Transcript for:
नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) और ब्लैक कैट कमांडोज़ की ट्रेनिंग

[संगीत] सर्वत्र सर्वोत्तम [संगीत] सुरक्षा इंडिया पर आतंकी हमला हो और कोई तरीका काम ना आए तब आखिरी उम्मीद के नाते बुलाया जाता है एक ऑर्गेनाइजेशन को क्योंकि वह जानते हैं व ही है जो उस पर काबू पा सकते हैं हवा में जमीन पर या पानी में हर जगह बचा सकते हैं यह साख हासिल की है कीमत चुका करर खून और बलिदान की यह है कमांडो जो आते हैं इंडिया की अलग-अलग फोर्सेस से पुलिस से सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्सेस से और आर्मी से यह है नेशनल सिक्योरिटी गार्ड [संगीत] [संगीत] एनएसजी कैंपस से निकले हैं इंडिया के कुछ सबसे शानदार हीरोस ब्लैक कैट कमांडो जिन्होंने लोहा लिया आतंक से देश भर में जंग के कई मैदानों में इनमें से लोगों की याद में शायद सबसे अहम है 261 और एनएसजी के कमांडोज का उसमें दिया अपना बलिदान उनकी विरासत को एनएसजी ने आज तक सहेजा हुआ है यह सोफा जिसे मुंबई के उस ताज होटल से लाया गया था जहां हुई थी 261 की सबसे खतरनाक जंग नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में नए नए आए प्रसनजीत तोमर खामोश खड़े हैं उस जंग की गोलियों से छलनी याग के सामने एक एनएसजी कमांडो के नाते उनका पहला दिन शुरू होता है इसी सोफे पर उन्हें याद आती है वह घटनाएं और अपने कमांडिंग ऑफिसर के शब्द जिस जगह आप बैठे हैं इसे हम कहते हैं क्रेडल ऑफ सैक्रिफाइस जब आप यहां बैठे हैं आपको यह समझना चाहिए कि आप एक लेगासी को गार्ड कर रहे हैं लेकिन ब्लैक कैट कमांडो बनना कमजोर दिल वालों का काम नहीं है कमांडो एनएसजी उनके कमांडोज को उनकी हदों तक ले जाता है इंसानी ताकत की हदों के पार उनके सबसे जबरदस्त खौफ से भी आगे चलो चलो एनएसजी के ये ट्रेनिंग ग्राउंड जवानों को घातक हथियार बना देते हैं यह जगह है जहां वह सीखते हैं कैसे लड़ना है और जीतना है यह जो जयपुर हाईवे है ना उस साइड से लेना जयपुर हाईवे से वह गेट नंबर वन है ना वहीं आएगा नेशनल सिक्योरिटी गार्ड साल में तीन बार नए कमांडोज के लिए ट्रायल कंडक्ट करता है प्रसनजीत तोमर चुने जाने की उम्मीद से आने वाले कई जवानों में से एक हैं मैं इस समय एनएसजी के ट्रेनिंग सेंटर को जॉइन करने जा रहा हूं जहां पर मेरा तीन महीने का प्रोबेशन शुरू होगा यह तभी होगा जब वो 12 हफ्ते का कमांडो कन्वर्जन कोर्स पूरा कर लेंगे फिर आगे 6 हफ्ते का यूनिट इंडक्शन होगा इसके बाद वह एनएसजी की ब्लैक यूनिफॉर्म हासिल कर पाएंगे मैं अलीगढ़ से हूं जहां मैं पला बढ़ा और पढ़ाई भी वहीं से की पढ़ाई के लिहाज से मैं एक मैकेनिकल इंजीनियर हूं और मैंने यह कोर्स अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया है एनएसजी अपनी मैन पावर पुलिस आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्सेस से लेता है इसमें आने की उम्मीद पाले लगभग सभी 800 जवान अनुभवी और मजबूत है उन्हें ऐसा होना ही होगा अगर वह दुनिया के सबसे कड़े कमांडो कोर्सेस में से एक से जुड़ना चाहते हैं तो मेडिकल सा है उर क र र सा लगा मेल जयहिंद सर सीसी के लिए रिपोर्ट करने आया ो ठीक स्क्रीनिंग का हफ्ता बहुत खास होता है इस दौरान लगभग आधे उम्मीदवार बाहर कर दिए जाएंगे वो तीन महीने के कमांडो कन्वर्ज कोर्स में दाखिल तक नहीं हो पाएंगे जल्दी आइए फटाफट तोमर किस्मत वाले रहे पहले ही दिन उनका अपने साथियों से मिलना हुआ जय हिंद कैसा है संदीप कैसा है भाई बस बढ़िया जयन सर मैं ह मेज तोमर हाउ आर यू क्या हाल है भाई हाय मैंर तू