गाइस मैंने अपनी लाइफ में ऐसे बहुत सारे लोग देखे हैं जो कि एक पर्टिकुलर फील्ड में बहुत अच्छे नहीं होते हैं लेकिन अगर बात आती है मैनेजमेंट की तो वो एक अलग ही लेवल पे होते हैं ऐसे लोग मैंने देखा है यूजुअली कॉलेज में इवेंट्स को मैनेज करने वाले या फिर सॉफ्टवेयर के इवेंट्स को और सॉफ्टवेयर से रिलेटेड डेवलपमेंट जो होता है उसको मैनेज करने वाले बहुत अच्छा काम करते हैं और मेरा ऐसा पर्सनल एक्सपीरियंस है कि इस तरह के लोगों की डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि देखो जो लोग सॉफ्टवेयर बनाते हैं वो तो है ही मार्केट में लेकिन उसी के साथ-साथ अगर मैं बात करूं सॉफ्टवेयर को एक लिमिटेड टाइम में एक लिमिटेड बजट के साथ लिमिटेड कंस्ट्रेंट्स के साथ इंश्योर करते हुए कि सब लोग अपना काम करें मेरे हिसाब से इज अ चैलेंज एंड यही चैलेंज प्रोजेक्ट मैनेजर जो है वो अपने कंधों पर लेता है एज अ रिस्पांसिबिलिटी आज का जो ये वीडियो है इसमें हम लोग इसी स्किल की बात करेंगे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की हम लोग बात करेंगे कि क्या है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और क्या करता है एक प्रोजेक्ट मैनेजर इन अ नर्ट शेल मैं अगर आप लोगों को पर्सनली बताऊं तो इट्स अ बिग स्किल जिसकी डिमांड आने वाले टाइम में बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है तो इस वीडियो को आप लोग ध्यान से देखो और मैं आप लोगों को इस करियर अपॉर्चुनिटी के बारे में बताता हूं और एक कंप्लीट रोड मैं अब आप लोगों को देता हूं ग्लास डोर की बाने तो एवरेज सैलरीज प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में फर एलपीए से लेके 6स एलपीए तक होती हैं और एक बार चार से पाच साल का एक्सपीरियंस आ जाए तो ये 15 एलपीए तक चली जाती है एंड व्हेन यू टॉक अबाउट 10 टू 20 इयर्स ऑफ एक्सपीरियंस या फिर 30 इयर्स ऑफ एक्सपीरियंस तो ये सैलरीज एक्सपो एं शियली ग्रो करती है डिपेंडिंग अपॉन व्हिच कंपनी यू आर विद डिपेंडिंग अपॉन व्हाट काइंड ऑफ इंडस्ट्री यू आर इन सॉफ्टवेयर की अगर बात कर करें तो इवन वन सीआर के पैकेजेस भी होते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर्स के इन कंपनीज लाइक googlethalli.com इसको बहुत ही इंटूटिव वे में बताता हूं मान लो आप लोगों की एक बर्थडे पार्टी है जिसको आप लोगों को ऑर्गेनाइज करना है और आप मुखिया है घर के जो कि किसी एक बच्चे की मान लो बर्थडे पार्टी को ऑर्गेनाइज कर रहे हैं तो आप लोगों को सब कुछ इंश्योर करना पड़ेगा कि खाना कहां से आएगा बच्चे क्या खाएंगे केक कौन सा कटेगा तो सबसे पहली चीज जो होगी वो होगी प्लानिंग यानी कि आप एक पेपर पे ले डाउन करोगे नोट्स बनाओगे किसको बुलाना है कितना खाना होगा क्या बनाया जाएगा मम्मी क्या करेंगी पापा क्या करेंगे भाई क्या करेगा बहन क्या करेगी क्या-क्या बटेगा जब केक कटेगा और टॉफी बटग चॉकलेट्स बटग स्कूल में क्या बटेगा स्कूल में