Transcript for:
Better Use of Old earthen lamps

हेलो दोस्तो कैसे हैं आप सब आप सबी का स्वागत है फिर से एक नई वीडियो में दोस्तो मैं लेके आई हूँ इसके पांच कुछ अलग से यूज जो आपको बहुत ही ज़्यादा पसंद आएंगे दोस्तो दिवाली के बाद जो ये पुराने दिये हैं ये ऐसे के ऐसे ही रह जाते हैं और ज़्यादा तर हम इन्हें बेकार समझ के फैंक देते हैं तो दोस्तो इनको बिलकुल भी बेकार न समझें और इनके आप कई सारे यूज कर सकते हैं कि ज्यादातर हम इसका यूज अपने घर में करते हैं सफाई में जो भी लोहे के बर्तन होते हैं जैसे तव्वा हो गया या फिर कढ़ाई हो गई इससे काफी अच्छे से लोहे के बर्तन साफ हो जाते हैं दोस्तों पहला यूज यह है इन दियों का कि आप इनसे कुछ डेकोरेशन की चीजें बना सकते हैं वह मैं आपको दिखाती हूं दो साल पहले मैंने इन दियों से यह देखिए इस तरीके के यह लेडी बग है यह देखिए बहुत खूबसूरत लगते हैं इस तरीके के अ कि यह थोड़ा सा बड़े साइज की है यह देखिए दो साल से यह ऐसे के ऐसे ही बने हुए हैं और इससे मैंने जो छोटे वाले दिए होते हैं इनसे मैंने यह मस्रूम बनाए हुए थे और यह भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं छोटे दियों में आप कलर करके इस तरीके से मस्रूम बना सकते हैं लेडी बग बना सकते हैं और अपने जो गार्डन है उसको सजा सकते हैं देखिए दोस्तों दो साल पहले मैंने बनाया हुआ और इसको आप किसी भी पत्थर के उपर या फिर कोई चोटा सा पाइप का टुकड़ा है या फिर पैन है उसके उपर इस तरीके से रख सकते हैं या फिर जो बॉटल होती है पानी की उनको कट करके उसके उपर भी आप इनको रख सकते हैं तो जो दिये होते हैं आप उनमें प कि इस ड्रैनेज होल को बंद करने के लिए हम दियों का यूज कर सकते हैं अगर आप दियों से ड्रैनेज होल को बंद करते हैं तो इसके बहुत अच्छा एक फायदा है कि देखिए इस तरीके से जब हम इसको ड्रैनेज होल के ऊपर रखते हैं तो क्या है इसके नीचे हल्का सा एक गैप रह जाता है बिल्कुल हल्का सा तो इस गैप से सिर्फ जब हम ऊपर से मिट्टी भरने की बाद हम जब प्लांट में पानी डालते हैं तो नीचे से जो एक्स्ट्रा पानी है सिर्फ वही निकलता है और जो पॉट की मिट्टी होती है वो नहीं निकल पाती है ये लेकिन हलका सा इसमें एक गैप रहता है और मिट्टी इसमें से बिल्कुल भी नहीं निकलेगी सिर्फ पानी ही पानी निकलेगा तो आप इस तरीके से ड्रेनेज होल को बंद करने के लिए आप पुराने दिये का आप चाहें तो इस तरीके से इनको कूट सकते हैं, ये देखें, हमें इसको दरदरा सा पीस लेना है, या फिर आप इस तरीके से भी इसको दरदरा पीस सकते हैं, जो न्यूज़ पेपर होता है उसके उपर रख लें, और किसी भी भारी चीज से इनके उपर मारते रहें, ये दोस्तों जो काम बजडी करती है वही काम ये भी करता है ये हमारी मिट्टी को काफी जादा बुर्बुरा बना देता है अगर आप इसका यूज करते