थोड़ी दिक्कत आएगी तो पहले तो टाइम का बहुत अच्छा है ये कि आप इसको कम टाइम में कर सकते हो अच्छा चलो छोड़ो सब चीज कई लोगों को लगता होगा कि यार ये इंटर्नशिप उतनी वर्थ फुल नहीं है या हम उतना ज्यादा नहीं सीख पा रहे या हमने सोचा था कि यार हम पर्टिकुलर एक डोमेन में परफेक्ट हो जाएंगे या हमको लगता था कि यार हम पर्टिकुलर ही हो जाएंगे अब अब लोगों को लग रहा होगा कि यार ये तो पता नहीं कभी यह करा रहे हैं कभी ये करा रहे हैं कभी करा रहे हैं तो तुम लोग इसको थोड़ा क्या होता है ना कि ऐसे कैलकुलेट करो जैसे कोई भी चीज होती है ना कि वो तुम्हारे लिए कितनी वैल्यू कर रही है और तुम्हारा बदले में कितना टाइम ले रही है तो सबसे पहली चीज तो कि कॉलिटस तुम्हारा टाइम नहीं ले रही है मतलब कोई भी यार हमसे ये नहीं बोल सकता कि यार आपने हमारा टाइम खराब कर दिया है ना मतलब आपने देखा होगा एक तो हमारी इंटरस्ट वैसे ही मंडे टू फ्राइडे चलती है सेकंड थ उसमें भी तुमको एक ही घंटा देना है वो भी एक घंटा मैक्सिमम है अगर तुम 15 मिनट में कर दोगे तो 15 मिनट में हो जाएगा आधे घंटे में कर दोगे आधे घंटे में हो जाएगा सो एक तो तुम्हारा टाइम कम लगता है दूसरी चीज तुम्हारे पास एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा ऐड ऑन हो जाएगा वो भी तुम्हारी मर्जी का डोमेन का तो इतने कम टाइम में और इतनी सारे लोगों के साथ सीखकर और बहुत चीज सीखते हो ना यार इसको ऐसे मत सोचो ना कि जैसे हमने बोला ना कि तुम हम खुद रिकमेंड करते हैं कि तुम इस इंटर्नशिप को करो अपनी कोर इंटर्नशिप और भी करो ना अगर तुम्हारी कोई ऑफिस इंटर्नशिप लग जाती है वो करो तुमको मल्टीपल टाइप की ऑनलाइन इंटर्नशिप मिलती है तो वो भी करो जितना ज्यादा सीख जाओगे उतना अच्छा है मतलब इसमें बुराई वाली कौन सी बात है क्लिट को ए एक्सपीरियंस लेके चलो कि हां यार क्लिट में आते थे हम इनके बड़े अच्छे मैसेजेस आते थे वेलकम करने का तरीका बहुत अच्छा था कि बढ़िया होला करके वेलकम करते हैं थोड़ा फिल्मी टाइप की लाइन यूज करते हैं थोड़ा वो करते हैं कि थोड़ा चेहरे प स्माइल आती है लास्ट में क्लोजिंग में अगर तुम लोग अच्छा करते थे तो अच्छी बात बोलते थे खराब करते हो तो उस तरीके से बोलते थे बट हमने कभी भी मिस इंफॉर्मेशन देने की कोशिश नहीं करी है मतलब अगर तुम लोग थोड़ा अच्छे से देखोगे ना कि हमारे वेबसाइट पर समर इंटर्नशिप के प्रोग्राम पर क्योंकि कई लोग क्या होता है ना बहुत अलग-अलग जगहों से आते हैं कोई ने अलग-अलग डिफरेंट टाइप के प्लेटफॉर्म से आ लेकिन वो सब जो भी क्वालिटस का समर इंटर्नशिप का फॉर्म भरते हैं ना वो हमारी वेबसाइट से भरते हैं आके तो अगर आप वेबसाइट पर फॉर्म भरने के पहले अगर एफ क्यू सेक्शन चेक करोगे आप हमारी वेबसाइट की डिटेल चेक करोगे तो हर जगह पर साफ-साफ लिखा हुआ है कि इंटर्नशिप में तीन मॉड्यूस हैं फर्स्ट मॉड्यूस में आपको यह होगा सेकंड में फलाना है थर्ड में आपको जो स्टाइपेंड है आपका वो टोटली सेल्स बेड है तो क्लियर करके हमने चीजें रखी हुई है अच्छा हां स्टेटमेंट से याद आया तो कई लोगों को लगता है कि यार