हेलो फ्रेंड्स आई होप यू अरे डूइंग वेल वेलकम तो योर ऑन चैनल यूपीएससी कैप्स की हिमांशु आज की वीडियो के अंदर हम रिपोर्ट राइटिंग स्ट्रेटजी के बारे में बात करेंगे इससे पहले मैं एक ऐसे राइटिंग स्ट्रेटजी की वीडियो भी बना चुका हूं एंड अरगुमेंट राइटिंग स्ट्रेटजी की वीडियो बना चुका हूं अगर आपने उन दोनों वीडियो को नहीं देखा है तो उनके लिंक आई बटन में आपको मिल जाएंगे और वहां से आप वो दोनों वीडियो देख सकते हो उन वीडियो को अगर आप देख लेते हो तो आपको ऐसे से रिलेटेड सारा सब कुछ क्लियर हो जाएगा की लिखना कैसे है क्या पढ़ना है क्या नहीं पढ़ना है और कितना टाइम मिलेगा कितना आपको जो है इन्वेस्टमेंट करनी है उसके अंदर टाइम की एंड कितना स्पेस उसके अंदर यूटिलाइज करना है सब कुछ मतलब जो भी हो सकता है इससे रिलेटेड सारा बताया से चीज अरगुमेंट से रिलेटेड है पॉजिटिव की आपको क्या करना है और जो नेगेटिव मतलब जो आपको नहीं करना है तो वो सारी चीज उसके अंदर बताई गई है आप वो दोनों वीडियो देख सकते हो और काफी इंपॉर्टेंट रोल जो है वो प्ले करती हैं क्यों बिकॉज पेपर तू में तो सबसे इंपॉर्टेंट चीज है वह कंटेंट तो आई बट उससे ज्यादा इंपॉर्टेंट चीज है लिखना यानी की फॉर्मेट तो आप वो वीडियो जो है देख सकते हो और ऐसे ही हम आज की वीडियो के अंदर रिपोर्ट राइटिंग के बारे में बात करेंगे ताकि रिपोर्ट राइटिंग से रिलेटेड जो भी किसी का अगर कोई डाउट है तो वो रिजॉल्व हो जाए एंड आपको एक बेसिक फॉर्मेट का आइडिया लग जाए तो अब बात कर लेते हैं रिपोर्ट राइटिंग स्ट्रीट्स के बारे में तो सबसे पहले एक बेसिक इन्फो जान लेते हैं अबाउट रिपोर्ट राइटिंग ये रिपोर्ट राइटिंग होती क्या है क्या-क्या इसके अंदर आता है ठीक है तो रिपोर्ट राइटिंग के बारे में बात करें तो आपको एग्जाम के अंदर दो रिपोर्ट मिलेगी हर एक रिपोर्ट जो है वो 10 नंबर की होगी यानी की 10 नंबर की एक 10 नंबर की एक रिपोर्ट राइटिंग में आपको सिर्फ दो ही टॉपिक मिलेंगे और उन्हें दो टॉपिक को आपको लिखना है यहां पे चॉइस नहीं है जैसे ऐसे में छह में से चार लिखने होते है ना वैसे यहां पे चॉइस नहीं है आपको दो टॉपिक लिखने पड़ेंगे दूसरी यहां पे कोई लैंग्वेज में भी चॉइस नहीं है जैसे ऐसे में ये है की आप इंग्लिश और हिंदी में लिख सकते हो मॉर्निंग ऑन डी मीडियम जो की आपने फॉर्म में फिल किया था लेकिन रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं है आपने कोई भी मीडियम डाला हो चाहे इंग्लिश डालो चाहे हिंदी डालो रिपोर्ट आपको इंग्लिश में ही लिखनी पड़ेंगी दोनों की दोनों दें उसके बाद हर एक रिपोर्ट के लिए आपको दो पेज जो है वो दिए जाते हैं दो पेज के अंदर आपको वो रिपोर्ट जब कंप्लीट करनी है तो मेरा ये कहना है की आप लगभग जो है डेढ़ पेज या उससे थोड़ा सा ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करें आप जो है वो पेज को छोड़ देना बिकॉज उससे एक नेगेटिव इंपैक्ट जब वो पड़ता है मैंने उसके बाद कितने शब्द में रिपोर्ट लिखनी है तो रिपोर्ट जो है लगभग आप 200 वर्ड के अंदर जो है वो लिखा होता है पेपर के अंदर ही 200 वर्ड के अंदर लिखेंगे बट ये बेसिकली एक एप्रोक्सीमेशन है