पहले से ही गंजा होके आया मैंने सोचा करा ही लेता हूं जब का क्या शाम का बता रहे हैं अभी तो ऐसा टाइम तो बताया नहीं लेकिन शाम का कह रहे हैं पहला हफ्ता ही दिखा देता है कि एनएसजी में आना कितना कंपट होता है नेशनल सिक्योरिटी गार्ड का ट्रेनिंग सेंटर देश का एक प्रीमियम ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है य उन कई प्रेशन को ट्रेन करने के लिए बनाया गया है जो इंडियन आर्मी और तमाम सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्सेस से नेशनल सिक्योरिटी गार्ड में इंडक्शन के लिए जाते हैं एनएसजी के फिजिकल स्टैंडर्ड तय होते हैं इन्हे क्लियर करके ही आप एनएसजी का हिस्सा बन सकते हैं सभी एक साथ मैं सच कहूं तो मुझे पता नहीं था कि मैं यह कर पाऊंगा लेकिन मैंने कर दिखाया फिजिकल टेस्ट के साथ ही हथियार चलाने में भी माहिर होना जरूरी है स्क्रीनिंग टेस्ट में मुझे इंसास दी गई और 25 मीटर दूर से इसे चलाया स्क्रीनिंग टेस्ट में मैंने 3 सेंटीमीटर का ग्रुप बनाया था तोमर ने अच्छे ग्रेड पाए कोर्ट से पहले एक फिल्ट्रेशन या एक स्क्रीनिंग टेस्ट लिया जाता है यहां पर और बहुत से कमांडोज जो इसे ही पास नहीं कर पाते इस स्क्रीनिंग टेस्ट को अफसोस हमें उन्हें वापस भेजना पड़ता है एनएसजी वो फोर्स है जो खास तौर पर आतंकवाद का मुकाबला करती है हर तरीका इस्तेमाल करते हुए नेशनल सिक्योरिटी गार्ड हेड क्वार्टर्स में सबसे सीनियर ऑफिसर होते हैं डायरेक्टर जनरल एनएसजी इंडिया की एक प्रीमियर अर्बन एंटी टेरर फोर्स है इसलिए हमें ऐसे ऑपरेशंस के लिए बुलाया जाता है जो बहुत ही क्रिटिकल होते हैं एक एंटी टेरर फोर्स के नाते एनएसजी का मुख्य काम है आतंक से निपटना हर तरह के आतंक से इसलिए आमतौर पर हमें फोर्स की आखिरी उम्मीद के तौर पर बुलाया जाता है और हम एक फेडरल कंटिजेंट कहे जाते हैं इसलिए हमसे ऐसे ऑपरेशंस की उम्मीद होती है जो बहुत ही ज्यादा सीरियस होते हैं जिनसे देश की सुरक्षा को गंभीर खतरा हो सकता है मानेसर में एनएसजी कैंपस करीब 1600 एकड़ में फैला हुआ है इसके बहुत सारे ट्रेनिंग ग्राउंड्स में आतंक का मुकाबला करने की तरकीबें सिखाई जाती हैं उन्हें पक्का किया जाता है नई सोच के यह कमांडोज उन ज्यादातर इक्विपमेंट के बिना ट्रेनिंग लेते हैं जो दूसरे कमांडोज इस्तेमाल करते हैं जिन बिल्डिंग्स में दाखिल होने का कोई सीधा तरीका ना बचे तो यह पार्कर तकनीक काम में लाते हैं एनएसजी सिर्फ यहां मानेसर में ही बेस नहीं है इसके रीजनल हब्स पूरे देश में है इंडिया में कहीं भी किसी भी अनहोनी से फौरन निपटा जा सकता है नेशनल सिक्योरिटी कार्ड अलग-अलग जगह होते हुए भी एक चुस्त दुरुस्त फोर्स है एक हफ्ते का स्क्रीनिंग टेस्ट पूरा हो चुका है बस आधे ही जवान कमांडो कन्वर्जन कोर्स के लिए क्वालीफाई हुए हैं कैंडिडेट टमर चुनिंदा जवानों में से एक है यह अपनी पैरेंट यूनिट की य फम्स पहनते हैं अलग रंग और बैजेस दिखाते हैं कि एनएसजी में अलग-अलग फोर्सेस के जवान आते हैं एनएसजी में एक बहुत अच्छा मेल दिखता है बेस्ट एलिमेंट्स का आर्मी पैरामिलिट्री और पुलिस के यह एक अनोखा एक्सपेरिमेंट है जिसमें तीनों का एक शानदार मेल है और मुझे लगता है यह इस ऑर्गेनाइजेशन की यूएसपी है एनएसजे में एक एक पल कीमती होता है एक छोटे से वेलकम एड्रेस के बाद जवान आगे बढ़ जाते हैं ओपनिंग एड्रेस के बाद हमें वह सारे हथियार दिए गए जो हम इस्तेमाल करेंगे और जिनकी हमें ट्रेनिंग दी जाएगी इस ट्रेनिंग सेंटर में काउंटर टेररिज्म फोर्स होने की वजह से एनएसजी में इस्तेमाल होने वाले हथियार