भी लेके जाते हैं बच्चे टॉफी तो कितनी कितने बच्चे हैं क्लास में कितनी टॉफी लेके जानी है बफर में कितनी लेके जानी है प्रिंसिपल को चॉकलेट देनी है ये सारी चीजें जो है एक पेपर पर लिखी जाएंगी इसे कहते हैं प्रोजेक्ट का प्लान सबसे पहले प्रोजेक्ट का प्लान बनता है इसके बाद होता है प्रोजेक्ट का एग्जीक्यूशन यानी कि काम बांटना स्टार्ट कर दिया जाता है जिसमें कि सबको बांटा जाता है काम कि भाई तुम ये करो तुम टॉफी लेकर आओ तुम केक का ऑर्डर दो मैं ये करता हूं तो इसे हम लोग एग्जीक्यूशन कहते हैं फिर इसके बाद एक बार पार्टी का दिन आ गया स्टार्ट हो गई पार्टी तो आप मॉनिटर कर करेंगे और कंट्रोल करेंगे चीजों को कि भाई टॉफीस ठीक से बट रही है कि नहीं बट रही है लोग खाना बना रहे हैं सही से अगर आपने किसी को बाहर से मान लो खाना खा बनाने के लिए बुलाया है तो क्या वो अपना काम ढंग से कर रहे हैं क्या खाना बना रहे हैं वो कि नहीं बना रहे अगर आप लोगों ने किसी सफाई कर्मचारी को बुलाया क्या वो काम कर रहे हैं ठीक से अपना कि नहीं कर रहे हैं अगर आप लोगों ने मान लो किसी स्पेशल खाने बनाने वाले टिक्की चार्ट वाले अंकल को बुलाया वो अपना काम कर रहे हैं ठीक से कि नहीं कर रहे हैं क्या केक का जो आर्डर जैसा दिया था आपने वैसा आया बनके कि नहीं आया क्या हमने जिन लोगों को जैसे कि हमारे कुछ फ्रेंड्स होते हैं बहुत ज्यादा क्लोज उनको काम पे लगाया जाता है क्या जिसको जो जिम्मेदारी दी है वो निभा रहा है ठीक से कि नहीं और ये पूरा जो है काफी लंबा फेस होता है एंड फाइनली आता है क्लीन अप फेस क्लोजिंग द प्रोजेक्ट सबको थैंक यू बोला जाता है धन्यवाद किया जाता है थैंक यू भाई आप हमारी पार्टी में आए और क्लोज कर दिया जाता है प्रोजेक्ट को बाय-बाय कर दिया जाता है दोस्तों को गिफ्ट को खोल के देखा जाता है भाई किसने क्या दिया और जो है उसके बाद पार्टी को क्लोज कर दिया जाता है तो ये एक बड़े इंटूटिव वे में मैंने आपको बताया कि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्या होता है तो प्रोजेक्ट मैनेजर बेसिकली एक ऑर्गेनाइजर की तरह होता है जो कि इंश्योर करता है कि सारे काम ठीक से हो रहे हैं ड्यूरिंग द प्रोजेक्ट बिफोर द प्रोजेक्ट एंड क्लोजिंग जब तक प्रोजेक्ट की नहीं जाती तब तक भी कभी-कभी आपके प्रोजेक्ट को मान लो कोई एक दूसरी टीम यूज कर रही है आपका कस्टमर यूज कर रहा है तब आप लोगों को कभी-कभी एक गारंटी भी देनी पड़ती है सॉफ्टवेयर की या फिर किसी भी फील्ड में अगर आप लोग काम कर रहे हैं जिसमें कि आप लोग बार-बार एक फीडबैक अप्रोच पे काम करोगे या मे बी आपकी जो टीम है वो सपोर्ट प्रोवाइड करेगी तो वो सब भी प्रोजेक्ट मैनेजर जो है मैनेज करता है अब अगर आप लोग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सीखना चाहते हो तो सर्टिफिकेशन इज वेरी इंपॉर्टेंट एंड मैं आप लोगों को रिकमेंड करूंगा कि आप लोग पीएमपी सर्टिफिकेशन ले लें अब क्या होता ये पीएमपी