की आप 200 शब्द के अंदर रिपोर्ट जाओ लिखे फिर उसके बाद आता है टाइम कितना देना चाहिए आपको एक रिपोर्ट लिखने के लिए एक रिपोर्ट लिखने के लिए लगभग आपके पास 10 मिनट होती है अभी आप प्रैक्टिस कर रहे होंगे तो 10 मिनट मत लेके चलना 20-25 जितना भी टाइम आपको लग रहा है कोई इशू नहीं है बट एग्जाम के अंदर जब आपको पूरा पेपर कंप्लीट करना है तो उसके लिए आपको एक रिपोर्ट को लगभग 10 मिनट के अंदर कंप्लीट करना पड़ेगा वो ये एक बेसिक आइडिया हो गया की रिपोर्ट होती क्या है कैसे लिखनी है अब उसके बाद बात आती है दो चीज रिपोर्ट के अंदर दो चीज होती हैं क्या एक तो होता है कॉन्टैक्ट और दूसरी चीज होती है फॉर्मेट ये दोनों ही चीज इंपॉर्टेंट है कोई भी एक दूसरे को सब्सीट्यूट नहीं कर सकता ऐसा नहीं कर सकता की कंटेंट अच्छा है बट फॉर्मेट खराब है या फॉर्मेट अच्छा मत कंटेंट खराब है ये दोनों ही चीज इंपॉर्टेंट है और ठीक है तो किसी के साथ में कंप्रोमाइज नहीं करना है तो सबसे पहले फॉर्मेट की बात करते हैं फॉर्मेट कैसा होगा रिपोर्ट राइटिंग का तो फॉर्मेट में ये होगा की आपको एक क्वेश्चन दिया होगा कोई एक टॉपिक ऐसे लिखा होगा और आपको उसके ऊपर रिपोर्ट जो है वो लिखनी है तो रिपोर्ट में आप क्या करोगे सबसे पहले जो भी आपका आंसर डालोगे तो टॉपिक है उसको सबसे पहले बीच में लिख दोगे जो एग्जाम जो आपकी शीट है उसके बीच में लिखोगे टॉपिक क्योंकि मैं बहुत सारे लोगों को देखता हूं वो इसी को इसी क्वेश्चन के जो टॉपिक है उसी को टॉपिक मैन के शुरू कर देते हैं बट यह गलती है आपको आंसर में भी यह टॉपिक जो बीच में लिखना चाहिए ठीक है जब आपने टॉपिक लिख दिया फिर उसके बाद आप अपनी रिपोर्ट लिखनी शुरू करो रिपोर्ट में सबसे पहले यहां पर आप एक्स ए स ए बी सी कुछ भी लिख सकते हो यहां पे आपको अपना नाम या किसी और का नाम नहीं लिखना है बिकॉज ये स्ट्रिक्टली नेगेटिव मार्क्स चली जाते हैं इसमें अगर आप कोई भी आइडेंटिटी रिवील करते हो तो क्योंकि अलाउड नहीं है किसी भी एग्जाम के अंदर की आप अपना नाम या अपने सिग्नेचर या अपना कोई साइन वाइन वो सब बनाओ तो वो सब अलाउड नहीं है तो आप ए बी सी स्पेशल कॉरस्पॉडेंट या फिर एक्स ए स कुछ भी लिख सकते हो उसके बाद आप प्लेस लिखोगे न्यू दिल्ली हैदराबाद बेंगलुरु जो भी आपका प्लेस है मुंबई ठीक है पी एल ए सी प्लेस ये नहीं लिखोगे डायरेक्ट लिखोगे जगह का नाम न्यू दिल्ली और से चीज आप डेट लिखोगे जिस दिन आपका एग्जाम है वो डेट आप ना लिख करके उसके एक-दो दिन पहले की डेट लिखोगे ज्यादा बटोर रहेगा ठीक है धनुष के बाद आता है यह तो था फॉर्मेट स्टार्टिंग बॉडी अब बॉडी के अंदर बात करें तो रिपोर्ट के अंदर क्या करना है आपको सबसे पहले तो जो भी टॉपिक आपको दिया गया है रिपोर्ट के अंदर ये समझो की रिपोर्ट जो है वो किसी एक इंसीडेंट के बारे में बात करती है लाइक जैसे आप 2022 का पेपर 2021 का पेपर मेरे को याद है जहां तक तो या 2022 का ही पेपर देख लो चलो उसमें क्या था फेलो फेलो फीलिंग इंसीडेंट ड्यूरिंग डी कॉमेडी पांडेम के दौरान तो फैल ऑफ फीलिंग वाले जो इंसीडेंट्स द उनके बारे में रिपोर्ट लिखने यानी की ऐसे कुछ इंसीडेंट्स को एक्सप्लेन करना