दुनिया भर की बेस्ट स्पेशल फोर्स यूनिट्स की टक्कर के होते हैं हम जानते थे कि ट्रेनिंग आज से शुरू हो वाली और यह भी कि किसी खास तरह से हमारा वेलकम किया जाएगा एनएसजी में कमांडो बनने के इच्छुक जवानों के लिए वेलकम के एक बिल्कुल ही अलग मायने होते हैं एनएसजी वेटरन इसे कहते हैं आइस ब्रेकिंग कॉलिंग पुश अपस पता नहीं उन्होंने उस दिन हमसे क्याक करवाया लेकिन व सब मुझे याद है दो तीन घंटे तक तो चला ही था आइस ब्रेकिंग तो बस आने वाली चीजों की एक झलक भर है यहां से आगे पूरे के साथ शुरू किया जाएगा कमांडो कन्वर्जन कोर्स बाकी के 11 हफ्तों में तोमर और दूसरे ट्रेनीज के पूरे दमखम की परख होगी नीचे सी नीचे एनएसजी को तीन मेन पिलर्स में बांटा गया है काउंटर टेरर फोर्स में वो यूनिट है जो कैसे भी हालात में आतंकवाद से निपट हैं इनमें होते हैं काउंटर हाईजैक और होस्टेज रे रेस्क्यू मिशंस जमीन समुद्र या आसमान में क्लोज प्रोटेक्शन फोर्स देश भर में चुनिंदा वीआईपी की सुरक्षा करती है तीसरा पिलर है स्टेट ऑफ द आर्ट बॉम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड और नेशनल बॉम डाटा सेंटर एनएसजी के सभी ऑपरेशंस जोखिम भरे होते हैं क्लोज प्रोटेक्शन फोर्स का काम भी ऐसा ही है यह हाई रिस्क वीआईपी को सुरक्षा देते हैं जिसमें वो खुद बेहद जोखिम में रहते हैं इसलिए इन्हें कहा जाता है बुलेट कैचर्स यह बुलेट कैचर्स शब्द टीम की खुद को खतरे और प्रोटेक्टी के बीच में रखते हुए खतरे को बेअसर करने की शानदार काबिलियत से आया है क्योंकि कमांडो की हिफाजत और सलामती हमारी प्रायोरिटी है इसलिए हमारी टीम स्टेट ऑफ द आर्ट हथियारों स्पेशलाइज्ड इक्विपमेंट से लेस रहती है हम लगातार अपनी परफॉर्मेंस को बढ़ाने और आने वाले किसी भी संभावित खतरे को देखते हुए एक कदम आगे रहने पर ध्यान देते हैं क्लोज प्रोटेक्शन फोर्स कमांडो अपने काम से जुड़े खतरों को बखूबी जानते हैं इसलिए पक्का करते हैं कि हालात बेकाबू होने से पहले हर तरह के खतरे को दूर कर दे यह जवान 12 हफ्ते का कड़ा कमांडो कन्वर्जन कोर्स झेल चुके हैं और अब एनएसजी के अलग अ अलग विभागों में इंडक्शन के लिए तैयार है तोमर को प्रीमियर काउंटर टेरर यूनिट में से एक मिली है इस यूनिट को तीन शोक चक्र मिल चुके हैं यह पीस टाइम का सबसे बड़ा गैलेंट अवार्ड होता है इसलिए मैंने इसे चुना और किस्मत से यह मुझे मिल भी गया आप लोगों का स्वागत करता हूं आप लोग यहां पर ओरिएंटेशन ट्रेनिंग के लिए आए हैं काउंटर टेररिज्म यूनिट ट्रेनिंग के आने वाले छह हफ्ते गुजरे तीन हफ्तों को बाएं हाथ का खेल जैसा साबित कर देंगे अभी आप एक स्पेशलिस्ट यूनिट में आ रहे हैं इस देश का इलीट काउंटर टेरर यूनिट है हमारा इतिहास खून से लिखा हुआ है और आज इस ट्रेनिंग करने के बाद जब आप ब्लैक इन होंगे तो आप उस विरासत उस लेगे के कस्टडी होंगे इसके लिए आप लोगों से एक्सपेक्टेशन है कि आप यहां पर आपके दाएं बैठे हुए उस्ताद जो सिखाएंगे उसको बहुत लगन से बहुत मेहनत से सीखेंगे जैन सर जैन तोमर अंदर आ जाओ इस ट्रेनिंग ऑफिसर और उनकी टीम पर अगले छह हफ्तों में इनके इंडक्शन का दारोमदार है ट्रेनिंग सेंटर में कैसा परफॉर्म कर रहे हो मैंने बढ़िया परफॉर्म किया सर और अपने सारे टेस्टस में एक्सीलेंट हासिल किया एक्सीलेंट सर उम्मीद है आपको पता है कि यहां के स्टैंडर्ड्स बहुत अलग हैं और बहुत ऊंचे भी फिजिकल एग्ज का लेवल यहां बहुत ज्यादा होता है यहां आपको मुश्किल सिचुएशन में टेस्ट किया जाएगा सर आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी होगी ठीक है