सर्टिफिकेशन इसके बारे में डिटेल में हम थोड़ा आगे बात करेंगे बट मैं अभी आप लोगों को इंट्रोड्यूस कराना चाहता हूं सिंपली लर्न के एक पीएमपी सर्टिफिकेशन वाले कोर्स है जो कि आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सिखाता है और उसी के साथ-साथ आप लोगों को पीएमपी सर्टिफिकेशन दिलाने की गारंटी भी देता है विद अ हाई लाइक हुड आप लोग पीएमपी सर्टिफिकेशन प्राप्त कर लोगे अगर आप लोगों ने ये कोर्स फॉलो किया तो चलो मैं आप लोगों को इस कोर्स के बारे में थोड़ा बताता हूं सो गाइज अगर आप लोग अपनी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ट्रेनिंग को एक नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं तो मैं आप लोगों को रिकमेंड करूंगा ये पीएमपी सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग सिंपली लर्न के द्वारा सिंपली लर्न के द्वारा यह पीएमपी सर्टिफिकेशन ट्रेनिंग आप लोगों को गारंटीड फर्स्ट अटम में पीएमपी एग्जाम पास करवाती है फिर आप लोगों को कुछ मास्टर क्लासेस मिलती हैं जेएनआई से रिलेटेड जैसे कि हमें पता ही है कि जेएनआई काफी आजकल पॉपुलर है आप लोगों को असाइनमेंट्स मिलते हैं क्वेश्चन बैंक्स मिलते हैं और लाइव कोहोर्ट्स मिलते हैं फिर इन लोग का प्रीमियर ऑथराइज ट्रेनिंग पार्टनर पीएमआई भी है आप लोगों को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से रिलेटेड अलग-अलग स्किल्स इसमें देखने को मिलती हैं अब ये जो कोर्स है ना ये बेस्ट सूटेड है फॉर सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर्स एसोसिएट या असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर्स टीम लीड्स या टीम मैनेजर्स और प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव्स और प्रोजेक्ट इंजीनियर्स कोर्स करिकुलम की बात करें तो आपको बेसिक्स ऑफ प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से स्टार्ट किया जाता है कैसे स्टार्ट करना है प्रोजेक्ट को प्लान करना है लीड करना है ऑल द वे टिल जेन एआई इन प्रोजेक्ट एंड क्वालिटी मैनेजमेंट फिर काफी जानेमाने लोग इसके ट्रेनिंग कोर्स एडवाइजर्स भी हैं आप लोग को एग्जाम एंड सर्टिफिकेशन भी देखने को मिलती है इस कोर्स की सहायता से आप लोगों के लिए पीएमपी एग्जाम देना और सर्टिफिकेशन को प्राप्त करना बेहद आसान हो जाता है मैं आप लोगों के लिए लिंक्स डाल दूंगा डिस्क्रिप्शन में जिससे कि आप लोग कोर्स के एफ क्यूज वगैरह पढ़ सकते हैं अब इसकी प्राइसिंग की बात करूं तो इसमें दो ऑप्शंस आप लोगों को मिल जाते हैं एक है सेल्फ पेज लर्निंग एक है ऑनलाइन बूटकैंप इनकी प्राइसिंग आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर मौजूद है लिंक में डिस्क्रिप्शन में आप लोगों के लिए डाल दूंगा बहुत सारे लोगों ने इस कोर्स की तारीफ करी है इंस्ट्रक्टर की तारीफ करी है और दावा किया है कि इस कोर्स को करने के बाद उनके लिए पीएमपी सर्टिफिकेशन लेना बेहद आसान हो गया