उनके एग्जांपल देने हैं से चीज 2021 के पेपर में आया था बोल वायलेंस इन वेस्ट बंगाल इलेक्शन तो ये क्या है एक रिपोर्ट जो की आपको क्या लिखनी है वो इंसीडेंट जो हुए हैं उनके बारे में बताना है तो रिपोर्ट ऑलवेज एक पस्त इंसीडेंट के बारे में होती है या फिर फ्यूचर में कोई इंसीडेंट होने वाला है तो उसके बारे में भी हो सकती है तो इसीलिए रिपोर्ट जब भी लिखी जाती है वो एक पस्त टेंस के अंदर लिखी जाती है ठीक है रिपोर्ट जब आप से लिखो लिखने के लिए बोला जाएगा तो या तो आप पस्त टेंस में लिखोगे या फिर आप प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के अंदर लिखोगे ठीक है और अगर कोई फ्यूचर का टॉपिक है या जो पस्त का टॉपिक है जो आप लिख रहे हो उसी में अगर फ्यूचर में भी कुछ होने वाला है तो आप उसे चीज को फ्यूचर के अंदर ही लिखोगे ठीक है लाइक अगर कॉप-27 अगर हुई है दें उसके बाद आप बताने वाले हो की कॉप 27 का ये हिस्सा बच गया था जो जिसकी मीटिंग चार दिन बाद होने वाली है तो आप इसी तरह से उसे चीज को भी लिखोगे रिपोर्ट में फ्यूचर टेंस में ठीक है बट में थीम जो रहेगी वो रहेगी पस्त टेंस के अंदर ही ठीक है ये चीज समझना ये बहुत जरूरी है बहुत सारे लोग जो है वो जनरल लिख करके ए जाते हैं प्रेजेंट में और वो चीज गलत है अब रिपोर्ट के अंदर बहुत सारे लोगों को ये समझ में नहीं आता की रिपोर्ट में लिखना क्या है तो रिपोर्ट के अंदर लिखना अगर किसी को समझना है तो ये पंच चीज याद कर लो व्हाट व्हेन वेयर हो एंड वही यानी की जो टॉपिक दिया हुआ है उसमें क्या हुआ कब हुआ कहां हुआ कैसे हुआ और क्यों हुआ एंड इसके रिजल्ट क्या आएंगे ठीक है ये एक चीज और ऐड कर लो इसमें वो आएंगे रिजल्ट्स रिजल्ट्स बोल दो या तंजी कांग्रेस बोलो यार क्वेश्चंस बोल लो तो ये चीज है अगर आपने ये चीज तोड़ ली ना ये चीज ब्रेक कर ली तो आपकी रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं आएगी चार से पंच पैराग्राफ आपको लिखने आपके पास जो है बेसिकली दो पेज होंगे चार से पंच पैराग्राफ होंगे आप बहुत आसानी से रिपोर्ट जो है उसको लिख पाओगे अगर आपने ये जो पंच छह टॉपिक्स हैं ये डिवाइड कर लिए तो ठीक है उसे इंसीडेंट के बारे में बताना है कैसे हुआ कहां हुआ कब हुआ ये सारी चीज दें इसके बाद कोई भी एक रिपोर्ट जो होती है ना वो इनकंप्लीट समझी जाती है अगर उसके अंदर कोई डाटा कोई रिपोर्ट कोई आ इंटरव्यू वगैरह नहीं मेंशन है किसी और theority का लाइक मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स या फिर मिनिस्ट्री ऑफ पावर इन सबका कोई डाटा या फिर एनवायरनमेंट मिनिस्ट्री की कोई रिपोर्ट या फिर कोई एक आईजी ग का कोई इंटरव्यू इस तरह की चीज मेंशन नहीं है तो वो रिपोर्ट से रिपोर्ट नहीं होती ठीक है दें उसके बाद जो भी आपने यह सारी चीज मेंशन कारी है इनके जो सोर्सेस होते हैं लाइक आपने कई मिनिस्टर लिया एपीआई भी से लिया है या फिर कोई और चीज से लिया है तो उनको एंड में आपको सोर्सेस के अंदर लिखना होता है ऐसे हैडिंग डालोगे सोर्सेस एंड वैन तू थ्री इस तरह से आप दो-तीन सोर्सेस जो भी आपके द वो एंड में लिख दोगे इससे आपके दो पेज आराम से भर जाएंगे अब यहां