बड़ी मार्च ऑफ जय हिंद जय हिंद काउंटर टेरर यूनिट में सिखाए जाने वाले शुरुआती सबक में है किसी इंटरवेंशन टीम का हिस्सा कैसे बनते हैं हर टीम में करीब छ मेंबर्स होते हैं सब तालमेल से काम करते हैं [संगीत] किसी भी काउंटर टेरर फोर्स का पहला बिल्डिंग ब्लॉक होती है एक इंटरवेंशन टीम हर मेंबर किसी खास हुनर में माहिर होता है बाकी हुनर के साथ ही इनमें है डिमोलिशंस कम्युनिकेशंस मेडिसिन स्नाइपर मार्क्समैनशिप के हुनर आमतौर पर इनकी मदद के लिए एनएसजी के9 स्क्ड से एक डॉग और हैंडलर भी साथ रहता है हर टीम मेंबर बैटल में 20 केजी से ज्यादा भारी किट और प्रोटेक्टिव गियर लेकर चलता [संगीत] है पहले हफ्ते में इंडक्टी से कई तरह की इंटरवेंशन सिमुलेशन ड्रिल कराई जाती हैं उनके ट्रेनिंग ऑफिसर उनकी हर हरकत पर बारीक नजर रखते हैं हर मोड़ पर नए सरप्राइज पेश किए जाते हैं एक नई चुनौती है टियर गैस कैन टियर गैस आंखों में तेज जलन पैदा करती है और स्किन के जलने जैसा एहसास होता है इन सब लोगों ने बहुत अच्छा किया सच मानिए इनमें से अभी तक कोई भागा नहीं मैं कहूंगा कि इस पूरे ग्रुप में ही बहुत जोश भरा है उसी दोपहर आगे उनके ट्रेनिंग ऑफिसर ने तोमर के लिए एक टियर गैस कैन खोला तोमर ने पहली बार वैसा कोई हथियार थामा था लेकिन यह आखिरी बार नहीं होने वाला था एनएसजी ट्रेनिंग पूरी मशक्कत मांगती है और ऐसा सिर्फ दो पैरों वाले कमांडोज के लिए नहीं है यहां चार पैरों वाला भी एक पूरा कंटिजेंट है के9 डॉग स्क्वाड एनएसजी सोल्जर्स को ब्लैक कैट कमांडोज कहते हैं यहां ब्लैक कैट्स और डॉग्स की पार्टनरशिप होती [संगीत] है के9 कमांडो ग को ल है कि वह दो पैरों पर चलने वाले अपने हैंडलर जितना ही माहिर है ग एक हाईली ट्रे स्निफर डॉग है इसका काम है एयरक्राफ्ट के ओवरहेड लगेज रक में विस्फोटकों का पता लगाना लेकिन ऑपरेशंस में जाते वक्त एनएसज की पहली पसंद होता है यह बेल्जियन मनवा यह है द्रना के9 टॉक स्क्वाड का स्टार कमांडो एक्शन में डोना पहला कमांडो होता [संगीत] है आज डोना केना स्क्वाड में सीनियर है और इंसानों की तरह अपनी कमांडो स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है टीम डॉग के पहने केना विजुअल सिस्टम्स के भरोसे रहती है गॉगल्स हैंडलर को व नजारे दिखाते हैं जो द्रोणा देखता है हैंडलर डोना के कान में लगी एक डिवाइस के जरिए उससे बोलता है गुड स्टे ना बैक बैक इस दूसरी एक्सरसाइज में डोना अपने हैंडलर की नजरों से दूर जाएगा करीब एक किलोमीटर दूर मौजूद एक टारगेट को दबू चने के लिए ना फुल पैकेज है एनएसजी के सबसे शानदार हथियारों के बीच नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के दूर तक फैले ट्रेनिंग ग्राउंड्स में कमांडोज काउंटर टेररिज्म टैक्टिक्स को निखार हैं इंडिया में सिर्फ एनएसजी के पास है काउंटर हाईजैक फोर्स इनके कमांडोज कैंपस में मौजूद एयरक्राफ्ट के साथ हाईजैक के हालात की प्रैक्टिस करते हैं टाइमिंग सबसे अहम है एफ आईटी मूव एमआईटी मवर असल ऑपरेशन में यह जिंदगी और मौत का फैसला कर सकता है कामयाबी मिलती है बेहद सटीक तालमेल से वही सबसे अहम है एयरलाइन हाईजैकिंग के साथ ही आसमान से कई और खतरे भी आ सकते हैं ड्रोन हवाई सफर में अड़चन डाल सकते हैं यह नारकोटिक्स और विस्फोटक भी डिलीवर कर सकते हैं या किसी हमले या सर्वेस में मदद कर सकते हैं 81 ड्रोन इन रेंज 81 एंगेज ऐसी हरकतों से निपटने के लिए एनएसजी के पास कमांडोज और एक इमेंट दोनों है ड्रोन किलर वेपन सिस्टम गोलिया नहीं दाता बल्कि यह इनविजिबल रेडियो वेव्स छोड़ता है यह कई तरह