कोर्स की स्टार रेटिंग्स की बात करूं तो 4.4 स्टार रेटिंग्स है इस कोर्स की विद ओवर 34500 रेटिंग्स एंड 834 लर्नर्स मैं थैंक करना चाहूंगा सिंपली लर्न का फॉर स्पंस ंग दिस वीडियो और आप लोग सिंपली लर्न के और भी बहुत सारे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से रिलेटेड जो कोर्सेस हैं उनको चेक आउट जरूर करना सारे लिंक्स आप लोग को डिस्क्रिप्शन में मिल जाएंगे सिंपली लर्न वर्ड्स लीडिंग डिजिटल स्किल प्रोवाइडर है जो कि आप लोगों को अपने करियर को अब स्किल करने में हेल्प कर सकता है आप लोग जेन एआई डटा साइंस एआई प्रोजेक्ट मैनेजमेंट साइबर सिक्योरिटी क्लाउड कंप्यूटिंग डेवलप से लेकर डिजिटल मार्केटिंग तक के कोर्सेस आप लोग सिंपली लर्न में आकर कर सकते हैं अब हम लोग बात करते हैं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में क्या-क्या स्टेप्स होती हैं इसकी सबसे पहली स्टेप जो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में होती है वो होती है कि आप किस अंब्रेला में फॉल करते हो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के क्या आप टेक में हो क्या आप फाइनेंस में हो क्या आप लोग सॉफ्टवेयर में हो या फिर आप लोग हेल्थ केयर में हो क्या आप लोग मैन्युफैक्चरिंग में हो ये आप लोगों को फिगर आउट करना पड़ेगा क्योंकि हर फील्ड में आपको मे बी एक डिफरेंट सॉफ्टवेयर यूज़ करना पड़े डिफरेंट प्रोसीजर यूज करना पड़े आपको एजाइल अप्रोच से जाना है ट्रेडिशनल अप्रोच पे जाना है ये मैं आपको बताऊंगा अभी क्या होते हैं ये आप लोगों का डिफरेंट हो तो आप लोग को सबसे पहले अपनी इंडस्ट्री को चूज कर लेना है और इंडस्ट्री में भी अगर एक स्पेसिफिक चीज है तो उसको आप लोगों को सब कटेग गगरी जो आपकी है वो चूज कर लेना है अगर सॉफ्टवेयर की बात करें तो सॉफ्टवेयर के जो प्रोजेक्ट मैनेजर्स होते हैं वो डिफरेंट टाइप्स ऑफ टेक्नोलॉजी को यूज करने वाले हो जैसे कि आप लोग वेब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स के प्रोजेक्ट मैनेजर हो सकते हैं या फिर आप लोग एआई एमएल वाली एप्लीकेशंस के प्रोजेक्ट मैनेजर हो सकते हैं तो इसमें भी डिफरेंट सब कैटेगरी होती है तो आप लोग अपनी सब कैटेगरी को आइडेंटिफिकेशन एआई नहीं पता क्या होता है आपको ये नहीं पता न्यूरल नेटवर्क क्या होता है आपको लगता है सब कुछ जादू होता है तो जादू नहीं होता चा जीबीडी है जादू नहीं है भाई एक टेक पे काम कर रहा है वो क्या स्टेप्स हैं जो कि आप लोग को जनरेट करके देते हैं टोकेंस या कि या फिर मैं अगर बात करूं सेंटेंसेस जो कि वो जनरेट करता है क्या स्टेप्स हैं वो आपको पता होना चाहिए एट अ वेरी हाई लेवल आपको मे बी आर्किटेक्चर भी पता होना चाहिए चार्ट जीपीटी का अगर आप लोग जनरेट एआई जैसे प्रोजेक्ट्स पे काम कर रहे हो तो सॉफ्टवेयर और टूल्स जो है डिफरेंट होते हैं अलग-अलग इंडस्ट्रीज के तो ये बात आप लोगों को पता होनी चाहिए अब इसके बाद कैसे आप लोग मैनेज