स्टेटमेंट कैसे होगा कि आपने बोला है 10000 स्टाइपेंड रहेगा हम कैसे स्टाइपेंड न कर सकते हैं क्या चीजें होने वाली है सो बहुत क्लियर है तो देखो यार क्लेट स्टार्टअप है तुम तु लोगों को समझ में आ रहा है हजारों लोग कॉले टिव के साथ काम कर रहे हैं हजारों लोग ठीक है तुमने खुद देखा होगा ग्रुप्स में तुम्हारे साथ कितने सारे लोग हैं तुमने हमारे एग्जिट वीडियोस में देखा होगा कि हजारों लोगों ने इंटर्नशिप करी हुई है हम सबके वीडियो डाल के रखे हैं हम बिल्कुल नहीं बोलते हमारी बात प भरोसा करो तुमको अपने आप दिख जाएंगे कि कितने सारे लोग कॉलेट्स के साथ काम करते हैं तो इतने सारे लोग काम कर रहे हैं कॉलेट्स के साथ तो कोई भी इंटर्नशिप जो कि ऑनलाइन चल रही है उसमें बहुत जरूरी होता है कि आप परफॉर्म करो आप रिजल्ट्स दो आप रिजल्ट्स दोगे तो आपका काम दिखेगा आपका काम मेजर होगा कले टिप्स ने डे वन से क्लियर करके रखा है कि अगर आप स्टाइप एंड न करना चाहते हो तो कले टिप्स को के जो कोर्सेस है आप वो सेल्स करोगे तो आपको स्टाइप मिल जाएगा 5000 भी मिलेगा 10000 मिलेगा आपकी स्किल पर डिपेंड करता है बट मैं आपको फिर से एक बार बोल रहा हूं हो सकता है आपको अच्छी लगे ना लगे बट यह शायद मेरी पर्सनल थिंकिंग है तो आप इस पर ज्यादा वो मत होना कि मेरे को ऐसा पर्सनली लगता है कि इंटर्नशिप्स होती है ना वो स्टाइप एट के लिए नहीं होती है सिर्फ सिर्फ स्टाइप मिल जाए बहुत अच्छी बात है बट इंटर्नशिप जनरली होती है लर्निंग के लिए सीखने के लिए अगर आपको पैसे कमाना है ना तो आप जॉब करो आप पार्ट टाइम जॉब झोड़ो आप दूसरी चीज करो क्योंकि अप्रोच अलग-अलग हो जाती है देखो क्या होता है इंटर्नशिप करने आते हैं लोग तो हमको क्या पता रहता है यार इसको सीखना है तो कंपनियों की या जो भी लोग होते हैं उनकी अप्रोच सिखाने वाली होती है कि भाई अच्छा तुम सीख जाओ अच्छा गलत भी करोगे तो अच्छा ऐसे कर लो ये हो रहा तो वो कर लो ऐसी चीजें होती है बट अगर कोई जॉब्स के लिए आएगा या कोई पैसे के लिए आ रहा है कि भाई यार मेरे को फलाना पैसे मिलने हैं हर महीने 10000 मिलने हैं 5000 मिलने 15000 मिलने जितने भी तो लोगों की अप्रोच बदल जाती है उनको लग रहा है कि वो पे कर रहे हैं तो वो पे कर रहे हैं तो बदले में वो आपको कंज्यूम करेंगे आप समझ रहे हो ना तो आप लर्निंग वाला पार्ट खत्म हो जाएगा आपका फिर वो क्या होगा कि नहीं या तुमको फलाना काम दिया तुम करके करके दिखाओ तब वहां पर ऐसी चीजें होती है सो अगर आप सीखना चाहते हो ज से ज्यादा तो आप ज्यादा से ज्यादा इंटर्नशिप करो हां आप यह देखो कि आपको कौन सी इंटर्नशिप कितना आपका एफर्ट्स ले रही है देखो अगर हम आपका 5000 पा घंटे 8 घंटे ले रहे होते ना जैसे हमारे ऑफिस में जो लोग इंटर्नशिप करते हैं तो उनको स्टाइप एट मिलता है उनको एड इंटर्न स्टाइप एंड है उसमें बिल्कुल भी ऐसा नहीं है कि आपको सेल्स करोगे या फलाना करोगे डिकाना करो क्यों क्योंकि हमको पता है यार कि ये हमारे पास इतनी दूर से आ रहे हैं अपना पेट्रोल बटोल जलाकर आ रहे हैं किराया लगाकर आ रहे हैं सेकंड थिंग सुबह से शाम हमारे साथ बैठ रहे हैं अपना टाइम दे रहे हैं दूसरी चीज नहीं कर पा रहे हैं तो वी आर लायबल कि लोगों को हम इस टाइप बट जब हमको लगता है कि यार लोगों को हम ऑनलाइन इंटर्नशिप दे रहे हैं एक तो जैसे बोला ना बहुत लोगों को नहीं मिलती इंटर्नशिप तुम लोगों को मिल गई होगी बहुत अच्छी बात है तो एक तो टाइम कम है दूसरी चीजें हैं आप ज्यादा सीख रहे हो और प्लस हम स्टार्टिंग से सब कुछ बता रहे हैं मतलब मैं ऐसा नहीं कर रहे कि पहले से बोल कुछ रहे हो और कर कुछ रहे हो हर जगह बारबार बोल रहे हैं कि वेबसाइट पर भी ऑफर लेटर में भी दूसरी चीजों पर भी सो स्टाइप एंड वाला पार्ट बहुत क्लियर है जो बार-बार बोला गया है और अभी भी क्लियर है जिससे आप लोगों को बड़ा वैसा ना लगे कि अरे यार हमने तो सोचा था आएंगे कॉलेट्स के साथ बढ़िया रोज के ऐसे मस्ती मजाक चलती रहेगी 10000 लेंगे और चले जाएंगे भाई पैसे कमाना होता है जिंदगी का सबसे कठिन टास्क इतने इजली कोई किसी को पैसे नहीं देता है पैसे कमाने के लिए करनी पड़ती है बहुत मेहनत बहुत सारी चीजें सो अगर आप स्टाइपेंड कमाना चाहते हो अर्न करना चाहते हो आप क्वालिटस के साथ कर सकते हो कैसे कर सकते हो मैंने आपको बता दिया बट अपार्ट फ्रॉम अगर आपको लगता है कि नहीं यार सर कोई तो तरीका होगा कि आप के साथ आप स्टाइप न कर सकते हो तो हा आप कर सकते हो आपकी जब ये इंटर्नशिप खत्म होगी आपकी चलेगी इस बीच में जो लोग बहुत अच्छा काम करर होगा जिन लोगों ने स्किल बा या हमको लगता है कि यह काम बहुत अच्छा है यह अच्छा है तो हमारी टीम हो सकता है उनको कोई ऑफर करेगी बट हम जब ऑफर करेंगे तो हो सकता हम आपको पाच से आ घंटे मांगेंगे हम उसके बदले में फिर आपको स्टाइप एट भी देंगे कि इस तरीके से आप हमारे साथ काम कर सकते हो चीज हो सकती है तो यह हो गया स्टाइप एंड वाला पार्ट और इसके अलावा और आप लोगों को कुछ जानना हो पूछना हो लर्निंग का मैंने आपको बता ही दिया है स्टाइप का आपको बता ही दिया हां एल आ लेटर ऑफ रिकमेंडेशन का टास्क उसका भी आपको एक अलग से डेड टास्क होगा वो आपको दिया जाएगा आप उसको कर लोगे तो आपको लेट रिकमेंडेशन मिल जाएगा सो इस इंटर्नशिप में आप इजली अपना सर्टिफिकेट रन कर सकते हो मल्टीपल टाइप की चीजों को सीख सकते हो और देखो लास्ट में इतना याद रखो यार कि जब तुम्हारी इंटर्नशिप खत्म होगी ना तो तुमको एक अच्छा एक्सपीरियंस होगा तुम हमको थोड़ा मिस करोगे पता तुम्हारे पास जब सुबह से मैसेज नहीं आएंगे ना होल पीपल वाले तो तुमको लगेगा कुछ मिसिंग है कुछ लाइफ में और जैसे बहुत लोग होते हैं ना कि तुमने हमारे साथ इंटर्नशिप कर ली ऑनलाइन इंटर्नशिप कर ली तो हम उन लोगों को ही प्रेफर करते हैं अपनी ऑफिस इंटर्नशिप में जिन लोगों ने हमारे साथ ऑनलाइन इंटर्नशिप करी हुई है क्योंकि तुमने देखा होगा ना इतने सारे लोग इंटर्नशिप हमारे ऑफिस देखकर हमारा वर्क कल्चर देखकर हर कोई आना चाहता है तो हम हर किसी को तो इंटरटेन नहीं कर सकते तो हम किसको प्रायोरिटी प रखते हैं जिन्होंने हमारे साथ ऑनलाइन इंटर्नशिप करी है तो तुम्हारी ये इंटर्नशिप जो तुमने करी है वो वेस्ट नहीं जानी