के अनमन एरियल विकल्स को बेअसर कर देता है ओ एनएसजी के सीनियर ऑफिसर्स फोर्स की तकनीकी तैयारी पर लगातार नजर बनाए रखते हैं यह पक्का करते हैं कि काउंटर टेरर एक्टिविटीज के लिए सही किट साथ में हो एनएसजी ऐसे ऑपरेशंस करता है जिनमें खास तरह के हथियार खास इक्विपमेंट और खास प्रोटेक्टिव गियर चाहिए होते हैं इसलिए बहुत जरूरी होता है कि हम अपने इक्विपमेंट को लगातार अपडेट करते रहे आज एनएसजी तमाम तरह के हालात के लिहाज से पूरी तरह से लैस और तैयार है खास तो हमेशा मशीन के पीछे मौजूद इंसान ही होता है लेकिन इक्विपमेंट भी बहुत अहम रोल प्ले करते हैं एक नैनो सेकंड जितना फर्क भी जंग के दौरान जिंदगी और मौत का फैसला कर सकती है तो कमांडो के पास सबसे बेहतरीन इक्विपमेंट हो तो ऑपरेशन में उनकी कामयाबी के आसार बढ़ जाते हैं उनकी हिम्मत बढ़ जाती है लड़ने की उनकी काबिलियत बहुत बढ़ जाती है इसलिए जब वह लड़ने जाते हैं तो उनके पास जरूरत की हर चीज रहनी चाहिए उन्हें कभी भी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होनी चाहिए एनएसजी काउंटर टेररिज्म फोर्स में इंडक्शन ट्रेनिंग पूरे जोरों पर है ट्रेनर्स पसीना सूखने नहीं दे रहे इस एक्सरसाइज का मकसद था आपका फिजिकल और मेंटल दोनों टेस्ट लेना इंडक्टीस के सामने पहली चुनौती है 48 घंटे के फिजिकल और मेंटल स्ट्रेस से गुजरना वो भी बिना रोके उन्हें पूरे दिन कई तरह के टास्क्स दिए गए फ फ यहां तक कि वह पूरी रात हरकत में रहे अगली सुबह जवानों को बिना सोए 24 घंटे बीत चुके थे उन्हें अभी 24 घंटे और हरकत में रहना था थके होने के बावजूद मेरे अंदर हमारे अगले टास्क को लेकर जोश था स्नाइपर राइफल फायर करना लेकिन हमारे ट्रेनर्स को हमें तनाव में रखना था इसलिए हमारे एफ आयर करने से पहले उन्होंने हमसे 30 से नकल पुशअप्स कराए खड़े हो जाइए मैं जिंदगी में पहली बार एक स्नाइपर राइफल चलाने वाला था रिटेन लाइन पोजीशन मैं चाहता था निशाना ठीक लगे टेल भर लेकिन पुशअप्स के बाद मेरी सांस अब भी फूली हुई थी हाथ थोड़ा भी हिला तो निशाना नहीं लगेगा और टारगेट काफी दूर होते हैं यहां पर हमारा टारगेट था 400 मीटर की दूरी पर मैं बहुत ही खुश हुआ मुझे लगा मैंने कुछ हासिल किया है लेकिन सच कहूं तो उस वक्त दिमाग में तनाव से भरे आगे के 23 घंटे ही थे जो आने वाले थे एनएसजी के आर्सनल में स्नाइपर्स बहुत अहम है कमांडो हाईली ट्रे होते हैं जो बेहद दूर के टारगेट पर निशाना साध सकते हैं कभी-कभी तो एक किलोमीटर दूर तक का निशाना भेद देते हैं एनएसजी में स्टेट ऑफ द आर्ट शूटिंग रेंजर कमांडोज को अचूक निशानेबाज बना देती हैं एनएसजी में टारगेट्स का मतलब है किसी होस्टेज के पीछे छुपा आतंकवादी हैरानी की बात नहीं कि एनएसजी को जीरो एरर फोर्स कहा जाता है इस बीच इंडक्ट 48 घंटे के स्ट्रेस टेस्ट से गुजरना जारी रखे हुए हैं आप आ च जा दूसरे दिन की दोपहर से पहले व 40 डिग्री से ज्यादा के तापमान में टायर्स को पलट रहे हैं मुझे याद नहीं उस टायर का वजन कितना था लेकिन रात भर जागने के बाद करीब 800 मीटर तक उसे पलटते जाने में जान निकल गई बदली करो साहब की बदली साहब आप आगे हो जाओ यह सोचकर और पसीना आ रहा था कि अभी 20 घंटे की कसरत और है आ लेकिन ऐसे पलों में सबसे अच्छा होता है कि अगले टास्क पर ध्यान दिया जाए ना कि अपने आप को डिस्ट्रक्ट किया जाए शाम होने पर जवानों को एक छोटा सा ब्रेक दिया गया ट्रेनिंग के दौरान बॉडी को फि रखना जरूरी है और मुझे लगता है आपको पैरों का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि होता यह है कि 90 