करना चाहोगे अपने सॉफ्टवेयर्स को ये आपको पता होना चाहिए दो अप्रोचेबल एक होता है ट्रेडिशनल वाटरफॉल अप्रोच एक होता है एजाइल अप्रोच ल वाटरफॉल अप्रोच में क्या होता है कि आप लोग एक प्रोजेक्ट प काम करते हो उसकी लंबी चौड़ी डॉक्यूमेंटेशन बनाते हो और एक डेट आती है जिस परे आप फाइनली प्रोजेक्ट को डिलीवर करके छुट्टी कर देते हो इसके बाद आता है एक और अप्रोच जो कि है एजाइल अप्रोच जो कि काफी पॉपुलर है और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री की अगर मैं बात करूं तो मैं कहूंगा 80 पर यूज होता है एजाइल अप्रोच और एजाइल अप्रोच में क्या होता है कि आप एक सॉफ्टवेयर को बनाते हो उसका फर्स्ट ड्राफ्ट बनाते हो सेकंड ड्राफ्ट बनाते हो चेंजेज आते हैं सामने से फिर आप लोग उसमें दोबारा से चेंजेज करते हो फिर फीचर एडिशन की रिक्वेस्ट आती है वो भी आप लोग एड्रेस करते हो फिर उसके बाद कुछ बग्स आते हैं कि भाई साहब ये नहीं चल रहा ये नहीं चल रहा ये प्रॉब्लम आ रही है ये करने में ये स्पेशल केस हैंडल नहीं हो रहा है और ऐसे आइट एटिव अप्रोच पे चलती रहती है 6 8 10 महीने तक प्रोजेक्ट एंड फाइनली आप लोग प्रोजेक्ट को क्लोज कर देते हो कि भाई हमने ये प्रोजेक्ट बना दिया है और हम इसको क्लोज कर रहे हैं क्योंकि ये गुड इनफ रिजल्ट्स दे रहा है जो लोग यूज कर रहे थे उसको इस प्रोजेक्ट को वो सेटिस्फाइड एस प्रोजेक्ट है अब इसके बाद आप लोगों को पता करना है कि स्क्रम क्या होता है और एक स्क्रम मास्टर क्या होता है स्क्रम के बारे में आप लोग पढ़ें और स्क्रम मास्टर के बारे में आप लोग पढ़ें जब प्रोजेक्ट्स की होता है जो कि यूज किया जाता है इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा तो आप स्क्रम के बारे में पढ़ें और एक स्क्रम मास्टर क्या होता है और किस तरह से काम करता है इसके बारे में आप लोग सीखें ये आप लोगों को पीएमपी का जो मैंने कोर्स बताया था अभी थोड़ी देर पहले उसमें मिल जाएगा मैं कुछ कोर्सेस और रिकमेंड करूंगा अभी आप लोगों को थोड़ी देर में उसमें आप लोगों को इसके बारे में सीखने को मिल जाएगा अब इसके बाद आप लोगों को जॉब डिस्क्रिप्शन को हमेशा रीड करना है अब आप लोग अगर एजाइल अप्रोच से काम करते हो अगर आपने मान लो एक स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर को यूज करना सीखा हुआ है जैसे मान लो जीरा या फिर माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट तो आप लोग जॉब डिस्क्रिप्शन को पढ़ो आप उन्हीं जॉब्स में अप्लाई करो जिनमें आप लोगों को कॉन्फिडेंस है कि हां यार ये सारी चीजें मुझे आती है ये मैं कर लूंगा अब हां मैं मानता हूं इंडिया में जो जॉब डिस्क्रिप्शंस होते हैं वो काफी लंबे चौड़े होते हैं और एक्सपेक्ट आपसे किया जाता है कि आपको सब कुछ आए एक जॉब डिस्क्रिप्शन में आपसे वेब डेवलपमेंट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट मशीन लर्निंग एआई कभी-कभी मैंने देखे इस तरह के जॉब