हैं तो आपकी जो मिट्टी है बिलकुल बुर्बुरी सी बनेगी उस मिट्टी में बिलकुल भी पानी नहीं रुकेगा और पुराने दियों को इस तरीके से कूट के दरदरा बराने के बाद आप उसको अपने पॉट की मिट्टी पर मिक्स कर दीजिए और उसमें कोई भी प्लांट लगा के आप देखिए बहुत अच्छे से आपके प्लांट ग्रो करंगे देखिए दोस्तों जो थोड़ा सा बड़े गमले होते हैं इस तर कि इनके अंदर जो एयर होती है वह आरपार नहीं जा पाती और अगर आप दियों का यह बुरादा इनके अंदर मिट्टी में भर देते हैं तो इसकी मिट्टी में एयरेशन बहुत अच्छे से होगी साथ ही जो आपकी प्लांट की ग्रोथ है वह बहुत अच्छे से प्लांट आपके ग्रो करेंगे तो इस तरीके से आप इनका यूज कर सकते हैं अपने प्लांट की मिट्टी में है तो दोस्तों अब हम करेंगे इसका चौथा यूज चौथे यूज के लिए हम कुछ दिए निकालेंगे और दिए को इस तरीके से रख देंगे दोस्तों कुछ हमारी जो छोटे-छोटे पॉट होते हैं उनके लिए हमारे पास स्टेन नहीं होते और देखिए इस तरीके से जो पॉट होते हैं उनमें काफी ज्यादा नीचे से होल होते हैं और जब हम पानी डालते हैं या फिर यह तो हम इस तरीके से दियों को रखकर उनके ऊपर छोटे पॉट को इस तरीके से रख सकते हैं जिससे यह छोटा सा एक पॉट स्टैंड का रूप ले सकता है तो इस तरीके से हम इसे एक पॉट स्टैंड की तरह भी यूज कर सकते हैं अब दोस्तों पाचवा और लास्ट यूज में आपके साथ सेयर कर रही हूं देखिए दोस्तों अक्सर हमारे कर्में इस तरीके के कप होते हैं जो टूटेवे रहते हैं वह रह जाते हैं तो हमें क्या करना है हम एक दो कुछ दिये लेंगे और दियों को थोड़ा सा मोटा सा इसके पीस कर लेंगे देखिए ज्यादा हमें जो दिये हैं उनको बारिक नहीं तोड़ना है थोड़ा इसके हमको बड़े से पीस हम दिये के निकाल लेंगे ये देखिए इस तरीके से हम इसको प्लांट ऐसे ही लगाते हैं तो हमारे जो प्लांट हैं कभी-कभी गल जाते हैं या फिर अच्छे से ग्रोड नहीं करते अगर आप दिए के थोड़ा बड़े-बड़े पीस करके इसके नीचे पूरी एक इंच की लेयर बिछा देते हैं और इसके बाद आप इसके ऊपर मिट्टी भर के प्लांट लगाते हैं तो जो आपके प्लांट है उनकी ग्रोध बहुत ही ज्यादा अच्छी होगी क्योंकि है तो क्या होता है अगर हम दियों के टुकड़े इसके अंदर डाल देते हैं जो एक्स्ट्रा पानी होता है वह दिये के टुकड़े होते हैं वह अपने अंदर सोक लेते हैं जिससे हमारे प्लांट बिल्कुल भी खराब नहीं होते यह देखिए यह कप में मैंने लगाए हैं इनके अंदर मैंने एक इंच दिए के टुकड़े भरे हुए हैं तो जो भी इसमें एक्स्ट्रा पानी होता है यह जो तो इस तरीके से जो भी आपके पास सेरमिक के कप हो या पर कुछ ऐसे बर्तन जिन में आप नीचे से होल नहीं कर पाते हैं तो आप उनके अंदर दिये के टुकडे करके उनके नीचे एक लेयर बिछा दें अब देखेगा जो प्लांट की ग्रोथ है बहुत ही ज़्यादा अ� वीडियो देखने के लिए आप सभी का बहुत