प्र वक्त तो हम शूज पहनकर ही ट्रेनिंग करते हैं तो अंदर जाने वाला पसीना और धूल पैरों में कोई दिक्कत पैदा कर सकती है इसलिए जब भी मौका मिलता है मैं शूज उतार कर सॉक्स बदलता हूं और पैर धो लेता हूं [संगीत] इंसान की बॉडी किसी जादू से कम नहीं इसे हद तक ले जाकर हैरत अंगेज काम किए जा सकते हैं दूसरी रात तक हम बहुत थक चुके थे लेकिन तब भी सब पूरी कोशिश कर रहे थे सच कहू तो दिमाग में वह यादें रह रह कर उभरती हैं ज्यादातर चीजें तो याद ही नहीं रही कौन जी सर तुम्हें पीछे नहीं हना है ये जरूर याद है कि हमारे ट्रेनर्स ने हालात को एकदम असली जैसा बनाए रखा था यह अजीब था लेकिन असलियत के बहुत करीब था क्योंकि अगर वैसा सच में होता तो सब कुछ ऐसा ही होता जो ड्रिल्स बनती हैं वो ऑन ग्राउंड बनती हैं जो सिनेरियो बनते हैं वो ऑन ग्राउंड बनते हैं तो जितनी आप लोग प्रैक्टिस करोगे सिचुएशन संभालने में उतने ही बेहतर बनते जाओगे तो अभी आप लोग ब्रेक करोगे फिर ना करोगे फिर उसके बाद आपके रात के आदेश दे दिए जाएंगे क्लियर है सर भाई सब खुश है सर अगर आप ऐसे हालात में होते हैं तो ऐसे ख्याल आपको दिमाग में आ ही जाते हैं आपका ब्रेकिंग पॉइंट क्या है लिमिट कितनी है हार मान गए मुझे लगता है कमांडो बनने के लिए जरूरी है कि इन ख्यालों को दूर रखा जाए ताकि आप एक फाइटर बन सके अब हम इन्हें उस फेज से गुजारेंगे जिसे कहते हैं स्ट्रेस आवर्स मेन मकसद होता है इनको सोने ना देना इनको जो भी थोड़ा बहुत वक्त मिलता है उसमें यह अपना डिनर कर सकते हैं थोड़ा सुस्ता सकते हैं इस टाइम में वह चाहे तो आराम कर सकते हैं या 51 मिनट की नींद ले सकते हैं कौन सो र दीवार के आड में जा [संगीत] ऐसे पलों में मुझे अपनी फैमिली की याद आती है मेरी बहन उसका पहला बच्चा हुआ है जिसे मैंने अभी तक नहीं देखा और मेरी बाइक बाइक की बहुत याद आती है काश मेरी बाइक यहां होती और हमारे पास थोड़ा फ्री टाइम होता जिससे मैं बाइक राइड के लिए जा पाता थोड़ा सा मजा तो हो ही जाता हमारे लिए बाइक को मिस करता हूं मैं भोर में 3 बजे से एक्सरसाइजस फिर से शुरू हो जाती है आज सीपीटी पास हो जाए सारे अगर आज पास हो ग तो आज ब्रेक है 47 घंटे का स्ट्रेस पार हुआ एक घंटा और बचा है फिजिकल ट्रेनिंग का पूरा एक घंटा किसी तरह बॉडी में बची ताकत से काम चलाते हैं घुटने टेकने की नहीं सोचते बस टास्क पूरा करने की सोचते हैं [संगीत] [संगीत] नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने ऑपरेशंस में खुद को साबित किया है लगातार बार-बार कामयाबी की यह राह आसान नहीं रही है देश हम पर भरोसा कर सकता है क्योंकि जब भी एनर्जी को तलब किया गया है हमने कामयाबी दिलाई है और जरूरत पढ़ने पर एनएसजी फूर्ति से मौके पर पहुंचकर पूरी ताकत से सर्जिकल पंच लगाएगी एनएसजी का पूरा ओरिएंटेशन हर वक्त तैयार रहने को लेकर होता है इस वक्त भी इस देश में ऐसी आठ टीमें हैं जो 30 मिनट से कम वक्त में हरकत में आ सकती हैं इसलिए एनएसजी का विजन है वर्ल्ड क्लास होना क्योंकि एक जीरो एरर फोर्स कभी चूकती नहीं है एनएसजी काउंटर टेरर फोर्स यूनिट इंडक्शन ट्रेनिंग के बस दो हफ्ते और बचे हैं लेकिन अब भी चढ़ने को कई पहाड़ हैं यह बेसिकली रॉक क्राफ्ट है यह जो सामने नेचुरल वॉल फेसेस है यह करीब 100 से 120 फीट ऊंचे हैं तो यह जवानों को एक नेचुरल फील देता है इस रॉक क्राफ्ट पर प्रैक्टिस करने की कमान ट्रेनिंग लेने की इच्छा होने की वजहों में से एक वो तमाम स्किल्स है जो हम एनएसजी में सीखते हैं मैं पहले क्लाइमिंग कर चुका हूं लेकिन यहां की कंडीशन अलग