है एक तो उससे तुमको हमारी ऑफिस इंटर्नशिप का वो मिलेगा और ऑफिस इंटर्नशिप में हर हर चीज एश्योर्ड है कि आपको मिलना ही मिलना है वर्क कल्चर हो लर्निंग हो सीखना हो स्टाइपेंड हो सर्टिफिकेट हो ये सब चीजें अब आते हैं जॉब्स पर कि कई लोग बोलते हैं ना कि सर पीपीओ क्या है प्री प्लेसमेंट ऑफर मिलेगा नहीं मिलेगा तो पक्का मिलेगा डेफिनेटली मिलेगा जो लोग इस इंटर्नशिप में बहुत अच्छा परफॉर्म करने वाले हैं बहुत अच्छा काम करने वाले हैं जिनका हमको लगता है कि यार ये हमारे लिए बहुत काम कंपनी के बहुत काम के कंपनी उनको सेपरेटली कॉल करती है मैसेज करेगी बताएगी और आपको जो भी ऑफर होगा वो देने की पूरी कोशिश करेगी तो पक्का जॉब्स मिलती है हमारे स्टाफ में 95 पर से ज्यादा लोग हमारे इंटर्न्स ही थे जिन्होंने हमारे साथ प्रीवियसली काम किया है तो उनको वो चीजें मिल जाती है तो आपको भी ऑफर मिल जाएगा तो यह हो गया इंटर्नशिप के बारे में सो गाइस इसके अलावा अभी आपके बहुत सारे सवाल हैं बहुत सारी चीजें हैं कि कॉले टिप्स कैसे बना कॉलेट्स का वर्क कल्चर इतना कूल क्यों है क्ले टिप्स की टीम में कौन-कौन लोग कैसे कैसे क्या काम करते हैं और क्या सीखा मैंने पर्सनली क्ले टिव से क्ले टिव के जो इंटर्न्स थे उनके एग्जांपल कि भाई वो लोग क्या कर रहे हैं तो हां सबसे पहले तुम लोग को एक अच्छी बात बता दे जल्दी कॉलेट्स के साथ बहुत सारे लोगों ने इंटर्नशिप करी है और बहुत अच्छी-अच्छी जगहों पर है मतलब बड़ी से बड़ी कंपनियों में है उसके लिए हम डेडीकेटेडली एक वीडियो लंच करने वाले हैं जिसमें आप उनके वीडियोस देख पाओगे उन वर्किंग प्लेस में काम करते हुए सो चाहे वो फाइनेंस में हो चाहे एचआर में हो ऑपरेशंस में हो एडमिन में हो सेल्स में हो मार्केटिंग में हो कंटेंट में हो तो दुनिया के बहुत अलग-अलग इनफैक्ट इंडिया के बाहर बहुत सारे लोग काम कर रहे हैं जो कॉटिस के साथ इन्होंने इंटर्नशिप करी वर्चुअल इंटर्नशिप करी ऑफिस इंटर्नशिप करी और आप किसी से भी मिलोगे ना कोटिस के साथ जिन लोगों ने इंटर्नशिप करें वो आपको यही बोलेंगे कि कॉले टिप्स की इंटरशिप उनकी लाइफ का वन ऑफ द बेस्ट एक्सपीरियंस था क्योंकि उन्होंने बहुत सारी चीजों से सीखी और बहुत सारी चीजें उनसे लर्न करी सो अगले एपिसोड में मैं आपको जनरली जो भी आपके और भी सवाल है वो बताएंगे क्योंकि ये वीडियो ऑलरेडी बहुत लंबा हो चुका है कई लोग बोर हो रहे होंगे कई लोगों को लग रहा होगा कि अरे यार सर तो कंटीन्यूअसली बोलते ही जा रहे हैं सो इंडिविजुअली आप लोगों के क्वेश्चंस लेंगे और हर सवाल का जवाब देंगे तो बिल्कुल बेफिक्र रहना आप लोग कभी भी कुछ भी मुझसे बात कर सकते हो आपको कोई क्वेश्चन से आप पूछ सकते हो आप टीम से मेरा चाहो तो पर्सनल नंबर ले सकते हो टीम आपको नंबर दे देगी तो आप मुझको कॉल लगा लोगे तो मैं आपको वन टू वन भी आपको चीजें बता दूंगा बट आपके जो भी सवाल है जो भी चीजें बची हुई है उन सब सवालों के जवाब में अगले वीडियो में आपको एक एक करके दे दूंगा सो जब तक बस गाइस चिल रहो कूल रहो इंटर्नशिप और कुछ भी हो तो पूछ लेना यार है ना चलो बाय बाय