डिस्क्रिप्शन सब कुछ आपको आना चाहिए ऐसे होते हैं तो आप लोग को उस केस में एक पर्टिकुलर स्किल जो है उस पर ध्यान देना है टॉपिक देखना है ऊपर कि भाई जॉब क्या है अगर स्क्रम मास्टर की जॉब है तो स्क्रम मास्टर इज द मेन थिंग आपको जेन आई नहीं भी आता है तो भी चलेगा मतलब आपको जनई की डिटेल्स अगर नहीं आती है तो भी चलेगा बट एट अ हैरी हाई लेवल आप लोगों को ये सारी चीजें आनी चाहिए व्हाट इज अगर पूछ लिया तो आना चाहिए ज अगर वहां पर पाइथन लिखा है व्हाट इज python2 जीबीटी या फिर जीबीटी फ हो मॉडल क्या होता है एलएलएम क्या होता है व्हाट इज जरूर आना चाहिए आपको कुछ आए या ना आए ये आप ऊपर से नीचे तक देख लो जेडी को जॉब डिस्क्रिप्शन को और उसका वट इज आपको जरूर आना चाहिए अब मैं आप लोगों को कुछ कोर्सेस के बारे में बताना चाहता हूं जो कि बड़े ताबड़ तोड़ हैं अब पहला कोर्स जो मैं आप लोगों को रिकमेंड करना चाहता हूं वो है बहुत ही धमाकेदार कोर्स है और इसमें आप लोगों को सारी चीजें ऊपर से नीचे तक सीखने को मिल जाएंगी रिस्क मैनेजमेंट क्या होता है किस तरह से कम्युनिकेट करना है स्टार्ट ये होता है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्या होता है इससे एंड फाइनली ये प्रोजेक्ट स्ट्रक्चर से लेके ऑल द वेटल एजाइल तक जाता है तो मुझे पर्सनली ये बहुत अच्छा लगता है एक इंसान जो कि बिल्कुल भी ₹ रु खर्च नहीं करना चाहता वो इसको कर सकता है दिस इज द बेस्ट पार्ट अबाउट इट और क्वालिटी बहुत बढ़िया है यार इस कोर्स की आप कमेंट्स भी देखोगे तो आपको पता चलेगा कि कितना बढ़िया रिव्यू है इस कोर्स का तो इस कोर्स को तो भाई सबको देखना चाहिए तो यह कोर्स जो है मैं सबसे ऊपर रखूंगा नंबर वन पर जो कि आप लोग फॉलो कर सकते हो टू बिकम अ प्रोजेक्ट मैनेजर और अब टच अपऑन करना चाहूंगा सॉफ्टवेयर्स पे कि कौन से वो सॉफ्टवेयर्स हैं जिनको आप लोगों को यूज करना चाहिए व्हेन इट कम्स टू प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सबसे पहला और सबसे ज्यादा फेमस प्रोजेक्ट है एक स्पेसिफिक सॉफ्टवेयर में काम करना बहुत अच्छे से आना चाहिए जो भी आप लोग जॉब अप्लाई कर रहे हैं उसमें आप लोग प्रोजेक्ट जरूर देखें कि वो लोग कौन सा फॉलो करते हैं कौन सा यूज करते हैं वो सॉफ्टवेयर क्योंकि जो सॉफ्टवेयर है वो बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है एक और सॉफ्टवेयर जो कि माइक्रोसॉफ्ट प्रोजेक्ट की तरह ही है वो है स्मार्ट शीट आप लोग स्मार्ट शीट को भी चेक आउट करें और जो तीसरा सॉफ्टवेयर है वो है जीरा जो कि एटलस के द्वारा एक सॉफ्टवेयर है प्रोजेक्ट मैनेज करने के लिए और खासकर आईटी प्रोजेक्ट्स को मैनेज किया जाता है जीरा के थ्रू अगर आप लोग एक सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं या फिर आप लोगों ने थोड़ा सा भी नाता रखा है सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की जॉब से तो जीरा तो यार सबने सुना होगा जीरा में टिकट बना