है दोपहर से पहले 12:4 पर पहुंच चुका था की गर्मी जबरदस्त उमस गर्म करो इनको इन सबकी आवाजें निकल रही है गर्म करो इनको 31 32 33 तो हम इसे कहते हैं टोल टैक्स जिसमें ये 100 200 पुशअप्स करते हैं या थोड़े स्टार जंप्स करते हैं मोटिव होता है टास्क से पहले इनको थका हम देखते हैं कि बॉडी के थकने के बाद वो टास्क को किस खूबी के साथ पूरा करते हैं और इसीलिए हम उनसे इतनी करवाते मेजर प्रशांत सिं तोमर रेडी फर ट्रसिंग सर वो टोल टक्स का टास्क मुश्किल था एक्सरसाइज के बीच में अचानक लगता है जैसे हाथों में दम नहीं बचा लेकिन बीच में लटके हो तो कोई रास्ता नहीं बचता दूसरी तरफ तो पहुंचना ही होता है चलो छोड़ो हाथ कमांड कमांडो कमांडो आप देख सकते हैं ये टास्क कितने दम निकालने वाले होते हैं उसके फेस से दिखता है कि वो थका हुआ है बेचारा गड नोज अब तक कितने पुशअप कर चुका होगा और बॉडी के थकने के बाद जब उनसे टास्क करवाया जाता है तब बनता है एक ब्लैक [संगीत] कैट तोमर मजा नहीं आया दोस्त एनएसजी में कई यूनिट्स हैं इनमें बम स्क्वाड एक खास यूनिट है इस पर देश में बम विस्फोट की तमाम घटनाओं की मॉनिटरिंग रिकॉर्डिंग और जांच की जिम्मेदारी होती है बॉम स्क्वाड कमांडोज का काम मुश्किल होता है हालांकि वह प्रोटेक्टिव सूट पहनते हैं पर किसी विस्फोटक के पास जाना कोई आ सान बात नहीं है उन्हें विस्फोटक को खुद उठाकर कंटेनमेंट चेंबर में रखना होता है रोबोट्स खतरे को कम कर देते हैं रिमोट ऑपरेटर्स इन व्हीकल्स को 1 किलोमीटर दूर तक ले जा सकते हैं सीधा जाना राइट मोड़ते दरवा पले दरवाजे अंदर आईडी है ऑन बोर्ड कैमरा रसेंस और इंटरवेंशन दोनों को मुमकिन बनाते हैं वकल भले ही छोटा है लेकिन इसमें ताकत जबरदस्त है फ जून खत्म होने को है इंडक्शन प्रोसेस का पांचवा हफ्ता चल रहा है और जवान आखिरी बाधा तक पहुंच चुके हैं आज सुबह से ही बादल आए हुए थे इसलिए बारिश भी हो गई क्योंकि पिछले तीन दिन से इतना ज्यादा ह्यूमिड इतनी ज्यादा गर्मी मौसम इतना खराब रहा है कि अच्छा हुआ आज बारिश हो गई इंस्ट्रक्टर्स ने सबसे मुश्किल टास्क अंत के लिए बचा कर रखा है सर्किट पूरा करने में कम से कम ई से घंटे लगेंगे क्योंकि वह चलकर नहीं इसे रंग कर पूरा करने वाले हैं और हम देखेंगे कि वह एक टीम के नाते कैसा परफॉर्म करेंगे एनएसजी में आने वाले ट्रेनी से हमें उम्मीद होती है बहुत ऊंचे दर्जे की फिजिकल फिटनेस की और बहुत ऊंचे दर्जे के फायरिंग स्किल्स की तो हम उन्हें उनके एनएसजी में आने के वक्त से दो तीन पायदान तक ऊपर ले जाते हैं इससे आखिर में हमें बहुत ही एफिशिएंट कमांडो हासिल होता है जो ड्यूटी के दौरान हर चैलेंज को पार कर सकता है तोमर और उनकी टीन का सामना उस दिन जिस चुनौती से हुआ था वह उसे कभी भूल नहीं पाएंगे होली चेंबर नाम की वो ऐसी बाधा थी जैसी उन्होंने पहले कभी नहीं झेली थी इसमें धुएं से भरा एक छोटा सा कमरा था जवानों को अपनी सांसे रोक कर अंदर जाना था अंदर एक बॉक्स है आपको वो बॉक्स लेकर आना है उस बॉक्स में एक की है आप उस बॉक्स को बाहर लाएंगे उसके अंदर एक मैप है और वही आपको अगले टारगेट तक लेकर जाएगा पता नहीं कैसे बताऊं मैं दिमाग में 100 चीजें चल रही होती हैं कुछ दिखाई नहीं देता सांस रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन धुआ अंदर जाता रहता है और कहीं नहीं जा सकते उससे लड़ना होता है चेंबर में कोई चमक नहीं रहा था मतलब जैसे अंदर तो घुटन होती थी सास नहीं आता था जान निकल रही थी गले से नीचे मतलब इधर ब ब्लक हो गया सास गया नहीं मैं धरती को मतलब जमीन को