पे मैं कुछ सजेशन देना चाहूंगा रिपोर्ट से रिलेटेड रिपोर्ट ऑलवेज ये याद रखना किसी एक पस्त इंसीडेंट को ही एक्सप्लेन करने की कोशिश करता है लाइक अगर आपको जी-20 स्मित के बारे में पूछा गया है तो वो पस्त में जो हो चुकी है उसके बारे में पूछने वाला है ना की जो फ्यूचर में आने वाली है लोग या तो ये करते हैं की फ्यूचर में जो g20 sametive आने वाली है उसके बारे में पल देते हैं या फिर वो जी-20 को ही एक्सप्लेन कर जाते हैं तो ये चीज समझना है आपको की ये रिपोर्ट और एक ऐसे और एक जीएस का आंसर इन तीनों में बहुत डिफरेंस है जीएस का आंसर सिर्फ आपसे उसे जो क्वेश्चन पूछा गया सिर्फ उतनी चीज पूछ रहा है ऐसे जो होता है वह आपसे क्या पूछ रहा है वह आपसे सारे डाइमेंशंस पूछ रहा है अलग-अलग डाइमेंशंस इंट्रो बॉडी कंक्लुजन के फॉर्म में ठीक है और जो आपकी रिपोर्ट है वो आपसे कोई एक पस्त इंसीडेंट की डिटेल्स मांग रहा है की पस्त में अगर g20 सम्मिट हुई है तो कहां समेत हुई कैसे समेत हुई इंडिया ने पार्टिसिपेट किया की नहीं किया इंडिया ने क्या बोला क्या-क्या डिसीजंस टेकन किए गए क्या क्या चीजे इग्नोर कारी गई किन चीजों के ऊपर सहमति नहीं हुई ठीक है तो ये सारी चीज आपको उसे रिपोर्ट में बतानी होती है बहुत सारे लोगों की मैं चीज जब रिपोर्ट वगैरा है अरगुमेंट वगैरा पढ़ता हूं वो ऐसे जीएस का आंसर लिख के ए जाते हैं पुरी जी-20 को एक्सप्लेन कर देंगे इसमें इतने मेंबर है ये सब नहीं बताना ये रिपोर्ट का कम नहीं होता कभी भी कोई ब्लड डोनेशन कैंप हुआ तो कहां हुआ कैसे हुआ कितने लोगों ने पार्टिसिपेट किया क्या उनको मिला रिफ्रेशमेंट के रूप में ये सारी बातें ये नहीं बताया जाता की ब्लड डोनेशन कैंप में ऐसा कैंप होता है जिसमें खून देते हैं और ये होता है वो होता है ये सब नहीं बताना ये रिपोर्ट नहीं है ये ये उसमें लिखा जाता है जो जीएस के आंसर्स होते हैं उनमें इधर नहीं चाहिए होता ठीक है क्योंकि लिमिटेड स्पेस है लिमिटेड टाइम है ये सब लिखने लगोगे आपका सारा टाइम वेस्ट हो जाएगा ठीक है तो आई होप रिपोर्ट से फिर आपको जो मैं बताना चाह रहा हूं क्लियर हो गया होगा दें उसके बाद कंटेंट की बात आती है तो मोस्टली जो रिपोर्ट पूछी जाती है वो करंट के टॉपिक से ही पूछी जाती है आप किसी भी साल का प्रीवियस ईयर का पेपर उठा लेना कैफ का आपको जो रिपोर्ट है वो करंट के टॉपिक से ही मिलेगी तो मोस्टली आपके रिपोर्ट न्यूज़पेपर से कवर हो जाएंगी जैसे मैं एग्जांपल डन तो अभी 27 टॉपिक आपके लिए कॉप-27 हो गया दें उसके बाद आप एक डाटा प्रोटेक्शन भी लाया तो ये टॉपिक भी आपके लिए रिपोर्ट का टॉपिक हो गया दें उसके बाद अभी रिसेंटली जो आ बेंगलुरु और कोई बटोर में टेररिस्ट टाइप के जो इंसीडेंट हुए द कर ब्लास्ट वाला इंसीडेंट था ठीक है तो वो आपका रिपोर्ट का टॉपिक बन गया तो इस तरह से न्यूज़पेपर के जो टॉपिक्स हैं करंट अफेयर्स के वही आपके रिपोर्ट के टॉपिक बनेंगे और कुछ अगर रह जाता है तो वो आपका विज़न है ये इसकी जो मैगज़ीन आप पढ़ोगे और ऐसे के लिए फॉर अरगुमेंट के लिए या किसी और एग्जाम के लिए वो कुछ वहां से कवर हो जाएंगे एंड दें उसके बाद कुछ-कुछ टॉपिक्स होते हैं