दो और कैसे काम करता है जीरा ये भी आप लोग जो है जीरा की वेबसाइट पे जाके देख सकते हो बेसिकली एजाइल प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए एक टूल है और एक काफी धमाकेदार टूल है इफ यू आर लुकिंग टू मैनेज योर आईटी प्रोजेक्ट्स मैं आप लोगों को रिकमेंड करूंगा जीरा अब जीरा की खास बात ये है कि आप लोग इशू ट्रैकिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट दोनों एक साथ कर सकते हैं इशू ट्रैकिंग गिट हप में भी काफी बढ़िया होती है लेकिन मैंने देखा है कि लोग एटला शियन के ही बेड बकेट को यूज करते हैं और एटला शियन में ही लोग अपना कोड रख के और जीरा से इशू ट्रैकिंग वगैरह करते हैं अब अगर आप लोग प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की फील्ड में तो आप लोग को पता होना चाहिए कि पीएमआई क्या होता है और पीएमबीओके क्या होता है पीएमआई स्टैंड्स फॉर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट एंड पीएमबीओके स्टैंड्स फॉर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट बॉडी ऑफ नॉलेज अब पीएमबीओके ने एक गाइड निकाली हुई है जिसमें बेस्ट प्रैक्टिसेस एंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की टिप्स ए इंटरेक्शन प्रोजेक्ट मैनेज करने की और ये जो पीएमबीओके गाइड है ये काफी पुरानी है 1960 से ये बनके आ रही है और रेगुलरली अपडेट हो रही है टेकिंग इनटू अकाउंट जो नई चीजें आ रही हैं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में और जिस तरह से इंडस्ट्रीज इवॉल्व हो रही टाइम के साथ-साथ तो आप लोग पीएमबीओके की गाइड को जरूर देखें फिर मैंने पीएमपी सर्टिफिकेशन की आप लोगों से बात की थी आप पीएमपी सर्टिफिकेशन को देखें और पीएमपी सर्टिफिकेशन को प्राप्त करने का अपना पूरा उद्देश्य रखें जिससे कि क्या होगा कि आप लोगों के पास एक सर्टिफिकेशन होगी और जॉब लगने में खासकर ये जो फील्ड होती है प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की प्रोजेक्ट मैनेजर की जो रोल होता है उसके लिए सर्टिफिकेशन होना जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास सर्टिफिकेशन नहीं है तो इंडस्ट्री में किसी ना किसी के पास सर्टिफिकेशन है जिसके हायर होने के चांसेस ज्यादा है तो इट्स वेरी इंपॉर्टेंट टू गेट अ सर्टिफिकेशन एप एज सून एज पॉसिबल अब मैं आप लोगों को जॉब पाने की एक ट्रिक बताऊंगा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में और वो ट्रिक ये है कि आप लोग नैरो डाउन करें अपने नीश को अगर आप लोग सॉफ्टवेयर में है तो आप एक सॉफ्टवेयर के प्रोजेक्ट मैनेजर ना बनने की बजाय आप pythonanywhere.com सबसे पहले महारत हासिल करें और फिर उसके बाद उस फील्ड में आप कहेंगे मैं इसके प्रोजेक्ट्स मैनेज करूंगा क्योंकि मैं इस फील्ड की एक बहुत अच्छी जानकारी रखता हूं तो ऐसे प्रोजेक्ट मैनेजमेंट की जॉब आप लोगों को इजली मिल सकती है अब इस वीडियो को मैं एंड करना चाहूंगा विद अ वार्निंग टू ऑल द कोडर्स और वो ये है कि जब अभ भी आप लोग कोडिंग स्टार्ट करते हैं प्रोग्रामिंग स्टार्ट करते हैं इट्स वेरी इजी टू से कि यार कोडिंग इज नॉट माय कप ऑफ टी यार ये तो बहुत मुश्किल है अरे भाई मुश्किल है तभी तो उसकी वैल्यू है आसान चीजों का शौक क्यों रखना है आपको भी आप अपने आप से देखोगे यार मुझे आसान चीजों का शौक है भी नहीं अगर ये मु मुश्किल है तो मैं करूंगा इसको या करूंगी इसको तो होता क्या है कि मैंने देखा है जो स्टूडेंट्स होते हैं या प्रोफेशनल्स भी होते हैं वो कहते हैं यार कोडिंग से मैं ऊप चुका हूं मैं चलो मैनेजमेंट कर लेता हूं क्योंकि ना लगता है फ्लैश लगता है बहुत ज्यादा मैनेजमेंट ऐसा लगता है कि यार मैनेजमेंट में बहुत ज्यादा पैसे हैं और प्रोजेक्ट मैनेजर मैं बनूंगा तो बड़ा कूल होऊंगा सबको काम देता फिरंगाई मैं तो कहूंगा कि अगर आप लोग का थोड़ा सा भी पैशन एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में आप जब स्टार्ट करोगे आपको हर्डल्स आएंगे आपको ऐसा लगेगा ये मुझसे नहीं होगा आपको ऐसा लगेगा कि यार आजकल बहुत कंपटीशन है इंडस्ट्री सैचुरेटेड है दिस डैटर 50 ख्याल आएंगे आपके दिमाग में मैं आप लोगों को यहां पर एश्योरिटी देना चाहता हूं कि आप लोग इनिशियल जो फेस होता है कहूंगा 3 महीने का या 6 महीने का उससे जब निकल जाएंगे जब आपने कोडिंग स्टार्ट करी है फ्रॉम दैट पॉइंट टू 6 महीना सीरियसली अगर आप लोग करोगे तो मैं कहूंगा आप लोग निकल जाओगे उस फेस से और उसके बाद आप लोग एंजॉय करने लगोगे कोडिंग शायद इनिशियली आप लोग इतना एंजॉय ना करो लेकिन बाद में आप लोग इतना एंजॉय करोगे कि आप लोग को मेरी ये वाली बात याद आएगी तो इसीलिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट को एक बहाना मत ढूंढ के करना शुरू कर दो कि यार मुझे कोडिंग नहीं करनी तो यह कर लेता हूं कोडिंग मुश्किल है तो ये कर लेता हूं मैंने देखा है ऐसे लोगों को जो कि कोडिंग छोड़ते हैं प्रोजेक्ट मैनेजमेंट में आते हैं फिर वो कहते हैं यार इससे सही तो मैं कोडिंग ही कर रहा था ये मैं कहां फंस गया ये मैं क्या नई-नई चीजें सीखे जा रहा हूं मैं तो यार वो सीख रहा था मैंने अपने एक साल दो साल या जितने भी साल दिए उसको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट को और यार अब मैं यहां पे भी नहीं कर पा रहा हूं तो मैं चाहता हूं आप लोग इस पोजीशन में अपने आप को ना देखें तो इसलिए आपको एक वार्निंग दे दूं आई होप कि आप लोग को ये प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का रोड मैप अच्छा लगा होगा और आप लोगों ने कुछ नया सीखा होगा आज और आप लोग जो है अपने कोर्सेस को ग्रैब करें और जो मैंने टिप्स एंड ट्रिक्स आप लोगों को इस वीडियो में बताई है वहां से स्टार्ट करें सारी स्टेप्स मैंने आप लोगों को बता दए हैं आई होप आप लोगों ने एंजॉय किया इस वीडियो को थैंक यू सो मच गाइज फॉर वाचिंग दिस वीडियो एंड आई विल सी यू नेक्स्ट टाइम