पी खों से जमीन को पाड़ रहा था मैं कर आप बॉक्स को ढूंढ कर लाने की टीम की पहली कोशिश बेकार गई जिसका एक ही मतलब था दोबारा कोशिश करो यह कुछ नहीं बस केस है और उसी केस में आपको अपना दिमाग शांत रखना होता है [संगीत] बॉक्स को ढूंढना अब तक का सबसे मुश्किल टास्क था उसके बाद तो लगा कि हम कुछ भी कर सकते हैं [संगीत] हम छ लोगों का कोई मुकाबला नहीं था हमने एनस जी की दी हुई हर मुश्किल को पार किया अब हमें कोई नहीं रोक सकता था बो कमांडो क्या होता है फिजिकली मेंटली बंदा इतना स्ट्रंग कर देते हैं कि उसम कितना प्रेशर अपना काम करेगा जिस मुद्दे के लिए उसको भेज जा रहा काम पूरा कर मेरे लिए बहुत ही फक्र की बात है क्योंकि मैंने इनको पुश किया है इनकी हदों से पार और यह जानने की कोशिश की किय कितना आगे जा सकते हैं हमने यहां तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय किया है और उस दिन महसूस हुए दर्द और थकान के बावजूद हम जोश से भरे थे कि हम एनएसजी का हिस्सा बनने वाले हैं के बाद मतलब आज वो दिन आ गया आज हम परसों ब्लैकट कमांडो बनेंगे बहुत अच्छा फील होगा हमें भी घर वालों को भी यह बीते पाच हफ्ते एनएसजी के सबसे मुश्किल हफ्ते रहे और मुझे लगता है कि जितना भी टाइम हम सब एनएसजी में यहां पर रहेंगे यह छह के छह बंदे हमेशा साथ रहेंगे इंडक्शन पीरियड पूरा हुआ साढ़े महीने की मुश्किलें खत्म हुई अभी पता लग हाल यह ब्लैक निंग सेरेमनी की सुबह है [संगीत] थोड़ी देर बाद तोमर और दूसरे जवान एनएसजी की काउंटर टेरर फोर्स में अपनी जगह लेंगे ब्लैक पहनना एक बहुत ही गजब का एहसास था [संगीत] यह कहना गलत होगा कि मुझे यकीन था कि मैं एक एनएसजी कमांडो बन जाऊंगा लेकिन मैंने कर दिखाया आप सभी का सीसी 118 के बलिदान परेड में हार्दिक अभिनंदन है अब मैं ग्रुप कमांडर महोदय से निवेदन करता हूं कि इन बहादुर कमांडो को पुरस्कार देकर इनकी हौसला अफजाई करें बेस्ट हिट एक्सरसाइज अजय मेजर प्रसनजीत तोमर हमें बेस्ट इंटरवेंशन टीम का अवार्ड मिला उन सारी मुश्किलों के बाद यह अवार्ड पाकर अच्छा लगा बहुत अच्छा पांच हफ्ते खत्म हो गए हैं अब मैं इनके लिए डेविल नहीं हूं मैंने अपना काम कर दिया है अब मैं इनका भाई हूं ब्रदर इन आर्म्स और आखिरकार चेस्ट पर पंच के साथ तोमर को बलिदान बैच दिया गया वेलकम तोमर जो कि ब्लैक कैट कमांडो का इंसिग [संगीत] है सेरेमनी के बाद हमें पहली बार ऑफिसर मेस में ले जाया गया और उसके बाद जो हुआ मैं वह जिंदगी भर नहीं भूल सकता जिस जगह आप बैठे हैं इसे हम कहते हैं क्रेडल ऑफ सैक्रिफाइस आप अपने आसपास देखेंगे तो आप पाएंगे वह गोलियों के निशान जो हमें मिले ताज होटल मुंबई से जिस चेयर पर आप लोग अभी बैठे हुए हैं यह है पाम लाउच से ताज होटल की यह वही जगह है जहां मेजर उन्नी कृष्णन ने सर्वोच्च बलिदान दिया था तो इस पर बैठते हुए हमें ध्यान रखना चाहिए कि हम एक लेगासी को गार्ड कर रहे हैं एक ऑफिसर और लीडर की तरह मेजर उन्नी कृष्ण ने जो किया वह हमारी लीडरशिप को एक नई ऊंचाई पर ले जाता है अप ने सपने को सच बनाकर एनएसजी कमांडोज बनने वाले जवानों के लिए इंडक्शन तो बस पहला कदम है उन्हें अब उन स्टैंडर्ड्स तक पहुंचना होगा जो उनसे पहले के वीरों ने सेट किए [संगीत] हैं अपनी शुरुआत के बाद बीते करीब 40 साल में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड ने बलिदान और खून देकर शोहरत हासिल की है अपनी जान कुर्बान करने वाले जवान हर रोज प्रेरणा देते हैं यह देश हमेशा उन्हें याद रखेगा उनकी वीरता हमेशा याद रखी जाएगी देश उनका हमेशा आभारी रहेगा