जो स्टैटिक टॉपिक्स होते हैं बट उनके अंदर करंट में कुछ चेंज इन इंडिया यह है स्टैटिक टॉपिक लेकिन करंट में इससे रिलेटेड कुछ चल रहा था तो इसकी भी रिपोर्ट जो है वो आपसे पूछी जा सकते हैं बट ऐसे वेरी लेस होते जनरली इन्हीं से आपकी रिपोर्ट जाओ कवर हो जाती है ठीक है और बाकी अगर ऐसे स्टैटिक टॉपिक ए भी जाते हैं तो आप जब ऐसे अरगुमेंट वगैरा पढ़ोगे तो आपका वो जो टॉपिक है वो कवर हो जाएगा बाकी मेरा जो मेंटरशिप प्रोग्राम है उसमें मैं ये जो लिस्ट है इन टॉपिक्स की जो की आपके लिए अरगुमेंट ऐसे एंड रिपोर्ट में आने वाले हैं तो उनकी लिस्ट में स्टूडेंट्स को प्रोवाइड कर ही रहा हूं जो टॉपिक्स होंगे उनको अगर आप प्रिपेयर कर लेते हो तो आपका कम वैसे भी जो है वो हो जाएगा और ये था सारा रिपोर्ट सिर्फ रिलेटेड मैं एक बार स्क्रॉल डाउन कर देता हूं अगर किसी का कोई डाउट है तो आप यहां से देख सकते हो ठीक है ये रिपोर्ट बेसिक इनफॉरमेशन कितनी रिपोर्ट्स हैं कितने पेज मिलेंगे कितना शब्द है टाइम कितना देना चाहिए कंटेंट क्या है फॉर्मेट क्या है फॉर्मेट के बारे में सारा मैंने एक्सप्लेन कर दिया है कोई डाउट हो मैसेज करना इंस्टाग्राम पे टेलीग्राम पे मेरा टेलीग्राम का ग्रुप ज्वाइन करके भी कर सकते हो कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते हो काफी सारे ऑप्शंस आपके पास अवेलेबल है तब उसके बाद कंटेंट की बात है तो वो मैंने आपको बता दिए ठीक है और कितना मार्क्स आपको जनरली मिलते हैं तो ये मैं आपको एक बार और ये चीज भी दिखा देता हूं ऐसे के अंदर आपको एवरेज मिल जाते हैं आठ से नौ नंबर और पुर तब बोलते हैं जब सात छह इस तरह के नंबर मिल रहे हैं और अगर आपको 10 14 नंबर मिल जाते हैं ऐसे में तो वह गुड कंसीडर किया जाता है तो यह आप ला सकते हो अरगुमेंट के अंदर अपना जो एवरेज स्कोर होता है वो 9 से 10 होता है ठीक है आठ से नीचे जा रहे हो तो पुर है और 10 12 नंबर जो है वो काफी अच्छे होते हैं बाकी अरगुमेंट में 13 14 नंबर भी मिल जाते हैं लोगों को से चीज रिपोर्ट के साथ है अगर रिपोर्ट में चार से कम नंबर आपको मिल रहे हैं तो पुर कैटिगरी हो गई अगर चार से पंच मिल रहे हैं ठीक है एवरेज है और अगर छह साधे छह सात इस तरह के नंबर मिल रहा है तो काफी अच्छा स्कोर है ठीक है तो आई होप की ये जो जितने भी तीनों टॉपिक्स द आई होप की आपको अच्छे से काफी क्लियर हो गए होंगे तीनों वीडियो आप देख सकते हो ये रिपोर्ट की है अरगुमेंट ऐसे की आपको आई बटन में डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी वहां से देख लेना बाकी इसके बाद हम जो है पेपर वैन के टॉपिक्स को ही कंटिन्यू करेंगे मैथ्स एंड रीजनिंग की वीडियो एंड की वीडियो आर्ट एंड कल्चर की वीडियो ठीक है तो ये सब आती रहेंगी तो अगर आपने चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी सब्सक्राइब कर लो ताकि ये जो वीडियो आए तब आपको उनका नोटिफिकेशन मिल जाए और आप अपनी जैसी 2023 की तैयारी कर रहे हो वो अच्छे तरीके से चलती रहे ऐसे रुक ना जाए बीच में ठीक है अगर आपको कोई चीज को लेकर के डाउट है तो आप पूछ सकते हो ठीक है तो तो वीडियो को लाइक करना चैनल को सब्सक्राइब