हाय गाइस लॉ ऑफ अट्रैक्शन की सीरीज में आज हम नेक्स्ट टॉपिक जिसके बारे में बात करने वाले हैं वो पिछले एपिसोड के साथ या पिछले टॉपिक के साथ ही कनेक्टेड है पिछले टॉपिक में हमने बात करी थी थर के बारे में थर एक ऐसा स्पेस या हम यह कहे कि जैसे हमने लास्ट वीडियो में बात करी थी कि जो एंडन ऑफ स्पेस है पूरे के पूरे यूनिवर्स में उसको फिलोसोफर या साइंटिस्ट का पहले कहना होता था कि वो थर होता है थर का मतलब कि जहां पर हम जो भी चीजें चाहते हैं वो सारी की सारी प्रोबेबिलिटीज एजिस्ट करती हैं और वो वहां पर एक्चुअली में फिजिकल फॉर्म में एजिस्ट करती हैं या हम कहे कि वाइब्रेशनल फॉर्म में एक्जिस्ट करती है और वो फिर वाइब्रेशन कन्वर्ट होके हमारे सामने फिजिकली प्रेजेंट होती है तो आज का टॉपिक उसी से कनेक्टेड है और आज के टॉपिक में हम जानने वाले हैं कि किस तरीके से हमारा कॉन्शियस माइंड सबकॉन्शियस माइंड और एथल आपस में कनेक्टेड होते हैं सो कॉन्शियस माइंड एक तरीके से आप ये सोचो कि कॉन्शियस माइंड एक फिल्टर हमारा अब जैसे आप कॉन्शियस माइंड को जानते हैं कि कॉन्शियस माइंड क्या होगा कि जैसे हम अभी बात कर रहे हैं ठीक है जो प्रेजेंट वाला माइंड होता है हमारा हम बात कर रहे हैं ठीक है और मैं देख पा रहा हूं चीजों को साथ में मेरा हाथ भी हिल रहा है ये सबकॉन्शियस माइंड कर रहा है सांस चल रही है ये सबकॉन्शियस माइंड कर रहा है सबकॉन्शियस माइंड बेसिकली हैबिट माइंड होता है कॉन्शियस माइंड प्रेजेंट माइंड होता है ठीक है कॉन्शियस माइंड से फिल्टर होकर चीजें जाती है सबकॉन्शियस माइंड में और जब सबकॉन्शियस माइंड में कंसिस्टेंटली रहती है विद द फीलिंग इन द हार्ट ठीक है तो वह थर के पास जाती है और फिर वह अल्टीमेटली थर से हमारे सामने थर में वाइब्रेशनल स्टेट में होती है और हमारे सामने थर से फिजिकली हमारे सामने आ जाती है अब हम यह बोलेंगे कि यार जब हम यह बोलते हैं कि हर चीज हम वहां से ले सकते हैं तो क्यों जो भी हम चीज सोचते हैं वो नहीं आ पाती यह लिए मुझे लगता है कि हमें इसके लिए थैंकफूल होना चाहिए उस सोर्स को लेकर या जिसको हम भगवान कहते हैं उसको लेकर कि हमारे दिमाग में कॉन्शियस माइंड जैसा फिल्टर लगा हुआ है क्यों क्योंकि आप सोच के देखो कि अगर हर चीज जो हम सोचते वो हमारे सामने आ जाती तो वो हमारे लिए कितनी दिक्कत वाली चीज होती कितनी प्रॉब्लमैटिक होती हर चीज में हमें यह लगता कि यार यह चीज आ गई ये चीज क्यों आई ये चीज नहीं आनी चाहिए थी हमारे दिमाग में जो चल रहा है वो हमारे सामने आ जाए तो बहुत दिक्कत वाली बात है कॉन्शियस माइंड ने क्या करा कि कॉन्शियस माइंड में कोई भी थॉट अगर रेगुलर रहता है तो वो धीरे-धीरे क्या करता है हैबिट में क्रिएट हैबिट क्रिएट करता है मतलब हमारे सबकॉन्शियस माइंड में जाता है और जब सबकॉन्शियस माइंड में जाने के बाद वो कंसिस्टेंटली हमारे थॉट में रहता है विद फीलिंग इन द हार्ट ठीक है अब जैसे मान लो आपने 10 चीजें सोची 10 में से एक चीज है जो जिस जिसमें आपका दिमाग और आपका हार्ट दोनों कनेक्टेड है और आप कंसिस्टेंटली वो सोचते हो दिन रात सुबह शाम सोते हुए जागते हुए हर वक्त आप सोचते हो तो अल्टीमेटली वो वाला उन 10 या 15 थॉट्स में से एक थॉट वो आपके सबकॉन्शियस माइंड में चला गया अब वो सबकॉन्शियस माइंड में चला गया और सबकॉन्शियस माइंड में जाने के बाद वो कुछ टाइम जब वहां रहेगा तो वो थर के पास जाएगा ठीक है और थर के पास जाने के बाद वो वाइब्रेशनल एक फ्रीक्वेंसी बनेगी जब थर के पास हो गया और अल्टीमेटली फिर वो थोड़े टाइम में आपके पास सामने फिजिकली प्रेजेंट हो जाएगा बे वो सिनेरियो हो बेशक वो कोई चीज हो कोई भी चीज किसी भी तरीके की कोई कार हो घर हो कोई लैपटॉप हो कोई फोन हो कोई मतलब कोई भी चीज आप ये तो चलो फिजिकल चीजों की बात कर ली हमने कोई रिलेशनशिप हो ठीक है कोई किसी किसी किसी बंदे का आपके सामने आपको मिल जाना हो ठीक है कोई भी पॉसिबिलिटी अगर वो रेगुलरली आपके दिमाग में रहेगी सबकॉन्शियस माइंड में जाएगी और आप उसको फील करोगे तो वो सामने आ जाती है थर के थ्रू ये है कनेक्शन कॉन्शियस माइंड सबकॉन्शियस माइंड और थर का आपस में अब यह वीडियो बनाने का रीजन क्या था और यह एपिसोड में हमें क्या सबसे बड़ी चीज या टेक अवे मिलता है वो यह हमें से यह पता लगता है कि हमें सिर्फ उन्हीं थॉट्स को अपने सबकॉन्शियस माइंड तक लेके जाना है जो थॉट्स हमें लगता है कि हमें एक्चुअली में चाहिए अब अगर वो नेगेटिव थॉट होगा तो नेगेटिव चीज आएगी फिजिकल रियलिटी में मतलब कि नेगेटिव चीज आ जाएगी थर से हमारे सामने फिजिकल पॉजिटिव होगी तो पॉजिटिव आएगी तो आपको यह डिसाइड करना है कि आपको कॉन्शियस माइंड में कौन-कौन से थॉट्स लाने हैं जो अल्टीमेटली सबकॉन्शियस में जाए और सबकॉन्शियस से थर में जाए और फिर थर के बाद अल्टीमेटली आपके पास आए सो इस चीज को प्लीज प्लीज प्लीज जरूर ध्यान रखें और अपने माइंड को और अपने थॉट्स को हमेशा पॉजिटिव हमेशा हमेशा पॉजिटिव ही रखें थैंक यू सो मच वीडियो को देखने के लिए अगर आपको वीडियो पसंद आया तो वीडियो को लाइक करें अगर आपने चैनल को सब्सक्राइब कर लिया तो थैंक यू सो मच अगर नहीं करा है तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब करें और इस वीडियो को बाकी लोगों के साथ भी शेयर करें ताकि वो लोग भी इन वीडियोस को देख सक थैंक यू थैंक यू सो [संगीत] मच